Monday 1 January 2018

बाहुबली से शुरू होता है राणा डग्गुबती


तेलुगु- तमिल-हिंदी हाथी मेरे में राणा डग्गुबती  
२०१८ की पहली सुबह, अभिनेता राणा डग्गुबती ने, अपने  प्रशंसकों को बनदेव के दर्शन करवा दिए।  यह बनदेव, जंगलों में रहने वाला, वनों का रखवाला और हाथियों का रक्षक है।  वह हाथी के दांतों की तस्करी  करने के खिलाफ मुहीम छेड़ता है।  वनों के पर्यावरण के प्रति सचेत करने वाले इस प्राणी का नारा  हाथी मेरे साथी है । हाथी भी उसे अपना साथी मानते हैं । साथ की तस्वीर से यह साफ़ भी होता है । यह तस्वीर है तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म हाथी मेरे साथी की । यह फिल्म १९७१ में रिलीज़ राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथ का रीमेक या सीक्वल नहीं है । जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था । यह राजेश खन्ना की फिल्म के टाइटल पर बनने के कारण राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि तो बताई जा रही है । मगर, राजेश खन्ना की फिल्म से इसका कोई सरोकार नहीं । राना दग्गुबती की कहानी बिलकुल भिन्न है । यह पूरी तरह से जंगल, हाथी और पर्यावरण पर केन्द्रित फिल्म है । मनुष्यों के जीवन मे पर्यावरण के महत्त्व को आदमी और हाथी के संबंधों के ज़रिये बड़ी खूबसूरती से उतारा गया है । बनदेव बने राणा दग्गुबती के साथ फिल्म की नायिका के किरदार में काजल अगरवाल हैं । हाथी मेरे साथ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राना दग्गुबती के सफ़र को आगे बढाने वाली फिल्म कहा जा सकता हैं । हालाँकि, राणा दग्गुबती ने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म दम मारो दम से २०११ में की थी । यह, तेलुगु फिल्म लीडर (२०१०) से फिल्मों में कदम रखने वाले राणा दग्गुबती के करियर की दूसरी फिल्म थी । दम मारो दम फ्लॉप हुई । लेकिन, राना दग्ग्बुबती घबराए नहीं ।  उनकी दूसरी हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट भी फ्लॉप हुई । इस थर्टी प्लस के एक्टर के अच्छे दिन शुरू हुए २०१५ से । इस साल, वह सबसे पहले हिंदी फिल्म बेबी (अक्षय कुमार) में दिखाई दिए । फिल्म सफल हुई । फिर आई तेलुगु ऐतिहासिक फंतासी फिल्म बाहुबली : द बेगिनिंग । यह फिल्म एक बड़ी सफल फिल्म बनी । इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था । हिंदी बह्बली को भी सफलता हासिल हुई । रुद्रमादेवी के हिंदी में डब संस्करण में भी राना नज़र आये ।  पिछले साल, वह पूरे हिंदुस्तान में भल्लाल देवा के किरदार से मशहूर हो गए । बाहुबली प्रभाष के हर कष्टों का कारण यह भल्लाल दर्शकों के बीच बाहुबली की तरह लोकप्रिय हो गया । पिछले साल बाहुबली २: द कांक्लुजन से पहले रिलीज़ फिल्म द गाजी अटैक को सफलता मिली । बाहुबली २ तो लम्बे समय तक कायम रहने वाले कीर्तिमानों वाली फिल्म बन गई है । अब राना दग्गुबती अपनी इस फिल्म हाथी मेरे साथी से हिंदी दर्शकों को प्रभावित करने आ रहे हैं । क्या १९७१ की तरह २०१८ की हाथी मेरे साथ में भी हाथी और इंसान की दोस्ती की कहानी सफल होगी । इस सवाल का जवाब पाने की कोशिश तो हमेशा ही रखते हैं ।

No comments: