Saturday, 6 October 2018

डेटिंग को देगी एक नया टिवस्ट MTV की ईलोवैटर पिच


10 मंजिल पर 10 लड़के और एक लिफ्ट में एक खूबसूरत लड़की - MTV ला रहा है ईलोवैटर पिच, एक अनोखा शो जो स्पी.ड डेटिंग के आइडिया को अगले लेवल पर ले जाएगा। 12 अक्टूबर शुक्रवार शाम 7 बजे प्रीमियर कर रहे। इस शो की मेजबानी करेंगे VJ और अभिनेता साइरस साहूकार जिनके साथ मौजूद रहेंगे VJ गैलिन मेंडोका।

रोमांस को एक नया और झक्की अर्थ प्रदान करते हुए, इस शो के अनोखे कन्सेप्ट में 10 मंजिल पर 10 लड़के होंगे। हर मंजिल पर, लिफ्ट के दरवाजे पर एक व्यक्ति प्रकट होता है। अपने रास्ते पर ऊपर जाते हुए लड़की इन सभी व्यक्तियों से सामना होता है जो अपने सीमित समय के अंदर उसे लुभाने की कोशिश करते हैं। आखिर में, इस लड़की को उनमें से तीन लड़कों को जरूर छांटना है और उनमें से एक साथ डेट पर जाने का फैसला करना है। इसी तरह, हर मंजिल पर 10 लड़कियां एक लड़के का इंतजार करती हैं ताकि उसे लुभा सकें।

ईलोवैटर पिच की मेजबानी के बारे में, VJ और मेजबान गैलिन मेंडोका का कहना है, “मुझे ईलोवैटर पिच का एक हिस्सा बनकर खुशी हो रही है जो एक झक्की कन्सेप्ट है! यह ड्रामा और कमेडी का परिपूर्ण मिश्रण होने का वादा करता है जो मिलेनियल्स को अच्छा लगेगा। साइरस और मैं इस शो मेजबानी करने को लेकर रोमांचित हैं, मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को भी इसे देखकर रोमांच महसूस होगा।

अपने बेहद खास साइरस साहूकार, जो अपनी स्वच्छ कमेडी और परफेक्ट पंचिस के लिए मशहूर हैं, का कहना था, “MTV के साथ जुड़े हुए अब मुझे एक दशक‍ से अधिक समय हो गया है, यह मुझे एक परिवार जैसा लगता है! ईलोवैटर पिच निश्चित तौर पर युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड स्थािपित करेगा। मैं इस शो की मेजबानी करने और लड़कों द्वारा कुछ शानदार 'पिच' देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं लड़कियों को लुभाने के कई तरीके जरूर सीखूँगा (हंसते हैं)!

सोनिया कुलकर्णी, क्रीएटिव एंड बिजनेस हेड फॉर फॉमेट्स एंड प्रोडक्शमन्सश, इंडिया, BBC स्टुेडियो का कहना था, "हमें एक नए आकर्षक शो के लिए MTV के साथ दुबारा साझेदारी करके खुशी हो रही है। इंस्टेंशट लाइक और इंस्टेैट नूडल्स़ के इस जमाने में स्पीकड डेटिंग के बारे में ईलोवैटर पिच टिवस्टं आज के युवाओं और डेटिंग की तरंगी दुनिया में मौके पर चौका है। इस शो का निर्माण करना काफी रोमांचक था और हमें पूरा यकीन है कि यह मजेदार और बारीक परख हमारे दर्शकों के लिए प्रासंगिक एवं मनोरंजनप्रद साबित होगी।"


यह जानने के लिए कि कौन अटकेगा और कौन चोट खाएगा, देखिये ईलोवैटर पिच 12 अक्टू बर, हर शुक्रवार शाम 7.00 बजे केवल MTV पर


इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल का चौथा सीजन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल का चौथा सीजन

किसी महिला का महत्व एक चेहरे से कहीं अधिक है। वह एक अद्भुत कृति है जो एकसाथ साहसी, खूबसूरत, नाटकीय, सम्मोलहक और प्रफुल्लित है।

अत्यधिक प्रतीक्षित और सनसनीजेख फैशन-आधारित रियल्टी शो इंडियाज नेक्ट्टक  टॉप मॉडलका चौथा संस्कररण अपनी नई परिवर्तनीय और प्रगतिशील थीम बस एक चेहरे से कहीं अधिक' के द्वारा नए जमाने की इस महिला का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ताकत और खूबसूरती के सिर चढ़कर बोलने वाले मिश्रण का जश्न् मनाते हुए, सीजन 4 आपके अंदर की शक्तिमान और प्रफुल्लित महिला की गजल होगा। इस शो में, जो फैशन के सम्मो,हक एवं मनोहर संसार का प्रवेशद्वार है, विविधतापूर्ण पृष्ठऔभूमियों से महिलाएं देखने को मिलेंगी जो अपनी सरहदों को आजमाने के लिए साहस, कीर्ति और रवैये से ताकत पाती हैं और गतिशील एवं श्रद्धेय फैशन फैशन इंडस्ट्रीो में सफलता पाने के लिए अनगिनत जरूरी चुनौतियों का सामना करेंगी। 

इस संस्करण में एक बार फिर से मेजबान और जज फैशनिस्टा मलायका अरोड़ा, सह-जज भारत के सर्वप्रथम सुपर मॉडल मिलिंद सुमन और उनके साथ बॉलीवुड के पसंदीदा फोटोग्राफर डब्बू् रत्नातनी, और मेंटर्स टेलीविजन के सबसे प्या्रे VJ अनुषा दांडेकर, और ग्रूमिंग एक्सुपर्ट, नीरज गाबा दिखाई देंगे।

यह बेहद इच्छित शो एक बार फिर से विभिन्न ताकतवर कामों के साथ सरहदों को आगे धकेलेगा, भले वह एक स्केट पार्क के रास्ते या एक घूमने वाली रैम्प  डिस्क पर रैम्प वाक हो। यह सुनिश्चित करेगा कि चोटी की दौड़ ज्यादा कठिन और साहसी हो।

मलायका अरोड़ा के नेतृत्वभ एवं निगाहबानी में स्टाहइल, सम्मोहन एवं दृढ़ता की परीक्षा में पास होने वाले को ही लिवोन सीरम एंड MTV प्रेजेंट्स इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल को सह प्रायोजक बाई मेबेलाइन के खिताब से नवाजा जाएगा।

सदाबहार खूबसूरत मलायका अरोड़ा का कहना था, “यह इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल के साथ मेरा दूसरा संस्करण है और इस शो का एक हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्तेजित हूँ। पिछले सीजन में मॉडलों की विविधता से मैं मंत्रमुग्ध हो गई थी और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार भी यह बिल्कुल अलग नहीं होगा। मैं उन दिलचस्प कामों का इंतजार कर रही हूँ जो यह शो लेकर आएगा और कैसे महिलाएं विजेता के रूप में उभरने के लिए महिलाये अपने स्टाइल को सामने पेश करेंगी। किसी भी और हर मुमकिन तरीके से इन ताकतवर महिलाओं की ग्रूमिंग करके मुझे खुशी हो रही है।

जोशीले मिलिंद समान ने अपनी उत्तेजना जाहिर की, “इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 4 का एक हिस्साा बनना मौज-मस्तीे से भरपूर होगा। यह इस शो में मेरा दूसरी कार्यावधि है और मैं एक दूसरे अद्भुत अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। सिर्फ खूबसूरती के संग्राम से कहीं अधिक, यह शो अपने प्रयोजन और अपने मुकाबलेबाजों के माध्यम से दृढ़ता एवं दृढ निश्चय की कहानियों को दिखाने की अपनी इच्छा के कारण सबसे अलग है। मुझे पूरा यकीन है कि यह सीजन हमें ज्यादा साहसी कामों के साथ अचंभित करेगा और सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए उनके समर्पण को दिखाने में इन अद्भुत महिलाओं की हिम्‍मत बढ़ाना काफी आनंददायक होगा।

प्रतिष्ठित फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, जो इस शो में सह-जज के रूप में दिखाई देंगे, का कहना था, “सीजन 1 से इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल के साथ जुड़ा रहकर, मैंने एक शानदार सफर देखा है। सीजन 4 की थीम, ‘बस एक चेहरे से कहीं अधिक' उस तरीके के बारे में काफी कुछ व्यक्त करती है जिस तरीके से खूबसूरती को देखा जाना चाहिए और इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल अपने सर्वश्रेष्ठ सामर्थ्य के अनुसार स्वयं को अभिव्यंक्त करने का अवसर मुहैया कराने के लिए एक परिपूर्ण मंच है। मेरा मानना है कि खूबसूरती की सर्वश्रेष्ठं परिभाषा आपके आचरण के रूप में दी जा सकती है और इसलिए मेरा फोकस सशक्त  आचरण एवं सर्वश्रेष्ठ  बनने के लिए समर्पण पर रहेगा।

VJ अनुषा दांडेकर, जो अब काफी समय से इस शो के साथ जुड़ी हुई हैं, का कहना था, “यह इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल का मेरा चौथा सीजन है और हर साल इस शो को तरक्की  करते हुए देखना एक अविश्वकसनीय सफर रहा है! मैंने अमेरिकन वर्जन को बढ़ते हुए देखा है और MTV तक आने में मदद करने में समर्थ होना एक अद्भुत अहसास था। हर साल फैशन, विभिन्न काम, फोटोशूट्स, रैम्प वाक और मॉडलों को देखना और ज्यादा अविश्वसनीय हो जाता है! एक मेन्टर और जज होने के बारे में सबसे बढ़िया बात यह है कि मुझे प्रतिभाशाली और खूबसूरत इंसानों के इतने अद्भुत पैनल के साथ काम करने को मिलता है! मलायका, जिनकी ओर मैंने हमेशा देखा है और काम करना चाहा है, वो अंदर और बाहर से अद्भुत हैं! मिलिंद हर समय के हमारे एक सबसे बड़े सुपर मॉडल होने के नाते वो वास्तव में दोषरहित हैं! डब्बू इतने प्रतिभशाली और मजेदार फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने पूरी बॉलीवुड को अपने कैमरा से शूट किया है और आखिर में, लेकिन आखिरी नहीं, मेरे को-मेंटर एवं जज जो फैशन एवं रैम्‍प के बारे में अतुल्यर जज हैं... मेरा मतलब है कि मेरे ख्याल से हमारे पास अभी तक सर्वश्रेष्ठज पैनल है!!! यह निश्चित तौर पर पर अभी तक का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा सीजन है और उससे भी बड़ी बात, हमारा फिनाले आश्चर्यजनक है सिंगापुर में!!! मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूँ कि आप यह सीजन देखें... और हां, अपनी विशेषता के साथ इन लड़कियों को गजब रूप में दिखाने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं... मैं उनके फैशन एवं फोटोशूट्स के साथ उनका चोटी के मॉडल के रूप में कायाकल्पा करने पर फोकस करती हूँ, उन्हेंं कैसी चाल-ढाल अपनानी और मुद्रा बनानी चाहिए और इसी तरह की अन्य  ढेर सारी बातें! यह कठिन है लेकिन ढेर सारी मौज-मस्ती भी है!

इमेज कंसल्टेंट एंड रनवे डायरेक्टर, नीरज गाबा का कहना था, “इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल पर वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। सीजन 4 का पूरा निचोड़ महिला और अंदर एवं बाहर, दोनों जगह की लड़ाइयों को जीतने पर उसके फोकस का जश्न मनाना है। एक टॉप मॉडल बनने के अपने लक्ष्य  के प्रति प्रेरित एवं जुनूनी प्रतिभा की प्रचुरता को देखकर काफी प्रोत्सा‍हन मिलता है। मैं इस सीजन में कुछ हकदार, ताकतवर और आत्मविश्वासी शख्सियतों को देखना का वाकई इंतजार कर रहा हूँ। अपनी तरफ से, मैं मेंटर बना रहना जारी रखूँगा जो अपने शब्दों को चबाकर नहीं बोलता है, और शो के लिए उनके निर्धारित प्रोफेशनल एवं पर्सनल लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुकाबलेबाजों के हुनर को निखारने में, और आगे बढ़ने में मदद करता है।

फेस एन्टकरटेनमेंट प्रा. लि. की निर्माता मोनिया सैगल पिन्टोख का कहना था, "जब 3 सीजनों के लिए एक इंटरनेशनल फॉर्मेट को एक्जीटक्यूरट एवं मैच किया जाता है तो व्यक्ति को गर्व का अहसास होता है लेकिन जब उस फॉमेट के स्तर से आगे निकलते हैं और एक जादू की रचना करते हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखा है तो यह सबसे जबर्दस्त अनुभव होता है। इंडियाज नेक्स्ट  टॉप मॉडल सीजन 4 ने न केवल फोटो शूट्स एवं रियल्टीु के मायनों में कसौटी को ऊपर उठाया है बल्कि इंटरनेशनल भी बना है और सिंगापुर में ड्रीम क्रूज लाइनर में प्री फिनाले एवं फिलाने की शूटिंग की है... इस सीजन का स्केंल, लुक, फील बेजोड़ है। MTV उपरोक्तन सभी को बढ़ावा देता है और मुझे यह डिलीवर करके खुशी हो रही है जो अभी तक का सबसे कठिन लेकिन फिर सबसे संतुष्टिदायक सीजन था।"

इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के साथ लिवोन की एसोसिएशन के बारे में, अनुराधा अग्रवाल, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मैरिको इंडिया का कहना था, “लिवोन गर्ल मिलेनियल गर्ल है जो आत्मीविश्वाासी, मजाकिया है और हर समय फैशन पर नजर रखती है। इस गर्ल के लिए, ऑन-द-गो हेयर, कलर्ड हेयर, ड्राई एंड रफ हेयर जैसे विभिन्न प्रकार बालों की जरूरतों को पूरा करने वाली अपनी नई रेंज के साथ लिवोन घर या बाहर फैशनपरस्तह, सैलून फिनिश हेयर के लिए परिपूर्ण साथी है। इस सहयोग के माध्य म से हम पूरे देश में लड़कियों को उनके फैशनपरस्त‍ पहलु को दिखाने के लिए एक मंच देना चाहते हैं!

आगे वैधई विमादलाल, जनरल मैनेजर, मेबेललाइन न्यूमयॉर्क (इंडिया) का कहना था, “मेबेललाइन, दुनिया में नंबर 1 कॉस्मैकटिक ब्राण्ड  इस सहस्त्रा ब्दि के युवा गाहकों का मनपसंद ब्राण्डा है। मेबेललाइन गर्ल बेरोक है, कभी भी समझौता नहीं करेगी, उसे एक सीमा में बांधना नामुमकिन है क्यों कि वह लगातार विकास कर रही है और अवसरों को झपट रही है। वह खुद को ब्यॉं  करने के लिए मेकअप इस्तेममाल करती है, लेकिन यह उसको परिभाषित नहीं करता है। अपने तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाईदों, ऑन-ट्रेंड एक्परर्टाइज और न्यूहयॉर्क सिटी ऐज के साथ, मेबेललाइन को MTV के ब्राण्ड  शो इंडियाज नेक्ट्टि  टॉप मॉडल सीजन 4के साथ जुड़कर गर्व है जो मेबेललाइन गर्ल के लिए डेस्टीिनेशन चैनल है।


6 अक्टूबर को शुरु हो रहे अप्सराओं के संग्राम को देखिये, हर शनिवार शाम 7.00 बजे केवल MTV पर। 



मिस ट्रांसक्वीन इंडिया का दूसरा संस्करण ७ अक्टूबर को - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मिस ट्रांसक्वीन इंडिया का दूसरा संस्करण ७ अक्टूबर को


ट्रांसजेंडर के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता मिस ट्रांसक्वीन में तकरीबन सौ प्रतिभागियों ने टॉप 20 में आने के लिए प्रतिस्पर्द्धा की ।

फाइनल इवेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, कर्नाटक और अन्य राज्यों के फाइनल प्रतिस्पर्द्धी मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 में खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ब्यूटी पीजेंट - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया श्रीमती रीना राय की सोच है। उनका मानना है कि एलजीबीटी समुदाय की स्वीकृति और समावेश केवल तभी हो सकता है, जब हम उनके सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना शुरू करें।

मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और अध्यक्ष मिस रीना राय ने कहा, "मैं अब कुछ वर्षों से समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहती हूँ। अब मैं उन्हें सशक्त बनाना चाहती हूँ। दृश्यता बढ़ा सकती हूं और रोज़गार के अवसर पैदा कर सकती हूँ।  इसके माध्यम से एक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहती हूं।" 

प्रतियोगी विभिन्न गतिविधियों - खेल, सांस्कृतिक, और विभिन्न प्रश्नोत्तर दौरों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पीजेंट की विजेता थाईलैंड में मिस इंटरनेशनल क्वीन पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

गार्नेट एंड गोल्ड मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 के लिए आधिकारिक मीडिया पार्टनर है। ओल्मेक ब्यूटी और ट्रीटमेंट पार्टनर है, क्रोनोकेयर गिफ्टिंग पार्टनर हैं। सांताचेफ एनजीओ पार्टनर और पीजेंट वोट मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 के लिए ऑनलाइन मतदान पार्टनर है।


इसके हॉस्पिटेलिटी पार्टनर द ललित है।

द ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री केशव सूरी, मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पीजेंट के साथ सहयोग के बारे में उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "इस तरह की पहल के साथ, हम समुदाय के लिए अधिक समावेशी प्लेटफार्म तैयार करने में सक्षम होंगे। उन्हें कॉर्पोरेट, बॉलीवुड और समाज में सही स्वीकृति में प्रतिनिधित्व प्राप्त करें। मैं उन्हें शामिल करने के लिए यात्रा में सबसे अच्छी कामना करता हूं। इसका लक्ष्य मुख्य लोगों को प्रदर्शन करने वाले स्थान में ट्रांसजेंडर समुदाय को जानना और स्वीकार करना है।"

मैं चाहती हूँ जया जैसी ही कोई मेरी शादी की योजना बनाए – सृष्टि जैन -  क्लिक करें 

मैं चाहती हूँ जया जैसी ही कोई मेरी शादी की योजना बनाए – सृष्टि जैन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन शो मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो में समर और जया की भव्य शादी के बाद ऐसा लगता कि जैसे सृष्टि जैन अपनी शादी की योजना बनाने के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गयी हैं।

शो की शादी में एक वेडिंग प्लानर से इस शादी की तैयारियां करवाई गई थी। उसने इस वेडिंग को कुछ इतनी भव्यता से करवाया था कि सृष्टि अब उससे इन चीज़ों के बारे में बारीकी से पूछने लगी हैं, ताकि अपनी रियल शादी में भी कुछ वैसा ही कर सकें।

सृष्टि के इस उत्साह को देख कर सेट पर लोग उन्हें चिढ़ाने के लिए पूछने लगे हैं कि उनकी शादी कब हो रही है।

इस बारे में बात  करते हुए सृष्टि कहती हैं, "मुझे जया की भूमिका से बहुत प्यार है। क्योंकि, वह शो में एक वेडिंग प्लानर हैं। मैं शो में अपनी शादी खुद प्लान करती हूँ। यह शादी कुछ इतने शानदार तरीके से हुई है, जितनी मैं खुद अपनी रियल शादी होते देखना चाहती। मैंने सोच रखा है कि मैं अपनी शादी में जया जैसी वेडिंग प्लानर ही हायर करूंगी, जो जया की तरह ज़िंदादिल हो, कुछ नया करने की सोचे और अपने क्लाइंट की हर ज़रुरत को पूरा करने के लिए तैयार रहे।"

मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियों सोनी एंटरटेनमेंट पर सोमवार से शुक्रवार हर रात ८.३० पर प्रसारित होता है। 


अंधाधुन और लवरात्रि पर भारी वेनम का ज़हर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंधाधुन और लवरात्रि पर भारी वेनम का ज़हर


हॉलीवुड सुपरस्टार के सामने बॉलीवुड के सुपरस्टार तक घबराते हैं। ऐसे में बाकी के सितारों की क्या बिसात !

इस हफ्ते रिलीज़ फिल्मे पुष्टि करती हैं कि बॉलीवुड के सितारे क्यों घबराते हैं हॉलीवुड सुपरस्टार से। 

इस शुक्रवार हॉलीवुड की फिल्म वेनम के सामने आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली श्रीराम राघवन निर्देशित थ्रिलर फिल्म अंधाधुन और सलमान खान प्रोडक्शन की आयुष शर्मा और वरिमा हुसैन की रोमांटिक डेब्यू फिल्म लवरात्रि रिलीज़ हुई थी।

अंधाधुन से तो थोड़ी बहुत उम्मीद थी भी। लेकिन लवरात्रि से  किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।  और हुआ भी वैसा ही।

अंधाधुन ने पहले दिन २.४० करोड़ की ओपनिंग ली थी। आयुष शर्मा की लवयात्री इस फिल्म से थोड़ा ही पीछे रही। लवयात्री ने पहले दिन २ करोड़ का कारोबार किया।

परन्तु, इन दोनों फिल्मों के सम्मिलित कारोबार को हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हार्डी की वेनम ने पछाड़ दिया। वेनम ने पहले दिन४.०४ करोड़ का कारोबार किया।

यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस पा रही है। जबकि, अंधाधुन को मिलीजुली प्रतिक्रिया और लवरात्रि को खराब प्रतिक्रिया मिली है।

इससे उम्मीद की जाती हैं कि वीकेंड में वेनम के कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी होगी।

इससे एक बात तो साफ़ हुई कि हिंदी फिल्म दर्शक रोमांस और थ्रिलर के मुक़ाबले हॉरर से डरना चाहता है।

त्रिशूलधारी हैं हॉलीवुड का एक्वामैन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

त्रिशूलधारी हैं हॉलीवुड का एक्वामैन


वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और निर्देशक जेम्स वान, एक्शन एडवेंचर और पानी के अंदर के संसार के सांस रोक देने वाले एक्शन से भरपूर फिल्म एक्वामैन लेकर आ रहे हैं।

वॉर्नर ब्रदर्स का इरादा इस फिल्म को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर बनाने का है। इसीलिए, फिल्म के निर्देशक के तौर पर जेम्स वान को लिया गया है।

जेम्स वान द कंजूरिंग यूनिवर्स, सॉ और इंसिडियस फ्रैंचाइज़ी तथा फ़ास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। वह जैसन मोमोआ को एक्वामैन की भूमिका में पुख्ता फ्रैंचाइज़ी तैयार कर सकेंगे।

डीसी कॉमिक्स की इसी  नाम की किताब एक्वामैन पर आधारित यह फिल्म आधे मानव और आधे अटलांटीन आर्थर करी के एक्वामैन बनने की कहानी है। आर्थर समुद्र के अंदर  की दुनिया का बादशाह है।  लेकिन, वह बादशाहत नहीं करना चाहता। लेकिन, क्या वह खुद की वास्तविकता को समझ पायेगा ?

एक्वामैन, भारतीय दर्शकों के लिए इस लिहाज़ से ख़ास है कि फिल्म का समुद्र का देवता त्रिशूल धारी है।  फिल्म के ट्रेलर में कई त्रिशूल युद्ध होते लगते हैं। (ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर या क्लिक कीजिये)

जैसन मोमोआ अपने एक्वामैन के किरदार को जस्टिस लीग और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डौन ऑफ़ जस्टिस में देख चुके हैं।

इस फिल्म में, एक्वामैन के साथी किरदार मीरा (एम्बर हर्ड), वुल्को (विलेम डफो), ओरम/ओसियन मास्टर (पैट्रिक विल्सन), नेरूस (डॉल्फ लुंडग्रेन), ब्लैक मंटा (याह्या अब्दुल - मतीन २), आर्थर की माँ एटलांटा (निकोल किडमैन), कैप्टेन मर्क (लुडी लिन) तथा आर्थर करी के पिता टॉम करी (तैमुरा मॉरिसन) हॉलीवुड के सितारे कर रहे हैं।

फिल्म की पटकथा डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखी है। डेविड ने वान के लिए द कंजूरिंग २ लिखी थी।

यह फिल्म २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान जीरो ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान जीरो ?


अब शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर भी, उनके जन्म दिन २ नवंबर को रिलीज़ होगा।

पिछले महीने, आमिर खान, अमिताभ  बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर, फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स बैनर के संस्थापक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर, २७ सितम्बर को रिलीज़ हुआ था। आमिर खान ने इसे अपनी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि बताया था। 

उससे भी पहले, यानि ५ अगस्त को, काजोल की प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म हेलीकाप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। यह ट्रेलर ५ अगस्त को ख़ास तौर पर रिलीज़ किया गया, क्योंकि इस दिन काजोल का जन्म हुआ था। दरअसल, फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन अपनी पत्नी को यह तोहफा देना चाहते थे।

इस लिहाज़ से, शाहरुख़ खान ने खुद को ही तोहफा दे दिया है।  वैसे आनंद एल राय कह सकते हैं कि उन्होंने (राय ने) यह तोहफा शाहरुख़ खान को दिया है।

२ नवंबर को, शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।  जिस समय वह अपना ५४वां जन्मदिन मना रहे होंगे, उसी दिन जीरो का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा होगा।

इस फिल्म में, शाहरुख़ खान ने एक बौने की भूमिका की है।

बौने की भूमिका करने वाले, शाहरुख़ खान भारत के पहले एक्टर नहीं है। उनसे पहले, तमिल फिल्म सुपरस्टार कमल हासन ने तमिल फिल्म अपूर्व सगोधरारगल में बौने की भूमिका की थी। इस भूमिका के लिए कमल  हासन को अपने पाँव घुटनों से मोड़ कर दृश्य किये थे।

कमल हासन के अलावा, अनुपम खेर ने जानेमन फिल्म में और जॉनी लीवर ने फिल्म आशिक़ में बौने की भूमिका की थी।

शाहरुख़ खान को बौना किरदार बनाने के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

शाहरुख़ खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।

२०१४ में, जब आनंद एल राय ने इस फिल्म का ऐलान किया था, तब यह खबर गर्म थी कि सलमान खान इस फिल्म के बौने नायक होंगे। लेकिन, बाद में उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए। 

अलबत्ता, इस फिल्म में सलमान खान एक मेहमान किरदार ज़रूर कर रहे हैं। परन्तु यह बौना नहीं है।    



आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आखिरकार दम तोड़ दिया फैंटम ने !


फैंटम ने आखिरकार दम तोड़ दिया। अब हिंदी फिल्म दर्शक फ से फैंटम नहीं सुन पाएंगे।

जी हाँ, ज़िक्र हो रहा है फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स का।

अनुराग कश्यप के साथ विक्रमदित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मंतेना ने २०११ में इस कंपनी को स्थापित किया था।

इस बैनर से पहली फिल्म लूटेरा २०१३ में रिलीज़ हुई।  रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

इसके बाद इस बैनर ने १८ और फ़िल्में निर्मित की। इनमे, क्वीन जैसी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म के अलावा बॉम्बे वेलवेट, शानदार, उड़ता पंजाब, आदि बुरी तरह से फ्लॉप बड़े बजट की फ़िल्में भी थी।

इस बैनर को भारी-भरकम बजट की फ्लॉप फ़िल्में देने का कलंक अनुराग कश्यप ने ज़्यादा लगाया।

इस बैनर के अंतर्गत आखिरी फिल्म सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।  

लेकिन, खुद को सुपर साबित करने के लिए बनाई गई इस बैनर के सारे सुपर प्रोडूसर-डायरेक्टर खुद को सुपर फ्लॉप साबित करने के बाद रास्ते बदल  चुके हैं।

अनुराग कश्यप ने इस बैनर तले फ्लॉप बॉम्बे वेलवेट के अलावा अग्ली, रमन राघव २.०, मुक्काबाज़ और मनमर्ज़ियाँ जैसी फ्लॉप फ़िल्में दी।  

फ्लॉप लुटेरा के बाद विक्रमादित्य मोटवाने ने ट्रैप्ड और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला बनाये रखा।  

क्वीन के विकास बहल ने भी शानदार असफलता का योगदान दिया।  

५ अक्टूबर को, इन चारों ने अपने चार रास्ते चुन लिया। हालाँकि, इस कंपनी को २०१५ में रिलायंस एंटरटेनमेंट का साथ मिला था।

अनुराग कश्यप ने कल (५ अक्टूबर को) के इमोशनल ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया कि अब इन चारों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

हालाँकि, यह चारों आज भी अलग अलग एक दूसरे की फिल्मों को अपना सहयोग देते रहेंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट के लिए भी यह फ़िल्में बनाते रहेंगे।

फैंटम फिल्म्स की पिछली फिल्म मनमर्ज़ियाँ १३ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।

RIP (Rest In Panacea) फैंटम।


फरहान अख्तर ने जाने ये क्यों किया !  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 5 October 2018

फरहान अख्तर ने जाने ये क्यों किया !

धनुष की फिल्म वडा चेन्नई का गीत मांडिला निक्कुरा

शशांक खेतान के साथ वरुण धवन की जासूसी थ्रिलर फिल्म

करण जौहर, जिस प्रकार से एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते चले जाते हैं, उससे ऐसा लगता है कि क्या वह अपनी फिल्मों की संख्या भी याद रख पाते होंगे !

शायद कुछ ऐसा ही है कि करण जौहर फिल्मों का ऐलान करने में उस्ताद हैं।

पिछले दिनों, उन्होंने कुछ मल्टीस्टारर फिल्मों का ऐलान किया था। उनमे एक रणभूमि भी थी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली रणभूमि एक युद्ध गाथा फिल्म थी।

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में वरुण धवन को लिया गया था। लेकिन, उनकी नायिका के नाम का ऐलान नहीं हुआ था। अलबत्ता, दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों की दुल्हनिया यानि आलिया भट्ट को लिए जाने के दबे दबे सुर सुनाई पड़ रहे थे।

अब मालूम पड़ा है कि कलंक का निर्माण फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

मगर, वरुण धवन और शशांक खेतान की जोड़ी एक जासूसी थ्रिलर फिल्म में साथ काम करेगी। कुछ समय पहले, शशांक ने अपनी इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का आईडिया करण जौहर और वरुण धवन के कानों में डाला था।  दोनों ही इस फिल्म के प्रति उत्साहित लगे थे।

इसलिए, जैसे ही रणभूमि को बाद में बनाने का विचार बना, जासूसी थ्रिलर फिल्म निर्माण के लिए सामने आ गई।

अभी इस फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है।  लेकिन, इतना तय है कि फिल्म २०१९ में फ्लोर पर जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म जेम्स बांड या आर्थर कॉनन डॉयल के उपन्यासों के किरदारों जैसे किरदार वाली नहीं होगी।

इस फिल्म की कहानी का जासूस, मैट डैमन की बॉर्न सीरीज की फिल्मों के किरदार जैसन बॉर्न और क्रिस पाइन के करैक्टर जैक रयान की खिचड़ी होगा। वरुण धवन इसी स्पेशल एजेंट किरदार को फिल्म में करेंगे।

इसका मतलब यह है कि शशांक खेतान और वरुण धवन, दोनों के लिए ही यह फिल्म बिलकुल अलग तरह का अनुभव होगी।  



कंगना रानौत की बायोपिक मणिकर्णिका के मुकाबले एनटीआर बायोपिक ?- क्लिक करें