टाइगर ज़िंदा है की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गई। अमूमन, तमाम हिंदी-अंग्रेजी फिल्मों की बुकिंग दो दिन पहले यानि बुद्धवार से ही शुरू होती है। लेकिन, दर्शकों में टाइगर ज़िंदा है के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म की एडवांस आज ही शुरू कर दी गई। ऑन लाइन टिकट बुकिंग करने वाली पॉपुलर साइट बुक माय शो ने पचास शहरों में एडवांस बुकिंग खोलने का ऐलान किया है। इन शहरों में अगरतल्ला, अहमदाबाद, अहमदनगर, इलाहबाद, अमरावती, अंगुल, औरंगाबाद, बड्डी, बेंगलुरु, बांसवाड़ा, बरगढ़, भद्रावती, बीवर, बेलगावी (बेलगाम), बेरहामपुर, भोपाल, भुबनेश्वर, भिवानी, ब्रजराजनगर, बुलंदशहर, चंद्रपुर, चंडीगढ़, कुट्टक, देहरादून, धारूहेड़ा, डोमकल, गोवा, कलबुर्गी (गुलबर्गा), गुंटूर, गुवाहाटी, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), हिंगोली, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जाजपुर रोड, करीमनगर, काशीपुर, खड़गपुर, क्योंझर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मुंबई, मुज़फ्फरनगर, नडियाद, नागपुर, नैनीताल, नांदेड़, नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर), निज़ामाबाद, पुणे, राउरकेला, रोहतक, रूड़की, रुद्रपुर, सांगली, सीतापुर, सुंदरगढ़, सूरत, तिन्सुखिआ, वड़ोदरा, विज़ाग, वारंगल और यवतमाल शामिल हैं। टाइगर ज़िंदा है के क्रेज को देखते हुए, तमाम सिनेमाघरों ने अपनी प्रवेश दरों में भारी इज़ाफ़ा कर दिया है। कुछ अच्छे सिनेमाघरों में टिकेटों की दरें दोगुना तक हो गई है। ज़ाहिर है कि इरादा पहले ही वीकेंड में बड़ी कमाई कर लेने का है। देखते हैं कि टाइगर ज़िंदा है बढ़ी टिकट दरों के साथ कितने करोड़ की ओपनिंग और वीकेंड कर पाती है ! क्या यह फिल्म सुल्तान का ३६.५४ करोड़ का पहले दिन का कीर्तिमान तोड़ पाती है ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 17 December 2017
सन्डे शुरू हो गई टाइगर जिंदा है की बुकिंग
Labels:
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment