Monday, 2 April 2018

अप्रैल में मिसिंग, सूबेदार जोगिन्दर सिंह, ब्लैकमेल, अक्टूबर, मरकरी, दास देव, इंडियन नॉट अगेन निर्भय, ओमेर्टा, हाई जैक, इश्क तेरा, नानू की जानू, बियॉन्ड द क्लाउड्स, आदित्यम और बाज़ार

मार्च के आखिरी  शुक्रवार रिलीज़ फिल्म बागी २ के एक्शन ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है।इस लिहाज़ से, अप्रैल में किसी धमाके की  उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।  हालाँकि, अप्रैल में रजनीकांत की  एक्शन से भरपूर गैंगस्टर फिल्म काला के रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है।  लेकिन, जिस प्रकार से काला की रिलीज़ की तारीखें बदलती रही हैं, काला के २७ अप्रैल को रिलीज़ होने की उम्मीद करना, नाउम्मीद होने का प्रयास ही लगता है।  अलबत्ता अप्रैल में कुछ चौंकाने वाले कथानक वाली फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में -
मिसिंग - 
तब्बू और मनोज बाजपेई की मुख्य भूमिका वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म मिसिंग से मनोज बाजपेई फिल्म निर्माता भी बन रहे हैं ।  इस फिल्म का निर्देशन नवोदित मुकुल अभ्यंकर कर रहे हैं ।  इस फिल्म के बारे में दावा किया जा रहा है कि इस जोनर में ऐसी फिल्म कभी बनी ही नहीं है ।  दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद स्तब्ध रह जायेंगे । वैसे यह बता दें कि मिसिंग २०१५ से बन कर तैयार है ।  इस फिल्म से तब्बू लम्बे समय बाद बतौर नायिका नज़र आयेंगी । यह फिल्म ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है ।
सूबेदार जोगिन्दर सिंह- 
पंजाबी भाषा में बनी, युद्ध फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है । इस फिल्म में पंजाबी गायक और फिल्म स्टार गिप्पी ग्रेवाल केंद्रीय भूमिका में नज़र आयेंगे । इस फिल्म का कथानक १९६२ के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर है। इस युद्ध में सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए अपने प्राण गंवा दिए थे । फिल्म की नायिका अदिति शर्मा है। ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही सूबेदार जोगिन्दर सिंह को दिल्ली और पंजाब में अच्छे दर्शक मिल सकते हैं ।
ब्लैकमेल - 
डेल्ही बेली के निर्देशक अभिनय देव के निर्देशन में फिल्म ब्लैकमेल एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म में, इरफ़ान खान ने ऐसे पति की भूमिका की है, जो अपनी पत्नी को दूसरे आदमी के साथ ऐयाशी करते पाता है तो वह न तो पत्नी को मारता है और न खुद आत्महत्या करता है । बल्कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को ब्लैकमेल करने लगता है । फिल्म में कीर्ति कुल्हारी और अरुणोदय सिंह ने पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका की है । यह फिल्म भी ६ अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
अक्टूबर- 
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म अक्टूबर १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म में वरुण धवन की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग इमोशनल है । फिल्म में उनका रोमांस नवोदित एक्ट्रेस बनिता संधू बनी है । शूजित की अक्टूबर एक दुखांत फिल्म लग रही है ।
मरकरी- 
दक्षिण से मरकरी के मूक फिल्म है । यह हॉरर जोनर में बनाई गई फिल्म है । इस फिल्म में प्रभुदेवा खल भूमिका कर रहे हैं । कार्तिक सुब्बराज निर्देशित फिल्म मरकरी का कथानक में एक व्यक्ति को दुर्घटना के बाद पारे यानि मरकरी की तरह कहीं भी चल लेने वाली शक्ति मिल जाती  है । यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
दासदेव- 
एक सौ साल पहले के बांगला उपन्यास देवदास के राजनीतिक संस्करण वाली है सुधीर मिश्र निर्देशित फिल्म दास देव । उत्तर प्रदेश की राजनीती के गलियारे में घूमती इस फिल्म में दास देव की भूमिका राहुल भट. पारो ऋचा चड्डा और चांदनी अदिति रॉय हैदरी बनी है । इस फिल्म के २० अप्रैल को रिलीज़ होने की संभावना है ।
इंडियन नेवर अगेन निर्भया - 
दिल्ली के कुख्यात बलात्कार और ह्त्या कांड पर फिल्म इंडियन नेवर अगेन निर्भया उस भयानक बलात्कार और हत्याकांड की याद ताज़ा कराती फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन पायल कश्यप और कंचन अधिकारी ने किया है । फिल्म में निर्भया की भूमिका ऋचा शर्मा ने की है । यह फिल्म भी २० अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
ओमेर्टा - 
निर्देशक हंसल मेहता एक बार फिर बायोपिक फिल्म लेकर आ रहे हैं । यह फिल्म कुख्यात आतंकी और पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या तथा दूसरी आतंकी गतिविधि के दोषी अहमद ओमर सईद शैख़ के जीवन पर फिल्म है । इस फिल्म में राजकुमार राव ने आतंकी उमर की भूमिका की  है । ओमेर्टा २० अप्रैल को रिलीज़ हो रही है ।
हाई जैक- 
आकर्ष खुराना निर्देशित कॉमेडी फिल्म हाई जैक बंद होने जा रही एक एयरलाइन्स के कर्मचारियों की है, जो अपने नियोक्ताओं को सज़ा दिलाने और अपना कुछ बकाया वसूल लेने की दृष्टि से अपनी एयरलाइन की आखिरी उड़ान को हाईजैक कर लेते हैं । इस फिल्म में सुमीत व्यास, सोनाली सेगल, मंत्रा, कुमुद मिश्र, आदि हास्य भूमिकाओं में हैं । यह फिल्म भी २० अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
इश्क तेरा- 
निर्देशक जोजो दिसौज़ा की रोमांस ड्रामा थ्रिलर फिल्म इश्क तेरा से अभिनेत्री हृषिता भट्ट, २०१६  के बाद फिल्मों में वापसी कर रही है । इस फिल्म में हृषिता की कल्पना और लैला की दोहरी भूमिका की है । इस फिल्म में मोहित मदान भी राहुल और कबीर की दोहरी भूमिका में है । यह फिल्म मानसिक रूप से टूट चुकी एक औरत तथा एक टूटा दिल लिए घूम रहे व्यक्ति के संबंधों की इमोशनल कहानी है । यह फिल्म भी २० अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
नानू की जानू- 
निर्देशक फ़राज़ हैदर की फिल्म नानू की जानू कहानी है बूढ़े लोगों के घरों में कब्ज़ा करने वाले बुरे आदमी नानू की, जो एक घायल लड़की को बचाने के लिए उसे हॉस्पिटल ले जा रहा है । लेकिन वह लड़की रास्ते मे बात करते करते मर जाती है । इस समय तक वह लड़की नानू से प्रेम करने लगती है और भूत बन कर उसके साथ ही रहती है । फिल्म नानू की भूमिका अभय देओल और नानू की जानू सिद्धि पत्रलेखा बनी हैं । कॉमेडी जोनर में यह फिल्म भी २० अप्रैल को रिलीज़ होगी ।
बियॉन्ड द क्लाउड्स- 
माजिद मजीदी की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स हिंदी में डब कर २० अप्रैल को रिलीज़ की जा रही है । इस फिल्म से शाहिद कपूर के कजिन इशान खट्टर का फिल्म डेब्यू हो रहा है । उनके साथ मुख्य भूमिका में मालविका मोहनन कर रही हैं ।
आदित्यम- 
कुनाल देश निर्देशित आदित्यम एक रोमांटिक फिल्म है । इस फिल्म में रविकांत सिंह, निधि अगरवाल और वंशिका की मुख्य भूमिका है । आदित्यम २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है ।

