Saturday, 21 July 2018

क्या भाग्यश्री के बेटे को भी दर्द होता है !

त्यागी, क़ैद में है बुलबुल और पायल !

यह तीनों फ़िल्में १९९२ में रिलीज़ हुई थी।

१९८९ के बाद, रिलीज़ इन तीन फिल्मों का ज़िक्र इस लिए कि इन फिल्मों की नायिका, १९८९ में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्म डेब्यू करने वाली भाग्यश्री थी।

मैंने प्यार किया की बड़ी सफलता के बावजूद भाग्यश्री ने अपने सुनहरे फिल्म करियर को टाटा कर दी और अपने लम्बे समय के प्रेमी हिमालय दासानी से विवाह कर लिया।

अब यह बाद दीगर है कि हिमालय भी फिल्म एक्टर बनना चाहते थे।

चूंकि, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के सर पर भाग्यश्री का जादू बोल रहा था, इसलिए भाग्यश्री ने शर्त रख दी कि वह अपनी अगली फिल्म अपने पति हिमालय के साथ ही करेंगी।

इस शर्त ने बॉलीवुड के कई बड़े निर्माताओं को छिटका दिया।  लेकिन, रविंद्र पीपट जैसे पारिवारिक मित्रों ने भाग्यश्री की शर्त को सर आँखों पर रख कर फिल्म बनाना मंजूर कर लिया।

हिमालय और भाग्यश्री के नायक-नायक वाली पहली फिल्म क़ैद में है बुल बुल २७ मार्च १९९२ को रिलीज़ हुई। दिलचस्प तथ्य यह था कि मैंने प्यार किया से भाग्यश्री के फैन बन चुके दर्शकों को भी क़ैद में है बुलबुल में कोई दिलचस्पी नहीं बची थी। फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप घोषित कर दी गई। 

इसके बाद हिमालय और भाग्यश्री की दो और फ़िल्में क़ैद और त्यागी रिलीज़ हुई और इन दोनों फिल्मों को भी हिमालय जैसी असफलता हासिल हुई।

अब इन तीन हिमालय जैसी बड़ी असफलता पाने वाली फिल्मों के नायक नायिका हिमालय और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु हिंदी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं।

वह, फिल्म क़ैद में है बुलबुल में, टीवी सीरियल मेरी आशिक़ी तुम से ही की एक्ट्रेस राधिका मदान के नायक बन कर आ रहे हैं।

राधिका मदान की पहली फिल्म विशाल भारद्वाज की पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ हैं।

कैसा इत्तफ़ाक़ है कि अभिमन्यु दासानी की माँ भाग्यश्री भी एक टीवी एक्ट्रेस थी। उन्हें सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया भी टीवी सीरियल कच्ची धुप और होनी अनहोनी के कारण मिली थी।

वासु बाला निर्देशित फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के लिए अभिमन्यु ने मार्शल आर्ट्स सीखी है।  अभिमन्यु बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।  उन्हें मार्शल आर्ट्स के अलावा तैराकी, जिमनास्टिक, हैंड ट्रेनिंग, आदि भी ली है।

क्या हिंदी फिल्मकार, अभिमन्यु की इन तमाम प्रतिभाओं का फायदा उठा पाएंगे ?

फिलहाल तो मर्द को दर्द नहीं होता का इंतज़ार करना होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना दर्द या ख़ुशी दे पाती है!



जह्वानी और ईशान की 'धड़क' से धडकेगा दर्शकों का दिल ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जह्वानी और ईशान की 'धड़क' से धडकेगा दर्शकों का दिल !

इस सप्ताह, निर्माता करण जौहर की हिंदी फिल्म धड़क सेबॉलीवुड में दो नए चेहरों का प्रवेश हो रहा है।

मराठी फिल्म सैराट केशशांक खेतान निर्देशित इस रीमेक फिल्म की नायिका गुजरे जमाने की अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हैं। उनके साथ फिल्म मेंशाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर हैं।

ईशान खट्टर भी गुजरे जमाने की फिल्म और टीवी अभिनेत्री नीलिमा अजीम और फिल्म और टीवी एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं।

इस लिहाज़ से स्टार चमक वाले दो नए चेहरों के सामने चुनौती हैखुद साबित करने की।

श्रीदेवी ने खुद को सेक्स बम के तौर पर पेश कर बॉलीवुड में कब्ज़ा जमाया। बाद में वह संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब हो गई। श्रीदेवी को उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म मॉम की केंद्रीय भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।

ईशान खट्टर की माँ नीलिमा अज़ीम को बहुत अच्छी सफलता तो नहीं मिलीलेकिन वह बॉलीवुड में  जुगाड़ बना पाने में रही।  इसी के बूते उन्होंने अपने बेटे शाहिद कपूर को जिंगल और शुरूआती फ़िल्में दिलवाई।

ईशान खट्टर को भी मौके पाने में ख़ास मेहनत नहीं करनी पड़ी।  उनकी एक अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म  ईरानी निर्देशक मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स रिलीज़ हो चुकी है। मजीदी ने बियॉन्ड द क्लाउड्स को मूल रूप में हिंदी में बनाया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी प्रशंसा ईशान खट्टर के अभिनय को मिली।

इसके बावजूद ईशान और जाह्नवी को बॉलीवुड फिल्म में अपना जलवा दिखाना है।

धड़क का ट्रेलर जाह्नवी और ईशान की अभिनयशीलता का गवाह है।

यह फिल्म अंतर्जातीय रोमांस यानि ऊँची जाति की लड़की और नीची जाति  के लडके के प्यार की कहानी है। यह फिल्म ऑनर किलिंग को दिखाने वाली फिल्म हैअगर करण जौहर  ने फिल्म के क्लाइमेक्स में परिवर्तन न कर दिया हो। इस लिहाज़ से फिल्म का विषय हिंदी दर्शकों के लिए नया नहीं है।

फिल्म को शशांक खेतान के ट्रीटमेंट और जाह्नवी और ईशान की जोड़ी के दमदार अभिनय पर भरोसा करना होगा।

जाह्नवी कपूर अभी २१ साल की है।  उनके सामने काफी मौका है अपने अभिनय में परिपक्वता लाने का।

ईशान भी २२ साल के हैं।  उनके अभिनय में परिपक्वता है।  बस ज़रुरत मौके का फायदा उठाने की है।

ईशान और जाह्नवीदोनों का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा  हुआ है। दोनों इडस्ट्री से परिचित हैं और इंडस्ट्री इन दोनों से। जाह्नवी के पिता बोनी कपूर खुद फिल्म निर्माता है। जाह्नवी को आगे भी मौके आसानी से मिल जायेंगे।  बॉलीवुड में भाई भतीजावाद चलता है। ईशान और जाह्नवी को इसका फायदा मिलेगा।

लेकिनदर्शक भाई-भतीजावाद नहीं मानता।  उसे अपने हर एक पैसे के बदले मनोरंजन चाहिए।  क्या ईशान और जाह्नवी की फिल्म धड़क से दर्शकों का दिल धड़केगा क्या जाह्नवी-ईशान रोमांस में सरोबार हो जाएंगे दर्शक ?


इन सवालों का जवाब आने वाली स्टार संस एंड डॉटर के लिए काफी अहम् है।

ईशान और जाह्नवी की फिल्म के बाद अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म जीनियस रिलीज़ होगी।सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है।

इसी सालकैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ और अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म टाइम टू डांससनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पासअमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खानचंकी पांडेय की बेटी अनन्या और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।

इन तमाम फिल्मों पर डेब्यू करने वाले सितारों का भविष्य टिका होगा।

लेकिनअगर यह तमाम फ़िल्में फ्लॉप भी हो गई तो भी बॉलीवुड स्टार किड्स की धूम आगे भी मचनी है। यह बॉलीवुड है। यहाँ, खोटा सिक्का तो नहीं चलता, स्टार किड्स चल जाता है।

फिर भी आज हर तरफ यही सवाल पूछा जायेगा कि क्या ईशान और जाह्नवी की धड़क से धड़केगा दर्शकों का दिल ?

फिल्मों में पति की पत्नी या वह बन रही मौनी रॉय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 19 July 2018

फिल्मों में पति की पत्नी या वह बन रही मौनी रॉय

मौनी रॉय -रोमांस नावेल की नायिका की तरह
मौनी रॉय ने, अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो डालते हुए जो कमेंट किया है, उसका अर्थ 'एक रोमांस नावेल की नायिका की तरह' होता है। यानि, वह रोमांस के काबिल शख्शियत हैं। क्या सचमुच मौनी रॉय रोमांस के लायक चेहरा हैं ?

जब, १५ अगस्त २०१८ को, मौनी रॉय की पहली बतौर नायिका फिल्म गोल्ड रिलीज़ होगी, इसके ४४ दिनों  बाद, वह ३३ की हो जाएंगी।

इतनी ज़्यादा उम्र में बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली वह इक्का दुक्का अभिनेत्रियों में शुमार होंगी।  
यही कारण  है कि वह अपनी फिल्मों में पत्नी या वह की भूमिका कर रही हैं।

गोल्ड में वह, बंगाली दादा अक्षय कुमार की पत्नी मोनोबिना दास की भूमिका कर रही हैं।  ब्रह्मास्त्र में उनकी भूमिका वह वाली मतलब निगेटिव बताई जा रही है।

पिछले दिनों, निर्माता दिनेश विजन द्वारा घोषित मिखिल मुसाले निर्देशित विचित्र कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में भी वह ३३ साल के राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।

हालाँकि, २००७ में टीवी सीरियल सास भी कभी बहु थी में कृष्णा तुलसी की भूमिका से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय ने८ साल बाद एकता कपूर के ही सीरियल नागिन से इच्छाधारी नागिन की भूमिका कीतब भी  दर्शकों को उनमे रोमांस ही मिला।

लेकिन, फिल्म में वह ऐसी भूमिका नहीं कर सकती।  क्योंकि, अक्षय कुमार, सलमान खान, आदि फिफ्टी प्लस के हीरो उनके साथ रोमांस कर सकते हैं, लेकिन ऎसी भूमिकाये इन खानों या कुमारों पर फबेंगी नहीं।

हालाँकि, गोल्ड में अक्षय कुमार, मौनी रॉय के करैक्टर के लिए रोमांटिक दिखाए गए हैं, लेकिन यह रोमांस एक पति का अपनी पत्नी के लिए हैं, न कि प्रेमिका के लिए।

इसलिए, फिलहाल अपनी फिल्मों में पत्नी की भूमिका करने को मज़बूर मौनी रॉय को मौके की तलाश होगी।

उन्हें तलाश होगी, ऎसी फिल्म की, जिसमे उनके ग्लैमर से ज़्यादा अभिनय की गुंजाईश हो।

तभी वह ३२-३६ साल की  दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी में अपना मुकाम बना पाएंगी।

ट्वेंटी प्लस की आलिया भट्ट से मुक़ाबला करना बेकार होगा।


नवाब ऑफ़ पटौदी की बहू करीना कपूर खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 18 July 2018

नवाब ऑफ़ पटौदी की बहू करीना कपूर खान !

आज़ादी की वर्षगाँठ पर रिलीज़ होगा मणिकर्णिका का टीज़र

देश जब, आज़ादी की ७२वी वर्षगाँठ मना रहा होगा, उस दिन भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का टीज़र जारी होगा।

निर्माता कमल जैन की इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की है।
कंगना के लिएनिर्देशक कृष की यह फिल्म कई कारणों से काफी ज़्यादा अहमियत रखती है।

एक तो फिल्म काफी बड़े बजट की है।  इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत की है। 

कंगना रनौत ने अपनी रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका के लिए घुड़सवारी और तलवारबाज़ी सीखी है।  फिल्म के स्टंट स्वाभाविक बनाने के लिए फिल्म के स्टंट खुद किये हैं। इस वजह से, एक ऊंची दीवार से कूदते समय उनके पाँव में चोट आ गई थी।

