मांझी और बदलापुर जैसी फिल्मों और सेक्रेड गेम्स सीरीज के बाद राधिका आप्टे और
नवाज़उद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर साथ जोड़ी जमा रहे हैं। यह फिल्म है हनी त्रेहन की।
हनी त्रेहन वही
हैं, जिन्हे विशाल भरद्वाज ने तबकी फिल्म छुरियां और अब पटाखा का निर्देशन करने का
दायित्व सौंपा था।
हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज की शुरूआती फिल्मों मकड़ी और मक़बूल से उनके सहायक थे। उन्होंने, विशाल की ज़्यादातर फिल्मों
की कास्टिंग भी फाइनल की थी।
इसलिए, उनका निर्माता विशाल भारद्वाज की किसी फिल्म का निर्देशन करने का हक़ तो बनता
ही था। विशाल भारद्वाज ने भी, अपनी ज़िम्मेदारी निभाई । उन्होंने छुरियां
के निर्देशन की कमान हनी त्रेहन को सौंप दी।
लेकिन, बाद में इन दोनों के बीच न जाने क्या मतभेद पैदा हुए कि
विशाल भारद्वाज ने फिल्म से हनी सिंह को बाहर कर दिया। बताया गया कि क्रिएटिव डिफरेंस के कारण ऐसा
हुआ।
बाद में, फिल्म छुरियां की कमान विशाल भरद्वाज ने सम्हाल ली। अब फिल्म का नाम पटाखा हो चुका है।
वहीँ, छुरियां से बाहर किये गए हनी
त्रेहन फिल्म रात अकेली है के निर्देशक की कुर्सी पर बैठा दिए गए हैं।
यह फिल्म
हनी त्रेहन और अभिषेक चौबे के प्रोडक्शन हाउस मैगफिन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही
है। इस फिल्म की पटकथा स्मिता सिंह ने
लिखी है।
यह फिल्म ग्रामीण भारत की
पृष्ठभूमि पर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसी
फिल्म में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे को लिया गया है।
फिल्म
की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। रात अकेली है २०१९ में रिलीज़ की
जाएगी।
No comments:
Post a Comment