Showing posts with label Hrithik Roshan. Show all posts
Showing posts with label Hrithik Roshan. Show all posts

Sunday 4 August 2019

कुछ बॉलीवुड की ४ अगस्त २०१९


अब हृथिक रोशन छेड़ेंगे बॉक्स ऑफिस पर वॉर
किसी एक फिल्म का सफल होना या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे सारा बाज़ार ठप्प हो गया था। ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि हृथिक रोशन की, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म काबिल की सफलता को कोई तवज्जो नहीं दी गई। अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। सुपर ३० को मिली ज़बरदस्त माउथ पब्लिसिटी का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी। आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है। फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।
फिल्मकारों के विश्वास या अंधविश्वास
पिछले एक डेढ़ साल से, अपनी एक अनाम फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं कर सके, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, उस समय बम फोड़ा, जब उन्होंने अपनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन की 'राजनीति' जोड़ी के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया। वह रणबीर कपूर की जोड़ीदार बनाई गई थी। लेकिन, अजय देवगन का पहलू खाली थी। लव रंजन ने अब इसे भी भर दिया है। फिल्म मे नुसरत भरुचा को ले लिया गया है। नुसरत भरुचा, लव रंजन के करियर की शुरुआत से ही उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। प्यार का पंचनामा के दोनों हिस्सों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत भरुचा ही थी। उन्हें, लव रंजन का लकी चार्म माना जाता है। यानि लव रंजन की फिल्म में नुसरत ज़रूरी है। इसे विश्वास कहिये या अंध विश्वास पहले से ही दूसरे निर्माताओं के लकी चार्म रहे हैं। महेश भट्ट की फिल्मों के स्थाई चेहरे अवतार गिल हुआ करते थे। संजय गुप्ता की फिल्मों में आदित्य पंचोली किसी न किसी भूमिका में नज़र आते थे। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही का आइटम सांग है। जॉन अब्राहम की लकी चार्म नोरा फतेही हैं। वह उनकी पिछली फिल्मों सत्यमेव जयते और रॉकी हैंडसम मे भी स्पेशल अपीयरेंस में थी। करण जौहर की लकी चार्म काजोल है। अगर, करण जौहर की किसी फिल्म की नायिका काजोल नहीं है, तो भी वह उस फिल्म में कैमिया में नज़र आएंगी। इस मायने में सलमान खान का लकी चार्म थोडा अलग है। सलमान खान को ऐसा लगता है कि अगर उनकी फिल्म में ट्रेन गुजरने का कोई दृश्य होगा तो फिल्म हिट होगी। इसलिए वह अपने निर्देशकों से ट्रेन का एक दृश्य ज़रूर रखने की गुज़ारिश करते है। भारत तक यह प्रमाणित भी हुआ है।
विद्या बालन भी बनी फिल्म प्रोडूसर
मिशन मंगल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका में नज़र आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन एक लघु फिल्म नटखट कर रही हैं। नटखट विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि विद्या बालन फिल्म की निर्माता भी हैं। यह उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फिल्म निर्माता बनने का क्रेज बढ़ा है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अपना यू ट्यूब पेज बना लिया है। रेस २ और रेस ३ की इस नायिका को एक्शन खास पसंद हैं। इसलिए वह अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत एक एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाना चाहती है।  ज़ल्द ही कैटरीना कैफ का नाम भी फिल्म प्रोडूसर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। खबर है कि उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म 'ही लव्स मी ही लव्स मी नॉट' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद भी लिए हैं। मेघना गुलजार की एसिड अटैक विक्टिम पर फिल्म छपाक अगले साल रिलीज़ होगी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म की नायिका तो हैं ही, वह फिल्म से निर्माता भी बन जायेंगी। दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग के दौरान विषय से कुछ इतनी प्रभावित हुई कि फिल्म निर्माता बनने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से, पूर्व फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन गई है। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण मिसेज फनी बोंस मूवीज के अंतर्गत किया है। प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तो पिछले कई सालों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमा रखा है। उनकी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स के अंतर्गत बनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते है। अनुष्का शर्मा, क्लीन स्लेट के अंतर्गत एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने में भी सक्रिय हैं।
बहुत व्यस्त हैं जेन एक्स स्टार !
कार्तिक आर्यन, युवा पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनकी रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई है। हालिया हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता ने ख़ासा इजाफा किया है। इसी का नतीजा है कि वह बड़ी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। वह भूल भुलैया २, पति पत्नी और वह, आज कल और दोस्ताना २ में अभिनय कर रहे हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन की नायिका के लिए युवा अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। जाह्नवी कपूर या सारा अली खान में से किसी को चुना जा सकता है। यह दोनों युवा अभिनेत्रियाँ, आजकल काफी व्यस्त हैं। जाह्नवी कपूररूही अफज़ा, तख़्त, दोस्ताना २ और गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल कर रही है। सारा अली खान के पास आज कल के अलावा कुली नंबर १, वरुण धवन के साथ हैं। अली अब्बास ज़फर ने, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म काली-पीली के लिए ईशान खट्टर के साथ अनन्या पाण्डेय को ले लिया है। ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर के बैनर के लिए अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। करण जौहर द्वारा एक फिल्म अनन्या पाण्डेय के साथ बनाने की भी खबर है। कबीर सिंह के बाद, किअरा अडवाणी कुछ ज्यादा व्यस्त हो चली हैं। वह अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ की जोड़ीदार हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोपिक शेरशाह और इन्दू की जवानी कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी भूमि पेडनेकर इस समय पांच फिल्मों में व्यस्त हैं। उनकी आगामी फिल्मों में डॉली किटी और वह चमकते सितारे, सांड की आँख, भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, बाला तथा पति पत्नी और वह हैं। विक्की कौशल दो फिल्मों भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप, तख़्त और सरदार उधम सिंह में व्यस्त हैं। सबसे ज्यादा व्यस्त हैं आयुष्मान खुराना, जो इस समय बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और गुलाबो सिताबो में अभिनय कर रहे हैं।
हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा !
बॉलीवुड के किसी खान अभिनेता की फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान होने पर, उस तारीख़ मे रिलीज़ होने की तैयारी कर रही मंझोले या कम बजट की फिल्मों में भगदड़ का नज़ारा देखने को मिलता रहता है। लेकिन किसी साउथ की फिल्म के कारण ऎसी भगदड़ पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन, पिछले साल, पहली बार ऐसा ट्रेंड साउथ की फिल्म के लिए देखा गया। फिल्म थी रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.०, जो २८ नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस तारीख़ को कोई मंझोले या छोटे बजट की फिल्म तक रिलीज़ नहीं हुई। २.० के बाद, इस साल, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भगदड़ मचा दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त की गई, उसी समय अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस के निर्माताओं में बेचैनी फ़ैल गई। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में मिली अभूतपूर्व सफलता ने दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों के लिए रास्ता खोला है, प्रभास को तो सुपरस्टार बना दिया है। उनकी प्रशंसकों की संख्या दो साल बाद भी एक रत्ती कम नहीं हुई है। इसीलिए, हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के माथे पर बल पड़ गए थे। लेकिन, शायद साहो के निर्माताओं को अपनी ३०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म के स्क्रीन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मो से बांटना फायदेमंद नहीं लगा। इसलिए साहो के निर्माताओं ने तकनीकी आधार पर फिल्म को ३० अगस्त को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब भगदड़ मचने की बारी थी ३० अगस्त को रिलीज़ हो रही सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे और राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के बीच। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही हैं। राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत का स्टारडम प्रभास के स्टारडम के आसपास तक नही। इसलिए, ऐसा समझा जा रहा है कि छिछोरे और मेड इन चाइना, साहो से अपना टकराव टालेंगे ही, खुद से भी टकराना पसंद नहीं करेंगे। मेड इन चाइना के सूत्रों ने तो इशारा भी कर दिया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम बाकी है। इसलिए मेड इन चाइना छिछोरे से ज्यादा लम्बे समय तक टाली जा सकती। हो चाहे जो कुछ, लेकिन हिंदी बेल्ट में दक्षिण की फिल्मों का जलवा नज़र आने लगा है।
आशिकी बॉय राहुल रॉय की ‘आगरा’ से वापसी
महेश भट्ट निर्देशित १९९९ की म्यूजिकल हिट आशिकी के राहुल रॉय का जलवा हुआ करता था। लड़कों में उनके बालों का ट्रेंड चल निकला था, लड़किया उनकी आशिकी की दीवानी थी। लगता था राहुल रॉय और अनु अगरवाल के तौर पर, बॉलीवुड को नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई है। लेकिन यह जोड़ी सफलता का आशिकी टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। हालाँकि, इस जोड़ी ने आशिकी के बाद सिर्फ गज़ब तमाशा ही की। लेकिन यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई। दरअसल, इन दोनों ही एक्टरों ने सफलता को भुनाने की कोशिश की। गलत फिल्मों का चुनाव किया। राहुल रॉय ने तो आशिकी की सफलता के बाद ४० फ़िल्में साइन कर ली थी। यह सभी फ़िल्में राहुल रॉय के स्टारडम का फायदा उठाने के लिए बनाई जा रही थी। कच्ची पक्की स्क्रिप्ट वाली राहुल रॉय की तमाम फ़िल्में धराशाई हो गई। अनु अगरवाल पर तो गज़ब बीती। वह भय का शिकार हो गई। बताते हैं कि एक बार एक पार्टी से सुबह सुबह घर लौट रही अनु अग्रवाल की कार का एक्सीडेंट करवा दिया गया। अनु को बुरी तरह से चोट लगी। वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत से जूझती रही। इस हादसे ने उन्हें इतना दहला दिया कि उन्होंने रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ के बाद कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की। राहुल रॉय को उनकी गलत फिल्मों के चुनाव ने ख़त्म कर दिया। राहुल रॉय ने करियर की शुरुआत में ही हॉरर फिल्मों में काम किया। जूनून में वह नर-सिंह बने थे। प्यार का साया में वह आत्मा बन कर भटक रहे थे। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप तो हुई ही, राहुल रॉय के बाज़ार पर भी बुरा असर डाला। अब यही राहुल रॉय हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल आगरा है। निर्देशक कनु बहल की यह फिल्म एक बर्बाद परिवार की कहानी है। फिल्म के निर्देशक का मानना है कि बॉलीवुड ने राहुल रॉय की प्रतिभा का समुचित उपयोग नहीं किया है। क्या राहुल रॉय इसे सच साबित कर पायेंगे?
२०२० से शुरू होगी गोलमाल ५
अभिनेता अजय देवगन के बाल सखा और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने, अजय देवगन के साथ आठ फ़िल्में बनाने के बाद, पहली बार उनके अलावा किसी दूसरे अभिनेता को नायक बना कर फिल्म का निर्देशन किया था। यह अभिनेता शाहरुख़ खान थे और फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बावजूद, रोहित शेट्टी ने, अगली बार अजय देवगन को सिंघम रिटर्न्स में निर्देशित किया। इस फिल्म के बाद, रोहित ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले बनाई। यह फिल्म असफल हुई। लेकिन, रोहित ने अगली बार अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल रिटर्न्स जैसी अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट भी बना डाली । गोलमाल अगेन के बाद, जब रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बना कर सिम्बा का निर्माण करना शुरू किया, तब ऐसा समझा गया कि अगली फिल्म अजय देवगन के साथ ही होगी। मगर, सिम्बा की रिलीज़ से पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। इससे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्मों के दर्शकों को आघात लगा। उन्हें लगा कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि, इस बीच शाहरुख़ खान के साथ इंस्पेक्टर ग़ालिब की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। मगर, अब पता चला है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म की शुरुआत करेंगे। वह, इस समय गोलमाल ५ की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी,  सूर्यवंशी की शूटिंग ख़त्म करने के बाद, २०२० में गोलमाल ५ की शूटिंग शुरू कर देंगे। वैसे अजय देवगन, अपनी सिंघम भूमिका में सिम्बा के बाद सूर्यवंशी में भी दिखाई देंगे।


Sunday 14 July 2019

John Abraham के Attack के बाद, Hrithik Roshan का WAR !


दो दिन पहले जॉन अब्राहम ने, अपनी अगले साल रिलीज़ होने वाली अपनी फिल्म अटैक का ऐलान किया था। अब ऐसा  लगता है कि हृथिक रोशन भी युद्ध यानि वॉर छेड़ने के मूड में हैं।

पिछले एक साल से शूट हो रही हृथिक रोशन की टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ अनाम फिल्म के टाइटल को लेकर अंदाज़ों का बाजार गर्म हो रहा था। शुरू में इसे वर्किंग टाइटल हृथिक वर्सेज टाइगर कहा गया। फिर बताया गया कि इस फिल्म का टाइटल फाइटरस होगा। बाद मे इसे, हिट धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म धूम ४ बताया गया। हालाँकि, धूम ४ टाइटल पर कई कारणों से उसी समय संदेह था।  अब यह तय हो गया है कि यह सभी हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म के टाइटल नहीं है।

खबर यह कि २ अक्टूबर को रिलीज़ किये जाने वाली हृथिक रोशन की अनाम फिल्म का मोशन पोस्टर और टीज़र कल यानि १५ जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा।  कुछ समय बाद, इस फिल्म का एक्शन और डांस से भरपूर ट्रेलर रिलीज़ होगा। इसी दौरान सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म का टाइटल भी बता दिया जाएगा।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित और हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की गर्मागर्म मर्दाना जोड़ी की फिल्म के टाइटल की आधिकारिक जानकारी तो ट्रेलर रिलीज़ होने के समय ही मालूम पड़ेगा। लेकिन, एक वेबसाइट की खबर पर भरोसा करें तो हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की  एक्शन जोड़ी की फिल्म का टाइटल वॉर होगा। मालूम नहीं कि यह वॉर किसी देश या आतंकवाद के खिलाफ होगी या हृथिक रोशन की टाइगर श्रॉफ के खिलाफ वॉर होगी ? जैसा आजकल की फिल्मों के विषय नज़र आ रहे हैंवॉर आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए। हो सकता है कि दर्शकों को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई फिल्म देखने को मिले।

अब जबकि, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० सुपर हिट हो रही है।  इसे मानने में कोई संदेह नहीं कि इस बार गाँधी जयंती को, टाइगर श्रॉफ के साथ हृथिक रोशन की वॉर सुपर डुपर हिट होने जा रही है।

Thursday 11 July 2019

रियल लाइफ Super 30 को रील पर उतार पाएंगे Hrithik Roshan !



रिलीज़ हो रही विकास बहल की रियल लाइफ फिल्म सुपर ३०, कहानी है पटना के एक अध्यापक आनंद कुमार की, जो गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाते हैं। इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। हृथिक रोशन को, बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। वह बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। क्या सुपर ३० में पटना के रियल लाइफ टीचर की भूमिका को, हृथिक रोशन दर्शकों के दिलों में उतार पायेंगे ?

स्थापित अभिनेत्रियों के साथ 
१९ साल पहले, रोमांटिक फिल्म कहो न प्यार है से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले हृथिक रोशन ने अगली दो फिल्मों फिर्ज़ा और मिशन कश्मीर में आतंकवादी की भूमिकाये की। उनकी रोमांटिक इमेज से परे, यह नकारात्मक भूमिकाये दर्शकों को रास नहीं आई। इसके बाद, हृथिक रोशन ने ज्यादा फ़िल्में करीना कपूर, प्रीटी जिंटा, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के साथ की। वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में कैटरीना कैफ के साथ पहली बार जोड़ी बना रहे थे।

बड़ी एक्ट्रेस फंतासी फ़िल्में 
देखा जाए तो हृथिक रोशन, एक्शन, एक्शन फंतासी से भरपूर फिल्मों में, बड़ी अभिनेत्रियों के साथ ज्यादा सफल रहे हैं। प्रीटी जिंटा (मिशन कश्मीर, कोई मिल गया, लक्ष्य), प्रियंका चोपड़ा (कृष, अग्निपथ, कृष ३), ऐश्वर्या राय बच्चन (धूम २, जोधा अकबर, गुज़ारिश), कैटरीना कैफ (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, बैंग बैंग) के साथ उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। यह ज़्यादातर फ़िल्में, हृथिक रोशन की लार्जर देन लाइफ भूमिका वाली थी।

रियल में फ्लॉप 
हृथिक रोशन को, उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फंतासी भूमिकाये फबती हैं। वह ज्योहीं रियल में उतरना चाहते है, फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं। फिजा, मिशन कश्मीर, गुज़ारिश, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। नवोदित या कम चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी उनका ट्रैक रेकॉर्ड ५०-५० का है। बारबरा मोरी के साथ काइट्स और पूजा हेगड़े के साथ मोहनजोदड़ो असफल हुई, लेकिन, यमी गौतम के साथ काबिल १०० करोड़ क्लब में पहुंची। अब उनकी फिल्म सुपर ३० की नायिका नवोदित मृणाल  ठाकुर हैं। मृणाल की यह दूसरी फिल्म है। 

Wednesday 12 June 2019

रीमेक फिल्मों के Hrithik Roshan


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फराह खान (Farah Khan) कैंप की खबरों पर भरोसा करें तो सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) नहीं, बल्कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) करेंगे।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की मुख्य भूमिका मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। अगर, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) इस रीमेक फिल्म को करते हैं तो वह अपने करियर में दूसरी बार किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका को दोहरा रहे होंगे । हृथिक रोशन, २०१२ में जिस सुपरहिट फिल्म अग्निपथ (Agnipath) के नायक बने थे, वह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मे रिलीज़ फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी ।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), १९८२ में रिलीज़ हुई थी । उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ४० साल के थे । सत्ते पे सत्ता एक हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) का रीमेक थी । इस फिल्म की नायिका हेमा मालिनी (Hema Malini) थी । हॉलीवुड में यह भूमिकाये होवार्ड कील (Howard Keel) और जेन पॉवेल (Jane Powel) ने की थी । इस प्रकार से, हृथिक रोशन मूल रूप से होवार्ड कील के जूतों में भी पैर डाल रहे होंगे ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बतौर नायक फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता के निर्देशन में फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से हुई थी । इस फिल्म को २००२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे ज्यादा ९२ पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर शामिल किया गया था । कहो न प्यार है, मोटे तौर पर १९८६ में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म रथ सप्तमी (Rath Sapthami) पर आधारित थी । इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म के नायक नायिका शिवराजकुमार (Shivrajkumar) और आशारानी (Asharani) थे । एक दिलचस्प तथ्य यह कि जहाँ शिवराजकुमार का करियर तीन दशक लम्बा और १२५ फिल्मों तक चला, वहीँ आशारानी ने इस पहली फिल्म के बाद ही अभिनय को अलविदा कह दिया ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं, अमोल पालेकर (Amol Palekar) के जूते में भी पैर डाला है । हृथिक रोशन की २००३ में रिलीज़ फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूँ (Main Prem KI Deewani Hoon), राजश्री प्रोडक्शनस (Rajashree Productions) की ही १९७६ में रिलीज़ अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब (Zareena Wahab) और विजयेन्द्र घाटगे (Vijayendra Ghatge) अभिनीत फिल्म चितचोर (Chitchor) की रीमेक थी । हृथिक ने अमोल पालेकर वाली भूमिका की थी। चितचोर के विपरीत, मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हुई थी ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दो विदेशी फिल्मों के रीमेक में भी अभिनय किया है । हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ फिल्म बैंग बैंग (Bang Bang), २०१० में रिलीज़ टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) और कैमरून डियाज़ (Cameron Diaz) की फिल्म नाइट एंड डे (Knight and Day) की ऑफिसियल रीमेक थी। २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल (Kaabil), कोरियाई फिल्म ब्रोकन (Broken) और तमिल फिल्म तांडवम (Tandavam) पर आधारित थी । उल्लेखनीय है कि इसी कहानी पर डब्बाबंद हो गई सलमान खान (Salman Khan), सोमी अली (Somi Ali) और डैनी डेंग्ज़ोप्पा (Danny Dengzoppa) की फिल्म बुलंद (Buland) बनाई जा रही थी ।

Thursday 6 June 2019

Hrithik Roshan और Tiger Shroff बने Fighters


पिछले डेढ़-दो सालों से हिंदी फिल्म दर्शक, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की पहली बार बनाई गई जोड़ी की फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्हें इंतज़ार था कि एक्शन और डांस में माहिर इन दो सितारों की पहली फिल्म का नाम क्या रखा गया। क्योंकि उस समय तक निर्माता यशराज फिल्म्स और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को वर्किंग टाइटल हृथिक बनाम टाइगर से ही प्रचारित किया था। 

अब इस फिल्म का टाइटल रख दिया गया है। हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म का टाइटल Fighters  होगा। फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस मुकाबले को लेकर, जो धुंद फैलाई गई थी, उसे फिल्म के टाइटल ने साफ़ कर दिया है। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) निर्देशित फिल्म फाइटरस एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के किरदार खुरदुरे और गंवार किस्म के होंगे। यानी हिंदी और इंग्लिश गालियों की संभावना है। खून तो बहेगा ही !


सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म फाइटरस में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने सेना की वर्दी पहनी है। निश्चित रूप से यह दोनों किसी मिशन में जायेंगे। हृथिक रोशन, २००४ में फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य (Lakshya) में कारगिल वॉर के मिशन पर थे। दर्शकों ने पिछले ही साल बागी २ (Baaghi 2) में बावर्दी टाइगर श्रॉफ को रेम्बो स्टाइल में जंगल में छुपे दुश्मनों का सफाया करते देखा था।

सूत्र बताते हैं कि फाइटरस में हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) सेना के वरिष्ठ अधिकारी वाली वर्दी पहने होंगे। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को उनके जूनियर की वर्दी मिली है। कुछ हद तक सोच का टकराव भी देखने को मिलेगा।  लेकिन, जब यह दोनों मिशन पर निकलेंगे तो लक्ष्य एक ही होगा। बताते हैं कि फाइटरस में धुंआधार एक्शन है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म के एक्शन जैसे एक्शन किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखे गए होंगे। दर्शकों की साँसे रुक सकती हैं !


फिल्म में रोमांस की कमी नहीं है। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को रखा गया है। बेफिक्रे में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ कामुकता का प्रदर्शन करने वाली वाणी कपूर इस बार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पर अपना जाल बिछायेंगी। बताते हैं कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ रोमांस के लिए एक नई लड़की ली गई है। कुछ दिनों पहले विवाद पैदा हुआ था कि टाइगर की रियल लाइफ प्रेमिका दिशा पटनी (Disha Patni) ने, हृथिक के गलत व्यवहार के कारण फिल्म छोड़ दी है। लेकिन, फिल्म में हृथिक की प्रेमिका दिशा नहीं है। लेकिन, यह किरदार काफी अहम् होगा। फिल्म की कहानी को एक नया आयाम देगा। बेशक इस छोटी भूमिका में काफी गर्मागर्म दृश्य भी होंगे ।

किसी एक्शन फिल्म में कोई विलेन न हो तो एक्शन दिलचस्प नहीं बन पाता। इसलिए फिल्म में एक अदद विलेन भी है। आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) इस विलेन को अंजाम दे रहे होंगे। फिल्म के एक्शन पोस्टर ज़ल्द ही रिलीज़ किये जायेंगे। 

Tuesday 14 May 2019

Hrithik Roshan और Katrina Kaif की जोड़ी बैंग बैंग !


अटकलें हैं कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) की बायोपिक फिल्म सुपर ३० (Super 30) अब २६ जुलाई को रिलीज़ नहीं होगी।  इस तारीख़ को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) के रिलीज़ किये जाने के ऐलान के बाद किसी तूफ़ान की आशंका थी। लेकिन, यह तूफ़ान सुपर ३० की रिलीज़ टलने के बाद थम गया लगता है।

दूसरी होगी बैंग बैंग !
इसके साथ ही, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के करियर फ्रंट पर अच्छी खबरें भी आने लगी हैं। दर्शकों के लिए बढ़िया खबर यह है कि हृथिक रोशन ने, बैंग बैंग (Bang Bang) के सीक्वल को हाँ बोल दी है। अब बैंग बैंग २ (Bang Bang 2) बनाई जाएगी। बैंग बैंग में हृथिक रोशन की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही, बैंग बैंग २ में उनकी नायिका होगी। हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले, यह दोनों ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा और बैंग बैंग में साथ आये थे।



बैंग बैंग करती है कैटरीना-हृथिक जोड़ी
प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तरह, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ भी हृथिक रोशन  (Hrithik Roshan) की जोड़ी काफी जमती है। लेकिन, हृथिक रोशन का कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ बैंग बैंग २ करना उतना ख़ास नहीं है। ख़ास बात यह है कि बैंग बैंग  की तरह बैंग बैंग २ भी एक्शन फिल्म है।  हालाँकि, हृथिक रोशन रोमांटिक हीरो है। लेकिन, उन पर एक्शन खूब फबता है।  कृष सीरीज और धूम २ से यह साबित भी हुआ था।  बैंग बैंग में देसी टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) बने हृथिक को देखना ख़ास मज़ेदार था। कैटरीना कैफ तो उनका बखूबी साथ दे रही थी।

टाइगर के साथ खालिस एक्शन फिल्म
हृथिक रोशन (Hrithik Roshan), एक दूसरी खालिस एक्शन फिल्म भी कर रहे हैं।  इस फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है। लेकिन, सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) निर्देशित यह फिल्म टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मौजूदगी तथा हृथिक रोशन के साथ टाइगर के एक्शन और डांस मुक़ाबले की अभी से चर्चा है।  दर्शक उनके इस टकराव को देखना चाहता है।



घबरा कर छोड़ा मैदान !
लेकिन, सुपर ३० (Super 30) की रिलीज़ का टाला जाना, हृथिक की प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं लगता।  इससे उनके प्रशंसकों में यह सन्देश जा रहा है कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म से घबरा कर मैदान छोड़ दिया।  क्योंकि, इसी साल गणतंत्र दिवस पर भी कंगना की फिल्म मणिकर्णिका (Manikarnika The Queen of Jhansi) के आ धमकने के बाद, सुपर ३० की रिलीज़ की तारीख़ बदल का २६ जुलाई कर दी गई थी।

ट्रामा नहीं झेलना चाहते थे
सुपर ३० की रिलीज़ की नई तारीख़ अभी तय नहीं है। कृष ४ (Krish 4) की रिलीज़ भी टल गई है। सुपर ३० की रिलीज़ टालने को लेकर हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) कहते हैं, "मैं मेन्टल ट्रामा नहीं झेलना चाहता था।" परन्तु, इसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मज़ा आ रहा है। अब मेन्टल है क्या सोलो रिलीज़ होगी।  वह हृथिक के बयान पर कहती हैं, "वही रोने-धोने वाली कहानी।"


Wednesday 8 May 2019

Mental Hai Kya vs Super 30 ! क्या कीचड़ उछलेगा ?


बॉलीवुड सहित, हिंदी फिल्मों का दर्शक सांस रोके बैठा है।  क्या कीचड़ उछलेगा ? पिछले दिनों, बालाजी मोशन पिक्चर्स (Balaji Moton Pictures) की एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बजरिये ट्विटर ऐलान किया कि उनकी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म २१ जून को रिलीज़ होने वाली थी। क्या कारण है कि एकता कपूर ने मेन्टल है क्या को २१ जून के बजाय २६ जुलाई को रिलीज़ करना बेहतर समझा ?

बेहतर कारोबार के लिए !
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का तो यही कहना है कि वितरकों से बातचीत और फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के ख्याल से, मेन्टल है क्या को २६ जुलाई को रिलीज़ करना बेहतर समझा गया। मगर बेहतर प्रदर्शन के बयान पर, २६ जुलाई को ही रिलीज़ हो रही अभिनेता हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) बायोपिक फिल्म सुपर ३० (Super 30) सवालिया निशान लगाती है। सभी जानते हैं कि हृथिक रोशन बॉलीवुड के बड़े सितारों में से हैं। अमूमन वितरक और प्रदर्शक, हृथिक की फिल्म की सोलो चाहते हैं। क्या वितरक-प्रदर्शक, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के लिए सुपर ३० की स्क्रीन कम करना पसंद करेंगे ?

पीछा कर रही कंगना ?
ऐसा लगता है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut), हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) का पीछा कर रही है।  बेशक, कंगना रनौत की यह स्टाकिंग बजरिये फिल्म है। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० (Super 30) की रिलीज़ इस साल २६ जनवरी को तय थी।  २०१७ में, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर हृथिक रोशन की फिल्म काबिल (Kaabil) रिलीज़ हुई थी।  इसके पांच साल पहले, २६ जनवरी २०१२ को रिलीज़ हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म अग्निपथ (Agnipath) ने बड़ी सफलता हासिल की थी। मगर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika : The Queen of Jhansi) इसी तारीख़ को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब यह बात दीगर है कि यह टकराव हो न सका। सुपर ३० की रिलीज़ की तारीख़ २६ जुलाई कर दी गई।

दो सितारों के टकराव से मिलता प्रचार !
आम तौर पर, जब बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होती है, तब काल्पनिक टकराव की कहानियां फैलाई जाती हैं।  ऐसे दोनों सितारों के प्रशंसक, सोशल मीडिया पर, आपस में गुत्थम गुत्था हो जाते हैं।  इन फिल्मों को बैठे ठाले बड़ा प्रचार मिल जाता है।  अब यह बात दीगर है कि कभी इस टकराव से दोनों फिल्मों का अच्छा कारोबार हो जाता है या फिर दोनों ही फ्लॉप हो जाती है।

गुजरे रोमांस का टकराव
कंगना रनौत और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्मों के टकराव का एंगल काल्पनिक तो है ही, इसमें रोमांस का छौंका भी है।  यह रोमांस रील लाइफ से रियल में उतारा था।  यानि कृष ३ के दिनों में कंगना और हृथिक का जो रोमांस हुआ था, वह फिल्म की रिलीज़ के कुछ दिनों बाद कीचड़ उछालू खेल में तब्दील हो गया।  दोनों तरह से खूब बयानबाज़ी हुई।  मामला पुलिस  के दस्तावेजों में दर्ज हुआ।  दोनों के ई-मेल खंगाले गए।  बाद में कंगना और हृथिक, दोनों ने ही रहस्यमई ख़ामोशी ओढ़ ली।

इशारा तो है !
ऐसे Hrithik Roshan और Kangana Ranaut की फिल्मों के टकराव के बाद कीचड़ उछालू प्रचार की उम्मीद की जा रही है। एकता कपूर ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिये इसका इशारा भी कर दिया है। शायद लेख छपने तक कीचड़ के कुछ छींटे नज़र भी आ जाए। देखना यह होगा कि क्या दोनों ओर से कीचड़ उछाला जाएगा ? यह तभी होगा, जब मेन्टल है क्या और सुपर ३० का टकराव होगा।

जूनियर Vicky Kaushal के साथ Katrina Kaif की फिल्म - क्लिक करें 

Thursday 28 March 2019

शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर


पांच साल लम्बे फिल्म करियर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की सिर्फ दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की फ़िल्में है।  आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) निर्देशित फिल्म बेफिक्रे के बादवाणी कपूर के फिल्म करियर में दो साल लम्बी खामोशी छा गई।  अब बेफिक्रे को रिलीज़ हुए १५ महीने बीत चलें हैं ।



छोटी भूमिका से शुरुआत
वाणी कपूर ने अपने पांच साल के फिल्म करियर की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मेंशादी के दिन ठुकरा दी गई जयपुर की लड़की तारा की बहुत छोटी भूमिका वाली थी। फिल्म हिट हुई।  लेकिनफायदा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला।



जयपुर से पेरिस
दूसरी फिल्म बेफिक्रे में वह पेरिस की अल्ट्रा मॉडर्न भारतीय लड़की शायरा गिल की भूमिका में थी । शायरा न केवल खुले विचारों की थीबल्कि क्लब में ब्रा और पेंटी में डांस करने वाली दबंग भी थी। उसे लिव-इन रिलेशनशिप से भी परहेज नहीं था। यह करैक्टरशुद्ध देसी रोमांस की विशुद्ध देसी तारा के चरित्र से बिलकुल भिन्न था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ।



पर दो सालों में दो फ़िल्में साइन
ऐसा नहीं कि पिछले दो सालों में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बिलकुल खाली थी।  उन्होंनेइस बीच दो फ़िल्में साइन की थी। पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)  की एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया है।  इस फिल्म मेंहृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन भूमिका है।  कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म इन्ही दोनों पुरुष किरदारों के एक्शन और डांस के इर्दगिर्द घूमेगी। वाणी कपूर को हृथिक रोशन के साथ रोमांस करना है । यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।



शमशेरा की नौटंकी वाली
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बादवाणी कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग की तैयारी कर रही है।  ख़ास बात यह है कि यह फिल्म भी यशराज बैनर की फिल्म है।  यानि वाणी कपूर की अब तक की सभी हिंदी फ़िल्में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ही हैं।  शमशेरा डाकू फिल्म है।  इस फिल्म का काल खंड पुराने समय का हिंदुस्तान हैजब उत्तर भारत में डाकुओं का दबदबा रहा करता था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकू शमशेरा की भूमिका में हैं। पता चला है कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की भूमिका एक नौटंकी डांसर की है।  नौटंकी के डांस और बेफिक्रे के डांस में ज़मीन आसमान का फर्क है।  इसलिएवाणी कपूर को न केवल क्लासिकल डांस फॉर्म सीखनी हैबल्कि अपने हावभाव में भी आधुनिकता को छोड़ना होगा।  उन्हें खुद को काफी बदलना होगा।

सलमान खान कराएँगे नुसरत भरुचा की 'शादी' ! - क्लिक करें 

Monday 18 March 2019

ऋतिक रोशन ने की अपने हकलाने की समस्या पर बात


ऋतिक रोशन जो अब स्क्रीन पर अपनी पंचलाइन बोलते हैं उसमे बहुत ही दम होता है , उन्होंने बड़ी बहादुरी के साथ अपने संघर्षों को बयां किया है, और यह स्वीकार किया है कि वह केवल स्पीच थेरेपी के जरिये ही अपने अभिनय आकांक्षाओं को पूरा कर सकते थे।

एक अखबार में छपी में खबर के अनुसार, द इंडियन स्टैमरिंग एसोसिएशन (TISA)" का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए संपर्क किया गया था इसी सिलसिले में एसोसिएशन के नौ सदस्यों ने ऋतिक के साथ 15 मार्च को उनके निवास स्थान पर चर्चा की  ।

जहाँ यह  चर्चा 20 मिनट की होनी थीवह लगभग एक घंटे तक चली जहाँ अभिनेता ने खुलासा किया कि वह कैसे शीशे के सामने खड़े हो कर बात करने की प्रैक्टिस किया करते थे, अपनी आवाज रिकॉर्ड करते थे और गाना भी सीखते थे।


 ऋतिक ने साझा करते हुए कहा ,"मैं हर दिन स्पीच पर काबू पाने के लिए अभ्यास करता हूं, मैं अभी भी कम से कम एक घंटे के लिए अभ्यासकरता हूं ताकि मैं माध्यमिक क्रियाएं जैसे कि झटके के साथ बोलने को नियंत्रित कर सकूं।" अभिनेता ने आगे कहा,"हकलाने की अस्वीकार्यता मेरे बचपन में न केवल परेशान करने वाली थी, बल्कि 2012 तक बनी रही, जब तक कि मैं फिल्म स्टार नहीं बन गया।"

अपने करियर के शुरुआती वर्षों में, उन्हें कई स्क्रिप्ट को ना कहना पड़ा, जिनमें लंबे मोनोलॉग थे क्योंकि वे इसे बोलने में आश्वस्त नहीं थे। इस मुलाकात के दौरान, ऋतिक को एक वाक्य याद आया जब एक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वह दुबई जाने वाले थे। उस समय वह "दुबई" शब्द कहने के लिए संघर्ष कर रहे थे, और अपनी स्वीकृति भाषण को बोलने से पहले बार-बार अभ्यास किया था।


अभिनेता ने स्वीकार करते हुए कहा,“मैंने अब अपने आप को एक स्लो स्पीकर के रूप में स्वीकार कर लिया था, कोई भी वाक्य जोर से बोलने से पहले मुझे अपने दिमाग में उसका अभ्यास करना पड़ता था। लंबे वक्त के लिए, मेरे लिए यह स्वीकार करना संघर्षपूर्ण था, लेकिन अब मैं ठीक हूं।" आगे कहते हुए कि सफलता 2012 में न्यूरो-लिंगुइस्तिक प्रोग्रामिंग (एनएलपी) के साथ आई, जिसने उन्हें इस समस्या से मुक्त कर दिया।

अभिनेता के निवास स्थान से जाने से पहले, TISA के सदस्यों ने उन्हें बैज और हैंड बैंड दिए, जबकि ऋतिक ने कहा कि वह सभी गतिविधियों के लिए अपना समर्थन देंगे, और कहा कि वह इस तरह की अन्य बातचीत के लिए समर्थन करेंगे।


"हकलाना एक नाचीज समझे जाने वाली चुनौती है क्योंकि इसकी गंभीरता पर ज्यादा चर्चा नहीं की जाती है, यह गंभीर है क्योंकि यह एक इंसान के रूप में आपके आत्मविश्वास से संबंधित है,"  ऋतिक ने कहा।  


कौन बनेगी तीजन बाई : रानी, प्रियंका या विद्या - क्लिक करें