पिछले दिनों, कंगना रनौत फिल्म के निर्माता कमल जैन के ऑफिस में गई हुई थी। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने वहां फिल्म के रशेस देखे। इन्हे देख कर कंगना रनौत बहुत प्रभावित हुई। कमल जैन  को भी लगा दर्शक फिल्म के सीन देख कर स्तब्ध रह जाएंगे।

इसलिए, यह तय किया गया कि फिल्म का टीज़र स्वतंत्रता की ७२वी वर्षगाँठ के दिन यानि १५ अगस्त २०१८ को जारी किया जाए।

कंगना रनौत की मणिकर्णिका के साथ दूसरे किरदार जिसुआ सेनगुप्ता (गंगाधर राव), अतुल कुलकर्णी (तात्या टोपे), सोनू सूद (सदाशिव राव), सुरेश ओबेरॉय (बाजीराव द्वितीय), वैभव तत्ववादी (पूरन सिंह), अंकिता लोखंडे (झलकारी बाई), रिचर्ड कीप (जनरल ह्यु रोज), निहार पांड्या (नाना साहेब), अमित बहल (दिनकर राव), ने किये हैं। 


अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख तय नहीं की गई है।



दिल ही तो है में अस्मिता सूद और कृष्णा शेट्टी की सगाई- देखने के लिए क्लिक करें 

दिल ही तो है में अस्मिता सूद और कृष्णा शेट्टी की सगाई ?















पुलकित सम्राट​ का नया हेयर स्टाइल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पुलकित सम्राट​ का नया हेयर स्टाइल

पुलकित सम्राट 
फुकरे, सनम रे और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों के मशहूर एक्टर पुलकित सम्राट अब अपने ​अगले प्रोजेक्ट के कोरियोग्राफर बनेंगे और साथ ही कैनेडियन रैपर तंदीप नागि के साथ ​भी काम करेंगे !

​नेक्स्ट जेन सिनेमा के सबसे हॉट पॉस्टर बॉय कहे जाने वाले पुलकित सम्राट एक नया वीडियो लेकर आ रहे हैं। ​इस वीडियो के लिए पुलकित  एक नए शॉर्ट हेयर लुक में नज़र आएँगे! इस वीडियो के लिए पुलकित इंटरनेशनल टीम ऑफ़ डांसर्स के साथ भी जुड़ेंगे!

पुलकित का कहते है, "मैंने अपने बालों को ​कटवा दिया है, और उसके कुछ हिस्सों को रंग भी दिया है!"

पुलकित अपने इस गाने के वीडियो शूट के लिए ​टोरांटो जाने वाले है!

वह ​​टोरांटो जाने से पहले पुलकित अपनी डिक्शन और उच्चारण सही करने की तयारी में ​जुटे है !

दिलचस्प बात यह है कि पुलकित पहली बार ​किसी नंबर ​के स्टेप्स सेट करने के साथ साथ उसे ​रॅप भी करेंगे!


पुलकित आगे कहते है, "क्योंकि यह एक पॉप ​सॉन्ग है,  इसलिए हम इसमें हिप हॉप ​की स्टेप्स सहित फुटवर्क भी शामिल करेंगे! मैं हर दिन चार घंटे का प्रशिक्षण ले रहा हूं। मुझे डांस करना अच्छा लगता है। इसे मैंने कसरत के रूप में अपनाया है ! नियमित रूप से जिम जाने के अलावा, मैं शारीरिक रूप से खुद को प्रशिक्षित करने के लिए नृत्य का उपयोग कर रहा हूं!"


किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन

कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी 
कायता प्रोडक्शंस के अजय कपूर और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाथ मिला लिया है। यह दोनों निर्माता और अभिनेता की भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं।

सोनू के टीटू की स्वीटी की  सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन का कद कुछ बड़ा हो गया है।

इसीलिए, अजय कपूर, कार्तिक आर्यन को सोलो हीरो बना कर, कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म किरिक पार्टी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।

पहले, इस नई पीढ़ी के रोमांस वाली इस फिल्म के नायक के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया गया था। लेकिन, लगातार चार फिल्मों बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़ और ऐय्यारी की असफलता के बाद, उन्हें इस रोमांटिक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

फिल्म किरिक पार्टी की कहानी एक इंजीनियरिंग कॉलेज के शरारती छात्रों और उनके गैंग लीडर की है। 

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित किरिक पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी। यह कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों में १५० दिनों तक चलती रही थी।

इस युवा दर्शकों पर केंद्रित फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन गुजराती फिल्मों के, २८ साल के निर्देशक अभिषेक जैन करेंगे। अभिषेक जैन की बतौर फिल्म निर्माता गुजराती फिल्म रॉंग साइड राजू (२०१६) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने, खुद द्वारा अभिनीत दो गुजराती फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

अभिषेक जैन किरिक पार्टी की  अक्टूबर से शुरू कर देंगे।

फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। अभी, फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।

इस अनाम फिल्म का निर्माण धीरज वधावन, अजय कपूर और वृतिका लैकर द्वारा किया जा रहा है। 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के रोम रोम में कौन है लड़की ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के रोम रोम में कौन है लड़की !

विवादित नेटफ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे उर्फ़ नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, दिल्ली हाई कोर्ट के कारण आपत्तिजनक संवाद बोलने के कथित अपराध से साफ़ साफ़ बच गए हैं।

लेकिन, अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाली गई एक तस्वीर से वह परेशांनी में पड़ सकते हैं।

कुछ देर पहले नवाज़ुद्दीन ने, अपने ट्विटर पेज पर एक युवा विदेशी लड़की के साथ अपना चित्र पोस्ट करने के साथ टिपण्णी की- यह लड़की मेरे 'रोम रोम में' है।

नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के यह फोटो पोस्ट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट में सक्रियता बढ़ गई।  ट्विटरेट्टी ने तरह तरह के हल्केफुल्के कमैंट्स करने शुरू कर दिया।

इसके बावजूद, यह भेद नहीं खुल सका कि वह लड़की कौन है ? नवाज़उद्दीन, उस लड़की के साथ कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं ?

इसलिए अनुमानों का बाज़ार गर्म हो गया।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अपनी बीवी से सम्बन्ध नर्मगर्म चल रहे हैं। इसलिए, उस रहस्यमई लड़की को नवाज़ की नई विदेशी प्रेमिका समझा जाना स्वाभाविक था। चित्र में नवाज़ काफी रोमांटिक भी लग रहे हैं।

लेकिन, यह चित्र किसी विदेशी लोकेशन पर फिल्म का भी हो सकता है।

उनकी टिपण्णी में रोम रोम में शब्द के हिंदी में लिखे होने से दो अर्थ ज़रूर हो सकते हैं।

ऐसा लगता है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी उस रहस्यमय किरदार के साथ फिल्म रोम रोम में कर रहे हों। क्या है, यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ही बता सकते हैं।

फिलहाल, तो सब कुछ अनुमान ही है।


सलमान खान पिछड़े संजय दत्त बने नंबर वन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान पिछड़े संजय दत्त बने नंबर वन

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के लोकप्रियता के चार्ट पर संजय दत्त सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन गये हैं। संजय दत्त को यह लोकप्रियता उनके जीवन पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म संजू की वजह से मिली हैं।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में, किसी फिल्म में अभिनय न करने के बावजूद उस फिल्म की वजह से लोकप्रियता के शिखर पर पहूँचने वाले संजय दत्त एकमात्र अभिनेता बन गये हैं। 

संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड की कमाई की। यही सक्सेस का जादू चल गया, और संजय दत्त लोकप्रियता के चार्ट पर ६१ अंकों के साथ सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन गयें।

फिल्म संजू की सफलता का फायदा संजय दत्त और रणबीर कपूर दोनों को हुआ। रणबीर कपूर भी लोकप्रियता में ४४ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुँच गयें हैं। रणबीर ने लोकप्रियता में अक्षय कुमार और बिग बी को पीछे छोडा हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, “फिल्म संजू के प्रमोशन के वक्त संजय दत्त के बारे में न्यूज प्रिंट, और डिजीटल दूनिया में काफी लिखा गया। सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा हुई। संजय दत्त की लोकप्रियता उनके बायोपिक को मिली सफलता से तो इतनी बढी है कि पिछले कई हफ्तों से लोकप्रियता के शिखर पर रहें सलमान खान को भी उन्होंने पिछे छोड दिया।" 


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"


फ्लॉप हुई चीन की सबसे महँगी फिल्म असुर -  क्लिक करें 

फ्लॉप हुई चीन की सबसे महँगी फिल्म असुर

आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद से, चीन में भारतीय फ़िल्में बढ़िया कारोबार कर रही है।  देश का लगभग हर निर्माता अपनी फिल्म चीन में रिलीज़ करने की जुगाड़ में रहता है। लेकिन, भारत के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में भी अच्छा कारोबार करने वाली एसएस राजामौली की एक्शन फ़न्तासी फिल्म बाहुबली : द कॉन्क्लुजन चीनी दर्शकों द्वारा असफल कर दी गई। क्यों ?

खबर चीन से ही है। अलीबाबा की वित्तीय मदद से, निर्माता झेनजिआन जिआंग ने बौद्ध पौराणिक कथा के आधार पर एक ट्राइलॉजी फिल्म का निर्माण शुरू किया था।

पेंग ऊ के निर्देशन में इस ट्राइलॉजी की पहली फिल्म असुरा १३ जुलाई को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में लियो वू, कैरीना लाउ, टोनी लेउंग का-फै, मिंग डाओ, आदि मुख्य भूमिका में थे।

अलीबाबा को उम्मीद थी कि चीन की सबसे बड़े बजट ११२ मिलियन डॉलर से बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करेगी। क्योंकि, इस फ़न्तासी फिल्म के वीएफएक्स उच्च कोटि के थे।  फिल्म से हॉलीवुड की फिल्म लार्ड ऑफ़ द रिंग्स के तकनीशियन लगाए गए थे। इस काम मे ढाई हजार क्रू मेंबर लगे हुए थे।

लेकिन, चीनी बॉक्स ऑफिस वह हुआ, जिसकी उम्मीद अलीबाबा को तनिक भी नहीं रही होगी। असुरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई।

इस फिल्म ने पहले वीकेंड में सिर्फ ७.३ मिलियन डॉलर का ही कारोबार किया।  इस फिल्म के बुरे कारोबार का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिनेमाघरों ने, रविवार की रात १० बजे से ही फिल्म के प्रिंट उतारने का ऐलान कर दिया था ।

चीन के निर्माताओं द्वारा अपने संस्कृति के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ाने के लिए बनाई गई फिल्म को चीनी युवाओं ने बिलकुल नकार दिया।

इस प्रकार से फिल्म के कास्ट और क्रू की छह साल की मेहनत और अलीबाबा तथा दूसरी सहयोगी कंपनियों के ११२ मिलियन डॉलर पानी में चले गए।

वैसे यह कहा जा रहा है कि फिल्म की लम्बाई कुछ कम कर और ज़रूरी परिवर्तन कर फिर से रिलीज़ किया जाए तो अगली बार फिल्म अच्छे परिणाम दे सकती है। 

इसके बावजूद, असुरा के पहले  भाग की असफलता ने इस ट्राइलॉजी की  बाकी किस्तों के निर्माण पर बड़ा सा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

वैसे चिंता के बादल, करण जौहर के ऊपर भी मंडराने लगे होंगे, जो खुद फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र को ट्राइलॉजी में बना रहे हैं। उन्हें चीन के युवाओं से सपोर्ट मिलेगा, फिलहाल यह तो नहीं लग रहा।  

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 


अपने ट्विटर पेज पर गौहर खान ने लिखा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 17 July 2018

अपने ट्विटर पेज पर गौहर खान ने लिखा

ट्विटर पर गौहर खान ने कुछ इस प्रकार अपने विचार व्यक्त किये -
#TalkToAMuslim  seriously didn’t think a day would come where talking to a muslim leader or a commoner would question ur patriotism or ur belief in ur own faith!!by land I am a Hindu ,by faith I am a Muslim and by heart n soul INDIAN is my identity !!! #killThehate #spreadlove.


सोनू ठुकराल और हिना खान का ‘भसूडी’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनू ठुकराल और हिना खान का ‘भसूडी’

जानेमाने पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल अपने एक और पेप्पी गीत भसूडीके साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। इस गीत को आज रिलीज किया गया।

इसके टीजर को श्रोताओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

खास बात यह कि इस गीत के वीडियो में टीवी सनसनी हिना खान ने ठुमके लगाए हैं, जो इस गाने के साथ सोने पर सुहागा के समान है।

अपने इसी गाने के प्रमोशन के सिलसिले में सोनू ठुकराल हिना खान के साथ राजधानी दिल्ली में मौजूद थे। दोनों कलाकारों ने होटल ली मेरिडियन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया के साथ खुलकर बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि भसूडीहिना खान के लिए पहला कमर्शियल वीडियो है।

इस संबंध में उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में मेरे लिए एक अलग अनुभव था, क्योंकि मुझे पटियाला पहुंचने के दौरान भारी बारिश से जूझना पड़ा था। वह भी तब, जब मैं भयंकर बुखार से पीड़ित थी। लेकिन, भारी बारिश एवं तेज बुखार के बावजूद किसी भी तरह हम पटियाला पहुंच गए।

अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को परफेक्शनिस्ट नहीं मानती, लेकिन सेट पर सोनू के साथ वाकई बहुत मजा आया था। यह एक अद्भुत अनुभव था, क्योंकि हमने आपस में बेहतरीन केमिस्ट्री बनाई।

उन्होंने अपनी अन्य परियोजनाओं के बारे में कहा, ‘मेरे पास स्मार्ट फोननामक एक शॉर्ट फिल्म है, जो जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा मेरे पास कुछ और म्यूजिक वीडियोज हैं, जिन्हें मैंने अभी शूट नहीं की है। हां, यदि कोई टीवी प्रोजेक्ट का ऑफर आया, तो मैं उसे अवश्य स्वीकार करूंगी।

दूसरी तरफ, हिना के बारे में सोनू ने कहा, ‘मैं टैलेंटेड हिना खान का सबसे बड़ा फैन हूं और मैंने बिग बॉससीजन ११ में हिना को देखने के बाद ही अपने गीत के वीडियो में उन्हें शामिल करने का मूड बना लिया था, क्योंकि मैं उनके काम को पसंद करता हूँ।  वह वास्तव में हार्ड वर्कर हैं।

सोनू ने आगे कहा, ‘हमारा यह गीत अन्य पंजाबी गीतों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि हम इसमें कारों, सोने-जवाहरात और अन्य लक्जरी सामान नहीं दिखा रहे हैं। यह मूल रूप से एक टपोरीटाइप गीत है, जिसमें इन दिनों अन्य सभी पंजाबी गीतों से एक अलग प्लॉट, विषय और कहानी है।


बता दें कि भसूडीएक पंजाबी गीत है, जिसका दुनिया भर में के पंजाबी संगीत प्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था।

सोनू ठुकराल की आवाज से सजे इस गीत को प्रीत हुंडल ले लिखा है, जबकि संगीत भी प्रीत हुंडल का ही है। इसमें रैप पर परधान ने दिया है।

रॉबी सिंह ने इसका वीडियो तैयार किया है, जबकि वीडियो की शूटिंग पटियाला में हुई है।



डीसी कॉमिक्स का सुपर हीरो अटलांटिस का राजा एक्वामैन - पढ़ने के लिए क्लिक करें