फिल्म 'एक पहेली लीला' की शूटिंग के दौरान एक खास सीन की शूटिंग के लिए निर्माताओं ने १०० लीटर दूध का उपयोग किया। जी हां हमने सुना है कि हाल ही में राजस्थान में कड़ाके की पड़ती ठंड के बीच फिल्म की अभिनेत्री सनी लियोनी के नहाने का एक विशेष सीन शूट करने के लिए फिल्म यूनिट ने सनी पर १०० लीटर दूध बहा दिया । गौरतलब हो कि सनी इस फिल्म में एक कामुक अवतार में नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार यद्यपि दूध को पतला करने के लिए उसमें गरम पानी मिलाया गया था, फिर भी इस सीन के बाद सनी लियोनी के शरीर पर चकते पड़ गये । लेकिन सनी ने पेशेवराना नजरिया दिखाते हुए शूटिंग में बिना किसी तरह के व्यवधान डाले पूरा सीन शूट कराया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 February 2015
जब सनी लियोनी को नहलाया १०० लीटर दूध से
Labels:
फोटो फीचर,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 5 February 2015
क्या!!! 'शोले' से पहले 'उमरावजान' रिलीज़ हुई थी ?
आम तौर पर मैं अख़बारों की मैगज़ीन शाम या रात में ही पढ़ पाता हूँ। इसी कारण से नवभारत टाइम्स लखनऊ ०४ फरवरी २०१५ की मैगज़ीन रात में पढने लगा। पहले पेज पर आर्टिकल था- शोले की रील से बनेंगे बटन। शीर्षक दिलचस्प लगा तो पढने लगा। इसकी लेखिका ज़ेबा हसन को मैं सचेत पत्रकार मानता हूँ कि वह जो लिखती हैं छानबीन कर ही लिखती हैं। लेकिन, यह लेख पढ़ कर मुझे अफ़सोस हुआ। इस लेख में भयंकर तथ्यात्मक भूलें हैं। लिखा गया है कि लीला सिनेमा में पहली फिल्म 'उमरावजान' रिलीज़ हुई थी, जो केवल एक हफ्ता चली थी। यह भयंकर भूल है। क्योंकि, लीला में फर्स्ट रन में रिलीज़ होने वाली फिल्म शोले ही थी। उमरावजान रिलीज़ हो यह संभव ही नहीं है, क्योंकि मुज़फ्फर अली की उमरावजान १९८१ में रिलीज़ हुई थी। जेपी दत्ता की उमराव जान तो २५ साल बाद रिलीज़ हुई थी। इसलिए यह संभव ही नहीं कि उमराव जान १५ अगस्त १९७५ को, शोले की रिलीज़ से पहले रिलीज़ हो जाए। हाँ, जहाँ तक मेरी याददाश्त में है, लीला में शोले से पहले एक हफ्ते के लिए मदर इंडिया चलाई गयी थी, उस समय कोई नया सिनेमाघर या फर्स्ट रन के बीच गैप होने पर, मदर इंडिया ही चलाया करता था। क्योंकि, यह क्लासिक फिल्म थी। इससे साफ़ है कि इस लेख को बिना तथ्यों की छानबीन किये और सम्बंधित लोगों से पूछे लिखा गया है। क्योंकि, अगर ऐसा किया गया होता अख़बार को मालूम हो जाता कि किसी फिल्म की रीलें सिनेमाघरों में नहीं रहती। फिल्म उतरने के बाद उन्हें वापस वितरक के पास भेज दिया जाता है। हाँ, कभी होता यह है कि रील टूट जाए तो उसे जोड़ने के दौरान उसके कुछ हिस्से काटने पड़ जाते हैं। वह हिस्से दूसरे दिन बाहर चले जाते हैं या कोई ऑपरेटर रख लेता होगा। उन टुकड़ों से एकाध बटन बनाये जा रहे हो तो बात दूसरी है। लेकिन, पूरी फिल्म से बटन बनाया जाना संभव ही नहीं है। कम से कम इसे लीला सिनेमा के मालिक तो दे ही नहीं सकते।
यह फिल्म पत्रकारों की त्रासदी है कि अब वह अख़बारों के संपादकों द्वारा पैदा किये जा रहे हैं। कोई भी कलमबाज़ फिल्म पत्रकार बन सकता है, चाहे उसे फिल्म की एबीसीडी आती हो या न आती हो। यह त्रासदी हिंदी और अंग्रेज़ी अख़बारों की सामान रूप से है। क्या ही अच्छा होता अगर अख़बारों के संपादक पढ़े लिखे फिल्म पत्रकारों से ज़िम्मेदारी भरे लेख लिखवाने की कोशिश करें। लेकिन, संपादक वाली ऊँचाई पर पहुँच चुके लोगों से इसकी अपेक्षा करना बेमानी होगा। तभी शोले की रीलों से बटन बन जाते हैं।
यह फिल्म पत्रकारों की त्रासदी है कि अब वह अख़बारों के संपादकों द्वारा पैदा किये जा रहे हैं। कोई भी कलमबाज़ फिल्म पत्रकार बन सकता है, चाहे उसे फिल्म की एबीसीडी आती हो या न आती हो। यह त्रासदी हिंदी और अंग्रेज़ी अख़बारों की सामान रूप से है। क्या ही अच्छा होता अगर अख़बारों के संपादक पढ़े लिखे फिल्म पत्रकारों से ज़िम्मेदारी भरे लेख लिखवाने की कोशिश करें। लेकिन, संपादक वाली ऊँचाई पर पहुँच चुके लोगों से इसकी अपेक्षा करना बेमानी होगा। तभी शोले की रीलों से बटन बन जाते हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 4 February 2015
डेविड धवन ने की तापसी की तारीफ
हर कलाकार यही चाहता है कि सभी उनके परफॉर्मंस को सराहे. लेकिन उनकी सराहना अधिक मायने रखती है जिनके साथ कलाकारों ने पहली बार काम किया हो. सूत्रों की मानें तो ऐसी ही एक खुशी मिली है तापसी पन्नु को. हमें खबर मिली है कि हाल ही में ‘बेबी’ में अपनी ‘चश्मे बद्दूर’ नायिका तापसी की परफॉर्मंस से निर्देशक डेविड धवन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने स्वयं तापसी को सरप्राइज़ कॉल कर उन्हें चकित कर दिया. यह भी खबर है कि डेविड धवन ने फिल्म ‘बेबी’ में तापसी की सराहना करते हुए उनके बॉडी लैंग्वेज और उनके एक्सप्रेशन की भी खूब तारीफ की. तापसी के लिए डेविड धवन के मुंह से निकले यह अल्फाज़ इसलिए भी अधिक मायने रखते हैं क्योंकि निर्देशक डेविड धवन ने ना सिर्फ तापसी को उनकी पहली फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ में डाइरेक्ट किया था बल्कि वह उनकी कमज़ोरियों और उसकी ताक़त से अच्छी तरह वाकिफ हैं. और वैसे भी कॉमेडी फिल्मों के बेताज बाद्शाह डेविड धवन के मुख से तारीफ सुनना किस नायिका को अच्छा नहीं लगेगा. सिर्फ यही नहीं तापसी ने अपने पहले निर्देशक डेविड धवन को अपने द्वारा आयोजित किये गये स्पेशल स्क्रीनिंग में भी आमंत्रित किया था लेकिन ट्रावेलिंग में बिज़ी डेविड तब नहीं आ पाये. लेकिन यह डेविड का अपनापन है जो मुंबई लौटते ही उन्होंने तापसी की इस फिल्म को देखा और तापसी को कॉल कर उसकी हौंसला अफ्ज़ाई की. इसमें दो राय नहीं कि बॉलीवुड में अपनी जडें तलाश रही तापसी के लिए डेविड धवन की तरफ से यह सबसे बडा ईनाम है. जब इस सिलसिले में तापसी से बात की गयी तो तापसी ने कहा, ‘’हर कलाकार के लिए यह बहुत बडी बात होती है जब वह निर्देशक उनकी प्रशंसा करे जिसने उन्हें ब्रेक दिया था. मैं समझती हूं डेविड सर उन दयालु आत्माओं में से हैं जिन्हें मैं जानती हूं. जिस तरह उन्होंने ‘बेबी’ देखकर मुझे कॉल किया और बताया कि उन्हें मुझ पर कितना नाज़ है यह बातें मेरे लिए बहुत खास हैं. मुझे गर्व है कि उन्हें मेरा काम पसंद आया.’’
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मराठी फिल्म 'चित्रफिल' (trailer)
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सनी लियॉन की 'ढोली तारो लीला'
संजयलीला भंसाली की १९९९ की हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए संगीतकार इस्माइल दरबार ने एक से चुनी हुई कर्णप्रिय धुनें तैयार की थी। इस फिल्म के ११ गीतों में से एक गीत 'ढोली तारो' भी था। इस गीत पर गरबा शैली में इस डांस को सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ अन्य नर्तक-नर्तकियों पर फिल्माया गया था। यह गीत फिल्म के ख़ास रोमांटिक लम्हों को उजागर करने वाला था। अब एक बार फिर इस गीत को रीक्रिएट किया गया है। निर्देशक अहमद खान की सनी लियॉन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' के लिए इस गीत को सनी लियॉन पर फिल्माया गया है। बेशक सनी लियॉन के आस पास ५०० डांसर भी थिरकते नज़र आएंगे, लेकिन तमाम निगाहें सनी लियॉन पर टिकी होंगी। लेकिन, फिलहाल, सनी लियॉन के नृत्य की तुलना ऐश्वर्या राय के नृत्य से करने की ज़रुरत नहीं। इस गीत के ओरिजिनल ट्रैक के अधिकार 'एक पहेली लीला' के निर्माता भुषण कुमार के पास हैं। उन्होंने मीत ब्रदर्स से इस गीत को रीक्रिएट करवाया है। गीत के फिल्मांकन के लिए राजस्थान के जैसलमेर में एक भव्य सेट तैयार कर इस गीत को सनी लियॉन और उनके साथियों पर फिल्माया गया। तारीफ करनी चाहिए सनी लियॉन की, जिसने जैसलमेर के ४८ डिग्री तापमान पर बिना थके इस गीत को पूरा करवाया। यही तो है सनी लियॉन की एक पहेली लीला।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब होम वीडियो पर 'द शौकीन्स'
Labels:
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
‘फॉर्गोट टू बी मी’ से गायकी में कदम रख रही हैं सारा जेन डायस
अपनी गायकी के साथ पॉप म्युज़िक में शामिल हो रहीं नायिका सारा जेन डायस ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल एक लंबे अर्से से सारा अपनी गायकी को पहचान देना चाहती थीं लेकिन वह नहीं चाहती थी कि वह किसी साधारण गीत के साथ आयें. अब जब दुनिया के सामने उन्होंने अपनी गायकी पेश करने का फैसला कर ही लिया है तो जल्द ही एम टीवी पर उनके गीत ‘फॉर्गोट टू बी मी’ का प्रीमियर किया जाना है. अपने लिखे इस गीत से अपने पैशनेट सिंगिंग करियर की शुरूआत करने जा रहीं सारा ने इस गीत का बेमिसाल विडियो भी बनाया है. मज़े की बात यह है कि इस विडियो का निर्देशन भी स्वयं सारा ने किया है. सारा के सपनों को मुकम्मल करने में उनकी मदद की है उनके बेहतरीन दोस्तों, अरुणोदय सिंह, सपना भावनानी और वी जे बानी ने. सिर्फ यही नहीं अरुणोदय सिंह के साथ सपना भावनानी ने सारा के इस विडियो में अपनी उपस्थिती भी दर्ज़ की है. ब्लैक एंड व्हाइट परिवेश में दिखाये जा रहे दिल टूटने की इस खूबसूरत दास्तां को सारा ने जिस खूबसूरती से पेश किया है वह काबिले गौर है. इस विडियो की अधिकतर शूटिंग मुंबई में हुई है. सारा इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके म्युज़िक करियर को बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों का सहयोग मिला है, जिनमें विशाल दादलानी सहित अंकुर तिवारी, सिड कुट्टो तथा माइकी मैकक्लेरी शामिल हैं. अपने इस पहले विडियो एल्बम के सिलसिले में सारा कहती हैं, ‘’मैं एक लंबे अर्से से अपना म्युज़िक बनाना चाहती थी लेकिन कुछ क्रिएटिव चीज़ों को लेकर इंतज़ार में थी क्योंकि मेरी आत्म अभिव्यक्ति बहुत खास है. सच कहूं तो एक सच यह भी है कि ‘फ़ॉर्गोट टू बी मी’ मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के सहयोग के बिना संभव नहीं था. यह मेरे लिए बहुत बडी बात है कि बानी, अरुणोदय और सपना ने आगे आकर मेरे पहले विडियो एल्बम में नज़र आने की पेशकश की. अभी मैं कुछ और गानों की रिकॉर्डिंग में लगी हूं जिसे एक एल्बम का स्वरूप दे सकूं. साथ ही मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि संगीत जगत से ताल्लुक रखनेवाले कुछ नामी दिग्गजों, जैसे अंकुर तिवारी, विशाल दादलानी, सिड कुट्टो और माइकी मैकक्लेरी ने मेरे संगीत को सराहा.’’
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२० चार्टबस्टर्स एक पावर पैक्ड एल्बम
यूनिवर्सल म्यूजिक द्वारा २० जनवरी को एक पावर पैक्ड एल्बम 'नाउ दैट्स व्हाट ऐ कॉल म्यूजिक ! डिजिटल और फिजिकल फॉर्मेट में जारी किया गया। इस एल्बम में एनरिके इग्लेसियस, एसएसओएस, सैम स्मिथ, केटी पैरी, इग्गी अज़ला, मैरून ५, अरिआना ग्रैंड, आदि के अलबमों के गीत हैं। 'नाउ- दैट्स व्हाट आई कॉल म्यूजिक' म्यूजिक चार्ट पर तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। इस पॉवर पैक्ड में आजकल के सबसे बड़े हिट २०
अंतरराष्ट्रीय एल्बम शामिल हैं। इनमे कुछ पहली बार संकलन में शामिल हो रहे
हैं। इस पैक में एनरिके इग्लेसियस का ग्लोबल हिट बैलांडो, सैम स्मिथ का
'आई ऍम नॉट द ओनली, ५ सेकण्ड्स ऑफ़ समर्स का अम्नेसिअ, अरिआना ग्रांडे का प्रॉब्लम, आदि ट्रैक शामिल हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब जुलाई में टॉम क्रूज़ का मिशन इम्पॉसिबल
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के प्रशंसकों और मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्मों के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी। ईथन हंट जल्द आ रहा है। ईथन हंट आईएमएफ एजेंट है, जिसके हाथों गलती से अपने साथ एजेंट की हत्या हो जाती है। उस पर कुछ दस्तावजों की चोरी आरोप भी लगाया जाता है। अब ईथन को साथी की हत्या के आरोप से खुद को बचाना ही है, उन दस्तावेजों की खोज भी करनी है, जो चोरी चले गए। यह कहानी है एक्टर टॉम क्रूज की बतौर निर्माता और अभिनेता फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल की। इस फिल्म का निर्देशन ब्रायन डी पाल्मा ने किया था। मिशन: इम्पॉसिबल ११० मिनट लम्बी फिल्म थी। फिल्म के निर्माण में ८० मिलियन डॉलर का खर्च आया था। इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ४५७. ६९ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। इसके बाद इस सीरीज की तीन फ़िल्में मिशन: इम्पॉसिबल २, मिशन: इम्पॉसिबल ३ और मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल क्रमशः २०००, २००६ और २०११ में रिलीज़ हुई। यह सभी फ़िल्में ज़बरदस्त सफल हुईं। इस सीरीज की पहली चार फिल्मों के निर्माण में कुल पांच सौ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड २०९.६ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। यह अपने आप में ऎसी सफल सीरीज है, जिसकी हर फिल्म को नए निर्देशक ने निर्देशित किया। मिशन: इम्पॉसिबल के निर्देशक ब्रायन डी पाल्मा थे तो मिशन: इम्पॉसिबल २ का निर्देशन जॉन वू ने किया था। जेजे अब्राहम मिशन: इम्पॉसिबल ३ के निर्देशक थे। मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल को ब्राड बर्ड ने निर्देशित किया था। अब इस सीरीज के पांचवे हिस्से के निर्देशन का जिम्मा क्रिस्टोफर मैक्वारी को दिया गया है। खुश खबर यह है कि टॉम क्रूज के साथ जेरेमी रेनर, सिमोन पेग, विंग रहेमस, रेबेका फर्गुसन, सीन हैर्रिस और एलेक बाल्डविन की मुख्य भूमिका वाली मिशन:इम्पॉसिबल ५ इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, अब फिल्म की रिलीज़ पांच महीना पहले यानि ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी। पैरामाउंट रिलीज़ मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की तीन फ़िल्में मई में और पिछली फिल्म यानि घोस्ट प्रोटोकॉल ही १९ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इस पांचवी फिल्म के निर्देशक मैकक्वाररिएर ने जिस तेज़ी से अपना काम निबटाया है, पैरामाउंट को लगता है कि फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा दिसंबर में कई बड़ी और चर्चित फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। जिनमे मिशन: इम्पॉसिबल ५ के एक निर्माता जेजे अब्राहम की एक दूसरी फिल्म स्टार वॉर्स: द फ़ोर्स अवकेंस १८ दिसंबर को रिलीज़ होनी है। ईथन हॉक को स्पेक्ट्र के ज़रिये ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की चुनौती ६ नवंबर से झेलनी होगी। 'द हंगर गेम्स: मॉकिंग्जय पार्ट २ भी २० नवंबर को रिलीज़ होना है। ज़ाहिर है कि टॉम क्रूज और पैरामाउंट स्टूडियोज किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं ले सकते थे।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'हंटर' सेक्स कॉमेडी फिल्म नहीं है - राधिका आप्टे
रंगमंच से फिल्मों में आई राधिका आप्टे ने हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है। तमिल फिल्म 'धोनी' के लिए उन्हें सह अभिनेत्री का एसआईआईएमए अवार्ड भी मिला है। पिछले साल उनकी मराठी फिल्म 'लै भारी' को सफलता मिली थी। उनकी एक फिल्म बदलापुर २० फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। वह अपनी अगली फिल्म 'हंटर' के लिए क्यों ख़ास उत्साहित हैं? पेश है उनसे बातचीत के अंश -
आपकी फिल्म बदलापुर रिलीज़ होने वाली है। लेकिन, आप ' हंटर' को लेकर ख़ास उत्साहित है। क्या खास है हंटर में ?
हंटर मेरी पसंदीदा फिल्म है। वह इसलिए कि हम लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर अपना काफी लम्बा समय लगा दिया है। हमें अपने इस प्रोजेक्ट पर सबसे ज़्यादा भरोसा है। हर्ष ( फिल्म के निर्देशक हर्षवर्द्धन कुलकर्णी) न केवल अच्छे स्टोरीटेलर हैं, उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी गज़ब का है। मानवीय स्वभाव को समझने की उनकी क्षमता मुझे चकित कर देती है। मुझे याद है जब हम पहली बार मिले थे तो हर्ष ने हम लोगों में अपना गहरा विश्वास प्रकट किया था। हम उनकी साफगोई से प्रभावित हुए थे। फिल्म में मेरे नायक गुलशन (देवइया) को मैं तब से जानती हूँ, जबसे मुंबई में आई। वह सबसे ज़्यादा फोकस एक्टर है। कोई शक नहीं कि वह टैलेंटेड भी हैं। इसलिए मेरा इस फिल्म के प्रति ख़ास उत्साहित होना स्वाभाविक है।
हंटर में अपने रोल के बारे में बताएं ?
मैंने इस फिल्म से पहले किसी दूसरी फिल्म में ऐसा किरदार नहीं किया। मेरा किरदार तृप्ति मज़ेदार है, मज़ाकिया है, अत्याधुनिक है। वह कभी कभी लोगों को धमकाने की कोशिश भी करती है। कभी आसानी से टूट जाती है। मुझे ख़ुशी है कि मेरी यह फिल्म इस साल २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। ख़ुशी की बात है कि फैंटम और शेमारू इसके साथ हैं।
क्या यह सेक्सी फिल्म है ?
हंटर इस नॉट अ सेक्स कॉमेडी ऐट आल। यह दो लोगों की असल प्रेम कहानी है। मैं अपने जीवन में तृप्ति और मंदर से कई बार मिल चुकी हूँ। इसलिए मैंने दावे के साथ कह सकती हूँ कि काफी लोग आसानी से कहानी के इन दो चरित्रों से खुद की समानता पाएंगे।
बदलापुर में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा हुमा कुरैशी और यामी गौतम भी हैं। इतने सितारों की भीड़ में आपका रोल क्या है ?
मैं अपने रोल के बारे में बात नहीं कर सकती। आपको फिल्म को देखने तक इंतज़ार करना होगा।
आप हिंदी के अलावा बांगला, मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फ़िल्में कर चुकी है। इसका क्या कारण है कि आपने किसी एक भाषा हिंदी या मराठी में फोकस नहीं किया ?
हाँ, मैं हिंदी पर ज़्यादा फोकस करना चाहती थी। लेकिन, इन क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में मुझे जो रोल ऑफर हुए, वह काफी इंटरेस्टिंग थे। फिर मैं दूसरी इंडस्ट्री को भी जानना चाहती थी। मुझे एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेवल करना पसंद है। मैं देखती हूँ कि भिन्न राज्यों के लोग संस्कृति के लिहाज़ से कितने अलग और समान हैं।
आपका रोल चुनने का मापदंड क्या है ?
कुछ खास नहीं। यह हमेशा बदलता रहता है। कभी मेरा रोल, कभी स्क्रिप्ट या फिर डायरेक्टर या एक्टर, आदि आदि। कोई एक क्राइटेरिया नहीं बनाया है मैंने। यह सब्जेक्टिव है। प्रोजेक्ट टू प्रोजेक्ट बदलता रहता है।
मांझी लम्बे समय से रुकी फिल्म है। क्या इस फिल्म के बारे में कुछ बता पाएंगी ?
यह सत्य कथा है। मेरी अब तक की सुनी कहानियों में काफी प्रेरित करने वाली कहानी है यह । केतन सर के साथ काम करना मेरा सपना था। मुझे नवाज़ (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) के साथ काम करना भी काफी पसंद है। मैं कह सकती हूँ कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए संतोषजनक अनुभव था।
आपकी मराठी फिल्म 'लै भारी' हिट हो चुकी है। क्या कोई दूसरी मराठी फिल्म भी कर रही हैं ?
जब भी मैं कोई मराठी फिल्म साइन करूंगी, आपको ज़रूर बताऊँगी।
हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग की तुलना साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कैसे करेंगी ?
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में एक दूसरे से बिलकुल भिन्न चार भाषाओँ में फ़िल्में बनाई जाती हैं। मैं हिंदी और मराठी में ज़्यादा कम्फर्ट फील करती हूँ, क्योंकि मैं इन भाषाओँ को बोल सकती हूँ तथा संस्कृति से परिचित हूँ । मैं मानती हूँ कि हर फिल्म उद्योग अच्छी और बुरी फ़िल्में बनाता है। कुछ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं। कभी संवेदनशीलता का फर्क महसूस किया जा सकता है, लेकिन यह संस्कृति के कारण होता है।
आपकी फिल्म बदलापुर रिलीज़ होने वाली है। लेकिन, आप ' हंटर' को लेकर ख़ास उत्साहित है। क्या खास है हंटर में ?
हंटर मेरी पसंदीदा फिल्म है। वह इसलिए कि हम लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर अपना काफी लम्बा समय लगा दिया है। हमें अपने इस प्रोजेक्ट पर सबसे ज़्यादा भरोसा है। हर्ष ( फिल्म के निर्देशक हर्षवर्द्धन कुलकर्णी) न केवल अच्छे स्टोरीटेलर हैं, उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी गज़ब का है। मानवीय स्वभाव को समझने की उनकी क्षमता मुझे चकित कर देती है। मुझे याद है जब हम पहली बार मिले थे तो हर्ष ने हम लोगों में अपना गहरा विश्वास प्रकट किया था। हम उनकी साफगोई से प्रभावित हुए थे। फिल्म में मेरे नायक गुलशन (देवइया) को मैं तब से जानती हूँ, जबसे मुंबई में आई। वह सबसे ज़्यादा फोकस एक्टर है। कोई शक नहीं कि वह टैलेंटेड भी हैं। इसलिए मेरा इस फिल्म के प्रति ख़ास उत्साहित होना स्वाभाविक है।
हंटर में अपने रोल के बारे में बताएं ?
मैंने इस फिल्म से पहले किसी दूसरी फिल्म में ऐसा किरदार नहीं किया। मेरा किरदार तृप्ति मज़ेदार है, मज़ाकिया है, अत्याधुनिक है। वह कभी कभी लोगों को धमकाने की कोशिश भी करती है। कभी आसानी से टूट जाती है। मुझे ख़ुशी है कि मेरी यह फिल्म इस साल २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। ख़ुशी की बात है कि फैंटम और शेमारू इसके साथ हैं।
क्या यह सेक्सी फिल्म है ?
हंटर इस नॉट अ सेक्स कॉमेडी ऐट आल। यह दो लोगों की असल प्रेम कहानी है। मैं अपने जीवन में तृप्ति और मंदर से कई बार मिल चुकी हूँ। इसलिए मैंने दावे के साथ कह सकती हूँ कि काफी लोग आसानी से कहानी के इन दो चरित्रों से खुद की समानता पाएंगे।
बदलापुर में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा हुमा कुरैशी और यामी गौतम भी हैं। इतने सितारों की भीड़ में आपका रोल क्या है ?
मैं अपने रोल के बारे में बात नहीं कर सकती। आपको फिल्म को देखने तक इंतज़ार करना होगा।
आप हिंदी के अलावा बांगला, मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फ़िल्में कर चुकी है। इसका क्या कारण है कि आपने किसी एक भाषा हिंदी या मराठी में फोकस नहीं किया ?
हाँ, मैं हिंदी पर ज़्यादा फोकस करना चाहती थी। लेकिन, इन क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में मुझे जो रोल ऑफर हुए, वह काफी इंटरेस्टिंग थे। फिर मैं दूसरी इंडस्ट्री को भी जानना चाहती थी। मुझे एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेवल करना पसंद है। मैं देखती हूँ कि भिन्न राज्यों के लोग संस्कृति के लिहाज़ से कितने अलग और समान हैं।
आपका रोल चुनने का मापदंड क्या है ?
कुछ खास नहीं। यह हमेशा बदलता रहता है। कभी मेरा रोल, कभी स्क्रिप्ट या फिर डायरेक्टर या एक्टर, आदि आदि। कोई एक क्राइटेरिया नहीं बनाया है मैंने। यह सब्जेक्टिव है। प्रोजेक्ट टू प्रोजेक्ट बदलता रहता है।
मांझी लम्बे समय से रुकी फिल्म है। क्या इस फिल्म के बारे में कुछ बता पाएंगी ?
यह सत्य कथा है। मेरी अब तक की सुनी कहानियों में काफी प्रेरित करने वाली कहानी है यह । केतन सर के साथ काम करना मेरा सपना था। मुझे नवाज़ (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) के साथ काम करना भी काफी पसंद है। मैं कह सकती हूँ कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए संतोषजनक अनुभव था।
आपकी मराठी फिल्म 'लै भारी' हिट हो चुकी है। क्या कोई दूसरी मराठी फिल्म भी कर रही हैं ?
जब भी मैं कोई मराठी फिल्म साइन करूंगी, आपको ज़रूर बताऊँगी।
हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग की तुलना साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कैसे करेंगी ?
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में एक दूसरे से बिलकुल भिन्न चार भाषाओँ में फ़िल्में बनाई जाती हैं। मैं हिंदी और मराठी में ज़्यादा कम्फर्ट फील करती हूँ, क्योंकि मैं इन भाषाओँ को बोल सकती हूँ तथा संस्कृति से परिचित हूँ । मैं मानती हूँ कि हर फिल्म उद्योग अच्छी और बुरी फ़िल्में बनाता है। कुछ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं। कभी संवेदनशीलता का फर्क महसूस किया जा सकता है, लेकिन यह संस्कृति के कारण होता है।
Labels:
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 3 February 2015
अली ज़फर पेशावर हमले के पीड़ितों को वीडियो सॉन्ग के जरिये देंगे श्रद्धांजलि
सिंगर - एक्टर अली ज़फ़र उनके देश के ५० नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो
में लेकर आ रहे है। इस वीडियो के जरिये वे पेशावर के स्कूल पर हुए हमले
में मारे गए को श्रद्धांजलि देंगे। १६ दिसंबर को पेशावर में स्कूल पर हुए
हमले में १४१ लोगो की जान गयी उनमेसे ज्यादातर बच्चे थे।
इस वीडियो होगे "उड़ेंगे उस आसमान में ,रहेंगे ऐसे जहान में। जहा दर्द का
कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो। अली कहते है "में पुरे देश तक यह
पैगाम देना चाहता हु की इस मुश्किल घडी में सभी को एक साथ आना चाहिए। मुझे
यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य के और बढ़ाना चाहिए।
यह वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे क्षेत्र की हस्तियों पर
फिल्माया जायेगा। इस सॉन्ग में क्रिकेटर शोएब अख्तर एक्टर फवाद खान ,
हुमैमा मालिक , माहिरा खान के साथ सिंगर अलीअज़मत , और वेटरन आर्टिस्ट असद
अहमद यह सब और कई पाकिस्तानी सेलेब नजर आएंगे।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 2 February 2015
अब करीना कपूर के साथ 'उड़ेंगे' अभिषेक बच्चन !
क्या फिल्म उड़ता पंजाब में करीना कपूर के नायक अभिषेक बच्चन होंगे ! बॉलीवुड गलियारों से छन कर आ रही खबरों की माने तो अब इस फिल्म में करीना के अपोजिट अभिषेक बच्चन आने जा रहे हैं। यह खबर इस लिए चौंकाने वाली है। करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली की थी। फिर इन दोनों ने मैं प्रेम की दीवानी, एलओसी और युवा जैसी फिल्मों में साथ काम किया। इसी बीच अभिषेक बच्चन का करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर से लम्बा रोमांस चला। अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई तक बात पहुंची। फिर, एक दिन यकायक बच्चनों ने यह रिश्ता तोड़ दिया। बच्चानों द्वारा शादी तोड़ देने के कारण कपूरों और बच्चनों के संबंधों में खटास आ गयी। करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ कभी कोई फिल्म न करने की कसम खाई। अगर उड़ता पंजाब में करीना-अभिषेक साथ आते हैं तो यह एक प्रकार से कास्टिंग कू जैसा होगा। उड़ता पंजाब में करीना कपूर के नायक ने लम्बा सफर तय कर लिया है। आयुष्मान खुराना के निकल जाने के बाद पाकिस्तानी एक्टर और खूबसूरत में सोनम कपूर के नायक फवाद खान को लिए जाने की खबरें प्रकाशित हुई थी। अभी इस खबर की पुष्टि होती कि पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ को उड़ता पंजाब में लिए जाने की खबर आ गई। क्या उड़ता पंजाब में करीना कपूर के नायक अभिषेक बच्चन होंगे ? अभिषेक चौबे की फिल्म के लिए उत्सुक दर्शकों को तो इस फिल्म को देखने से सरोकार है। हीरो कोई भी हो !
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 30 January 2015
अब डॉक्टर बनाम डिटेक्टिव
वर्ल्ड क्रिकेट की जुडी कम बजट की फिल्मों के निर्माताओं को बुरी तरह सता रही है। विश्व क्रिकेट कप का पहला मैच १४ फरवरी को खेल जायेगा। विश्व कप के तमाम मैच डेढ़ महीनों तक चलेंगे। फाइनल २९ मार्च को होगा। ऐसे में तमाम फ़िल्में अपनी फिल्मों की रिलीज़ के लिए चिंतित हैं। इस लिहाज़ से फरवरी का पहला हफ्ता बेहद ख़ास हो जाता है। यही कारण है कि ६ फरवरी को चार छोटे बजट की फ़िल्में 'बचपन एक धोखा', 'डॉक्टर, आई लव यू', 'हम तुम दुश्मन दुश्मन', 'जय जवान जय किसान' और एक बड़ी फिल्म 'षमिताभ' रिलीज़ होनी है। 'षमिताभ' अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की आर बाल्की निर्देशित फिल्म है। ज़ाहिर है कि दर्शकों का बड़ा हिस्सा वर्ल्ड कप से ठीक पहले के हफ्ते रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन की फिल्म को मिलेगा। ऐसे में चार कम बजट की फिल्मों को आपस में ही बचे खुचे दर्शकों के लिए सर फुटौव्वल करना मज़बूरी थी। इसे भांप कर ही फिल्म 'डॉक्टर, आई लव यू' की निर्माता कंपनी फिल्मी बॉक्स ने वितरकों की राय पर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारिख वर्ल्ड कप से ठीक पहले के शुक्रवार ६ फरवरी से बदल कर वर्ल्ड कप के खात्मे के ठीक बाद के शुक्रवार ३ अप्रैल तय कर दी। लेकिन, यह बदलाव आसमान से गिरे खजूर पर लटके जैसा हो गया। ३ अप्रैल को निर्देशक दिबाकर बनर्जी की डिटेक्टिव फिल्म ' डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ पहले से ही तय थी। डिटेक्टिव के साथ यशराज फिल्म्स जैसा बड़ा बैनर जुड़ा है। फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसलिए अब डॉक्टर को डिटेक्टिव के साथ कडा मुक़ाबला करना होगा। डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश के किरदार में हैं। निर्देशक मुकुल अभ्यंकर की फिल्म में शिराज हुसैन डॉक्टर के किरदार में हैं। साफ़ तौर पर शिराज के मुकाबले सुशांत का कद काफी बड़ा है। यह तो वक़्त बताएगा कि डॉक्टर और डिटेक्टिव के मुकाबले में कौन जीतता है ! फिलहाल तो इस मुकाबले का इंतज़ार करना ही दिलचस्प होगा।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जैकलिन की पहली डरावनी फिल्म
सलमान खान से 'किक' पा चुकी श्रीलंकाई फिल्म अभिनेत्री जैकलिन
फर्नांडीज़ इन दिनों अपनी पहली हॉरर फिल्म शूट कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड में
८० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स मलेशिया में शूट किया जाना था। करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स के व्यस्त शेडूल के चलते जैक्विलन के लिए इस क्लाइमेक्स को मलेशिया जा कर शूट करना मुमकिन नहीं हो रहा था। अक्षय कुमार के साथ करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स का यह प्रोजेक्ट जैक्विलिन के लिए बड़ा ख़ास है। लेकिन, जैक्विलिन हॉरर फिल्म की उपेक्षा भी नहीं कर सकती थी, क्योंकि, यह एक इंटरनेशनल फिल्म है। इसलिए जैकलिन ने अपनी फिल्म के लेखक
निर्देशक जेम्स सिम्पसन को अपनी परेशानी बताई और फिल्म का बाकी का हिस्सा
मुंबई शूट करने की गुज़ारिश की । फिल्म
के निर्माताओ ने जैकलिन के बॉलीवुड में करियर को ध्यान में रख कर उनकी यह बात मान ली। फिल्म का जो सेट पोलैंड में लगा था, वैसा ही सेट मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया । यह सेट एक हन्टेड हाउस का है, जहां फिल्म में
जैकलिन के साथ क्लाइमेक्स सीन फिल्माया गया । इस फिल्म में जैकलिन सारा फॉर्डिंग
नामक सायकॉलॉजी की स्टूडेंड का किरदार निभा रही है । इस बारे में बताते हुए जैकलिन
कहती है, "यह मेरा पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। इसलिए मैं इसके लिए बहुत
चिंतित थी, क्यूंकि मेरे बिना फिल्म का क्लाइमेक्स शूट नहीं हो सकता था । करण जौहर की फिल्म का मुंबई में बिजी शिड्यूल होने के कारण मैं एक ही समय
पर एक देश से दूसरे देश सफर नहीं कर सकती थी।" अब जैकलिन
का इरादा दोनों फिल्मों के शूट के बीच तालमेल बनाने का है। चूंकि, जैक्विलिन की इंटरनेशनल फिल्म को इसके
निर्माता नवंबर में प्रदर्शित करना चाहते है। इसलिए जैकलिन वक्त पर फिल्म की शूटिंग
पूरी कर देना चाहती है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब फिल्म निर्देशक दिया मिर्ज़ा
सन २००० की मिस एशिया पसिफ़िक इंटरनेशनल दिया मिर्ज़ा ने अगले ही साल माधवन के साथ म्यूजिकल लव स्टोरी रहना है तेरे दिल में से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। इसके दस साल बाद, उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता लव ब्रेकअप्स ज़िन्दगी बनाई। दूसरी फिल्म बॉबी जासूस थी। अब उनकी निगाहें फिल्म निर्देशक की कुर्सी पर लगी हुई हैं। बस, दिया मिर्ज़ा को तलाश थी एक अच्छी स्क्रिप्ट की। खबर है कि दिया को एक अच्छी कहानी मिल गयी है। यह शहर की पृष्ठभूमि पर युवा प्रेम कहानी है। इस फिल्म के लिए वह युवा कलाकारों को साइन करेंगी। फिलहाल, दिया मिर्ज़ा फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। अगर सब ठीक रहा तो दिया मिर्ज़ा जून में निर्देशक की कुर्सी पर नज़र आएं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आयुष्मान खुराना और पल्लवी शारदा की फिल्म हवाइज़ादा की स्पेशल स्क्रीनिंग (फोटो)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 29 January 2015
५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स
इस बार के, ५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स कुछ ख़ास होगे। इन समारोहों का आकर्षण होता है 'ग्रैमी मूमेंट्स'.इस बार के समारोहों में ग्रैमी के यही मूमेंट्स ख़ास हैं। इस मौके पर कई ग्रैमी अवार्ड विजेता जोड़ियां बना कर परफॉरमेंस देंगे। यह जोड़ियां अपने आप में अनोखी होंगी। इन्हे, इस साल ग्रैमी में नामांकन भी मिला है। इस साल की ख़ास जोड़ियों में टॉनी बेनेट और लेडी गागा की संगीतमयी जोड़ी। यह दोनों पिछले ७० संयुक्त सालों से दुनियां में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्य दूसरी जोड़ियों में होज़ियर -एनी लेंनोक्स, जेसी जे और लीजेंड गायक टॉम जोंस, मैरून ५ के मुख्य गायक एडम लेविन और गायक/गीत लेखक ग्वेन स्टेफनी की जोड़ियां उल्लेखनीय है। इन जोड़ियों के अलावा ग्रैमी मूमेंट्स के एसी/डीसी, एरिक चर्च, कॉमन के साथ जॉन लीजेंड, अरिआना ग्रैंड, मिरांडा लैबर्ट, मैडोना, एड शीरन, सैम स्मिथ, अशर और फर्रेल्ल विलियम्स के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। दो बार के ग्रैमी विजेता एलएल कूल जे बतौर होस्ट स्टेज पर नज़र आएंगे। यह अवार्ड्स समारोह लॉस एंजेल्स में ८ फरवरी को स्टेपल्स सेंटर में आयोजित होंगे। सोलह बार के ग्रैमी विजेता तथा रिकॉर्डिंग एकेडेमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाले टॉनी बेनेट के साथ पांच बार की ग्रैमी विजेता लेडी गागा 'चीक टू चीक' के लिए बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम के लिए नामांकित हैं। होज़ियर का गीत 'टेक में टू चर्च' सांग ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट हैं। जेसी जे, अरिआना ग्रांडे और निक्की मिनाज के साथ 'बैंग बैंग ' के लीये बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉरमेंस की श्रेणी में नामित हुए हैं। चार बार के ग्रैमी विजेता एनी लेनॉक्स अपने एल्बम नास्टैल्जिया के लिए बेस्ट ट्रडीटीओनल पॉप वोकल एल्बम के लिए नामित हैं। ५७वे ग्रैमी अवार्ड्स का निर्देशन लुइस जे हॉर्विट्ज़ कर रहे हैं। इन्हे डेविड वाइल्ड और केन एहर्लिच की जोड़ी ने लिखा है।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
केविन स्पेसी की आत्मा बिल्ली में
मेन इन ब्लैक के निर्देशक बैरी सोंनेनफेल्ड ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म 'नाइन लाइवस' के लिए अभिनेता केविन स्पेसी को साइन किया है। केविन स्पेसी को इस साल फिल्म हाउस ऑफ़ कार्ड्स के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है। नाइन लाइवस में केविन स्पेसी हमेशा काम में जुटे रहने वाले बिजनेसमैन का किरदार कर रहे हैं। एक खतरनाक दुर्घटना में उसकी आत्मा एक पालतू बिल्ली के शरीर में फंस जाती है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट डेनियल अंटोनिआज़ी और बेन शिफ्फ्रीन ने लिखी है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 28 January 2015
एक सामान्य आदमी की असामान्य बॉम्बे वेलवेट
आज निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का फर्स्ट लुक जारी हुआ। इस फर्स्ट लुक में अभिनेता रणबीर कपूर का थके हारे जॉनी बलराज का किरदार लोहे की जाली वाली बाड़ पर हाथ रखे थका हारा सा खड़ा नज़र आ रहा है। यह फिल्म इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की पुस्तक मुम्बई फैबल्स पर आधारित है। यह कहानी है साथ के दशक की बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री की। इस फिल्म में काफी पुरानापन है। फिल्म में जैज़ म्यूजिक ख़ास है। रणबीर कपूर एक ऐसे सामान्य युवा बने हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपना एक मुकाम बनाना चाहता है। फिल्म अनुराग कश्यप की फिल्मों की परंपरा में इश्क़, लालच, धोखा, हिंसा, आदि मानवीय कमज़ोरियों से भरपूर है। इस फिल्म में फिल्मकार करण जौहर नेगेटिव भूमिका में हैं। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और फैंटम फिल्म्स ने किया है। 'बॉम्बे वेलवेट' पिछले साल नवंबर में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, वीएफएक्स के अत्यधिक उपयोग की संभावनाओं के कारण यह फिल्म पिछले साल रिलीज़ नहीं हो सकी। अब यह फिल्म मई में रिलीज़ होने जा रही है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर में विल स्मिथ की जगह लियम हेम्सवर्थ !
रोलाँ एमरिच निर्देशित १९९६ में रिलीज़ फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' सफल विनाश फिल्मों में शुमार की जाती है। केवल ७५ मिलियन डॉलर में बनी अमेरिकी साइंस फैंटसी डिजास्टर फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८१७ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया। इतनी बड़ी सफलता के बावजूद बावजूद इस फिल्म का सीक्वल बनाने की कोशिश नहीं की गयी। इस एलियन फिल्म में अभिनेता विल स्मिथ कैप्टेन स्टीव हिलर की भूमिका में थे। अब जबकि इस फिल्म को शुरू करने की तैयारियां ज़बरदस्त हैं, लीड रोल के लिए अभिनेता के नाम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। १९९६ में अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जे व्हिटमोर की भूमिका करने वाले बिल पूलमैन और कंप्यूटर एक्सपर्ट डेविड लेविंसन की भूमिका करने वाले अभिनेता जेफ़ गोल्ड्ब्लूम को साइन कर लिया गया है। लेकिन, कप्तान स्टीवन हिलर के रोल के लिए विल स्मिथ के नाम पर अभी संदेह है। कहा जा रहा है कि विल स्मिथ आधुनिक दुनिया के फॉर्मेट में सटीक नहीं बैठते। जबकि, लिएम हेम्सवर्थ द एक्सपेंडब्ल्स २ और एम्पायर स्टेट जैसी फिल्मों में अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। उन्हें हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों के गले हॉथोर्म के रूप में पहचान मिली। विल स्मिथ इस समय ४६ के हैं। जबकि, लिएम मात्र २५ साल के। वह आज के युवाओं से तालमेल बैठा सकते हैं। अपनी फिल्मों से उन्होंने बार बार साबित भी किया है। इस लिए चर्चा है कि विल की जगह लिएम ले लें। ऐसी दशा में, इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर लिएम हेम्सवर्थ के लिए मैदान मार लेने वाली फिल्म साबित हो सकती हैं। क्योकि, लिएम को अभी तक किसी भी फिल्म में मुख्य भूमिका करने का मौका नहीं मिला है। अभी उन्हें थॉर और अवेंजर्स सीरीज जैसी सुपर हीरो फिल्मों के सुपर हीरो चरित्र थॉर क्रिस हेम्सवर्थ के भाई के रूप में पहचाना जाता है। इस फिल्म के ज़रिये वह अपनी उपयोगिता और दमखम को भी साबित कर सकते हैं। इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर की रिलीज़ की तारिख १ जुलाई २०१६ तय है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)