Wednesday 18 July 2018

आज़ादी की वर्षगाँठ पर रिलीज़ होगा मणिकर्णिका का टीज़र

देश जब, आज़ादी की ७२वी वर्षगाँठ मना रहा होगा, उस दिन भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का टीज़र जारी होगा।

निर्माता कमल जैन की इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की है।
कंगना के लिएनिर्देशक कृष की यह फिल्म कई कारणों से काफी ज़्यादा अहमियत रखती है।

एक तो फिल्म काफी बड़े बजट की है।  इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत की है। 

कंगना रनौत ने अपनी रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका के लिए घुड़सवारी और तलवारबाज़ी सीखी है।  फिल्म के स्टंट स्वाभाविक बनाने के लिए फिल्म के स्टंट खुद किये हैं। इस वजह से, एक ऊंची दीवार से कूदते समय उनके पाँव में चोट आ गई थी।

पिछले दिनों, कंगना रनौत फिल्म के निर्माता कमल जैन के ऑफिस में गई हुई थी। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने वहां फिल्म के रशेस देखे। इन्हे देख कर कंगना रनौत बहुत प्रभावित हुई। कमल जैन  को भी लगा दर्शक फिल्म के सीन देख कर स्तब्ध रह जाएंगे।

इसलिए, यह तय किया गया कि फिल्म का टीज़र स्वतंत्रता की ७२वी वर्षगाँठ के दिन यानि १५ अगस्त २०१८ को जारी किया जाए।

कंगना रनौत की मणिकर्णिका के साथ दूसरे किरदार जिसुआ सेनगुप्ता (गंगाधर राव), अतुल कुलकर्णी (तात्या टोपे), सोनू सूद (सदाशिव राव), सुरेश ओबेरॉय (बाजीराव द्वितीय), वैभव तत्ववादी (पूरन सिंह), अंकिता लोखंडे (झलकारी बाई), रिचर्ड कीप (जनरल ह्यु रोज), निहार पांड्या (नाना साहेब), अमित बहल (दिनकर राव), ने किये हैं। 


अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख तय नहीं की गई है।



दिल ही तो है में अस्मिता सूद और कृष्णा शेट्टी की सगाई- देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment