Saturday, 10 November 2018

बॉक्स ऑफिस की रेस में पिछड़ती बड़ी फ़िल्में


बॉक्स ऑफिस की रेस में 
खान अभिनेताओं के दुर्दिन देखिये।  सलमान खान की फिल्म रेस ३, सलमान खान के सर्वप्रिय ईद वीकेंड पर रिलीज़ हुई। फिल्म ने बड़ी ओपनिंग भी ली।  लेकिन, इसके बाद बुरे रिव्यु और दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, रेस ३ को बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ कमाने के लाले लग गए।  फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन १७३ करोड़ का रहा।


ढह गए बॉलीवुड के ठग
पिछले हफ्ते ही, दीवाली वीकेंड पर एक दूसरे खान आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान रिलीज़ हुई।  इस फिल्म को ५००० प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। हर दिन फिल्म के २२ हजार शो हुए।  फिल्म ने पहले दिन ५० करोड़ प्लस का रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया।  लेकिन, फिल्म को नकारात्मक समीक्षा मिली।  दर्शकों ने फिल्म को जम कर  उलाहना दी।  दूसरे दिन ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान २८ करोड़ पर ढह गई।  अब तय  माना जा रहा है कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान २०० करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी।


रौनक कायम रहे
कहाँ वितरकों- प्रदर्शकों ने ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए २ हफ़्तों के लिए बॉक्स ऑफिस खाली छोड़ दिया था, कहाँ उन्हें उपयुक्त फिल्मों की तलाश है, जो उन्हें थोड़े बहुत दर्शक दे सकें ताकि मल्टीप्लेक्स थिएटरों की रौनक कायम रह सके।


विकल्प की ज़रुरत
ऐसे समय में यह सोचा जाने लगा है कि त्योहारों का वीकेंड एक फिल्म के लिए ही क्यों खुला छोड़ दिया  जाए! कहा जा रहा है कि बेशक दो बड़ी फिल्मों का टकराव न हो, लेकिन कोई एक या दो कम बजट की फ़िल्में तो प्रदर्शित की जा सकती हैं।  या फिर पहले प्रदर्शित फ़िल्में, जो बॉक्स  ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं, को इन बड़ी फिल्मों के साथ स्क्रीन्स दी जा सकती है। इससे बड़ी फिल्म के हाउसफुल जाने या बिलकुल नकारा साबित होने  की दशा में, दर्शकों को छुट्टियों में मनोरंजन का दूसरा विकल्प मिल सकेगा ।


जीरो को केजीएफ
शायद, रेस ३ और अब ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान से जन्मी सोच का नतीजा है कि जिस दिन २१ दिसंबर को, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज़ होगी, उसी दिन दक्षिण की एक फिल्म केजीआर यानि कोलार गोल्ड फील्ड भी रिलीज़ होगी।  यह एक्शन फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गई है।  इस फिल्म में कन्नड़ के बड़े अभिनेता यश की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म ७० और ८० के दशक के मुंबई की है।


पांच भाषाओं में रिलीज़

इस फिल्म को, कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  हिंदी संस्करण एक्सेल एंटरटेनमेंट  द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।  यानि एक फिल्म पूरे भारत में शाहरुख़ खान के जीरो को टक्कर देगी।  इस प्रकार से दर्शकों को मनोरंजन का दूसरा विकल्प भी मिल सकेगा।  अगर वह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी कोई खान बॉक्स ऑफिस का अकेला किंग नहीं बन सकेगा। 


Thugs of Hindostan earns 29.25 crore on Day 2 - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thugs of Hindostan earns 29.25 crore on Day 2


The total collection of this visual spectacle is now at 81.50 crore in just 2 days. 

Thugs of Hindostan created box office history on Day one. After collecting an all time record breaking 52.25 crore nett (Hindi + Tamil+ Telugu) on a national holiday, it was steady on day 2. The Aamir Khan and Amitabh Bachchan starrer Diwali entertainer held well to collect 28.25 crore nett (Hindi) on Friday. It also collected 1 crore from its Tamil and Telugu versions. The 2 day total collection of the film including Tamil and Telugu is at a huge 81.50 crore nett. Thugs of Hindostan will race past 100 crore in less than 3 days. 

On its opening day, Thugs shattered all previous opening day box office records in the history of Bollywood and it also became the first ever film to cross the 50 crore nett mark on a single day. 

The high octane action adventure is set on the high seas and boasts of jaw-dropping, never seen before visual spectacles. The film is set to have a huge weekend as audiences are enjoying the visual spectacle. The film brings together two of the biggest icons of Hindi cinema Amitabh Bachchan and Aamir Khan for the first time on big screen, making it a must watch movie for Hindi film lovers worldwide. It also stars Katrina Kaif and Fatima Sana Shaikh in key roles.

अब बॉक्सर शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब बॉक्सर शाहिद कपूर


पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फ्लॉप हो गई थी।  इसके बावजूद उनके पास फिल्मों की कमी नहीं।  इसीलिए, शाहिद कपूर बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं।


शराबी डॉक्टर कबीर सिंह 
वह इस समय, जो दो फ़िल्में कर रहे हैं, उनमे उनकी भूमिका काफी अलग हैं।  एक फिल्म, तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह हैं।  इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के मूल निर्देशक संदीप वंगा कर रहे हैं।  इस फिल्म में, शाहिद कपूर का किरदार एक काबिल सर्जन का है, जो अपनी प्रेमिका के गम में पीने लगता है।


शाहिद कपूर बनेंगे डिंगको सिंह 
शाहिद कपूर की दूसरी फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।  यह मणिपुर के मुक्केबाज़ नगंगाम डिंगको सिंह के जीवन पर फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की लिखी और निर्देशन में बनाई जा रही, इस फिल्म में बॉक्सर डिंगको सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ही कर रहे हैं।  डिंगको सिंह, इकलौते ऐसे भारतीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों में, बॉक्सिंग की बैंटम वेट श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था।


डिंगको सिंह की मार्मिक कहानी 
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी  डिंगको सिंह की कहानी, सिर्फ उनके खेल जीवन तक सीमित नहीं हैं।  डिंगकों सिंह कैंसर से पीड़ित हॉस्पिटल में ज़िन्दगी-मौत के बीच झूल रहे थे। उनका परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था।  उनकी १३ चक्र में कीमोथेरेपी हुई थी।  इसके लिए वह पैसे नहीं जुटा पा रहे थे।  इस बारे में क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर को पता चला। उन्होंने ईलाज के लिए डिंगको को पैसा भेजा।  जब दूसरे लोगों को डिंगको सिंह की हालत के बारे में पता चला तो काफी लोग आगे आये। उन्हें १३ डॉक्टरों ने मदद की। इस प्रकार से डिंगको सिंह कैंसर के साथ अपनी लड़ाई जीत पाए।

शाहिद कपूर की फिल्म डिंगकों सिंह के जीवन के इसी पक्ष को दिखाने वाली फिल्म है। राजा कृष्णा मेनन की पिछली फिल्म अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट थी। 

दीवाली पर बंगाली रोशोगुल्ला मौनी रॉय -  देखने के लिए क्लिक करें 

दीवाली पर बंगाली रोशोगुल्ला मौनी रॉय

 






बॉलीवुड में कभी इनका ज़माना था, मगर आज...! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड में कभी इनका ज़माना था, मगर आज...!


अस्सी के दशक के सितारे 
बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास मेंदो वर्षों १९८२ और १९८६ का बहुत महत्त्व है।  खास तौर पर, १९८२ के अगस्त और १९८६ के फरवरी महीने का।  ५ अगस्त १९८३ को, बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की अमृता सिंह के साथ पहली फिल्म बेताब रिलीज़ हुई थी।  १९८६  में, पुराने जमाने के अभिनेता अरुण कुमार आहूजा और गायिका निर्मला देवी के बेटे गोविंदा के दो फ़िल्में १४ फरवरी १९८६ को इलज़ाम और २८ फरवरी  १९८६ को लव ८६ रिलीज़ हुई थी।  इन फिल्मों के साथ ही, हिंदी फिल्मों में दो एक्शन स्टार और डांसिंग स्टार का जन्म हुआ। 


ढाई किलो का सन सनी हाथ !
सनी देओल ने अपनी एक्शन फिल्मों से, अपने समय के ४० साल के एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन की फिल्मों को कड़ी टक्कर दी थी।  दामिनी फिल्म से उनका ढाई किलो का हाथ दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया।  उनके घूसों के वार से हवा में उड़ते दिखाई देने वाले फ़िल्मी गुंडे फिल्म को तालियों की बौछार से सरोबार कर देते थे।  सनी देओल का यह एक्शन रूप २००१ में चरम पर पहुँच गया, जब, १५ जून २००१ को, सनी देओल की देश के विभाजन की पृष्ठभूमि पर एक मुस्लिम लड़की से हिन्दू के प्रेम की एक्शन कथा ग़दर एक प्रेम कथा रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के सामने, आमिर खान की अंग्रेजो के जमाने में किसानों के क्रिकेट मैच जीतने की घटना पर फिल्म लगान रिलीज़ हुई थी। मगर, सनी देओल के ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का बॉर्डर क्रॉस कर एक्शन करने ने लगान के क्रिकेट को हवा में तिनके की तरह उड़ा दिया था। यह सनी देओल का चरमोत्कर्ष था।


हीरो नंबर वन गोविंदा !
गोविंदा ने, अपने डांसिंग स्टार को जल्द ही कॉमेडी हीरो में बदल लिया।  उन्होंने कॉमेडी के ऐसे ऐसे जलवे दिखाए कि कभी हिंदी फिल्मों में हंसाने के लिए रखा जाने वाला और अमिताभ बच्चन के उत्थान के बाद नैपथ्य में चला गया कॉमेडियन हीरो बन गया।  गोविंदा ने, हास्य नायक के तौर पर, शोला और शबनम, आँखें, राजा बाबू, दुलारा, आदि फ़िल्में दी। वह अपनी नंबर वन सीरीज की फिल्मों के कारण हीरो नंबर वन कहलाने लगे। उनकी कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, आंटी नंबर वन, अनाड़ी नंबर वन और जोड़ी नंबर वन जैसी नंबर वन सीरीज को खूब सफलता मिली। 


अब फ़िल्में रिलीज़ होने के लाले
इसी लिए विश्वास नहीं होता कि कभी सनी देओल और गोविंदा की तूती बोला करती थी।  उनकी फ़िल्में ज़बरदस्त ओपनिंग देने की गारंटी हुआ करती थी। आज यह समय आ गया है कि इन दोनों की फिल्मों को स्क्रीन के लाले पड़ जाते हैं।  सनी देओल की यमला पगला दीवाना सीरीज की दो फिल्मों के बाद रिलीज़ फिल्म सिंह साहब द ग्रेट और आई लव न्यू ईयर को सफलता नहीं मिली।  घायल वन्स अगेन को ठीकठाक ओपनिंग मिली ज़रूर, लेकिन पोस्टर बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी फ़िल्में दर्शकों को तरस गई।  यहाँ तक कि सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी २०१५ से थिएटर का मुंह नहीं देख पाई है। 


गोविंदा भी लुढ़के
ऐसा ही कुछ हाल गोविंदा का भी है।  गोविंदा के भैयाजी के कारण यशराज फिल्म की फिल्म किल दिल को बढ़िया ओपनिंग मिली। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई।  आज उनको कोई हीरो एक रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं।  गोविंदा की फिल्म आ गया हीरो कब आई और कब उतर गई किसी को पता नहीं चला। भगवान् के लिए मुझे छोड़ दो की दरकार भगवान् को तक नहीं है।  यह फिल्म नदारद है।  इसी १२ अक्टूबर को फ्राईडे रिलीज़ हुई और बिना आग के फ्राई हो गई। 


दिलचस्प नज़ारे वाला नवम्बर
नवंबर में दिलचस्प नज़ारा हो सकता है।  इस शुक्रवार यानि १६ नवंबर को सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म मोहल्ला अस्सी रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में सनी देओल ने काशी के गरीब पंडित की भूमिका की है।  इस फिल्म में उन्होंने गालियां ज़रूर बकी हैंलेकिन हिंसा के नाम पर उंगली तक नहीं उठाई है।  इस फिल्म के सामने, पहलाज निहलानी के साथ २५ साल बाद, जो गोविंदा की कॉमेडी फिल्म रंगीला राजा रिलीज़ हो सकती है, अगर पहलाज ने सेंसर बोर्ड २० कट्स को स्वीकार कर लिया ।  अगले ही हफ्ते सनी देओल की एक और लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट रिलीज़ हो रही है।  यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म १० साल से भी ज़्यादा समय से रुकी पड़ी है। 


क्या ठगों की जगह ले सकेंगे भैयाजी और राजा ?
क्या आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता के बाद खाली हुए बॉक्स ऑफिस को सनी देओल की मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट जैसी फ़िल्में और  गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा भर सकेंगी ? सवाल का जवाब शुक्रवार १६ नवंबर के बाद ही मिल सकेगा।  

होटल मिलन, मोहल्ला अस्सी और पीहू - पढ़ने के लिए क्लिक करें


होटल मिलन, मोहल्ला अस्सी और पीहू


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की रिलीज़ के कारण तमाम छोटी बड़ी फ़िल्मे, बाद के दो हफ़्तों में रिलीज़ होने से हिचक रही थी। लेकिन, अब जबकि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने दर्शकों को निराश किया है, कुछ छोटी फिल्मों और भूले-बिसरे अभिनेताओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही कारण है कि इस शुक्रवार यानि १६ नवंबर को कम से कम तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। यह फिल्में कैसी है ? दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं ? इसका फैसला अगला हफ्ता करेगा। 


कुणाल रॉय कपूर की होटल मिलन 
इमरान खान के साथ दिल्ली बेली जैसी हिट फिल्म के बाद नौटंकी साला जैसी असफल फिल्म देने वाले सिद्धार्थ रॉय कपूर को लगभग भुलाया जा चूका है। वह कभी भी अच्छे और लकी एक्टर साबित नहीं हो सके। हालाँकि, उनके खाते में यह जवानी है दीवानी, अज़हर और एक्शन जैक्सन जैसी बड़ी फ़िल्में दर्ज हैं।  उन्हें इस साल कालकांडी में देखा गया।  लेकिन, इस फिल्म को कुणाल के बजाय सैफ अली खान की असफल फिल्म माना जाता है। इस हफ्ते उनकी फिल्म होटल मिलन रिलीज़ हो रही है। पहले यह फिल्म १४ सितम्बर को रिलीज़ होनी थी। होटल मिलन, उत्तर प्रदेश सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड का मज़ाक उड़ाने वाली फिल्म है। फिल्म में करिश्मा शर्मा, ज़ीशान क़ादरी, जयदीप अहलावत, राजेश शर्मा और ज़ाकिर हुसैन जैसे नाम हैं। लेकिन, फिल्म का ट्रेलर इसके अनगढ़ फिल्म होने की पुष्टि करता है।  फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा हैं। 


मुसीबत में फंसी पीहू की कहानी 
पत्रकार से फिल्मकार बने निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू भी इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म एक दो साल की बच्ची के घर में अकेले छूट जाने की है।  इस फिल्म का ट्रेलर उस बच्ची के फ्रीज़ में बंद हो जाने की घटना पर बंद होता है।  इसका दर्शक इसे देख कर तिलमिला उठता है।  विनोद कापड़ी ने मिस टनकपुर हाज़िर हो (२०१५) जैसी बकवास राजनीतिक व्यंग्य फिल्म बनाई थी।  उनकी यह पृष्टभूमि पीहू के प्रति दर्शकों को आकर्षित करने वाली नहीं है। लेकिन, फिल्म के ट्रेलर और माउथ पब्लिसिटी के बाद इस फिल्म को दर्शक बढ़ सकते हैं। 


सनी देओल की मोहल्ला अस्सी 
सनी देओल की कभी एक इमेज थी। उनके संवाद कमढाई किलो का घूँसा ज़्यादा बोलता था।  उन्होंने हिंदुस्तान की सर्वकालिक हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा दी है। लेकिन, पिछले ३५ सालों में वक़्त काफी बदल गया है। सनी देओल फिफ्टी प्लस के हो गए हैं। उनका ढाई किलो का हाथ आज भी दमदार है। लेकिनसनी देओल अपनी रीढ़ की तकलीफ और उम्र के कारण खतरनाक एक्शन कर पाने में कामयाब नहीं होते। लेकिन, उन पर वाराणसी के एक ब्राह्मण की भूमिका फबेगी ! फिल्म इंटरनेट पर लीक हो चुकी है।  जिन्होंने इस फिल्म को देखा है, वह सनी देओल के अभिनय की प्रशंसा करते  हैं। अगर इस फिल्म के दर्शकों को सनी पसंद आ गये तो फिल्म को सफलता मिल सकती है।  इस फिल्म का निर्देशन चाणक्य सीरियल के निर्देशक डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने किया है। फिल्म में साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ल, रवि किशन, मुकेश तिवारी और राजेंद्र गुप्ता जैसे सशक्त एक्टर भी हैं।   


Friday, 9 November 2018

तमिल फिल्म पार्टी के चा चा चेरी की फिजी में शूटिंग

सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का एक्शन ट्रेलर

क्या खान (शाहरुख़) के साथ बनेगी खान (हिना) की जोड़ी !



जूही से अनुष्का शर्मा तक शाहरुख़ खान 
दर्शक, कभी जूही चावला, कभी काजोल और कभी कैटरिना कैफ-अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी की फ़िल्में देखना चाहते थे । लेकिन, शायद अब समय बदल गया लगता है ।


काजोल और अनुष्का के साथ फ्लॉप !
दीपिका पादुकोण के साथ हैप्पी न्यू इयर में जोड़ी बनाने के बाद, काजोल के साथ दिलवाले और जब हैरी मेट सजल में अनुष्का शर्मा के साथ जोड़ी बनाई थी । यह दोनों ही फ़िल्में सुपर फ्लॉप फिल्मों में शुमार हैं ।


दो फ़िल्में तीन नायिकाएं 
इन दो फिल्मों के बीच शाहरुख़ खान ने बतौर नायक फैन और रईस  की । फैन में, शाहरुख़ खान के दो किरदारों के साथ श्रिया पिलगांवकर और वालुशा डी सौसा स्क्रीन शेयर कर रही थी । रईस में, खान की नायिका पाकी एक्ट्रेस महिरा खान थी । आगामी फिल्म, जीरो में शाहरुख खान फिर जब तक है जान के इतिहास का दोहराव कर रहे हैं । फिल्म में उनकी दो नायिकाएं कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं ।


किस टीवी एक्ट्रेस के साथ खान 
इसके बावजूद कि शाहरुख़ खान ५३ के हो गये हैं, दर्शकों को उनके लिए नए जोड़े की तलाश है । मुंबई के एक अख़बार ने इस सम्बन्ध में अपने ट्विटर अकाउंट से एक सर्वे किया था । इस सर्वे में टेलीविज़न की एक्ट्रेस को शामिल किया गया था । इन एक्टरों में जेनिफर विंगेट, हिना खान, द्रष्टि धामी, एरिका फर्नांडेस और सुरभि चंदना को शामिल किया गया था ।


४७ प्रतिशत चाहें हिना हो खान की नायिका !
इस पोल में सबसे ज्यादा ४७ % दर्शकों ने चाहा कि हिना खान के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी बनाई जाये । जेनिफ़र विंगेट को शाहरुख़ खान की जोड़ीदार देखना चाहने वाले दर्शकों की संख्या २९% थी । सुरभि चंदना और एरिका फर्नांडेस को मिला कर १६% दर्शकों की पसंदगी मिली । दृष्टि धामी को नाम के दर्शकों ने ही वोट किया । तो क्या इससे अनुमान लगाया जाए कि दो खानों यानि शाहरुख़ खान और हिना खान की जोड़ी बनेगी ? देखिये क्या होता है ? 


शरत सिन्हा का सरफिरा गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

शरत सिन्हा का सरफिरा गीत

बप्पी दा ने मराठी फिल्म ‘लकी’ के लिए गाया गाना


भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक माने जाने वाले बप्पी लाहिडी ने अपने ४५  साल के फिल्मी करीयर में लगभग 500 फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए।

बप्पी दा ने बंगाली और हिंदी फिल्मों के कई गीत गाये हैं। अब पहली बार बप्पीदा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर गायक कदम रखने जा रहें हैं। इस दिवाली में बप्पी दा ने संजय जाधव निर्देशित मराठी फिल्म लकी के लिए गाना रिकार्ड करवाया । 


बप्पी दा कहतें हैं, “मराठी फिल्म इंडस्ट्री और मराठी लोगों से मुझे खास लगाव रहा हैं। मैने सत्तर के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा। १९७५ में प्रदर्शित और राजा ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म जख्मी से मुझे लोकप्रियता मिली। राजा ठाकुर मराठी थे। बाद में १९९० में मराठी फिल्म डोक्याला ताप नाहीके लिए मैने संगीत निर्देशन किया। और अब २८ साल बाद में लकी फिल्म के लिए गाना गा रहा हूँ। 


लकी फिल्म के निर्देशक संजय जाधव कहतें हैं, “बप्पी दा का सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक में बॉलीवूड पर राज रहा हैं। हम खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं कि हमें बप्पी दा के साथ काम करने का मौका मिला। 


बी लाइव्ह प्रॉडक्शन्स प्रस्तुत ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन के सहयोग से बन रहीं, संजय कुकरेजा, सुरज सिंग और दीपक पांडुरंग राणे निर्मित संजय जाधव निर्देशित लकी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।


तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र  - क्लिक करें 

तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र

कन्नड़ फिल्म के जी ऍफ़ यानि कोलार गोल्ड फील्ड का हिंदी ट्रेलर

जीतेंद्र ने बाँटा इंडियन आइडल के प्रतिभागियों को ज्ञान


अपने करियर के शिखर पर अभिनेता जीतेन्द्र सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सितारा अभिनेता माने जाते थे।

वह बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों ही उद्योगों की फिल्मों में काम करते थे और जम कर पैसा कमाते थे।

वह शायद इकलौते ऐसे अभिनेता होंगे, जो अभिनय न जानने के बावजूद सबसे ज़्यादा सफल अभिनेता माने जाते थे।

ऐसे सुपरस्टार अभिनेता जीतेन्द्र हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 के मंच पर मौजूद थे।

हमेशा मुस्कुराते रहने वाले जीतेन्द्र सेट पर सभी से मिले। इंडियन आइडल के जज और प्रतिभागी इस महान अभिनेता के साथ बातचीत कर बहुत खुश थे। पूरा सेट उत्साह से भरा हुआ था। 


इस अनुभवी अभिनेता ने हर किसी के साथ गर्मजोशी से बातचीत की और उनकी गायन क्षमताओं के लिए उनकी प्रशंसा की। उत्साही अभिनेता ने मनोरंजन उद्योग में सफल करियर के लिए उभरते गायकों को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

इंडियन आइडल के शीर्ष 8 प्रतिभागियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने के बाद, मेगा स्टार प्रभावित हुए। उन्होंने उन सभी के साथ ज्ञान के कुछ मोती साझा किए। जीतेन्द्र ने उन्हें सलाह दी कि वे अपने कौशल को निखारने के लिए लगातार अभ्यास करते रहे और हर परिस्थिति में सकारात्मक बने रहें।

जीतेन्द्र ने कहा, “इस दुनिया में किसी को प्रसिद्ध होने के लिए, ईमानदारी, कड़ी मेहनत और भाग्य रखना आवश्यक है। यद्यपि किस्मत और भाग्य हमारे हाथों में नहीं है, लेकिन ईमानदार रहना, समर्पण और कड़ी मेहनत करना हमारे नियंत्रण में है। आप पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे तो भाग्य सफल अवसरों के लिए आपको समर्थन देगा।



अब साइकिल चलाएंगी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब साइकिल चलाएंगी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़


साइकिल पर जैक्विलिन क्यों ?  
श्री लंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ अब साइकिल चलाएंगी। परन्तु यह रियल लाइफ नहीं होगा। रेस ३ की असफलता के बावजूद, जैक्विलिन का ऐसा समय नहीं आया है कि उन्हें साइकिल चलानी पड़े। जैक्विलिन का यह साइकिल चलाना ऑन स्क्रीन होगा।


डेबोरा हेरॉल्ड बनेंगी !
वह एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म करने जा रही है। यह बायोपिक फिल्म निकोबार आइलैंड में कार निकोबार की साइकिलिस्ट डेबोरा हेरोल्ड के जीवन पर है। २३ साल की  डेबोरा, यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल में ५०० मीटर टाइम ट्रायल की रैंकिंग में आने वाली पहली भारतीय साइकिल चालिका हैं। इस समय उनकी चौथी रैंकिंग हैं। डेबोरा हेरॉल्ड २०२० में टोक्यो में होने वाली ओलंपिक्स प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं।  डेबोरा हेरॉल्ड ने २०१४ के ट्रैक एशिया कप में  ५०० मीटर टाइम ट्रायल में और टीम स्प्रिंट के गोल्ड जीते थे। अक्टूबर २०१५ में उन्होंने, ताइवान कप ट्रैक इंटरनेशनल क्लासिक में पांच पदक जीते थे।


किरिक पार्टी के रीमेक में 
जहाँ तक जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की दूसरी फिल्मों का सवाल है, वह इस समय कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म में जैक्विलिन के नायक कार्तिक आर्यन होंगे।


ट्रेन में बैठी लड़की बनेंगी !
इसके अलावा, यह भी खबर है कि इस श्रीलंकाई सुंदरी ने ऋभु दासगुप्ता की पाउला हॉकिंस के २०१५ में प्रकाशित उपन्यास द गर्ल ऑन द ट्रेन के आधिकारिक फिल्म रूपांतरण में काम करने पर भी सहमति दी है।


Photographer Aakash Talwar  at ALBUS ATRUM - पढ़ने के लिए क्लिक करें