बाज़ार- 
शेयर मार्किट के उतार चढ़ाव पर है निर्देशक गौरव ए चावला की ड्रामा फिल्म बाज़ार । इस फिल्म में सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका की है । सह भूमिकाओं में चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे हैं । इस फिल्म से फिल्म अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू हो रहा है । यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ होगी । 


बॉक्स ऑफिस का नया बागी टाइगर श्रॉफ ! - पढ़ने के लिये क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस का नया बागी टाइगर श्रॉफ !

बागी २ का बिज़नेस धमाका जारी है।  टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अभिनीत इस इस फिल्म ने पहले दिन ही २५.१० करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया था।  दूसरे दिन २०.४० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बागी २ ने संडे को लम्बी छलांग लगाईं।  फिल्म ने २७.६० करोड़ का कारोबार कर, सिर्फ तीन दिनों में ७३.१० करोड़ का कारोबार करने का शानदर करिश्मा कर दिखाया है।  इस फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन के लिहाज़ से पद्मावत की चमक भी फीकी कर दी है।  हालाँकि इसका कलेक्शन पद्मावत के टाइगर श्रॉफ के एक्शन का जलवा पाकिस्तान में भी कायम है।  इस फिल्म ने, सलमान खान की सुल्तान  को छोड़ कर , बाकी के खानों की फिल्मों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा वीकेंड कलेक्शन किया है।  पाकिस्तान में, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी २ ने पहले दिन शुक्रवार को २ करोड़ और शनिवार को भी २ करोड़ का कारोबार किया।  वीकेंड के आखिरी दिन बागी २ ने १.७० करोड़ का कारोबार करते हुएपाकिस्तान में बॉलीवुड की किसी फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार कर लिया।  अब, चाहे हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, तमाम निगाहें सोमवार के कारोबार पर लगी हुई हैं। अगर, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पकड़ बनी रही तो बागी २ पहले सप्ताह के ख़त्म होते होते १०० करोड़ क्लब के आसपास होगी।   


सोने जैसी सोनाक्षी सिन्हा की चमक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोने जैसी सोनाक्षी सिन्हा की चमक


सोनाक्षी सिन्हा इस  चित्र में हॉट और सेक्सी लग रही हैं।  वह बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में फैशन डिज़ाइनर  नंदिता महतानी के लिए रैंप पर चली।  उनका मेकअप नम्रता सोनी ने किया था।  इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्रशंसकों, ख़ास तौर पर महिलाओं को संदेश दिया- आराम से ड्रेस अप हों, आरामदेह पोशाक पहने और आने वाली भयंकर गरमी का मुकाबला करने के लिए ढेरों पानी पियें।


खुश वेडिंग मैगज़ीन के कवर पर सोनाक्षी सिन्हा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खुश वेडिंग मैगज़ीन के कवर पर सोनाक्षी सिन्हा

यूनाइटेड किंगडम से प्रकाशित होने वाली मैगज़ीन खुश मैगज़ीन के वसंत अंक के कवर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएंगी।  यह मैगज़ीन यूके के दक्षिण एशिया के निवासियों के शादी  सम्बन्धी  ज़रूरतों पर आधारित है।  यह मैगज़ीन, छोटी-बड़ी सभी शादियों के लिए अपना सहयोग उपलब्ध कराती है।  आपकी सगाई हो गई है तो अपनी सगाई के फोटो यहाँ पोस्ट कर सकते हैं।  शादी, शादी सम्बन्धी संस्कार और हनीमून के लिए उपयुक्त स्थलों की तलाश में यह मैगज़ीन आपके साथ नज़र आती है।  इस मैगज़ीन का प्रकाशन  तिमाही किया जाता है।  मैगज़ीन का डिजिटल संस्करण भी उपलब्ध है।  इस मैगज़ीन के  साढ़े तीन लाख सदस्य हैं।  मैगज़ीन ने इस कवर का शूट दोहा में किया है।  सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक फिल्म भी बनाई गई है।  इस मैगज़ीन की  एडिटर-इन- चीफ सोनिया उल्ला हैं।

फरहान  अख्तर और किअरा अडवाणी की तेलुगु डेब्यू फिल्म भारत आने नेनू - क्लिक करें 

फरहान अख्तर और किअरा अडवाणी की तेलुगु डेब्यू फिल्म भारत आने नेनू

तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू की ७ अप्रैल को रिलीज़  हो रही फिल्म भारत आने नेनु यानि मैं, भारत हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से भी ख़ास है।  इस तेलुगु फिल्म में, महेश बाबू ने मुख्य मंत्री भारत राम की भूमिका की है।  इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म के निर्देशक कोरातला शिवा हैं।  इस फिल्म से, बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है।  किआरा अडवाणी का हिंदी फिल्म डेब्यू फग्ली (२०१४) में देवी की भूमिका से हुआ था। नीरज पांडेय की फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में किआरा ने साक्षी धोनी की भूमिका की थी। फग्ली से किआरा का असफल फिल्म डेब्यू हुआ।  लेकिन, धोनी बायोपिक को बड़ी सफलता मिली।  किआरा के बॉलीवुड फिल्म करियर में आखिरी कील ठोंकने का काम किया अब्बास-मुस्तान जोड़ी द्वारा निर्देशित तथा अब्बास-मुस्तान जोड़ी के अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला की फिल्म मशीन ने।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  ध्वस्त हो गई।  भारत आने नेनु एक बड़ी फिल्म है।  इस फिल्म के प्रीमियर में तेलुगु के बड़े सितारा अभिनेता रामचरन और जूनियर एनटीआर हिस्सा लेंगे।  पिछले दिनों यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में रही कि फिल्म के एक गीत आई डोंट नो को बॉलीवुड फिल्म निर्माता, अभिनेता और निर्देशक  फरहान अख्तर ने  गाया है। 


क्या दो हिस्सों में बनेगी बायोपिक फिल्म एनटीआर ? -  पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

क्या दो हिस्सों में बनेगी बायोपिक फिल्म एनटीआर ?

नंदमुरि बालकृष्णा 
पिछले दिनों, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय नंदिमुरी तारक रामाराव पर फिल्म का ऐलान किया गया था। इस फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता और मुख्य मंत्री की भूमिका उनके बेटे बालकृष्ण कर रहे हैं। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक तेजा हैं। फिल्म के बारे में ताज़ा खबर यह है कि तेजा इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाना चाहते हैं। फिल्म के सिलसिले में, जब तेजा राजनेताओं, उद्योगपतियों और नौकरशाहों से मिले तो उन्हें रामाराव के सन्दर्भ में इतनी  ज्यादा महत्वपूर्ण सूचनाये मिली कि तेजा को उन्हें आम जन को बताना ज़रूरी महसूस हुआ।  लेकिन, इस सबको, एक फिल्म में समेटना मुमकिन नहीं था। इसलिए तेजा का इरादा फिल्म को दो हिस्सों में बनाने का है। वह इसी आधार पर काम भी कर रहे हैं। लेकिन यह निर्भर करेगा फिल्म के निर्माताओं पर कि वह फिल्म को एक हिस्से में समेटना चाहते हैं या दो हिस्सों में बनाना चाहते हैं !इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया जाना है। इसलिए फिल्म में बॉलीवुड के कई जाने पहचाने चहरे भी नज़र आयेंगे। इनमे विद्या बालन और परेश रावल के नाम प्रमुख हैं। विद्या बालन फिल्म में रामाराव की पत्नी की भूमिका करेंगी, जबकि परेश रावल को आंध्र के पूर्व मुख्य मंत्री एन भास्कर राव की भूमिका सौंपी गई है। 

दूसरी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दूसरी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू

अमिताभ बच्चन और शूजॉय घोष की अभिनेता-निर्देशक जोड़ी चौथी बार बनने जा रही है। इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने पहली बार शूजॉय घोष की फंतासी फिल्म अलादीन में अभिनय किया था। इसके बाद, उन्होंने विद्या बालन के साथ सुजॉय की फिल्म कहानी में अपनी आवाज़ दी। तीसरी बार, अमिताभ- शूजॉय जोड़ी टेन (Te3n) में बनी। अब शूजॉय अमिताभ बच्चन के साथ चौथी फिल्म की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी होंगी। शूजॉय घोष के साथ यह  तापसी पन्नू की पहली फिल्म होगी। लेकिन अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू दूसरी बार साथ नज़र आयेंगे। ७५ साल के अमिताभ बच्चन और ३० साल की तापसी पन्नू, पहली बार पिंक (२०१६) में साथ आये थे। पिंक में अमिताभ बच्चन ने तापसी पन्नू और उनकी सहेलियों के वकील की भूमिका की थी। इस फिल्म को सराहना और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली थी। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू दोनों ही अपनी फिल्मों में काफी व्यस्त हैं। तापसी पन्नू तड़का, सूरमा, मुल्क और मनमर्ज़िया में व्यस्त हैं। अमिताभ बच्चन ने अभी अभी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान का दूसरा शिड्यूल पूरा किया है। उनकी, ऋषि कपूर के साथ फिल्म १०२- नॉट आउट ४ मई को रिलीज़ हो रही है। वह, आजकल चिरंजीवी के साथ एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे।  

अवेंजर्स के सबसे बड़े खलनायक को राणा डग्गुबाती की आवाज़ !- क्लिक करें 

Sunday, 1 April 2018

अवेंजर्स के सबसे बड़े खलनायक को राणा डग्गुबाती की आवाज़ !

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर २७ अप्रैल की रिलीज़ के लिए तैयार है।  मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की यह फिल्म पिछले दस सालों की अभूतपूर्व सिनेमाई यात्रा है।  पूरी  दुनिया के दर्शकों के साथ भारतीय दर्शकों को भी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के सुपर हीरो और विलेन का  इंतज़ार है।  २२ सुपरहीरो वाली इस फिल्म को भारतीय प्रभाव देने के लिए डिज्नी इंडिया ने इस फिल्म के तमाम किरदारों की डबिंग स्थानीय आर्टिस्टों से करवाई है। भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े  सितारों को भी जोड़ा जा रहा है।  इनमे राणा डग्गुबाती भी एक हैं। बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लालदेवा की भूमिका से हिंदुस्तान के सबसे बड़े विलेन के तौर पर स्थापित हो चुके राणा डग्गुबाती इंफिनिटी वॉर के विलेन थनोस को अपनी आवाज़ देंगे। यह सभी जानते हैं कि हॉलीवुड  सुपरहीरो फ़िल्में, हिंदुस्तान में हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी डब कर रिलीज़ की जाती हैं। राणा डग्गुबाती इंफिनिटी वॉर के सुपर विलेन को तेलुगु भाषा में संवाद देंगे।  डिज्नी इंडिया ने, भारत में दर्शकों में आधार बनाने के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है।  जब २०१६ में द जंगल बुक भारत में  की जानी थी, तब दर्शकों  में पैंठ बनाने के लिए इसके तमाम एनीमेशन किरदारों को बॉलीवुड के सितारों ने आवाज़ दी थी। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, नाना पाटेकर, ओमपुरी और शेफाली शाह को जोड़ा गया था। कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर में कैप्टेन अमेरिका के किरदार को वरुण धवन ने आवाज़ दी थी।  यह एक प्रकार से हॉलीवुड की फिल्मों में बॉलीवुड का कास्टिंग कू था।  अब ऐसा ही कुछ २७ अप्रैल को अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में नज़र आने जा रहा है।
देखिये अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का ट्रेलर 



सनी लियॉन की जीवनी है डिजिटल सीरीज करेनजीत कौर -   क्लिक करें 

सनी लियॉन की जीवनी है डिजिटल सीरीज करेनजीत कौर

ज़ी ५ के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने के लिए, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन पर एक डिजिटल सीरीज करेनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी का निर्माण किया जा रहा है।  यह सीरीज कनाडा के एक सिख परिवार की करेनजीत कौर के टूटते, बिखरते और संवरते परिवार, करेनजीत के पोर्न स्टार बनने और फिर बॉलीवुड में सिक्का जमाने की कहानी कही जाएगी।  यह सीरीज करेनजीत के जीवन को काफी नज़दीक से देखने वाली है।  यह फिल्म सनी लियॉन के खुद निर्णय लेने  की क्षमता, अपने जीवन के कठोर निर्णय खुद लेने और उनमे आमूलचूल  परिवर्तन करने की कहानी है।  जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत में पोर्न स्टार के रूप में मशहूर  सनी लियॉन के जीवन में बदलाव उस समय आया, जब उन्होंने बिग बॉस सीजन ५ में हिस्सा लिया।  उस समय पूजा भट्ट जिस्म २ का निर्माण करने जा रही थी।  एक दिन, महेश भट्ट अपनी बेटी की फिल्म के लिए सनी लियॉन को साइन करने बिग बॉस के सेट पर पहुँच गए।  जिस्म २ ने सनी लियॉन की सेक्स  अपील का सिक्का जमा दिया।  इस फिल्म के बाद, वह हिंदी फिल्मों की नायिका बनने के साथ साथ आइटम नंबर भी करने लगी। उनके आइटम  नम्बरों की दरकार शाहरुख़ खान और संजय दत्त को भी हुई।  उन्होंने रईस और भूमि के आइटम किये।  अजय देवगन की बादशाओ में भी  उनका आइटम सांग था।  इस समय वह, डिस्कवरी जीत के लिए शो मैन वर्सेज वाइल्ड विथ सनी होस्ट कर रही है।  यहाँ बताते चलें कि सनी लियॉन ने ६० पोर्न वीडियो  फिल्मों का निर्देशन किया है।   करेनजीत कौर का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है।  आदित्य ने आशिक़ बनाया आपने, टेबल नंबर २१, आदि जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  यह सीरीज १० एपिसोड्स की होगी।
       


कोर्ट में बैठी नज़र आ रही है ऋचा चड्डा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कोर्ट में बैठी नज़र आ रही है ऋचा चड्डा !

ऋचा चड्डा को आजकल कोर्टरूम में  बैठे देखा जा सकता है।  वह वहां घंटों बैठे हुए कोर्ट की कार्यवाही होते देखती रहती हैं।  क्या, ऋचा चड्डा कोर्ट रूम में अपने किसी केस की सुनवाई के लिए जाती है वास्तविकता यह नहीं है।  उन पर कोई मामला दर्ज नहीं है, न ही ऋचा ने किसी पर कोई केस किया है।  उनके किसी निकटतम का भी कोई केस अदालत के विचाराधीन नहीं।  तब ऋचा कोर्ट क्यों अटेंड कर रही हैं।  ऋचा चड्डा एक समर्पित एक्ट्रेस हैं।  वह अपने किरदार को नज़दीक से देखना और फिर उसे परदे पर उतारना पसंद करती है।  उनकी यह तमाम कवायद इसी आदत का नतीजा है।  निर्देशक मनीष गुप्ता, बलात्कार की धारा ३७५ पर आधारित एक फिल्म सेक्शन ३७५ का निर्माण कर रहे हैं।  यह फिल्म बलात्कार की इस धारा के खिलाफ और पक्ष में बहस छेड़ने वाली फिल्म है।  इस  फिल्म में ऋचा चड्डा पब्लिक प्रोसिक्यूटर की भूमिका में हैं।  वह कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील की दलीलों के खिलाफ दलील दे रही होंगी। बचाव पक्ष के वकील की भूमिका अक्षय खन्ना कर रहे हैं।  अपने इस किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए ऋचा चड्डा कोर्ट की हियरिंग में दो वकीलों के बीच बहस को देख रही है।  अक्षय खन्ना ने फिल्म दीवानगी (२००२) में एक क्रिमिनल लॉयर की भूमिका की थी।  लेकिन, ऋचा चड्डा पहली बार वकील भूमिका कर रही हैं।  इसलिए, ऋचा के लिए कोर्ट की कार्यवाही देखना बेहद ज़रूरी हो जाता है।


