Showing posts with label Web Series. Show all posts
Showing posts with label Web Series. Show all posts

Sunday 24 May 2020

ZEE5 पर २०१४ से बनी घूमकेतु !

यह कहना तो ठीक नहीं होगा कि घूमकेतु भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म घूमकेतु की २२ मई को डिजिटल रिलीज़ होगी। यह फिल्म ओटीटी माध्यम ज़ी ५ पर स्ट्रीम होने जा रही है। परन्तु, निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की पहली फिल्म घूमकेतु, सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल माध्यम पर इस लिए नहीं स्ट्रीम हो रही कि कोरोना  वायरस के  प्रकोप के बाद बड़ी फ़िल्मो तक को सिनेमाघरो का टोटा है।

बॉलीवुड का घूमकेतु
घूमकेतु एक नवोदित लेखक की कहानी है, जो बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहता है। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश में अपने छोटे शहर से भाग कर मुंबई आ जाता है। लेकिन, वह खुद को साबित करने के लिए खुद को ३० दिन का समय देता है । छोटे शहर के लेखक घूमकेतु की भूमिका नवाज़ुदीन सिद्दीकी ने की है । इस फिल्म में, फिल्म के एक निर्माता अनुराग कश्यप एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं । गीतकार स्वानंद किरकिरे ने नवाज़ुद्दीन के चचा की भूमिका की है।

२०१४ में पूरी घूमकेतु
इस फिल्म की शूटिंग २०१४ में ही पूरी हो चुकी थी। परन्तु, आर्थिक समस्या में फंस जाने तथा फिल्म को वितरक नहीं मिल पाने के कारण फिल्म के रिलीज़ होने में देर होती चली गई । इसके बाद, इस फिल्म की रिलीज़ कई बार टलती रही । एक समय इस फिल्म का १६ नवम्बर २०१८ को रिलीज़ होना तय हो गया था । लेकिन, उस तारीख़ में भी फिल्म बड़े परदे का मुंह नहीं देख सकी ।

सशक्त स्टारकास्ट
घूमकेतु के लिए निर्देशक पुष्पेन्द्र ने सशक्त कलाकारों को जुटा रखा है । फिल्म में रागिनी खन्ना, ऋचा चड्डा, दीपिका अमीन, इला अरुण, रघवीर यादव, आदि मुख्य चरित्र घूमकेतु से सरोकार रखने वाले चरित्र कर रहे हैं । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा निर्माता-निर्देशक निखिल अडवाणी कैमियो भूमिका में नज़र आयेंगे । 



Saturday 23 May 2020

लॉ एंड ऑनर अब Illegal

ओटीटी प्लेटफार्म वूत सेलेक्ट एक दिलचस्प कथानक वाली सीरीज इल्लीगल स्ट्रीम होने जा रही है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है। दावा है कि यह सीरीज देश के कानून और न्याय व्यवस्था की खामियों और कमियों को उजागर करने वाली है। इन्ही खामियों का नतीजा है कि लालची वकील न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए मासूम को अपराधी और अपराधी को दोषमुक्त करवा देते हैं। वूत सेलेक्ट की खासियत है कि यह प्लेटफार्म वूत से वूत सेलेक्ट बनने के बाद, विषय के मामले में काफी सेलेक्टिव बन चुका है ।  इसके शो चुनिन्दा और लीक से हट कर विषय पर होते हैं । वूत सेलेक्ट से स्ट्रीम असुर और द रायकर केस और अब मर्जी जैसी ओरिजिनल सीरीज इसका प्रमाण है कि विषय के अछूतेपन के लिहाज़ से वूत सेलेक्ट सचमुच बेजोड़ है । इल्लीगल की शुरुआत, लॉ एंड ऑनर टाइटल के साथ हुई थी । इसे कथानक को सही तरह से दर्शाने के लिए इल्लीगल कर दिया गया । इस सीरीज से, हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा पियूष मिश्र, एक वकील की भूमिका में हैं । इस सीरीज में कुबरा सेत, नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पारुल गुलाटी और सत्यदीप मिश्र की भूमिकाएं काफी महत्वपूर्ण हैं । इस सीरीज को रेशु नाथ ने लिखा है। इस सीरीज को साहिर रजा द्वारा निर्देशित किया गया है ।

अब Four More Shots Please का तीसरा सीजन भी


अमेज़न प्राइम वीडियो पर, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन, २०२० की सबसे ज़्यादा देखी गई सीरीज बन चुका है। अप्रैल में लांच दूसरा सीजन देखते ही देखते यह डिजिटल माध्यम के दर्शकों का सबसे पसंदीदा बन चुका है। यही कारण है कि इस सीरीज को तीसरे सीजन तक ले जाने की मंजूरी अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा, इसके निर्माताओ को दे दी गई है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का पहला सीजन २०१९ में स्ट्रीम हुआ था। अपने कथानक के अनोखेपन के कारण यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया। इस शो की चार युवतियों की बिंदास जीवन शैली दर्शकों की पसंदगी बन गई।  इस शो में सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू मुंबई में रहने वाले भिन्न पेशों में चार मुख्य किरदारों को कर रही हैं। इस शो की खासियत है महिला चरित्रों द्वारा बोले गए अश्लील संवाद और गालियां तथा भद्दे इशारे। अंग प्रदर्शन तो चरम पर है। सेक्स और चुम्बन के दृश्य आम होते हैं। इन चरित्रों को करने में किसी सयानी गुप्ता या कीर्ति कुल्हारी को कोई ऐतराज़ भी नहीं, क्योंकि इन अभिनेत्रियों का फिल्म करियर लगभग ख़त्म हो चुका है। फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक नूपुर अस्थाना है। लेकिन  फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीसरे सीजन का निर्देशन, फिल्म अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी करेंगी। अलबत्ता, तीसरे सीजन को लेखिका देविका भगत तथा संवाद इशिता मोइत्रा ही लिखेंगी।

Thursday 21 May 2020

MX Player पर Bhootiyagiri का Season 3

MX Player पर क्राइम ड्रामा सीरीज Raktanchal का ट्रेलर

Corona Lockdown में Zee5 पर Bhalla Calling Bhalla

Wednesday 20 May 2020

Netflix पर Shahrukh Khan का बेताल

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की बतौर निर्माता सीरीज बेताल, कथा सरित्सागर की कहानियों का संकलन बेताल पच्चीसी का फिल्म रूपांतरण नहीं है। यह, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की जोम्बी हॉरर ओरिजिनल सीरीज है। इस सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर २४ मई से शुरू होने जा रहा है।

पोस्टर में रहस्य 
पिछले दिनों, इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर में चार रहस्यमय चरित्र नज़र आते हैं। यह चेहरे दो पुरुष और दो स्त्रियों के हैं। पीछे नज़र आ रही एक महिला के हाथ में राइफल है, जबकि दूसरी महिला लालटेन पकडे हुए हैं। यह पोस्टर, सीरीज के काफी रहस्यपूर्ण और भय से भरी होने के संकेत भी देता है।

दो शताब्दी पुराने बेताल की वापसी
बेताल की कहानी का नायक बेताल ही है. सीरीज की पृष्ठभूमि गाँव की है। दो शताब्दी बाद बेताल अपने ज़ोंबी साथियों के साथ फिर लौट आया है। वह गाँव वालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है। पुलिस वाले इन ज़ोम्बियों से लड़ने की कोशिश करते है। लेकिन, उनकी अलौकिक शक्तियों के आगे लाचार हैं। ज़ाहिर है कि इन बुरी शक्तियों को ख़त्म करने के लिए किसी हीरो का प्रवेश होगा ही।

घौल के निर्देशक की सीरीज
बेताल की कहानी के मुख्य चरित्रों को विनीत कुमार सिंह (मुक्काबाज़), अह्ना कुमरा (इनसाइड एज) और सुचित्रा पिल्लई (मेड इन हेवन) के अलावा जितेंदर जोशी, मंजरी पुपला और सयाना आनंद कर रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्रैहम कर रहे हैं। वह इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए राधिका आप्टे की हॉरर सीरीज घौल निर्देशित कर चुके हैं।

Wednesday 29 April 2020

हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित है Anushka Sharma की पातल लोक

बतौर फिल्म निर्माता नाम कमा चुकी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अब वेब सीरीज पातल लोक की शुरुआत करने जा रही है। उनकी पहली सीरीज क्राइम थ्रिलर जॉनर की होगी। यह सीरीज अमेज़न प्राइम के लिए बनाई जा रही है।  इस प्लेटफार्म ने सीरीज का टीज़र जारी करते हुए, सीरीज की स्ट्रीमिंग १५ मई से करने का ऐलान भी किया है।

काल्पनिक थ्रिलर
अनुष्का शर्मा की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज काल्पनिक लोक की है, इस लोक में मानव सभ्यता नष्टप्राय है। क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। न्याय पाने के लिए भी बन्दूक का सहारा लेना पड़ता है। टीज़र से यह काल्पनिक लोक शांत लगता है। लेकिन, अन्दर ही अन्दर सुलग रहा है।  आदमी का मानसिक और नैतिक पतन हो चुका है। लाल और गहरे भूरे रंग से बना यह टीज़र सीरीज के रहस्य को गहरा करने वाला है।

मैड़ मैक्स से प्रेरित
इस कहानी को सुन कर हॉलीवुड की डिजास्टर फ़िल्में याद आ सकती है। ख़ास तौर पर जॉर्ज मिलर निर्देशित मैड मैक्स सीरीज की फिल्मों से अनुष्का शर्मा की सीरीज का कांसेप्ट काफी मिलता-जुलता लगता है। नष्टप्राय ऑस्ट्रेलिया की पृष्ठभूमि पर १९७९ में रिलीज़ पहली मैड मैक्स ने ऑस्ट्रेलियाई एक्टर मेल गिब्सन की पहचान हॉलीवुड में बना दी थी। इस फिल्म की सफलता की खासियत यह थी कि समीक्षकों ने भी इसे काफी सराहा था। मैड मैक्स फरी रोड को ऑस्कर पुरस्कारों में १० श्रेणियों में नॉमिनेशन मिले थे। इस फिल्म ने छः तकनीकी पुरस्कार जीते थे।

वेब सीरीज में मील का पत्थर !

क्या अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक, ओटीटी प्लेटफार्म पर मील का पत्थर साबित होगी ? अनुष्का शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जा रही इस सीरीज में गुल पनाग, मोहित अहलावत, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिक मुख़र्जी, जगजीत संधू, आदि ख़ास भूमिकाओं में है।

Lara Dutta की दो खिलाडी प्रॉब्लम भारी

पार्टनर के १३ साल बाद, सलमान खान लारा दत्ता के साथ है। लेकिन इन दोनों का साथ किसी फिल्म के लिए नहीं, वेब सीरीज के लिए है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़िक्र किया कि मेरी पसंदीदा 'पार्टनरहीरोइन...इस शो को कर रही है। प्लीज जाओ और देखो दो खिलाडी प्रॉब्लम भारी।

पार्टनर में सलमान खान की नायिका
यहाँ बताते चलें कि सलमान खान और लारा दत्ता ने २००७ में रिलीज़ डेविड धवन निर्देशित फिल्म पार्टनर में काम किया था। इस फिल्म में गोविंदा की पार्टनर कैटरीना कैफ थी। सलमान खान की पार्टनर लारा दत्ता बनी थी। पार्टनर से पहले सलमान खान और लारा दत्ता ने फिल्म नो एंट्री में अभिनय किया था। इन दोनों की तीसरी फिल्म बंदा यह बिंदास है रिलीज़ नहीं हो सकी है।

लारा दत्ता का डिजिटल डेब्यू
दरअसल, लारा दत्ता का डिजिटल डेब्यू कर रही है। वह एक वेब सीरीज हंड्रेड में काम कर रही है। इस शो की टैग लाइन है दो खिलाड़ी प्रॉब्लम भारी। सलमान खान ने ट्विटर पर इसी शो का जिक्र किया था। हंड्रेड की दो खिलाड़ी की एक खिलाड़ी लारा दत्ता है। यह लारा दत्ता का डिजिटल माध्यम में पहला शो है।

सलमान की शुक्रगुजार लारा
सलमान खान के सन्देश के बाद, लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका ज़िक्र करते हुए सलमान खान को परदे का सबसे कूल पुलिस वाला बताया। लारा दत्ता का इशारा दबंग के चुलबुल पाण्डेय की ओर था। लारा दत्ता भी हंड्रेड में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर शौर्य शुक्ल की भूमिका कर रही है। उनकी शौर्या शुक्ला भी सलमान खान के चुलबुल पाण्डेय की तरह कूल है।

मराठी एक्ट्रेस रिंकू का डिजिटल डेब्यू
रूचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहेर शब्बीर द्वारा निर्देशित हंड्रेड की दूसरी कॉप नेत्रा पाटिल की भूमिका मराठी फिल्म अभिनेत्री रिंकू राजगुरु कर रही है। रिंकू राजगुरु को उनकी मराठी फिल्म सैराट के लिए पहचाना जाता है। यह फिल्म धड़क टाइटल के साथ हिंदी में भी बनाई गई थी। हंड्रेड में अन्य भूमिकाओं में करण वाही, राजीव सिद्धार्थ, सुधांशु पाण्डेय, परमीत सेठी, रोहिणी हटंगड़ी, अरुण नलवाडे और मकरंद देश्पंदेय है. यह शो हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है। 

Friday 3 April 2020

टेलीविज़न चैनलों पर डिजिटल प्रोग्राम


कोरोना वायरस ने टेलीविज़न की दुनिया में भी हलचल मचा दी है। टीवी शोज की शूटिंग बंद है। नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं। पुराने एपिसोड और पुराने शो का रिपीट शुरू हो गया है। ऐसे में स्टार प्लस ने खुद को छः दिनों के फॉर्मेट के बजाय फिर से ५ दिनों के फॉर्मेट में बदल लिया है। सोनी पल, स्टार उत्सव, जी अनमोल और कलर्स रिश्ते जैसे चैनल अब फ्री कर दिए गये हैं। इरोस नाउ ने अपने स्टे सेफ कैंपेन के तहत दर्शकों को दो महीने के लिए फ्री कर दिया है। दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, चाणक्य और शक्तिमान जैसे पुराने लोकप्रिय शो दिखाए जा रहे हैं। यह सब किया जा रहा है, घर में बंद अपने दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करने के ख्याल से। 
ज़ी टीवी पर ज़ी५ के शो
चूंकिनए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे है, इसलिए चैनल तरह तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं।  पुराने कार्यक्रमों और लोक प्रिय टीवी शो का पुनः प्रसारण हो रहा है।  ज़ी टीवी ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी५ के लोकप्रिय शो प्रसारित करना शुरू कर दिया है।  इसके तहत करले प्यार कर ले (राम कपूर, साक्षी तंवर), बारिश (शरमन जोशी, आशा नेगी) और कहने को हमसफ़र हैं (रोनित रॉय, गुरदीप कोहली, मोना सिंह)  का प्रसारण शुरू हो चुका है।  यह सभी सीरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी।

स्टार प्लस पर महाभारत
स्टार प्लस ने भी, अपने लोकप्रिय कार्यक्रमों की शूटिंग न हो पाने के कारण पुराने सीरियलों का सहारा लिया है । यहाँ ख़ास बात यह है कि स्टार के शो में धार्मिक पौराणिक शो को प्राथमिकता दी जा रही है । स्टार प्लस से २०१३ में प्रसारित पौराणिक शो महाभारत का प्रसारण शुरू हो चुका है । सिया के राम भी फिर शुरू हो गया है । राधाकृष्ण की प्रेम कथा एक बार फिर दर्शकों को मोह रही है । यह शो स्टार प्लस के बाद स्टार भारत में भी दिखाए जा रहे हैं ।

शोज के समय में फेर बदल
स्टार प्लस ने अपनी हॉट स्टार से स्ट्रीम डिजिटल सीरीज होस्टेजेस का प्रसारण शुरू कर दिया है।  स्टार प्लस ने अपने नए शो महाराज की जय हो के प्रसारण के समय में कोई बदलाव नहीं किया है । लेकिन, यह है चाहतें, कसौटी ज़िन्दगी की, यह रिश्ता क्या कहलाता है और यह रिश्ते हैं प्यार के बदले समय में प्रसारित होंगे । अलबता, नज़र का पुनर्प्रसारण अपने निर्धारित समय पर ही होगा । 

Wednesday 1 April 2020

वेब सीरीज आर्या से Sushmita Sen की वापसी


भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन, २० साल बाद, दर्शकों की अदालत में मौजूद हैं। लेकिन, उनकी यह वापसी किसी फिल्म के ज़रिये नहीं होने जा रही। बल्कि सुष्मिता सेन को डिजिटल माध्यम में देखा जा सकेगा।

राम माधवानी की आर्या सुष्मिता सेन
२९ मार्च से डिज्नी हॉट स्टार नेटवर्क पर एक वेब सीरीज आर्या स्ट्रीम हो रही है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर इस सीरीज में सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका है। इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं।राम  माधवानी ने सोनम कपूर की फिल्म नीरजा का निर्देशन किया था।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी तथा दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते थे।

२०१० में रिलीज़ नो प्रॉब्लम
१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। हालाँकि, उन्होंने अपने १४ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ तुम, बीवी नंबर १, आँखें, वास्तु शास्त्र, मैं हूँ न और बेवफा जैसी हिट फ़िल्में दी। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म सितारों से भरी नो प्रॉब्लम थी, जो २०१० में प्रदर्शित हुई थी।

हैप्पी एनिवर्सरी भी
पिछले दस सालों से सुष्मिता सेन को निजी कारणों और सोशल मीडिया के कारण जाना गया। उनकी पिछले कुछ समय से वापसी की सुगबुगाहट थी। खबर है कि वह प्रह्लाद कक्कड़ की फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी में भी अभिनय कर रही है।


Friday 20 March 2020

Patiala Babes में Amrita Prakash


युवा हो जाने के बाद, हिंदी फिल्मों के बाल कलाकारो को आम तौर पर ज़्यादा सफलता नहीं मिल सकी है। हालाँकि, उन्हे  इक्का दुक्का फिल्मों में अभिनय करने का मौक़ा मिला। पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली।  ऎसी ही एक अभिनेत्री अमृता प्रकाश भी हैं।  अमृता प्रकाश को, अनुभव सिन्हा की म्यूजिकल रोमांस फिल्म में नायिका संदली सिन्हा की छोटी बहन मिली की भूमिका में काफी पसंद किया गया था।

सिर्फ बहन की भूमिका
लेकिन, उन्हें  दर्शकों की यह पसंदगी युवा होने पर नहीं मिल सकी। तुम बिन के बाद, अमृता प्रकाश ने टीवी पर काम  करना शुरू कर दिया।  एक किशोरी का उसके सौतेले पिता द्वारा  शारीरिक दुर्व्यवहार के कथानक पर एक मलयाली फिल्म की नायिका अमृता प्रकाश ही थी।  लेकिन, बॉलीवुड उनके तुम बिन की बहन के हैंगओवर से उबर नहीं पाया था। उन्हें कोई मेरे दिल में हैं, विवाह और एक विवाह ऐसा भी में बहन की भूमिकाएं ही मिली। २०१३ में वर्ल्ड ऑफ़ फैशन फिल्म के बाद वह हिंदी फिल्मों से विदा हो गई।

टीवी पर सक्रिय अमृता
लेकिन, अमृता प्रकाश टीवी पर हमेशा ही सक्रिय रही।  टीवी सीरियल हर घर कुछ कहता है से उन्हें पहचान मिली।  पिछली बार, उन्हें कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की की जसलीन की भूमिका में देखा गया। अब वह एक बार फिर सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में ईशा की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। इस शो में वह, नील (सौरभ राज जैन) की  तलाक़शुदा की भूमिका में होंगी। उनके  चरित्र के प्रवेश के बाद ही नील और नील (अशनूर कौर) के जीवन मे उथलपुथल मच जाएगी।


राजनीति की City of Dreams बॉम्बे


इक़बाल, डोर, लक्ष्मी और धनक जैसी फिल्मों के निर्देशक नागेश कुकनूर ने डिजिटल माध्यम की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह डिजिटल प्लेटफार्म हॉट स्टार के लिए एक राजनीतिक ड्रामा सीरीज सिटी ऑफ़ होम्स का निर्माण कर रहे हैं। यह सीरीज इस साल के आखिर में स्ट्रीम स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की पृष्ठभूमि में नब्बे के दशक की राजनीति का चित्रण किया गया है।

बॉम्बे का राजनीतिक परिवार 
सिटी ऑफ़ ड्रीम्स मुंबई के एक राजनीतिक परिवार की है। इस परिवार का लम्बे समय से सरकार पर नियंत्रण है। एक दिन इस परिवार के मुखिया पर जानलेवा हमला होता है। इसके बाद, इस परिवार में सत्ता की जंग शुरू हो जाती है। गर्म मिजाज बेटे और बुद्धिमान पर उपेक्षित बेटी के बीच पार्टी पर नियंत्रण के लिए टकराव शुरू हो जाता है।

रोमांचक घटनाक्रम वाली सीरीज
नागेश कुकनूर की इस सीरीज की कहानी बेहद दिलचस्प है. फिल्म में रोमांचक और रोचक घटनाओं की भरमार है। राजनीति की उठापटक, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों और पुलिस विभाग की कारस्तानियों का चित्रण सीरीज को रोचक बना देने के लिए काफी है। इस सीरीज में इमोशन भी है और अन्तरंग रिश्ते भी देखने को मिलेंगे।

सचिन पिलगांवकर और अतुल कुलकर्णी
पूरी तरह से मसाला वेब सीरीज सिटी ऑफ़ ड्रीम्स में सचिन पिलगांवकर और अतुल कुलकर्णी जैसे नामचीन एक्टरों के साथ एजाज़ खान, प्रिया बापट और सिद्धार्थ चंदेकर को अपने मज़बूत चरित्रों के जरिये अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा। इस सीरीज को ११ कड़ियों में बटोरा गया है। सूत्र बताते हैं कि सीरीज का आखिरी एपिसोड दर्शकों को लम्बे समय तक याद रहेगा।

Thursday 19 March 2020

Karan Singh Chhabra is playing a terrorist in State of Siege 26 11



Known for his hosting and comic timing, chat show host and actor Karan Singh Chhabra will be seen playing a negative role in  State of Siege 26 11

It will be an intense drama that will capture various aspects of the 26/11 attacks in Mumbai that plunged the city into chaos for three long days, and how, in the face of terror, people like ordinary citizens, police officers, as well as well-trained commandos responded to the dreadful situation. 

When asked about his role Chhabra shared "I am playing Nasir, one of the 2 terrorists who attacked at leopold cafe and then went on to Hotel Taj. I was delighted when this role was offered as so far I had only been doing light hearted roles or comedy and getting into the character of a terrorist was extremely challenging yet exciting at the same time"

  The series will have an ensemble cast, featuring Sid Makkar, Tara Alisha Berry, Khalida Jaan, Vivek Dahiya, Arjan Bajwa ,and Arjun Bijlani in important roles. 

"At this time of home isolation, I would recommend everyone to stay at home, practice social distancing and watch our web series in the comfort of their homes"

All the 8 episodes will be streamed on the web OTT platform Zee5 on 20th March 2020. 

Rahul Dev's drama comedy WHO’S YOUR DADDY?



Amidst the ongoing Coronavirus scare in the country, India’s homegrown OTT platforms ALTBalaji and ZEE5 are keeping up their promises of delivering unlimited entertainment. The OTT platform has finally unveiled the first look of their upcoming confused dramedy WHO’S YOUR DADDY? Featuring the famous YouTuber Harsh Beniwal, the handsome hunk Rahul Dev and the young actor Nikhil Bhambhri along with the sizzling hot Anveshi Jain, Divinaa Thackur and Kasturi Banerjee, the first look seems promising! What raises one’s intrigue in this very colorful poster is Nikhil Bhambri’s confused look where he definitely seems oblivious to the ongoings!

The dramedy, featuring Rahul Dev and Harsh Beniwal as the father-son duo, showcases the day-to-day adventures of Soggy and his retired army personnel father who live in Delhi.

Based in ‘Dilwalo ki Dilli’ they are the coolest family in town!  Soggy runs a DVD rental shop and earns a sizeable chunk by renting blue films to boisterous lunching ladies of Delhi's posh societies. The show will showcase the story of how Soggy’s father becomes an overnight star with the lady patrons of the DVD world and how the duo runs a successful business until their world turns upside down. Amidst this whole chaos, nobody knows the answer to one question- ‘Soggy Ke Bete Ka Daddy Kaun Hai?’ 

WHO’S YOUR DADDY is a confused laugh riot which will ensure your tummies roll.

Wednesday 18 March 2020

करण टैकर के वेब शो को समीक्षकों ने सराहा



करण टैकर ने वेब स्पेस में अपने डेब्यू की घोषणा के साथ ही हर किसी की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। ट्रेलर रिलीज़ में अपनी एक झलक के साथ ही उन्होंने दर्शकों का उत्साह लेवल दुगुना कर दिया और अब इस सीरीज़ में 'स्पेशल ऑप्स' में ऑफिसर फ़ारूक़ अली के किरदार में दमदार एक्शन करने वाले करण टैकर को समीक्षको से खूब सराहना मिल रही है। करण इस सीरीज़ में अहम् भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें इससे पहले इस तरह का किरदार निभाते हुए कभी नही देखा गया है।

शो में करण पूरी तरह से वीर अवतार में नज़र आएंगे। अलग अलग किरदारों में विलेन्स की बैंड बजा चुके करण के बारे में ऐसी बहुत सी बातें है जोकि फैन्स को जल्द ही पता चलेगी। यहां तक कि कई लोगो को ये भी महसूस होता है कि स्पेशल ऑप्स के अपकमिंग एपिसोड्स में करण केंद्रीय हिस्सा होंगे। एक समीक्षा में ये भी कहा गया कि करण जोकि इस वेब शो में ऑफिसर फ़ारूक़ अली का किरदार निभा रहे हैं वह एजेंट के रूप में बहुत प्रभावशाली है 'स्पेशल ऑप्स' में कई और चीज़ो के जुड़ने की गुंजाईश है।

करण जो टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है अब उन्होंने अपनी दमदार परफॉरमेंस और डायलॉग्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना एक अलग प्रभाव छोड़ा। आने वाले एपिसोड़ में इस अभिनेता का किरदार क्या मोड़ लेता हैं यह जानने के लिए उन्होंने निश्चित रूप से दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया है।

Monday 16 March 2020

Special Ops का एक्शन थ्रिलर ट्रेलर


Friday 13 March 2020

Homi Adajania की सास बहू और कोकीन


फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया भी अब वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। वह हॉट स्टार के लिए हॉट स्टार स्पेशल सीरीज के अंतर्गत एक सीरीज सास बहू और कोकीन का निर्माण करेंगे। यह सीरीज कुछ दुस्साहसी औरतों की कहानी है, जो अपने परिवार के पुरुषों के काम पर चले जाने के बाद, नशीली दवाओं का कारोबार करती है। हालाँकि, उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद, वह कढ़ाई-बुनाई के काम के पीछे यह ख़तरनाक काम करती है।

अपराध नहीं, मज़ाकिया बोल्ड सीरीज
टाइटल के साथ कोकीन लगा होने के बावजूद, होमी अदजानिया की यह सीरीज अपराध सनसनी नहीं है। चूंकि, वेब सीरीज बनाने में सेंसर का भय नहीं रहता है। फिल्मकार, अपनी मर्ज़ी के अनुसार दृश्य और संवाद रख सकता है। इसलिए, होमी की यह सीरीज चिंता मुक्त मजाकिया और कुरकुरी घटनाओं से भरपूर होगी। इसके तमाम किरदार दुस्साहसी हैं। सीरीज में संवाद भी काफी बोल्ड होंगे।

क्रिएटिव फ्रीडम
होमी अदजानिया के लिए वेब सीरीज माध्यम बदलने का जरिया है तथा क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल करते हुए, एक बढ़िया और मनोरंजक सीरीज बनाना है। होमी अदजानिया ने बेशक बहुत काम नहीं किया। उनका बतौर निर्देशक-लेखक डेब्यू फिल्म बीइंग साइरस से हुआ था। २००६ में प्रदर्शित यह फिल्म सफल हुई थी। पिछले १४ सालों में, होमी की सिर्फ तीन फ़िल्में, बीइंग साइरस के अलावा कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी ही रिलीज़ हुई है।

हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ अंग्रेजी मीडियम
इरफ़ान खान और करीना कपूर खान की १३ मार्च को प्रदर्शित हो रही फिल्म अंग्रेजी मीडियम का निर्देशन होमी अदजानिया ने ही किया है। यह फिल्म २०१७ में प्रदर्शित कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है। लंदन की पृष्ठभूमि में, इस फिल्म में अंग्रेजी न जानने वाले परिवार को आने वाली कठिनाइयों का चित्रण किया गया है।



Monday 9 March 2020

Special Screening of ALTBalaji and ZEE5's Mentalhood



ALTBalaji and ZEE5’s most-awaited web-series of 2020 Mentalhood has been earning a host of rave reviews ever since the announcement and the trailer of the show have been launched. Ahead of its launch on March 11, the digital platforms hosted a special star-studded screening in Mumbai with the lead actors – Karisma Kapoor, Sandhya Mridul, Shruti Seth, Tillotama Shome, Sanjay Suri, Dino Morea and Shilpa Shukla. The evening was an exclusive affair and were joined by popular faces from the Bollywood and television fraternity like Kareena Kapoor Khan, Amrita Arora, Babita Kapoor, Tusshar Kapoor, Kabir Khan, Mini Mathur, Shamita Shetty, Rashmi Desai, Karishma Tanna, Mouni Roy, Gaurav Chopra, Divyanka Tripathi, Anita Hassanandani, Hina Khan, Sriti Jha, Shraddha Arya, Pearl Puri, Mandana Karimi, Parth Samthaan, Erica Fernandez, Harleen Sethi, Riddhima Pandit, Vikas Gupta, Shefali Jariwala, Kushal Tandon and many more along with the content czarina Ekta Kapoor who applauded the stellar performances by the ensemble cast.

Featuring a large pool of talented actors, the web-series features Karisma Kapoor, as Meira Sharma, who hails from a small town, along with Sanjay Suri as her husband do their best to be the perfect dream team for their three kids. The web series showcases the topsy-turvy ride of the various kinds of mothers that exist and how they maneuver their way through unreasonable expectations and eccentricities to raise their children.

Wednesday 26 February 2020

Mentalhood से Karishma Kapoor की वापसी


बॉलीवुड की सेक्सी सेक्सी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का वेब सीरीज डेब्यू होने जा रहा है।  वह ऑल्ट बालाजी और ज़ी५ के लिए वेब सीरीज मेन्टलहुड में किसी खिसके दिमाग वाली महिला की भूमिका नहीं कर रही। बल्कि, वह अपनी उम्र के अनुरूप एक माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और पालन-पोषण देने की कोशिश कर रही है और इसी कोशिश के कारण वह खुद को मेन्टल कहने लगती है।

पांच माताओं की कहानी
दरअसल, ऋतू भाटिया की लिखी और करिश्मा कोहली निर्देशित वेब सीरीज मेन्टलहुड, एक नहीं पांच माओं की कहानी है। यह पाँचों भिन्न पृष्ठभूमि वाली, मगर एक मकसद  परिवार और  बच्चो की देखभाल, वाली माँ हैं।  यह पांचो अपने परिवेश से तालमेल बैठाते हुए, अपने बच्चों को अच्छे और सच्चे संस्कार देने की सोच रखने वाली महिलाएं हैं। पूरी सीरीज में इन पांचो महिला चरित्रों की दैनिक आपाधापी का चित्रण हुआ है।

करिश्मा कपूर की वापसी
करिश्मा कपूर, कभी बॉलीवुड के टॉप की एक्ट्रेसों में शामिल हुआ करती थी। सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, गोविंदा, सुनील शेट्टी, शाहरुख़ खान और संजय दत्त के साथ फ़िल्में करने वाली करिश्मा कपूर के करियर पर २००६ में रिलीज़ सुनील दर्शन की फिल्म मेरे जीवन साथी के बाद विराम लग गया । मेंटलहुड से उनकी अभिनय के क्षेत्र में वापसी हो रही है ।

चार फ्लॉप अभिनेत्रियाँ
लेकिन, उनके साथ सीरीज में चार दूसरी माताओं की भूमिका करने वाली अभिनेत्रियों संध्या मृदुल (अनुजा), श्रुति शेठ (दीक्षा), शिल्पा शुक्ल (नम्रता) और तिलोत्तमा शोम (प्रीती)का करियर हिंदी फिल्मों में बिलकुल नहीं जम सका । इन फ्लॉप एक्ट्रेसों के अलावा दीनो मोरा और संजय सूरी भी पुरुष चरित्रों में नज़र आयेंगे । यह सीरीज ११ मार्च से स्ट्रीम होगी ।