निर्देशक शशांक खेतान की रोमांस फिल्म धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होने
जा रही है।
लेकिन,
इससे पहले ही, इस फिल्म की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की
जोड़ी को दूसरी फिल्म मिल गई है।
एक वेब
साइट की रिपोर्ट के अनुसार, पैडमैन डायरेक्टर आर बाल्की की ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ
बातचीत फाइनल हो गई है।
हालाँकि,
इन तीनों में से किसी ने भी आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि या
खंडन नहीं किया है।
दरअसल, यह खबर इस कारण से सुर्ख हुई कि जिस कार की
पिछली सीट पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बैठे थे, उसकी कार की ड्राइवर के बगल वाली सीट में चीनी कम, षमिताभ और
पैडमैन के निर्देशक आर बल्कि भी बैठे हुए थे।
आर बल्कि की पिछली फिल्म पैडमैन अक्षय कुमार के साथ,
औरतों की माहवारी की समस्या पर केंद्रित थी।
कुछ समय पहले खबर सुर्ख थी कि
बाल्की एक अपाहिज पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर बायोपिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं ।
लेकिन, अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में अरुणिमा के किरदार के लिए अभिनेत्री कंगना
रानौत को लिए जाने की खबर थी ।
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को, निर्माता करण जोहर की हॉलीवुड
फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक फिल्म में लिए जाने की खबर भी थी । लेकिन,
अब यह फिल्म करण जोहर द्वारा नहीं बनाई जा रही ।
आज, मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क का पोस्टर जारी हुआ है।
इस पोस्टर को जारी करने के साथ ही करण जोहर ने यह सूचना भी दी कि धड़क का ट्रेलर ११ जून को रिलीज़ किया जायेगा।
नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत, पांच करोड़ खर्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें