Thursday, 17 January 2019

श्रीदेवी बंगलो में प्रिया वारियर (Priya Warrier) आँख मारे


पिछले दिनों, मुंबई के द व्यू थिएटर में फिल्म श्रीदेवी बंगला का टीज़र रिलीज़ किया गया।  टीज़र से यह फिल्म  साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म लग रही। फिल्म का टीज़र एक स्त्री करैक्टर के चारों ओर ही घूमता नज़र आता है।  चूंकि, टीज़र की शुरुआत में एक बच्ची  दिखाई गई है।  इससे ऐसा लगता है कि फिल्म का सम्बन्ध नायिका के बचपन से है।


विंक गर्ल का बॉलीवुड डेब्यू
श्रीदेवी बंगलो की नायिका प्रिया प्रकाश वारियर् है।  यह वही प्रिया हैं, जो पिछले साल  की शुरू मेंअपनी मलयालम फिल्म के एक गीत में अपने कोस्टार को आँख मारती नज़र आई थी।  इस आँख मारने ने, प्रिया वारियर् को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया।  इसी आँख मारने का नतीजा था कि प्रिया को, रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका बनाये जाने की खबरें सुर्ख होने लगी।  लेकिन, सिम्बा की नायिका सारा अली खान बना दी गई।


श्रीदेवी बंगलो में प्रिया वारियर
अब बॉलीवुड में साउथ के कलाकारों के डेब्यू की लम्बी कड़ी से इसी इंटरनेट सेंशेन प्रिया प्रकाश वारियर का नाम भी जुड़ गया है। प्रिया वारियर अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने किया है।


स्पेशल स्क्रीनिंग में
अपनी फिल्म के टीज़र रिलीज़ के मौके पर प्रिया भी मुंबई में थी। उन्हें उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भी बुलाया गया था।  जहाँ उन्होंने रणवीर सिंह और विक्की कौशल के साथ अपने फोटो खिंचवाए।


अपने आँख मारने का एहसास !
प्रिया को एहसास है कि वह इंटरनेट सेंसेशन हैं। उनके आँख मारने ने उन्हें युवा दिलों की धड़कन बना दिया है।  शायद इसी लिए वह यह कहने को मज़बूर हुई कि 'हिंदी फिल्मों के दर्शक मुझे मेरे आँख मारने से न जाने।  वह मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर लें।'


प्रिया वारियर के साथ प्रियांशु चटर्जी
फिल्म में प्रिया वारियर के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी, असीम अली ख़ान और दिनेश लाम्बा नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता हैं आरात एंटरटेनमेंट के एम एन पिम्पले ,चंद्रशेखर एस के और रोमन गिल्बर्ट। फिल्म के सह निर्माता हैं राजन गुप्ता और मनीष नायर । फोर म्यूजिकस ने फिल्म का संगीत दिया है।

अभी इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है।  


क्या रेस में होगी सैफ अली खान की वापसी ? - क्लिक करें 

क्या रेस (Race franchise) में होगी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वापसी ?


एक्टर सैफ अली खान के रेस में शामिल होने की आहट सुनाई देने लगी है। बात रेस फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म की हो रही हैं।  सलमान खान के साथ रेस ३ की बड़ी असफलता के बाद, रेस सीरीज की फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी ने फिर सोच विचार करना शुरू कर दिया है।  वह रेस ४ की तैयारी करने जा रहे हैं।  लेकिन, रेस ४ में सलमान खान नहीं होंगे। सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेमो डिसूज़ा निर्देशित रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस पर ३०३ करोड़ का कारोबार किया था।  लेकिन, फिल्म १८५ करोड़ की लागत से बनी होने के कारण फिल्म के निर्माताओं सलमान खान और रमेश तौरानी के लिए घाटे का सौदा ही साबित हुई।


रेस (२१ मार्च २००८)
रमेश तौरानी का इरादा, रेस ४ में अपने रेस हीरो को लेने का है।  रेस सीरीज की पहली फिल्म रेस २१ मार्च २००८ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में, एंटी हीरो रणवीर सिंह की भूमिका सैफ अली खान ने की थी। दो भाइयों की अदावत की कहानी वाली इस फिल्म में, उनके भाई राजीव सिंह की भूमिका में अक्षय खन्ना थे। फिल्म में अनिल कपूर डिटेक्टिव रॉबर्ट डिकोस्टा की  भूमिका में अनिल कपूर थे। बिपाशा बासु, समीरा रेड्डी,  कैटरीना कैफ, दलीप ताहिल और जॉनी लीवर थे।  फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली। शीराज़ अहमद की लिखी पटकथा पर फिल्म रेस के निर्देशक अब्बास -मस्तान जोड़ी थी।


रेस २ (२५ जनवरी २०१३)
शीराज़ अहमद की पटकथा पर दूसरी फिल्म रेस २ का निर्देशन भी अब्बास मस्तान कर रहे थे।  लेकिन, स्टार कास्ट में काफी बदलाव हुआ था। सैफ अली खान अपने रणवीर सिंह और अनिल कपूर रॉबर्ट डिकोस्टा के डिटेक्टिव  किरदार में थे। लेकिन, बाकी की स्टार कास्ट बदल गई थी।  जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, अमीषा पटेल  और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की नई एंट्री थी।  जॉन अब्राहम अरमान मलिक और दीपिका पादुकोण उनकी बहन अलीना मलिक की भूमिका कर  रहे थे। यह फिल्म २५ जनवरी २०१३ को रिलीज़ हुई थी।


रेस ३ (१५ जून २०१८)
रेस २ का अंत होता था, जॉन अब्राहम के अरमान मलिक के रणवीर सिंह से बदला लेने की प्रतिज्ञा के साथ।  लेकिन, जब सलमान खान के साथ रेस ३ शुरू हुई तो सब कुछ बदल चुका था। रेस ३ को रिबूट कर नई कहानी और किरदार के साथ बनाया गया था । सलमान खान, सिकंदर सिंह की भूमिका कर रहे थे। अनिल कपूर सौतेले पिता शमशेर सिंह बने थे।  रेस २ की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को जेसिका की भूमिका में ही लिया गया था। लेकिन, इनके अलावा बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेज़ी शाह, फ्रेड्डी दारुवाला, आदि की भी भूमिकाये थी।


क्या रेस २ से शुरू होगी रेस ४
रेस ४ में,  सैफ अली खान की वापसी होती है तो यह देखना होगा कि क्या फिल्म रेस २ की कहानी से सूत्र लेते हुए शुरू होगी ? क्या जॉन अब्राहम अपना बदला ले पाएंगे।  दीपिका पादुकोण और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के किरदारों को शामिल किया जाएगा ? रेस ३ में अनिल कपूर, फिल्म के सिंह बंधुओ के पिता बन गए थे।  क्या वह डिटेक्टिव अवतार मे वापस लाये जाएंगे ? क्या अब्बास मस्तान की डायरेक्टर जोड़ी चौथी रेस को डायरेक्ट करेगी ? क्या होगा ? रेस ४ को शुरू तो होने दीजिये।

 पंजाबी गीत नज़र - रमन कपूर -   क्लिक करें 

पंजाबी गीत नज़र - रमन कपूर

तानाजी द अनसंग वारियर (Taanaji The Unsung Warrior) का पहला गीत हुआ रिकॉर्ड


पिछले दिनोंअजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर के पहले गीत की रिकॉर्डिंग की गई। मराठा शासक छत्रपति शिवजी के विश्वस्त सूबेदार तानाजी मलुशरे के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन इसी मराठा योद्धा की भूमिका कर रहे हैं।  फिल्म में, सैफ अली खान ने मुगलों के किले की रक्षा करने वाले उदयभान राठौर की भूमिका में है।
 
१६७० में, कोंडाणा किले को जीतने के लिए हुए युद्ध को प्रदर्शित करने वाली फिल्म तानाजी द अनसंग  वारियर का संगीत अजय- अतुल ने तैयार किया है।  जिस गीत की रिकॉर्डिंग की गई उसके बोल हर हर महादेव है।  गीत को लिखा है स्वानंद किरकिरे ने।  इस गीत को सुखविंदर सिंह ने गाया है।  देशभक्ति से भरपूर जोशीले गीतों के लिहाज़ से सुखविंदर सिंह की आवाज़ सबसे बेहतर है।


तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन ओम राउत ने किया है।  फिल्म २२ नवंबर २०१९ को पूरे देश में रिलीज़ होगी।




कैप्टेन  मार्वल में क्री सेना की स्नाइपर हैं जेम्मा चान - क्लिक करें 

कैप्टेन मार्वल (कैप्टेन Marvel) में क्री सेना की स्नाइपर हैं जेम्मा चान (Gemma Chan)



फिल्म कैप्टेन मार्वेल का करैक्टर पोस्टर अभिनेत्री जेम्मा चान के मिन-एर्व करैक्टर का है। यह क्री सेना की एक स्नाइपर है।  मिन को स्टार-फ़ोर्स का स्टार स्नाइपर माना जाता है।  यह कैप्टेन मार्वेल की दुश्मन है और कैप्टेन एटलस की सहयोगी बन जाती है।

इस करैक्टर की अभिनेत्री जेम्मा का जन्म लंदन में हुआ था। वह अंग्रेजी फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों और थिएटर की अभिनेत्री हैं।

उनके फिल्म शंघाई में शिन शिन, जैक रयान शैडो रिक्रूट में एमी चांग, फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू देम में मैडम या ज़ोउ ट्रांसफार्मर्स : द लास्ट नाइट में क्विंटेसा, क्रेजी रिच एशियन्स में आस्ट्रिड लेओंग-तेओ के करैक्टर काफी चर्चित हुए।  

सेलिब्रिटी माता-पिता की फेवरिट द डॉट दैट वेंट फॉर अ वॉक- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सेलिब्रिटी माता-पिता की फेवरिट द डॉट दैट वेंट फॉर अ वॉक


कैटरपिलर विंग्स की बच्चों की आगामी किताब 'द डॉट दाट वेंट फोर अ वॉक', रानी लक्ष्मी बाई, इंदिरा गांधी, किरण बेदी से लेकर दीपिका पादुकोण तक 51 अति कुशल महिलाओं की कहानियों की एक प्रेरणादायक पहल है।

बाल कथाओं के इर्द-गिर्द कथा को बदलने के प्रयास में, यह पुस्तक भारत की ५१ प्रेरक महिलाओं की कहानियों को कहने के एक नए तरीके की शुरुआत करती है।

अधिकांश कथाओं में दिखाया जाता है कि राजकुमारी को खुद को बचाने के लिए राजकुमार की आवश्यकता कैसे होती है, यह पुस्तक भारतीय महिलाओं की कहानियों को बताती है, जो अपनी खुद की सुरक्षा कर सकती हैं।

'द डॉट दाट वेंट फोर अ वॉक' लक्ष्मी नांबियार, रीमा गुप्ता और शारदा अक्किनेनी द्वारा क्यूरेट किया गया है और इसमें देशभर के ५१ कलाकारों के चित्र भी शामिल हैं।

मिनी माथुर ने किताब की सराहना करते हुए कहा, "मूव ओवर प्रिंसेस! यह पुस्तक हमारे छोटे लोगों के लिए बहुत सशक्त है ..."।

गौतमी कपूर ने एक वीडियो में अपनी बात बोली, की इसमें सुंदर चित्रण के साथ यह सबसे अद्भुत पुस्तक थी और हितेन तेजवानी ने इस पुस्तक की सराहना की और टिस्का चोपड़ा ने इसे "रमणीय पाठ" कहा।

अभिनेत्री तनाज़ ईरानी ने टिप्पणी की कि कैसे उनकी बेटी को इन पुस्तकों को पढ़ना पसंद है।  

टेलीविजन अभिनेत्री बरखा सेनगुप्ता ने किताब पढ़ने वाली अपनी बेटी की तस्वीरें डाली और लिखा, "भारत की अविश्वसनीय महिलाओं के बारे में ५१ छोटी कहानियां .... मेरे छोटे से बच्चे के लिए पढ़ी जाने वाली किताब!"




अनुराग बासु की सीक्वल में राजकुमार राव की फातिमा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनुराग बासु (Anurag Basu) की सीक्वल में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फातिमा (Fatima Sana Shaikh)


फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ ने, राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की सीक्वल फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू कर दी है।  इस फिल्म को द लाइफ इन मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस सीक्वल फिल्म को, फातिमा सना शैख़ ने पिछले साल नवंबर में ही साइन कर लिया था।  उस समय तक, फातिमा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ नहीं हुई थी। यह फिल्म, तापसी पन्नू के तारीखों की समस्या के कारण फिल्म छोड़ देने के कारण फातिमा को मिली थी।

फिल्म की शूटिंग के बारे में, फातिमा सना शैख़ ने ट्वीट कर बताया, "प्यार से बुलाओगे तो पलट भी जायेंगे। बहुत जल्द। anurag basu's  next."


२००७ में रिलीज़ फिल्म द लाइफ इन अ मेट्रो में  सितारों की भरमार थी। २००७ की फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शाइनी आहूजा, शरमन जोशी जैसे बड़े-छोटे और वरिष्ठ सितारों का जमावड़ा था।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी।

द लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म में भी चार जोड़े हैं।  राजकुमार राव और फातिमा सना शैख़ के अलावा सैफ अली खान, ईशान खट्टर, इलीना डिक्रूज़ और आदित्य रॉय कपूर के लिए जाने की भी खबर है।

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने हिस्से के काफी शूटिंग पूरी भी कर ली है।

सीक्वल फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ खुद अनुराग बासु कर रहे हैं।  इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है।

वरूण सोबती (Varun Sobti) की क्रिकेट पर फिल्म २२ यार्ड्स का ट्रेलर

Wednesday, 16 January 2019

स्क्रीन पर सर्जिकल स्ट्राइक्स करने वाली उरी की टीम से मिले राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री

क्या हाई टेबल को जॉन विक (John Wick Chapter 3 Parabellum) देगा जवाब ?


न्यू यॉर्क होटल में दुश्मन को मार गिराने के कारण द कॉन्टिनेंटल में घुसाने से निषिद्ध किया गया, हिटमैन जॉन विक वापस आ गया है।  जॉन विक २ में ख़त्म हुई कहानी से, जॉन विक चैप्टर ३ की कहानी शुरू होगी।


पिछले दिनों, केअनु रीव्स की हिटमैन भूमिका वाली फिल्म जॉन विक चैप्टर ३ पैरेबलम का पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर में, केअनु रीव्स कॉन्टिनेंटल होटल के बाहर खड़े नज़र आ रहे हैं।  इस पोस्टर से जॉन विक की फिर वापसी का संकेत मिलता है।


इस तीसरे चैप्टर की शुरुआत में ही, चैप्टर २ में भाग रहा जॉन विक नज़र आता है। चैप्टर २ से चैप्टर ३ की कहानी आगे बढ़ाने के लिए कुछ पुराने चरित्रों के साथ नए चरित्र शामिल किये गए हैं। 


ऐसा ही एक करैक्टर हैले बेरी का सोफ़िया का है।  सोफ़िया से जॉन विक की मुलाक़ात मिडिल ईस्ट में होगी। जॉन, वहां सोफ़िया से मदद माँगने गया हुआ है। अपराधियों की समिति हाई टेबल के कुछ नए सदस्य भी सामने आते हैं।


इन चरित्रों को मार्क डकास्कस और एशिया कैट डिलन के हैं। जॉन विक चैप्टर ३ का एक किरदार सबसे ख़ास होगा।  इस किरदार को हॉलीवुड की वरिष्ठ एक्ट्रेस एंजेलिका हूस्टन कर रही हैं। द डायरेक्टर का यह किरदार हाई टेबल का सदस्य होने के बावजूद, जॉन विक को बचाता रहता है। फिल्म का निर्देशन चाड स्टेहालस्की ही कर रहे हैं।  यह फिल्म १७ मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

म्यूजिक वीडियो तुझसे मोहब्बत - पियूष शुक्ल - क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो तुझसे मोहब्बत - पियूष शुक्ल

मैं तो जी रहा - फिल्म एन्ड काउंटर (End Counter)

प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) बनी बॉलीवूड क्वीन और सलमान खान (Salman Khan) बने बॉलीवुड किंग


सलमान खान और प्रियंका चोपडा जोनास के लिए स्कोर ट्रेंड्स की तरफ से नए साल में एक गुड न्यूज हैं। हाल ही में स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा जारी हुए पिछले पूरे साल के डेटा से यह बात साबित हुई हैं की, सलमान और प्रियंका ही 2018 के सबसे चर्चित कलाकार रहें हैं। 1 जनवरी 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2018 यह पूरे साल का विश्लेषण करने के बाद जो आंकडे सामने आये हैं, उससे यह बात साबित हुई हैं की, सबसे ज्यादा हफ्तों तक नंबर 1 पोजिशन पर रहें सलमान और प्रियंका 2018 साल में बॉलीवूड के ट्रेंडसेटर रहें। 

पिछले साल (1 जनवरी से 31 दिसंबर 2018) में स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट पर सुपरस्टार सलमान खान 52 सप्ताह में से 24 सप्ताह तक शीर्ष स्थान पर रहे थे। तो प्रियंका भी 52 हफ्तों में से 20 हफ्तों तक चार्ट पर सबसे अव्वल स्थान पर बनी रहीं। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। 


स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “प्रियंका और सलमान दोनों ही 2018 के पूरे साल में न्यूज में थे। सलमान के विवाद हो या फिर अदालती मामले या फिर उनकी फिल्में सलमान को उनके प्रोफेशनल और पर्सनल खबरों ने समचार पत्रों में और सोशल मीडिया में चर्चा में बनाए रखा। वही बात प्रियंका की भी हुई ।  निक जोनास के साथ प्रियंका के अफेयर के बाद उनकी शादी ने उनकी लोकप्रियता को काफी बढ़ा दिया । समाचार पत्र हो या फिर, डिजीटल दूनिया सोशल प्लैटफॉर्म के साथ ही वायरल न्यूज में यह दोनों कलाकार अधिक बनें रहें। 


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं



घुटनों की सर्जरी के बावजूद गुलशन देवैया  - क्लिक करें 

घुटनों की सर्जरी के बावजूद गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah)


शैतान, हंटर, हेट स्टोरी, आदि चर्चित फिल्मों के अभिनेता गुलशन देवैया अपनी हालिया रिलीज इरोज़ नाऊ ओरिजिनल की डिजिटल सीरीज स्मोक में जे जे के रूप में अद्भुत अभिनय प्रतिभा का  प्रदर्शन करने के बाद, वासन बाला की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होताके साथ तैयार हैं। यह फिल्म  पहले ही कई फिल्म मेलों में प्रशंसा पा चुके है।

गुलशन ने स्वीकार किया कि यह उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका थी जिसमें उन्होंने मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ की भूमिका निभाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी तनाव झेला।

अपने घुटने की सर्जरी के तुरंत बाद जब गुलशन डॉक्टरों के कहने पर ब्रेक पर थे, तभी उन्हें फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता ऑफर की गई।

उस समय, गुलशन ने अपने दाहिने पैर की रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी करवाई थी। वह ऐसा दौर था जब वे बेहद दर्द से गुजर रहे थे और सर्जरी के बाद ठीक होने की प्रक्रिया में थे। वे कोई काम नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें एक साल तक आराम करने की सलाह दी गई थी।


लेकिन नियति ने प्रतिभाशाली अभिनेता गुलशन के लिए कुछ और ही तय कर रखा था। आरएसवीपी के प्रोड्यूसर अंकुर खन्ना ने उन्हें वसंत बाला द्वारा निर्देशित मर्द को दर्द नहीं होताकरने की पेशकश की और ये एक ऐसा प्रस्ताव था जिसे गुलशन अस्वीकार नहीं कर सकते थे। 

गुलशन देवैया, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म पेडलर्स में पहले भी वासन के साथ काम किया है। 

इसके बावजूद, गुलशन के लिए यह एक कठिन निर्णय था। इसमें रिस्क भी बहुत था। क्योंकि उन्हें फिल्म में  हाई ऑक्टेन मार्शल आर्ट स्टंट करने थे। पर एक अभिनेता के रूप में गुलशन के लिए यह फिल्म पूरी तरह जोखिम स्वीकार करने लायक थी।

निर्माता और निर्देशक का उन पर अटूट भरोसा और वासन के साथ फिर से काम करने की इच्छा  घुटने की चोट के तुरंत बाद मर्द को दर्द नहीं होतामें गुलशन की वापसी के लिए पर्याप्त थे।


फिल्म फ्रॉड सैया की टीम ने उड़ाई पतंग - क्लिक करें 

फिल्म फ्रॉड सैया (Fraud Saiyaan) की टीम ने उड़ाई पतंग

क्रिस्टोफर मैकक्वारी (Christopher McQuarrie) ही निर्देशित करेंगे मिशन: इम्पॉसिबल (Mission: Impossible) ७ और ८


वैरायटी की खबर है कि टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की दो सीक्वल फिल्मे बनाई जाएंगी। सीरीज की निर्माता पैरामाउंट पिक्चर्स ने, मिशन:इम्पॉसिबल ७ और ८ के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वारी को सौंप दिया है।

क्रिस्टोफर मैकक्वारी ने ही, टॉम क्रूज के एजेंट एथन हंट के पांचवे और छठे मिशन रोग नेशन और फॉलआउट का निर्देशन किया था। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली थी।

छठी मिशन इम्पॉसिबल फिल्म फॉलआउट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८०० मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। फॉलआउट को सर्वश्रेष्ठ इम्पॉसिबल फिल्म माना जाता है। मिशन: इम्पॉसिबल फॉलआउट को, २०१९ के क्रिटिक चॉइस अवार्ड्स में बेस्ट एक्शन मूवी से सम्मानित किया गया था। 


मैकक्वारी और टॉम क्रूज के पेशेवर सम्बन्ध काफी पुराने हैं। मैकक्वारी ने, टॉम क्रूज की वलकीरी, एज ऑफ़ टुमारो, द मम्मी और टॉप गन: मेवरिक जैसी फिल्मों को लिखा था। उन्होंने टॉम के कहने से ही जैक रीचर फिल्म का निर्देशन किया था।

पैरामाउंट पिक्चर्स, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज और टॉम क्रूज से मैकक्वारी के गहरे संबंधों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैकक्वारी को, डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स ने अपने तमाम सुपर हीरो में से किसी को भी लेकर एक सुपरहीरो फिल्म बनाने का प्रस्ताव किया था।  लेकिन, मैकक्वारी ने इसे नकार दिया था।

मिशन: इम्पॉसिबल  सीरीज की अगली सीक्वल फ़िल्में २०२१ और २०२२ में रिलीज़ होंगी। 



बनेगी इंडियन २   - क्लिक करें 

बनेगी इंडियन २

 
एक स्वतंत्रता सेनानी और सजग नागरिक सेनापति के, देश में फैले भ्रष्टाचार से लोहा लेने के कथानक वाली तमिल फिल्म इंडियन को हिंदी में भारतीय टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था। 

कमल हासन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में, बॉलीवुड की मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर जैसी बड़ी अभिनेत्रियां कमल हासन के अपोजिट थी। फिल्म को तमिल और हिंदी दोनों ही भाषाओं में अच्छी  सफलता मिली थी।

कमल हासन अपनी सेनापति और चंद्रु की बाप-बेटा की दोहरी भूमिका में प्रभावित कर पाने में सफल हुये थे।  इस फिल्म के लिए कमल हासन को श्रेष्ठ अभिनेता का  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।


आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए २२ साल से ज़्यादा का समय बीत चुका है। इस बीच कमल हासन, हिंदी दर्शकों को चाची ४२०, हे  राम, अभय, मुंबई एक्सप्रेस, दशावतारम, विश्वरूप और विश्वरूप २ से हिंदी दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुए हैं।

अब जाकर इंडियन के सीक्वल इंडियन २ को बनाये जाने का ऐलान किया  गया है।  इंडियन (१९९६) का निर्देशन शंकर ने किया था। अब, २.० की बड़ी सफलता से उत्साहित निर्देशक शंकर, इंडियन २ के लिए  तैयार हैं।

इस  फिल्म में कमल हासन के एक बार फिर सेनापति और चंद्रु की दोहरी भूमिका करने की खबर है।  फिल्म में कमल हासन के अलावा काजल अगरवाल को लिए जाने का ऐलान भी हुआ है। काजल अपनी भूमिका के लिए दक्षिण की युद्ध विधा कलरीपायट्टु सीख रही है।   

अपुष्ट खबरों के अनुसार, फिल्म में  दक्षिण कोरिया की अभिनेत्री सूजी बाए को भी शामिल कर लिया गया है। वह अपनी हिस्से की शूटिंग, कमल हासन के साथ ताइवान में करेंगी।  

इस फिल्म के निर्माता लइका प्रोडक्शंस हैं।  फिल्म की तकनीकी उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए, विदेशी तकनीशियनों की सेवाएं भी ली जाएंगी।



 A star-studded promotional event of film Thackeray - क्लिक करें 

A star-studded promotional event of film Thackeray



Seen at a promotional event of film 'Thackeray' at Yashwantrao Chavan Auditorium were dignitaries and celebrities of the likes of the Hon'ble Chief Minister of Maharashtra - Devendra Fadnavis, NCP President Sharad Pawar, Shiv Sena Supremo Uddhav Thackeray with wife Rashmi Thackeray, Yuva Sena Chief Aaditya Thackeray, Sanjay Dutt, MP - Rajya Sabha, eminent journalist and filmmaker Sanjay Raut, Nawazuddin Siddiqui, Cricketers Sunil Gavaskar and Vinod Kambli, singer Suresh Wadkar, Ajit Andhare and Nikhil Sane of Viacom18 Studios, comedian Raju Srivastava, Avadhoot Gupte, Subodh Bhave, Bharat Dabholkar, Producers Varsha Raut, Purvashi Raut and Vidhita Raut, composers Rohan-Rohan, director Abhijit Panse, HR Guru Sujit Patker among many others. Check out the adjacent pictures!





देवदास की चंद्रमुखी के लिए मुजरा गाने वाली भूमि त्रिवेदी - क्लिक करें 

देवदास की चंद्रमुखी के लिए मुजरा गाने वाली भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi)


प्रतिभाशाली गायिका भूमि त्रिवेदी के मधुर गायन से श्रोता मत्रमुग्ध होते नज़र आते हैं।लोकप्रिय बॉलीवुड चार्ट बस्टर्स के अलावा उन्होंने कई गुजराती फिल्मों के लिए भी गाना गाया हैं ।

इन्होंने संजय  लीला भंसाली की फिल्म गोलियां की रासलीला: राम लीला में प्रियंका चोपड़ा के कैमिया किरदार पर फिल्माया गया गीत राम चाहे  लीला गाया। यह गीत चार्टबस्टर हो गया।  इस गीत के लिए भूमिका ने कई पुरस्कार जीते। इस ग्रूवी नंबर ने न केवल लाखों दिल चुराए, बल्कि संगीत समीक्षकों से महत्वपूर्ण सराहना भी हासिल की।

शाहरुख खान-माहिरा खान अभिनीत फिल्म रईस के सुखविंदर सिंह के साथ भूमि के गाये एक हिट नंबर उड़ी उड़ी जाये को यू-ट्यूब पर १२.९३ करोड़ बार देखा जा चुका है । भूमि ने, फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के हुस्न परचम गीत में कैटरीना कैफ के किरदार को आवाज़ दीं हैं । इस मधुर गीत को  ट्यूब पर ४ करोड़ २१ लाख बार देखा गया है । हुस्न परचम अभी भी चार्ट बस्टर की सूची में उच्च स्थान पर है 


भूमि ने अपनी भिन्न गायन शैली से संगीत प्रेमियों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है। उन्होंने इतने कम समय में अलग अलग तरह के गाने गाये है। वह लाइव शो, रीयलिटी शो तथा संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के शो के लिए भी सक्रिय रूप से गाने गाती हैं। उन्होंने हाल ही में लोकप्रिय नाटक देवदास में प्रसिद्ध चरित्र चंद्रमुखी के लिए ठुमरी और मुजरा गाया।


भूमि कहती हैं, "इस तरह का एक सफल संगीतमय वर्ष होना वास्तव में एक सपना देखने जैसा है। मैं उन अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं जो मेरे पास आये । संगीत तेजी से बदल रहा है और मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूँ कि मुझे अलग अलग तरह के संगीत तथा गीतों का हिस्सा बनने का अवसर मिला ।“


लेडीज़ स्पेशल पर सिंगिंग सेंसशन छवि पांडे - क्लिक करें 

लेडीज़ स्पेशल पर सिंगिंग सेंसशन छवि पांडे


कई ऐसे एक्टर होते हैं, जो न केवल अपने अभिनय कौशल से अपने प्रशंसकों को प्रभावित करते हैं, बल्कि उनमें कुछ दूसरी छुपी हुई प्रतिभाएं भी होती हैं, जिनके बारे में उनके प्रशंसकों को भी जानकारी नहीं होती है।

ऐसी ही एक एक्टर हैं सोनी एंटरटेनमेंट के शो लेडीज स्पेशल की प्रार्थना की भूमिका करने वाली  दर्शकों की पसंदीदा छवि पांडे । शो लेडीज़ स्पेशल में प्रार्थना की अपनी भूमिका से छवि अपने दर्शकों का दिल जीत रही हैं। कम ही लोग जानते हैं कि छवि अद्भुत अभिनेत्री होने के साथ साथ,  अद्भुत गायिका भी हैं। सेट पर, वह अक्सर अपनी खूबसूरत आवाज़ के साथ अपने सह-कलाकारों का मनोरंजन करती देखी जाती हैं।  

उनकी फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई है कि शॉट्स और ब्रेक के बीच, उनके सह-कलाकार इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की गायिकी का लुत्फ़ उठाते दिखाई देते हैं। यही कारण है कि शो में अहम किरदार निभा रही छवि का अपने सह-कलाकारों के साथ एक विशेष रिश्ता बन गया है।

इस बारे में छवि कहती हैं, गाना मेरे जुनूनों में से एक है, लेकिन मैं शायद ही कभी इसका अभ्यास कर पाती हूं। शुरू में, मैं ब्रेक के दौरान खुद का मनोरंजन करने के लिए गाती थी, लेकिन जब मेरे सह-कलाकारों और सेट पर मौजूद लोगों को इसका पता चला, तो वे काफी उत्साहित हुए और शूट के दौरान जब भी हमें लंबे समय तक ब्रेक मिलता है, तो वह मुझसे गाने के लिए अनुरोध करते रहते हैं। यह अब एक परंपरा की तरह हो गई है, जहां जब भी हम सभी फ्री होंगे, तो मैं गाउंगी। मुझे लगता है कि सिंगिंग ने मुझे अपने सह-अभिनेताओं के करीब ला दिया है और उनके साथ एक रिश्ता बनाने में मदद की है, जिसके परिणामस्वरूप अंततः मैंने अपने प्रदर्शन को बेहतर ढंग से परदे पर पेश किया है, क्योंकि जब आप अच्छी तरह से ऑफ-स्क्रीन बांड करते हैं, तो यह ऑन-स्क्रीन भी दिखता है।

उम्मीद हैं कि शो के दर्शकों को भी छोटे परदे पर छवि को गाते हुए देखने का मौक़ा मिलेगा। 


राकेश के बॉक्सर बन कर तूफ़ान मचाएंगे फरहान अख्तर ? - क्लिक करें