द अकडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने आज दुनिया के सत्तर देशों की फिल्मों के संगीत की एक लिस्ट ओरिजिनल सांग श्रेणी के लिए जारी की है। इस सूची से ही ऑस्कर अवार्डस के लिए भिड़ने वाले गीतों का ऐलान २३ जनवरी को किया जायेगा। इस सूची में ऑस्कर अवार्ड्स ३ मार्च को दिए जायेंगे।इस सूची में टेलर स्विफ्ट, निक जोनास और मारिया करी जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के गीतों के साथ भारत की मलयालम फिल्म पुलिमुरुगन के दो गीत भी शामिल है। अभिनेता मोहनलाल ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका की है, जो एक छोटे जंगल के पास के गाँव में रहता है, जहाँ आदमखोर चीतों का खतरा हमेशा बना रहता है। वैसाख़ निर्देशित इस फिल्म को राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफर का पुरस्कार पीटर हेंस को दिया गया है। पुलिमुरुगन का संगीत गोपी सुन्दर ने तैयार किया है। पुलिमुरुगन के दो गीतों कादनयुम कालचीलाम्बे और मानथे मारिकुरुम्बे को भी दूसरे गीतों के साथ ऑस्कर की श्रेष्ठ मौलिक गीत की श्रेणी के लिए नामित करने पर विचार किया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 19 December 2017
ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए मलयालम फिल्म के दो गीत
Labels:
Oscar Awards,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टाइगर जिंदा है के एक्शन
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गिप्पी ग्रेवाल का सिंगल नै षड डा
पंजाबी फिल्म एक्टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल का सिंगल नै षड डा चार्टबस्टर साबित हो रहा
है। इस एल्बम के विडियो में खूबसूरत डीजे नताशा उनके साथ तेज़ बीट पर रफ़्तार से भरा डांस करती नज़र आती हैं। इस गीत को जानी
ने लिखा है। संगीत जस्सी कात्याल का है। इस विडियो को विनिल मार्कन ने डायरेक्ट
किया है। गिप्पी ग्रेवाल की कंपनी हम्बल म्यूजिक के अंतर्गत रिलीज़ गिप्पी का यह तीसरा एल्बम है। नै षड डा एक तेज़ म्यूजिक वाला, जिसमे शहरी और पंजाबी आबादी को
ध्यान में रखते हुए ढोलताशे जैसे भारी उपकरणों की बीट का इस्तेमाल किया गया है। यह एक ऊर्जा से भरा डांस नंबर है। जिन श्रोताओं ने ऑस्कर और अंग्रेजी बीट को
पसंद किया है, उन्हें यह गीत काफी पसंद आने वाला है। इस गीत की थीम काफी प्रेरक
है। एक लड़की अपने पुरुष मित्र से शराब पीने की आदत छोड़ने को कह रही है। लड़का
इसका जवाब नै षड डा स्टाइल में देता है। गिप्पी कहते हैं, “अपने प्रशंसकों को
लिए यह मेरी न्यू इयर गिफ्ट है।” गिप्पी ने हम्बल म्यूजिक की स्थापना अगस्त २०१७ में की थी। इसे अच्छा
रिस्पांस मिला है। गिप्पी ने यह नई कंपनी नयी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित
करने और प्लेटफार्म देने के ख्याल से बनाई है। वह हम्बल म्यूजिक लेबल के अंतर्गत अब तक १२ गीत रिलीज़ कर चुके हैं। जहाँ तक गिप्पी ग्रेवाल के अभिनय के शौक का सवाल है, वह ज़ल्द
ही युद्ध फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह मे एक सैनिक की केंद्रीय भूमिका में नज़र
आयेंगे। कैरी ऑन जट्टा २ और मंजे बिस्तरे २ उनकी रिलीज़ होने वाली अन्य फ़िल्में
हैं।
Labels:
Gippy Grewal,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सैनिकों के अनुभवों पर नीरज पांडेय की ऐय्यारी !
एक दशक पहले, हिंदी फिल्म अ वेडनेसडे से फिल्म डेब्यू करने वाले फिल्म निर्देशक नीरज पांडेय की फिल्मों पर नज़र डालें तो वह थ्रिलर फिल्मों में माहिर नज़र आते हैं। अ वेडनेसडे के बाद स्पेशल २६, बेबी और एमएस धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। टोटल सियापा, नाम शबाना, रुस्तम, टॉयलेट एक प्रेम कथा और सात उचक्के से उनका नाम बतौर निर्माता जुड़ा है। उनकी बतौर निर्माता-निर्देशक फिल्म ऐय्यारी २६ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होने वाली है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। उनकी ज़्यादातर फ़िल्में थ्रिलर ही होती हैं। दरअसल, वह करें भी तो क्या ! उनकी पहली स्क्रिप्ट एक रोमांस से भरी थी। मगर, इस स्क्रिप्ट पर कभी फिल्म बन ही नहीं सकी। अगर नीरज की फिल्मों पर नज़र डालें तो वह विषय में गंभीरता से घुसे नज़र आते हैं। उनकी फिल्मों से उन्हें परफेक्ट फिल्म मेकर कहा जा सकता है। लेकिन, नीरज बतौर फिल्मकार खुश नज़र नहीं आते। नीरज पांडेय अपने अब तक के करियर से खुश क्यों नहीं हैं ? एक अखबार से बात करते हुए नीरज पांडेय ने खुलासा किया, "मैं बतौर फिल्मकार संतुष्ट नहीं हूँ। मैं आज भी यह विश्वास करता हूँ कि मेरी अब तक निर्देशित फिल्मों में कमिया थी। इनमे इम्प्रूवमेंट की ज़रुरत थी। मैं अपनी गलतियों से सीख सकता हूँ। मैं इन्हे दोहराना नहीं चाहता। सौभाग्यवश मुझे ऎसी कहानियों पर फ़िल्में बनाने का मौक़ा मिला, जिन पर मेरा विश्वास था।" नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी की शुरुआत बेबी के निर्माण के दौरान हो गई थी, जब वह फिल्म के सम्बन्ध में सेना के लोगों से मिल रहे थे। उसे समय उनकी जानकारी में कुछ ऐसे ही सनसनीखेज और रहस्यपूर्ण किस्से आये। उसी समय उन्होंने इन किस्सों और सुने अनुभवों ऐय्यारी की कहानी में ढाल लिया। इस फिल्म में उनके स्पेशल २६ के पसंदीदा एक्टर मनोज बाजपेई के अलावा पहली फिल्म अ वेडनेस्डे के नसीरुद्दीन शाह भी हैं। जहाँ तक सिद्धार्थ मल्होत्रा का सवाल है, नीरज पहली बार सिद्धार्थ के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी के लिए जस्सी गिल
उडता पंजाब से दिलजीत दोसांझ और सेकंड हैंड हस्बैंड से गिप्पी ग्रेवाल के बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब तीसरे पंजाबी पॉप सिंगर और पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। खन्ना, लुधियाना के जसदीप सिंह गिल पॉप म्यूजिक के क्षेत्र में जस्सी गिल के नाम से मशहूर हैं। बैचमेट उनका पहला एल्बम था, जो २०११ में रिलीज़ हुआ। उनका पंजाबी फिल्म डेब्यू २०१४ में फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० से हुआ। अब वह हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की सीक्वल फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स से हिंदी फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं। २०१६ की हैप्पी भाग जाएगी एक सिख लड़की हैप्पी की थी, जो शादी की रात घर से भाग जाती है और संयोगवश पाकिस्तानी पहुँच जाती है। फिल्म में हैप्पी का किरदार डायना पेंटी ने किया था। सीक्वल फिल्म में भी डायना पेंटी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को भी शामिल किया गया है। सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में हैप्पी की भूमिका कर रही हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स में दो दो हैप्पी हैं। जस्सी गिल सोनाक्षी सिन्हा वाली हैप्पी के साथ रोमांस कर सकते हैं। इस फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ ही हैं। जस्सी गिल को अभिनय से लगाव है। वह हरचंद कोशिश करते हैं अपने अभिनय को मांजने की। हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स के डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ इस काम में जस्सी की काफी मदद करते हैं। सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह किसी पंजाबी पॉप सिंगर के साथ अभिनय करेंगी। सोनाक्षी सिन्हा को भी गाने का शौक हैं। उनका एक सिंगल आज दिल इश्कहॉलिक है २०१५ में रिलीज़ हुआ है। जस्सी के लिए सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म करना स्वप्न के सच साबित होने जैसा है। वह किसी भी दशा में ऐसा सुनहरा मौक़ा जाने नहीं देंगे। वह कहते हैं, "मैं पूरी मेहनत से अपना काम करूंगा और दिखा दूंगा।" जहाँ तक संगीत का सवाल है, अभिनय में व्यस्त होने के बावजूद जस्सी संगीत रचना भी कर रहे हैं। उनका एक सिंगल गिटार सिखदा हाल ही में रिलीज़ हुआ है। यह एक सरल रोमांटिक पंजाबी गीत है।
Labels:
Jassi Gill,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमेज़न के लिए कबीर खान की आज़ाद हिन्द फौज
डिजिटल माध्यम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस हिट हैं। अभी एकता कपूर की निर्मित वेब सीरीज बोस डेड ऑर अलाइव रिलीज़ हुई है। इस सीरीज में राजकुमार राव ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भूमिका की है। यह सीरीज नेताजी की जवानी से लेकर उनकी इंडियन नेशनल आर्मी, उसके लड़े युद्ध और बोस की गुमनाम मृत्यु का चित्रण किया गया है। अब न्यूयॉर्क, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट के निर्देशक कबीर खान का भी डिजिटल डेब्यू नेताजी की आज़ाद हिन्द फौज पर सीरीज के साथ हो रहा है। अमेज़न ओरिजिनल के लिए बनाई जा रही इस सीरीज टाइटल द फॉरगॉटन आर्मी होगा। इस टाइटल के साथ कबीर खान शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं। यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर उन महिला और पुरुषों पर केंद्रित होगी, जिन्होंने सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के लिए भारत की स्वतंत्रता लिए बहादुरी से युद्ध लड़ा था। इस डिजिटल सीरीज का निर्माण कबीर खान की फिल्म निर्माण संस्था कबीर खान फिल्म्स के द्वारा किया जा रहा है। इस सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियोस में उपलब्ध रहेगी। इस सीरीज को लेकर खबर थी कि इसमें हृथिक रोशन और सैफ अली खान जैसे बाद सितारे काम करेंगे। इस बारे में इन सितारों से भी संपर्क किया गया था। लेकिन, बाद में यह विचार छोड़ दिया गया। अब इस सीरीज में नयी प्रतिभाएं अपनी अभिनय प्रतिभा का हुनर दिखाएंगी। इस सीरीज की ख़ास बात यह होगी कि यह अमेज़न की पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी। यह सीरीज उन देशों में भी रिलीज़ होगी, जहाँ कोई बॉलीवुड प्रतिभाओं को जानता तक नहीं है। इसीलिए, सीरीज में स्टार लेने के बजाय नए ताज़ादम चहरे और प्रतिभाएं लेकर बढ़िया कहानी के साथ मज़बूत फिल्म बनाने की कोशिश की जा रही है। चूंकि, यह सीरीज दुनिया के २०४ देशों में रिलीज़ होगी, इसलिए इसमें जापानी, ब्रितानी और बर्मा के सैनिकों के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल किये जाएंगे। यह लोग अपनी मातृ भाषा में बोलते दिखाए जायेंगे। इस सीरीज के मुख्य रूप से एक्शन श्याम कौशल करेंगे। लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय एक्शन डायरेक्टर भी लिए जा सकते हैं। इस सीरीज की शूटिंग फिल्म सिटी शुरू हो गई है। पहला शिड्यूल जनवरी में पूरा कर लिया जायेगा।
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'तोरबाज़' से 'डेटिंग' कर रही ही नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी की, २०१६
में एक तमिल फिल्म सहित पांच फ़िल्में
रिलीज़ हुई थी। चार हिंदी फिल्मों
में से एक डिशूम में नरगिस फाखरी का
कैमिया था। २०१७ में उनकी एक भी फिल्म
रिलीज़ नहीं हुई। बॉलीवुड की खबरों से भी
वह लगभग नदारद रहीं। आखिर आखिर में, उनके
उदय चोपड़ा के साथ लिव -इन रिलेशनशिप में रहने की
अपुष्ट खबरें सुर्ख हुई। ऎसी खबरों
के बीच उनकी फिल्मों को लेकर खबरें दब गई कि वह बॉलीवुड में फिर सक्रिय हो रही
हैं। वह मशहूर रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म में कैमिया कर रही थी । इस बीच वह एक
अंग्रेजी फिल्म ५ वेडिंग्स में शानिया धालीवाल का रोल कर रही हैं । इस
इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन फिल्म की निर्देशक नम्रता सिंह गुजराल है । फिल्म में
नर्गिस की भूमिका काफी दिलचस्प है । फिल्म में उनके नायक राजकुमार राव हैं । यह
फिल्म बॉलीवुड वेडिंग कवर करने आई एक अमेरिकन पत्रकार की है । नर्गिस फाखरी का ज़िक्र
सुर्ख हुआ फिल्म तोरबाज़ के कारण । बच्चों को आतंकवादी बनाने की पृष्ठभूमि पर है ।
लैंडस्केप अफगानिस्तान है । फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक आजकल इस फिल्म की शूटिंग
संजय दत्त के साथ किर्गिस्तान में कर रहे हैं । इस फिल्म में नर्गिस फाखरी एक
एनजीओ का रोल कर रही हैं, जो अफगानिस्तान में संजय दत्त की मददगार है । नर्गिस
फाखरी सोशल साइट्स पर सक्रिय रहती हैं । उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में
अपना फोटो अपलोड कर कमेंट डाला- आपकी पूरी ज़िन्दगी, आपके साथ जो कुछ भी होता है,
आपको अविश्वसनीय व्यक्ति बनाते हैं । इसलिए आपके साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर
विश्वास कीजिये, बेशक आप इसे न भी समझ पायें ।
Labels:
Nargis Fakhri,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 18 December 2017
फिजी टाइम्स ऑस्ट्रेलिया के कवर पर पैडमैन !
फिजी टाइम्स ऑस्ट्रेलिया के दिसंबर-जनवरी २०१८ अंक के मुख पृष्ठ पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का पोस्टर प्रदर्शित हुआ है। अक्षय कुमार की यह फिल्म सस्ते सेनेटरी पैड बनाने की मशीन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम पर केंद्रित है। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। इस पत्र ने अक्षय कुमार को एक ऐसा फिल्मकार बताया है, जो स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रेरक फिल्म बनाने और करने की हिम्मत रखता है।
Labels:
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कंगना रानौत चाहे सलमान खान से मेंटल
कंगना रानौत,
अपने करियर में पहली बार कोई थ्रिलर फिल्म करने जा रही है । मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी के बाद वह इस मर्डर थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी
। लेकिन, अभी तक फिल्म का टाइटल नहीं रखा जा सका है । कंगना रानौत को लगता है कि
फिल्म का टाइटल मेंटल कहानी के अनुरूप है । कुछ ऎसी ही सोच फिल्म के डायरेक्टर
शैलेश आर सिंह की भी है । इसलिए जब फिल्म के निर्माता इस टाइटल को रजिस्टर कराने
गए तो उन्हें मालूम हुआ कि मेंटल टाइटल सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी एसकेऍफ़ के
पास रजिस्टर है । सलमान खान ने यह टाइटल कबीर खान की फिल्म की शुरू होने पर करवाया
था । लेकिन, बाद में फिल्म का नाम ट्यूबलाइट कर दिया गया था । इस लिहाज़ से सलमान
खान ने टाइटल का उपयोग नहीं किया है । इसलिए, कंगना रानौत और शैलेश को इसके लिए
सलमान खान के पास जाना होगा । सलमान खान को इस टाइटल को देने में कोई परेशानी
होगी, अभी नहीं कहा जा सकता । अगर वह इस टाइटल के साथ कोई फिल्म प्लान नहीं कर रहे
तो वह कंगना की फिल्म को यह टाइटल दे सकते हैं । हालाँकि, जब सबसे पहले, कंगना
रानौत को सलमान खान के साथ फिल्म सुल्तान ऑफर हुई थी, तब कंगना ने यह कह कर
सुल्तान को मना कर दिया था कि सुल्तान किसी लड़की के लिए बड़ा करैक्टर हो सकता है,
लेकिन, मुझे इस फिल्म में अपने लिए कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा । बाद में यह किरदार
अनुष्का शर्मा ने किया । इतिहास गवाह है कि सुल्तान सलमान खान की सबसे ज्यादा
कारोबार करने वाली फिल्म बनी । इस बात से सलमान खान कंगना से नाराज़ होंगे, नहीं
कहा जा सकता । वैसे भी कंगना रनौत ने सलमान खान की फिल्म रेडी में कैमिया किया था। लेकिन, ध्यान रहे कि कंगना रानौत के सम्बन्ध सलमान खान के दो लंगोटिया यारों अजय
देवगन और संजय दत्त से काफी खराब चल रहे हैं । कंगना रानौत ने २०११ में रिलीज़
फिल्म रास्कल्स में संजय दत्त और अजय देवगन के अपोजिट अभिनय किया था । इस फिल्म की
शूटिंग के दौरान इन दोनों अभिनेताओं एक साथ कंगना के सम्बन्ध काफी खराब हो गए थे ।
रास्कल्स के बाद संजय दत्त और अजय देवगन ने कंगना के साथ कोई फिल्म करने से तौबा
कर ली थी । क्या, इस कारण से कंगना रानौत को उनका पसंदीदा टाइटल नहीं मिल पायेगा ?
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सैफ अभी हारे नहीं हैं बैटल ऑफ़ बक्सर
इस साल, सैफ
अली खान की दो फिल्मों रंगून और शेफ के फ्लॉप होने का असर सैफ के करियर पर नज़र आने
लगा है । कुछ समय पहले यह खबर थी कि सैफ अली खान फिल्म
एनएच १० के डायरेक्टर नवदीप सिंह की फिल्म में मुग़ल साम्राज्य के कमांडर इन चीफ का
किरदार करेंगे । बैटल ऑफ़ बक्सर की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राज
कर रहे हैं । शेफ की असफलता के बाद यह खबर आई कि फिल्म से सैफ को बाहर कर, उनकी
जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया है । जहाँ तक सैफ के मुकाबले सिद्धार्थ
मल्होत्रा को लिए जाने की बात है, सिद्धार्थ का करियर भी खुद डांवाडोल है । उनकी भी
दो फिल्मों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है । स्पाई ड्रामा फिल्म अ जेंटलमैन को तो
बड़ी असफल फिल्म कहा जा रहा है । ऐसे में सैफ की जगह सिद्धार्थ को लिए जाने की खबर
आसानी से विश्वास का काबिल नहीं थी । लेकिन, अब जो खबर आई है, उसके अनुसार सैफ अली
खान अभी बक्सर का युद्ध हारे नहीं हैं । सूत्र बताते हैं कि सैफ अभी भी फिल्म में
बने हुए है ।
Labels:
जाम बदल जाते हैं
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रणदीप हूडा बनेंगी सुल्ताना डाकू
सुल्ताना डाकू के एक दृश्य में दारासिंह और भगवान् |
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिलाप ज़वेरी की फिल्म में पूजा हेगड़े का हाथ युद्ध
नवंबर में यह ऐलान किया गया था कि जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई निर्माता निखिल अडवाणी निर्देशित फिल्म करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप ज़वेरी कर रहे हैं। अब इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म से पूजा हेगड़े को भी जोड़ लिया गया है। दर्शकों ने पूजा हेगड़े को २०१६ में रिलीज़ हृथिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो में चानी की भूमिका में देखा था। मोहनजोदड़ो बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। पूजा का फिल्म करियर ख़त्म हो गया होता अगर वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में पहले से ही स्थापित नहीं होती। अलबत्ता, हिंदी पेटी में पूजा का ज़िक्र उनके सोशल कार्यों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों मे होता रहा। पिछले दिनों यह खबर थी कि सलमान खान अपनी फिल्म रेस ३ में जैक्विलिन फर्नांडिस के अलावा एक दूसरी अभिनेत्री के रूप में पूजा हेगड़े को लेना चाहते हैं। हालाँकि, अभी पूजा ने फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन, उनके नाम की सुर्खियां कम नहीं हो रही। अब खबर यह है कि निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने पूजा हेगड़े को अपनी फिल्म में शामिल कर लिया है। पूजा को फिल्म में हैंड टू हैंड कॉम्बैट यानि हाथों से गुत्थमगुत्था युद्ध लड़ने होंगे। यानि लड़ते समय उनके हाथों में कोई हथियार नहीं होगा। इसके लिए फिटनेस काफी ज़रूरी होती है। पूजा हेगड़े खुद को हमेशा से फिट रखने में विश्वास रखती रही हैं। इसीलिए मिलाप ज़वेरी और निखिल अडवाणी को लगता है कि पूजा इस किरदार को कुशलतापूर्वक कर सकती हैं। पूजा हेगड़े के बारे में ताज़ातरीन खबर यह है कि उन पर विपुल शाह की भी निगाहें लगी हुई हैं। विपुल शाह २००७ की हिट फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नमस्ते कनाडा बना रहे हैं। अब टाइटल मिल जाने के बाद इस फिल्म को नमस्ते इंग्लैंड के टाइटल से जाना जायेगा। इस फिल्म में अर्जुन कपूर परिणीति चोपड़ा की जोड़ी पहले से ही है। अब खबर यह है कि विपुल शाह इस फिल्म में एक दूसरी नायिका जोड़ना चाहते हैं। इस दूसरी नायिका की भूमिका कौन करेगी ? विपुल को दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े में से किसी एक को चुनना है। जानकार बताते हैं कि पूजा हेगड़े का पलड़ा ज़्यादा भारी है। अगर, पूजा हेगड़े को विपुल शाह की फिल्म भी मिल गई तो वह तीन तीन हिंदी फिल्मों की नायिका बन जाएंगी।
Labels:
Pooja Hegde,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अजय देवगन की प्लेटफॉर्म से मैक्सिम के फोटो शूट तक टिस्का चोपड़ा
टिस्का चोपड़ा ने २५ साल पहले, अजय देवगन की ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म प्लेटफार्म (१९९३) में बतौर नायिका एंट्री की थी। उस समय वह प्रिया अरोड़ा हुआ करती थी। फिल्म हिट हुई। अजय देवगन बतौर एक्शन नायक स्थापित हो गए। लेकिन, प्रिया अरोरा, पहले प्रिया और फिर निकिता अरोडा बनने के बावजूद अपना करियर नहीं बदल पाई। तक़दीर वाला (१९९५) के बाद पांच साल तक वह इंडस्ट्री से बाहर रही। फिर वह, ऋषि कपूर, जूही चावला और अनिल कपूर के साथ फिल्म कारोबार में मामूली भूमिका में नज़र आई। नागेश कुकनूर की तीन भाषाओँ हिंदी, तेलुगु और इंग्लिश में बनी फिल्म हैदराबाद ब्लूज २ से उन्हें पहचाना जाने लगा। आमिर खान निर्देशित तारे ज़मीन पर ने उन्हें हिट चेहरा बना दिया। लेकिन, यह चेहरा कमज़ोर दिमाग वाले ८ साल के बच्चे की माँ का था। टिस्का ने इसे स्वीकार करते हुए चरित्र भूमिकाएं करनी शुरू कर दी। फिराक और अंकुर अरोरा मर्डर केस के बीच दिल तो बच्चा है जी में उनका अनुष्का अनु नारंग का कामुक किरदार दर्शकों का ध्यान खींच सका। लेकिन, यह सभी भूमिकाएं उनको ख़ास खांचे में समेटने वाली ही थी। टीवी सीरियल २४ इंडिया में उनका तृषा राठौर का किरदार दमदार था। आजकल टिस्का चोपड़ा अपनी लघु फिल्मों के कारण चर्चा में हैं। डिजिटल माध्यम उन्हें रास आ रहा है। २०१६ में उनकी शॉर्ट फिल्म चटनी फिल्म समारोहों में प्रशंसित हुई थी। अब छुरी की बारी है। उनकी नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म द हंगरी में उनका तुलसी जोशी का किरदार प्रशंसा बटोर रहा है। अब वह अपने प्रशंसकों को स्तब्ध करने आ रही है। मशहूर पत्रिका मैक्सिम के दिसंबर अंक में उनका फोटो शूट उत्तेजना पैदा करने वाला है। इस फोटो शूट से वह साबित करती हैं कि ४४ की हैं तो क्या हुआ, हॉट तो आज भी हैं।
Labels:
Maxim India,
गर्मागर्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 17 December 2017
नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी का हिंदी पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विपुल शाह कनाडा से नमस्ते कहने पहुंचे लंदन
नमस्ते लंदन (२००७) की सफलता के बाद विपुल शाह, अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर इस फिल्म का सीक्वल नमस्ते लंदन २ बनाना चाहते थे। अक्षय कुमार सीक्वल फिल्म का हिस्सा बनने को भी तैयार थे। लेकिन, विपुल शाह को फिल्म का ऐलान करने में देर हो गयी। अक्षय कुमार टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, २.० और गोल्ड में व्यस्त हो गए। इस पर विपुल शाह ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को लेकर फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बनाने का निर्णय लिया। लेकिन, अक्षय कुमार ने नमस्ते सीरीज पर अपना अधिकार छोड़ने से साफ़ मना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में नमस्ते लंदन २ या नमस्ते इंग्लैंड फ़िल्में कर सकते हैं। इस पर मायूस विपुल शाह ने अर्जुन और परिणीति की इशकज़ादे जोड़ी को लेकर नमस्ते कनाडा का ऐलान कर दिया। फिल्म की शूटिंग भी लंदन के बजाय उत्तरी अमेरिका के किसी देश में करने का ऐलान भी हुआ । अलबत्ता, विपुल शाह ने अक्षय कुमार के खिलाफ एक भी शब्द बोलने से इंकार कर दिया। शायद, विपुल शाह की चुप्पी कारगर साबित हुई। अक्षय कुमार ने ओरिजिनल टाइटल नमस्ते इंग्लैंड पर अपना कब्ज़ा छोड़ दिया। ऐसे में, जैसे ही विपुल शाह को टाइटल वापस मिला, उन्होंने नमस्ते कनाडा को ;फिर से नमस्ते इंग्लैंड कर दिया। अब अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी की यह तीसरी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड अगले साल रिलीज़ होगी। ध्यान रहे कि अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा इश्कज़ादे के बाद, दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में भी एक साथ हैं।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'गोल्ड' में हॉकी नहीं खेलेंगे, मैनेज करेंगे अक्षय कुमार !
भारतीय हॉकी टीम के, हॉकी का पहला गोल्ड मैडल जीतने की कहानी पर फिल्म गोल्ड के रिलीज़ होने में अभी मुश्किल से आठ माह बचे हैं कि नए खुलासे होते जा रहे हैं। पहले यह कहा गया था कि अक्षय कुमार आज़ादी के बाद हॉकी का पहला गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान बलबीर सिंह की भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, फिल्म में हॉकी खेलते अक्षय कुमार की एक भी फोटो देखने को नहीं मिली थी । ऐसे में अक्षय कुमार के रोल को लेकर अनुमान ही लगाए जा रहे थे कि फिल्म की निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने स्थिति काफी साफ़ कर दी है। उन्होंने बताया है कि गोल्ड भारतीय टीम के, स्वतंत्रता के बाद १९४८ में हॉकी का स्वर्ण जीतने की पृष्ठभूमि में एक सत्य घटना पर फिल्म है। लेकिन, यह बायोपिक फिल्म नहीं है। फिल्म में अक्षय कुमार बलबीर सिंह का रोल भी नहीं कर रहे। रितेश कहते हैं, "अक्षय फिल्म में हॉकी नहीं खेल रहे, वह मैनेजर की भूमिका में हैं।" एक्सेल एंटरटेनमेंट की अक्षय कुमार के साथ यह पहली फिल्म है। एक्सेल एंटरटेनमेंट पहली बार कोई खेल फिल्म बना रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट, गोल्ड के बाद रिओ पैरालिम्पिक्स में एथलेटिक्स की रजत पदक विजेता दीपा मालिक पर बायोपिक का निर्माण भी कर रहा है । अगले साल १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म गोल्ड में अमित साध और मौनी रॉय की भूमिकाएं काफी अहम हैं ।
Labels:
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
थ्रिलर रोमांस एक्शन कॉमेडी के अजय देवगन
२०१७ के आखिर में सबसे बड़ी हिट फिल्म देने वाले अजय देवगन के लिए २०१८ भी बढ़िया जाने वाला है। उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। वह भिन्न जॉनर में बनी फ़िल्में कर रहे हैं। इस समय वह राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनकी नायिका बादशाओ वाली इलीना डिक्रूज़ हैं। यह लखनऊ में इनकम टैक्स के पड़े मशहूर छापे पर आधारित है। वह, लम्बे समय बाद तब्बू से रोमांस करने वाली फिल्म अर्बन लव स्टोरी भी कर रहे हैं। यह दोनों फ़िल्में अगले साल ही रिलीज़ हो जाएंगी। अजय देवगन अपने किले एक्शन कॉमेडी फिल्म भी कर रहे हैं। यह फिल्म निर्देशक इंद्रकुमार की टोटल धमाल है। यह हिट धमाल सीरीज में तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री जैसी स्टार कास्ट है। टोटल धमाल दिवाली २०१९ में रिलीज़ होगी। २०१९ में वह ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग हीरो की शूटिंग शुरू करेंगे। बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर सन ऑफ़ सरदार २ की शूटिंग भी उन्हें करनी हैं। इस भारी भरकम बजट वाली फिल्म को २०२० में रिलीज़ होना है।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बेंगलुरु में नहीं होगा सनी लियॉन का न्यू इयर ईव डांस
कर्णाटक रक्षणा वेदिके युवा सेने ने यह धमकी दी कि अगर नया साल मनाने के लिए बेंगलुरु में सनी नाईट हुई तो उसके सदस्य आत्महत्या कर लेंगे। इस धमकी के साथ ही घबड़ाई कर्णाटक सरकार ने शो की अनुमति से हाथ खींच लिए। इस शाखा के पदाधिकारियों ने सनी के शो का विरोध सांस्कृतिक आधार पर किया है। उनका कहना है कि सनी लियॉन छोटे कपडे पहनती है। अगर वह साड़ी पहन कर शो करे, तो हम भी उसे देखने जायेंगे। सनी का अतीत अच्छा नहीं है। हमें ऐसे लोगों को उत्साहित नहीं करना चाहिए। हम ३१ दिसंबर को आत्महत्या करने से भी नहीं चूकेंगे।" ख़ास बात यह है कि इस समूह के सदस्य कट्टर हिन्दू ही नहीं हैं। इस ग्रुप के महामंत्री सय्यद मिनाज का कहना है कि हम जानते हैं कि सनी कौन है! वह भारतीय नहीं हैं। न ही वह कन्नड़ हैं। हम उनका इतिहास जानते हैं। हम उन्हें अपनी संस्कृति नष्ट नहीं करने दे सकते।" हालाँकि, शो के आयोजकों का कहना है कि यह पारिवारिक कार्यक्रम जैसा है। सनी लियॉन कन्नड़ फिल्म के गीतों पर डांस करेंगी। ख़ास बात यह है कि सनी लियॉन ने दूसरी जगहों से मोटी रकम के ऑफर के बावजूद बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों को प्राथमिकता दी, क्योंकि यह उनके पसंदीदा शहर हैं। सनी लियॉन ने कम से कम दो कन्नड़ फिल्मों में आइटम किये हैं। (देखिये कन्नड़ फिल्म लव यू आलिया का वीडियो) उस समय किसी ग्रुप ने ऐसा कोई विरोध नहीं किया। वह एक कन्नड़ में भी बनाई जा रही फिल्म में राजकुमारी का किरदार कर रही हैं। इसके लिए उन्हें मुंह मांगी रकम दी गई है। ऐसे में इस ग्रुप का विरोध बेमानी लगता है। अब जब कि यह ग्रुप विरोध कर रहा है तो कोई सेक्युलर ग्रुप तक अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर भी इसका विरोध नहीं कर रहा।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सन्डे शुरू हो गई टाइगर जिंदा है की बुकिंग
टाइगर ज़िंदा है की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गई। अमूमन, तमाम हिंदी-अंग्रेजी फिल्मों की बुकिंग दो दिन पहले यानि बुद्धवार से ही शुरू होती है। लेकिन, दर्शकों में टाइगर ज़िंदा है के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म की एडवांस आज ही शुरू कर दी गई। ऑन लाइन टिकट बुकिंग करने वाली पॉपुलर साइट बुक माय शो ने पचास शहरों में एडवांस बुकिंग खोलने का ऐलान किया है। इन शहरों में अगरतल्ला, अहमदाबाद, अहमदनगर, इलाहबाद, अमरावती, अंगुल, औरंगाबाद, बड्डी, बेंगलुरु, बांसवाड़ा, बरगढ़, भद्रावती, बीवर, बेलगावी (बेलगाम), बेरहामपुर, भोपाल, भुबनेश्वर, भिवानी, ब्रजराजनगर, बुलंदशहर, चंद्रपुर, चंडीगढ़, कुट्टक, देहरादून, धारूहेड़ा, डोमकल, गोवा, कलबुर्गी (गुलबर्गा), गुंटूर, गुवाहाटी, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), हिंगोली, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जाजपुर रोड, करीमनगर, काशीपुर, खड़गपुर, क्योंझर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मुंबई, मुज़फ्फरनगर, नडियाद, नागपुर, नैनीताल, नांदेड़, नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर), निज़ामाबाद, पुणे, राउरकेला, रोहतक, रूड़की, रुद्रपुर, सांगली, सीतापुर, सुंदरगढ़, सूरत, तिन्सुखिआ, वड़ोदरा, विज़ाग, वारंगल और यवतमाल शामिल हैं। टाइगर ज़िंदा है के क्रेज को देखते हुए, तमाम सिनेमाघरों ने अपनी प्रवेश दरों में भारी इज़ाफ़ा कर दिया है। कुछ अच्छे सिनेमाघरों में टिकेटों की दरें दोगुना तक हो गई है। ज़ाहिर है कि इरादा पहले ही वीकेंड में बड़ी कमाई कर लेने का है। देखते हैं कि टाइगर ज़िंदा है बढ़ी टिकट दरों के साथ कितने करोड़ की ओपनिंग और वीकेंड कर पाती है ! क्या यह फिल्म सुल्तान का ३६.५४ करोड़ का पहले दिन का कीर्तिमान तोड़ पाती है ?
Labels:
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या शाहिद कपूर की गुल बत्ती चालू कर पायेगी वाणी कपूर ?
टॉयलेट एक प्रेम कथा की सफलता के बाद, बत्ती गुल मीटर चालू
का ऐलान करते हुए फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह ने इसके नायक के तौर पर
शाहिद कपूर के नाम का ऐलान भी कर दिया था।
लेकिन, उनके लिए जोड़ीदार की तलाश अभी शुरू नहीं हुई थी। अगर सूत्रों की मानी जाए तो १९ जनवरी २०१८ से
शूट होने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की नायिका की तलाश शायद अभी भी जारी
रहेगी। हालाँकि, फिल्म में शाहिद
कपूर की नायिका के तौर पर वाणी 'फुकरे' कपूर का नाम तय कर दिया गया है,
लेकिन इस फिल्म से नायिकाओं के बाहर होने के
सिलसिले को देखते हुए, वाणी कपूर के नाम पर भी संदेह
उठ रहे हैं। बत्ती गुल मीटर चालू की
नायिका के तौर पर पहला नाम कैटरीना कैफ का उभरा था । खबर थी कि उन्हें फिल्म के
लिए साइन कर लिया गया है । इस प्रकार से कैटरीना कैफ और शाहिद कपूर की पहली बार
जोड़ी बनाने जा रही थी । लेकिन, शाहिद कपूर ने इसे बकवास करार दिया । इसके कुछ समय बाद खबर आई कि फिल्म के वकील शाहिद कपूर के सामने अदालत में कोई महिला वकील गर्मागर्म बहस करेगी । कोई
एक हफ्ता पहले इस महिला वकील के तौर पर इलीना डिक्रुज़ का नाम सामने आया । बाद में
यह खबर भी अफवाह साबित हुई । इसीलिए, वाणी कपूर का नाम संदेह के घेरे में आ जाता है ।
Labels:
खबर है,
जाम बदल जाते हैं
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)