Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts
Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts

Saturday 2 March 2019

नोटबुक में २००७ का कश्मीर


कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित नोटबुक दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी।  इस फिल्म को देखते हुए, आपके जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है। 

फिल्म नोटबुक की कहानी २००७ के कश्मीर के भीतर के हालात की है। उस समय कई बार इंटरनेट फ़ोन और सोशल मीडिया इस्तेमाल बंद कर दिया जाता था। इसलिए लोग अपने संदेश पहुंचाने के लिए लेटर या पुराने संसाधनों का इस्तेमाल किया करते थे। वैसे भी कई लोग सोशल मीडिया की जगह अपनी भावनाए नोटबुक में लिखा करते थे तथा आज भी लोग नोटबुक इस्तेमाल करते है । 


फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक नोटबुक के जरिये दो अजनबियों को प्यार हो जाता है तथा वह बड़ी कोशिशों के बाद कैसे मिलते है।

फिल्म नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है। फिल्म में दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खानमुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म नोटबुक २९ मार्च, २०१९ को रिलीज होगी ।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मीरा - क्लिक करें 

Monday 11 February 2019

फ़िल्म नोटबुक (Notebook) की प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl)


सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म नोटबुक में जहीर इकबाल के साथ प्रनूतन अपने सपने की उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रनूतन दिग्गज अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं।

फिल्मी दुनिया मे कदम रखने से पहले, डेब्यूटेंट अभिनेत्री प्रनूतन पेशे से एक वकील थीं, लेकिन वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षा रखती थीं और अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें वकालत छोड़ने के लिए प्रेरित किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

परिवार के समर्थन के बावजूद प्रनूतन ने आसान रास्ता नहीं चुना, उन्होंने एक फोटो शूट करवाया और किसी भी अन्य संघर्षशील अभिनेता की तरह बहुत सारे ऑडिशन दिए और अनगिनत ऑडिशन देने के बाद प्रनूतन को सलमान खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित नोटबुक के साथ अपना सपना पूरा करने का अवसर मिला।

ऑडिशन की अवधि के दौरान, बहुत से लोग यह नहीं जानते थे कि प्रनूतन फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं क्योंकि वह आमतौर पर अपने उपनाम का उपयोग नहीं करती हैं। युवा अभिनेत्री द्धारा अपने उपनाम का उपयोग नहीं करने का निर्णय काफी बहादुरी भरा कदम था और जब टीम को इस बारे में पता चला तो हर कोई प्रनूतन के विनम्र व्यवहार से दंग रह गया था।

प्रनूतन और ज़हीर इकबाल की हालिया आउटिंग और तस्वीरों ने उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साह बढ़ा दिया है।


सलमान खान द्वारा निर्मित फ़िल्म नोटबुक में जहीर इकबाल के साथ प्रनूतन अपना डेब्यू कर रही है, जिसके लिए वह लंबे समय से तैयारी कर रही है और यह फिल्म 29 मार्च, 2019 को रिलीज होगी।




Thursday 24 January 2019

पद्मिनी कोल्हापुरे का बेटा प्रियांक फिल्मों में


फिल्म एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और फिल्मकार प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा का भी हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

प्रियांक की पहली फिल्म का निर्देशन, पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठने जा रहे करण कश्यप करने जा रहे हैं। करण कश्यप चक दे इंडिया के शिमित अमीन के सहायक रह चुके हैं।

इस फिल्म का टाइटल सब कुशल मंगल है रखा गया है। फिल्म का निर्माण, मनोज कुमार की १९६५ में रिलीज़ फिल्म शहीद में चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका करने वाले अभिनेता मनमोहन की बेटी प्राची मनमोहन कर  रही हैं।

हालाँकि, प्राची मनमोहन को, प्रियांक की फोटो उनके कास्टिंग डायरेक्टर ने भेजी थी। लेकिन, सच्चाई यह भी है कि प्रियांक और प्राची एक ही स्कूल, एक ही कक्षा में साथ साथ पढ़े हैं।

प्रियांक को, इसके बावजूद गैर फिल्मी माहौल दिया गया था कि माँ अभिनेत्री थी और पिता फिल्म निर्माता। वैसे प्रियांक का अभिनय से लगाव नाटकों नज़र आता था।  फिल्म में आने के लिए प्रियांक ने, न्यू  यॉर्क के द ली स्ट्रासबर्ग इंस्टिट्यूट में अभिनय का कोर्स किया था।

इस फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है कि फिल्म में प्रियांक की नायिका कौन होगी, फिल्म की कहानी रोमकॉम होगी या एक्शन या एक्शन कॉमेडी ?

अलबत्ता, फिल्म में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में संजय बारू की भूमिका करने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की भूमिका बहुत ख़ास है।


लिव-इन से शादी की लुका छुपी - क्लिक करें 

Saturday 19 January 2019

भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) लांच करेंगे तमिल रीमेक से अपनी भांजी




निर्माता संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन की अगली फिल्म से दो नए चेहरों का, हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय होगा। इस फिल्म से, संजय लीला भंसाली अपनी भांजी (बहन बेला सेगल की बेटी) शर्मीन सेगल का फिल्म डेब्यू करवाएंगे। शार्मिन के नायक, जावेद जाफ़री के बेटे मीज़ान जाफरी होंगे।

मलाल टाइटल के साथ बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले करेंगे। उनकी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म देख इंडियन सर्कस डिब्बा बंद है।


फिल्म मलाल २००४ की हिट रोमांस ड्रामा तमिल फिल्म ७जी रेनबो कॉलोनी की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म दक्षिण भारतीय निखट्टू और मारपीट करते रहने वाले लडके कधिर और उत्तर भारत की लड़की अनीता की कहानी है। कधिर, अनीता से एकतरफा प्रेम करता है। इस फिल्म में १० गीत थे।

के सेल्वाराघवन की इस फिल्म से कधिर की भूमिका करने वाले एक्टर रवि कृष्ण का फिल्म डेब्यू हुआ था।

इस फिल्म के हिंदी रीमेक में विवेक ओबेरॉय काम करना चाहते थे। मणिरत्नम ने उन्हें साइन भी कर लिया था। लेकिन, बाद में मणि रत्नम फिल्म से बाहर हो गए। फिर इसे विवेक अपने दम पर बनाना चाहते थे। लेकिन, बात नहीं बन सकी।


अब जबकि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को बना रहे हैं तो कहा जा रहा है कि फिल्म में संजय लीला भंसाली की रोमांस फिल्मों वाला अतिरेक नहीं होगा। कहानी सीधी-सादी और सामान्य होगी।

संजय लीला भंसाली, अपनी भांजी के परफेक्ट डेब्यू  के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।  मुंबई में फिल्म की शूटिंग के साथ, भंसाली खुद फिल्म की एडिटिंग कर रहे हैं।

फिल्म मलाल को अप्रैल में रिलीज़ किया जा सकता है। इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। 

Thursday 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा


बॉलीवुड को हर साल नए चेहरों का इंतज़ार रहता है।  दर्शक भी नई प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।२०१८ में भी इंडस्ट्री को और दर्शकों को इंतज़ार था नए चेहरों का और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा को बड़ी साफगोई से परख कर अपना निर्णय दिया।  इन स्टार किड्स या रिलेटिव्स के साथ इनके सितारों का आभा मंडल था।  लेकिन, दर्शक इस आभा मंडल से कतई प्रभावित नहीं हुआ।  उसने बड़ी ईमानदारी से अपना फैसला सुनाया।



जाह्नवी कपूर 
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, करण जौहर के निपोटिज्म की देन हैं।  करण जौहर ने, उनके लिए एक हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक को चुना था।  फिल्म का नाम था धड़क।  इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को भारी सफलता नहीं मिली। लेकिन, जाह्नवी की अभिनय प्रतिभा का परिचय ज़रूर दे गई। जाह्नवी, इस समय, करण जौहर की फिल्म तख़्त में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उनके कार्तिक आर्यन के साथ, संजय लीला भंसाली की एक फिल्म करने की भी खबर है।



सारा अली खान
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से हो चुका है।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के साथ है, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक फिल्म केदारनाथ को भी  धड़क, जितनी ही सफलता मिली है।  उनके करियर की मज़बूती का काफी कुछ दारोमदार सिम्बा पर निर्भर होगा। सारा अली खान के पास इस समय शशांक खेतान की, वरुण धवन के साथ फिल्म रणभूमि, इम्तियाज़ अली की अनाम फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी ३ की खबरें हैं। 



ईशान खट्टर 
यों तो शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, जाह्नवी कपूर के साथ धड़क से हुआ था।  लेकिन, वह इससे पहले एक ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से फिल्म डेब्यू कर चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान के अभिनय की प्रशंसा हुई। इसलिए, उनके पास स्क्रिप्ट की भरमार है।  लेकिन, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।



आयुष शर्मा
आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। इसी लिहाज़ से, सलमान खान ने आयुष शर्मा को बॉलीवुड का हीरो बनाने के लिए लवयात्री का निर्माण किया था।  लेकिन, आयुष की यह डेब्यू फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब, सलमान खान एक बार फिर जीजा को हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  यह एक एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज़ मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी।



रोहन मेहरा
श्रीदेवी के साथ, वक़्त की आवाज़ और औलाद जैसी फ़िल्में करने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' से हुआ।  बाज़ार कुछ ख़ास गुल नहीं खिला सकी।  लेकिन, रोहन मेहरा का वक़्त आ चुका है । उनके अभिनय में धार देखी गई है। 


बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा


कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत करता। लेकिन, इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।



बनिता संधू
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता तो नहीं मिली।  लेकिन, सुजीत सरकार के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।



मौनी रॉय
मौनी रॉय को, टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक बच्चन की, जीवा निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना कर रही हैं।



मिथिला पालकर
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ था।  फिल्म के न चलने  के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई फिल्म नहीं मिली है।



राधिका मदान
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के निर्देशक विशाल भरद्वाज थे।  इस फिल्म में, राधिका को सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।



मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हुआ।  इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय था।  उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी। 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर - क्लिक करें 

Saturday 22 December 2018

कबीर बेदी की नातिन क्यों सीख रही उर्दू ?


पुराने जमाने की फिल्मों के नायक और इटैलियन सीरीज संदोकान से दुनिया भर में मशहूर एक्टर कबीर बेदी की नातिन आलिया फर्नीचरवाला फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने के लिए ज़बरदस्त तैयारी कर रही है।


पूजा की बेटी है अलिया !
आमिर खान के साथ, निर्देशक मंसूर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में,  मर्लिन मोनरो की स्टाइल में अपनी स्कर्ट हवा में झुला कर चर्चा में आई पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला या आलिया ऍफ़ का हिंदी फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से हो रहा है।


उर्दू की तैयारी
हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू में ही होने लगेगी। लेकिन, आलिया अपने किरदार  के लिए काफी  पहले से तैयारी कर रही हैं।


विषकन्या एक्ट्रेस थी अलिया की माँ !
आलिया की माँ पूजा कीबतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या जगमोहन मूंधड़ा की फिल्म थी।  इस फिल्म में नागिन बनी पूजा बेदी अपने सेक्सी अवतार में थी। उनका  टू- पीस बिकिनी से झांकता चपटा पेट, बॉलीवुड में चर्चा का विषय था।


ख़ास भूमिका में आलिया
लेकिन, पूजा की बेटी आलिया की चर्चा  ऐसे किसी सेक्सी अंदाज़ के लिए नहीं हो रही। बताते हैं कि जवानी जानेमन में आलिया की भूमिका परंपरागत किस्म की न हो कर बहुत ही ख़ास है। उनकी भूमिका का विस्तृत विवरण तो नहीं बताया गया है ।


भूमिका की खातिर उर्दू
लेकिन, यह ज़रूर बताया गया है कि आलिया को फिल्म में उर्दू में संवाद बोलने हैं। इसलिए, आलिया अपनी उर्दू सुधारने के लिए न केवल उर्दू शब्द सीख रही है, बल्कि उनका सही उच्चारण भी सीख रही हैं। इसके लिए वह तीन चार घंटे तक रोज वीडियो देख कर उर्दू  संवादों में होठ हिलाना सीख रही हैं। ताकि जब वह किरदार करें तो उसमे कोई खामी नहीं पाई जा सके। सूत्र बताते हैं कि वह अपने कर्मचारियों खास कर ड्राइवर के साथ भी हिंदी-उर्दू में बात करती हैं।


एक और खान...बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम !!!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 20 December 2018

क्या यश से घबराये हुए हैं शाहरुख़ खान ?


ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि दक्षिण की कोई फिल्म बॉलीवुड की फिल्म के लिए खतरा महसूस की जाए। मगर ऐसा होता लग रहा है।

मूल तेलुगु बाहुबली सीरीज की फिल्मों के बाद, एक कन्नड़ फिल्म ने हिंदी फिल्म जीरो में घबराहट पैदा कर दी है।  कन्नड़ सुपर स्टार यश की कन्नड़ भाषा की फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर पूरी हिंदी बेल्ट में अपना धमक पैदा कर चुका चुका है।  इसे देखते हुए ही, इस फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरण अधिकार एक्सेल एंटरटेनमेंट ने खरीद लिए थे।

एक्सेल के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, कोलार गोल्ड फील्ड के पहले चैप्टर को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ कर रहे हैं।  इस कारण से, केजीएफ को दूसरी दक्षिण  भारतीय फिल्मों के मुक़ाबले अच्छा प्रचार मिल रहा है।  फिल्म को पॉपुलर बनाने के लिए, त्रिदेव के गीत गली गली को रीमिक्स कर मौनी रॉय पर फिल्माया गया है।  इस गीत में मौनी रॉय के  साथ, खुद यश थिरक रहे हैं।  यह गीत भी काफी पॉपुलर हो चुका है।

यही कारण है कि बऊआ सिंह घबराया हुआ है।  यह बऊआ सिंह, आनंद एल राय की फिल्म जीरो का बौना किरदार है।  इस भूमिका को परदे पर शाहरुख़ खान कर रहे हैं।  फिल्म का पूरा प्रचार भी शाहरुख़ खान पर केंद्रित है।  इसलिए, शाहरुख़ खान का सीधा मुक़ाबला यश के साथ हो रहा है।

चूंकि, प्रदर्शक यश की कोलार गोल्ड फील्ड को स्क्रीन दे भी रहे हैं, इसलिए शाहरुख़ खान के हाथपैर फूलना स्वाभाविक है। आम तौर पर, सुपर स्टार्स की फ़िल्में पहले वीकेंड की मोहताज होती हैं।  ऐसे में, अगर कुछ शो भी हाथ से निकल गए तो घबराहट का अंदाजा लगाया  जा सकता है।

केजीएफ के भय को कम  करने के लिए कहानियां गढ़ी जा रही हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि जीरो को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।  कहा जा रहा है कि जीरो को लेकर कहानियां गढ़ी जा रही हैं, फ़र्ज़ी अकाउंट खोल कर जीरो को हलकी फिल्म बताया जा रहा है।  इस मामले में, खान की फिल्म के साथ तमाम बड़े पत्रकार हैं।


यहाँ यह  बताते चलें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म डॉन, डॉन २ और रईस के नायक शाहरुख़ खान ही थे। इसलिए, यह  आरोप उचित नहीं लगता कि एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी तीन फिल्मों के हीरो को नुकसान पहुँचाना चाहेगा।  हो सकता है कि यश और शाहरुख़ खान, केजीएफ चैप्टर १ और जीरो तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बीच का टकराव दोनों फिल्मों के प्रमोशन के लिए हो !



Tuesday 18 December 2018

नूतन की पोती के साथ सलमान के दोस्त के बेटे की नोटबुक



इसमें कोई शक नहीं कि २०१९ में भी नए चेहरे सिल्वर स्क्रीन पर चमकते नज़र आएंगे। एक अनुमान के अनुसार, २०१९ में, कोई ३० नए चेहरे अपनी पहली फिल्म करते नज़र आएंगे।  इनमे, नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन भी होगी।

प्रनुतन को, अभिनेता सलमान खान पेश कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म नोटबुक मार्च में रिलीज़ होगी। यह फिल्म मनुष्य की खुद की खोज करने की कहानी है।


नूतन एक संवेदनशील और सशक्त अभिनय करने वाले अभिनेत्री थी। उनके बेटे मोहनीश बहल उन्ही की परंपरा में सशक्त अभिनय कर सकने वाले अभिनेता थे। बेकरार, तेरी बाहो में, मेरी अदालत, पुराना मंदिर, यह कैसा फ़र्ज़ और इतिहास जैसी फ़िल्में करने के बावजूद निगाह में न आने वाले मोहनीश बहल को सुर्खियां मिली , सलमान खान को सुपरहिट करने वाली फिल्म मैंने प्यार किया में विलेन की भूमिका से।

इस फिल्म के बाद, सलमान खान और मोहनीश बहल की रील और रियल लाइफ दोस्ती गहरा गई।  इसी दोस्ती का परिणाम, मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन की लॉन्चिंग फिल्म नोटबुक है।


नोटबुक को दोस्ती फिल्म कहना ही ठीक होगा।  इस फिल्म में प्रनुतन के नायक ज़हूर इक़बाल भी, सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे हैं। सलमान खान ने, ज़हूर से उनको हीरो बनाने का  वादा किया था।

सलमान खान ने अपना वादा निभा दिया है।  कैमरा भी इन दोनों नए चेहरों पर फोकस हो चुका है। परिणाम २९ मार्च २०१९ को रूपहले परदे पर देखने को मिलेगा।  क्या यह दोनों नए चेहरे ३० नवोदितों की भीड़ में अपना वज़ूद कायम रख पाएंगे ?


सोनी मैक्स पर १६ दिसम्बर से ३१ दिसम्बर के बीच प्रसारित फ़िल्में  - क्लिक करें  

Sunday 9 December 2018

रणवीर सिंह के सिम्बा की बहन वैदेही !



रोहित शेट्टी की फिल्म, सिम्बा के ट्रेलर में, सिम्बा की बहन की झलक दिखाई देती है। इस किरदार को करने वाली अभिनेत्री वैदेही परशुरामी हैं।

वैदेही मराठी फिल्मों की अभिनेत्री हैं। वह मुंबई में जन्मी हैं। निजी जीवन में वह काफी ग्लैमरस हैं।  वह आधा दर्जन मराठी फ़िल्में कर चुकी हैं।

लेकिन, सिम्बा उनकी पहली हिंदी फिल्म नहीं  है। २०१७ में रिलीज़, बिजॉय नाम्बिआर की फिल्म वज़ीर में स्कूल टीचर नीना की भूमिका की थी। इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका थी।

वह २०१२ में मिस क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल जीत चुकी हैं। उनकी पहचान फैशन की समझ रखने वाली एक्ट्रेस के तौर पर है। उन्होंने वकालत पढ़ रखी हैं।

ख़ास बात यह है कि वैदेही के पितामाँ और भाई, सभी वकालत करते हैं। सिर्फ, वैदेही ही, वकालत  पढ़ने के बावजूद फिल्मों में गई।

वह कत्थक में मास्टर हैं। उन्हें गीत गाने और ड्राइंग करने का शौक है। वह कुछ विज्ञापन फ़िल्में भी कर चुकी हैं ।

क्या वैदेही को भी, माधुरी दीक्षित की परंपरा में हिंदी फिल्मों में सफलता हासिल होगी




क्यों बाल झड रहे हैं आयुष्मान खुराना के ?  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 4 December 2018

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स दिखाने वाली फिल्म !



दोस्ती के साइड इफेक्ट्स चार दोस्तों की कहानी है, जो हर जगह साथ रहते हैं। एक दूसरे के लिए जीते और मरते हैं।

इन दोस्तों की ज़िन्दगी में आता है एक मोड़, एक हत्या के बाद।

इस फिल्म का निर्माण शेयर हैप्पीनेस फिल्म ने किया है। फिल्म के निर्देशक हदी अली अबरार है।

दोस्ती के भिन्न रंगो दोस्ती, धोखा, प्यार, नफ़रत, ड्रामा और हंसी ख़ुशी की इस कहानी में चार दोस्तों की भूमिका सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, जुबेर के खान और अंजू जाधव ने की है।

निर्माता जोयल डेनियल के लिए पटकथा पंकज उनियाल ने लिखी है। इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा है।

फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है।  


मार्वेल की पहली महिला सुपरहीरो कैप्टेन मार्वेल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 2 December 2018

क्या ‘सिम्बा’ साबित होगी ‘केदारनाथ’ की सारा ?


इस साल की आखिरी फिल्म, रोहित शेट्टी निर्देशित सिम्बा होगी। कहा जा सकता है कि साल की समाप्ति सारा अली खान करेंगी। इस फिल्म के नायक रणवीर सिंह है। फिल्म में उनकी नायिका सारा अली खान है। सिम्बासारा के करियर की दूसरी फिल्म है। सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू ७ दिसंबर को फिल्म केदारनाथ से हो रहा है। लेकिन, ट्रेड पंडित यह देखना चाहेंगे कि सारा की फिल्म सिम्बा इस साल को किस तरह से ख़त्म करती है।  

भाई-भतीजावाद की सारा  
सारा अली खान, बॉलीवुड के कुख्यात निपोटिज्म की देन हैं।  वह फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। हालाँकि, उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के निर्माता अभिषेक कपूर हैं। लेकिनकरण जौहरश्रीदेवी की बेटी की तरह, सारा को खुद लांच करना चाहते थे।लेकिनसारा की माँ अमृता सिंह ने ज़िद्द बाँध ली कि सारा का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म से न हो। इस विवाद के बीच अभिषेक कपूर ने सारा अली खान को केदारनाथ की नायिका बना लिया। 


स्टार किड्ज़ का सिलसिला 
बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चो का हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा।शशांक खेतान की फिल्म धड़क से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ। सनी देओल को ग़दर स्टार बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी इस  साल फिल्म डेब्यू हुआ । उनकी पहली फिल्म जीनियस का निर्देशन पिता अनिल शर्मा ने ही किया था।

विनोद मेहरा का बेटा 
हालिया रिलीज़ बाज़ार में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान के सामने डट कर अभिनय करने वाले रोहन मेहरा पुराने जमाने के नायक अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। एक प्रकार से, कुनबापरस्ती का नमूना आयुष शर्मा भी है। वह, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।  सलमान खान ने, उनका फिल्म डेब्यू करने के लिए फिल्म लवयात्री का निर्माण किया था। इस फिल्म से वारिना हुसैन का भी फिल्म डेब्यू हो रहा था। 

मिलेगी सफलता !
क्या, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी? क्या दिसंबर में सिम्बा की सफलता, उन्हें टॉप की नायिका बना देगी ? यह सवाल, फिलहाल काल्पनिक हैं।इस साल हुए स्टार किड्ज़ डेब्यू फुसफुसे पटाखा साबित हुए हैं।  आयुष शर्मा और उत्कर्ष शर्मा की फ़िल्में चली ही नहीं।


धड़क के लिए बहुत नहीं धड़का दिल 
धड़क को मिली साधारण सफलता से श्रीदेवी की बेटी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन, उनके हीरो ईशान खट्टर को फिल्मों का इंतज़ार है। इस साल हुआ स्टार किड्ज़ का डेब्यू धमाकेदार नहीं हो सका है। सारा अली खान तो ज़्यादा असफल फ़िल्में देने वाले एक्टर सैफ अली खान और फिल्मों को अलविदा कह चुकी अमृता सिंह की बेटी हैं। उनके इर्दगिर्द वह ग्लैमर नहीं है। 

केदारनाथ और सिम्बा में सिर्फ सारा  
इसके बावजूद, केदारनाथ उन्हें हिट बना सकती है, अगर सारा अली खान खूबसूरत नज़र आएं और दुखांत रोमांटिक किरदार में समर्थ अभिनेत्री साबित हो, फिल्म को सुशांत राजपूत जितना कंधा दे।  सिम्बा एक्शन फिल्म है।  इसे रणवीर सिंह को ही ढोना है। अगर सारा ग्लैमरस ही लगी तो उनकी नैया पार हो जायेगी।  इसलिए, सारा का केदारनाथ को कन्धा देना और सिम्बा  को बड़ा हिट होना, सारा के करियर के लिहाज़ से बहुत ज़रूरी है। क्या ऐसा होगा ?  

इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रहा टेंशन और ड्रामा - देखने के लिए क्लिक करें