बॉलीवुड न्यूज़ १ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १ अप्रैल

नवदीप सिंह की अनाम फिल्म में ज़ोया और मानव 
पिछले दिनों, आनंद एल राज के बैनर ​कलरयलो प्रोडक्शंस के अंतर्गत एक अनाम फिल्म का ऐलान किया गया था।  इस फिल्म में, मुख्य भूमिका सैफ अली खान की थी।  फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह को करना था।  नवदीप सिंह ने, अभय देओल के साथ थ्रिलर फिल्म मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर के आठ साल बाद, अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच १० का निर्देशन किया था।  इन दोनों फिल्मों से साफ़ है कि नवदीप सिंह का थ्रिल कहने का अंदाज़ अनोखा है। सैफ के बाद, इस ​​फिल्म से ​जोया हुसैन और मानव विज​ को भी शामिल किया गया हैं। जोया हुसैन का फिल्म डेब्यू इस बैनर की ​फिल्म मुक्केबाज़ से हुआ था।  इस फिल्म के लिए ज़ोया ने साइन-​लैंगुएज ​सीखी थी। वह मेथड एक्टिंग की नायिका एक्टर बनकर उभरी ।​ वही मानव विज ने फिल्म उडता पंजाब, रंगून, फिलौर और नाम शबाना जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए है। अब ज़ोया इस फिल्म के लिए घुड़सवारी सीख रही हैं। इस फिल्म में मानव पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म होंगे। ​कलर यलो प्रोडक्शंस के संस्थापक, ​आनंद एल राय कहते हैं, "इस फिल्म के लिए बोर्ड पर जोया हुसैन और मानव ​का होना​​ बेहद खुशी ​की बात है। दोनों बहुत अच्छे एक्टर हैं।  यह दोनों पात्रों के मूल को गहराई से समझते है। काम के प्रति उनका दृष्टिकोण इसका बयान करता हैं।  उन्हें सौंपी गई भूमिकाओं के लिए वे सही विकल्प हैं।"
रेस ३ में महिला चरित्र भी करेंगे हाथापाई !
कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा की रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ के सात चरित्रों का परिचय, इन चरित्रों के करैक्टर पोस्टर के माध्यम से दिया जा चुका है।  इन सात चरित्रों में सिर्फ दो ही महिला चरित्र है।  इनमे एक चरित्र संजना का है और दूसरा जेसिका का।  संजना की भूमिका डेज़ी शाह ने की है, जबकि जेसिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ बनी है।  इन दोनों अभिनेत्रियों के करैक्टर पोस्टरों में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह के हाथों में गन है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इन दोनों अभिनेत्रियों के किरदार एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। दोनों के बीच तनातनी चलती रहती है।  लेकिन, एक समय ऐसा आता है, जब दोनों आमने सामने आ जाते हैं।  दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है। यह लड़ाई हाथापाई की होती है।  यानि हैण्ड टू हैण्ड कॉम्बैट ! ख़ास बात यह है कि इस लड़ाई में, सिर्फ यह दोनों अभिनेत्रियाँ ही आपस में भिड़ी होंगी । इस लड़ाई के लिए फिल्म के निर्देशक रेमो ने फिल्म के फाइट कोरियोग्राफर से मिल कर, ख़ास फाइट कोरियोग्राफ की है । तो मज़ा आया न केवल यह सोच कर कि दो खूबसूरत महिलाये किस प्रकार से हाथापाई करती लग रही होंगी ?
रणवीर सिंह के आईपीएल में पांच करोड़
७ अप्रैल को, जब देश में आईपीएल के क्रिकेट मैचों की शुरुआत होगी, उसकी ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह भी परफॉरमेंस कर रहे होंगे । आईपीएल के ११वे संस्करण की शानदार शुरुआत के लिए रणवीर सिंह जैसा युवा और लोकप्रिय एक्टर से अच्छा चुनाव और कौन हो सकता है । रणवीर सिंह, बॉलीवुड में आज के सबसे अधिक सफल अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं । पद्मावत के बाद उनकी प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है । दर्शकों को उनकी आगामी फिल्मों गली बॉयज और सिम्बा की बेताबी से प्रतीक्षा है । ख़ास बात यह है कि रणवीर सिंह, १९८३ में पहला विश्व क्रिकेट कप जीतने वाली टीम पर फिल्म ८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । जिन लोगों ने, रणवीर सिंह को डांस करते देखा है, वह उनकी उर्जा के कायल हैं । उनका नृत्य बिजली की तरह होता है । उनकी अपीयरेंस भी युवाओं के लिए प्रेरणा होती है । यहीं कारण है कि आईपीएल के आयोजकों ने, आईपीएल की ओपनिंग में रणवीर सिंह का १५ मिनट का कार्यक्रम रखा है । इस कार्यक्रम के लिए उन्हें पांच करोड़ की फीस चुकाई जाएगी । अब वक़्त बतायेगा कि रणवीर सिंह के परफॉरमेंस की बदौलत आईपीएल का ११वा एडिशन कितना सफल होता है ?
बॉबी देओल के मेंटर सलमान खान !
क्या सलमान खान, बॉबी देओल के मेंटर बन गए हैं ? यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि सलमान खान की सिफारिश पर ही बॉबी देओल को फिल्म रेस ३ में लिया गया था । फिल्म में सितारों की भीड़ के बावजूद, बॉबी की भूमिका काफी मज़बूत है । इस फिल्म के लिए बॉबी देओल का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन सलमान खान के निर्देश पर ही हुआ है । इतना ही नहीं, खबर है कि सलमान खान की साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ में भी बॉबी देओल को शामिल कर लिया गया है । इतना ही नहीं, सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर से कहा है कि वह बॉबी देओल के लिए कोई स्कोप वाला किरदार फिल्म में डाले । दरअसल, भारत पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म है । बॉबी देओल का प्रभाव तभी पड़ेगा, जब उसमे उनकी भूमिका सशक्त होगी । सलमान खान क्यों बॉबी देओल की दूसरी पारी संवारने में जुटे हुए हैं ? दरअसल, सलमान खान देओलों को काफी पसंद करते हैं । वह बॉबी देओल और सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र की फ़िल्में देख कर बड़े हुए हैं । सनी देओल और सलमान खान बाल सखा हैं । दोनों की अच्छी दोस्ती है । इन दोनों का करियर भी साथ शुरू हुआ है । सलमान खान, देओलों का कितना सम्मान करते हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सलमान खान ने तीनों देओलों के अभिनय वाली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में एक आइटम सोंग करना मंज़ूर किया । यहाँ बताते चलें कि सलमान खान ने बॉबी देओल को अपने टैलेंट कंपनी बीइंग टैलेंट से साइन किया है ।
क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ?
एक्स-मेन सीरीज की आठवीं फिल्म डेडपूल को बड़ी सफलता मिली थी।  फिल्म डेडपूल ८ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  डेडपूल की कहानी वेड विल्सन की उस व्यक्ति की खोज से शुरू होती थी, जिसने उसे म्युटेंट क्षमता तो दे है, परन्तु उसका शरीर काफी डरावना बना दिया है।  बदले रूप वाला वेड विल्सन ही डेडपूल है।  टिम मिलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  नतीजतन, फिल्म ने ७८३.१  मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया था।  इस करैक्टर की खासियत थी सेंस ऑफ़ हुमूर।  अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने  डेडपूल को क्या खूब किया था।  डेडपूल को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी, इसका अंदाज़ा फिल्म के निर्माताओं को था।  इसीलिए, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही डेडपूल २ बनाये जाने का निर्णय ले लिया गया था।  डेडपूल २ में भी रयान रेनॉल्ड्स वेड विल्सन की भूमिका कर रहे हैं।  परन्तु, निर्देशक की कुर्सी पर टिम मिलर के बजाय डेविड लीच बैठे हुए हैं।  टिम को रयान रेनॉल्ड्स के साथ क्रिएटिव  डिफरेंस के कारण डेडपूल २ छोड़ने पड़ी।  डेडपूल २ की पटकथा रयान रेनॉल्ड्स के साथ पॉल वेर्निक्क और रेट रीस ने लिखी है।  फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बकरिन, जूलियन डेनिसों, ज़ज़ी बिट्ज़, टीजे मिलर, ब्रिआना हिल्डरब्रांड, जैक कैसी और स्टेफन कपीसिस अपनी डेडपूल वाली भूमिकाओं में ही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होने जा रही है। 
श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शॉटगन शादी
चार साल पहले, मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में थे । लेकिन, श्रद्धा कपूर की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी थी । इस फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी । मगर, एक विलेन के बाद, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिर नहीं बनी । अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर, फिर एक साथ आने वाले हैं । शैलेश आर सिंह की फिल्म शॉटगन शादी में यह जोड़ी बनेगी । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी युवा की भूमिका में है । इस भूमिका के लिए उन्हें भोजपुरी बोलनी होगी । फिल्म में, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा भोजपुरी बोलते नज़र आयेंगे तो दर्शकों को बिग बॉस का वह सीजन याद आ जायेगा, जिसमे बोलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी में बातचीत को लैट्रिन आने जैसी फीलिंग होने की टिपण्णी की थी । इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी । एक्ट्रेस नीतू चन्द्र ने इसे बिहारियों के लिए अपमानजनक टिपण्णी बताया था । बाद में, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी । अब देखने वाली बात यह होगी कि शॉटगन शादी में संवाद बोलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा को लैट्रिन फीलिंग होती है या नहीं !
तैंतालीस साल की उर्मिला मातोंडकर का आइटम
ओनिर की फिल्म बस एक पल (२००६) में अनामिका की भूमिका करने के बाद, न जाने कब उर्मिला मातोंडकर आइटम सांग्स में सरक गई। उन्होंने, रामगोपाल वर्मा की फिल्म आग के लिए पहला महबूबा महबूबा आइटम किया । न तो आइटम हिट हुआ, न फिल्म। इसके बाद, उर्मिला मातोंडकर फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम के समूह गान दीवानगी दीवानगी में थिरक रही थी। पिछली बार उर्मिला को अमोल गुप्ते की मराठी फिल्म हृदयनाथ में याना याना नंबर पर थिरकते देखा गया था। अब वह एक बार फिर आइटम गर्ल के किरदार में ही नज़र आ रही हैं। वह इरफ़ान खान और कृति कुल्हारी की अभिनय देव निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल में एक गीत बेवफा ब्यूटी में आइटम सांग से अपनी वफ़ा निभाती नज़र आ रही हैं। फोर्टी प्लस की उम्र में उर्मिला मातोंडकर का यह जोश काबिले तारीफ है।


बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की डब फिल्मों की इंफिनिटी वॉर -  क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की डब फिल्मों की इंफिनिटी वॉर

पहले कभी, हॉलीवुड की फिल्मों के बारे में ऐसे सोचा नहीं जाता था। लेकिन, अब सोचा जाने लगा है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस : इनफिनिटी वॉर भारतीय सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सेज में २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। दर्शकों को इस सुपर हीरो फिल्म भरमार वाली का बेसब्री से इंतज़ार है। दर्शक जानना चाहता है कि सुपर हीरोज, थानोस और उसकी बेटी के ब्रह्माण्ड को ख़त्म कर देने के कुचक्र को कैसे असफल कर पाते हैं। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों के २२ सुपर हीरो एक साथ इकठ्ठा हुए हैं। इनमे स्पाइडरमैन भी है और ब्लैक पैंथर भी। इसलिए, ट्रेड पंडित इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, आदि भारतीय भाषाओँ में रिलीज़ की जा रही इस सुपर हीरो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन के काफी बड़ा होने का अनुमान लगा रहे हैं। एवेंजरस इनफिनिटी वॉर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितना इनिशियल ले पाएगी ?
हिंदी में डब पहली हॉलीवुड फिल्म 
कभी, बॉलीवुड ने हॉलीवुड फिल्मों को खुद के लिए खतरा महसूस नहीं किया था। हॉलीवुड की फ़िल्में कब आती, कब चली जाती, आम दर्शकों को मालूम तक नहीं होता था। यह फ़िल्में पूरी दुनिया में रिलीज़ होने के कई महीनो बाद ही भारतीय बाज़ारों में आती थी। हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को भारतीय बॉक्स ऑफिस में ख़ास दिलचस्पी भी नहीं थी। हालाँकि, हॉलीवुड की फिल्मों के हिंदी में डब कर रिलीज़ किये जाने की शुरुआत साठ के दशक में ही हो गई थी। एनीमेशन फिल्म जंगल बुक पहली फिल्म थी, जो १९६८ में हिंदी में डब कर रिलीज़ की गई। वैसे हॉलीवुड की फिल्मों को भारतीय भाषाओँ में डब करके रिलीज़ करने का नियमित सिलसिला बना, १९९२ में रिलीज़ फंतासी फिल्म अलादीन से। यह भी एनीमेशन फिल्म थी।  
हॉलीवुड की बड़ी छिपकली का हमला
हॉलीवुड की फिल्मों की ताक़त का बड़ा प्रदर्शन हुआ स्टीवन स्पीलबर्ग की साइंस फिक्शन फिल्म जुरैसिक पार्क से। यह फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाने के दस महीने बाद भारत में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, रिलीज़ के पहले दिन यानि १५ अप्रैल १९९४ को ही पूरे देश के सिनेमाघरों में तहलका मचाना शुरू कर दिया था। उस समय सिंगल स्क्रीन थिएटरों का ही धूमधड़ाका होता था। जुरैसिक पार्क २५ हफ्ते तक चली। इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर १९ करोड़ का कारोबार किया। दिल्ली के, ९८० सीटों वाले डिलाइट थिएटर में यह फिल्म १५ हफ़्तों तक लगातार चली। जुरैसिक पार्क को भारत में रिलीज़ होने में १० महीने क्यों लगे ? दरअसल, यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी, जो इंग्लिश संस्करण के साथ साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ की गई थी। भारत में, जुरैसिक पार्क को मिली ज़बरदस्त सफलता का परिणाम था कि जुरैसिक पार्क का थ्रीडी संस्करण, ५ अप्रैल २०१३ को पूरी दुनिया के साथ रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के विशालकाय डायनासोर को बड़ी छिपकली नाम दे कर प्रचारित किया गया था। दरअसल, हिंदी में डायनासोर के लिए कोई उपयुक्त शब्द आज भी नहीं है। 
महसूस की गई ज्यादा थिएटरों की ज़रुरत
जुरैसिक पार्क को ज़्यादातर शहरों में इक्का दुक्का स्क्रीन पर ही रिलीज़ किया गया था। इसके बावजूद, पहले दिन ही फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की लम्बी कतारें लगाने लगी थी। हाउसफुल का बोर्ड सिनेमाघरों के गोदाम से बाहर आ गया था। ऐसे में, जबकि सीमित थिएटरों में भी रिलीज़ हो कर जुरैसिक पार्क को बड़ी सफलता मिली थी। जुरैसिक पार्क को भारत में रिलीज़ करने वाली हॉलीवुड की संस्था यूनिवर्सल पिक्चरस इंटरनेशनल इंडिया ने यह महसूस किया कि हॉलीवुड की फिल्मों को भारत में भारी और विस्तृत प्रचार के साथ ज्यादा थिएटरों में रिलीज़ किये जाने की ज़रुरत है। इसके साथ ही, हिंदुस्तान के प्रदर्शन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होने लगे। 
जब स्पाइडरमैन ने बोली भोजपुरी
२००७ में रिलीज़ स्पाइडरमैन ३ को भारत में ज़बरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में २७ करोड़ का कारोबार किया। इस हॉलीवुड फिल्म की खासियत थी कि स्पाइडरमैन भोजपुरी बोल रहा था। हॉलीवुड फिल्मों की भारत में सफलता और भोजपुर भाषा के बोलने वालो की संख्या का तकाज़ा था कि हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने स्पाइडरमैन को परंपरागत हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा भोजपुरी तथा दूसरी भारतीय भाषाओँ में डब कर रिलीज़ किया। स्पाइडरमैन, रिकॉर्ड ५८८ प्रिंटों में रिलीज़ हुई, जबकि उस दौर में ज़्यादातर हिंदी फ़िल्में ५०० प्रिंट के आसपास ही रिलीज़ हुआ करती थी। ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों की संख्या ८००-१००० प्रिंट तक हुआ करती थी। स्पाइडरमैन की बड़ी सफलता के बाद, हॉलीवुड की फ़िल्में बड़े पैमाने पर रिलीज़ की जाने लगी। 
छाए गए मार्वेल के सुपरहीरो 
हॉलीवुड की फिल्मों के लिहाज़ से, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्मों को दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद किया गया। मार्वल के सुपर हीरो हिंदी फिल्म दर्शकों के सुपर स्टार बन गए थे। आज आयरनमैन, कैप्टेन अमेरिका, थॉर, द हल्क, थॉर, आदि सुपर हीरो करैक्टर दर्शकों के पसंदीदा बन गए हैं। यहाँ तक कि मार्वेल का नया सुपर हीरो ब्लैक पैंथर भी हिंदी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा चुका है। दर्शकों की इस पसंदगी को देखते हुए ही यह अनुमान किया जा रहा है कि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत होगी। क्या इनफिनिटी वॉर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनेगी ? इस समय हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सातवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ के नाम है। इस फिल्म का पहले दिन कारोबार १२.३० करोड़ का हुआ था। जहाँ तक एवेंजरस सीरीज की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है, एवेंजरस एज ऑफ़ उल्ट्रॉन ने १०.९५ की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी। उम्मीद की जा रही है कि एवेंजरस इनफिनिटी वॉर एज ऑफ़ उल्ट्रॉन का दूना कारोबार कर सकेगी। इस फिल्म को रिकॉर्ड २५०० प्रिंट में, सभी भारतीय भाषाओँ में डब कर रिलीज़ किया जायेगा। स्टूडियो को उम्मीद है कि फिल्म १८-२० करोड़ की ओपनिंग लेगी। इतनी बड़ी ओपनिंग कुछ कठिन लग भी नहीं रही है। 
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों का कारोबार
सुपर हीरो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के लिहाज़ मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों के पहले दिन के कारोबार पर एक नज़र डालना उपयुक्त होगा। क्योंकि, मार्वेल की पहले की रिलीज़ फिल्मों के सुपर हीरो, इनफिनिटी वॉर में भी हैं। इन सुपर हीरो की सम्मिलित शक्ति एवेंजरस इनफिनिट वॉर के बॉक्स ऑफिस पर दिखाई पड़ने की उम्मीद किया जाना गलत नहीं होगा। एवेंजरस सीरीज की फिल्म एज ऑफ़ उल्ट्रॉन ने पहले दिन १०.९५ करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में आयरन मैन, थॉर, हल्क, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो, हाके, क्विक सिल्वर, स्कारलेट विच, विज़न, फाल्कन, आदि प्रमुख सुपर हीरो थे। सुपर हीरो कैप्टेन अमेरिका की फिल्म सिविल वॉर ने ८.५३ करोड़, सुपर हीरो थॉर की फिल्म थॉर ने ७.७३ करोड़, सुपर हीरो आयरनमैन की फिल्म आयरन मैन ३ ने ७.२५ करोड़, सुपर हीरो स्पाइडरमैन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म स्पाइडरमैन ने ६.७५ करोड़ और हालिया रिलीज़ काले सुपर हीरो ब्लैक पैंथर की फिल्म ब्लैक पैंथर ने ५.६० करोड़ का कारोबार किया है। क्या इन सब सुपर हीरो की एक फिल्म इनफिनिटी वॉर में मौजूदगी इसके पहले दिन के कारोबार को २० करोड़ तक पहुंचा पायेगी ?


क्या 'भारत' के लिए  क्वांटिको छोड़ेंगी प्रियंका चोपड़ा ?   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या 'भारत' के लिए क्वांटिको छोड़ेंगी प्रियंका चोपड़ा ?

क्या भारत के लिए  अमेरिका छोड़ेंगी ?   अगर यह सवाल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से है तो इसे कुछ ऐसे पूछा जाना चाहिए - क्या सलमान खान के साथ फिल्म भारत करने के लिए, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका की टीवी सीरीज क्वांटिको छोड़ देंगी ? तो प्रियंका चोपड़ा की तरफ से इसका जवाब हाँ है।  प्रियंका चोपड़ा को तीन चार प्रोजेक्ट में से किसी अच्छे प्रोजेक्ट को चुनना है। सलमान खान के साथ फिल्म भारत एक अच्छा चुनाव साबित हो सकती है।  यह फिल्म दक्षिण कोरिया की, १९५० के कोरिया वॉर पर आधारित फिल्म ओड टू माय फादर (२०१४) पर आधारित है।  ओड टू माय फादर की कहानी एक बच्चे की कहानी है, जो कोरिया युद्ध के दौरान दक्षिण से उत्तर कोरिया ले जाए  जाते समय अपनी बहन से बिछुड़ जाता है।  उसका पिता अपनी बेटी को खोजने के लिए दक्षिण कोरिया ही रह जाता है।  क्या यह परिवार फिर मिलता है ? फिल्म की यही जद्दोजहद है।  हिंदी रीमेक भारत की कहानी एक बच्चे के ७० साल की कहानी है।  सलमान खान, उम्र की इन तमाम अवस्थाओं को प्ले करेंगे।  कोरियाई फिल्म में एक महिला चरित्र नायक की प्रेमिका का है, जो उससे प्रेग्नेंट हो जाती है।  शायद प्रियंका चोपड़ा ऐसे ही किसी किरदार को करेंगी।  जिस प्रकार से सलमान खान की अली अब्बास ज़फर के साथ २०१७ में रिलीज़ फिल्म टाइगर ज़िंदा है सुपर हिट हुई थी, भारत के भी सुपर हिट होनी की उम्मीद की जाती है।  प्रियंका चोपड़ाअली अब्बास ज़फर के साथ फिल्म गुंडे कर चुकी है।  इन   दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहा है।  खुद अली प्रियंका चोपड़ा को प्रोजेक्ट में लेना चाहते हैं।  ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का भारत के लिए क्वांटिको छोड़ना लाजिमी है।

बागी २ से बॉक्स ऑफिस का टाइगर साबित हुआ जूनियर श्रॉफ - क्लिक करें 

Saturday, 31 March 2018

बागी २ से बॉक्स ऑफिस का टाइगर साबित हुआ जूनियर श्रॉफ

१९८३ के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित हो गए हैं। उनकी फिल्म बागी २ को पहले दिन ही जैसी ओपनिंग मिली है, उससे तमाम ट्रेड पंडित चकित है। अनुमान लगाया जा रहा था कि बागी २ पहले दिन २० करोड़ के आसपास का कारोबार करेगी। लेकिन, बागी २ ने तो सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए २५.१० करोड़ का कारोबार कर लिया है। तमाम शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं। इस प्रकार से बागी २ ने पद्मावत के १९ करोड़ के कलेक्शन को भारी अंतर से पीछे धकेल कर, बॉक्स ऑफिस २०१८ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म होने खिताब पा लिया है। अब बागी २ के कीर्तिमान को सलमान खान की २ जुलाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म रेस ३ ही तोड़ सकती है। क्योंकि, पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु संस्करण से हुए कलेक्शन को मिलाने पर भी बागी २ से पीछे है। दूसरी भाषाओँ के कलेक्शन के साथ भी पद्मावत का कारोबार २४ करोड़ तक ही पहुँच सका है। इस कलेक्शन को देखने के बाद, आज सबसे ज्यादा खुश टाइगर श्रॉफ ही होंगे।  लगातार दो फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें कमज़ोर अभिनेता आंका जा रहा था। अब वह अपनी एक्शन हीरो इमेज को पुख्ता कर पाने में कामयाब हुए हैं। उनकी, दिशा पाटनी के साथ रियल लाइफ और रील लाइफ जोड़ी को भी दर्शकों की मान्यता मिल गई है। बागी २ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी बागी ३ बनाये जाने का ऐलान कर दिया है।  टाइगर श्रॉफ के सितारे बुलंदी पर हैं। 

ब्राइड्स टुडे के कवर पर कैफ बहने - क्लिक करें 

ब्राइड्स टुडे के कवर पर कैफ बहने

दबंग चुलबुल पांडेय नहीं दिखायेगा जीरो को दबंगई

इसमे एक रत्ती शंका नहीं कि तीसरी बार सलमान खान को चुलबुल पांडेय बनाएंगे प्रभुदेवा। दबंग ३ की कमान तीसरे निर्देशक प्रभुदेवा  को सौंप दी गई है।  पहली दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप और दूसरी दबंग का निर्देशन अरबाज़ खान ने किया था।  दबंग ३  का निर्देशन करने जा रहे प्रभुदेवा पूरे ९ साल बाद सलमान खान को दूसरी बार निर्देशित करेंगे।  प्रभुदेवा के निर्देशन में वांटेड (२००९) ने सलमान खान को पहली सौ करोडिया फिल्म का हीरो बनाया था।  इस फिल्म के बाद लगातार सलमान खान १०० करोड़२०० करोड़ और ३०० करोड़ की फिल्म देते जा रहे हैं। इसलिए, सलमान खान और प्रभुदेवा के साथ आने पर, स्वभाविक तौर पर दबंग ३ के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बन गई है।  वह दबंग ३ के चुलबुल पांडेय की दबंगई देखने के लिए बेताब हैं।  इसके बावजूद, चुलबुल पांडेय जीरो को दबंगई नहीं दिखाने जा रहा।  जीरो सलमान खान के प्रिय मित्र और नकली दुश्मन शाहरुख़ खान की फिल्म है।  सलमान खान ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि दबंग ३ किसी भी दशा में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से नहीं टकराएगी।  जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  इसलिए, दबंग ३ अब दो हफ्ते पहले  यानि ९ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  खबर है कि दबंग ३ दो हिस्सों में होगी।  पहले हिस्से में चुलबुल पांडेय की दबंग और दबंग २ से पहले की ज़िन्दगी और चुलबुल पांडेय बनने की दास्ताँ फ्लैशबैक में  होगी तथा दूसरे हिस्से  में चुलबुल पांडेय का वर्तमान होगा।  सूत्रों के अनुसार, सलमान खान अबू धाबी में रेस ३ की शूटिंग पूरी करने के बाद ५ अप्रैल को भारत वापस आ जायेंगे।  यहाँ, वह दबंग ३ की शूटिंग के अलावा रेस ३ का प्रचार, टीवी शो दस का दम के एपिसोड्स की शूटिंग और भारत की शूटिंग भी करेंगे। 

कनिका कपूर दुबई फैशन लीग में शो स्टॉपर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कनिका कपूर दुबई फैशन लीग में शो स्टॉपर

कनिका कपूर ​मिलान और पेरिस फैशन वीक में  नियमित रूप से​ अपना प्रेज़ेंस दर्ज कराया है , कनिका ​को ​हमेशा अपने मजबूत फैशन  प्रशंसा​ मिली​ हैं और आज देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फैशन आइकन ​के तौर पर उभरी ​है। ​यह कोई आश्चर्य​ की बात​ नहीं है कि ​वे दुबई फैशन लीग में पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए शो​ ​स्टॉपर ​बनेंगी, एशियाई और संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े नाम इस ३ दिन के फैशन सेलिब्रेशन में शामिल होते है। कनिका  नियमित रूप से मिलान फैशन वीक में​ शामिल हुई​ है और​ उनके नाम ​से ​एक कपड़ों का लेबल है, जिसका नाम है हाउस ऑफ चिक्ककारी​ यह एक​ लक्जरी​ एथनिक​ ब्रांड है, जिसने​ काम समय में ​पूरे भारत में ​फैला है​। अपने अंतरराष्ट्रीय दौरे पर, गायक-सह-स्टाइल आइकन दुनिया के फैशन एपिकियानाडो, डिजाइनर और उद्यमियों के साथ कंधों ​से कंधा मिलाते हुए देखा जा सकता है। ​कनिका ​कहती ​हैं, "मैं दुबई फैशन लीग में रैंप पर चलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ​फ़ैशन मेरे पसंदीदा चीजों में से एक है और यह मुझे इसे फिर से खुद देखने का एक मौका देता है​ . मैं इस अनुभव के लिए उत्सुक हूँ। 


निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त - क्लिक करें 

निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त

शाहरुख खान की फ़िल्म "जब हैरी मेट सेजल" के गीत "राधा", शाहिद कपूर की फ़िल्म 'मौसम' के गीत 'रब्बा मैं तो मर गया' और उड़ता पंजाब के गीत 'इक कुड़ी' गाकर शोहरत की ऊंचाई पर पहुंचने वाले सिंगर शाहिद मालिया की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त संपन्न हुआ। मुंबई के कृष्णा स्टूडिओ मे निर्देशक रहमत अली खान की इस फ़िल्म के इस गीत में शाहिद मालिया का साथ दिया सिंगर सुप्रिया पाठक ने। केपी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के संगीतकार दुष्यंत कुमार और गीतकार अनूप सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक जितेंद्र कुमार, डीओपी अज़हरुद्दीन शेख, एक्शन मास्टर दर्शन सिंह हैं। फ़िल्म के मुहूर्त का नारियल अनिल कुमार साहू ने फोड़ा। इस अवसर पर शीनू, हेलेन फ़ोनसिका, सबा खान, हेमा अंजुली इत्यादि भी मौजूद थीं। फ़िल्म में शीनू एक अहम रोल में अदाकारी करती नज़र आएंगी। इंदौर में मई से इसकी शुटिंग शुरू होगी। फ़िल्म दिसम्बर तक रिलीज़ करने का इरादा है। फ़िल्म के निर्देशक रहमत अली खान ने इस अवसर पर कहा कि इस फ़िल्म का जो पहला गीत रेकॉर्ड हुआ है वह एक रोमांटिक गाना है जिसे शाहिद मालिया और सुप्रिया पाठक ने बड़ी अच्छी तरह से गाया है। फ़िल्म में एक महत्त्वपूर्ण रोल में नज़र आने वाली अदाकारा शीनू ने इस मौके पर कहा कि इस किरदार के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, उसके बाद उनका सेलेक्शन हुआ।फ़िल्म में वह गांव की एक मासूम सी लड़की की भुमिका निभा रही है। दर्जनों फिल्मो में आर्ट डायरेक्शन का काम कर चुके रहमत अली खान बतौर निर्देशक इस फ़िल्म से अपना कैरियर शुरू करने जा रहे है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर तौफ़ीक़ ज़ैद पठान ने बताया कि यह मूवी बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। जब निर्देशक रहमत अली खान ने उन्हें इसकी कहानी सुनाई तो उन्हें पसन्द आई और वह इसे प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गए।


 फिल्म  '3 देव' का पहला पोस्टर जारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म '3 देव' का पहला पोस्टर जारी

पिछले दिनों, फिल्म '3 देव' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया । इस फिल्म में के के मेनन, करण सिंह ग्रोवर, टीवी सीरियल 'जमाई राजा' के एक्टर रवि दुबे और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के पोस्टर को देखकर भी यही अंदाज लगाया जा रहा है कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जो भगवान और इंसान के बीच की कॉमेडी को दिखाएंगी। 3 देव फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट ने किया है। अंकुश के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले अंकुश 'मुंबई मिरर' और 'भिंडी बाज़ार ' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। फिल्म '3 देव' 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं आर २ फिलम प्रोडक्शन के चिंतन राणा ने। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है बत्रा शौबीज़ के राजन बत्रा और स्काई एंटरटेनमेंट के अयूब ख़ान ने। फ़िल्म का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फ़िल्म का ऑडियो रिलीज़ करेगी।


फॅमिली टाइम विथ कपिल शर्मा में अभय देओल और पत्रलेखा - क्लिक करें