Sunday, 4 November 2018

बॉलीवुड न्यूज़ ४ नवंबर


चीन में रानी मुख़र्जी की हिचकी का शतक
नितारा के जन्म के बाद, फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म हिचकी ने चीन में सेंचुरी मार दी है।  निर्माता की सूचना के अनुसार, इस फिल्म ने २५ अक्टूबर तक, दो हफ़्तों में १०२.५० करोड़ का कारोबार कर लिया था।  रानी मुख़र्जी की, वापसी फिल्म हिचकी एक ऎसी अध्यापिका की है, जो अपनी स्नायु तंत्रों की बीमारी टोरेट्ट से पीड़ित होने के बावजूद खुद की इस कमी से लड़ते हुए एक अध्यापिका की नौकरी करती है और नौकरी करते हुए कई मासूम छात्रों की जिंदगी में बदलाव लाती है।  इस  फिल्म की कहानी को चीनी दर्शकों ने पसंद किया ही, रानी मुख़र्जी के अभिनय की भी सराहना हुई। यही कारण था कि फिल्म को भारतीय बाज़ार में बढ़िया सफलता मिली। चीन में, रानी मुख़र्जी ने फिल्म हिचकी का धुंआधार प्रचार किया था।  वह इस प्रचार के लिए चीन के बीजिंग, शंघाई, शेन्ज़ीन, गुआंगझोऊ और चेंगडु शहरों में गई थी। हिचकी को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न में, रानी मुख़र्जी को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।  इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने निर्देशित किया है।

सिम्बा के सेट पर बर्थ डे सेलिब्रेशन !
कॉमेडी सर्कसऔर नच बलिये-8जैसे रिएलिटी शो और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की दो फिल्मों गोलमालऔर गोलमाल रिटर्न्स में अभिनय करने वाले अभिनेता सिध्दार्थ जाधव इस समय रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ एक्शन फिल्म सिंबा भी कर रहें हैं।इस फिल्म के सेट पर हाल ही में रोहित शेट्टी-रणवीर सिंग और फिल्म के तमाम कलाकारों ने सिध्दार्थ जाधव का जनमदिन बडे ही धूमधाम से मनाया। फिल्म के सेट पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, सिध्दार्थ जाधव काफी मिलनसार और मस्तीखोर स्वभाव के हैं। इसी वजह से उनकी रणवीर सिंह के साथ अच्छी बॉन्डिंग हुई। यही नही रोहित भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसिलिए उनकी फिल्मों में सिध्दार्थ दिखाई देते हैं। सेट पर रहें स्पॉटदादा से लेकर निर्माता तक हर किसी के साथ सिध्दार्थ की दोस्ती हैं। इसिलिए तो उनका जनमदिन खास तरीके से मनाया गया। पटाखों के साथ जनमदिन का जश्न हुआ। अभिनेता सिध्दार्थ जाधव कहते हैं, “रोहितसर, रणवीर सिंह और पूरे स्टारकास्ट का मैं आभारी हूँ की, सब ने इतने बेहतरीन तरीके से मेरा जनमदिन मनाया। मैं 13 साल की उम्र से काम कर रहा हूँ। लेकिन मेरा कोई भी जनमदिन इतना यादगार कभी न था। इस प्यार और सम्मान के लिए सबका शुक्रिया।  


चार साल बाद हनी सिंह का सिंगल
चार साल बाद, यो यो हनी सिंह की वापसी हो रही है।  चार साल पहले, वह बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो कर अपने घर की चार दीवारी तक सीमित हो गए थे।  उस समय, वह एक म्यूजिक रियलिटी शो को जज कर रहे थे।  बीमारी के कारण, उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा।  चूंकि, उनके बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी, इसलिए तरह तरह की अफवाहे उड़ने लगी।  कहा गया कि वह अत्यधिक नशीली दवा लेने की आदत छुड़ाने रेहाबिलेशन सेंटर में भर्ती है।  इसमें सच्चाई थी।  लेकिन, उतनी नहीं, जितनी फैलाई गई।  बहरहाल, वह अब वापसी कर रहे हैं।  उनकी वापसी एक सिंगल के साथ होगी।  ज़ल्द ही वह इस गाने के वीडियो में दिखाई देंगे।  उस समय, वह अपने प्रशंसकों से रू-ब-रू होंगे और अपनी कहानी भी बताएँगे। यो यो हनी सिंह के वापसी सिंगल को टी-सीरीज द्वारा जारी किया जाएगा।  इस कंपनी ने इस सिंगल के वीडियो की पहली झलक जारी की।  इस झलक में यो यो हनी सिंह अपनी साथी  नर्तकियों के साथ हैं।  वह कुछ मोटे लग रहे हैं।  शायद बीमारी की वजह से उनका वजन बढ़ गया है।  मगर, हनी सिंह के प्रशंसकों में अपने पसंदीदा गायक की आवाज़ सुनने की उत्सुकता है।  क्या हनी सिंह चार साल पहले वाला क्रेज बरकरार रख पाएंगे ?


प्रकाश झा और अजय देवगन फिर साथ !
करीब आधा दर्जन फिल्मों में व्यस्त होने के बावजूद, अभिनेता अजय देवगन निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म में काम करेंगे।  इस समय अजय देवगन, अपनी घरेलु फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर के अलावा नीरज पांडेय की फिल्म चाणक्य, बोनी कपूर की अनाम खेल फिल्म, रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की रोमकॉम फिल्म, इंद्रकुमार की कॉमेडी फिल्म डबल धमाल और आकिव अली की कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे से अनुबंधित हैं। इतनी व्यस्तता के बावजूद, अजय देवगन का प्रकाश झा की फिल्म को मंजूरी देना, इन दोनों के अच्छे और गहरे संबंधों की ओर इशारा करता है। प्रकाश झा और अजय देवगन का पहला साथ १९ साल पहले फिल्म दिल क्या करे से बना था। इसके बाद, अजय देवगन ने प्रकाश झा की दो अपराध ड्रामा फ़िल्में गंगाजल और अपहरण की। यह दोनों ही फ़िल्में सफल हुई।  पांच साल बाद, प्रकाश झा ने अजय देवगन को पॉलिटिकल थ्रिलर राजनीति बनाई। मल्टीस्टारर राजनीति को बड़ी सफलता मिली।  परन्तु, इन दोनों की पिछली फिल्म सत्याग्रह बुरी तरह से फ्लॉप हुई । अब प्रकाश झा फिर से अजय देवगन के दरवाज़े पर हैं।  क्या अजय देवगन प्रकाश झा की फिल्म करेंगे? क्या इस फिल्म को भी गंगाजल की तरह सफलता मिलेगी ? दर्शकों को इंतज़ार रहेगा। 


जाह्नवी के साथ थ्रिलर जासूसी करेंगे वरुण धवन !
कुछ दिनों पहले, फिल्म निर्देशक शशांक खेतान ने, अपनी वरुण धवन के साथ  अपनी तीसरी फिल्म रणभूमि को फिलहाल के लिए ठन्डे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन साथ ही, वरुण धवन के साथ  एक जासूसी थ्रिलर फिल्म का ऐलान भी किया था। शशांक खेतान ने, वरुण धवन को, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में निर्देशित किया था।  यह दोनों फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।  बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद, शशांक खेतान ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का फिल्म डेब्यू कराया। जाह्नवी के साथ, शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान का भी बॉलीवुड फिल्म डेब्यू हो रहा था। फिल्म धड़क से दो सफल डेब्यू कराने के बाद, करण जौहर ने, शशांक खेतान को पीरियड वॉर फिल्म रणभूमि के निर्देशन का भार सौंपा था। अब, जबकि शशांक खेतान वरुण धवन को जासूसी थ्रिलर में निर्देशित कर रहे हैं तो उन्होंने वरुण की रोमांटिक जोड़ी बद्री की दुल्हनिया आलिया भट्ट को नहीं, बल्कि धड़क नायिका जाह्नवी कपूर को वरुण धवन की रोमांटिक जोड़ीदार बनाया। इस प्रकार से, पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी कैमरा फेस करेगी। इस फिल्म के लिए जाह्नवी पहली बार काफी खतरनाक एक्शन करती भी नज़र आएंगी।  


अतिया शेट्टी का मोतीचूर चकनाचूर
आखिरकार, अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने, अपने करियर की तीसरी फिल्म साइन कर ही ली।  इस फिल्म का टाइटल मोतीचूर चकनाचूर है।  मोतीचूर चकनाचूर की शूटिंग १९ अक्टूबर से शुरू भी हो गई।  आथिया शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग में हिस्सा २३ अक्टूबर से लिया।  इस फिल्म में  आथिया के  नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं।  यह एक वेडिंग कॉमेडी फिल्म है।  मोतीचूर चकनाचूर एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की पहली कॉमेडी फिल्म होगी । नवाज़ ने कभी स्टेज के दिनों में कॉमेडी की थी।  इस लिहाज़ से आथिया शेट्टी अनुभवी साबित होती हैं।  २०१५ में एक्शन रोमांस फिल्म  हीरो से सूरज पंचोली के साथ डेब्यू के बाद, अथिया शेट्टी २०१७ में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के साथ कॉमेडी फिल्म मुबारकां में अर्जुन की प्रेमिका की भूमिका में नज़र आई थी। भोपाल की पृष्ठभूमि पर मोतीचूर चकनाचूर में आथिया ने उत्तर भारत के एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका की है।  फिल्म के प्रोडूसर राजेश भाटिया बताते हैं, "यह फिल्म दूल्हा और दुल्हन के  परिवारों के इर्दगिर्द घूमने वाली सीटुएशनल कॉमेडी फिल्म है।" मोतीचूर चकनाचूर, देबामित्र हासन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। 


ऑल्टबालाजी पर रूपांतरित डबल ट्रबल !
ऑल्ट बालाजी पर डबल ट्रबल होने जा रहा है। लेकिन, यह डबल ट्रबल हिंदी में होगा। एकता कपूर ने परितोष पेंटर के इस डबल ट्रबल को नाम दिया है बेबी कम न ! मूल नाटक का नायक आदित्य एक ही समय में दो महिलाओं का अलग अलग दिनों में मनोरंजन कर अपनी पैसे की ज़रूरतों को पूरा करता है। ख़ास बात यह है कि यह दोनों औरते एक दूसरी के बारे में नहीं जानती। अब आदित्य की ट्रबल उस समय डबल हो जाती है, जब यह दोनों महिला किरदार एक साथ आदित्य के अपार्टमेंट जा पहुंचते ही हैं, कुछ दूसरे किरदार भी आदित्य के घर पहुँच जाते हैं। कैसे निबटता है या निबटाया जाता है आदित्य ! यह बेबी कम न का कथासार है। इस सीरीज में श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, नीता शेट्टी, चंकी पांडेय,  मानसी स्कॉट और राजेंद्र चावला उक्त  किरदारों को अंजाम देंगे। इस सीरीज से शेफाली जरीवाला कैमरे की चकाचौंध कर देने वाली दुनिया में वापसी हो रही है।  कभी शेफाली ज़रीवाला काँटा लगा गर्ल टाइटल से फेमस हुई थी। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग जल्द ही ऑल्ट बालाजी के ओटीटी प्लेटफार्म से होने लगेगी ।


प्रदीप सरकार की फिल्म में पत्रलेखा
विद्या बालन (परिणीता और एकलव्य : द रॉयल गार्ड), रानी मुख़र्जी (लगा चुनरी में दाग और मर्दानी), दीपिका पादुकोण (लफंगे परिंदे) और काजोल (हेलीकाप्टर ईला) के बाद निर्देशक प्रदीप सरकार अब बॉलीवुड की पांचवी अदाकारा के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं। लेकिन, यह एक शार्ट फिल्म होगी।  प्रदीप की यह फिल्म एक अंतर्राष्ट्रीए ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकेगी। तीन शार्ट फिल्मों के इस संकलन में तीन फिल्म निर्देशक अपनी फिल्मो को शामिल करेंगे।  इसमें से एक फिल्म प्रदीप सरकार निर्देशित कर रहे हैं।  प्रदीप सरकार की फिल्म तयशुदा विवाह पर है। इसी फिल्म में नायिका की भूमिका पत्रलेखा कर रही हैं। पत्रलेखा की भूमिका रियल लाइफ है।  यानि वह फिल्म में एक बंगाली महिला की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग भी कलकत्ता में की जाएगी। प्रदीप सरकार की पिछली निर्देशित फिल्म काजोल के साथ हेलीकाप्टर ईला थी।  फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल सकी थी।
 

दलीप ताहिल करेंगे लिखित सहमति लेकर 'बलात्कार' !
यह खबर १०० प्रतिशत सच है कि एक्टर दलीप ताहिल ने अपने एक्ट्रेस से लिखित और वीडियो सहमति लेकर 'बलात्कार' किया। उन्होंने यह कथित 'बलात्कार' वेब सीरीज होस्टेजेस के लिए किया है।  होस्टेजेस एक वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन फिल्म हज़ारो ख्वाहिशें ऎसी, चमेली तथा इसी साल रिलीज़ राजनीतिक थ्रिलर फिल्म दास देव के निर्देशक सुधीर मिश्रा कर रहे हैं।  इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा, रोनित रॉय और परवीन डबास की केंद्रीय भूमिकाये हैं।  अन्य भूमिकाओं में दलीप ताहिल, शरद जोशी और अनंगशा बिस्वास हैं।  यह सीरीज इसी टाइटल वाली इसरायली वेब सीरीज पर आधारित हैं। इसरायली सीरीज एक सर्जन की कहानी है।  उसके परिवार को बंधक बना लिया गया है।  उसे अगर अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो ऑपरेशन के समय उसे देश के प्रधान मंत्री को मार डालना है। इस सीरीज की तमाम शूटिंग मुंबई में की जा रही हैं।  इसी सीरीज के लिए दलीप ताहिल ने #मीटू के अंतर्गत भविष्य में लगाए जा सकने वाली आरोपों को ध्यान में रख कर, उन अपनी सह अभिनेत्री से लिखित और वीडियो फॉर्मेट में इसकी सहमति ली है।  इस सीरीज को अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है। अप्प्लॉज़ ने हंसल मेहता के निर्देशन में द स्कैम, बीबीसी के शो क्रिमिनल जस्टिस और द ऑफिस का भारतीय संस्कारण और नागेश कुकनूर की मायानगरी जैसी वेब सीरीज का निर्माण किया है।

सलमान खान और शाहरुख़ खान फिर एक साथ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान और शाहरुख़ खान फिर एक साथ !



सलमान खान और शाहरुख़ खान के, फिर एक साथ फिल्म करने की खबर है। उनकी यह जोड़ी, संजय लीला भंसाली की फिल्म में बन सकती है।
पहली बार करण अर्जुन में 
सलमान खान और शाहरुख़ खान ने, पहली बार एक साथ राकेश रोशन की फिल्म करण-अर्जुन (१९९५) की थी। इसके बाद यह दोनों कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम में नज़र आये थे।  हम तुम्हारे हैं सनम २००२ में रिलीज़ हुई थी।


भंसाली की स्टाइल में सौदागर   
मुंबई के अख़बारों की खबरों पर भरोसा करें तो यह दो दोस्तों की गहरी दोस्ती के दुश्मनी में बदलने और फिर गलतफहमी दूर होने के बाद फिर दोस्त बन जाने की कहानी होगी। कहानी से लगता है कि यह फिल्म सुभाष घई की फिल्म सौदागर की लाइन पर होगी। लेकिन, फिल्म की स्टाइल संजय लीला भंसाली वाली होगी।
दोनों खानों की खूबियां जानने वाले भंसाली 
संजय, इन दोनों एक्टरों की खूबियों और खामियों को जानते पहचानते हैं। उन्होंने, सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी: द म्यूजिकल से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। भंसाली ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म देवदास की थी।


एक दशक से ज़्यादा समय बाद साथ 
अगर, संजय लीला भंसाली का प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो वह शाहरुख़ खान के साथ १७ साल बाद और सलमान खान के साथ १२ साल बाद नज़र आएंगे। मगर, अभी इसमें काफी समय है।
लेखक निर्देशक संजय लीला भंसाली 
फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद संजय लीला भंसाली करेंगे। वह अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसलिए, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से पहले शुरू नहीं हो सकेगी।
जीरो और भारत में खान 
शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  जबकि, सलमान खान इस समय जिस फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं, वह अगले साथ ईद पर रिलीज़ होगी।



मलिका मल्होत्रा का पिंच सांग वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 3 November 2018

मलिका मल्होत्रा का पिंच सांग वीडियो

पक्षी बन कर २.० के ट्रेलर में छाये हैं अक्षय कुमार


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म २.० का ट्रेलर अभी जारी हुआ है।

इस फिल्म में, अक्षय कुमार एक विलेन की भूमिका में है, जो पक्षी के आकार का है।  फिल्म के २ मिनट ०६ सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार ही छाये हुए हैं।  हिंदी ट्रेलर मे हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार का छाया होना स्वाभाविक भी है।

फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत और उनके चिट्टी और नायिका एमी जैक्सन के दृश्य भी हैं।

टेलर से  इस फिल्म के वीएफएक्स हॉलीवुड की टक्कर के लगते हैं।

फिल्म में, ए आर रहमान का संगीत हैं।

इस फिल्म को शंकर ने ही लिखा और निर्देशित किया है।

नीरव शाह का छायांकन है।

फिल्म २९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। 

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

चाँद को धरती पर लाने की बात सीरियसली  ले ली, शाहरुख़ ले आये जीरो ! - क्लिक करें 

Friday, 2 November 2018

चाँद को धरती पर लाने की बात सीरियसली ले ली, शाहरुख़ ले आये जीरो !

Sumedh Mudgalkar and Shahrukh Khan shares a Special connection


Sumedh Mudgalkar who is currently playing Krishna in Siddharth Kumar Tewary’s RadhaKrishn is gaining much popularity for his role. Apparently, the actor shares a special connection with the King of Romance, Shahrukh Khan. Both the actors share the same birth date. 

Sumedh turns 22 today (2nd November). Both the actors are now know to be the king of love stories. While SRK had made his presence through romantic movies, Sumedh is winning people’s heart as Krishna in his current show RadhaKrishn. 

Commenting on his birthday, Krishna said, “Yes I always felt special that I share my birthday with King Khan. But this year it is special. I have received so much love from my fans that it is overwhelming. Thank you for all your love and blessing.” 


Sumedh we hear is on cloud nine as RadhaKrishn is doing very well on the TRP charts!  The actor celebrated his birthday on sets and here’s a special video showing the celebrations:


Ultra Toys and Gifts Pvt Ltd launches new toys & gift products - क्लिक करें 

Ultra Toys and Gifts Pvt Ltd launches new toys & gift products


An attractive multi colored elephant toys in various sizes, edu-training products like puzzles, number and cube games etc are the major attraction of this festive collection for kids. 

To add flavor to this season, Ultra has exclusively designed burger and pizza soft toys for kids in appealing colours to fascinate them in its own charming way
Fancy and cute smiley sling bags and other smiley products like cushions, pouches etc in different colors are designed for adults

These unique and articulately designed combination of soft toys are all set to woo your kids & toddlers this festive season. All these toys are made from soft materials adhering to the safety standards, which are reliable and harmless to be used by them.

The entire collections are premium quality, washable, skin friendly and non - toxic. It can be also be gifted for Diwali, Christmas, New Year, Birthday & for special occasions throughout this season. Soft and adorable, these toys are stuffed with 100% plush fabric which remains fluffy even after multiple number of washes.

These Toys will be available in all leading stores across India. This range of toys are also available just a click away by ordering online at : www.ultragiftbox.com, Firstcry, Amazon, Flipkart, Snapdeal, Shopclues, Paytm’ etc . Each item ordered will be attractively gift wrapped & swiftly delivered anywhere in India for free. Shoppers can pay for the items ordered through: Cash on Delivery and Online Credit/ Debit / Credit Card Payment options.


Let your child build up stories, let him create a new fascinating world of toys, and let him enjoy every moment of his childhood as the holiday season begins. Diwali, Christmas and New Year are just around the corner, it's time when children of all ages create their wish lists. With so many toys, games and sporting equipment to choose from, it's hard for parents and grandparents to know which gifts make the best choices for their love ones.


मैं मायके चली जाउंगी में नीलू वाघेला  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मैं मायके चली जाउंगी में नीलू वाघेला

 

शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ रिश्ते बनाने वाले टेलीविजन कलाकारों की कई कहानियां हैं। हर रोज़ एक दूसरे के साथ  १०-१२ घंटे बिताने के कारण एक दूसरे को बेहतर समझने में मदद मिलती है।
सोनी के शो मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो के सेट पर ऐसे ही एक​ रिश्ते को बढ़ावा मिला है। सृष्टि जैन उर्फ ​​जया और नीलू वाघेला उर्फ ​​सत्य देवी बेस्ट फ्रेंड बन गई हैं। इस सीरियल में यह दोनों मां-बेटी के रिश्ते को निभाती हैं।

नीलू वाघेला एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं जिसकी एकमात्र चिंता अपनी बेटियों की भलाई है। जया एक भाग्यशाली नव विवाहित लड़की है जो अपने पति समर (नमिश तनेजा) के प्यार में पागल है।

स्क्रीन पर नीलू और सृष्टि दोनों एक दूसरे के करीब हैं और आॅफ स्क्रीन भी उनका रिश्ता ऐसा ही हो गया है। दोनों ब्रेक के दौरान भी हमेशा एक साथ देखे जाते हैं। सृष्टि और नीलू की दिलचस्पियां भी समान हैं, जैसे फैशन, नवीनतम गैजेट और मनोरंजन उद्योग में होने वाली घटनाओं में दिलचस्पी।

जब नीलू वाघेला से संपर्क किया गया, तो कहा, "सृष्टि मेरी असली बेटी की तरह है। शूट के पहले दिन से, हमने वास्तव में अच्छा रिश्ता बनाया है। और ऐसा कोई दिन नहीं है जो हम साथ नहीं बिताते।

हम उद्योग की घटनाओं पर बातें साझा करते हैं, फोटो पर क्लिक करते हैं और यहां तक ​​कि हमारे पसंदीदा व्यंजनों पर भी चर्चा करते हैं।

वह हमारे पेशे और विभिन्न बातों के संबंध में भी सलाह लेती है। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि सृष्टि और मैं इतने अच्छे दोस्त बन जाएंगे। ऑन-स्क्रीन की मां और बेटी से कहीं अधिक, हम वास्तविक जीवन में सबसे अच्छे दोस्त हैं।



 हॉलीवुड से हॉरर फिल्म द एल्वस का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हॉलीवुड से हॉरर फिल्म द एल्वस का ट्रेलर

‘ठाकरे’ की सॉन्ग रिकॉर्डिंग पर ठाकरे !


फिल्म 'ठाकरे' का प्रमोशनल सॉन्ग मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित यशराज स्टूडियोज़ में रिकॉर्ड किया गया। इस फिल्म को संजय राऊत पेश कर रहे हैं ।  इस फ़िल्म का निर्माण राऊ'तर्स एंटरटेनमेंट एलएलपी, वायकॉम१८ मोशन पिक्चर्स और कार्निवल मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।

फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की भूमिका में नज़र आयेंगे।

कुछ महीने पहले जारी किये गये फ़िल्म के टीज़र में नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाये गये बालासाहेब ठाकरे के किरदार से प्रभावित होकर लोगों ने नवाज़ुद्दीन और फिल्म के टीज़र को ख़ूब वाहवाही दी।


इस फ़िल्म के प्रमोशनल सॉन्ग को रोहन-रोहन की युवा संगीतकार जोड़ी संगीतबद्ध कर रही है। इस गाने को लिखा है पद्मश्री से नवाज़े जा चुके सुनील जोगी और इसे आवाज़ दी है नक्काश अजीज़ ने।


Watch the making of  Manzoor - E - Khuda song- क्लिक करें 

A dose of action and adventure! Watch the making of Manzoor - E - Khuda song

शायद शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर इतनी खुश हैं भूमि पेडनेकर !

मारी २ का फर्स्ट लुक, धनुष हैं शरारती डॉन की भूमिका में





सलमान खान को सताए भारत की लम्बाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान को सताए भारत की लम्बाई


सलमान खान को भारत की लम्बाई की चिंता सता रही है। अली अब्बास ज़फर निर्देशित तथा सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की भूमिका वाली यह फिल्म ७० साल के काल खंड में फैली हुई है। भारत की आज़ादी से लेकर आज तक के सलमान खान के चरित्र का फिल्म में चित्रण हुआ है। ऐसे में इस फिल्म को लम्बा होना ही था।  खबर है कि भारत की लम्बाई तीन घंटे से ज़्यादा की हो गई है।

फिल्म लम्बी क्यों !  
ऐसा होना स्वाभाविक भी था। फिल्म में तमाम फ्लैशबैक हैं। ढेरों स्टार हैं। उन सभी के साथ न्याय भी होना है। सलमान खान की फिल्म है तो नाच-गाने होंगे ही।  ऐसे में लम्बाई को नियंत्रित कर पाना किसी निर्देशक के वश की बात नहीं है। जिस कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर की रीमेक फिल्म  भारत  है, वह सिर्फ २ घंटा ६ मिनट लम्बी थी। ज़ाहिर है कि कारण चाहे जो हों, भारत ज्यादा लम्बी हो गई है।


सलमान खान की लम्बी फ़िल्में 
अमूमन सलमान खान की फ़िल्में अपेक्षाकृत लम्बी होती है।  उनकी पिछली दो फ़िल्में टाइगर ज़िंदा है और सुल्तान की लम्बाई क्रमशः २ घंटा ४१ मिनट और २ घंटा ५० मिनट थी।  इस लिहाज़ से, यह तो कहा जा सकता है कि सलमान खान की लम्बी फ़िल्में भी लंबा बिज़नेस कर जाती हैं। लेकिन, ३ घंटे से ज़्यादा का समय बहुत होता है।

ज़्यादा शो चाहिये 
सलमान खान की फिल्म बेहद महँगी होती है। इसे कवर करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा शो की दरकार होगी। तीन घंटे से ज़्यादा लम्बाई की फिल्मों के पांच से ज़्यादा शो चला पाना संभव नहीं हो पाता। इतनी कम संख्या में शो फिल्म की कॉस्ट निकाल पाने में मददगार नहीं होंगे।  फिल्म की टिकट दरें बढ़ाने का मतलब सलमान खान के दर्शकों को फिल्म से दूर रखना है। सलमान खान का ज़्यादा दर्शक निम्न माध्यम वर्ग और माध्यम वर्ग से आता है। बढ़ी टिकट दरें उनके जेब पर भारी पड़ेंगी।


लम्बी फिल्मे नुकसान लम्बा 
एक बात और भी।  लम्बी फिल्मे नुकसानदेह भी होती हैं, ख़ास तौर  पर अगर वह दर्शकों का अच्छा मनोरंजन नहीं कर पाती।  ऐसे में सिनेमाघरों से बाहर निकलते दर्शकों की खराब प्रतिक्रिया फिल्म को मिलती है। फिल्म जल्दी बैठ जाती है।  सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट और रेस ३ की लम्बाई क्रमशः २ घंटा ५१ मिनट और २ घंटा ४० मिनट थी।  दर्शकों की खराब प्रतिक्रिया ने फिल्मों का भट्टा बैठाल दिया।

क्या हो ठीक लम्बाई ! 
इसे देखते हुए ही सलमान खान फिल्म भारत की लम्बाई ३ घंटे से ज़्यादा के बजाय २ घंटा ४५ मिनट तक रखना चाहते हैं।  सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर २ घंटा १३ मिनट और किक २ घंटा २६ मिनट लम्बी थी और सुपरहिट हुई थी।  इसलिए, भारत पर एडिटर की कैंची चलनी है। 

शाहरुख़ खान ने मनाया  बर्थडे, रिलीज़ होगा जीरो  ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख़ खान ने मनाया बर्थडे, रिलीज़ होगा जीरो ट्रेलर


आज बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान का जन्म दिन है।  वह आज ५३ साल के हो गए। खान ने अपने जन्मदिन का जश्न रात से ही मानना शुरू कर दिया था।

उन्होंने, अपनी २७ साल से बीवी गौरी खान को केक खिलाया और खाया।  मन्नत के बाहर खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया।  उनका हाथ हिला कर शुक्रिया जताया।  इसके बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ मोनो डील  खेलने में व्यस्त हो गए। 



आज उनकी २१ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है।  यह ट्रेलर उनके जन्मदिन के जश्न के साथ रिलीज़ किया जायेगा।  यह जश्न शुरू हो चुका है।  लेकिन, ट्रेलर रिलीज़ होने में थोड़ी देर है।

इस लिए शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जीरो का एक पोस्टर पोस्ट कर आभार जताया है। इस पोस्टर में शाह रुख खान नोटों की माला पहने सन्नाटी सड़क के बीचोबीच खड़े हुए हैं।  उन्होंने पटरेदार जांघिया पहन रखी है और पैरों में हवाई चप्पल है। 



उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग


विशेष फिल्म्स की फिल्म सड़क २ की शूटिंग, आज से उत्तराखंड में शुरू हो गई।

सड़क २, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में, महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका की थी।  यह फिल्म एक टैक्सी ड्राइवर रवि यानि संजय दत्त और एक वेश्या पूजा यानि पूजा भट्ट के रोमांस की कहानी थी।  फिल्म का संगीत सुपर हिट साबित हुआ था।


सड़क २ में, यह दोनों अपनी अपनी रवि और पूजा की भूमिकाये कर रहे हैं।

इस फिल्म में, युवा रोमांस पूजा भट्ट की छोटी बहन २५ साल की आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ बिखेरेंगी।

इस फिल्म की खासियत केवल यह नहीं होगी कि फिल्म में २७ साल बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी बन रही है।



इस फिल्म से, सनम तेरी कसम (२०००) के बाद पूजा भट्ट और कारतूस (१९९९) के बाद महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है।

निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के औली, नीति, माणा, त्रिजुगीनारायण, मानसरोवर, आदि इलाकों में कर सकते हैं।  बेशक फिल्म में देहरादून और मसूरी होगी ही। 


पूजा भट्ट ने, फिल्म सड़क २ की शूटिंग की शुरुआत की खबर अपने सोशल अकाउंट में लोकेशन के चित्र पोस्ट का दी। इन चित्रों में, पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ लोकेशन पर अपने हेलीकॉप्टर के पास कड़ी नज़र आ रही हैं। 


यह फिल्म २५ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

सेल्जबरी ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों में 'जूंगा के लिए सायेशा की थंडर थाइ  - क्लिक करें 

Thursday, 1 November 2018

सेल्जबरी ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों में 'जूंगा के लिए सायेशा की थंडर थाइ



आज ४५ साल की हो गई ऐश्वर्या राय बच्चन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें