Tuesday 14 August 2018

डिज्नी ने शुरू की लाइव-एक्शन मुलन

मुलन की भूमिका  में चीनी एक्ट्रेस लिउ ईफेई
डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म मुलन का निर्माण शुरू हो गया ।

यह फिल्म डिज्नी की १९९८ की एनिमेटेड फीचर की रूपांतरण है।

इस फिल्म का निर्देशन व्हेल राइडर और द ज़ूकीपर्स वाइफ जैसी फिल्मों की निर्देशक निकी कारो करेंगी।

फिल्म में मुलन की भूमिका चीनी एक्ट्रेस लिउ ईफेई कर रही हैं। लिउ ईफेई को उनकी आकर्षक और नाज़ुक इमेज के कारण फेयरी सिस्टर कहा जाता है।  वह द फॉरबिडेन किंगडम और वन्स अपॉन अ  टाइम जैसी हॉलीवुड फ़िल्में कर चुकी हैं। 

फिल्म की शूटिंग न्यू ज़ीलैण्ड और चीन की भिन्न लोकेशन पर होगी।

लिउ के साथ डॉनी येन (रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी) जैसन स्कॉट ली (क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन: सोर्ड ऑफ़ डेस्टिनी), योसों एन (द मेग), उत्कर्ष आम्बुडकर (पिच परफेक्ट), रॉन युआन (मार्क पोलो), तजइ मा (अराइवल), रॉसलिंड चाओ (स्टार ट्रेक : डीप स्पेस नाइन), चेंग पेई-पेई, नेल्सन ली, चुम एहलेपोला, गांग ली (मेमॉयर्स ऑफ़ अ गीशा, रेज द रेड लैंटर्न) और जेट ली (शाओलिन टेम्पल, लीथल वेपन ४) को लिया गया है।

मुलन एक निर्भीक युवती की साहसिक महागाथा है। वह, चीन पर हमला करने वाले उत्तरीय हमलावरों का सामना करने के लिए पुरुष वेश धारण कर लेती है।

दरअसल, चीन पर हमला होने के बाद चीन का राजा आदेश देता है कि देश के हर परिवार के एक पुरुष को सेना में भर्ती होना पड़ेगा। इसलिएअपने बीमार पिता की जगह लेने के लिए, मुलन पुरुष वेश धरती है और कालांतर में चीन की महान योद्धाओं में शुमार की जाती है।

मुलन की पटकथा रिक जफ़ा और अमांडा सिल्वर (जुरैसिक वर्ल्ड, इन द हार्ट ऑफ़ द से) तथा द बलाड ऑफ़ मुलन कविता के आधार पर एलिज़ाबेथ मार्टिन और लॉरेन हैंक ने लिखी है।

डिज्नी की मुलन २७ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।  

मौनी रॉय: कृष्णा से सति और शिवन्या तक गोल्ड की मोनोबिना का सफर - क्लिक करें 

Monday 13 August 2018

मौनी रॉय: कृष्णा से सति और शिवन्या तक गोल्ड की मोनोबिना का सफर

कृष्णा तुलसी 
दस साल लम्बी टेलीविज़न यात्रा के बाद, एक्ट्रेस मौनी रॉय का बतौर नायिका फ़िल्मी सफर शुरू होने जा रहा है। उनकी पहली फिल्म गोल्ड १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

गोल्ड, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार उनके नायक है।

पहली ही फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल मिलना बड़े मार्के की बात है।  इसीलिए, कुछ लोग यह कह रहे हैं कि मौनी रॉय को इतना बड़ा मौक़ा सलमान खान के कारण मिला है।

शिव की सति 
सलमान खान ने, पहली बार बिग बॉस ११ (२०१७) का गेस्ट बना कर, मौनी रॉय को प्रमोट करना शुरू किया था। उस समय, यह खबर भी थी कि मौनी रॉय सलमान खान की फिल्म दबंग ३ की नायिका बनेंगी।

जब, मौनी रॉय से सलमान खान के कारण इतनी बड़ी फ़िल्में मिलने के बाबत सवाल पूछे गए तो मौनी रॉय ने इसे साफ़ नकार दिया।  उन्होंने कहा, "मैं पिछले दस सालों से इंडस्ट्री में हूँ और जन्म से बंगाली हूँ।  क्या मैं गोल्ड में बंगाली औरत की भूमिका करने लायक नहीं।  यह दिल तोड़ने वाला है कि मेरा श्रेय सलमान खान को दिया जा रहा है ।"

शिवन्या 
इसमें कोई शक नहीं कि जन्मना बंगालन मौनी रॉय ने एक्टिंग के क्षेत्र में लम्बी यात्रा तय की है।

मौनी रॉय ने, जब २००७ में कहानी घर घर की में तुलसी वीरानी की बेटी कृष्णा तुलसी के तौर पर डेब्यू किया, उस समय वह सिर्फ २२ साल की थी।

मौनी रॉय को टॉप पर पहुंचाया धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव (२०११)  ने।  इस शो में, मौनी रॉय ने शिव की अर्द्धांगिनी सति की भूमिका की थी।

नागिन (२०१५) की इच्छाधारी नागिन शिवन्या के किरदार ने मौनी रॉय को बॉलीवुड की नज़रो में पहुंचा दिया।

फिल्म गोल्ड की मोनोबिना 
रीमा कागती की फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार ने भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर तपन दास की भूमिका की है।  मौनी रॉय, इसी तपन दास की पत्नी मोनोबिना दास बनी है।

अक्षय कुमार पर फिल्माया गया एक पूरा गीत इसी मोनोबिना किरदार के लिए  है।

इसमें कोई शक नहीं कि मौनी रॉय को गोल्ड मिलना बहुत बड़ी बात है।  लेकिन, इसमें भी कोई शक नहीं कि मौनी रॉय की टेलीविज़न की शोहरत  उन्हें हिंदी फिल्म दर्शकों का चिरपरिचित चेहरा बना रही है। मौनी रॉयगोल्ड की नायिका बन कर, उसकी चमक ही बढ़ा रही हैं। 


मौनी रॉय की, १५ अगस्त २०१८ को शुरू हो रही हिंदी फिल्मों की नायिका की   यात्रा के लिए शुभकामनायें देना तो बनता ही है।


सोनी मैक्स पर इस सप्ताह (१६- ३१ अगस्त २०१८)  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनी मैक्स पर इस पखवारे (१६- ३१ अगस्त २०१८)

THU
16-Aug-18
09:00:00PM
राज महल ३  RAJ MAHAL 3
FRI
17-Aug-18
08:00:00PM
डैशिंग डिटेक्टिव DASHING DETECTIVE
SAT
18-Aug-18
08:00:00PM
ब्लैकमेल BLACKMAIL
SUN
19-Aug-18
08:00:00PM
कंचना द वंडर कार KANCHANA THE WONDER CAR 
MON
20-Aug-18
09:00:00PM
कंचना २ KANCHANA 2
TUE
21-Aug-18
09:00:00PM
पोस्टर बॉयज POSTER BOYS
WED
22-Aug-18
09:00:00PM
द रिटर्न ऑफ़ रिबेल २ THE RETURN OF REBEL 2
THU
23-Aug-18
09:00:00PM
सूरा SURA
FRI
24-Aug-18
08:00:00PM
सेतुपति SETHUPATHI 
SAT
25-Aug-18
08:00:00PM
३ इडियट्स 3 IDIOTS
SUN
26-Aug-18
08:00:00PM
अ अ अ A AA
MON
27-Aug-18
09:00:00PM
इक्कादिकी EKKADIKI
TUE
28-Aug-18
09:00:00PM
भैरवा BHAIRAVAA
WED
29-Aug-18
09:00:00PM
येवडु २ YEVADU 2
THU
30-Aug-18
09:00:00PM
कटमारायुडू KATAMARAYUDU
FRI
31-Aug-18
08:00:00PM
हिंदी मीडियम HINDI MEDIUM

सुई धागा : मेड इन इंडिया का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

सुई धागा : मेड इन इंडिया का ट्रेलर




टाइटल ट्रैक - फिल्म पलटन - देखने के लिए क्लिक करें 

टाइटल ट्रैक - फिल्म पलटन

क्या सत्यमेव जयते से जय होगी आयशा शर्मा की ?

अभिनेता जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते से एक नई अभिनेत्री आयशा शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है।

बिहार के भागलपुर से इस  मॉडल एक्ट्रेस का सम्बन्ध एक राजनीतिक परिवार से है।  उनके पिता कांग्रेस पार्टी के भागलपुर से  विधायक हैं।

अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद आयशा शर्मा ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा।

वह, ५ फुट ७ इंच कद  और ३४-२६-३४ की परफेक्ट शारीरिक माप रखने वाली मॉडल हैं।

फिटनेस के लिए ख्यात आयशा शर्मा को मॉडलिंग में जल्द ही सफलता मिल गई।  वह लक्मे तथा दुसरे सौंदर्य ब्रांड का परिचित चेहरा बन गई।

किंगफिशर कैलेंडर २०१६ के एक पन्ने में आयशा शर्मा भी नज़र आ रही थी।  उसी साल, उन्हें आयुष्मान खुराना के गाये गीत इक वारि के वीडियो में देखा गया।

अब वह, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड  पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म सत्यमेव जयते से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं।इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम की प्रेमिका शिखा की भूमिका में हैं।  यह एक अत्याधुनिक लड़की का किरदार है।

जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक सजग नागरिक (विजिलान्ती) की भूमिका कर रहे हैं। शिखा भीअन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली होने के कारण, जॉन अब्राहम के करैक्टर की काफी मदद करती है।

कत्थक डांसर, आयशा शर्मा का फिल्म डेब्यू जुड़वा २ में वरुण धवन के साथ होना था।  लेकिन, कुछ कारणों से यह  डेब्यू नहीं हो पाया।


आयशा की बड़ी बहन  नेहा शर्मा भी फिल्म एक्ट्रेस हैं।  नेहा शर्मा की तुम बिन २ (२०१६) और मुबारकां (स्पेशल अपीयरेंस) उल्लेखनीय हैं।  




निकिता रावल का एचआईवी पॉज़िटिव बच्चों के साथ एक दिन- क्लिक करें 

एक्ट्रेस- मॉडल निकिता रावल का एचआईवी पॉज़िटिव बच्चों के साथ एक दिन

एक्ट्रेस मॉडल निकिता रावल ने अपनी आस्था फाउंडेशन एन जी ओ की टीम के साथ गोरेगाँव के डिज़ायर सोसाइटी जाकर  एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों के साथ  मिलीं।

उनको ज़रूरत का सामन दिया।

डिज़ायर सोसाइटी  एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों  की देखभाल करता है।

एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों को समाज का साथ चाहिए ताकि उन्हें पौष्टिक आहार मिल सके और वो ज़्यादा से ज़्यादा ज़िन्दगी जी सकें।

इस समय इस सोसाइटी में ३० बच्चे हैं।

निकिता रावल ने दाल ,तेल और कई उपयोगी चीज़ें जाकर डेज़िअर सोसाइटी में दी।

बच्चों ने निकिता को ग्रीटिंग कार्ड दिया और उनके साथ खूब डांस भी किया।

टेली चस्का के आदित्य कुमार ने बताया कि जब भी इन बच्चों को कुछ चाहिए होता है तो वो खुद आगे बढ़कर इनकी मदद करते हैं।


फिल्म जीनियस का दूसरा ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म जीनियस का दूसरा ट्रेलर

क्या गोल्ड-सत्यमेव जयते टकराव से टूट जायेगा दोस्ताना !

शायद, बॉलीवुड के फिल्म इतिहास में पहली बार, देसी बॉयज टकरा रहे हैं।  १५ अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड का फायदा उठाने के लिए दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  हॉलिडे वीकेंड पर एक से ज़्यादा फ़िल्में रिलीज़ होना नई बात नहीं।  लेकिन, यह मसला उस समय दोस्ताना मोड़ ले लेता है, जब यह मालूम पड़ता है कि यह दो फ़िल्में, दो दोस्तों की फ़िल्में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते आ खडी हुई है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने एक साथ गरम मसाला (२००५), देसी बॉयज़ (२०११) और हाउसफुल २ (२०१२) जैसी हिट फ़िल्में की हैं।  इन दोनों को, जोड़ी नंबर १ कहा जाता था। एक पुरस्कार समारोह में इन दोनों को जोड़ी नंबर १ का खिताब भी दिया गया था।  इन दोनों के, गरम मसाला के सीक्वल और हेरा फेरी ३ और वेलकम ३ में जोड़ीदार बनाये जाने की खबरें भी थी। इसी दोस्ताना के चलते, अक्षय कुमार ने, निर्देशक रोहित धवन की जॉन अब्राहम और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ढिशूम में समीर गाज़ी के किरदार में कैमिया किया था।

क्या है खालिस ?
लेकिन, गोल्ड और सत्यमेव जयते के आमने सामने आने से इन दोनों एक्टरों के बीच खालिस का पता चलता है।  इन दोनों के बीच यह खलिस उस समय पैदा हुई, जब अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत को रास्ता देने के लिए अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ की तारीख़ बदलते हुए, जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का रास्ता रोक लेते। इसीलिए, जब, इस साल की शुरू में, सत्यमेव जयते की शूटिंग शुरू हुई और फिल्म की रिलीज़ की तारिख तय  करने का समय आया तो जॉन अब्राहम ने १५ अगस्त की तारिख पर हामी भर दी।  

 टकराव से नुकसान !
क्या, इस टकराव से इन दोनों फिल्मों को नुकसान होगा ? जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २५०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है।  अक्षय कुमार की गोल्ड इससे थोड़ा ज़्यादा ३००० प्रिंट्स पर रिलीज़ हो सकती है। इससे ज़्यादा स्क्रीन इन दोनों अभिनेताओं की फिल्मों को सोलो रिलीज़ पर भी नहीं मिल सकते थे। 

पैडमैन बनाम परमाणु ! 
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन, पूरे देश में २७५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन, १०.२६ करोड़ का कारोबार किया था।  वीकेंड में फिल्म ने ४०.०५ करोड़ का कारोबार किया।  फिल्म का पहले  हफ्ते का कलेक्शन ६२.८७ करोड़ था। जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण १९३५ स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ४.८२ करोड़ का कारोबार किया था।  पहले वीकेंड में २०.७८ करोड़ का कारोबार करने वाली परमाणु ने पहले हफ्ते में ३५.४१ करोड़ का कारोबार किया। 

जोड़ी नंबर १ 
जहाँ तक, इन देसी बॉयज की एक साथ फिल्म के कारोबार का सवाल है, बॉक्स ऑफिस इस जोड़ी को पसंद करता है।  गरम मसाला ने ५४.६५ करोड़ का कारोबार किया था।  देसी बॉयज़ ने ८० करोड़ और हाउसफुल २ ने २०० करोड़ का कारोबार किया था।  यह जोड़ी किसी सलमान खान की फिल्म के लिए भी घातक साबित हो सकती है।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी की फिल्म गरम मसाला, दीवाली वीकेंड पर २ नवंबर २००५ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के सामने सलमान खान की फिल्म क्योंकि भी रिलीज़ हुई थी।   जहाँ, गरम मसाला ने ५४.६५ करोड़ का कारोबार किया, वहीँ सलमान खान की फिल्म क्योंकि २३ करोड़ का आसपास ही सिमट गई।

प्रशंसकों को सिनेमाघर पहुँचना होगा 

जहाँ तक नुकसान की बात है, दोनों फिल्मों के टकराव से किसी का कोई नुकसान नहीं होने जा रहा।दोनों ही फिल्मों को आम तौर पर मिलने वाले स्क्रीन्स ही मिलेंगे। फर्क पड़ेगा, इन फिल्मों को देखने  के लिए दर्शकों के उत्साह के कारण। इन दोनों ही फिल्मों का जॉनर भिन्न है।  गोल्ड, १९४८ में भारत के आज़ादी के बाद का हॉकी का पहला गोल्ड जीतने की कहानी, उसके मैनेजर की जुबानी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म मे अक्षय कुमार के अलावा, पहली बार उनकी जोड़ीदार बन रही नागिन की नागिन मौनी रॉय हैं।   वहीँ, सत्यमेव जयते, विजिलांते एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका है।  जॉन अब्राहम की नायिका आइशा शर्मा है।   मौनी रॉय की तरह आइशा शर्मा का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में हलके फुल्के क्षण होने के कारण, दर्शकों तक ज़्यादा पकड़ बन जाती है।

इसके बावजूद, अक्षय कुमार और जॉन  अब्राहम को सिनेमाघरों में अपने प्रशंसक दर्शकों का इंतज़ार रहेगा।  जॉन अब्राहम के सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ६४ लाख फॉलोवर हैं, जबकि अक्षय कुमार के फॉलोवर की संख्या दो करोड़ के आसपास है।  यह एक बड़ा गैप है।  इसका फायदा ही अक्षय कुमार को मिलता है।  ऐसे में जॉन अब्राहम को अपने प्रशंसकों के अलावा दूसरे दर्शकों की भी दरकार होगी। 



हनी की फिल्म में नवाज़ और राधिका - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 12 August 2018

हनी की फिल्म में नवाज़ और राधिका

मांझी और बदलापुर जैसी फिल्मों और सेक्रेड गेम्स सीरीज के बाद राधिका आप्टे और नवाज़उद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर साथ जोड़ी जमा रहे हैं। यह फिल्म है हनी त्रेहन की।

हनी त्रेहन वही हैं, जिन्हे विशाल भरद्वाज ने तबकी फिल्म छुरियां और अब पटाखा का निर्देशन करने का दायित्व सौंपा था।

हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज की शुरूआती फिल्मों मकड़ी और मक़बूल से उनके सहायक थे। उन्होंने, विशाल की ज़्यादातर फिल्मों की कास्टिंग भी फाइनल की थी।

इसलिए, उनका निर्माता विशाल भारद्वाज की किसी फिल्म का निर्देशन करने का हक़ तो बनता ही था। विशाल भारद्वाज ने भी, अपनी ज़िम्मेदारी निभाई । उन्होंने छुरियां के निर्देशन की कमान हनी त्रेहन को सौंप दी।

लेकिन, बाद में इन दोनों के बीच न जाने क्या मतभेद पैदा हुए कि विशाल भारद्वाज ने फिल्म से हनी सिंह को बाहर कर दिया। बताया गया कि क्रिएटिव डिफरेंस के कारण ऐसा हुआ।

बाद में, फिल्म छुरियां की कमान विशाल भरद्वाज ने सम्हाल ली। अब फिल्म का नाम पटाखा हो चुका है।

वहीँ, छुरियां से बाहर किये गए हनी त्रेहन फिल्म रात अकेली है के निर्देशक की कुर्सी पर बैठा दिए गए हैं।

यह फिल्म हनी त्रेहन और अभिषेक चौबे के प्रोडक्शन हाउस मैगफिन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही है।  इस फिल्म की पटकथा स्मिता सिंह ने लिखी है।

यह फिल्म ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर क्राइम थ्रिलर फिल्म है।  इसी फिल्म में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे को लिया गया है।

फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। रात अकेली है २०१९ में रिलीज़ की जाएगी।  


रानी मुख़र्जी को क्यों आई पिता की याद ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रानी मुख़र्जी को क्यों आई पिता की याद ?

दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल दी इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ मेलबर्न आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है।

आज सुबह यहां प्रवासी भारतीय अपनी पसंदीदा सुपरस्टार, रानी मुखर्जी को देखने के पूरे मेलबोर्न से इकट्ठा हुए।

मेलबर्न शहर के बीचोंबीच स्थित प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा गर्व के साथ फहराया गया।

समारोह में प्रीमियर ऑफ़ विक्टोरिया डेनियल अंद्रेव्स, चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ द स्टेट के समकक्ष के साथ ही साथ अन्य भी कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे। 


10,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में रानी ने कहा, "मैं मानती हूँ कि अपने देश का ध्वज फहराना किसी के लिए भी राष्ट्रीय सम्मान की बात है। अपने घर से इतनी दूर ऑस्ट्रेलिया में यह करना और भी विशेष और देशभक्ती की भावना से भरपूर है।

मैं विनीत हूँ कि मुझे मितु और विक्टोरियन सरकार ने यह सम्मान दिया।  इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूँ।

मुझे पिछले २२ सालों से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और वही प्यार आज मुझे यहां लाया है। इसलिए सबसे पहले मुझे अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करना है।

मुझे मेरे पिता की फिल्म हम हिंदुस्तानी का देशभक्ति गीत "छोड़ो कल की बातें" सबसे ज्यादा याद आता है। आज यहाँ मुझे उनकी बहुत याद आ रही है।


आज शाम 'गोल्ड' का जश्न ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें