ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की फिल्मों के दर्शकों के लिए खुशखबरी
हैं।
जेम्स बांड सीरीज की २५ वी फिल्म की
शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
जेम्स
बांड की इस २५ वी फिल्म के जेम्स बांड अभिनेता डेनियल क्रैग ही होंगे।
यह डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म होगी।
डेनियल क्रैग ने, २००६ में कैसिनो रौयले से जेम्स बांड किरदार
करना शुरू किया था। वह अब तक क्वांटम ऑफ़
सोलास, स्काईफॉल और स्पेक्टर में बांड किरदार कर
चुके हैं। बांड २५ उनकी पांचवी बांड फिल्म
होगी।
दुनिया के दर्शकों का जेम्स बांड से परिचय कराने वाले अभिनेता सीन कॉनेरी ने छह आधिकारिक और एक गैर आधिकारिक बांड फिल्म की थी ।
उन्होंने डॉक्टर नो (१९६२) से शुरुआत
करते हुए, फ्रॉम रसिया विथ लव,
गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव
ट्वाइस, डायमंड्स आर फॉरएवर जैसी छह आधिकारिक बांड फ़िल्में की। उन्होंने, १९८३ में एक
गैर आधिकारिक बांड फिल्म नेवर से नेवर अगेन भी की।
जॉर्ज लज़ंबी केवल एक फिल्म ऑन हेर मेजेस्टीज
सीक्रेट सर्विस में ही जेम्स बांड बनाये गए।
रॉजर मूर ने सबसे ज़्यादा आधिकारिक
बांड फ़िल्में की। उन्होंने १९७३ में रिलीज़ लिव एंड लेट डाई से
अपना बांड करियर शुरू किया। उन्होंने द मैन विथ द गोल्डन गन,
द स्पाई हु लव्ड मी,इ , फॉर योर आईज ओनली,
ओक्टोपसी और अ व्यू ट्रू किल जैसी सात बांड फ़िल्में की।
टिमोथी डाल्टन ने सिर्फ दो फिल्मों द
लिविंग डेलाइट्स और लाइसेंस टू किल में जेम्स बांड की भूमिका की।
सीन कॉनेरी
और रॉजर मूर के बाद पियर्स ब्रॉसनन ने चार बांड फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने १९९५ में फिल्म गोल्डन ऑय में जेम्स
बांड का सूट पहना और बन्दूक थामी। उन्होंने गोल्डन ऑय के बाद टुमारो नेवर डाइज, द वर्ल्ड इज
नॉट एनफ और डाई अनादर डे जैसी चार बांड फ़िल्में की।
२००६ में बांड बनाने वाले छठे एक्टर थे डेनियल
क्रैग।
बांड २५ फिल्म के निर्माता सोनी
पिक्चर्स ने डेनियल क्रैग को १५० मिलियन डॉलर का चेक थमा कर आने वाली दो बांड
फिल्मों यानि बांड २५ और बांड २६ के लिए
साइन कर लिया है।
इस प्रकार से डेनियल
क्रैग सबसे ज़्यादा पे चेक पाने वाले हॉलीवुड फिल्म अभिनेता बन गए हैं।
इस प्रकार से उन्होंने सबसे ज़्यादा पे चेक पाने
वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक (६४.५० मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है।
पच्चीसवी जेम्स बांड फिल्म का निर्देशन ऑस्कर पुरस्कार विजेता ब्रितानी फिल्म निर्देशक
डैनी बॉयल करेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग ३
दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
पच्चीसवी जेम्स
बांड फिल्म की पूरी दुनिया मे रिलीज़ एमजीएम और यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ होगी।
शाहरुख़ खान का सेल्यूट किसको ? दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें