Showing posts with label Shraddha Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Shraddha Kapoor. Show all posts

Thursday 30 May 2019

गणतंत्र दिवस पर क्यों Street Dancer 3D !



निर्देशक रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) तथा एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तिकड़ी की दूसरी फिल्म का टाइटल तो बदला ही, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी बदल दी गई है।

सलमान खान (Salman Khan) के साथ फ्लॉप रेस ३ (Race 3) बनाने के बाद, रेमो डिसूज़ा  (Remo D'souza) अपनी तीसरी डांस फिल्म की तैयारी में जुट गए थे।

उस समय यह समझा जा रहा था कि यह डांस फिल्म एबीसीडी ३ (ABCD 3) होगी।  क्योंकि, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इंकार के बाद, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को ले लिया गया था। श्रद्धा कपूर और वरुण धवन (Varun Dhawan) ही, रेमो की फिल्म एबीसीडी २ (ABCD 2) के नायक-नायिका थे।  लेकिन, फिल्म के फ्लोर पर जाते जाते, इसे स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) टाइटल दे दिया गया।


स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) को ८ नवंबर को रिलीज़ करने का फैसला किया गया था । लेकिन, अब यह फिल्म अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ होगी। इस प्रकार से यह फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म पंगा (Pangaa) से पंगा लेगी।

सवाल यह है कि स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) की रिलीज़ की तारीख़ को क्या सिर्फ इसलिए बदला गया कि २४ जनवरी यानि गणतंत्र दिवस वीकेंड (Republic Day Weekend) में रिलीज़ फ़िल्में बढ़िया कारोबार कर जाती हैं ? इसी साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) ने १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था। इससे पहले, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पद्मावत (Padmavat) ने ३०० करोड़ का कारोबार किया था ।

मगर, गणतंत्र दिवस २०२० में भी, कंगना रानौत की फिल्म पंगा रिलीज़ हो रही है। क्या कंगना की फिल्म से पंगा लेना फायदेमंद होगा ? स्ट्रीट डांसर ३ डी (Street Dancer 3D) के अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से २४ जनवरी की तारिख फायदेमंद लगती है।


लेकिंन, स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ करने का इकलौता मकसद गणतंत्र दिवस वीकेंड का फायदा उठाना नहीं है। इसका राष्ट्रीयता और पाकिस्तान एंगल भी है।

फिल्म के क्लाइमेक्स में भारत- पाकिस्तान की डांस टीमों का मुकाबला है। इन डांस टीमों का नेतृत्व वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) क्रमशः कर रहे होंगे। बेशक इस मुकाबले में भारत की टीम ही जीतेगी, लेकिन एक राष्ट्रीयता के एंगल के साथ। स्ट्रीट डांसर ३डी के निर्माताओं का मकसद फिल्म के ज़रिये इसी राष्ट्रीयता को भुनाने का है। 

Tuesday 21 May 2019

SAAHO फर्स्ट लुक पोस्टर में PRABHAS


बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के बीच बाहुबली सीरीज के (Amarendra Bahubali) के स्क्रीन नाम से परिचित अभिनेता प्रभास (Prabhas) का अब फिल्म साहो से बिलकुल नया परिचय होने जा रहा है।हिंदी फिल्म दर्शकों ने, प्रभास की हिंदी में डब तेलुगु फ़िल्में बहुत सी देखी हैं। लेकिनमूल हिंदी फिल्म से उन का परिचय साहो कराएगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर (First look poster) आज जारी हुआ।  इस फर्स्ट लुक पोस्टर में, प्रभास (Prabhas)  गोल बड़े फ्रेम के चश्मे से रहस्यपूर्ण तरीके से झांकते नज़र आ रहे है।  उनके चेहरे पर करीने से सेट की गई दाढ़ी है।  उन्होंने काली जैकेट पहन रखी है। फिल्म की कहानी के अनुसार वह रहस्य के आवरण में घिरे पुलिस अधिकारी बने हैं।  संभव है कि टी-सीरीज द्वारा इस फिल्म के दूसरे करैक्टर पोस्टर भी जारी किये जाएँ।


Prabhas की इस एक्शन थ्रिलर Action thriller फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है।सुजीत के फिल्म करियर की यह दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, सुजीत ने तेलुगु कॉमेडी ड्रामा फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) का निर्देशन किया था।  वह अपनी फिल्म की कहानी खुद ही लिखते हैं।  साहो की कहानी भी सुजीत ने ही लिखी है।

हालाँकि साहो (Saaho) का निर्माण दक्षिण के फिल्म निर्माताओं V. Vamsi Krishna Reddy और Vikram Reddy द्वारा किया गया है।  लेकिन, साहो के हिंदी संस्करण के निर्माता के तौर पर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम दर्ज है।  फिल्म का संगीत शंकर एहसान और लॉय (Shankar Ehsan Loy) ने दिया है।


साहोदक्षिण के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों को फिल्म में पूरी तरह से बॉलीवुड (Bollywood) का एहसास होगा।  क्योंकि, इस फिल्म में कई बॉलीवुड सितारे भी काम कर रहे हैं।

फिल्म के नायक प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं।  गायक मुकेश (Mukesh) के पोते नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) इस फिल्म के मुख्य विलेन है।  फिल्म में प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं।  दूसरी भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), चंकी पांडेय (Chunky Pandey), टीनू आनंद (Teenu Anand) तथा सीआईडी वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) है। फिल्म में नरेंद्र झा (Narendra Jha) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) को भी दर्शक देख सकेंगे।



साहो की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त २०१९ तय की गई है। लेकिन १५ अगस्त को ही, अक्षय कुमार (Akshay Kumr), विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), कृति कुल्हारी (Keerti Kulhari), नित्या मेनन (Nithya Menen) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor)  की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) तथा जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House) रिलीज़ हो रही है।

अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो यह प्रभास(Prabhas), अक्षय कुमार (Akshay Kumar )और जॉन अब्राहम (John Abraham) का ज़बरदस्त बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला होगा।

वैसे बाटला हाउस (Batla House)के निर्माता भी भूषण कुमार (Bhushan Kumar0 हैं। इसलिए उम्मीद यही की जाती है कि भूषण कुमार, अपनी ही दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराने देंगे।  ऐसे में सीधा मुक़ाबला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रभास (Prabhas) के बीच तय लगता है।  



Tamannah की Khamoshi, Tapsee Pannu का Game Over- क्लिक करें 

Sunday 21 April 2019

Shraddha Kapoor के लिए RRR में !


साहो (Saaho) के फर्स्ट लुक में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बड़ी रोमांटिक नज़र आ रही है। इस फर्स्ट लुक में वह फिल्म के नायक प्रभाष (Prabhash) की आँखों में आँखे डाले हुए, रोमांस में डूबी नज़र आती है। यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी हिट हो चुका है। हिंदी दर्शकों में भी, इस तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म साहो का इंतज़ार हो रहा है।



अलग भूमिका में
साहो (Saaho) में, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की भूमिका काफी अलग है। हालाँकि, अपनी ज़्यादातर फिल्मों में श्रद्धा कपूर रोमांटिक भूमिका में ही नज़र आई हैं। सिर्फ हिंदी फिल्म हसीना पारकर (Haseena Parker) में ही, वह एक माफिया डॉन हसीना पारकर की रफ़टफ भूमिका में थी।



साहो की एक्शन नायिका श्रद्धा कपूर
इस लिहाज से, साहो (Saaho) में उनकी भूमिका अलग साबित होती है। इस फिल्म में वह रोमांटिक तो हैं ही, उन्होंने एक्शन दृश्य भी किये हैं। बेशक फिल्म के खतरनाक एक्शन प्रभाष (Prabhash) के किरदार के हिस्से में ही आये हैं। लेकिन, साहो में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने जैसे एक्शन किये हैं, सूत्र बताते हैं कि वैसे एक्शन किसी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने नहीं किये होंगे। चूंकि, श्रद्धा कपूर ने तेलुगु संवाद सीखने, एक्शन में महारत हासिल करने में काफी मेहनत की है। इसलिये प्रभाष उनसे काफी प्रभावित हैं और उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते।



दक्षिण को भी कपूर पर श्रद्धा
इसका असर दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में हुआ है। पहला उदाहरण प्रभाष के साथ बाहुबली सीरीज में दो फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) हैं। उन्होंने अपनी तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म आरआरआर (RRR) में फिल्म के दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों में से एक रामचरण (Ramcharan) की प्रेमिका की भूमिका के लिए अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लिया है। फिल्म के दूसरे सेनानी जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) का रोमांस एक ब्रिटिश अभिनेत्री डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edger Jones) थी। लेकिन, पारिवारिक कारणों से वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई।



श्रद्धा के लिए फेर बदल
अब खबर है कि इस भूमिका के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए आरआरआर (RRR) की पटकथा मे फेरबदल किया जाएगा। फिल्म के लिए किसी दूसरी ब्रिटिश फिल्म अभिनेत्री की खोज फिल्म के शिड्यूल में देर करा देगी। इसलिए यह तय पाया गया है कि फिल्म की कहानी में छोटा परिवर्तन कर, जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की प्रेमिका कोई ब्रितानी के बजाय हिन्दुस्तानी बना दी जाए। इसी किरदार मे श्रद्धा कपूर आ जायेंगी।

फिल्म के लिए कलंक (Kalank) होते हैं हिट Item Song !- क्लिक करें 

Wednesday 17 April 2019

क्या आरआरआर (RRR) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor भी ?



पिछले दिनों खबर दी गई थी कि ब्रिटिश एक्ट्रेस डेज़ी एडगर जोंस ( Daisy Edger Jones), पारिवारिक कारणों से एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड ड्रामा फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर (RRR) से निकल गई है।  उस समय यह खबर भी थी कि अब राजामौली किसी दूसरी विदेशी एक्ट्रेस की तलाश में हैं।

लेकिन, अब खबर है कि इस भूमिका के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) को लिया जाएगा। हालाँकि, इन तमाम खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

लेकिन, बॉलीवुड से दो अभिनेत्रियों के नाम डेज़ी के किरदार को भरने के  रेस में हैं। पहले खबर थी कि डेज़ी की भूमिका के लिए परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) के नाम पर विचार किया जा रहा है । २०१७ में, ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) द्वारा, परिणीती चोपड़ा को महेश बाबु (Mahesh Babu) की तेलुगु फिल्म स्पाईडर (Spyder) के लिए संपर्क किया गया था । कहा जाता है कि उस समय तारीखों की समस्या के कारण परिणीती चोपड़ा ने इस फिल्म को इनकार कर दिया था ।


आरआरआर के लिए दूसरी बॉलीवुड एक्टर में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम सामने आया है । श्रद्धा कपूर इस समय बाहुबली एक्टर प्रभाष (Prabhash) की फिल्म साहों (Saaho) में नायिका है । श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए तेलुगु सीखी है । उनकी प्रभाष के साथ जोड़ी काफी पसंद भी की जा रही है।

इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर राजामौली की फिल्म के लिए बिलकुल तैयार एक्ट्रेस लगती है । उनके साथ राजामौली को भाषा की समस्या का भी सामना करना नहीं पड़ेगा ।

हालाँकि, अभी यह बिलकुल नहीं कहा जा सकता कि ट्रिपल आर में, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की नायिका कोई बॉलीवुड अभिनेत्री होगी या कोई विदेशी ?

लेकिन, इतना तय है कि परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) से मुकाबला होने की दशा में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का पलड़ा ही भारी रहेगा ।

अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा, जब बॉलीवुड की दो व्यस्त अभिनेत्रियाँ किसी तेलुगु फिल्म में अपने एक्टरों के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी । 



नो लैंडस मैन के रूपांतरण में Nawazuddin Siddiqui -  क्लिक करें  

Tuesday 16 April 2019

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Saturday 13 April 2019

Mohit Suri के लिए Ekta Kapoor की आशिकी ३ ?


क्या निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor), निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) के साथ आशिक़ी ३ (Aashiqui 3) का निर्माण करने जा रही हैं?

यह सवाल उछला, मोहित सूरी (Mohit Suri) के जन्मदिन पर, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ट्वीट के बाद ।

एकता कपूर और मोहित सूरी ने दो हिट फ़िल्में एक विलेन (Ek Vilain) और हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर थी तथा नायक के तौर पर क्रमशः सिद्धार्थ  मल्होत्रा और अर्जुन कपूर थे।

एकता कपूर ने, जब मोहित सूरी को जन्मदिन की बधाइयाँ दी, तब वह उपरोक्त दोनों फिल्मों का जिक्र करना नहीं भूलीं। उन्होंने ट्वीट किया, "Yest this man narrated a FANTASTIC script ..n TODAY is his bday ! Happie bday mo!!! No ‘ villian ‘ can stop u now ! # ashiquiforever"

इस ट्वीट के आखिर में आशिक़ी फॉरएवर के ज़िक्र से यह अफवाह उड़ी। इसे एकता कपूर का मोहित सूरी को तीसरी फिल्म का इशारा समझा गया कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म होगी।

आशिक़ी (१९९०) का निर्देशन मामा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था।  २०१३ में इस फिल्म का सीक्वल आशिक़ी २ बनाया गया।  इसे मोहित सूरी (Mohit Suri) ने ही निर्देशित किया था।

वैसे एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ट्वीट को मोहित का जवाब नहीं मिला है। लेकिन, फिल्म वाले जिस प्रकार से ट्वीट के ज़रिये अपनी फिल्मों का ऐलान करते हैं, उससे इस अफवाह को पंख मिल गए हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी (Ashiqui Franchise) की तीसरी फिल्म मे मुख्य भूमिका किसकी होती है ? क्या इन दोनों की पिछली दो फिल्मों एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड की नायिका श्रद्धा कपूर को आशिक़ी ३ में जगह मिलेगी?  

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा- क्लिक करें 

Thursday 7 March 2019

शेड्स ऑफ साहो २ ने रचा इतिहास


आजकल, बाहुबली एक्टर प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो जबरदस्त चर्चा में हैं। ख़ास तौर पर, फिल्म की मेकिंग की झलक दिखलाने वाले दूसरे टीज़र शेड्स ऑफ़ साहो के बाद तो दर्शकों को फिल्म साहो का बेसब्री से इंतज़ार है। 

बीते साल साहो के निर्माताओं ने फ़िल्म की मेकिंग की झलक दिखाते हुए, 'शेड्स ऑफ साहो' की श्रृंखला रिलीज़ करने की घोषणा की थी। इसका पहला अध्याय प्रभाष के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया ।


शेड्स ऑफ साहो का दूसरा अध्याय इस साल फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के जन्मदिवस पर रिलीज किया गया, जिसने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।

शेड्स ऑफ साहो २ के इस एक्शन-पैक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसे महज २४ घंटे में ७९ मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है और इसके साथ ही इस वीडियो ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।


इतना ही नहीं, २४ घंटे के भीतर १२ मिलियन व्यूज के साथ यह सबसे अधिक देखे जाने वाली मेकिंग वीडियो बन गयी है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर २.९ मिलियन लाइक के साथ इस वीडियो ने सबसे अधिक लाइक किये जाने वाली मेकिंग वीडियो का खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

शेड्स ऑफ साहो की दोनों श्रृंखलाओं से साबित हो चुका है कि फ़िल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसलिए दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।


श्रद्धा कपूर के साथ बाहुबली मेगास्टार प्रभाष अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर साहो के साथ देश भर में अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म भारत की पहली बहुभाषी फिल्म है जिसे हिंदी, तेलुगु और तमिल इन तीन भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है।

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।


गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत "साहो" सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है।

इस फिल्म को देश के आस-पास और बाहरी स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। बहु प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स और शंकर-एहसान-लॉय की अद्भुत तिकड़ी के संगीत के साथ, यह आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है।
  
'फोटोग्राफ' के लिए सान्या मल्होत्रा ने गेटवे ऑफ इंडिया पर खिचवाए फोटोग्राफ - क्लिक करें 

Sunday 3 March 2019

श्रद्धा कपूर के हैप्पी बर्थडे पर साहो


आज (३ मार्च), बॉलीवुड  फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का जन्मदिन हैं। वह आज ३२ साल की हो गई।  उनके जन्मदिन के मौके पर, फिल्म निर्माताओं वामसी, प्रमोद और विक्रम के यूटीवी क्रिएशन्स तथा गुलशन कुमार और भूषण  के टी-सीरीज ने, फिल्म साहो का शेड्स ऑफ़ साहो चैप्टर २ लांच किया।

इस चैप्टर में, फिल्म के अबू धाबी शिड्यूल के दौरान फिल्म की मेकिंग को प्रस्तुत किया गया है।  इस चैप्टर में एक्शन कोरियोग्राफर केंनी बेट्स और श्रद्धा कपूर ख़ास तौर पर नज़र आ रहे हैं।  इस चैप्टर से, फिल्म में श्रद्धा कपूर की भूमिका किसी अंडरकवर एजेंट या आईबी/रॉ एजेंट की लगती है।  एक झलक प्रभाष की भी मिलती है।


दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों से सजी इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार और बाहुबली अभिनेता प्रभाष के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नायिका की भूमिका  में हैं।  फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, वेंनेला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विजय, प्रकाश बेलावड़ी, एवलीन शर्मा, सुप्रीत लाल, चंकी पांडेय, मंदिर बेदी, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

साहो का निर्माण चार भाषाओ तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में किया जा रहा है। फिल्म के १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होने की खबर है।. 

साहो के अलावा, इस साल रिलीज़ होने वाली श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्मों में छिछोरे, स्ट्रीट डांसर ३ और साइना हैं।  हैप्पी बर्थडे श्रद्धा !

राष्ट्रीय सहारा ०३ मार्च २०१९ - क्लिक करें 

Sunday 24 February 2019

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस फिल्म में नोरा फतेही


अपने पिछले साल के दो हिट नम्बरों दिलबर दिलबर और कमरिया से, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुकी डांसर एक्ट्रेस नोरा फतेही, फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में, फिल्म की नायिका श्रद्धा कपूर के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है। खास तौर पर, इस डांसिंग फिल्म के डांस सीक्वेंस में।


सूत्रों की माने तो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म में, पाकिस्तान की डांस टीम की सदस्य बनी है। स्ट्रीट डांसर ३ में नोरा फतेही की भूमिका के बारे में कुछ  ख़ास जानकारी नहीं है।  बस इतना ही पता चला है कि उनका किरदार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के किरदारों को चुनौती देने वाला है।


नोरा फतेही भी सिर्फ इतना बताती हैं, "पहली बारइस फिल्म में मेरी भूमिका ५ मिनट से ज़्यादा की है। इस भूमिका में मैं डांस भी करूंगी और अभिनय से भी चुनौती दूंगी।"

अभिनय के लिहाज़ से तो श्रद्धा कपूर को, नोरा फतेही चुनौती नहीं साबित हो सकती, क्योंकि, भाषा की समस्या आड़े आती है। लेकिन, जहाँ तक डांस की बात हैं, श्रद्धा  कपूर पर नोरा फतेही भारी पड़ने जा रही हैं।


श्रद्धा कपूर ने इससे पहले कोई खालिस डांस फिल्म नहीं की है।  एबीसीडी २ में, वह एक डांसर की भूमिका में थी। लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर के पल्ले जटिल डांस दृश्य नहीं आये थे। एक समय तो उन्हें मूवमेंट करते समय चोटिल होते दिखाया गया था। उस समय, कठिन डांस स्टेप्स लॉरेन गॉटलिएब कर रही थी।


अब स्ट्रीट डांसर ३ में, श्रद्धा कपूर को खुद की नृत्य क्षमता पर निर्भर रहना होगा।  उन्हें अपने डांस स्टेप्स पर कड़ी मेहनत करनी होगी।  क्योंकि, अब श्रद्धा कपूर का पाला नोरा फतेही जैसी सशक्त नृत्यांगना से पड़ा है।  

Tuesday 12 February 2019

सीक्वल फिल्मों की श्रद्धा कपूर !



तीन पत्ती और लव का द एन्ड जैसी फ्लॉप फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के करियर में जान फूंकी सीक्वल फिल्म आशिकी २ ने। एक विलेन से वह बुलंदियों पर पहुँच गई।

इस फिल्म के बाद, श्रद्धा कपूर के करियर को एक दूसरी सीक्वल फिल्म एबीसीडी २ ने मज़बूती दी।  श्रद्धा  कपूर ने तीसरी सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २ की।

रॉक ऑन २ के बाद, ओके जानू से लेकर नवाबजादे तक उतार चढ़ाव वाले करियर के बाद, श्रद्धा कपूर की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म स्त्री ने, फिल्म इंडस्ट्री को श्रद्धा कपूर पर  भरोसा करने का जज़्बा दिया है। हालाँकि, स्त्री की रिलीज़ से पहले ही वह बाहुबली अभिनेता प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो की नायिका बना दी गई थी।


लेकिन, स्त्री की सफलता के बाद, नीतीश तिवारी ने अपनी फिल्म छिछोरे की नायिका बना दिया।  अब वह एक बार फिर सीक्वल फिल्म की नायिका बनने की दिशा में बढ़ रही है।

वह दो सीक्वल फिल्मों की नायिका बन कर आ रही हैं।  श्रद्धा कपूर ने इन दोनों सीक्वल फिल्मों की पहले की फिल्मों में भी अभिनय किया था।

आजकल वह जिस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ की लंदन में शूटिगं कर रही हैं, वह रेमो डिसूज़ा की एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म है।  इस सीरीज की दूसरी फिल्म एबीसीडी २ में, वरुण धवन की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी।  इस प्रकार से वह इस सीरीज में रिपीट की गई हैं।  उन्हें, कैटरीना कैफ के जाने के बाद फिल्म में शामिल कर लिया गया था।


टाइगर श्रॉफ के फिल्म करियर की दूसरी फिल्म बागी की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी।  लेकिन, बागी २ में उनकी जगह दिशा पाटनी ने ले ली थी । यह श्रद्धा कपूर की स्टार अपील ही है कि बागी ३ में हिट बागी २ की नायिका दिशा के बजाय उन्हें लिया गया।

श्रद्धा कपूर, बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल की बायोपिक फिल्म साइना में भी साइना नेहवाल की भूमिका कर रही हैं।  


स्पीकर फट जाए - फिल्म टोटल धमाल - क्लिक करें