Showing posts with label Remake film. Show all posts
Showing posts with label Remake film. Show all posts

Saturday 25 May 2019

The Transporter को हिंदी में बनायेंगे John Abraham


बाइक सवार चोरों की एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम (Dhoom) के हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) के बाइक रेसिंग पर रेंसिल डिसिल्वा (Rensil D'silva) की फिल्म करने की खबर थी।

अब ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) को परदे पर रफ़्तार भरने का शौक लग गया है। गर्मागर्म खबर है कि जॉन अब्राहम, हॉलीवुड की २००२ में शुरू एक्शन फिल्म सीरीज द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) को हिंदी में बनायेंगे।

द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) ऐसे ड्राईवर की कहानी है, जो अपनी फीस ले कर किसी को भी किसी जगह ले जाता है और निर्धारित समय पर पहुंचा देता है। वह अपनी डील को कभी नहीं बदलता, न बदला जाना पसंद करता। वादा खिलाफी भी उसे बिलकुल पसंद नहीं।

कोरे यूएन (Corey Yuen) निर्देशित द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) में जैसन स्टैथम (Jason Statham) ने ड्राईवर की भूमिका की थी। हिंदी रूपांतरण में यह भूमिका जॉन अब्राहम (John Abraham) करेंगे।


द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) के दो सीक्वल ट्रांसपोर्टर २ (The Transporter 2)और ट्रांसपोर्टर ३ (The Transporter 3) तथा एक रिबूट द ट्रांसपोर्टर रीफुएलड (The Transporter: Refuelled) बनाए गए थे।

जॉन अब्राहम (John Abraham) की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट (JA Entertainment) इन चारों फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीदने जा रही है। जॉन अब्राहम इन चारों फिल्मों के हिंदी रूपांतरण में ड्राईवर की भूमिका करेंगे।

द ट्रांसपोर्टर (The Transporter) के ड्राईवर की भूमिका, जॉन अब्राहम के व्यक्तित्व के अनुकूल है। यह उनकी आयु को भी फबने वाली भूमिका है।

जॉन अब्राहम (John Abraham) इस समय रेंसिल डिसिल्वा (Rensli D'silva) की बाइक रेसिंग के अलावा किसी दूसरी फिल्म पर काम करने नहीं जा रहे हैं। उनके सरफ़रोश (Sarfarosh) की सीक्वल फिल्म से निकल जाने की खबरें हैं।  


Terminator Dark Fate का ट्रेलर- क्लिक करें 

Monday 20 May 2019

रीमेक न बनाए तो भी बना सकते हैं Satte Pe Satta


क्या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) फिल्मों की पनौती बन गए हैं। वह जिस फिल्म में कैमियो करते हैं, फिल्म धडाम हो जाती है। उनकी नायक वाली पिछली दो-तीन फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई हैं। जिस फिल्म में भी वह अभिनय करना चाहते हैं, वह किसी न किसी कारण से अटक जाती है। अब सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक भी उसी रास्ते पर जाता नज़र आ रहा है।

पिछले दिनों, फराह खान (Farah Khan) ने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ कोई फिल्म बनाने की मंशा जाहिर की थी। वह शाहरुख़ खान के ही साथ मैं हूँ न (Main Hoon Na) का सीक्वल बनाना चाहती थी। अभी इस फिल्म पर बात नहीं बन पाई है। लेकिन, खबर थी कि शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की मुख्य भूमिका वाली, १९८२ में रिलीज़ राज एन सिप्पी (Raj N Sippy) निर्देशित फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक करना चाहते हैं। बाद में फराह खान और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस remake का ऐलान भी किया था।


ऐसा लगता है कि सत्ते पे सत्ता के रीमेक को भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की पनौती लग गई है। खबर है कि सत्ते पे सत्ता के रीमेक के आड़े कानूनी दांवपेच आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता सिप्पी एंड संस तो नहीं, संजय दत्त (Sanjay Dutt), अष्टविनायक प्रोडक्शनस (Ashtvinayak Productions) और डायरेक्टर शोहम शाह (Shoham Shah) इस रीमेक के आड़े आ रहे हैं। क्योंकि इन लोगों ने आठ साल पहले इस फिल्म का रीमेक करने के अधिकार ले लिए थे। इन लोगों की अड़चन फिल्म के रीमेक को रोक सकती है।


अब सवाल है कि क्या इस अड़चन को दूर करने का कोई रास्ता है ? यहाँ ध्यान रखना होगा कि सिप्पियों ने सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (Seven Brides For Seven Brothers) पर बनाई थी। हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) १९५४ में रिलीज़ हुई थी। कॉपी राईट एक्ट (Copy Right Act) के अनुसार ६० साल बाद कोई भी रचना किसी कॉपी राईट के तहत नहीं आती।

शेट्टी और खान के पास दो रास्ते हैं। एक यह कि वह किसी न किसी प्रकार से अष्टविनायक (Ashtvinayak) से सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक बनाने के अधिकार प्राप्त कर लें। दूसरा रास्ता यह है कि वह यह प्रमाणित कर दें कि उनकी फिल्म, सत्ते पे सत्ता का नहीं, हॉलीवुड फिल्म Seven Brides For Seven Brothers की  रीमेक है। उस दशा में इन लोगों की फिल्म कॉपी राईट के झमेले में नहीं फंसेगी।

Monday 25 February 2019

पितामकन का हिंदी रीमेक बनायेंगे सतीश कौशिक



मिस्टर इंडिया के कैलेंडर सतीश कौशिक बतौर निर्माता तमिल फिल्म पितामकन का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।  सतीश कौशिक ने, निर्देशक बाला की, इस तमिल हिट फिल्म के निर्माण के अधिकार खरीद रखे हैं।

इस फिल्म के लिए विक्रम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  यह फिल्म कब्रिस्तान के एक रखवाले की कहानी है। वह बचपन से कब्रिस्तान में पला है। मनुष्यों से उसका सम्बन्ध बहुत कम रहा है। इस कारण से, उसका व्यवहार जानवरों की तरह है। वह भेड़िये की तरह गुर्राता है, गोरिल्ला की तरह भागता है और वह देखने में गंदे आरंगुटान की तरह लगता है। उसकी खासियत है स्वामी भक्ति। उसकी मुश्किलें तब शुरू होती हैं, जब वह बाहर की दुनिया के संपर्क में आता है।


इस इंसानी जानवर चितन की भूमिका को विक्रम ने किया था। उन्होंने बिना कोई शब्द बोले ज़बरदस्त भावाभियक्ति की थी। इसीलिए, वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में पुरस्कृत हुए।

फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में  सूर्या, संगीता और लता मेहदिन की मुख्य भूमिका थी।

इस अनोखी कथावस्तु वाली फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने के लिए अधिकार सतीश कौशिक केन २०११ में ही खरीद लिए थे। उन्होंने इन भूमिकाओं के लिए हृथिक रोशन और सैफ अली खान से सपर्क किया था। लेकिन,शायद बात नहीं बन सकी


यहाँ ख़ास बात यह है कि बतौर निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम, हम आपके हैं दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है और मुझे कुछ कहना है दक्षिण की हिट फिल्मों की हिंदी रीमेक फ़िल्में थी । सलमान खान को नायक बना कर बनाई गई फिल्म तेरे नाम तो पितामकन के निर्देशक बाला की ही फिल्म थी ।

एक ख़ास बात और कि इस बार, पितामकन के हिंदी रीमेक का निर्देशन सतीश कौशिक नहीं करेंगे । वह अभिनय में काफी व्यस्त हैं । इसलिए उन्हें किसी अच्छे निर्देशक की तलाश है ।

यहाँ बताते चलें कि पितामकन को, २००४ में तेलुगु में शिवपुत्रुदू टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ किया गया था।  २००७ में इसका कन्नड़ रीमेक अनथारु रिलीज़ हुआ था।   

हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग का पोस्टर - क्लिक करें 

Monday 4 February 2019

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

Friday 21 December 2018

एक हिंदी की क्वीन, चार दक्षिण की फ़िल्में


२०१४ में रिलीज़,  कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के लिए कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  अब इस फिल्म को दक्षिण की चार भाषाएँ में बनाया जा रहा है।  इन चारों भाषाओँ के ट्रेलर एक के बाद एक रिलीज़ हुए हैं।

तमिल फिल्म पेरिस पेरिस तमिलनाडु  के एक छोटे शहर की परमु की कहानी है, जिसे उसका होने वाला पति शादी से पहले ही छोड़ देता है।  इस फिल्म में परमु की भूमिका काजल अग्रवाल कर रही हैं।  फिल्म की पटकथा और निर्देशन रमेश अरविन्द का है।


कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाई, कर्नाटक के एक छोटे शहर की पारवती की है, शादी से पहले ही होने वाले पति के छोड़ देने के बाद अकेले ही हनीमून को निकल पड़ती है।  इस फिल्म में पारुल यादव ने पारवती की भूमिका की है।  इस फिल्म का लेखन और निर्देशन रमेश अरविन्द ने ही  किया है। 




मलयालम फिल्म ज़म ज़म केरल के छोटे शहर की ज़मा की है।  इस फिल्म में ज़मा की भूमिका मंजिमा मोहन ने की है।  इस फिल्म का निर्देशन नीलकंता ने किया है।  इस फिल्म की सह निर्माता पारुल यादव भी हैं।

तेलुगु फिल्म दैट इस महालक्ष्मी राजमुंदरी आंध्र प्रदेश की महालक्ष्मी की है। इस फिल्म में महालक्ष्मी की भूमिका तमन्ना भाटिया ने की है।  फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है।

 दिलचस्प बात यह है कि इन चारों फिल्मों के ट्रेलर आज २१ दिसंबर को एक के बाद एक रिलीज़ किये गये।  इनका संगीत ज़ी म्यूजिक दक्षिण द्वारा किया जा रहा है।  


इंद्रकुमार की अजय देवगन के साथ हर्षद मेहता पर फिल्म- क्लिक करें

Monday 3 September 2018

बॉलीवुड में रीमेक होगी तमिल रोमांस फिल्म

कमल हासन की तमिल एक्शन स्पाई फिल्म विश्वरूपम २ के साथ एक रोमांटिक फिल्म प्यार प्रेमा कधल भी रिलीज़ हुई थी।

कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ के मुक़ाबले हरीश कल्याण और रैज़ा विल्सन की स्टार कास्ट युवा और नवोदित थी। रैज़ा की तो यह पहली फिल्म थी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि रैज़ा का शोहरत कमल हासन के रियलिटी शो बिग बॉस से ही मिली थी। 

विश्वरूपम २ के एक्शन के मुक़ाबले तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्यार प्रेमा कधल (१० अगस्त २०१८ रिलीज़) के गर्मागर्म, सम्वेदनपूर्ण और हास्य से भरपूर रोमांस ने पहली ही बार में दर्शकों को अपने कब्ज़े में कर लिया।

एलन निर्देशित इस फिल्म के रोमांस की खुशबू बॉलीवुड तक पहुंच गई है।

इस फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी निर्माता संदीप सिंह कर रहे हैं।

संदीप सिंह, प्यार प्रेमा कधल के निर्देशक एलन के साथ, एक तमिल-हिंदी रोमकॉम फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं।  इस फिल्म का तमिल टाइटल पुन्नागै अरसन रखा गया है।

इस फिल्म की तमाम शूटिंग लेह-लदाख और हिमाचल में होगी।

द्विभाषी फिल्म की स्टारकास्ट हिंदी और तमिल फिल्म के सितारों में से होगी।

फिल्म का नायक कोई तमिल एक्टर और नायिका कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस हो सकती है।

इस फिल्म में छह गीत होंगे।

जहाँ तक रीमेक फिल्म का सवाल है, इसकी स्टार कास्ट के अंतिम चुनाव के बाद फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी।  

आईपीएस ऑफिसर झाँसी की भूमिका में लक्ष्मी (राय) - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 7 July 2018

स्पेनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक बॉडी की शूटिंग पूरी

मलयालम फिल्मों के पटकथा लेखक और निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म बॉडी की शूटिंग पूरी हो गई है।

इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हुई थी। इसका ४५ दिन का शिड्यूल मुंबई और मॉरिशस में शूट किया गया।

जीतू जोसफ की हिन्दी डेब्यू फिल्म एक स्पेनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म में एक पोस्टमार्टम घर में एक चौकीदार दहशत से भागता है और मारा जाता है। पुलिस जांच में पाती है कि हालिया मृत घोषित की गई एक महिला का मृत शरीर गायब है। इसके बाद ही फिल्म में रहस्य और रोमांस के क्षण आते रहते हैं।

जीतू जोसफ को थ्रिलर बनाने में महारत हासिल है।

उनकी, २०१३ में रिलीज़ मलयालम फिल्म दृश्यम का कन्नड़, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रीमेक हुआ था।

हिंदी दृश्यम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिकाये की थी।

जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म में भी बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म से दक्षिण की सुंदरी वेदिका का भी हिंदी फ़िल्म डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला हैं।

बॉडी टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम मोशन पिक्चर्स हैं। 

ऑनलाइन रॉयल्टी के लिए इंटरनेट संधि  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 11 May 2018

प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त के बेटे नहीं बनेंगी सूरज पंचोली !

२०१० में रिलीज़, तेलुगु पॉलिटिकल थ्रिलर  फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त अपने गाँव की राजनीति की बागडोर सम्हालने वाले की भूमिका कर रहे थे।

इस षड़यंत्र और बदला से भरपूर थ्रिलर फिल्म में काफी कुछ गॉडफादर जैसा नज़र आएगा।

इस फिल्म में, संजय दत्त के सौतेले पुत्र की भूमिका सूरज पंचोली करने वाले थे।

तेलुगु फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा ने किया था।  वही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंगे। 

तेलुगु फिल्म प्रस्थानम में पिता और पुत्र की भूमिका साई कुमार और शर्वानन्द ने की थी।  इस फिल्म के पिता और पुत्र के बीच के धुंआधार संवादों को बेहद पसंद किया गया था। 

प्रस्थानम के लिए साई कुमार को फिल्मफेयर और नंदी पुरस्कार मिले थे। 

सूरज पंचोली फिल्म में शर्वानन्द की भूमिका करने वाले थे।

लेकिनखबर है कि अब वह फिल्म से बाहर कर दिए गए हैं।  उनकी जगह, संजय दत्त के बेटे की भूमिका के लिए किसी दूसरे एक्टर की खोज की जा रही हैं। 

हिंदी रीमेक का निर्देशन देवा कट्टा ही करेंगे। 

इस फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए अमायरा दस्तूर को लिया गया है।  इस कुंग फु योग एक्ट्रेस को  तमिल फिल्म अनेगन में काफी पसंद किया गया था। 

अमायरा की पहली तेलुगु फिल्म राजगडू आज रिलीज़ हो गई है। 


परसाथम के हिंदी रीमेक के लिए जैसे ही संजय दत्त के बेटे की तलाश पूरी हो जाएगी, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  

मामा से भांजे तक रोमांस करने वाली युविका चौधरी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 29 January 2018

धड़क में धडकेगा सैराट का ज़िंगत

निर्माता करण जौहर की, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म धड़क के बारे में ताज़ा खबर यह है कि इस फिल्म में मराठी सैराट का एक गीत ज़िंगत शामिल किया जायेगा।  यह गीत युवा खुशियों से भरा, एनर्जी वाला गीत है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान इस गीत की एनर्जी को कायम रखते हुए, इसके बोलों में थोड़ा परिवर्तन करवाना चाहते हैं।  मराठी गीत ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत सुनाने में तो वैसा ही लगेगा, लेकिन इसके शब्द बदले हुए होंगे।  इस गीत की कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी।  मूल गीत की खासियत यह थी कि इसमें कोरियोग्राफी नज़र नहीं आती था।  लगता था जैसे युवा जमघट ख़ुशी मना रहा है। यानि, कोई बीट नहीं, कोई तैयारी नहीं। सिर्फ नाचना गाना -ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत। मगर हिंदी ज़िंगत मूल से अलग होगा।  फिल्म मेकर का मानना है कि ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) गज़ब के डांसर हैं। इस गीत में उनकी प्रतिभा का उपयोग किया जायेगा। चूंकि, यह इस जोड़े की पहली फिल्म है तथा इसी गीत में दोनों नायक और नायिका की पहली मुलाक़ात होती है। इसके लिए इन दोनों कलाकारों की पहचान बनाने वाले स्टेप्स तैयार किये जायेंगे। एक बात और ! सैराट, मराठी परिवेश के कथानक वाली, मराठी फिल्म थी। लेकिन धड़क, राजस्थान की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म है।  करण जौहर, शशांक खेतान और फराह खान, फिल्म और गीत को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं कि दो भिन्न जातियों के प्रेमियों की इस हिंदी फिल्म को यूनिवर्सल अपील मिल सके। धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये और सुनिए सैराट का ज़िंग ज़िंग ज़िंगत गीत। 


Saturday 2 December 2017

महेश भट्ट की अर्थ बनी पाकिस्तान में अर्थ द डेस्टिनेशन

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने १९८२ में एक फिल्म अर्थ का निर्माण किया था।  इस फिल्म की कहानी शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा के इर्दगिर्द घूमती थी।  विमेंस लिब की थीम पर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  उस समय यह फिल्म महेश भट्ट की जीवन की कहानी मानी जा रही थी।  क्योंकि, अपनी फिल्मे अर्थ के कुलभूषण खरबंदा के किरदार की तरह वह भी अपनी पत्नी को छोड़ कर परवीन बाबी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। अब ३५ साल बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रीमेक किया जा रहा है।  उर्दू भाषा में इस फिल्म का टाइटल अर्थ द डेस्टिनेशन रखा गया है।  हालाँकि, अपनी फिल्म अर्थ के पाकिस्तानी रीमेक के लिए महेश भट्ट ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक शान शाहिद को कहानी गढ़ने की पूरी आज़ादी दे रखी है। शान शाहिद ने  चार मुख्य किरदार गढ़े हैं।  खुद शान एक गायक अली की भूमिका में हैं।  मोहिब मिर्ज़ा फिल्म मेकर उमर के रोल में हैं।  हुमैमा मालिक फिल्म अभिनेत्री हुमैमा बनी हैं।  उज़्मा हसन का चौथा किरदार एक लेखक है और अली का प्रशंसक भी।  अर्थ द डेस्टिनेशन २१ दिसंबर २०१७ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाएगी। ऊपर देखिये फिल्म का एक वीडियो सांग।  

रीमेक फिल्म में तमन्ना

कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि फरहान अख्तर ने अजय देवगन की फिल्म से नाम वापस ले लिया है।  अजय देवगन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तमिल ब्लैक कॉमेडी फिल्म जिगरठंडा का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे।  उन्होंने इस फिल्म में संजय दत्त के साथ फरहान अख्तर को साइन किया था।  फरहान अख्तर की जगह किसे लिया गया या फरहान ही फिल्म में काम करेंगे, अभी साफ़ नहीं है।  लेकिन, इस फिल्म की नायिका के लिए तमन्ना भाटिया को ले लिया गया है।  तमन्ना भाटिया इस समय क्वीन के तेलुगु रीमेक में पेरिस की लोकेशन पर हैं।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह जिगरठंडा की कास्ट में शामिल हो जाएँगी। वह फिल्म में मुख्य किरदार की प्रेमिका का किरदार करेंगी। इस किरदार को तमिल में लक्ष्मी मेनन ने किया था। इस रीमेक फिल्म का निर्देशन और लेखन निशिकांत कामथ कर रहे हैं। जिगरठंडा के रियलिटी शो के डायरेक्टर के फुल लेंथ फिल्म का डायरेक्टर बनने की प्रेरणादायक दास्तान की हिंदी पृष्ठभूमि मदुरै से उठ कर महाराष्ट्र के एक गाँव में आ जाएगी।