भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 18 November 2018
लौट के रणवीर- दीपिका मुम्बई आये
Labels:
Deepika Padukone,
Ranveer Singh,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 17 November 2018
ALT Balaji Unveils the Soulful Music Album of Broken
ALT
Balaji, known for its captivating content library of originals unveiled the
music album of its much-awaited web series ‘Broken’. The web-series stars the
nation’s current favourite and heartthrob Vikrant Massey opposite Harleen Sethi
in lead roles. There is ample excitement and curiosity amongst the masses on
the series and the cast since the time the first poster has been released.
While the fans are eagerly awaiting the launch of the show, ALT Balaji gave a
pleasant surprise to the fans today by releasing three soul-stirring songs at a
musical evening.
Broken
will showcase some heart melting and mellifluous songs which are sung and
composed by the most celebrated musicians from the Bollywood industry namely,
Shreya Ghoshal, Dev Negi, Papon and Miss Pooja, Arijit Singh and lyricist
Amitabh Bhattacharya. Well looks like
not just the actors, but the melodious music of the show will surely win the
audiences heart.
ALT
Balaji’s original songs ‘Laute Nahi’ sung by Papon and composed by Yash
Narvekar, ‘Yeh Kya Hua’ a duet by Shreya Ghoshal and Dev Negi, penned by
Amitabh Bhattacharya and produced by Arijit Singh & Lyton along with a
popular Punjabi song ‘Sohneya’ which is sung by Miss Pooja will be part of the
music album of Broken, the web-series.
These songs were launched at a high- octane event which had the presence
of the content czarina and the platform promoter Ekta Kapoor along with
spectacular star cast of the series – Vikrant Massey, Harleen Sethi, Jitin
Gulati and Simran Kaur Mundi, singer Dev Negi, lyricist Amitabh Bhattacharya
along with producer Sarita Tanwar. The
grand musical evening saw a visually appealing dance act on the original songs
of series, which was followed by outstanding performance by the singers Dev
Negi, Yash Narvekar and Miss Pooja.
Excited
to add another dime to her vast empire of content, Ekta Kapoor shared, "I
feel in between the creases of storytelling on television and films we have
lost out on small details of love. There are some shows that deal with
absolutely simple emotions and this is what Broken is about. The soulful music
and the storyline based on the emotion of love and pain will definitely
resonate with the audience."
The
acclaimed actor Vikrant Massey, portraying the character of Veer, shared, “I am
confident that Broken will strike many chords with its spellbinding storyline
and heart-touching music. The beautiful songs are quite layered and I am
extremely happy to be associated with this series.”
Speaking
about her lead role of Sameera, Harleen Sethi quipped, “This series has been
really close to my heart. I really like the music and I am truly excited for
the series to launch. I genuinely hope that the audience thoroughly enjoys this
romantic drama and the songs become every lovers and broken hearts’ favourite
tracks of the year.”
Broken
revolves around two individuals with broken hearts, who find each other and
realize that sometimes to fix a broken heart you need pieces of another broken
heart. With 11 gripping
episodes Broken will stream from 27th November, 2018 onwards, on Alt Balaji.
Radhika Aapte on TLC’s Midnight Misadventures - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Radhika Aapte on TLC’s Midnight Misadventures
Gorgeous and versatile
actress Radhika Aapte who has floored cinegoers with series of stunning
performances opened-up about her hitherto little-known food habits in the final
episode of TLC’s Midnight Misadventures with Mallika Dua. Radhika Aapte revealed
that she loves Indian food and eats everything she likes. Her favorite food is
Chaat and she can have Sev Puri for dinner.
Catch the most entertaining episode of the season with Radhika Aapte on 19th November at 20:00 hrs only on TLC.
Sharing
a fond memory associated with food in conversation with Mallika Dua, Radhika
mentioned, “Before getting married to Benedict, I went out on a date at my
favorite Vietnamese restaurant in London with him and ordered a pancake. I was
so involved in food and didn’t realize that the sauce and stuffing was all over
my hands and I was not eating in a very sophisticated way. But he loved the way
I was involved in food and fell in love with my careless way of eating. It’s
been 7
years and we really go to this restaurant whenever we are in London.”
In
this entertaining series Shalishka developed new recipes; mixed never before
mixed ingredients followed by cooking; gossip, healthy conversations and a good
face stuffing session over comfort food with celebrities like Vicky Kaushal,
Rajkummar Rao, Rapper Badshah, Huma Qureshi, Sanya Malhotra, Vishal Dadlani,
Kaneez, Sumukhi, Bhuvan Bam, Tanmay Bhatt and leads to its finale episode with
Radhika Aapte.
Watch
finale episode with Radhika Aapte as a guest on Midnight Misadventures with
Mallika Dua on 19th
November at 8 PM
only on TLC and its official YouTube page RISE BY TLC
Vartak Nagar at Kolkata International Film Festival- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Vartak Nagar at Kolkata International Film Festival
‘VARTAK
NAGAR’ – a Hindi feature film produced by Amit Agarwal under his home banner
Adarsh Telemedia was screened in the ongoing Kolkata International Film
Festival to a tumultuous response. The film, directed by Atul Taishete, has
Jimmy Sheirgil and Raghu Ram as its lead cast. It is a story of four kids and
their bonding against the backdrop of a true event that of the Bombay Mills
strike in the 1980s. To celebrate the occasion, Agarwal also
hosted a special lunch at Calcutta Club earlier where the official logo of the
film was unveiled by internationally acclaimed film maker Goutam Ghose.
Amit
Agarwal piloted Adarsh Telemedia in 2003 in Kolkata and from a technical post –production
house the creative Organization began venturing in film production. Beginning
with Bengali Film ASTRA in 2012 Amit graduated to Bollywood with productions
like M.S. DHONI...THE UNTOLD STORY, SIMRAN and VARTAK NAGAR. He is presently
the Producer of Hindi Film ONE DAY IN THE RAINS (working title) being directed
by Goutam Ghose which now is in the post production stage. Amit a well is
working as the Director of AJOOBA, an animation film in Hindi.
Adarsh
Telemedia is here to make good content in Cinema and Amit would leave no stone
unturned to make quality films in the years to come.
Vikrant Massey impressive in crime-thriller ‘Mirzapur’- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Vikrant Massey impressive in crime-thriller ‘Mirzapur’
Enchanting
the audiences with his simple yet realistic performances, Vikrant Massey earned
quite applause for his role in Amazon Prime’s amusing gorefest – Mirzapur!
In
this web’s response to Gangs Of Wasseypur, Vikrant plays a typically clueless
good boy who gets pushed into the world of crime. The talented actor is skilled
enough to gain all the attention from his viewers in spite of his character
being helplessly embroiled into ambition, greed, horrid games and morbid
atrocities without any sign of initial rebel against power.
This
young, promising actor didn’t just woo the audience with his effortlessly
nuanced performance but a lot of revered critics reviewed only to shower him
with appreciation for his part in this crime thriller.
For
instance, The Indian Express opined, “Vikrant Massey plays the innocent docile
boy and we are hoping that his character will find a direction in the upcoming
episodes.” In the meanwhile, Times Now News rated him saying, “Vikrant Massey
is of the first rate.”
Firstpost
reviewed him as a peaceful distraction from animosity, increasing death counts
and gloomy circumstances saying, “Massey provides a relief from the constant
gore, and lends the story a fleeting balance.”
Popular
site Scroll.in affirms, “Vikrant Massey is terrific in his role, managing to
earn some sympathy even though his character is never up to any good.” In.com
finally avers on his diction quoting, “Vikrant Massey delivers his lines
wonderfully.”
Vikrant
Massey has an impressive mix of content-driven plus mainstream projects to his
name like Mirzapur, Lipstick Under My Burkha, A Death in the Gunj, Dil Dhadkne
Do and Lootera for which his power packed and impactful performances were
highly appreciated.
मंद बुद्धि किरदार करेंगे आमिर खान !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मंद बुद्धि किरदार करेंगे आमिर खान !
लगता है कि आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता से सबक सीखा है।
उन्हें समझ में आ गया है कि सीक्रेट सुपरस्टार में अपने अजीबोगरीब किरदार को हिट
करा ले जाने का मतलब यह नहीं है कि काठ की हांडी बार बार चढ़ेगी।
फिरंगी मल्लाह
आमिर खान ने ठग्स
ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ही किरदार को अंजाम दिया था। ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का अजीबोगरीब
हरकते करने वाला आमिर खान का फिरंगी मल्लाह का किरदार दर्शकों के गले नहीं उतरा । नतीजे के तौर
पर, उनकी फिल्म
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान दीवाली में रिलीज़ होने के बावजूद बुरी तरह से फ्लॉप हुई।
फारेस्ट गंप का रीमेक
इसलिए, वह शायद कुछ गंभीर किरदार करके अपनी प्रतिष्ठा वापस पाने की कोशिश में है। सूत्र बताते हैं कि आमिर खान ने टॉम
हैंक्स की १९९४ की ऑस्कर विजेता फिल्म फारेस्ट गंप का हिंदी रीमेक करने के अधिकार
खरीद लिए हैं। इस फिल्म में फारेस्ट गंप की भूमिका के लिए टॉम हैंक्स को ऑस्कर
अवार्ड मिला था।
आमिर खान बनेंगे फारेस्ट गंप
हिंदी रूपांतरण में, आमिर खान भी इसी किरदार को करना चाहते हैं।
यह किरदार औसत से कम बुद्धिमत्ता वाला है। ज़ाहिर है कि ऐसे किरदार में अभिनय के
मौके होते ही हैं,
दर्शकों को प्रभावित करने का मौका भी मिलता है।
लेकिन, इस फिल्म का
निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन करेंगे। अद्वैत चन्दन ने ही
हिंदी रूपांतरण को लिखा है। आमिर खान इस
समय बतौर निर्माता महाभारत का ताना बाना बुन रहे हैं।
इन फिल्मों के फ्लॉप होने से चौंक गया था बॉलीवुड !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Aamir Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इन फिल्मों के फ्लॉप होने से चौंक गया था बॉलीवुड !
बॉलीवुड की फ्लॉप होने वाले मेगा बजट फिल्म सिर्फ ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ही
नहीं। बॉलीवुड फिल्मों का इतिहास गवाह है
कि दसियों बड़े बजट से बड़े सितारों के साथ बनी महँगी फ़िल्में ताश के पत्तों की तरह
ढह गई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि हिंदी फिल्मों का दर्शक अपने स्टार अभिनेताओं के
लिए भी इतना बेमुरव्वत होगा।
ऐसी असफल फिल्मों में अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म
ऐसी रूप की रानी चोरों का राजा (१९९३) अपने ४७ करोड़ के बजट की एवज में सिर्फ १४
करोड़ ही कमा सकी। अनिल कपूर और श्रीदेवी की हिट जोड़ी की इस असफलता ने सभी को चौंका
दिया था।
इसी प्रकार से अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा (२०००) २५ करोड़ के बजट के
बदले ८.५० करोड़,
शाहरुख़ खान की फिल्म अशोका (२००१) १४ करोड़ के बजट के मुकाबले सिर्फ १०
करोड़, संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया (२००७)
४० करोड़ के मुकाबले ३६ करोड़, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी की फिल्म युवराज
(२००८) ५० करोड़ के मुकाबले १६ करोड़ , प्रियंका चोपड़ा की विज्ञानं फंतासी फिल्म लव
स्टोरी २०५० (२००८) ६० करोड़ के मुकाबले २५ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।
अक्षय कुमार की अंडरवाटर फिल्म ब्लू (२००९)
११० करोड़ की फिल्म ७५ करोड़, अक्षय कुमार की ही फिल्म चांदनी चौक टू
चाइना (२००९) ८० करोड़ के बदले ५५ करोड़, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की फंतासी
फिल्म द्रोण (२००९) ६० करोड़ के बदले १२ करोड़, हृथिक रोशन, कंगना रनौत और बारबरा मोरी की फिल्म काइट्स
(२०१०) ६० करोड़ के बदले ४९ करोड़, सलमान खान की फिल्म वीर (२०१०) ४० करोड़ के बदले ४६
करोड़, अभिषेक
बच्चन और दीपिका पादुकोण की पीरियड फिल्म खेले हम जी जान से (२०१०) ४५ करोड़ के
मुकाबले ४९ करोड़ का कारोबार कर फ्लॉप साबित हुई।
हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म
गुज़ारिश (२०१०) ५० करोड़ के बदले २९ करोड़, शाहरख खान की फिल्म रा.वन (२०११) १३० करोड़
के बजट के मुअकबले ११४ करोड़, अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला (२०१३) ७० करोड़ के
खिलाफ ४७ करोड़,
अक्षय कुमार की फिल्म बॉस (२०१३) ७२ करोड़ मुकाबले ५४ करोड़, संजय दत्त, प्रियंका
चोपड़ा और रामचरण की फिल्म ज़ंजीर (२०१३) ६० करोड़ के मुकाबले १५ करोड़, रणबीर कपूर
की फिल्म बेशरम (२०१३) ७५ करोड़ के मुकाबले ५९.८ करोड़ ही कमा सकी।
अक्षय कुमार
की फिल्म हमशकल्स (२०१४) ७५ करोड़ के मुकाबले ६३ करोड़, रणबीर कपूर
की फिल्म बॉम्बे वेलवेट (२०१५) १२० करोड़ के मुक़ाबले ३१ करोड़ तथा अमिताभ बच्चन और
धनुष की फिल्म शमिताभ (२०१५) ३५ करोड़ के मुकाबले २२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।
पिछले दो तीन सालों में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट, हृथिक रोशन
की फिल्म मोहनजोदेरो (२०१७) और शाहरुख़ खान की फिल्म जब हेर्री मेट सजल (२०१७) के
नाम भी शामिल हैं।
हृथिक कर रहे वाणी से रोमांस, टाइगर करें एक्शन- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हृथिक कर रहे वाणी से रोमांस, टाइगर करें एक्शन
यशराज बैनर की अनाम एक्शन थ्रिलर फिल्म
की शूटिंग अगस्त से विदेश में चल रही है। इस फिल्म को अगले साल फरवरी के मध्य तक पूरा हो जाना है।
छह देश १४ लोकेशन
फिल्म की तमाम शूटिंग स्पेन, जॉर्जिया, इटली, पुर्तगाल
और स्वीडन की १४ लोकेशंस पर होगी। बाद में
फिल्म की शूटिंग भारत में भी होगी। लेकिन, फिल्म के तमाम खतरनाक स्टंट विदेशी धरती पर ही
फिल्माए जायेंगे।
क्रोएशिया में हृथिक-वाणी रोमांस
यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि आजकल इस फिल्म की शूटिंग
क्रोएशिया में हो रही है। यहाँ फिल्म का एक रोमांटिक गीत हृथिक रोशन और वाणी कपूर
पर फिल्माया जायेगा। इस गीत की कोरियोग्राफी बोस्को मार्टिस ने की है।
बैंग बैंग के कोरियोग्राफर वास्को
उन्होंने ही, हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ एक्शन
फिल्म बैंग बैंग के रोमांटिक गीत मेहरबान की शूटिंग क्रोएशिया में ही की थी। उस
समय हृथिक रोशन के साथ कैटरीना कैफ थी।
दर्शकों को दंग कर देगा हृथिक का डांस
सूत्र बताते हैं कि हृथिक रोशन तो बढ़िया
डांसर हैं ही, वाणी कपूर भी कम नहीं हैं। इसलिए, इन दोनों के लिए वास्को ने ऐसी कोरियोग्राफी की
है कि दर्शक देख कर दंग रह जाएंगे। इस गीत के लिए वास्को ने बैंग बैंग वाली टीम ही
चुनी है।
टाइगर बिजी एक्शन में
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि जहाँ
एक तरफ हृथिक रोशन अपने प्यार के साथ रोमांटिक गीत कर रहे हैं, वहीँ
दूसरी तरफ फिल्म के दूसरे हीरो टाइगर श्रॉफ खतरनाक एक्शन करने में मशगूल हैं। इस फिल्म में हृथिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ के गुरु की भूमिका की है।
इस फिल्म में
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है। सिद्धार्थ आनंद ने ही हृथिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग
का निर्देशन किया था। अनाम एक्शन थ्रिलर
फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।
Facebook and Priyanka Chopra to talk #SocialForGood - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Hrithik Roshan,
Siddharth Anand,
Tiger Shroff,
Vaani Kapoor,
गर्मागर्म,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Facebook and Priyanka Chopra to talk #SocialForGood
Facebook India and Priyanka Chopra are coming
together to introduce the first-of-its-kind Live-athon called - #SocialForGood.
With this 4-hour Live event, on November 27,
Facebook and Instagram plan to bring together some of the biggest names in
popular culture. This carefully curated list of people are those who believe in
the power of social media – they have used their voices to educate supporters,
inspire advocacy and put people at the center of the issues they care most
about.
“Social Media has been playing a pivotal role in
recent times to bring awareness to issues that affect minorities, local
communities and even matters of national importance. With #SocialForGood, our
endeavor is to shine a spotlight on some of the fantastic work our community of
public figures and socially-responsible volunteers have been doing to bring
positive change, not just on the internet but our everyday lives. With a global
force like Priyanka Chopra joining hands with us, this mission to spread the
message of Social For Good will definitely make a huge impact.”- Saket Jha Saurabh
- Head of Entertainment Partnerships, Facebook India.
The #SocialForGood FB Live-athon will take place
on 27th November 2018 from 12noon
to 4:00 pm (IST). This live streamed event will be
power-packed with some of the biggest names from films, sports, music, etc.
Driven by Priyanka, these conversations will range from Mental Health Awareness
and Standing Against Cyber Bullying to Celebrating Women Entrepreneurship and
Making a Difference, one contribution at a time.
“There is no denying the power of Social Media. It
is a force which once unleashed, is difficult to control or stop. Its force
comes from the huge influence it wields and recognizing that means, using it
well, to do some good. I have personally witnessed the positive effects of
social media in bringing awareness and action to many of the causes I hold dear
to my heart. The right content can make all the difference. To use it to bring
awareness to causes that matter, celebrate some real-life stories and also
inspire people to do their bit for the community, is a fantastic idea. I am
looking forward to this partnership with Facebook. May the Force to spread the
good, be with all of us #SocialForGood” – Priyanka Chopra – Actor, Producer,
Humanitarian and UNICEF Goodwill Ambassador
पाकिस्तानी फिल्म गुम का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Priyanka Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पाकिस्तानी फिल्म गुम का टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मीटू का शिकार हुई किजी और मैनी !
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने, हॉलीवुड की म्यूजिकल फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स (२०१४) पर हिंदी में किजी और मैनी बनाने का फैसला किया तो वह खुद इस फिल्म के डायरेक्टर बने।
सुशांत सिंह राजपूत की नायिका संजना सांघी
बतौर निर्देशक अपनी इस पहली फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म का नायक चुना था। मुकेश ने सुशांत को ही अभिषेक कपूर की फिल्म काइ पो चे दिलाई थी। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस संजना सांघी का फिल्म डेब्यू हो रहा था।
संजना सांघी ने लगाया सुशांत पर आरोप
फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई थी कि एक दिन संजना सांघी ने बवाल मचा दिया। उन्होंने अपने माँ- पिता को फिल्म के सेट पर बुलवा लिया। संजना ने बताया कि फिल्म में उनके नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा दोस्ताना हो रहे थे। संजना और उनके माता-पिता ने बेटी के फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तीनों को हरचंद समझाने की कोशिश की गई, जो बेकार हुई।
संजना ने कहा-कोई शिकायत नहीं
इसके बाद संजना सांघी विदेश भ्रमण पर निकल गई। इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की। संजना सांघी के मेल आदि साझा किये। इसके बाद, संजना ने विदेश से वापस आने के बाद बयान दिया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं हुआ।
जीरो टॉलरेंस का शिकार किजी
लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी।फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज के अमेरिकी मालिक अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत फैसला ले चुके थे। फिल्म से सुशांत को नहीं निकाला गया, बल्कि फिल्म ही बंद कर दी गई। कारण यह था कि फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा पर भी मीटू के तहत आरोप लगे थे। स्टूडियो के लिए यह संभव नहीं था कि फिल्म के नायक और निर्देशक की बदल कर फिल्म शुरू की जाए।
करियर ख़त्म
फिल्म बंद हो जाने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत संजना के स्पष्टीकरण के बाद पाकसाफ साबित हो गए थे। लेकिन, फिल्म की नायिका संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।
सुशांत सिंह राजपूत की नायिका संजना सांघी
बतौर निर्देशक अपनी इस पहली फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म का नायक चुना था। मुकेश ने सुशांत को ही अभिषेक कपूर की फिल्म काइ पो चे दिलाई थी। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस संजना सांघी का फिल्म डेब्यू हो रहा था।
संजना सांघी ने लगाया सुशांत पर आरोप
फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई थी कि एक दिन संजना सांघी ने बवाल मचा दिया। उन्होंने अपने माँ- पिता को फिल्म के सेट पर बुलवा लिया। संजना ने बताया कि फिल्म में उनके नायक सुशांत सिंह राजपूत कुछ ज़्यादा दोस्ताना हो रहे थे। संजना और उनके माता-पिता ने बेटी के फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तीनों को हरचंद समझाने की कोशिश की गई, जो बेकार हुई।
संजना ने कहा-कोई शिकायत नहीं
इसके बाद संजना सांघी विदेश भ्रमण पर निकल गई। इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की। संजना सांघी के मेल आदि साझा किये। इसके बाद, संजना ने विदेश से वापस आने के बाद बयान दिया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं हुआ।
जीरो टॉलरेंस का शिकार किजी
लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी।फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज के अमेरिकी मालिक अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत फैसला ले चुके थे। फिल्म से सुशांत को नहीं निकाला गया, बल्कि फिल्म ही बंद कर दी गई। कारण यह था कि फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा पर भी मीटू के तहत आरोप लगे थे। स्टूडियो के लिए यह संभव नहीं था कि फिल्म के नायक और निर्देशक की बदल कर फिल्म शुरू की जाए।
करियर ख़त्म
फिल्म बंद हो जाने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत संजना के स्पष्टीकरण के बाद पाकसाफ साबित हो गए थे। लेकिन, फिल्म की नायिका संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।
फिल्म लिसा ३डी का फूँक सरकाने वाला टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
#MeToo,
#मीटू,
Sanjana Sanghi,
Sushant Singh Rajput
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म लिसा ३डी का फूँक सरकाने वाला टीज़र
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 16 November 2018
सुहावनी लुभावनी सनसनी सी सनी लिओन
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चीट इंडिया का टीज़र
Labels:
Emran Hashmi,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तू करीब आया
Labels:
Music Video,
Zee Music Company
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चन्द्रगुप्त मौर्या की माँ बदल गई
टेलीविज़न के परदे की ताज़ा खबर यह है कि शो चन्द्रगुप्त मौर्या में माँ बदल
गई है ।
निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने शो पोरस के सीक्वल
चन्द्रगुप्त मौर्या में अभिनेत्री शेफाली शर्मा को माँ की भूमिका के लिए लिया
था ।
बताते हैं कि शो की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी । लेकिन, तभी शेफाली शाह ने
कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में फेरबदल की मांग कर दी । सूत्र बताते हैं कि वह अनुचित मांगे कर रही थी। समझाने के बावजूद, जब शेफाली का रवैया नहीं बदला तो उन्हें
हटा का स्नेहा वाघ को शामिल कर लिया गया ।
अब स्नेहा वाघ, शो में चन्द्रगुप्त की
माँ मूरा की भूमिका करेंगी । चन्द्रगुप्त के जीवन में मूरा का बड़ा महत्त्व है । वह
चन्द्रगुप्त मौर्या को प्रेरित करने वाली हस्ती थी । इस लिहाज़ से शेफाली शर्मा के
हाथ से एक सशक्त भूमिका निकल गई और यह भूमिका अनायास ही स्नेहा वाघ को मिल गई।
टीवी के दर्शक शेफाली शर्मा को बनी- इश्क दा कलमा, तुम ऐसे ही रहना और तेरे बिन मे मुख्य भूमिका में देख चुके हैं ।
टीवी के दर्शक शेफाली शर्मा को बनी- इश्क दा कलमा, तुम ऐसे ही रहना और तेरे बिन मे मुख्य भूमिका में देख चुके हैं ।
वहीँ स्नेहा वाघ को दर्शकों ने इमेजिन के शो ज्योति
में सबसे पहले ज्योति की भूमिका में देखा था । वह, एक वीर की अरदास वीरा, शेर ए
पंजाब महाराजा रंजित सिंह, चंद्रशेखर और बिट्टी बिज़नस वाली जैसे शो भी कर चुकी है ।
कानून के शिकंजे में रणवीर सिंह का पुलिस 'सिम्बा' !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कानून के शिकंजे में रणवीर सिंह का पुलिस 'सिम्बा' !
रोहित शेट्टी निर्देशित और रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म सिम्बा कानून
के शिकंजे में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से
फिल्म के निर्माताओं को नोटिस मिला है कि वह निर्धारित तारीख़ तक वादी की शिकायत पर
अपना जवाब दर्ज करें। यह भी चाहा गया है
कि देख लें कि इसका कोई समाधान निकल सकता है।
सोना बेवरीज कंपनी ने नोटिस दी है कि फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म का
टाइटल सिम्बा रखा है, जो उनका ट्रेड मार्क है। वह इसी ट्रेड मार्क से मिनरल वाटर और एरिएटेड वाटर,
बियर, आदि नॉन अल्कोहलिक पेय पदार्थ बेचते
हैं। उनके द्वारा सिम्बा का उपयोग अपने
व्यवसाय में मर्चेंडाइस के उत्पादन, वितरण और
बिक्री में करते हैं।
अब सिम्बा के
निर्माताओं रोहित शेट्टी तथा अन्य को दिल्ली हाई कोर्ट के सामने अपना जवाब ४ दिसंबर तक रखना है। अगर वह कोई उपयुक्त समाधान खोज पाने में असमर्थ
रहते हैं या कोई जवाब नहीं लगाते तो अदालत उचित आदेश जारी कर सकती है।
ऐसे बनाया गया अक्षय कुमार का फिल्म २.० का विलेन लुक !- देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Rohit Shetty,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऐसे बनाया गया अक्षय कुमार का फिल्म २.० का विलेन लुक !
Labels:
Akshay Kumar,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वाल्ट डिज्नी की फिल्म डम्बो का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म २.० के पोस्टर
Labels:
Akshay Kumar,
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)