Sunday, 17 December 2017

'गोल्ड' में हॉकी नहीं खेलेंगे, मैनेज करेंगे अक्षय कुमार !

भारतीय हॉकी टीम के, हॉकी का पहला गोल्ड मैडल जीतने की कहानी पर फिल्म गोल्ड के रिलीज़ होने में अभी मुश्किल से आठ माह बचे हैं कि नए खुलासे होते जा रहे हैं।  पहले यह कहा गया था कि अक्षय कुमार आज़ादी के बाद हॉकी का पहला गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान बलबीर सिंह की भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, फिल्म में हॉकी खेलते अक्षय कुमार की एक भी फोटो देखने को नहीं मिली थी ।  ऐसे में अक्षय कुमार के रोल को लेकर अनुमान ही लगाए जा रहे थे कि फिल्म की निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने स्थिति काफी साफ़ कर दी है। उन्होंने बताया है कि गोल्ड भारतीय टीम के, स्वतंत्रता के बाद १९४८ में हॉकी का स्वर्ण जीतने की पृष्ठभूमि में एक सत्य घटना पर फिल्म है।  लेकिन, यह बायोपिक फिल्म नहीं है।  फिल्म में अक्षय कुमार बलबीर सिंह का रोल भी नहीं कर रहे।  रितेश कहते हैं, "अक्षय फिल्म में हॉकी नहीं खेल रहे, वह मैनेजर की भूमिका में हैं।" एक्सेल एंटरटेनमेंट की अक्षय कुमार के साथ यह पहली फिल्म है।  एक्सेल एंटरटेनमेंट पहली बार कोई खेल फिल्म बना रहा है।  एक्सेल एंटरटेनमेंट, गोल्ड के बाद रिओ पैरालिम्पिक्स में एथलेटिक्स की रजत पदक विजेता दीपा मालिक पर बायोपिक का निर्माण भी कर रहा है । अगले साल १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म गोल्ड में अमित साध और मौनी रॉय की भूमिकाएं काफी अहम हैं  । 

No comments: