Friday, 8 June 2018

क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ?

निर्देशक शशांक खेतान की रोमांस फिल्म धड़क २० जुलाई  को रिलीज़ होने  जा रही है।

लेकिन, इससे पहले ही, इस फिल्म की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को दूसरी फिल्म मिल गई है।

एक वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार, पैडमैन डायरेक्टर आर बाल्की की ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ बातचीत फाइनल हो गई है।

हालाँकि, इन तीनों में से किसी ने भी आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

दरअसल, यह खबर इस कारण से सुर्ख हुई कि जिस कार की पिछली सीट पर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बैठे थे, उसकी कार की ड्राइवर के बगल वाली सीट में चीनी कम, षमिताभ और पैडमैन के निर्देशक आर बल्कि भी बैठे हुए थे।

आर बल्कि की पिछली फिल्म पैडमैन अक्षय कुमार के साथ, औरतों की माहवारी की समस्या पर केंद्रित थी।

कुछ समय पहले खबर सुर्ख थी कि बाल्की एक अपाहिज पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर बायोपिक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं ।

लेकिन, अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में अरुणिमा के किरदार के लिए अभिनेत्री कंगना रानौत को लिए जाने की खबर थी ।


ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को, निर्माता करण जोहर की हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स की हिंदी रीमेक फिल्म में लिए जाने की खबर भी थी । लेकिन, अब यह फिल्म करण जोहर द्वारा नहीं बनाई जा रही ।

आज, मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क का पोस्टर जारी हुआ है।  

इस पोस्टर को जारी करने के साथ ही करण जोहर ने यह सूचना भी दी कि धड़क का ट्रेलर ११ जून को रिलीज़ किया जायेगा।  

नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत, पांच करोड़ खर्च

निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का एक गीत आजकल चर्चा में है।

खबर है कि इस गीत को फिल्माने में विपुल शाह ने साढ़े पांच करोड़ खर्च कर दिए।

क्या ख़ास है इस गीत में ?

यह एक यात्रा डी गीत यानि ट्रेवल सांग है।

यह गीत अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है।

यह गीत पंजाब से शुरू होता है और कई देशों की यात्रा के बाद इंग्लैंड पर ख़त्म होता है।

तू मेरी मैं तेरा टाइटल वाला यह गीत पंजाब से शुरू हो कर ढाका, ब्रुसेल्स, फ्रांस में क्लाइस चेक पोस्ट होते हुए पेरिस से लंदन पर ख़त्म हो जाएगा।

कहने का मतलब यह कि कुछ मिनट के इस गीत में १८ से २० तक विदेशी लोकेशन नज़र आएंगी।

इस  गीत को देखते हुए राजकपूर और राजश्री की फिल्म अराउंड द वर्ल्ड (१९६७) की याद आ सकती है।

विपुल शाह इस गीत के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इस गीत को फिल्माने में ११ दिन लगे।

विपुल ने उन ट्रैक्स को, जिनमे कोरियोग्राफी की ज़रुरत नहीं थी, खुद फिल्माया है।

इस गीत को  जावेद अख्तर ने लिखा है।

नमस्ते इंग्लैंड को पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन (२००७) की  सीक्वल फिल्म बताया जा रहा था।

लेकिन, बाद में इसे अलग फिल्म की तरह बनाया गया है।

इस फिल्म  में, २०१२ में फिल्म इशकज़ादे से डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी फिर से बन रही है।


नमस्ते इंग्लैंड १९ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।  

तेलुगु वाइफ ऑफ़ राम की लक्ष्मी मांचू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वाइफ ऑफ़ राम की लक्ष्मी मांचू

एक्टर और टीजी विश्व प्रसाद के साथ फिल्म निर्माता लक्ष्मी मांचू की थ्रिलर फिल्म वाइफ ऑफ़ राम का ट्रेलर अभी जारी हुआ है।

इस फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ही हैं।

इस फिल्म से विजय एलाकान्ति की बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है।

यह ट्रेलर बड़ा दिलचस्प लगता है।

ट्रेलर के अनुसार, लक्ष्मी मांचू के पति की हत्या कर दी जाती है।  लक्ष्मी का किरदार उस हत्यारे की तलाश में है।

फिल्म का ट्रेलर दिलचस्पी पैदा करने वाला है।

लक्ष्मी मांचू ने फिल्म में वाइफ ऑफ़ राम की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में लक्ष्मी के अलावा आदर्श बी कृष्णा, प्रियदर्शी और सम्राट रेड्डी हैं।

इस फिल्म से रघु दीक्षित का बतौर संगीतकार प्रवेश हो रहा है।

लक्ष्मी मांचू पिछले तीन सालों से किसी फिल्म में नज़र नहीं आई थी। उनकी पिछली तेलुगु फिल्म डोंगटा (२०१५) रिलीज़ हुई थी।

लक्ष्मी मांचू तेलुगु फिल्म अभिनेता मोहन बाबू की इकलौती बेटी हैं। 

लक्ष्मी के दो भाई विष्णु मांचू और सौतेले भाई मनोज मांचू भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि वाइफ ऑफ़ राम को तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिलाने जा रही है।


ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर


नहीं होगी संजू से रेस ३ की टक्कर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं होगी संजू से रेस ३ की टक्कर

जी हाँ ! एक समय ऐसा था, जब रियल लाइफ के अच्छे दोस्त सलमान खान और संजय दत्त अपनी फिल्मों के ज़रिये आपस में टकरा रहे थे।

इन दोनों की फ़िल्में यानि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू और सलमान खान की एक्शन फिल्म रेस ३ एक ही तारीख़ यानि २९ जून को रिलीज़ हो रही थी।

लेकिन, यह एक ही तारिख में संजू और रेस ३ की रिलीज़ और दो दोस्तों का टकराव भारत में नहीं पाकिस्तान में हो रहा था।

भारत में सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर १५ जून को और संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है।

जहाँ तक पाकिस्तान में इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का सवाल है, यह दोनों ही फ़िल्में २९ जून को रिलीज़ होनी थी। 

क्योंकि, पाकिस्तान के फिल्म निर्माता और अभिनेताओं की हमेशा से मांग रही है कि हिंदी फ़िल्में ईद वीकेंड पर हमारा कारोबार खा जाती है।

ख़ास तौर पर सलमान खान, जो भारत और पाकिस्तान में समान रूप से लोकप्रिय है, की फिल्म पाकिस्तानी फिल्मों को बड़ा नुकसान देती है।

इसलिए, पाकिस्तान में यह नियम बना दिया गया था कि हिंदी फिल्मे ईद (जुलाई (अब जून) और अगस्त) से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते तक कोई बीच हिंदी फिल्म थिएटरों में रिलीज़ नहीं होगी। 

इस नियम की वजह से सलमान खान की फिल्म, पाकिस्तान की फिल्मों ७ दिन मोहब्बत इन, न बैंड न बाराती, आज़ादी, शोरशराबा और वजूद को टक्कर देने के लिए १५ जून को रिलीज़ होने से रोक दी गई।

रेस ३ को, नियम के अनुपालन में पाकिस्तान में १५ जून के बजाय २९ जून को रिलीज़ होने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी ।  इसी दिन, रणबीर कपूर की फिल्म संजू पूरी दुनिया के साथ  २९ जून को रिलीज़ हो रही थी। 

ईद ऐसा  मौक़ा होता है, जब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सभी अंगों को खूब फायदा होता है।  

इसलिए, रेस ३ की रिलीज़ दो हफ्ते टाल देने और संजू के साथ टकराव होने से होने वाले नुकसान को भांप कर पाकिस्तान के वितरकों और प्रदर्शकों ने पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया। 

इसी का परिणाम था कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा, ताकि फिल्म इंडस्ट्री के वितरकों और प्रदर्शकों को नुकसान न हो।  


दबंग्ग टूर की 'दबंग' साबित होगी कैटरीना कैफ !

सलमान खान और कैटरीना कैफ, फिल्मों की व्यस्तताओं के बावजूद अपने दर्शक प्रशंसकों के लिए लाइव शो करने का वक़्त निकाल ही लेते हैं।

सलमान खान का दबंग्ग टूर मनोरंजन के लिहाज़ से श्रेष्ठ है।

वह हर साल अपना ट्रुप लेकर दुनिया के दौरे पर निकल पड़ते हैं।

इस साल, सलमान खान का दबंग्ग टूर २२ जून से शुरू हो रहा है।

इस समय तक सलमान खान को अपनी फिल्म रेस ३ का बॉक्स ऑफिस पर हाल भी मालूम हो चुका होगा ।

रेस ३ की सफलता पर सलमान खान के दबंग्ग टूर की सफलता भी काफी कुछ निर्भर है।

लेकिन, रेस ३ की सफलता या असफलता से अप्रभावित कैटरीना कैफ अपने आइटम की तैयारी में जुटी हुई है।

सूत्र बताते हैं कि चूंकि कैटरीना कैफ के खाते में बहुत से आइटम सांग दर्ज हैं, इसलिए उनका आइटम दबंग्ग टूर के लिए ख़ास हो जाता है।

अन्दरखाने जानकारी रखने वाले बताते हैं कि कैटरीना कैफ का कार्यक्रम इस बार अमेरिका और कनाडा के दर्शकों को चकित कर देगा।

इस टूर में कैटरीना कैफ जो आइटम करेंगी उसमे कई हिट गीत होंगे।

यह आइटम काफी कुछ धूम ३ में उनके कमली आइटम की तरह होगा।

इसके लिए उनकी फिटनेस ट्रेनर ने उनके लिए ख़ास पिलेट्स वर्कआउट तैयार किया है, ताकि इस आइटम को करने के लिए उनकी बाहों में पर्याप्त शक्ति बनी रहे।

कैटरीना कैफ रोजाना दो घंटा इस वर्कआउट को कर रही हैं।

क्या आईपीएल में अपना चौंकाऊ कार्यक्रम पेश करने के बाद कैटरीना कैफ अमेरिका और कनाडा के दर्शकों को चौंकाने जा रही हैं?

कैटरीना कैफ की आगामी फिल्मों में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो उल्लेखनीय है।  

किसे वॉइसओवर करेंगी कंगना रनौत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

किसे वॉइसओवर करेंगी कंगना रनौत !

कंगना रनौत, अब वॉइसओवर करते हुए भी नज़र आ सकती है।

कंगना किस फिल्म में, किस कलाकार के लिए वॉइसओवर करेंगी !

नहीं, कंगना का यह वॉइसओवर रियल में किसी अहिन्दी भाषी आर्टिस्ट के हिंदी संवाद डब करने में  नहीं हो रहा । उनका यह वॉइसओवर रील लाइफ में है।

खबर है कि कंगना रनौत, लंदन में दक्षिण के निर्देशक प्रकाश कोविलामुडी की जिस पहली हिंदी फिल्म मेन्टल है क्या की शूटिंग कर रही हैं, उस फिल्म में वह वॉइसओवर आर्टिस्ट बनी है।

फिल्म में कंगना के नायक राजकुमार राव हैं। फिल्म में राजकुमार की भूमिका एक युवा उद्यमी की है।

पिछले दिनों, मेन्टल है क्या में अभिनेत्री अमायरा दस्तूर को शामिल क्या गया था। फिल्म में  अमायरा की भूमिका राजकुमार राव की प्रेमिका की है।

कंगना रनौत अपनी भूमिका के लिए खासी मेहनत कर रही हैं। वह अपने वॉइसओवर आर्टिस्ट करैक्टर की बारीक तकनीक समझ रही है।

मेन्टल है क्या का अपराध कोण भी है।  फिल्म में सतीश कौशिक एक मामले की पड़ताल कर रही हैं, जिसमे कंगना रनौत और राजकुमार राव, दोनों के ही किरदारों पर शक है। 

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री पूरी हो चुकी है। 

ख़ास बात यह है कि अभी तक की खबरों के अनुसार दोनों ही फ़िल्में अगस्त महीने में रिलीज़ होंगी।स्त्री में, राजकुमार राव की नायिका श्रद्धा कपूर हैं।  यह एक हॉरर फिल्म है। 


बॉक्सिंग रिंग पर भी उतरेंगे और मयखाने भी जायेंगे शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्सिंग रिंग पर भी उतरेंगे और मयखाने भी जायेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर इस समय बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग पूरी करने में जुटे हैं।

इस फिल्म के बाद, उन्हें दो फिल्मों की शूटिंग करनी है।

राजा कृष्णा मेनन की अगली फिल्म में शाहिद कपूर को बॉक्सिंग रिंग में अपने पंच दिखाने हैं।

राजा की पिछली फिल्म, अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट सुपरहिट साबित हुई थी।

इस बॉक्सिंग फिल्म के लिए शाहिद को मुक्केबाज़ी के गुर सिखाने के लिए किसी बॉक्सिंग प्रशिक्षक की तलाश की जा रही है।

दूसरी फिल्म साउथ की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक हैं।

इस फिल्म में शाहिद का अर्जुन किरदार एक देवदास टाइप का है। वह इंजीनियर है, लेकिन प्रेमिका के गम में शराब में डूबा हुआ है।

ज़ाहिर है कि इन दोनों ही फिल्मों में शाहिद के किरदार बिलकुल अलग अलग है।

इसके बावजूद शाहिद कपूर दोनों ही फ़िल्में साथ साथ शूट करेंगे !

क्या एक बॉक्सर के खिलाड़ी मूड से, एक निराश प्रेमी के शराबी मूड में जाने में शाहिद कपूर को कठिनाई नहीं होगी ?

शाहिद कपूर बढ़िया एक्टर हैं।  अपने किरदारों में डूब जाते हैं।

इन दोनों ही फिल्मों में सामान्य बात यह है कि दोनों ही किरदार कमोबेश दुबले और एक्शन से  भरपूर होंगे।

इसलिए, शाहिद कपूर को इन किरदारों की शूटिंग एक साथ करने में कोई कठिनाई महसूस नहीं हुई है।

फिलहाल, तो इन दोनों फिल्मों के लिए नायिकाओं की खोज ज़ारी है।  

काला करिकालन का सजना गीत  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 7 June 2018

काला करिकालन का सजना गीत



देखिये सिम्बा की शुरुआत -   देखने  के लिए क्लिक करें 

देखिये सिम्बा की शुरुआत

सौरभ चौहान ने लांच किया लेने दे एक सेल्फी सॉंग

म्यूजिक डायरेक्टर-गायक-गीतकार, सौरभ चौहान ने हाल ही में अपना म्यूजिक विडियो सिंगल लेने दे एक सेल्फीकी प्राइवेट स्क्रीनिंग और लांच पार्टी रखी, जहाँ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियाँ और उनके करीबी दोस्तों ने शामिल होकर उनको ढेरों शुभकामनाएं दी। 

लेने दे एक सेल्फीसॉंग एक ग्रूवी हिप-हॉप डांस नंबर है। इस गीत के बोल और धुन दोनों ही काफी लाजवाब हैं। 

ये सॉंग YouTube, Saavn, iTunes, Google Play Store, Spotify, Digitunes पर अभी से धमाल मचा रहा है। 

सौरभ चौहान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि “’लेने दे एक सेल्फीसॉंग प्यार-मोहब्बत, दोस्ती-यारी और ढेर सारी सेल्फीज़ पर आधारित है दुनिया भर में सेल्फी का खुमार कुछ इस तरह लोगों पर चढ़ा है कि हर उम्र और हर वर्ग के लोग हर जगह सेल्फी खींचने को बेताब हैं. आजकल लोगों में सेल्फी का इतना क्रेज देखकर ही मैंने यह सेल्फी सॉंग बनाया और गया है. मुझे उम्मीद है कि आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ यह सॉंग हर उम्र के लोगों के दिलों को छू लेगा।"

लेने दे एक सेल्फीप्रोजेक्ट फायर एंड वाटर क्रिएटिव सर्विसेजके बैनर तले बना है। 





विश्व पर्यावरण दिवस पर वरुण धवन की जुहू बीच की साफ़ सफाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विश्व पर्यावरण दिवस पर वरुण धवन की जुहू बीच की साफ़ सफाई

वर्ल्ड एन्वॉयरमेट डे पर वरुण धवन, जुहू के लोगों के स्वयंसेवी संगठन फॉरवर्ड 69 का साथ देते हुए नज़र आए।

वर्ल्ड  एनवायरनमेंट  डे  पर वे प्लास्टिक पॉल्यूशन से मुकाबला करने की सीख दे रहे थे ।

इस मौके पर वह इस संगठन के साथ मिलकर समुद्र तट पर प्लास्टिक बोतलों को तोड कर मशीन में डाल रहे थे।

साथ ही वह लोगो से प्लास्टिक का उपयोग  न करने की अपील भी कर रहे थे।

वरुण ने आज के युवाओ से बातचीत की और उन्हें  इस इनिशिएटिव को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया। उन्हें  समुद्र तट को साफ़ रखने के लिए भी प्रेरित किया  ।

वरुण ने इस बारे में कहा, "मैंने कई शामें समुद्र तट पर गुजारी हैं। कभी क्रिकेट खेलते हुए तो कभी गोला खाते हुए। आज इसकी हालत देखकर मुझे दुख होता है।

इसलिए मेरे दिमाग में इसकी सफाई का ख्याल आया। मैं चाहता हूं कि मेरी नवजात भतीजी जुहू बीच पर उसी प्रकार से खेले, जैसे हम खेला करते थे।"


सना सईद चाहे, बात  करें लोग, मगर परवाह नहीं ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सना सईद चाहे, बात करें लोग, मगर परवाह नहीं !

सोशल साइट्स में सना सईद को देखिये।

बिलकुल बिंदास अंदाज़ में नज़र आती हैं।

रमजान हो या ईद, उनका ढब एक जैसा ही होता है।

सोशल साइट्स में उनके उन्मुक्त चित्र इस बात की गवाही देते हैं।  वह कभी बिकिनी और कभी शॉर्ट्स में उत्तेजना बिखेरती नज़र आती हैं।

सना सईद कौन है ! इसे बता देना ज़रूरी हैं।

वह, निर्देशक करण जोहर की फिल्म कुछ कुछ  होता है (१९९८) में  शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी के किरदारों की बेटी की भूमिका कर रही थी।

करण जोहर ने ही अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) में एक छात्रा तान्या इसरानी की भूमिका दी।

वह ऐसी अभिनेत्री हैं, जो करण जोहर के हाथ के साथ भी बॉलीवुड में कोई जौहर नहीं  दिखा सकी।

सलमान खान, अपने एक बचपन के दोस्त इक़बाल रत्नानी के बेटे ज़हीर के लिए फिल्म बनाने जा रहे हैं।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि कश्मीर होगी और कश्मीर में पनपता प्यार होगा।  ज़हीर इसके हीरो होंगे।

क्या सना सईद इस फिल्म में ज़हीर की नायिका की भूमिका में होंगी ?

यह सवाल इस लिए कि आजकल ज़हीर इक़बाल और सना सईद रोमांस के चर्चे फिर गर्म हो गए हैं।आजकल दोनों के रंगबिरंगे चित्र गॉसिप पेज पर नज़र आते हैं।  क्या यह दोनों रोमांस कर रहे हैं?

रोमांस कहा जाये तो  डेढ़-दो साल पहले का है।  उस  समय  सना सईद नच बलिये में काम कर रही थी।  उस समय उनके डांस पार्टनर दीपेश  शर्मा से उनके प्यार के चर्चे हुआ करते थे।

लेकिन, एक दिन सना को ज़हीर की  बाहों में  देखा गया।  सना-दीपेश रोमांस के गवाह लोगों के लिए यह रोमांस  चौंकाने वाला था। लेकिन, तब से ज़हीर और सना रोमांटिक जोड़े बने हुए हैं। 

क्या सलमान खान की ज़हीर को लेकर बनाई जा रही रोमांस फिल्म का रोमांस  रियल लाइफ सना  होगी ?

अभी इस सवाल का कोई जवाब नहीं।  जब होगा तो सना सईद खुद देंगी।

फिलहाल तो वह इस जून की गर्मी को कुछ ज़्यादा गर्म बनाने की फ़िराक में हैं। विश्वास न हो तो इसे देख लीजिये।


विश्व पर्यावरण दिवस: स्पार्कल्स डायमंड ने भांबला फाउंडेशन से हाथ मिलाया -  क्लिक करें 

विश्व पर्यावरण दिवस: स्पार्कल्स डायमंड ने भांबला फाउंडेशन से हाथ मिलाया

स्पार्कल्स डायमंड ज्वैलरी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2018 पर भामला फाउंडेशन के असिफ भामला के साथ हाथ मिलाया। प्लास्टिक से इंकार करना और पृथ्वी को बचाने का संदेश इस कार्यक्रम के मध्यम से दिया गया। शहर भर में 500 पौधे लगाने के लिए एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। 

अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक का बहिष्कार, पेड़ों का संरक्षण और वृक्षारोपण पर जागरूकता बढ़ाना था। इस साल प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए विशेष रूप से विनंती की गई। 

आदित्य ठाकरे, सिद्धांत कपूर, शैमक डावर, अरमान और आयन अली, गायक शान, तनिषा मुखर्जी  के साथ यह कार्यक्रम एक पावर पैक शो था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1972 में स्थापित, विश्व पर्यावरण दिवस उन प्रमुख वाहनों में से एक है जिसके माध्यम से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के लिए विश्वव्यापी जागरूकता को उत्तेजित करता है और सकारात्मक कार्रवाई को भी प्रोत्साहित करता है। 

इस अवसर पर बोलते हुए, पोद्दार डायमंड्स लिमिटेड की डायरेक्टर मोनेका पोद्दार ने कहा, "प्लास्टिक दशकों से हमारे आसपास रहे हैं और में जानती हुँ कि इनका पूर्ण रूप से बहिष्कार आसान नही होगा। यह भोजन, दवा, पैकेजिंग आदि की बर्बादी को कम करने में मदद करता है, लेकिन हम प्लास्टिक कचरे को समुद्र में प्रवेश करने से रोकने में असमर्थ रहे हैं, जहां यह वनस्पतियों और जीवों के मौजूदा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुंचाता है, इसे दूषित करता है और अंत में हमारी खाद्य श्रृंखला में प्रवेश करता है । 

एक कंपनी के रूप में, हम पोद्दार डायमंड्स लिमिटेड में पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों के साथ प्लास्टिक का उपयोग घटा चुके हैं। भामला फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के प्रयास से हमारी पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और भी मजबूत हो जाती है" 

संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) के अनुसार, लगभग 12 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा हर साल पानी में प्रवेश करता है। माइक्रोस्कोपिक प्लास्टिक कणों ने हमारे खाने को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाने वाली मिट्टी को भी दूषित कर दिया है। 

भामला फाउंडेशन, अपनी पर्यावरणीय पहलों के माध्यम से, 'बीट प्लास्टिक प्रदूषण' की यूएनओ पहल के अनुरूप प्लास्टिक के खतरे को रोकने की दिशा में काम कर रहा है। कार्यक्रम भारत के पूर्व माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों से शुरू किया गया था। "नई पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और बाद में प्रदूषण को कम करना है। कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में, शहर में और उसके आस-पास दुकानदारों को कपास या जूट से बने बैग दिए गए। लोगों को लकड़ी और कागज जैसे प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। भमला फाउंडेशन के अध्यक्ष असिफ भामला ने कहा, "बांस के स्ट्रॉ का उपयोग करने जैसे छोटे बदलावों में मदद मिलेगी।" 


कार्यक्रम में भाग लेने वाले 12,000 से अधिक लोगों ने प्लास्टिक को त्यागने का वचन दिया। स्थानीय एसोसिएशन समूह को पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका के लिए भी सम्मानित किया गया।


इंडियन आइडल १०: जब अनु मलिक और विशाल डडलानी ने किया नेहा कक्कड़ से प्रैंक !- क्लिक करें 

इंडियन आइडल १०: जब अनु मलिक और विशाल डडलानी ने किया नेहा कक्कड़ से प्रैंक !

डैमेजड शूट एक दिन में ४० सिगरेट्स अमृता का गला हुआ खराब

 धर्मा प्रोडक्शन्स की १०० करोड क्लब में पहूँची फिल्म राजीमें महत्वपूर्ण भूमिका में दिखी अभिनेत्री अमृता खानविलकर हंगामा प्लेके वेब सीरिज डैमेजसे डिजीटल दूनिया में अपना डेब्यू कर रहीं हैं।

राजी में एक पाकिस्तानी घरेलू औरत मुनिरा का किरदार निभाने के बाद, अब वेब सीरीज डैमेज में वह बोल्ड, ब्यूटीफुल और सेन्शुअस लविना के किरदार में दिखायी देंगीं। 

इस बेबाक, बेपरवाह लविना का किरदार निभाते वक्त अमृता को सिगरेट पीनी थी।

सूत्रों के मुताबिक, निजी जिंदगीं में अमृता सिगरेट को बिलकुल हाथ भी नही लगाती। और तो और सिगरेट के धुंए से भी उन्हें तकलीफ होती हैं। अपने आसपास कोई दोस्त या को-स्टार सिगरेट पी रहें हो, तो वह तुरंत सिगरेट बुझाने के लिए कहती हैं।

इतना उन्हें सिगरेट से परहेज हैं। 

ऐसे में जब अमृता को मनोविकृत लवीना के किरदार के लिए सिगरेट पीनी पडी तो उनके लिए यह उनके किरदार की सबसे मुश्किल बात थी।

सिगरेट सुलगाने में उन्हें काफी मुश्किल हो रहीं थी। सिगरेट ठीक से सुलगाने के चक्कर में अमृता ने एक दिन में ४० तक सिगरेट पी ली ।

इस कारण से, दो हफ्तों तक उनका गला इतना खराब हो गया कि वह बोल ही नही पा रहीं थी।  

अमृता कहती हैं, “जी हाँ,यह बात सच हैं। दरअसल हुआ यूँ कि सिगरेट की लत लगी इस लडकी की भूमिका निभाते वक्त कैमेरे के सामने मुँह से ठिक से धुँवा निकालना जरूरी था। निर्देशक मुझसे  ठीक से सिगरेट का धुँवा इनहेल करने को कहतें । जिसे मैं ठीक से नहीं कर पा रही थी ।

फिर रिटेक पर रिटेक होने लगे। और उस दिन शुटिंग खत्म होने के वक्त तक मैं करीबन ४०  सिगरेट पी चुकी थी। इसका असर मेरी हेल्थ पर हुआ। दो हफ्तों तक गले से आवाज ही नही निकल पा रहीं थी।

ऊपर देखिये इस वेब सीरीज का ट्रेलर। 


कान्स के बाद अब सिडनी फिल्म फेस्टिवल में मंटो

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता​​ नंदिता दास ​द्वारा निर्देशित फिल्म ​मंटो को सिडनी फिल्म फेस्टिवल में भी ​दिखाया जाएगा।​

​इस फिल्म मे अभिनेता​ नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सादत हसन ​​मंटो​ की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म ​मंटो, लेखक के बारे में एक ऐतिहासिक काल ​की ड्रामा फिल्म है।

मंटो को अविभाजित भारत में अपने लेखन के लिए जाना जाता था।

विभाजन के बाद मंटो पाकिस्तान चले गए थे। लेकिन  अपनी यादें हिन्दुस्तानियों के पास छोड़ गए थे। इसी का परिणाम फिल्म मंटो है। 

फिल्म मंटो ने कान्स फिल्म फेस्टिवल बहुत काफी प्रशंसा और वाहवाही बटोरी थी। फिल्म अब कान्स वाला कारनामा सिडनी में भी दोहराएगी, यह सोच कर फिल्म की टीम बहुत उत्साहित है।

​नवाजुद्दीन ​इस फेस्टिवल में नहीं जा रहे हैं क्योंकि वह ​फिल्म ​ठाकरे ​की शूटिंग में व्यस्त हैं।​​

​फिल्म में ​नवाजुद्दीन के साथ ​रसिका​ दुगल और ताहिर राज भसीन भी​ अहम् भूमिका में​ हैं।

फिल्म एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टोक और वायाकॉम ​१८  मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है।

फिल्म ​१६-१७  जून को ​फेस्टिवल में आयोजित की जाएगी। 


इन्क्रेडिबल्स २ के लॉस एंजेल्स प्रीमियर पर हॉलीवुड के सितारे -  देखने के लिए क्लिक करें