Saturday 25 August 2018

मणिरत्नम की एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म सेक्का शिवंदा वानम

तमिल फिल्म निर्माता और निर्देशक मणिरत्नम की, शिवा अनंत के साथ लिखी और निर्देशित तमिल फिल्म सेक्का शिवंदा वानम एक्शन ड्रामा फिल्म है।

इस फिल्म का कथानक चार प्रमुख चरित्रों के इर्दगिर्द घूमता है।  यह चार चरित्र वरदान, त्यागु, रसूल और एथिराज के हैं।  इन भूमिकाओं को क्रमशः अरविन्द स्वामी, अरुण विजय, विजय सेतुपति और एसटीआर द्वारा किये गए हैं।

इस फिल्म में चार स्त्री चरित्र भी हैं। इन चरित्रों में डायना इरप्पा ने छाया, ज्योतिका ने चित्रा, ऐश्वर्या राजेश ने रेनू और अदिति राव हैदरी ने पारवती को किया है।

कुछ दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को जयसुधा, त्यागराजन, मंसूर अली खान और शिव अनंत ने किया हैं।

अभिनेता प्रकाश राज ने मुख्य विलेन सेनापति की भूमिका की है।

इस फिल्म का निर्माण सुभास्करण के साथ मणिरत्नम ने किया है।

मणिरत्नम के लिए एआर रहमान की यह १४ वी फिल्म है, जिसमे उन्होंने सगीत दिया है।

फिल्म के सिनेमेटोग्राफर संतोष सिवन हैं। इस फिल्म को तेलुगु में नवाब टाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा।  उपरोक्त ट्रेलर में फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ नहीं बताई गई है।  लेकिन, इसके २८ सितम्बर २०१८ को रिलीज़ होने की संभावना है।

मणिरत्नम की पिछली हिंदी फिल्म अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम अभिनीत फिल्म रावण थी।

इस फिल्म के एक नायक अरविन्द स्वामी को फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया (२०००) के १६ साल बाद डिअर डैड (२०१६) में देखा गया था।

अदिति राव हैदरी को हिंदी दर्शक खूब पहचानते हैं। उन्हें इसी साल दो फिल्मों पद्मावत में मेहरुन्निसा और दास देव में चांदनी की भूमिका में देखा गया था।

फिल्म में चित्रा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री ज्योतिका ने, १९९८ में, अक्षय खन्ना के साथ फिल्म डोली सजा के रखना से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।  इस फिल्म के बाद, ज्योतिका को तमिल इंग्लिश और हिंदी में बानी फिल्म लिटिल जॉन (२००१) में आखिरी बार देखा गया।

इस फिल्म के सेनापति प्रकाश राज को पिछली बार अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन (२०१७) में खल भूमिका में देखा गया था। उनकी हिंदी फिल्म सिम्बा दिसंबर में रिलीज़ हो रही है।  


कृति सैनन ने क्यों किनारा किया सुशांत सिंह राजपूत से ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कृति सैनन ने क्यों किनारा किया सुशांत सिंह राजपूत से ?

 क्या सुशांत सिंह राजपूत, रोमांस के मामले में दूसरी बार अभागे साबित होने जा रहे हैं।

खबर है कि अभिनेत्री कृति सैनन ने उनसे किनारा कर लिया है।

टीवी एक्ट्रेस, पवित्र रिश्ता की अंकिता लोखंडे के बाद, सुशांत सिंह राजपूत का दूसरा रोमांस, निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म राब्ता की नायिका कृति सैनन के साथ गंभीर होता लगा था।  खबरें यह आ रही थी कि सुशांत जल्द ही कृति से शादी कर लेंगे।

लेकिन, अब इस ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

बताते हैं कि कृति सैनन ने यह रिश्ता ख़त्म करने का ऐलान किया है।

यह दूसरी बार है कि सुशांत को उनकी प्रेमिका ने उनके रोमांटिक आदतों के कारण किनारा किया। 

अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत को उनके अपनी कोस्टार्स के साथ फ़्लर्ट करने की खबरों के कारण छोड़ा था। कृति का मामला भी कुछ ऐसा ही लगता है।

सुशांत सिंह राजपूत कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म कीजी और मन्नी के नायक हैं। फिल्म में उनकी नायिका संजना सांघी हैं।

सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी को नई समझ कर सहज करने के लिए दोस्ताना व्यवहार कर रहे थे।

शायद, संजना सांघी से सुशांत सिंह कुछ ज़्यादा दोस्ताना बन गए थे या फिर सुशांत का यह दोस्ताना व्यवहार रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फ़िल्में कर चुकी संजना सांघी को नागवार गुजरा था ।

उन्होंने, सुशांत सिंह की शिकायत अपने माँ- पिता से कर दी। उन्होंने, मुकेश छाबड़ा से सुशांत के व्यवहार शिकायत की। संजना इसके बाद शूटिंग पर भी नहीं पहुंची ।

ताज़ा खबर यह है कि किज़ी और मन्नी की शूटिंग रुकी हुई है ।

जब यह खबर कृति के पास पहुंची तो उन्हें सुशांत की यह हरकत नागवार गुजरी । उन्होंने, सुशांत से अपने सम्बन्ध तोड़ने का फैसला कर लिया ।

हालाँकि, कुछ सूत्र इन सभी खबरों को गलत बताते हैं ।

यहाँ बताते चलें कि किज़ी और मन्नी हॉलीवुड की म्यूजिकल रोमांस डांस फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक फिल्म है ।


ज़ी क्लासिक बना नया मूवी चैनल 'जी बॉलीवुड'- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ज़ी क्लासिक बना नया मूवी चैनल 'जी बॉलीवुड'

३१ अगस्त से, ज़ी क्लासिक नए फिल्म चैनल ज़ी बॉलीवुड में बदल जाएगा।

इस हिंदी चैनल का उद्देश्य १०१ प्रतिशत शुद्ध मनोरंजन है। इस चैनल से, भिन्न जॉनर की हिंदी फ़िल्में, भिन्न सेगमेंट के तहत प्रसारित की जाएँगी। इन सेग्मेंट्स के तहत हिंदी में रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा फ़िल्में दिखाई जाएंगी।

१०१ प्रतिशत शुद्ध रोमांस के अंतर्गत चेन्नई एक्सप्रेस और जब वी मेट जैसी रोमांटिक फ़िल्में रिलीज़ होंगी।

१०१ प्रतिशत शुद्ध  कॉमेडी के अंतर्गत फिर हेरा फेरी, हॉउसफुल और वेलकम जैसी कॉमेडी फ़िल्में  रिलीज़ की जायेंगी।

१०१ प्रतिशत शुद्ध पंगा में अग्निपथ, जोश और ग़दर जैसी एक्शन फ़िल्में दिखाई जाएँगी।

१०१ प्रतिशत शुद्ध ड्रामा के अंतर्गत लगान, जुदाई और राजा हिंदुस्तानी जैसी नाटकीयता से भरपूर फ़िल्में प्रसारित होंगी। 

उपरोक्त भिन्न जॉनर की फिल्मों के अलावा, ज़ी बॉलीवुड मनोरंजन के कुछ दूसरे मसालेदार व्यंजन भी इन दिनों में परोसेगा।

मनोरंजन का यह मसाला भिन्न दिनों में, भिन्न टाइम स्लॉट में परोसा जाएगा।

शनिवार और रविवार रात ९ बजे होगा मेरे सैटरडे-संडे आएंगे।

सोमवार से शुक्रवार सुबह १० बजे सुबह हो गई मामू।

सोमवार से शुक्रवार ही दोपहर २ बजे दोपहर का तड़का।

इन्ही दिनों में यानि सोमवार से शुक्रवार रात ९ बजे चलती है क्या ९ से १२ तथा दिन ख़त्म होते होते रात १२ बजे रात बाकी।

रविवार को सुबह १०.३० बजे, दोपहर २ बजे और शाम ५ बजे माँ कसम संडे है के अंतर्गत मनोरंजक कार्यक्रम पेश किये जाएंगे।

यह कार्यक्रम क्या होंगे, कैसे बने होंगे, यह तो दर्शकों को ही तय करना है।

इसके लिए ज़रूरी होगा पहले ही दिन से ज़ी बॉलीवुड को देखना।  

 चीन पर लगी हैं अमिताभ बच्चन की आँखें २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चीन पर लगी हैं अमिताभ बच्चन की आँखें २

आँखें (२००२) का एक दृश्य 
क्या, अमिताभ बच्चन की निगाहें चीन पर लगी हैं ?

ऐसा कहे जाने की वजह है।

२००२ में रिलीज़ अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म आँखे २ पर काम शुरू हो चुका है।

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चुन लिया गया है।

फिल्म आँखें २ का निर्देशन अनीस बज़्मी करेंगे।

खबर है कि अमिताभ बच्चन को ऑंखें २ की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी।

खबर यह भी है कि इस फिल्म में जैकी  चैन को भी लिया जा सकता है।

इस फिल्म की शूटिंग चीन में होगी।  आँखे २ की कहानी, चीन में कैसिनो चलाने वाले पर केंद्रित होगी।

इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में शुरू होगी तथा फिल्म को २०२० के शुरू में रिलीज़ किया जा सकता है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के सह नायकों का चुनाव भी किया जाना है।  खबर है कि  सुशांत सिंह राजपूत और विक्की कौशल के नामों पर विचार चल रहा है।

लेकिन, इरोस एंटरटेनमेंट ने किसी दूसरे नाम का ऐलान नहीं किया है।

यहाँ बताते चलें कि हिंदी फिल्म निर्माताओं की निगाहें चीन के बाजार पर भी लगी हुई हैं। चीनी बॉक्स ऑफिस पर, दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा, सीक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मीडियम की सफलता से, हिंदी फिल्म निर्माताओं का उत्साह बढ़ा है।

इस शुक्रवार रिलीज़ मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी की एक हैप्पी चीन से है।

फिर स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी

बॉलीवुड के बड़े सितारों की त्रासदी है कि उन्हें अपने  स्टारडम से ज़्यादा, हॉलिडे वीकेंड पर भरोसा होता है।

हर बड़ा स्टार अभिनेता, अपनी फिल्मों के लिए छुट्टियों वाले शुक्रवार को चुन लेता है।

सलमान खान अपनी फ़िल्में ईद वीकेंड पर रिलीज़ करते हैं। क्योंकि, वह जानते हैं कि उन्हें मुस्लिम दर्शक ख़ास तवज्जो देता है।

अजय देवगन की ज़्यादातर हिट फ़िल्में दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होती आई हैं।

हृथिक रोशन को, खुद से ज़्यादा गणतंत्र दिवस वीकेंड पर भरोसा है।

कुछ ऐसा ही हाल, नए नए भारत कुमार बने अक्षय कुमार का भी है। उनकी फ़िल्में  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होती रहती है।

अब उनकी बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर फिल्म केसरी अगले साल स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।

कुछ दिनों पहले, इस फिल्म के पंचगनी के पास वई में बने सेट्स पर आग लग गई थी। उस समय, इस फिल्म को फिलहाल के लिए टाल दिया गया था।

अब खबर है कि फिल्म के निर्माता इस फिल्म को जल्द से जल्द पूरी करना चाहते हैं ताकि फिल्म को अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ किया जा सके। इसलिए फिल्म का सेट्स फिर से तैयार किया जाएगा। अक्षय कुमार से तारीखें भी ली जानी होंगी।

मानसून की वजह से फिलहाल तो सेट्स बनाये नहीं जा सकते।  लेकिन, जैसे ही मानसून बीतेगा, केसरी पर काम शुरू हो जाएगा। 

केसरी अक्षय कुमार की महत्वकांक्षी फिल्म है। इसलिए, वह इस फिल्म के लिए अपनी तारीखों में फेरबदल कर सकेंगे।

अक्षय कुमार की, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०१८ पर रिलीज़ फिल्म गोल्ड ने, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से टकराव का बावजूद अच्छा कारोबार किया है। इससे फिल्म निर्माताओं का उत्साहित होना स्वाभाविक है। 

स्टार भारत पर पौराणिक राधा कृष्ण - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 24 August 2018

स्टार भारत पर पौराणिक राधा कृष्ण

२०१५ में ज़ी टीवी से प्रसारित हुआ था यह 
स्टार भारत से एक नया पौराणिक शो राधा कृष्ण प्रसारित होने जा रहा है।

इस शो के सितम्बर में किसी तारीख से प्रसारित होने की संभावना है।

स्वस्तिक प्रोडक्शंस की इस प्रस्तुति में सुमेध मुदगलकर (चक्रवर्तिन सम्राट अशोक) ने  भगवान् कृष्ण और नवोदित मल्लिका सिंह ने राधा की भूमिका की है।

२००७ से किसी न किसी टेलीविज़न चैनल पर सक्रिय स्वस्तिक प्रोडक्शंस ने माता की चौकी, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, शोभा सोमनाथ की, फुलवा, महाभारत, बंधन, यारियां, रज़िया सुल्तान, बेगू सराय, सूर्यपुत्र कर्ण, बालकृष्ण और कर्मफल दाता शनि जैसे शो भिन्न चैनलों के लिए बनाये हैं। 

इस समय, स्वातिक प्रोड्कशन्स के दो शो, पोरस सोनी पर और महाकाली- अंत ही प्रारम्भ है कलर्स  टीवी पर प्रसारित हो रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि इस शो के आने वाले प्रोमो में राधा-कृष्ण के प्रेम का बखान अभिनेत्री रेखा करेंगी। 

यहाँ एक ख़ास बात !

पिछले साल, अगस्त में यह खबर फैली थी कि स्वस्तिक प्रोडक्शंस का शो राधा कृष्ण सितम्बर से लाइफ ओके के नए लुक से प्रसारित होगा।

इस पौराणिक शो के कृष्ण सिद्धार्थ अरोड़ा और राधा मदिराक्षी मुंडले बताई गई थी।  इसमें पूजा बनर्जी को भी लिए जाने की खबर थी। यह भी खबर थी कि राधा कृष्ण की शूटिंग गुजरात में उमरगांव में हो रही है। इसके प्रोमो भी दिखाए गये थे।

इससे भी पहले, राधा कृष्ण के क्रिएटिव ऑय द्वारा ज़ी टीवी के लिए  बनाये जाने की खबर थी। लेकिन प्रोडक्शन हाउस की सुस्ती के कारण यह शो स्वस्तिक प्रोडक्शंस को दे दिया गया।

परन्तु, अब प्रोडक्शन हाउस द्वारा नई स्टार कास्ट साथ शो का ऐलान किया गया है। वह भी स्टार भारत के लिए।

कितना भटकना पड़ा है चैनल के लिए राधा कृष्ण को !



काजोल का हेलीकाप्टर उतरेगा १२ अक्टूबर को - क्लिक करें 

प्रदीप सरकार को डेंगू, काजोल का हेलीकाप्टर उतरेगा १२ अक्टूबर को

काजोल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

एक माँ के, अपने बेटे के कॉलेज में ही पढ़ने की कहानी पर, निर्देशक प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला ७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही थी। इस फिल्म में रील लाइफ बेटे रिद्धि सेन की माँ की भूमिका काजोल ही कर रही है ।

लेकिन अब इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है।

खबर है कि प्रदीप सरकार को डेंगू हो गया है। कुछ दिनों पहले, उन्हें एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

प्रदीप सरकार को, १६ अगस्त को अमिताभ बच्चन एक कैमिया एक दृश्य फिल्माना था।  उस समय, प्रदीप सरकार हॉस्पिटल में भर्ती थे।  इसके बावजूद, वह हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर सेट तक पहुंचे।  जिस समय सीन फिल्माया जा रहा था, प्रदीप सरकार के शरीर में ड्रिप की सुइयां लगी हुई थी।  सीन पूरा करने के बाद, प्रदीप सरकार फिर हॉस्पिटल चले गए।

लेकिन, फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन बाकी था।

इसे देख कर फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज़ प्रदीप सरकार के बिलकुल ठीक हो जाने तक टाल दी है।

अजय देवगन चाहते हैं कि प्रदीप सरकार फिल्म को अपने विज़न के अनुरूप ही पूरी करें।

हालाँकि, प्रदीप को हॉस्पिटल से २३ अगस्त को छुट्टी मिल गई है।

लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें दो हफ्ते तक पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा है।

ऐसे अजय देवगन के सामने फिल्म की रिलीज़ की तारीख बढ़ा देना ही विकल्प था।

इसका मतलब यह हुआ कि अब ईला का हेलीकाप्टर एक महीना ५ दिन बाद सिनेमाघरों में उतरेगा।

ऊपर देखिये फिल्म हेलीकाप्टर ईला का एक गीत यादों की अलमारी।   


यमला पगला दीवाना फिर से का रफ्ता रफ्ता मेडले - देखने के लिए क्लिक करें 

यमला पगला दीवाना फिर से का रफ्ता रफ्ता मेडले




होटल मिलन का स्टेपनी नंबर - देखने के लिए क्लिक करें 

होटल मिलन का स्टेपनी नंबर

दो लफ्ज़ो की समलैंगिक कहानी !

सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए अपनी प्रतिभा का उपयोग करना,एक अद्भुत काम है। खासकर जब यह किसी प्रसिद्ध शख्शियत द्वारा किया गया हो|

यहां हम बात कर रहे है शेरिन वर्गीस की जो एक पॉप कलाकार और 'ए बैंड ऑफ बॉयज़' अर्थात भारत के पहले पुरुष बैंड के सदस्य हैं, जिन्होंने वीणा पाराशर के नवीनतम संगीत वीडियो - "दो लफ्ज़ो में " में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

वीणा पाराशर द्वारा गाए गए पुराने गीत का यह कवर आपको एक ऐसी  प्रेम कहानी से रूबरू कराता है, जो आपको एलजीबीटी समुदाय के लिए समानता और सम्मान के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी ।

इस संगीत वीडियो के पीछे का मकसद लिंग भेदभाव को हतोत्साहित कर, सभी के लिए समान प्यार भावना के संदेश को फैलाना है|

इस गीत की कहानी और निर्देशन के क्रेडिट पर मालिकाना हक़ रखने वाले, शेरिन ने गीत के किनारे जोड़ने का शानदार काम किया है।

जब आप यह ट्रैक सुनेंगे तो यह आशा भोसले द्वारा गाए गए किसी मूल गीत की एक नई प्रस्तुति की तरह लगेगा|

लेकिन जब आप इस ट्रैक की वीडियो देखेंगे, तो यह लिंग असमानता को किनारे कर,प्यार में डूबी दो खूबसूरत आत्माओं की कहानी को दर्शाता है|


हम उस युग में रहते हैं जहां हर किसी को समानता को लेकर पूर्ण रूप स्पष्ट होना चाहिए जो सभी का अधिकार है , जिसका हर कोई हकदार है, चाहे वह एलजीबीटीक्यू समुदाय से क्यों न हो।

यह बहुत कम होता है जब हमें एक अति उत्तम रचना दिखाई देती है जो ज्यादा बात तो नहीं करती लेकिन संदेश के सार का बखूबी वर्णन करती है ! और शेरिन और वीणा ने निश्चित रूप से इस रचना में बेहद अद्भुत काम किया है।


नेहा कक्कड़ को मिला इंडियन आइडल के सेट पर एक तोहफा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नेहा कक्कड़ को मिला इंडियन आइडल के सेट पर एक तोहफा !

भाई और बहन के बीच का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है। एक ऐसा रिश्ता, जो उन्हें एक दूसरे का राजदार और कभी भी अलग न होने वाला बनाता है। लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ कभी इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट के रूप में आईं थी, अब जज बन गयी हैं। उनका भी अपने बड़े भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता है। आगामी, रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में नेहा कक्कड़ को एक सरप्राइज़ मिलेगा, जब शो में सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ के लिए उनके भाई टोनी कक्कड़ के दिए हुए तोहफे के साथ आएंगी। 

नेहा का बड़ा भाई अमेरिका में लोस एंजेंलस में है। वह इस बार रक्षा बंधन पर इंडिया में नहीं है। नेहा की बहन, उनके लिए तोहफे के तौर पर भाई टोनी द्वारा भेजी गयी उनके बचपन की फोटो ले कर आई थी।

दोनों बहनों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे के बारे में राज़ साझा किए।

सोनू ने यह बताया कि कैसे नेहा परिवार का एक मजबूत स्तम्भ हुआ करती थी और कैसे नेहा हर किसी के लिए तोहफे लाती थी।

नेहा के अनुरोध पर विशाल डडलानी और सोनू कक्कड़ ने अपने मनपसन्द गाने मदारी को गाया और दर्शकों का दिल जीता। 


सेट से एक स्रोत ने बताया “सोनू कक्कड़ का सेट पर आना नेहा के लिए वाकई एक तोहफा था। वह बहुत ही सुन्दर लग रही थीं, वे एक दूसरे के गले मिलीं और चूंकि वे बहुत दिनों के बाद मिली थीं, तो भावुक हो गईं। उनके बीच इतना प्यार था कि सेट पर हर कोई मुस्करा रहा था, जब सोनू और विशाल ने मदारी पर डांस किया


रेमो और सरोज कराएँगे माधुरी दीक्षित से मुजरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेमो और सरोज कराएँगे माधुरी दीक्षित से मुजरा

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक के लिए जल्द ही एक मुजरा गीत शूट करने वाली हैं।  इस गाने को रेमो डिसूज़ा और सरोज खान कोरिओग्राफ करेंगे। गाने की शूटिंग सितम्बर के शुरुआत में की जाएगी। 

हालाँकि, रेमो ने इस फिल्म के सभी गीतों को कोरिओग्राफ किया है। बॉलीवुड के फिल्म इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होगा, जब दो कोरिओग्राफर एक साथ मिलकर एक गाने को कोरिओग्राफ करेंगे । चूँकि सरोज खान, रेमो डिसूज़ा की सीनियर हैं, इस लिए, रेमो के लिए सरोज खान के साथ डांस की कोरियोग्राफी करने में हिचकिचाहट नहीं हुई। 

माधुरी दीक्षित और कोरिओग्राफर सरोज खान ने फिल्म तेज़ाब से एक दो तीन, फिल्म बेटा से धक् धक् और फिल्म खलनायक से चोली की पीछे क्या है जैसे कई हिट गाने दिए हैं ।, लगभग चार साल बाद, माधुरी दीक्षित एक बार फिर, सरोज खान की कोरिओग्राफी पर थिरकती हुई नज़र आएँगी।

रेमो और सरोज खान के साथ मिलकर माधुरी ने इस गाने की रिहल्सल चार दिन पहले से ही शुरू कर दी है, फिल्म के  बाकी टीम मेंबर अँधेरी में इस गाने के सेट को तैयार करने में व्यस्त हैं

कोरिओग्राफर सरोज खान इस बात की पुष्टि करते हुए बताती हैं, "जी हाँ हम पिछले चार दिनों से मुजरा पर काम कर रहे हैं। तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख कर मैं और रेमो डिसूज़ा इस गाने को एक साथ कोरियोग्राफ कर रहे है। हम चाहते है की यह गाना भी हमारे पिछले गानो की तरह यादगार हो। लोग भारतीय प्रभाव वाले गीत-नृत्य भूल रहे हैं। हमारे लिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम उसे पुनर्जीवित करे। यह गाना सितम्बर ५,, और ७ तीन दिनों में शूट किया जायेगा।


फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्म प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित  इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त ,आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे।

स्त्री के सेट्स पर पंकज त्रिपाठी की भूत कहानियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्त्री के सेट्स पर पंकज त्रिपाठी की भूत कहानियां

भूतों के किस्सागो पंकज त्रिपाठी 
पंकज त्रिपाठी, भूतों कहानियों के किस्सागो हैं।  कम से कम, उन्होंने अपना यह रूप राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के सेट पर ज़रूर दिखाया है।  चूंकि, फिल्म हॉरर कॉमेडी है, इसलिए, यूनिट के सदस्यों का फिल्म की शूटिंग करते समय वक्त बिताने का अंदाज बिलकुल अनूठा हुआ करता था। स्त्री की शूटिंग के दौरान समय काटने के लिए वे सेट पर भूत की कहानियां सुनाने का सिलसिला चल निकालता था । पंकज की भूत कहानीयों के उत्सुक श्रोताओं में कलाकारों के अलावा क्रू भी इकठ्ठा हो जाया करता था। फिल्म न्यूटन में, राजकुमार राव के साथ अभिनय कर चुके पंकज त्रिपाठी सेट पर मौजूद लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपने बचपन में सुनी भूत कहानियों में डूब जाया करते थे। याद दिला दें कि कन्नड़ अर्बन लीजेंड नाले बा पर आधारित फिल्म के स्त्री के  ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी एक ऐसे व्यक्ति दिखते हैं, जिसका फिल्म में घटने वाली सभी असामान्य बातों से संबंध है। पंकज त्रिपाठी कहते हैं, "मैं हमेशा कहानियां सुनना पसंद करता था, खासकर पैरानॉर्मल। भूत कहानियों का मज़ा लोगों के सुनाने के अंदाज में होता था और मजेदार बात यह थी कि हर किसी के पास अपनी एक कहानी होती थी। गोपालगंज में मेरे गांव में इतनी सारी कहानियां भरी पड़ी थीं जिन्हें मैंने अपने बचपन में सुना है। सेट पर भूत कहानिया सुनाने की शुरुआत एक मजाक के रूप में हुई, जब एक दिन हम सब ने भूत की कहानियां शेयर करने की सोची। लेकिन जल्द ही यह रोज़ की बात हो गई।  मैंने बचपन में जो कुछ सुना था, वह सब तब काम आया, क्योंकि मेरे पास सुनाने के लिए कई कहानियां थीं। परन्तु, लोकेशन की वजह से यह और भी डरावना हो गया।" 

शाहरुख खान के लिए ईरान से एलनाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख खान के लिए ईरान से एलनाज़

सेक्रेड गेम्स में एक फिल्म अभिनेत्री ज़ोया मिर्ज़ा की भूमिका करने वाली ईरानी अभिनेत्री एलनाज़ नौरोजी, ईरान से हिंदुस्तान फिल्म अभिनेत्री बनने के लिए ही आई थी। लेकिन, यह इकलौता और बड़ा कारण नहीं था।

ईरानी, भारत और बॉलीवुड दोनों को बहुत प्यार करते हैं।  लेकिन, एलनाज़ को तो बॉलीवुड का नशा सा था।

पिता बॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीन थे। एलनाज़  और  अम्मी भी बॉलीवुड फिल्मों की बड़ी शौक़ीन थी। 
उनके घर में बॉलीवुड फिल्मों और डांस की डीवीडी बिखरी रहा करती थी। एलनाज़, हिंदी फिल्म गीतों की धुन पर नाचा भी करती थी। यह दोनों माँ-बेटी हर हफ्ते एक हिंदी फिल्म ज़रूर देखा करती थी। 

यह दोनों, शाहरुख़ खान की रोमांटिक फिल्मों के लिए पागल रहा करती थी। एलनाज़ बताती हैं, "मैं तो शाहरुख़ खान से प्यार करने लगी थी, इसी लिए बॉलीवुड फ़िल्में करना चाहती थी।"

अब इत्तेफ़ाक़ देखिये कि एलनाज़ मुंबई आ ही गई। उन्हें बड़ी ही जल्दी शाहरुख़ खान के साथ काम करने का मौक़ा भी मिल गया। लेकिन, यह कोई फिल्म नहीं एड फिल्म थी।

एलनाज़ ने शाहरुख़ खान के साथ, नेरोलैक और फेयर एंड हैंडसम की विज्ञापन फ़िल्में की। एलनाज़ कहती हैं, "मेरा सपना पूरा हो गया।"

एलनाज़ एक पाकिस्तान  रोमांटिक -कॉमेडी फिल्म मान जाओ न कर चुकी हैं। उनकी पंजाबी फिल्म खिड़ो खुंडी अप्रैल में रिलीज़ हुई है।

निर्देशक अनुराग कश्यप और विक्रमदित्य मोटवाने की सीरीज सेक्रेड गेम्स में उन्हें एक दूसरे खान, सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है।

वह गुरु रंधावा के साथ एक सिंगल मेड इन इंडिया के वीडियो में भी अभिनय कर चुकी है।  

क्या सनी देओल बनेंगे राजकुमार संतोषी के योद्धा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सनी देओल बनेंगे राजकुमार संतोषी के योद्धा ?

अब यह तय हो गया  है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी अपने सारे मतभेद भुला कर एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं ।

राजकुमार संतोषी की एक पीरियड ड्रामा फिल्म में सनी देओल सिख योद्धा फ़तेह सिंह की भूमिका करेंगे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी का यह साथ २२ साल बाद बनने जा रहा है।

इस जोड़ी ने, १९९० के दशक में, घायल (१९९०), दामिनी (१९९३) और घातक (१९९६) जैसी एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था। इन फिल्मों ने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी को सफलता और प्रशंसा दोनों ही दिलाई।

कहा जाता था कि राजकुमार संतोषी ने सनी देओल की  खूबियों और खामियों को ध्यान में रख कर ही फ़िल्में बनाई थी। दामिनी ने तो सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलवाया था।

१६ साल पहले, इन दोनों के ईगो का टकराव हुआ २००२ में  शहीद भगत सिंह पर फिल्मों के कारण।

सनी देओल ने, अपने भाई बॉबी देओल को भगत सिंह बना कर फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद का निर्माण किया था। इस फिल्म में सनी देओल शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका में थे। फिल्म के निर्देशक गुड्डू धनोआ थे।

दूसरी तरफ, राजकुमार संतोषी अभिनेता अजय देवगन को भगत सिंह बना कर फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह बना रहे थे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी की फ़िल्में ७ जून २००२ को टकराई। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। इसके बाद, संतोषी और देओल का दोस्ताना बिलकुल ख़त्म हो गया।

२०१३ में, राजकुमार संतोषी ने फ़तेह सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान संजय दत्त के साथ किया था।लेकिन, बात नहीं बन पाई।

अब, राजकुमार संतोषी ने स्क्रिप्ट को चुस्त दुरुस्त कर लिया है और सनी देओल को भी फिल्म में शामिल कर लिया है।

अगर, योद्धा फ़तेह सिंह पर फिल्म शुरू हो जाती है तो राजकुमार संतोषी और सनी देओल घातक के २२ साल बाद कैमरे के आमने-सामने होंगे। 


सनी देओल के बॉबी देओल और पापा धर्मेंद्र के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

रायलसीमा के स्वतंत्रता सेनानी बने चिरंजीवी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रायलसीमा के स्वतंत्रता सेनानी बने चिरंजीवी

कोनैडेला प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म सै रा नरसिम्हा रेड्डी का तेलुगु  ट्रेलर, एक्टर चिरंजीवी के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ ।

यह एक्टर चिरंजीवी की १५१वी फिल्म है।

यह फिल्म रायलसीमा के स्वतंत्रता सेनानी उय्यालवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर पीरियड फिल्म है।  उन्हें कुर्नूल का विस्मृत नायक कहा जाता है। इस सेनानी ने १९४६ में ब्रितानी सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया था।

सै रा नरसिम्हा रेड्डी का निर्माण चिरंजीवी के बेटे और एक्टर रामचरण ने किया है।

सेनानी नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका चिरंजीवी ने ही की है।

इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा अमिताभ बच्चन, जगपति बाबू, नयनतारा, तमन्ना, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति और ब्रह्मजी महत्वपूर्ण सह भूमिकाओं में हैं।

चिरंजीवी की खिलाडी नंबर १५० के दो साल बाद ही कोई फिल्म देखने को मिलेगी।

इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं।

इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा।

यह फिल्म २०१९ में रिलीज़ होगी। अभी रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं हुई है।  



तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया का ट्रेलर




इंडियन आइडल १० पर प्यार के लम्हे - पढ़ने के लिए क्लिक करें