बॉक्स ऑफिस की रेस में
खान अभिनेताओं के दुर्दिन देखिये। सलमान खान की फिल्म रेस ३, सलमान खान के सर्वप्रिय ईद वीकेंड पर रिलीज़
हुई। फिल्म ने बड़ी ओपनिंग भी ली। लेकिन, इसके बाद बुरे रिव्यु और दर्शकों की नकारात्मक
प्रतिक्रिया के बाद, रेस ३ को बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ कमाने
के लाले लग गए। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन
१७३ करोड़ का रहा।
ढह गए बॉलीवुड के ठग
पिछले हफ्ते ही, दीवाली वीकेंड पर एक दूसरे खान आमिर खान की
फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान रिलीज़ हुई। इस
फिल्म को ५००० प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। हर दिन फिल्म के २२ हजार शो
हुए। फिल्म ने पहले दिन ५० करोड़ प्लस का
रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया। लेकिन, फिल्म को नकारात्मक समीक्षा मिली। दर्शकों ने फिल्म को जम कर उलाहना दी।
दूसरे दिन ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान २८ करोड़ पर ढह गई। अब तय
माना जा रहा है कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान २०० करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी।
रौनक कायम रहे
कहाँ वितरकों- प्रदर्शकों ने ठग्स ऑफ़
हिन्दोस्तान के लिए २ हफ़्तों के लिए बॉक्स ऑफिस खाली छोड़ दिया था, कहाँ उन्हें उपयुक्त फिल्मों की तलाश है, जो उन्हें थोड़े बहुत दर्शक दे सकें ताकि
मल्टीप्लेक्स थिएटरों की रौनक कायम रह सके।
विकल्प की ज़रुरत
ऐसे समय में यह सोचा जाने लगा है कि
त्योहारों का वीकेंड एक फिल्म के लिए ही क्यों खुला छोड़ दिया जाए! कहा जा रहा है कि बेशक दो बड़ी फिल्मों का
टकराव न हो, लेकिन कोई एक या दो कम बजट की फ़िल्में तो
प्रदर्शित की जा सकती हैं। या फिर पहले
प्रदर्शित फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं, को इन बड़ी फिल्मों के साथ स्क्रीन्स दी जा सकती
है। इससे बड़ी फिल्म के हाउसफुल जाने या बिलकुल नकारा साबित होने की दशा में, दर्शकों
को छुट्टियों में मनोरंजन का दूसरा विकल्प मिल सकेगा ।
जीरो को केजीएफ
शायद, रेस
३ और अब ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान से जन्मी सोच का नतीजा है कि जिस दिन २१ दिसंबर को, शाहरुख़ खान, कैटरीना
कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज़ होगी, उसी
दिन दक्षिण की एक फिल्म केजीआर यानि कोलार गोल्ड फील्ड भी रिलीज़ होगी। यह एक्शन फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई गई
है। इस फिल्म में कन्नड़ के बड़े अभिनेता यश
की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म ७० और ८० के
दशक के मुंबई की है।
पांच भाषाओं में रिलीज़
इस फिल्म को, कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी
रिलीज़ किया जा रहा है। हिंदी संस्करण
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किया जा
रहा है। यानि एक फिल्म पूरे भारत में
शाहरुख़ खान के जीरो को टक्कर देगी। इस
प्रकार से दर्शकों को मनोरंजन का दूसरा विकल्प भी मिल सकेगा। अगर वह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी कोई खान बॉक्स
ऑफिस का अकेला किंग नहीं बन सकेगा।
Thugs of Hindostan earns 29.25 crore on Day 2 - पढ़ने के लिए क्लिक करें