२००२ में रिलीज़ एक म्यूजिक वीडियो ने टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया
था।
इस वीडियो पर अश्लीलता का आरोप लगा।
एल्बम के वीडियो को टेलीविज़न से बाहर भी किया गया।
लेकिन,
तब तक इस की मॉडल शैफाली ज़रीवाला को ज़बरदस्त शोहरत मिल चुकी थी। काँटा गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थी।
यह विवादित एल्बम था काँटा लगा और काँटा लगा लड़की थी शेफाली
ज़रीवाला।
१९७२ में रिलीज़ फिल्म समाधी के
आशा पारेख पर फिल्माए गए गीत काँटा लगा की मिक्सिंग डीजे डॉल ने की थी और गीत को
बेबी डॉल ने गया था।
इस वीडियो की सफलता के बाद, शेफाली ज़रीवाला कभी आर कभी पार रीमिक्स एल्बम के
वीडियो में भी नज़र आयी।
१९७२ की फिल्म
समाधी का आरडी बर्मन का संगीतबद्ध और लता मंगेशकर का गाये गीत काँटा लगा को
रिक्रिएट किया गया था।
समाधी का गीत जितना
देखने और सुनाने में उत्तेजना पैदा करने वाला गीत था,
शेफाली ज़रीवाला ने इस गीत को उतना ही कामुक बना दिया था। उनके हावभाव
सस्ते किस्म के थे। गीत हिट हुआ। यो कहिये
कि कही आर कहीं पार भी हिट हो गया।
परन्तु
इस तुरंत सफलता ने म्यूजिक वीडियो की ओर दूसरी मॉडल को भी आकर्षित किया।
काँटा लगा के बूते पर, शेफाली ज़रीवाला को सलमान खान,
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी में बिजली की
भूमिका मिल गई। लेकिन, सिर्फ तीन चार एल्बम और बॉलीवुड की इकलौती
फिल्म के बाद, शेफाली ज़रीवाला की दूकान सिमट गई।
अब यही काँटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला वापसी कर रही हैं।
वह ऑल्ट
बालाजी के डिजिटल शो बेबी कम ना से वापसी कर रही हैं।
इस वेब सीरीज में श्रेयस
तलपड़े और चंकी पांडेय के साथ शेफाली ज़रीवाला को लिया गया है।
फरहाद सामजी निर्देशित इस सीरीज की रिलीज़ की
तारीख़ अभी तय नहीं की गई है।
यह सीरीज एक
हिंदी-अंग्रेजी नाटक डबल ट्रबल पर आधारित है।
यह नाटक एक तलाकशुदा आदमी की कहने है, जो दो औरतों
से सम्बन्ध बनाने की फिराक में है।
राजकुमार राव की हॉरर जॉनर की कॉमेडी फिल्म 'स्त्रीं'- पढ़ने के लिए क्लिक करें