विद्या बालन,
आज ३८ साल की हो गई। हिंदी फिल्मों में उनकी गिनती किसी कैटरीना कैफ या करीना कपूर,
या फिर श्रद्धा कपूर और अलिया भट्ट के साथ नहीं की जा सकती। इसलिए नहीं कि वह कभी खान
अभिनेताओं की फिल्मों की नायिका नहीं बन सकी। बल्कि, उन्हें कभी किसी खान की ज़रुरत ही
नहीं महसूस हुई । निखिल अडवाणी की फिल्म में, सलमान खान भी थे, लेकिन, विद्या बालन जॉन
अब्राहम के अपोजिट थी। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फ़िल्में खूब की। लेकिन,
शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम में वह खुद के तौर पर कैमिया कर रही थी। वह ऐसी
अभिनेत्री है, जिन्होंने कभी साइज़ जीरो करने या जिम में जा कर पसीना बहाने की
ज़रुरत नहीं समझी। उन्होंने जो साइज़ अपनाया, वही ट्रेंड बन गया। फिल्म द डर्टी
पिक्चर को ही लीजिये। इस फिल्म में सिल्क स्मिता के किरदार के लिए विद्या बालन ने
वजन काफी बढ़ाया। बढे वजन की तरह द डर्टी पिक्चर उन्हें वजनदार अभिनेत्री साबित कर
गई। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला। इससे पहले, विद्या बालन
ने इश्किया की थी। यह लम्पट किरदार था। एक माफिया औरत कृष्णा अपने पति का खून
करवाने के लिए मामू-भांजे का अपने शरीर से शिकार बनाती है। वह बेधड़क गालियाँ बकती
है। ऐसा बेखटक अभिनय किसी कटरीना, करिश्मा या श्रद्धा के हिम्मत की बात नहीं। इसके बावजूद विद्या बालन ने इश्किया की कृष्णा के लिए प्रशंसा और पुरस्कार बटोरे। फिल्म कहानी का विद्या बागची का किरदार इतनी आसानी से विद्या बालन ही कर सकती हैं। लगभग आधा दर्जन फिल्मों की असफलता के बाद ऐसा लगता था कि विद्या बालन का करियर
ख़त्म हो गया। हालाँकि, इन सभी फिल्मो में विद्या बालन ने अपने किरदार को
स्वभाविक बनाने के लिए हर प्रकार से मेहनत की थी। वजन बढ़ाया, प्रोस्थेटिक मेकअप
चढ़ाया और चरित्रों के अनुकूल अपने शब्द उच्चारण पर ख़ास मेहनत की। इसके बावजूद खुद
के साथ किये गए विद्या के प्रयोगों को दर्शकों ने नकार दिया तो इसमे विद्या बालन
नाम की अभिनेत्री का क्या कसूर ! इसी का नतीजा मिला उन्हें तुम्हारी सुलू में गृहणी
सुलोचना और शरारती रेडियो जोकि सुलू के किरदार की सफलता से। इस फिल्म ने धीमी ही
रफ़्तार से सही, विद्या के करियर को रफ़्तार दे दी है। आज विद्या बालन, जब अपना जन्मदिन
अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मनाने के बाद अपने माँ-पिता के साथ खाना खा
रही होंगी तो ज़रूर सोच रही होंगी कि अब आगे क्या ? निश्चित रूप से विद्या बालन के
प्रशंसक दर्शक भी उन्हें उनके ३९वे जन्मदिन की बधाईयाँ देने के बाद पूछना चाहेंगे
कि अब वह अपने दर्शकों को क्या देने जा रही हैं ? इंतज़ार रहेगा विद्या बालन की
फिल्मों का।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 1 January 2018
वज़न के साथ वजनी अभिनय करने वाली विद्या बालन
Labels:
Vidya Balan,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment