Showing posts with label Rajkumar Rao. Show all posts
Showing posts with label Rajkumar Rao. Show all posts

Thursday 20 September 2018

कंगना रनौत से पत्रलेखा का पंगा ?

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा से अभिनेत्री पत्रलेखा के निकल जाने की खबर है।

चूंकि, पिछले दिनों ही, कंगना रनौत से कथित विवाद के कारण, अभिनेता सोनू सूद फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी से बाहर हो गए थे।

अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा की नायिका  भी कंगना रनौत ही हैं। इसलिए, पत्रलेखा के बाहर होने का ठीकरा उन पर ही फोड़ा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि कंगना रनौत के कारण पत्रलेखा ने पंगा छोड़ दी।

जबकि, वास्तविकता दूसरी है।  दरअसल, पत्रलेखा के पंगा से बाहर निकलने के पीछे राजकुमार राव है।  उन्होंने अपनी दिलरुबा पत्रलेखा को सलाह दी कि वह पंगा से निकल जाएँ।  कंगना रनौत की मौजूदगी में पत्रलेखा, वह सुर्खियां नहीं पा सकती।

खुद राजकुमार राव भी कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में काम कर, उनके किरदार के नायक बनने के बजाय सपोर्टिंग बन कर रह गए।  क्वीन के लिए ही कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

राजकुमार राव को अच्छी तरह से मालूम है कि अभिनय के मामले में, इस समय की कोई भी अभिनेत्री कंगना रनौत के सामने टिक नहीं सकती।

यहाँ बताते चलें कि राजकुमार राव, फिल्म मेन्टल है क्या में कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

कंगना के कारण, पंगा से पत्रलेखा के निकल जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, "पंगा के कहानी मेरे दिल के काफी करीब है।  मैं जानती हूँ कि इस चरित्र में जीवन कंगना रनौत ही डाल सकती हैं।"

Official Trailer film Kaashi  - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 11 September 2018

अहमदाबाद में मेड इन चाइना की शूटिंग शुरू

हॉरर- कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ती देख कर गदगद निर्माता दिनेश विजन ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना की शूटिंग शुरू कर दी है।

आज इस फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में शुरू हो गई।

इस फिल्म के नायक के लिए, दिनेश विजन ने अपने स्त्री एक्टर राजकुमार राव को ही साइन किया है। परन्तु, फिल्म की स्त्री श्रद्धा कपूर नदारद है। उनकी जगह मौनी रॉय ने ले ली है।

इस फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती व्यवसाई की भूमिका कर रहे हैं। उसका बिज़नेस कुछ जम नहीं पा रहा।  इसलिए वह अपना भाग्य आजमाने चीन जाता है।

इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं।

मुसाले को फिल्म गुजराती फिल्म रॉंग साइड राजू के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

मेड इन चाइना मिखिल की पहली हिंदी फिल्म है।

इस फिल्म में बोमन ईरानी की ख़ास भूमिका है। बोमन ईरानी ने दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के लिए बीइंग साइरस और कॉकटेल जैसी फ़िल्में भी की थी।

मेड इन चाइना की शूटिंग अहमदाबाद के अलावा चीन में भी होगी।

इस फिल्म के महूरत के क्लैपर बोर्ड से यह पता चलता है कि मेड इन चाइना अगले साल १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

इसका मतलब यह है कि दिनेश विजन की फिल्म मेड इन चाइना का सीधा टकराव, करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा।

इसका दूसरा मतलब यह भी हुआ कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मौनी रॉय खुद से टकराएंगी। क्योंकि, फिल्म ब्रह्मास्त्र में, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ, मौनी रॉय खल भूमिका कर रही है। यानि मौनी रॉय की वैम्प अपनी नायिका से टकराएगी।


अगले साल रिलीज़ होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की दबंग ३ - क्लिक करें 

Monday 10 September 2018

राजकुमार राव अब हंसल मेहता के तुर्रम खान

रियल लाइफ की घटनाओं और व्यक्तियों पर पुरस्कार पाने के लिए फ़िल्में बनाने से ऊब गए हंसल मेहता अब कॉमेडी के प्रति उत्साहित हुए हैं।

हालाँकि, हंसल मेहता कहते हैं कि तुर्रम खान मेरा कॉमेडी डेब्यू है।

लेकिन, हंसल मेहता ने, १६ साल पहले एक सेक्स कॉमेडी फिल्म यह क्या हो रहा है का निर्माण किया था। उनकी यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन पाई से प्रेरित थी।

क्या हंसल मेहता की तुर्रम खान भी ऐसी कोई कॉमेडी फिल्म होगी ?

तुर्रम खान में, हंसल मेहता राजकुमार राव के हास्य अभिनेता को बाहर निकालने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनका साथ नुसरत भरुचा दे रही हैं। यानि यह दोनों (नुसरत भरुचा और राजकुमार राव) लव सेक्स और धोखा के ८ साल बाद फिर साथ नज़र आएंगे।

हंसल मेहता के लिए नुसरत के साथ काम करने का पहला मौका है। वह नुसरत के बारे में कहते हैं, "मैं नुसरत के काम को देखता रहा हूँ। मुझे नुसरत पर पूरा भरोसा है।  वह मेरे विश्वास में खरा उतरेंगी।"

हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी गंभीर विषय पर फिल्मों में बढ़िया काम कर जाती है। क्या यह जोड़ी कॉमेडी के रंग जमा सकेगी ?

राजकुमार राव ने बहन होगी तेरी, बरेली की बर्फी और  फन्ने खान जैसी कॉमेडी फिल्मे की हैं। लेकिन, यह फ़िल्में इस प्रकार की फ़िल्में लिखने और निर्देशित करने में माहिर फिल्मकारों की थी। 

क्या गंभीर और रियल लाइफ फिल्मों में दस साल से विचरते रहे हंसल मेहता कोई बढ़िया कॉमेडी क्रिएट कर सके होंगे ?

हंसल मेहता कहते हैं, "यह मेरी खालिस कॉमेडी फिल्म है।  यह एक प्रकार से मेरा फिर से डेब्यू है।"

तुर्रम खान के लिए अजय देवगन और लव रंजन ने निर्माता के रूप में हाथ मिलाया है।



Thursday 30 August 2018

जॉन अब्राहम के न होने के बावजूद चोर निकल के भागा !

इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक, स्त्री से पहले राजकुमार राव के साथ फिल्म चोर निकल के भागा में काम करने जा रहे थे।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम को भी लिया गया था। परन्तु, यह फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी।

इस फिल्म में विलम्ब होता देख, अमर कौशिक हॉरर कॉमेडी मे जुट गए। हालाँकि, उन्होंने कभी भी चोर निकल के भागा को बंद कर देने का दावा नहीं किया।

दरअसल, चोर निकल के भागा की शुरुआत २०१७ में हुई थी।

उस समय, इस फिल्म के निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा, अर्जुन एन कपूर और राजकुमार  गुप्ता थे।

उस समय फिल्म में, जॉन अब्राहम और राजकुमार राव की जोड़ी बनाई जा रही थी। फिल्म में तमन्ना भाटिया को लिए जाने की भी खबर थी।

यह फिल्म हीरों की डकैती करने वाले चोरों पर फिल्म थी।

इस फिल्म में तमन्ना भाटिया को जॉन अब्राहम के अपोजिट लिया जाना था। परन्तु, जॉन को चोर निकल कर भागा का दूसरा किरदार पसंद आया था। इसलिए, वह फिल्म छोड़ कर चले गए।

खबर है कि बाद में कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव की जोड़ी फाइनल कर ली गयी थी।

अब यह फिल्म किन सितारों के साथ बनेगी, इसकी जानकारी तभी हो सकेगी, जब निर्देशक अमर कौशिक अपनी फिल्म स्त्री को रिलीज़ कर देंगे।

वैसे चोर निकल के भागा की तमाम शूटिंग दिल्ली और मुंबई में होगी। 



अब शाहिद कपूर बनेंगे मुक्केबाज़, करेंगे बॉक्सर डिंगको सिंह बायोपिक- क्लिक करें 

राजकुमार राव की हॉरर जॉनर की कॉमेडी फिल्म 'स्त्रीं'

कल ( शुक्रवार ३१ अगस्त को) रिलीज़ हो रही राजकुमार राव की, पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

आम तौर पर, राजकुमार राव एक रीयलिस्टिक हीरो होने के नाते, लीक से हट कर आम आदमी की फ़िल्में ही करते रहे हैं।

मसलन, इसी साल रिलीज़, एक इंटरनेशनल आतंकी पर फिल्म ओमेर्ता, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव करने गई पोलिंग पार्टी के मुखिया पर फिल्म न्यूटन, एक खाली मकान में फंस गए भूखे-प्यासे आदमी की कहानी ट्रैप्ड, अलीगढ यूनिवर्सिटी के एक समलैंगिक प्रोफेसर की कहानी पर फिल्म अलीगढ और एक मानवाधिकारवादी मुस्लिम वकील की रियल लाइफ कहानी शाहिद इसका प्रमाण है।

स्त्री इससे कहीं बिलकुल अलग हॉरर फिल्म है।

लेकिन, राजकुमार राव पहली बार कोई हॉरर फिल्म नहीं कर रहे।

अगर उनके हीरो के रूप में करियर की बात की जाए तो उनकी बतौर नायक पहली फिल्म रागिनी एमएमएस एक हॉरर फिल्म थी।

दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी, इस प्रकार की हॉरर फिल्मों को एकता कपूर हॉरेक्स यानि हॉरर एंड सेक्स फिल्म बताती हैं ।

बॉलीवुड में एकता कपूर की ईज़ाद इस प्रकार की फिल्मों में हॉरर भी होता है और सेक्स भी।

स्त्री को हॉरेक्स फिल्म नहीं कहा जा सकता।  इस फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी का  मिश्रण है। 

एक कसबे लोगों में, एक महिला के भूत का भय छाया हुआ है।  यह भूत रात में निकलता है  और किसी एक घर का दरवाज़ा खटखटाते हुए, उस घर के लोगों के किसी परिचित की आवाज़ निकाल कर दरवाज़ा खोलने को कहता है। जो शख्स दरवाज़ा खोलता है, उसकी मौत हो जाती है।

स्त्री, अमर कौशिक की पहली फिल्म है।  लेकिन, उन्हें फिल्म की लेखक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की मदद मिल रही है। इस जोड़ी की हास्य लिखने की अपनी शैली है। सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गॉन इसका प्रमाण है।

हिंदी फिल्मों में भी, हॉरर के कई जॉनर आजमाए गये हैं।  लेकिन हॉरर कॉमेडी का बहुत कम उपयोग किया गया है।

राजकुमार राव की शादी में ज़रूर आना, बरेली की बर्फी, बहन होगी तेरी, आदि जैसी फिल्मों से एक रोमांटिक आम युवा की  इमेज बनी है।

क्या राजकुमार राव इस इमेज से निकल करस्त्री को बॉक्स ऑफिस पर पुरुष फिल्म बना सकेंगे ?



शाश्वत प्रतीक का म्यूजिक वीडियो पल जो लॉन्च- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 22 August 2018

करैक्टर पोस्टर- लव सोनिया

रश्मि की भूमिका में फ्रीडा पिंटो 

माधुरी की भूमिका में ऋचा चड्डा 

                                सोनिया की भूमिका में मृणाल ठाकुर 

अंजलि की भूमिका में सई तम्हाणकर 

फैज़ल की भूमिका में मनोज बाजपेयी 
मनीष की भूमिका में राजकुमार राव 

शिवा की भूमिका में आदिल हुसैन 

बलदेव सिंह की भूमिका में अनुपम खेर 



Anupam Kher recites Mahamrityunjay shloka for Robert De Niro - क्लिक करें  

Zee Studios to release the internationally-acclaimed drama Love Sonia

On the heels of success of their latest film, Dhadak, Zee Studios announces to release one of the most intriguing films based on human trafficking, Love Sonia, on September 14, 2018 which got standing ovations across screenings.

Zee Studios has always believed in also backing content-driven cinema, alongside marquee films. Following successful films under their banner such as Secret Superstar, Parmanu, and most recently, Dhadak, the studio is now all set to release this powerful film.

Director Tabrez Noorani expresses, "I am extremely happy to associate with Zee Studios, they have put their might behind content-driven cinema and I am glad now they will be releasing Love Sonia in India. Both Amar, our Co- Producer, David and I are elated to have Zee Studios on board.”

On the association, Shariq Patel, CEO, Zee Studios shares, "As a studio, we believe in backing stories that need to be told, and support strong content that stays with audiences even after they leave the theatres. We are happy to come on board to release such a powerful story like Love Sonia."

Executive producer of the film, Shalini Thackeray says, "I am extremely happy to have Zee studios partner with us again . We have made a very successful team earlier will replicate the same with Love Sonia . The movie is extremely important to us and it is good to have partners that believe in the content and want to make sure that it will reach  out to the audiences in India.”

The film is a hard-hitting story of a 17 year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles.

Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association with India Take One Productions, Cinemantra Entertainment & Dynasty Consulting Group are presenting Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's directorial debut, produced by the Academy Award nominated producer of Life of Pi, David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala and Executive Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh Sahni. The Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie.

The film has a strong ensemble cast including Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Anupam Kher, Sai Tamhankar, Adil Hussain, Demi Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal Thakur and Riya Sisodiya.


Presented by Zee Studios, Love Sonia releases on 14th September 2018.

अजय देवगन अगले साल कहेंगे दे दे प्यार दे !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आओ न कभी हवेली पे !

निर्देशक अमर कौशिक की, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।

यह फिल्म, इंडियन अर्बन लीजेंड नाले बा पर है।

फिल्म स्त्री की तमाम शूटिंग चंदेरी की गलियों में हुई है।

इस फिल्म का, नोरा फ़तेही पर फिल्माया गया एक गीत कमरिया कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ था।

अब, एक दूसरा आइटम सांग आओ न कभी हवेली पर रिलीज़ हुआ है। यह गीत अभिनेत्री कृति सेनन पर फिल्माया गया है।

इस गीत को बादशाह, निखिता गाँधी और सचिन-जिगर ने गाया है। गीत के बोल खुद बादशाह और जिगर सरैया ने लिखे हैं। संगीत सचिन- जिगर का है।

इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया गया है कि यह फिल्म चंदेरी कसबे की कहानी हैं, जहाँ के पुरुष यकायक गायब होने लगे हैं।

स्त्री, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी की पहली फिल्म है।

श्रद्धा कपूर की एक दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू १ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।

बत्ती गुल मीटर चालू, श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी की. हैदर के बाद एक साथ दूसरी फिल्म है।

एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में दो दो आइटम सांग्स देख कर ऐसा लगता है, जैसे फिल्म के निर्देशक बीच बीच में गीत रख कर, अपने दर्शकों को, फिल्म के भय से दूर रखना चाहते हैं।   

ऊपर देखिये आओ न कभी हवेली पर का वीडियो। 


क्या उत्कर्ष शर्मा मचा सकेगा ग़दर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 19 August 2018

अलग तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म है स्त्री - राजकुमार राव

राजकुमार राव  इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'स्त्री' के प्रमोशन में जुटे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ३१ अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशक नए-नवेले निर्देशक अमर कौशिक ने किया है और फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं। इस फिल्म के सम्बन्ध में और राजकुमार राव के करियर को लेकर हुई बात का कुछ अंश - 

स्त्री की शूटिंग चंदेरी में क्यों ? 
चंदेरी बहुत प्यारा सा छोटा सा कस्बा है, जहां पहले कभी फ़िल्म की शूटिंग नहीं हुई। महाभारत काल से इस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी है। फिल्म में हर चीज़ एक नए परिवेश सी दिखेगी। वहां कई पुराने क़िले भी हैं और साथ ही वहां की गलियां अलग सी हैं तो फ़िल्म में वहां के माहौल के हिसाब से नयापन मिलेगा। मैं जब वहां गया तो अपने किरदार की तैयारी के लिए वहां के लोकल लोगों से भी मिला और उनसे बात की। चंदेरी ने जो प्यार दिया है उसकी वजह से वहां के लोगों से हमेशा हमेशा के लिए लगाव हो गया है। फ़िल्म में आपको चंदेरी के लोकल लोग भी देखने को मिलेंगे। 

मुंबई का स्ट्रगल कैसा रहा ? 
जब मैं बड़ा हो रहा था, तब शाहरुख सर को देखकर काफी हैरान होता था। मैं हैरान होता था यह  सोचकर कि अगर बाहर से आकर कोई अपना इतना बड़ा नाम बना सकता है, तो मेरे लिए भी कोई उम्मीद तो जरूर है। हालांकि ये सब कुछ इतना आसान नहीं था। मुंबई आने के बाद मुझे काफी समय तक कोई काम नहीं मिला। यहां-वहां कुछ छोटे-मोटे एड् ही करता रहा। वह एड शायद अब आपको याद भी नहीं आएंगे। किसी-किसी एड में दिखने वाला मैं दसवां शख्स होता था। हर महीने किसी तरह मैं दस हजार रुपये कमा पाता था। फिर भी कुछ दिन ऐसे होते थे, जब मेरे पास पैसे नहीं होते थे। तब मैं अपने दोस्तों के साथ उनका खाना शेयर करता था। मेरे पास कोई प्लान बी नहीं था। मैं लगातार ऑडिशन देता जा रहा था। ऑडिशन लेने वाले लोग मुझे छोटे-छोटे रोल दे देते थे। मैं उन्हें बड़े रोल के लिए मनाने की कोशिश करता था, लेकिन कोई मानता नहीं था। फिर भी मुझे भरोसा था कि कोई न कोई मेरा टैलेंट जरूर परखेगा। 

मुझे आज भी याद है कि किस तरह मैं अतुल मोंगिया से लगातार पूछता रहा था, जब तक कि उन्होंने मुझे लव सेक्स और धोखा के ऑडिशन के लिए नहीं बुला लिया। मैंने 3-4 टेस्ट दिए। एक हफ्ता निकल गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर वो दिन भी आया, जब मेरे अब तक किए हुए स्ट्रगल का नतीजा मुझे मिला। 

मैं घर पर अकेला था, जब मुझे मेरी जिंदगी का सबसे अहम फोन आया। वह शब्द थे- हो गया है...यू गॉट द फिल्म। मैं अपने घुटनों पर गिर गया...सबसे पहले मम्मी को फोन किया। फिल्म रिलीज हुई और मुझे बहुत प्यार मिला, लेकिन मेरे लिए और भी ज्यादा खास पल आया जब क्वीन रिलीज हुई। मैं महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। मैंने सुना कि शाहरुख खान सर भी वहीं शूटिंग कर रहे हैं। मुझे लगा मेरे पास मौका है, मैं उनसे मिल सकता हूं। मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा। मुझे नहीं लगता था कि वह मुझे जानते हैं। लेकिन उन्होंने मुझे बुलाया। वह मेरे बारे में सब कुछ जानते थे। उन्होंने मुझे काफी स्पेशल फील कराया। मैं तो पहले से ही उनका फैन था, लेकिन उस दिन मैं उनका और भी बड़ा फैन बन गया। 

जान्हवी की फिल्म देखी आपने ? 
मैंने जाह्नवी की फिल्म धड़क देखी हैं, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। मैं जाह्नवी से एक-दो बार मिला हूं, वह बहुत ही स्वीट और टैलंटड लड़की हैं। मैं श्रीदेवीजी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। जाह्नवी से मेरा कनेक्शन भी है, काफी समय से मैं उनसे मिलता आ रहा हूं। धड़क में उनका अभिनय देखकर ऐसा लगता है, उनका बहुत ही ब्राइट फ्यूचर है। मैं इंतजार कर रहा हूं हम दोनों साथ में जल्द ही कुछ काम करेंगे। 

स्त्रियों को लेकर आपकी क्या सोच है 
मेरा तो मानना है कि समाज अगर सही मायनों में कोई चला रहा है तो वे स्त्रियां ही चला रहीं हैं। आप हाउसवाइव्स को ही देखिए, आसान काम नहीं है उनका, पूरा घर चलाना सबकी देखरेख करना। बाकी क्षेत्र की लड़कियां भी हम मर्दों से कहीं आगे और बेहतर हैं, सभी को मेरा सैल्यूट है । 

स्त्री फ़िल्म में श्रद्धा कपूर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ? 
श्रद्धा बिलकुल सही कास्टिंग हैं इस फ़िल्म के लिए। पहली बात तो वह बहुत मेहनती हैं। फिल्म में वह स्मॉल टाउन वाली लड़की के किरदार में पूरी तरह ढलीं नज़र आएंगी। खास बात ये है कि उन्होंने इस किरदार के लिए काफी नई चीज़ें ट्राई कीं हैं. जैसे उनकी आवाज़ और बॉडी लैंग्वेज में आपको बहुत नयापन मिलेगा । 

मनोज बाजपेयी ने आपको शानदार कलाकार कहा है  
जी बिल्कुल। यह उनका प्यार है, जो वह मेरा ज़िक्र कर रहे हैं, इतनी महत्वपूर्ण बात करते हुए। मनोज सर ने जिस वक्त इंडस्ट्री में क़दम रखा और जिस तरह की भूमिकाएं कीं वह एक मिसाल है। शूल, सत्या या फिर गैंग्स ऑफ वासेपुर सभी में उनको देखना सीखने जैसा है। वह बहुत प्यार देते हैं मुझे, जब भी मिलते हैं तो कहते हैं कि यार तू इंडस्ट्री में सही टाइम पर आया है। मैं जब आया था तब तो बहुत पापड़ बेलने पड़ते थे । 

स्त्री में अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ? 
न सिर्फ अपारशक्ति या अभिषेक बल्कि पंकज त्रिपाठी जी और विजय राज सर के साथ काम करके भी मज़ा आया। अच्छे एक्टर आपके साथ हों तो काम करने का मज़ा दोगुना हो जाता है। 

आपकी कोई फिल्म जिसकी सीक्वल बनायी जा सके ? 
बहुत सी फ़िल्में है, सबसे पहले तो 'न्यूटन' ही है जिसके मूल आईडिया को लेकर किसी और  विभाग और उसकी व्यवस्था पर बेहतरीन कहानी कही जा सकती है। साथ ही 'शाहिद' फिल्म की दूसरी कड़ी किसी और एक्टिविस्ट की ज़िन्दगी पर बनाई जा सकती है। 'बरेली की बर्फी' में मेरे किरदार प्रीतम विद्रोही को लेकर दिलचस्प कहानी कही जा सकती है। मैं इस बारे में अपनी राय फिल्मकारों को भी देता रहता हूं। उम्मीद कीजिए की भविष्य में ऐसा कुछ हो। 

आने वाली फ़िल्में कौन कौन सी हैं ? 
'स्त्री' के बाद मेरी अगली फ़िल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा है जो फरवरी में आएगी। अनिल सर, जूही चावला और सोनम कपूर हैं मेरे साथ उसमें। उसके बाद कंगना के साथ 'मेंटल है क्या' आएगी। फ़िलहाल मैने एक नई फ़िल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग शुरु की है । अनुराग बासु की 'इमली' कर रहा हूं जिसमें मेरे साथ एक बार फिर कंगना रनौत नज़र आएंगी।

फिल्म देख के मर्द को दर्द होगा - श्रद्धा कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

'स्त्री' नोरा फतेही की देहाती कमरिया

नोरा फतेही तो आइटम सांग्स के लिए सुरक्षित कर ली गई है । फिल्म चाहे बॉलीवुड की हो या साउथ की, आइटम सांग उनके साथ हमेशा जुड़ा रहा है। 

आगामी फिल्म सत्यमेव जयते में उनका बेली डांस नंबर दिलवर दिलवर लोकप्रिय हो चुका है ।अभी उनकी यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन एक दूसरी आगामी फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म स्त्री का आइटम चर्चा में आ गया है । 

इस फिल्म का कमरिया गीत एक देहाती पृष्ठभूमि वाला गीत है । नोरा इस गीत में राजकुमार राव, अपरशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नृत्य कर रही है। 

यह, नोरा के अब तक के अति आधुनिक गीतों से बिलकुल अलग देहाती प्रभाव वाला है । इस गीत में नोरा की पोषक तड़क भड़क वाली पोशाकों से बिलकुल अलग, बेहद मामूली है । फिल्म में नोरा का किरदार देहाती लड़की वाला, मगर दिलेर है । यह एक भोपाली किरदार है । 

जब गीत के बारे में नोरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कमरिया को बड़े शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है । विडियो का कांसेप्ट ताज़गी भरा है । 

ऐसा नृत्य मैंने पहले कभी नहीं किया । वेशभूषा बड़ी विचित्र है । मैंने जो साड़ी पहनी है, वह मेरी कमर और स्नीकर्स और स्वेटर के साथ बाँधी गई है । मेरे बाल बिखरे हुए हैं । मैं पूरे गाने में देहाती जैसी लगी हूँ । 

मुझे इस गीत को राजकुमार (राव), अपरशक्ति (खुराना) और अभिषेक (बनर्जी) के साथ करने में बड़ा मज़ा आया । मैं इस गीत को दर्शकों के देखने का इंतज़ार कर रही हूँ । 

नोरा कहती है, “पिछले जन्म में मैं ज़रूर देहाती रही हूंगी । तभी तो मैं इसे विश्वसनीय तरीके से कर पाई ।"

कमरिया गीत को आस्था गिल, सचिन संघवी, जिगर सरैया और दिव्य कुमार ने गया है। संगीत  सचिन जिगर का है।

नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म भारत की स्टारकास्ट में शामिल कर ली गई हैं । फिल्म में उनका लातीनी किरदार है . वह भारत के माल्टा शिड्यूल में शामिल होंगी ।

पाखी को सेंसर प्रमाण पत्र नहीं ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 6 August 2018

कर्नाटक के अर्बन लीजेंड पर स्त्री !

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।

यह फिल्म एक लिहाज़ से असाधारण है।

यह फिल्म असाधारण इसलिए नहीं कि फिल्म में पहली बार, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी बनने जा रही है। बल्कि, यह पैरानॉर्मल कहानी वाली फिल्म है।

निर्माता दिनेश विजन की पैरानॉर्मल हॉरर फिल्म स्त्री की कहने एक स्त्री की भटकती आत्मा की है, जो रात में एक सुनसान गली में घूमती नज़र आती है।

इस फिल्म की कहानी, कर्णाटक के अर्बन लीजेंड नले बा से प्रेरित है। नले बा कन्नड़ में अर्थ होता है कल आना।

१९९० के दशक में, कर्णाटक में एक चुड़ैल के घूमने की कहानी फैली थी कि वह औरत आपके परिचित की आवाज़ में बोल कर दरवाज़ा खुलवाती है। अगर आप खोल देते हो तो आप मर जाते हो। दरवाज़े के बाहर नले बा लिखा होने पर वह चुड़ैल वापस चली जाती है और दूसरे दिन आती है। 

इस कथा को निर्देशक अमर कौशिक ने चंदेरी की गलियों में फिल्माया है।

जब इस फिल्म की शूटिंग एक गली में हो रही थी, उस समय स्थानीय निवासी उनके पास आये और उन्होंने उनसे कहा कि वह इस सड़क पर शूटिंग न करें, क्योंकि यहाँ एक औरत की आत्मा घूमती है। 
चूंकि, वह गली फिल्म के रात के सीन के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण थी, इसलिए टीम ने चेतावनी के बावजूद रात में शूटिंग करना जारी रखा।

लेकिन, उस रात यूनिट को बेहद डरावने अनुभव हुए। पूरी रात लाइट का फोकस नहीं बन सका।  बल्ब टूटते रहे। कई बार लाइट गुल होती रही। सुबह शुरू होते होते स्थिति सामान्य हो गई।

अपने इस अनुभव को लेकर निदेशक अमर कौशिक कहते हैं, "हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए। उन्होंने  कहा कि हम जिस सड़क पर शूट करना चाहते हैं, वह प्रेत बाधित हैं। रात में वहां कोई भी नहीं जाता । चूंकि हमें रात के दृश्य को शूट करना ज़रूरी था, इसलिए वह लोग विशेष रूप से चिंतित थे। चूंकि, फिल्म के लिहाज़ से वह लोकेशन अनुकूल थी, इसलिए  हमने शूटिंग करने का फैसला नहीं बदला। लेकिनउस विशेष रात  शूटिंग के दौरान हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।"

स्त्री, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


मेलबोर्न फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की दो फ़िल्में   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 6 July 2018

रिलीज़ हुआ फन्ने खान का ट्रेलर

कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सच न हो सके।

कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सपना बन कर रह जाए।

सपने देखे ही जाते हैं पूरे करने के लिए।

एक बाप, जो मोहम्मद रफ़ी तो नहीं बन सका, लेकिन अपनी बेटी को अपनी लता मंगेशकर ज़रूर बनाना चाहता है।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस के कथानक पर अतुल मांजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खान के फन्ने खान का यही सपना है।

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। ट्रेलर में पूरा फोकस अनिल कपूर के फन्ने खान पर है।  ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव सपोर्टिंग नज़र आते हैं।

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पॉप सिंगर और राजकुमार राव ने अनिल कपूर के साथी की भूमिका की है।

अनिल कपूर की बेटी लता शर्मा की भूमिका पीहू संड कर रही हैं।

भूषण कुमारराकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर ने मिल कर बनाई फन्ने खान में अनिल कपूर अपने अभिनय का डंका बजाते नज़र आते हैं।

अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके राजकुमार राव उन्हें कितनी टक्कर दे पाए होंगे, यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा।

फिल्म ३ अगस्त  को रिलीज़ होगी।   


राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें