Friday, 12 October 2018

दिलजीत दोसांझ के गाये पंजाबी गीत पागल का विडियो


आज सुबह १० बजे, दिलजीत दोसांझ का गाया पंजाबी गीत पागल का वीडियो जारी किया गया।

इस वीडियो में पूरी एक कहानी है, जिससे गीत के वजहों को जानने में मदद मिलती है।

स्पीड रिकार्ड्स द्वारा जारी इस पंजाबी गीत को लिखा बब्बू ने है तथा संगीत गोल्डबॉंय ने दिया है।  इस गीत के एल्बम के डायरेक्टर नवजीत बत्तर हैं।

दिलजीत दोसांझ ने इस गीत को ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा - मैं पागल ने फेर ओडी हो जाना..अज व् जे मुदद एया ओह . प्यार सची पागल हुंदा है...ते प्यार करन वाले पागल ते एह प्यारा एहसास हर एक नु लाइफ च ज़रूर हुंदा... एह सोंग ओना सरेयाँ लाई मेरे वालों...जो हाले व् प्यार च ने....

इस गीत में जहाँ माधुर्य हैं, वही इसके बोल विडियो की कहानी के साथ चलते या उसे बताते चलते हैं । इस गीत के हिट होने में कोई शक नहीं है ।

'मणिकर्णिका' के मुकाबले 'एनटीआर' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'मणिकर्णिका' के मुकाबले 'एनटीआर'


क्या कोई डायरेक्टर अपनी ही फिल्म के खिलाफ अपनी दूसरी फिल्म को मुक़ाबले में ला सकता है तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशक राधा कृष्ण जगारलमुडी  ऐसा ही करते लगते हैं।  हिंदी फिल्म दर्शक जगारलमुडी को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म गब्बर इज बैक के डायरेक्टर कृष के नाम से जानते हैं। वह कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली झाँसी की रानी  लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे थे।  फिल्म लगभग पूर्णता की ओर थी कि यकायक कृष फिल्म छोड़ कर चले गए।  बाद में उनका नाम, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्दीमुरि तारक रामाराव पर बायोपिक फिल्म एनटीआर के लेखक और निर्देशक के तौर पर सामने आया।

कंगना ने कराई बाकी की शूटिंग
कृष के जाने के बाद, फिल्म के बाकी बचे हिस्से की शूटिंग और पैच वर्क को पूरा करने का काम मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने हाथो में ले लिया।  बाद में खबर आई कि सोनू सूद ने भी मणिकर्णिका छोड़ दी थी। इसके बावजूद, कंगना रनौत ने मणिकर्णिका को न केवल पूरा किया, बल्कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने का रास्ता भी बना दिया।  कुछ दिनों पहले ही, मणिकर्णिका का टीज़र जारी हुआ था, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। ख़ास बात यह है कि इस काम के लिए कंगना रानौत ने फिल्म के निर्माताओं से अतिरिक्त पारिश्रमिक भी नहीं लिया । यहाँ तक कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक के तौर पर अपना नाम भी नहीं जाने दिया । फिल्म के ट्रेलर में कृष का नाम साफ़ देखा जा सकता है ।

कृष बनाम कंगना !
मगर, अब फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ही इस फिल्म के आड़े आते लगते हैं।  ऐसा लगता है कि कृष का मणिकर्णिका को छोड़ना दूसरे कारणों से हुआ।  शायद, सोनू सूद का यह हिंट काफी था कि कंगना रनौत निर्देशन में दखल दे रही थी। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि कृष ने एनटीआर बायोपिक को कंगना रनौत की झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर बायोपिक फिल्म से पहले रिलीज़ करने का इरादा बना लिया है।  अभी ४ अक्टूबर को, यह ऐलान किया गया कि एनटीआर बायोपिक दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है । फिल्म में रामाराव की भूमिका उनके बेटे नंदिमुरी बालकृष्ण कर रहे हैं । फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन रामाराव की पहली पत्नी और राणा डग्गुबती आंध्र के वर्तमान मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका कर रहे हैं । पहला हिंसा ९ जनवरी को रिलीज़ होगा तथा दूसरा हिस्सा २४ जनवरी को।  यानि कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले ही एनटीआर बायोपिक रिलीज़ हो जाएगी।

एक महीने में कृष की ३ फ़िल्में
इस प्रकार से, डायरेक्टर राधा कृष्ण जगारलमुडी पहले ऐसे निर्देशक बन जाते हैं, जिनकी एक ही महीने में तीन तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी। इससे एक बात और भी साफ़ होती है कि कृष एनटीआर बायोपिक के दोनों हिस्से मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ कर, मणिकर्णिका की धार को कुंद करना चाहते हैं। क्योंकि, २४ जनवरी को दूसरा हिस्सा रिलीज़ होने पर मणिकर्णिका के दक्षिणी संस्करण को, ख़ास तौर पर आंध्र में स्क्रीन का टोटा हो सकता है ।

यहाँ यह भी बताते चलें कि मणिकर्णिका और एनटीआर फ़िल्में हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रहे है।  हिंदी बेल्ट में २५ जनवरी को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही है।  इस प्रकार से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका कड़े मुक़ाबले में फंसी फिल्म नज़र आने लगी है।

Emraan Hashmi to include anti-sexual harassment clauses - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 11 October 2018

Emraan Hashmi to include anti-sexual harassment clauses


In the wake of the #MeToo and #TimesUp movement , Emraan Hashmi has decided to include a clause incorporating the Sexual Harrassment of Women at Workplace act in his employee contracts and crew contracts ( Prevention, Prohibition & Redresal) to safeguard women at their workplaces and forewarn men to not cross the line.

After multiple conversations with his lawyers and from his own experiences of discussing agreements with production houses through the course of his career, Emraan will add a sexual harassment clause to his contracts , along with other clauses concerning confidentiality and termination.

Says Emraan Hashmi who also turns producer with Cheat India ," Such clauses are already in contracts in several industries, including MNCs. No film production company has enforced it so far, but with the #MeToo movement that started a decade ago, picking up steam in the West last year and inching towards India, with someone being outed almost every hour on the social media, such clauses have become imperative. In my company at least, it will include both male and female cast and crew members".

While there still remains ambiguity in what amounts to sexual harrassment, Emraan Hashmi beleives that lying down a universal moral code on a film set is the need of the hour.

He adds, " In the given circumstances, lying down a universal moral code on the film set, dictated by the government’s guidelines, is the need of the hour. This will safeguard the interests of women and men will be forewarned so they don’t cross the line".

Looking at the situation from a fair perspective says Emraan Hashmi, "If there are male bosses, there are female bosses too.


While it’s only right that the law favours a woman and protects her, there is need for some correction or revision because with men could also be vulnerable."


 फिल्म बधाई हो का बेबी शावर गीत साजन बड़े सेंटी  - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म बधाई हो का बेबी शावर गीत साजन बड़े सेंटी

इंडियन आइडल १० में पूरी हुई परिणीति चोपड़ा की दिली इच्छा


हर व्यक्ति की अपनी इच्छाएं होती हैं, जिन्हे वह पूरा करना चाहता है । लेकिन, उनके पूरा होने का भी एक समय होता है। 

ग्लैमरस अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और मर्दाना सौंदर्य अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के प्रचार में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'इंडियन आइडल १० के मंच पर पहुंचे थे ।

यह दोनों एक्टर टॉप ९ प्रतियोगियों की लाजवाब परफॉर्मेंस देखकर पूरी तरह ही अचंभित थे।


इस समय एक्ट्रेस से सिंगर बनी परिणीति चोपड़ा ने इंडियन आइडल १० में आने के अपने सपने को साझा किया ! इंडियन आइडल के मंच की ताकत की गवाह बनकर यह प्रतिभाशाली एक्ट्रेस काफी भावुक हो गई थी!

टॉप ९ प्रतियोगियों में अंकुश भारद्वाज और नीलांजना रे ने अर्जुन कपूर के गाने 'मैं फिर भी तुमको चाहूंगा' पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। अर्जुन और परिणीति को यह परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया और वह उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाई!

उनकी परफॉर्मेंस के बाद, परिणीति ने सभी दर्शकों के साथ इंडियन आइडल पर आने के अपने टीनेज सपने को साझा किया!


परिणीति ने कहा, “कई साल पहले जब मैं गाना सीख रही थी, तो मैंने इंडियन आइडल में आने का सपना पाला था। उस समय, टेलीविजन पर इंडियन आइडल का पहला सीजन टेलीकास्ट किया गया था और मैं वाकई उसका हिस्सा बनना चाहती थी। कम से कम इसके स्टेज पर एक बार परफॉर्म करना चाहती थी!

हालांकि, उस समय परिस्थितियां अलग थी और मैं अपनी सिंगिंग को आगे नहीं ले जा पाई लेकिन मुझे यह मौका मिला है। थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन इंडियन आइडल १० का हिस्सा बनकर अच्छा लगा और मैं जितने चाहे उतने गाने गा सकती हूं!


तरुण अरोड़ा है सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार : प्राची तेहलान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तरुण अरोड़ा है सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार : प्राची तेहलान


आपको अंशुमन तो याद होगा ही !

भला उसे भूल भी कौन सकता है जिसने २००७ की ब्लॉकबस्टर फिल्म जब वी मेट में गीत का दिल तोड़ दिया था। इस फिल्म ने सबका दिल जीता था।

इसी अंशुमन से जुडी नई ख़बर यह है की फ़िल्म में अंशुमन का रोल करने वाले अभिनेता तरुण अरोड़ा जल्द ही बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री प्राची तेहलान के साथ स्क्रीन सांझा करने जा रहे है।

दिलचस्प बात यह है की अभिनेत्री प्राची अपने सह-अभिनेता की प्रशंसा करते नहीं थकती।

प्राची कहती है - "तरुण अरोड़ा के साथ काम करना बेशक़ अद्भुत अनुभव रहा है। हम दोनों में बहुत सी बातें आम है और यही कारण है की हम दोनों के बीच अच्छी  बातचीत का रिश्ता बनते ज्यादा वक़्त नहीं लगा।


मेरी तरह वह भी उत्तर पंजाबी है, जिस कारण संयोग से भोजन के लिए  हमारा आकर्षण भी एक-सा है। बेशक़ हमारे बीच बातचीत का सिलसिला 'पारस्परिक मित्रों, सहयोगियों, काम जैसे विषयों के साथ शुरू हुआ था लेकिन खाने को लेकर हमारा एक-सा प्यार ही हमें करीब लाने की वजह बना, हम दोनों उत्तर भारतीय शूट के दौरान मनचाहे खाने की तलाश में हर शाम नई-नई जगह ढूंढते थे और बदले में,हमें साथ बिताने के लिए कुछ ख़ास समय मिलता था जिसने हमारे बीच के रिश्ते को और ख़ास बनाने में मदद की। 

किसी  फिल्म में अच्छी तरह से काम करने के लिए उस फिल्म के अभिनेता का अपने सह-कलाकारों के साथ आपसी सहमति और सहजपन होना जरूरी होता है और प्राची इस मामले में हमेशा से भाग्यशाली रही है।

प्राची ने बताया  "तरुण एक बहुत ही धीरज पूर्ण और सहायक सीनियर है जिसने मुझे हर समय प्रोत्साहित किया है। उन्होंने मुझे मुश्किल सीन को करने में पूरी मदद की और हमेशा मुझे सहज महसूस कराया। 


लेकिन इन सबसे ऊपर, जो बात प्राची को तरुण की सबसे अच्छी  लगी वह है उनका आम आदमी सा सरल व्यवहार ।

प्राची कहती है -  वह खुद को एक अनुभवी कलाकार के रूप में नहीं सोचते है और हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहते है। इतना ही नहीं वे खुद के लिए होने वाली आलोचनाओ को भी खुले दिल से स्वीकार करते है।

उनका व्यक्तित्व बिलकुल वैसा ही है जैसा एक अभिनेता को होना चाहिए।

प्राची कहती हैं, "मुझे लगता है कि किसी भी रोल के सही प्रदर्शन को पाने के लिए हर निर्देशक के पास अपना रास्ता और तरीका होता है और अभिनेता के रूप में उनका सहयोग करना हमारा कर्तव्य। सौभाग्य से हमारी फिल्म में,हम दोनों ने ही अपनी भूमिकाओं को ठीक उसी तरह से निभाया जैसा हमारे निर्देशक ने हमसे चाहा था।"



 CRIME DRAMA ORIGINAL “13 MUSSOORIE- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

VIU’S LATEST CRIME DRAMA ORIGINAL “13 MUSSOORIE” ALL SET TO KEEP ITS AUDIENCE ENGAGED


Viu, a leading OTT platform,is introducing yet another gripping crime drama, titled 13 Mussoorie, which will be Viu’stenth original show this year in Hindi.

Based on the backdrop of a beautiful and serene city Mussoorie, the series revolves around a mysterious story of a merciless serial killer ‘AKS. The entire city of Mussoorie is in a hurry to find the man behind the endless murders.  A fearless journalist Aditi Bisht (played by Shriya Pilgaonkar), daughter of a celebrated senior cop of the city Ajay Bisht (played by Naved Aslam), and a wife of reputed cop Rishi Pant (played by Viraf Patel) are on a mission to solve the case and find the serial killer. But many twists follow.

This psychological thriller series includes 13 riveting, nail-biting episodes which will stream starting 12th October exclusively on Viu.

Bimal Unnikrishnan, Viu India Content Head, said, “In India just this year, we have launched more than 20 originals across three languages. We are very excited to launch yet another original in our crime drama-genre with the release of 13 Mussoorie. The series promises thrill and excitement throughout.”

With this release of yet another exciting original in its varied library of digital shows, Viu India will continue to bring high-quality original content to its consumers. Viu content can be streamed on www.viu.com and the Viu App. And for regular updates and show announcements, you can follow Viu on Facebook, Twitter and Instagram. 


Vuclip 
Vuclip is a leading global technology-driven media company delivering on demand entertainment to emerging markets including India, Southeast Asia, Africa and the Middle East. As a PCCW Media Company, Vuclip properties include Viu, Vuclip Videos, Viu Life and Vuclip Games. Vuclip’s market success in on demand entertainment is built on its leadership at the intersection of technology, consumer insights and media. Run by a world class team, Vuclip, Inc. and affiliate companies are headquartered in Silicon Valley in the US and have a presence in Singapore, Kuala Lumpur, Mumbai, Delhi, Pune, Dubai and Jakarta. 

Viu 

Viu is a leading OTT Video service by PCCW and Vuclip available in Hong Kong, Singapore, Malaysia, India, Indonesia, the Philippines, Thailand, Myanmar and Middle East countries of UAE, Saudi Arabia, Egypt, Bahrain, Iraq, Jordan, Kuwait, Oman, Qatar. Viu’s unique value proposition of fresh and localized regional and local premium TV shows, movies and originals entertains millions of consumers every day. Viu Originals bring to light compelling stories with world class production quality, also providing the opportunity for local talent to showcase their skills on a world stage. The service can be accessed via the Viu app available for free on the App Store and Google Play, on connected devices such as smartphones and tablets, as well as on the web at www.viu.com.



शकीला बन कर रिचा चड्ढा ने की बैली डांसिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शकीला बन कर रिचा चड्ढा ने की बैली डांसिंग


अपनी हर फिल्म में अपने रोल के साथ कुछ नया करनेवाली बहुमुखी प्रतिभावान अदाकारा रिचा चड्ढा अपने चाहनेवालों के लिए अब कुछ और नया करने जा रही है।

इन दिनों, रिचा शकीला की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रही है जिसका निर्देशन इंद्रजीत लंकेश द्वारा किया जा रहा है।

यह पता चला है कि मसान की ये अभिनेत्री उन अभिनेत्रियों में शामिल होने जा रही हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी बैली डांसिंग प्रतिभा के जलवे दिखाए हैं।

जी हाँ, रिचा एक ख़ास प्रमोशनल गाने के लिए बैली डांस की शूटिंग कर रही हैं। इसके लिए ऋचा ने बैली डांसिंग का गहन प्रशिक्षण लिया हैं।



ऋचा चड्डा मुंबई की बैली डांसिंग प्रशिक्षक शायना लेबना की देख-रेख में ट्रेनिंग ले रही हैं।

वह, पिछले तीन हफ्तों से शायना से बैली डांसिंग का हुनर सीख रही हैं और परफेक्शन के लिए कुछ और हफ्तों तक इसे सीखेंगी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब रिचा ने इस अरबी नृत्य शैली पर हाथ आज़माया है। वह ३ साल पहले बैली डांस सीखा करती थीं।

इसलिए, जब उन्हें पता चला कि शकीला बायोपिक फिल्म में बैली डांस वाला गाना होगा तो वे ख़ुशी से झूम उठीं। वह इस डांस फॉर्म को फिर से एक बार करने के लिए बिल्कुल तैयार थीं।   


तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर का पोस्टर जारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर का पोस्टर जारी


तापसी पन्नू, हिंदी और तेलुगु फ़िल्में साथ साथ करती रहती हैं।  लेकिन, उनकी पिछली तमिल फिल्म वाई राजा वाई और कंचना २ तीन साल पहले यानि २०१५ में रिलीज़ हुई थी।

अब, तापसी पन्नू एक बार फिर दोनों ही भाषा की फिल्म करने जा रही हैं। यह फिल्म द्विभाषी होगी यानि तमिल और तेलुगु में साथ साथ बनाई जाएगी। इस फिल्म का नाम गेम ओवर रखा गया है।

जैसा कि फिल्म का टाइटल संकेत देता है, गेम ओवर एक थ्रिलर फिल्म है।

इस फिल्म का पोस्टर खूनिया रंग वाली पृष्ठभूमि का है।  इसमें एक व्हील चेयर पर तापसी पन्नू का किरदार बैठा नज़र आ रहा है। उसके पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ है।


इस फिल्म की रहस्यमय टैगलाइन बताती है कि  हम सब की दो ज़िंदगियाँ होती है।  दूसरी तब शुरू होती हैजब हमें मालूम चलता है कि हमारी ज़िन्दगी केवल एक है।

तापसी पन्नू ने आज इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में शुरू भी कर दी।

फिल्म के निर्देशक अश्विन सर्वना हैं।  आश्विन की यह दूसरी फिल्म है। उनका तमिल फिल्म डेब्यू, नयनतारा के साथ हॉरर थ्रिलर फिल्म माया (२०१५) से हुआ था।

फिल्म गेम ओवर को काव्या रामकुमार के  साथ खुद आश्विन ने लिखा है।

वाय नॉट स्टूडियोज और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत गेम ओवर के निर्माता एस शशिकांत और चक्रवर्ती रामचंद्र हैं।

फिल्म की तमाम शूटिंग भारत के अलावा टर्की में भी होगी। 


Sidharth Malhotra's Love For Aqua Training - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sidharth Malhotra's Love For Aqua Training


Sidharth Malhotra is undoubtedly one of the fittest actors in B-town today. The actor has always encouraged his fans and everyone around him to stay fit. Sidharth who loves experimenting with his work out and the actor was recently seen doing aqua training.

The actor who was shooting for a dance sequence of Jabariya Jodi hence at the end of the day, the actor chose to do aqua training which helped him in muscle recovery.

“Since I danced on a song for all day on Tuesday, aqua-training came in handy for me to recover at the end of the shift. It includes resisting water instead of the weights and I really love the activity. I try to do it whenever I find the time,” Sidharth said, adding that it’s recommended for athletes and people who want to get fit to avoid joint injuries and accelerate recovery. “I make sure to incorporate it in my schedule whenever I am on a particularly hectic shoot for action or dancing sequences.”


“Thanks to my father, I have felt a connection with the sea since childhood. I became a certified scuba diver earlier this year.”


Sidharth, whose father Sunil Malhotra is a former Merchant Navy Captain, said that he has always been a water baby. “I love swimming.Thanks to my father, I have felt a connection with the sea since childhood. I became a certified scuba diver earlier this year. Wherever I find a pool, and spare time, I just dive in, do laps and flexibility, stretching exercises,” he signs off.


Taapsee Pannu'sdoppelganger in her Batminton team - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Taapsee Pannu's doppelganger in her Batminton team


Taapsee Pannu has had a successful 2018 having giving milestone performances in films like Soorma, Mulk and Manmarziya. While the actress is gearing up for her much awaited releases next year, she has made her year more special acquiring a badminton team on the Priemer Badminton League.

With the auctions of the players held last evening, the actress had a special player on board. The Olympic Gold Medalist Batminton player Carolina Marin, who is part of Taapsee's Pune Seven Aces is being called a doppelganger of the actress. Both Taapsee and Carolina have striking similarities in feature.


Taapsee is looking forward to meet her Carolina when she would travel for the PBL matches. While Taapsee has got on board one of the most sought after players in PBL,  she has a stellar team gearing up for the league which includes Chirag Shetty, Mathias Boe, Vladimir Ivanov, Line Kjaersfeldt, Lakshya Sen, Brice Leverdez, Sony Dwi Kuncoro, Ajay Jayaram and Prajakta Sawant.


Taapsee Pannu shares, "I am so happy and proud to have Carolina in my team. I’m a huge fan, not just coz of the fact that she is one of the best players in the world but also coz of the spirit with which she plays. She is a treat to watch when she is playing. The funny anecdote is that whenever she plays in India I always get bunch of messages on social media telling me that my doppelgänger is here or comparing our pictures and pointing out similarities. Though I’m sure personally we both might find it difficult to believe but a lot of people apparently feel so."


केजीएफ़ के साथ फरहान अख्तर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केजीएफ़ के साथ फरहान अख्तर


इस बार, क्रिसमस रिलीज़ पर, दक्षिण की फिल्मों में घमासान मचा हुआ है।

हिंदी बेल्ट में, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो की गुत्थमगुत्था हॉलीवुड की फिल्म एक्वामैन से हैं। निर्देशक जेम्स वान की जैसन मोमोआ के सुपरहीरो एक्वामैन की फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब यह फिल्म शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति में पहुँच गई है।

एक्वामैन को, भारत में अंगेज़ी  के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस लिहाज़ से दक्षिण का घमासान कुछ ज़्यादा है।

जीरो और एक्वामैन के कारण दक्षिण की फिल्मों को, हिंदी बेल्ट में स्क्रीन्स वैसे भी काफी कम होंगे। दक्षिण में यह फ़िल्में आपस में ही मारकाट कर रही होंगी।

इसीलिए, कन्नड़ फिल्म उद्योग में जहाँ उत्साह है, वहीँ चिंता भी है।  कन्नड़ की दो बड़ी फ़िल्में २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों पीरियड फ़िल्में हैं।


पहली फिल्म केजीऍफ़ का पहला हिस्सा २१ दिसंबर को रिलीज़ होगा।  केजीऍफ़ यानि कोलार गोल्ड फील्ड की कहानी कर्नाटक की सोने की खान पर केंद्रित एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म के नायक यश हैं।  श्रीनिधि शेट्टी उनकी नायिका हैं।  इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता केजीबी को पूरी दुनिया में ५ हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ करना चाहते हैं।

लेकिन, ध्यान रहे कि इस फिल्म के सामने दूसरी कन्नड़ फिल्म एएसएन भी हैं।  एएसएन यानि अवाने श्रीमन्नानराय  एक पीरियड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म के नायक रक्षित शेट्टी हैं और उनकी नायिका शानवी श्रीवास्तव हैं। फिल्म के निर्देशक सचिन रवि हैं। यह फिल्म एक काल्पनिक शहर अमरावती के भ्रष्ट पुलिस वाले पर केंद्रित है।  

यह दोनों कन्नड़ फ़िल्में पांच भारतीय भाषाओँ कन्नड़ के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। केजीऍफ़ को चीनी और जापानी भाषा में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। 

परन्तु, एएसएम का पलड़ा उस समय भारी हो जाता है, जब इसे बॉलीवुड की फिल्म निर्माण संस्था एक्सेल एंटरटेनमेंट का साथ मिल जाता है। इस फिल्म को एक्सेल के साथ अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।  यह इस कन्नड़ की बड़ी रिलीज़ के लिहाज़ से बड़ा बूस्ट हैं।

केजीऍफ़ पार्ट २ की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद यानी २८ दिसंबर को पार्ट २ रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि हिंदी बेल्ट में केजीबी पार्ट २ का सीधा मुक़ाबला रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा से होगा।  


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ध्वस्त हुआ २ लाख टन का जहाज - देखने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ध्वस्त हुआ २ लाख टन का जहाज




फिल्म काशी का गीत वो रिश्ता - देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म काशी का गीत वो रिश्ता

बिग बी के जन्मदिन पर साई रा नरसिम्हा रेड्डी की बधाई


आज, अमिताभ बचन का जन्मदिन है। आज वह, ७६ साल के हो गए।

अमिताभ बच्चन, इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं।  वह फ़िल्में कर ही रहे हैं, टीवी सीरियल और टीवी स्पॉट्स भी कर रहे हैं।

उनकी अभिनीत हिंदी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

आजकल, वह सुजॉय घोष की फिल्म बदला की शूटिगं कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अयान मुख़र्जी के निर्देशन में फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

वह पहली बार एक तेलुगु फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। साई रा नरसिम्हा रेड्डी टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी ब्रितानी फौज के खिलाफ दक्षिण में हुए पहले विद्रोह की कहानी है। इस विद्रोह को नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था।

फिल्म में, स्वतंत्रता सेनानी सई रा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका चिरंजीवी कर रहे हैं।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सुदीप, नयनतारा, जगपति बाबू, विजय सेतुपति, तमन्ना और ब्रह्माजी हैं।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गोसाई वेंकन्ना की भूमिका के लिए कैमिया कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं।

फिल्म का निर्माण, चिरंजीवी के बेटे रामचरन कर रहे हैं।

आज फिल्म के निर्माता रामचरन ने, अमिताभ बच्चन के ७७वे  जन्मदिन पर, फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी में उनके गुसाई वेंकन्ना लुक का मोशन पोस्टर, उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए जारी किया है।

बिग बी को बड़ी से बधाई !   

माइनस ३ टेम्पेरेचर वरुण धवन की नंगी छाती और कलंक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

माइनस ३ टेम्पेरेचर वरुण धवन की नंगी छाती और कलंक !


आजकल, वरुण धवन, आलिया भट्ट और कुणाल खेमू फिल्म कलंक की शूटिंग के लिए कारगिल में हैं।

इसी पहाड़ी स्थल पर, १९९९ में, मई से जुलाई के बीच दो महीने तक, भारतीय सेना द्वारा  पाकिस्तान से युद्ध लड़ा गया था।

इस जगह शरीर गला देने वाली ठण्ड पड़ती है।  इसका इलहाम, कम से कम वरुण धवन, आलिया भट्ट और कुणाल खेमू को ज़रूर हो गया होगा।

लेकिन, अभिषेक वर्मन के निर्देशन में, इस फिल्म में वरुण धवन ने ठण्ड की चुनौती मंज़ूर कर ली। उस समय कारगिल में -३ डिग्री का तापमान था। आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन शूटिंग कर रहे थे। आलिया भट्ट तो खैर पूरे कपड़ों में थी।  लेकिन, वरुण धवन छाती से बिलकुल नंगे थे। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद वरुण धवन ने ऐसे ही शूटिंग पूरी की। हालाँकि, सेट पर डॉक्टर मौजूद थे। 

वरुण धवन वाली जांबाज़ी तो सभी के वश की बात भी नहीं है ।

कारगिल पहुँच कर फिल्म कलंक की  पूरी टीम सेना के जवानों से मिलने गई।

यहाँ इस टीम को कई महत्वपूर्ण दृश्यों के अलावा, वरुण धवन और आलिया भट्ट के बीच एक गीत भी फिल्माना है।क

रण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्कशन्स के अंतर्गत बनाई जा रहे इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय उद्त्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी अभिनय कर रहे हैं।

यह फिल्म अगले साल १९ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान  की दो जहाज़ों से युद्ध की शूटिंग कैसे हुई ? - देखने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दो जहाज़ों से युद्ध की शूटिंग कैसे हुई ?




फिल्म जैक एंड दिल की कहानी चित्रों में - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 10 October 2018

फिल्म जैक एंड दिल की कहानी चित्रों में


















JACK & DIL TRAILER RELEASES - पढ़ने के लिए क्लिक करें