Tuesday 14 May 2019

Kabir Singh का होगा अपना थिएटर !


तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को हिट बनाने के लिए कमर कस ली गई है। फिल्म के निर्माताओं ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किअरा अडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के लिए बिलकुल नई योजना बनाई है।

दर्शकों को सुखद अनुभव
इसके अंतर्गत, लेखक-निर्देशक संदीप वंगा (Sandeep Vanga) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) को इसके थिएटरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसके लिए एक प्रमुख सिनेमा चेन पीवीआर (PVR) से समझौता कर, दर्शकों को विचित्र मगर सुखद अनुभव दिया जाएगा। दर्शकों को ऐसा अनुभव देने के लिए देश के १५ शहरों के १५ सिनेमा को इस हेतु चुना गया है।



होगा कबीर सिंह का थिएटर
कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ के समय इन सिनेमाघरों का नाम बदल दिया जाएगा। इन सिनेमाघरों को उस समय तक कबीर सिंह का थिएटर (Kabir Singh ka Theatre) के नाम से जाना जाएगा। इन १५ सिनेमाघरों का सिर्फ नाम ही नहीं बदला जाएगा, दर्शक जब ऐसे थिएटर में पहुंचेंगे तो उन्हें पहुंचते ही कबीर सिंह का एहसास होगा।

कबीर सिंह से परिचय   
सिनेमाघर के बाहर से ही 'कबीर सिंह (Kabir Singh) का सिनेमाघर में होने का अनुभव होगा। सिनेमाघर के अन्दर की सजावट पूरी तरह से कबीर सिंह का एहसास कराने वाली होगी। यानि कि पूरे सिनेमाघर में कबीर सिंह के व्यक्तित्व से जुड़े दृश्य नज़र आयेंगे। इससे दर्शकों को, फिल्म देखने से पहले ही, फिल्म के मुख्य किरदार से परिचय हो जाएगा। 



क्या अनूठा है यह तरीका ?
पीवीआर (PVR) और फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के निर्माताओं का मार्केटिंग का यह तरीका आज के लिहाज़ से अनूठा लग सकता है, लेकिन, गुजरे जमाने का दर्शक भी इस प्रकार के अनुभवों से दो-चार होता रहा है। इस मामले में निर्माता-निर्देशक किशोर साहू (Kishore Sahu) काफी आगे थे । उन्होंने अपनी बेटी नैना साहू (Naina Sahu) की लॉन्चिंग फिल्म हरे काच की चूड़ियां (Hare Kaanch ki Churiyan) के प्रमोशन में, इसकी रिलीज़ वाले सिनेमाघरों को हरे कांच की चूड़ियों से सजाया था।

महिला दर्शकों के लिए हरे कांच की चूड़ियां
सिनेमाघर के दरवाजे पर ही हरे कांच की चूड़ियों से वन्दनवार बनाई गई थी। पूरे सिनेमाघर में नैना साहू के पोस्टर और कटआउट फैले हुए थे। इतना ही नहीं फिल्म की महिला दर्शकों को हरे कांच की चुरिया भी बांटी गई थी।



मगर फिल्म फ्लॉप
अब यह बात दीगर है कि इस धुंधार प्रचार के बावजूद हरे कांच की चुरिया और इसकी नायिका नैना साहू (Naina Sahu) फ्लॉप हो गई। क्योंकि, हरे कांच की चूड़ियां की एक अविवाहित माँ की कहानी वक़्त से काफी पहले की थी।  

Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का ट्रेलर - क्लिक करें 

Shahid Kapoor की फिल्म Kabir Singh का ट्रेलर

Disney की फिल्म Maleficent Mistress of Evil का ट्रेलर

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) मांगे ब्रेक !

 

फिल्म इंदु सरकार (२०१७) और ब्लैकमेल (२०१८) में दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, इस साल  अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी  (Kirti Kulhari) ने फिर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और अमेज़ॉन (Amazon) की सीरीज फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसी का नतीज़ा है कि कीर्ति कुल्हारी अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए लगातार शूटिंग कर रही हैं।

माया का प्रचार और फिल्मफेयर पुरस्कार
फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और फोर मोर शॉट्स के प्रचार के तुरंत बाद Kirti Kulhari अपनी पहली शॉर्ट फिल्म माया के प्रचार में जुट गईं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों (Filmfare Awards) की शार्ट फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।


राजस्थान और मुंबई मे शूटिंग
इसके तुरंत बाद, वह राजस्थान चली गई और नेटफ्लिक्स (Nexflix) की सीरीज बार्ड ऑफ़ द ब्लड की शूटिंग पूरी की। उन्होंने वहीँ अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी शूट की। इस फिल्म में वह राजस्थान की एक गायिका की भूमिका निभा रही हैं। और अब वह मुंबई में एक और अनटाइटल्ड सीरीज की शूटिंग कर रही हैं।

जुलाई में मिशन मंगल !
कीर्ति (Kirti Kulhari) जुलाई में भी कुछ इसी तरह व्यस्त हैं वह अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) के प्रोमोशन्स में व्यस्त हो जाएँगी। फिल्म के १५ अगस्त २०१९ को रिलीज होने की उम्मीद है। यह निश्चित रूप से कीर्ति के लिए एक व्यस्त साल साबित होने वाला है।


व्यस्तता का मज़ा !
अपनी व्यस्तता पर बात करते हुए Kirti Kulhari ने कहा, "२०१९ की शुरुआत उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ बहुत अच्छे नोट पर हुई थी। तब से मैं अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग और प्रमोशन कर रही हूं। एक एक्टर की खुशी निश्चित रूप से सेट पर होती है। मुझे भी काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है।“

पर्यावरण के लिए भामला फाउंडेशन का #HawaAaneDe !- क्लिक करें 

Sunday 12 May 2019

पर्यावरण के लिए भामला फाउंडेशन का #HawaAaneDe !


भारत सरकार के तहत आने वाले  पर्यावरण मंत्रालय  भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र की गुडविल ऐम्बैसेडर दीया मिर्ज़ा और भामला फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ़ भामला ने एक विशेष गाने का निर्माण किया है. इस गाने की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसे पर्यावरण के स्वस्थ तरीके से देखभाल के लिए बनाया गया है, जो संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के तहत भी आता है. इसे बांद्रा स्थित सेस्ट ला वीए में शूट किया गया.

हवा से पैदा होनेवाले प्रदूषण को 'साइलेंट किलर' माना जाता है जो रोज़ाना हज़ारों लोगों की जान ले लेता है. ये अब दुनिया भर में एक चिंता का विषय बन गया है. इसका प्रमुख कारण है प्राकृतिक ईंधन का इस्तेमाल जो हवा को प्रदूषित करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है. प्रदूषण का फ़ैलना कोई नई बात नहीं है और ये बेहद जानलेवा भी साबित होता रहा है. इस पर काबू पाने में हम अब तक नाकाम रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) के मुताबिक, जहरीले प्रदूषण के चलते 4.2 मिलियन लोगों की मौत असामायिक तौर पर हो जाती है.

#HawaAaneDe वीडियो को दीया मिर्जा ने टीज़ किया जिसे उन्होंने स्वानंद किरकिरे  के साथ शूट किया है. कई कलाकारों से सुसज्जित इस वीडियो  गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है. स्वानंद किरकिरे एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार हैं. इस गाने में शान, शंकर महादेवन, विशाल ददलानी, सुनिधि चौहान और आयुष्मान खुराना की आवाज़ें सुनाई देंगी. इस गाने को बनाने की पहल भामला फ़ाउंडेशन की तरफ़ से की गयी है.

भामला फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ़ भामला ने इस खास मौके पर कहा, "मनोरंजन जगत के कई लोगों ने इस मसले पर भामला फ़ाउंडेशन को अपना सहयोग दिया है ताक़ि माहौल में तब्दील लाई जा सके और हमारे बच्चे ऐसी हवा में सांस ले सकें जिससे उन्हें भविष्य में कोई हानि न हो. इससे पहले कि ये दूषित हवा हमें मार दे, ज़रूरी है कि हम फौरन कुछ करें."

भामला फ़ाउंडेशन ने पिछले साल #BeatPlasticPollution नामक एक गाना जारी किया था जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गयी पहल बीट प्लास्टिक पोल्यूशन के तहत जारी किया गया था. नाम के अनुरूप प्लास्टिक के इस्तेमाल को काबू करने के लिए क्रिएट किया गया. ये गाना काफ़ी वायरल हुआ था और इस गाने ने लोगों का खासा ध्यान आकर्षित भी किया था.


ग़ौरतलब है कि भामला फ़ाउंडेशन पहले भी पर्यावरण के लिए कई तरह की पहल करता रहा है जिसमें पौधारोपण जैसे अभियान भी शामिल हैं. इस तरह की अनोखी पहल को हमारा सलाम !


रूमी जाफ़री की फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन का चेहरा !- क्लिक करें 

रूमी जाफ़री की फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन का चेहरा !

प्रभुदेवा और तमन्ना की ख़ामोशी का टीज़र

हॉलीवुड फिल्म IT चैप्टर 2 का ट्रेलर

हॉलीवुड फिल्म Fast and Furious :Hobbs and Shaw का भोजपुरी ट्रेलर

October की Banita Sandhu पैंडोरा में


पिछले साल रिलीज़, वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ रोमांस फिल्म अक्टूबर (October) में शिउली की भूमिका से, ब्रिटिश मूल की बनिता संधू (Banita Sandhu) ने हिंदी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन, अक्टूबर के बाद, बॉलीवुड से बनिता की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। हालाँकि, बनिता संधू को अक्टूबर के बाद, नवम्बर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के म्यूजिक विडियो जींद माहि (Jind Mahi) में देखा गया। इस बीच वह एक इंग्लिश फिल्म इटरनल ब्यूटी (Eternal Beauty) की शूटिंग भी कर रही थी ।

२१९९ की कहानी !
अब सीडब्ल्यू (CW) की सीरीज पैंडोरा (Pandora) में बनिता संधू (Banita Sandhu) को लिए जाने का ऐलान हुआ है। इस साइंस फिक्शन सीरीज पैंडोरा की कहानी २१९९ के साल के कालखंड की एक बेहद अमीर महिला जैक्स उर्फ़ पैंडोरा की है, जो अपने माँ-पिता की मौत के बाद सब कुछ खो चुकी है। उसे नया जीवन मिलता है अर्थ स्पेस ट्रेनिंग अकैडमी में, जहाँ जैक्स और उसके दोस्तों को ब्रह्माण्ड को, मनुष्यों और एलियन से संभावित खतरे से बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस कहानी में पेंच तब आता है, जब खुद जैक्स उर्फ़ पैंडोरा की पहचान सतह पर आने लगती है।


साइबरनेटिक इम्प्लांट Banita Sandhu
इसी सीरीज में बनिता संधू (Banita Sandhu), जैक्स यानि पैंडोरा की रूम-मेट डेलने पिलर की भूमिका कर रही है। यह एक प्रतिभाशाली, साइबरनेटिक इम्प्लांट वाली नानीट-एन्हैंस्ड लड़की है, जो सूचनाओं को अधिक तेज़ी से प्रोसेस कर सकती है, क्योंकि वह डेटास्रीम से सदा जुड़ी रहती है।

पैंडोरा के साथ साथ
इससे स्पष्ट है कि टीवी सीरीज में बनिता संधू (Banita Sandhu) की भूमिका बेहद ख़ास और केंद्रीय किरदार पैंडोरा के साथ साथ है। इस सीरीज से बनिता को पैंडोरा की भूमिका में प्रीससिला क्विंटाना (Priscilla Quantana) के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिल रहा है।


कबीर सिंह के तमिल संस्करण में !
भारत में बनिता संधू (Banita Sandhu) एक तमिल एक्शन ड्रामा फ़िल्म आदित्य वर्मा (Adithya Varma) भी कर रही हैं। यह फिल्म तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की तमिल रीमेक है। अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह (Kabir Singh) के टाइटल के साथ बनाया जा रहा है।  

Netfkux की Sacred Games 2 के साथ One Plus से साझेदारी - क्लिक करें 

Netfkux की Sacred Games 2 के साथ One Plus से साझेदारी


दुनिया की प्रमुख इंटरनेट एंटरनेटमेंट सर्विस नेटफ्लिक्स ने प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड वन प्लस के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी समुदाय के सामान्य दर्शन पर आधारित है। इसमें बहुप्रतीक्षित वन प्लस 7 प्रो मोबाइल पर नेटफ्लिक्स को देखने का शानदार अनुभव मुहैया कराने के लिए उपभोक्ताओं को पहले सदस्य बनाने का नजरिया अपनाया गया है। वनप्लस प्रो पर एचडीआर के सपोर्ट से साफ, चमकदार और पैनी तस्वीरें दिखाई देती है, जिससे मोबाइल पर किसी कंटेंट को देखने के मामले में नए मानक तय होंगे। इस तकनीक से नेटफ्लिक्स के फैंस को मोबाइल पर वीडियो देखने का नया और बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

इस साझेदारी का जश्न मनाते हुए नेटफ्लिक्स ने बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। इन पोस्टरों को वन प्लस 7 प्रो पर शूट किया गया है। इससे वन प्लस 7 प्रो के कैमरा की असाधारण क्षमता का प्रदर्शन होता है। इन आकर्षक पोस्टरों में सेक्रेड गेम्स के 2 सबसे प्रिय चरित्रों- सरताज सिंह (सैफ अली खान) और गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की चारित्रिक विशेषताओं को काफी गहराई से उभारा गया है। नेटफ्लिक्स ने अपने फैंस को इस सीरीज के निर्माण के दौरान हुई दिलचस्प घटनाओं से परिचित कराने के लिए बिहाइड द सीन्स वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो को भी वनप्लस 7 प्रो पर शूट किया गया है। Link

नेटफ्लिक्स में एपीएसी के डायरेक्टर-पार्टनर मार्केटिंग जिरोम बिजियो ने कहा, “वन प्लस 7प्रो जैसे अविश्वसनीय डिवाइसेज के माध्यम से उपभोक्ता नेटफ्लिक्स पर वीडियो देखने का शानदार और अद्भुत अनुभव हासिल करने में सक्षम हुए हैं। हम पोस्टर्स और वनप्लस 7प्रो पर शूट किए गए बिहाइंड द स्क्रीन वीडियो के साथ सेक्रेड गेम्स जैसे जबर्दस्त शो की फैंस में बढ़ती लोकप्रियता का जश्न मनाने के लिए काफी उत्साहित हैं।"


वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, “वन प्लस  लगातार उपभोक्ताओं से जुड़ने और अपने इस समुदाय को शानदार अनुभव दिलाने के लिए नए-नए तरीकों को अमल में ला रहा है। हम नेटफ्लिक्स और सेक्रेड गेम्स सीजन-2 के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं, जिससे हमें वन प्लस 7प्रो की आकर्षक क्षमताओं को रचनात्मक ढंग से प्रदर्शन में मदद मिलेगी। हम लॉन्‍च इवेंट में साझेदारी और अपने प्रॉडक्ट के बारे में और खुलासा करने का इंतजार नहीं कर सकते।

वनप्लस तीन कैमरों के शक्तिशाली सेटअप से लैस और शानदार कारीगरी की मिसाल अपना नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन 14 मई 2019 को बेंगलुरु इंटरनेशनल एगिजबिशन सेंटर में लॉन्च करेगा।

वन प्लस इंडिया के विषय में
वन प्लस एक वैश्विक मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो तकनीक की परंपरागत अवधारणा को चुनौती दे रही है। कभी भी अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट न होने के मंत्र के साथ वन प्लस के शानदार ढंग से बनाए गए स्मार्टफोन के निर्माण में प्रीमियम क्वॉलिटी और हाई परफॉर्मेंस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया रहा है। वन प्लस उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध बनाने और अपने यूजर्स और फैन की कम्युनिटी के विकास की बुनियाद पर फल-फूल रहा है।अधिक जानकारी के लिए कृपया oneplus.in. पर जाएं।

नेटफ्लिक्स के विषय में
नेटफ्लिक्स विश्व की प्रमुख इंटनरेट एंटरटेनमेंट सर्विस हैं, जिसके 190 से ज्यादा देशों में 148 मिलियन से ज्यादा सदस्य हैं, जो इस सर्विस का भुगतान करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कई जोनर्स और भाषाओं में टीवी सीरीज, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में देखी जा सकती है। इंटरनेट से जुड़ी स्क्रीन पर सदस्य इन्हें जितनी देर तक देखना चाहें, देख सकते हैं। सदस्य बिना किसी विज्ञापन के जब चाहे, तब तक इन्हें देख सकते हैं। चाहें तो देखना बंद कर सकते हैं और मन होने पर फिर देख सकते हैं।
वन प्लस एक वैश्विक मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो तकनीक की परंपरागत अवधारणा को चुनौती दे रही है। कभी भी अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट न होने के मंत्र के साथ वन प्लस के शानदार ढंग से बनाए गए स्मार्टफोन के निर्माण में प्रीमियम क्वॉलिटी और हाई परफॉर्मेंस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया रहा है। वन प्लस उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध बनाने और अपने यूजर्स और फैन की कम्युनिटी के विकास की बुनियाद पर फल-फूल रहा है।अधिक जानकारी के लिए कृपया oneplus.in. पर जाएं।

नेटफ्लिक्स के विषय में
नेटफ्लिक्स विश्व की प्रमुख इंटनरेट एंटरटेनमेंट सर्विस हैं, जिसके 190 से ज्यादा देशों में 148 मिलियन से ज्यादा सदस्य हैं, जो इस सर्विस का भुगतान करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कई जोनर्स और भाषाओं में टीवी सीरीज, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में देखी जा सकती है। इंटरनेट से जुड़ी स्क्रीन पर सदस्य इन्हें जितनी देर तक देखना चाहें, देख सकते हैं। सदस्य बिना किसी विज्ञापन के जब चाहे, तब तक इन्हें देख सकते हैं। चाहें तो देखना बंद कर सकते हैं और मन होने पर फिर देख सकते हैं।



मर्दाना पुलिस वर्दी में बॉलीवुड की जनानियां - क्लिक करें 

मर्दाना पुलिस वर्दी में बॉलीवुड की जनानियां


आजकल की बॉलीवुड फिल्मों में एक ट्रेंड सा नज़र आता है।  कभी बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड शुरू होता है तो कभी ऐतिहासिक या पीरियड फिल्मों का।  यह ट्रेंड एक के बाद एक नहीं आता । ऐसा ज़रूरी भी नहीं । साथ साथ चलते रहते हैं, एक से ज्यादा ट्रेंड और बनती रहती हैं फ़िल्में । इन ट्रेंड्स के साथ, आजकल बॉलीवुड के अभिनेत्रियों को ग्लैमरस पोशाकों के अलावा, खाकी वर्दी पहनाने का ट्रेंड भी चल निकला है । इस समय, हिंदी फिल्मों की तमाम छोटी- बड़ी अभिनेत्रियां सेलुलॉइड पर वर्दी पहनने की होड़ में हैं।  इससे दक्षिण भी अछूता नहीं है। बेशक इन फिल्मों में ज्यादा समय या कुछ समय उसके शरीर पर वर्दी न नज़र आये । नायिका अभिनेत्री के ग्लैमर का तकाजा जो है ।

पुलिस वर्दी की ट्रेंड ‘सेटर्स’
निर्देशक अश्विनी चौधरी की३ मई को रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म सेंटर्सभारतीय शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार पर केंद्रित फिल्म है।  इस फिल्म की दो नायिकाएं ईशा और प्रेरणासमाज के दो अलग अलग वर्गों से हैं।  प्रेरणा के पिता शिक्षा माफिया है।  जबकिईशा इस शिक्षा माफिया का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस अधिकारी है। वह पुलिस के साइबर क्राइम शेल में काम करती है। इस पुलिस भूमिका को सोनाली सेगल कर रही है।  सोनाली सेगल को दर्शकलव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा की एक नायिका के तौर पर पहचानते हैं।  वह पहली बार पुलिस भूमिका में नज़र आ रही  हैं ।

मर्दानी २ में फिर कॉप रानी ! 
जहाँबॉलीवुड की कई फिल्म अभिनेत्रियां पहली बार पुलिस वर्दी पहने हुए नज़र आएंगीवहीँ रानी मुख़र्जी जैसी वरिष्ठ अभिनेत्री दूसरी बार बावर्दी होगी । वह२०१४ में रिलीज़ प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म मर्दानी में कॉप भूमिका में थी।  बालिका तस्करी के खिलाफ इस फिल्म में रानी मुख़र्जी की शिवानी ऐसे तस्करों का खात्मा करने के लिए वर्दी-बिना वर्दी दो दो हाथ करने से नहीं चूकती । इसी सफल फिल्म के सीक्वल मर्दानी २ का निर्देशन गोपी पूथरन कर रहे हैं । इस सीक्वल में भी रानी मुख़र्जी रफ़टफ शिवानी शिवजी रॉय बनी नज़र आएंगी।

करीना कपूर का बावर्दी अंग्रेजी मीडियम !
मर्दानी २ मेंरानी मुख़र्जी का बावर्दी फर्स्ट लुक रिलीज़ होने से पहलेइरफ़ान खान की २०१७ की हिट फिल्म हिंदी मीडियम में करीना कपूर खान की भूमिका का भी ऐलान हुआ था।  यह भी ऐलान किया गया था कि होमी अडजानिया निर्देशित फिल्म अंग्रेजी मीडियम में करीना कपुर खान पहली बार कॉप की भूमिका में होंगी।  फिल्म में इरफ़ान के अपोजिट करीना की भूमिका अभी साफ़ नहीं है। लेकिनमर्दानी २ में रानी के फर्स्ट लुक के बाददर्शकों में उत्सुकता है कि करीना कपूर के साइज जीरो में यह मर्दाना पहचान रखने वाली वर्दी कितनी फबेगी !

सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ ?
रोहित  शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है।  इस फिल्म मेंअक्षय  कुमार और कैटरीना कैफ के फर्स्ट लुक जारी हुए हैं।  फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर वर्दी में होंगे।  लेकिनदर्शकों में उत्सुकता है कि क्या अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी वर्दी में होगीइस  प्रकार के कयास इस लिए लगाए जा रहे  हैं कि रोहित शेट्टी ने कुछ समय पहले, फीमेल कॉप यूनिवर्स बनाने का इरादा व्यक्त किया था।  उन्होंनेअक्षय कुमार को कॉप  बनाने का संकेत फिल्म सिम्बा में दे दिया था।  फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ का किरदार भ्रष्टाचार ख़त्म करने की मुहीम में अक्षय खन्ना का साथ देता है।  इसलिएकयास है कि कैटरीना कैफ भी सूर्यवंशी में  कॉप के किरदार में होंगी  । क्योंकि, रोहित शेट्टी के फीमेल कॉप यूनिवर्स के लिए ऐसा संकेत सूर्यवंशी से ज़रूरी है । 


मेन्टल है क्या में कंगना रनौत
कंगना रानौत और राजकुमार राव की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेंटल है क्यामानसिक रोगियों की कथा है । फिल्म के पोस्टरों में कंगना रानौत भी मेंटल यानि मनोरोगी की भूमिका में लगती है । लेकिनफिल्म की शूटिंग के दौरान लिए गए एक लुक में कंगना रानौत को बावर्दी मोटरसाइकिल चलाते दिखाया गया है । इससे ऐसा लगता है कि कंगना रानौत भी फिल्म में वर्दीधारी पुलिस की भूमिका में होंगी । वैसे हो सकता है कि वह किसी मनोरोग के कारण खुद को पुलिस समझती हों ।  इसलिए कंगना की वर्दी की हकीकत फिल्म मेंटल है क्या रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी  

साहो में श्रद्धा कपूर
निर्देशक सुजीत की एक्शन फिल्म साहो१५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म मेंबाहुबली के बाहुबली अमरेन्द्र सिंह की भूमिका करने वाले एक्टर प्रभाष एक नकली पुलिस (शायद अंडरकवर एजेंट जैसा कुछ) की भूमिका में होंगे । कुछ समय पहले जारीफिल्म के फर्स्ट लुक में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी बन्दूक थामे नज़र आती है । इससे ऐसा लगता है कि वह फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगी । श्रद्धा कपूर के प्रशंसक अभी सिर्फ अंदाज़ लगा रहे हैं कि श्रद्धा कपूर पहली बार वर्दी में कैसी लगती है ! क्योंकि, अभी तक वह छुई मुई रोमांस जैसी ही नज़र आती रही है । 

सुष्मिता सेन भी बनेगी पुलिस !
पिछले सालयह खबर थी कि सुष्मिता सेन की हिंदी फिल्मों में वापसी  होने जा रही है।  उनकी वापसी कराने वाली कथित फिल्म मध्य प्रदेश के एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर फिल्म होगी।  इस फिल्म में सुष्मिता सेन एक सख्त किस्म की पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगी।  इस फिल्म की ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिनबताते है कि फिल्मों के स्क्रिप्ट पर बहुत ध्यान देने वाली सुष्मिता सेन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है।  अभी सुष्मिता की इस वापसी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा  रहा है।  जैसे ही फाइनल ड्राफ्ट तैयार  होगाफिल्म का ऐलान कर दिया जायेगा  । सुष्मिता सेन ने१६  साल पहले रिलीज़ रॉबी ग्रेवाल निर्देशित फिल्म समय : व्हेन टाइम स्ट्राइक्स में भी एक जांबाज़ पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी 

चक्रव्यूह के बाद एषा गुप्ता
अनुपम खेर अभिनीत फिल्म फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवरड की कहानी दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती हैजो राष्ट्रीय राजधानी के संपन्न वर्ग के लोगों के गायब होने की पीछे छुपे रहस्य की जांच कर रही है। अशोक नंदा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की अधिकारी की भूमिका एषा गुप्ता कर रही है। एषा गुप्ता नेप्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह में भी पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी।

पुलिस वर्दी और ग्लैमर
हिंदी फिल्मों में, नायिका के बदन पर पुलिस यूनिफार्म का मतलब यह नहीं कि वह खास अभिनेत्री अब ग्लैमरहीन लगेगी । पुलिस यूनिफार्म और ग्लैमर का भी चोली दामन का साथ है । पुलिस यूनिफार्म पहन कर, जहाँ अभिनेत्री बिना किसी खास मेहनत के रफ़टफ दिखाई देती है, वही उसके ग्लैमर में कोई कमी भी नहीं होती । हेमा मालिनी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक इसकी तस्दीक करेंगी । हेमा मालिनी ने, फिल्म अंधा कानून में जब वर्दी पहनी तो तहलका मचा दिया । बॉलीवुड की इस ड्रीम गर्ल के ग्लैमर में कोई कमी नहीं आई । दरअसल, बॉलीवुड के ड्रेस डिज़ाइनर, पुलिस वर्दी को भी नायिका की तरह कुछ इतनी चुस्त बनाते हैं कि अभिनेत्री के बदन के कटाव साफ नज़र आते हैं । फिल्म दृश्य में तब्बू के शरीर की वर्दी इसकी चुगली करती थी । कुछ इन्ही कारणों से, माधुरी दीक्षित ने फिल्म खलनायक में, रेखा ने फिल्म फूल बने अंगारे में, श्रीदेवी ने फिल्म जवाब हम देंगे में, डिंपल कपाडिया ने फिल्म ज़ख़्मी औरत में, सुष्मिता सेन ने फिल्म समय  प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म जय गंगाजल में और सोहा अली खान ने फिल्म मिस्टर जोए बी कार्वाल्हो में पुलिस वर्दी पहनने में कोई हिचक नहीं दिखाई । 

बॉलीवुड न्यूज़ १२ मई २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १२ मई २०१९


विद्युत् जामवाल की ४० करैक्टर और १० विलेन वाली फिल्म 
महेश मांजरेकर की गैंगस्टर फिल्म के गैंगस्टर विद्युत् जामवाल है । श्रुति हासन उनकी गैंगस्टर प्रेमिका बनी है । इसका अर्थ यह नहीं कि वह शुरू से ही गैंगस्टर नज़र आयेंगी । वह अपने प्यार को बचाने के लिए दुष्ट लोगों के खिलाफ उठ खडी होती है । इस फिल्म में, जंगली के बाद, विद्युत् जामवाल एक बार फिर ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आयेंगे । लेकिन, महेश मांजरेकर की गैंगस्टर पॉवर वाली फिल्म की खासियत दूसरी है । महेश मांजरेकर ने वास्तव और कुरुक्षेत्र जैसी प्रभावशाली गैंगस्टर फिल्मों का निर्माण किया है । निर्माता विजय गलानी तो उन्हें गैंगस्टर फिल्मों का एक्सपर्ट मानते हैं । विजय के ऐसा मानने के वाजिब कारण भी है । तभी तो विजय गलानी ने, महेश के मुंह से पॉवर की कहानी सुनी, वह तुरंत फिल्म बनाने को तैयार हो गए । महेश मांजरेकर की फिल्म पॉवर में ४० किरदार हैं । इन ४० किरदारों में १० विलेन हैं । इतने ज्यादा विलेन होने का मतलब उनको भरपाई के लिए लिया जाना नहीं है । इन सब की भूमिकाये काफी सशक्त और फिल्म के कथानक से जुडी हुई और आगे बढाने वाली हैं । पता चला है कि इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और सोनल चौहान के चरित्र केंद्र में है । पूरी कहानी इन दोनों चरित्रों की कारण आगे बढती है । जुलाई में रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म से, महेशा मांजरेकर की बतौर निर्देशक ९ साल बाद वापसी हो रही है ।  

मेंटल है क्या बदलेगा टाइटल !
कंगना रानौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या के निर्माताओं के सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए । फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकिइस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है । एक विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकिमेंटल है क्या के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगरइससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है । दरअसलनिर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी की पहली फिल्म मेंटल है क्या मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है । इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है । अगर एकता कपूर और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं कराती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है ।  

तीसरी बार भूमि-आयुष्मान जोड़ी !
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर हैटट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। निर्देशक अमर कौशिक, इन दोनों के साथ फिल्म बाला का निर्माण करने जा रहे हैं। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की जोड़ी भाग्यशाली है। इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में दम लगा के हईशा  और शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. आयुष्मान और भूमि की एक साथ फिल्मों को सफलता का श्रेय इन फिल्मों की कहानी को भी दिया जाना चाहिए. निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म दम लगा के हईशा अपनी मोटी पत्नी के कारण शरमीना युवा की थी। इस भिन्न कहानी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दौड़ लगाईं। इस जोड़ी की दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान की कहानी  एक नवविवाहित जोड़े की थी, जिन्हे मालूम पड़ता है कि लड़का पुरुष मरदाना कमजोरी का शिकार है। इसका हास्य चित्रण आर एस प्रसन्ना की फिल्म में हुआ था। दर्शकों को यह दोनों फ़िल्में, इस जोड़ी के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री के कारण काफी पसंद आई थी। कहानी के इसी नयेपन के कारण अमर कौशिक की फिल्म बाला को भी अभी से हिट माना जा रहा है। बाला की कहानी एक युवा के बाल झाड़ने की समस्या पर है, जिसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की पहली दोनों फ़िल्में पति और पत्नी के पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य का महत्त्व बताने वाली फ़िल्में थी। बाला में भी ऐसा ही सामंजस्य देखने को मिलेगा। 

आशा भोंसले और को अंकिता लोखंडे न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड
सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले, पंडित अजय पोहनकर, एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी और अंकिता लोखंडे  को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में आयोजित न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड अपने क्षेत्रों में कुछ ख़ास करने वाली हस्तियों को पिछले १० साल से दिए जा रहे है। इस अवार्ड में संगीतकार बप्पी लहिरी, एक्टर मकरंद देशपांडे, आभा सिंह और विठल कामत द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके पर आशा भोसले ने कहा, “हर अवार्ड ख़ास होता है । अंकिता लोखंडे ने कहा, “पहली फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे ये अवार्ड मिला है । इसलिए मैं बहुत ही खुश हूँ कि लोगों को मेरा काम पसंद आया।“  दिए गए प्रमुख अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट आशा भोसले और मौसमी चैटर्जी, श्रेष्ठ निर्देशक राज कौशल, बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक कमाल आर ख़ान और बेस्ट डांस मास्टर गीता कपूर उल्लेखनीय रहे ।

एक साल बाद, १ मई को रिलीज़ होगी कुली नंबर १
थोड़े दिन, कलंक की असफलता का दुःख मनाने के बाद, अभिनेता वरुण धवन अब फिर काम के मूड मे आ गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी नई फिल्म कुली नंबर १ के कुली का बैज पोस्ट करते हुए लिखा, "आज का दिन.....अगले साल......आएगा कुली नंबर १- होगा कमाल !!! कुली नंबर १ रिलीजेज ऑन मई १, २०२० ।” इस सन्देश से स्पष्ट होता था कि फिल्म में वरुण धवन पश्चिम रेलवे के १ नंबर के बैज वाले कुली होंगे । फिल्म के टाइटल और फिल्म की नायिका को लेकर जो अंदाज़े लगाए जा रहे थे, वरुण धवन का यह सन्देश उन पर विराम लगाने वाला था । गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत, डेविड धवन की १९९५ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म का टाइटल कुली नंबर १ ही होगा । इस फिल्म की नायिका, केदारनाथ और सिम्बा की अभिनेत्री सारा अली खान होंगी । इस रीमेक फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही करेंगे । फिल्म के निर्माताओं में मूल कुली फिल्म के वासु भगनानी  होंगे । फिल्म में बदलाव यह होगा कि इस फिल्म की कहानी मूल फिल्म से बिलकुल अलग होगी ।

हीरो में हीरोइन मालविका मोहनन
ईशान खट्टर के साथ फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले मलयालम फिल्म अभिनेत्री मालविका मोहनन, दक्षिण की फिल्मों का पहचाना नाम है।  वह,  रजनीकांत की तमिल फिल्म पेट्टा में महत्वपूर्ण भूमिका कर चुकी हैं।  मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द  क्लाउड्स २०१७ में रिलीज़ हुई थी।  मालविका ने अपने अभिनय से प्रभावित भी किया था।  इसके बावजूद, उन्हें दूसरी बॉलीवुड फिल्म नहीं मिल सकी है।  मालविका की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स और तमिल फिल्म पेट्टा देख कर,  दक्षिण की फिल्मों के फिल्मों के लेखक आनंद अन्नामलाई ने. अपनी बतौर निर्देशक पहली फिल्म हीरो में मालविका मोहनन को शामिल कर लिया है।  इस फिल्म के नायक विजय देवरकोंडा हैं । विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक शाहिद कपूर को लेकर कबीर सिंह टाइटल के साथ किया जा रहा है । इस फिल्म में विजय की नायिका मालविका को बनाया गया है । मालविका का इस फिल्म में चुनाव कड़ी टक्कर वाला था । विजय के साथ फिल्म करने की रेस में पूजा हेगड़े और जान्हवी कपूर चल रही थी । जाह्नवी कपूर, मालविक के बियॉन्ड द क्लाउड्स के हीरो ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की नायिका थी । इस प्रकार से, मालविका ने अपने बियॉन्ड द क्लाउड्स हीरो की धड़क हीरोइन से फिल्म छीन ली ।  

अनुराग बासु लेंगे कंगना रानौत से पंगा !
बॉलीवुड के गुरु और चेली के टकराव की बिसात बिछ चुकी है । अनुराग बासु ने अपनी अभी शीर्षकविहीन फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान कर दिया है । अनुराग बासु की लम्बे समय से शूट हो रही, अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शैख़, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित की जायेगी । दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी तारीख़ को कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा भी रिलीज़ हो रही है । क्या अनुराग बासु ने कंगना से मोर्चा लेने के लिए अपनी फिल्म को २४ जनवरी को रिलीज़ करने का फैसला लिया है ? बताते चलें कि कंगना रानौत को हिंदी फिल्मों में पहला बड़ा मौक़ा अनुराग बासु ने ही फिल्म गैंगस्टर में दिया था । इस फिल्म के बाद, कंगना रानौत ने फिर मुड़ कर नहीं देखा । लेकिन, इसी कंगना रानौत ने, अनुराग बासु की फिल्म इमली को पहले स्वीकार करने के बाद, मना कर दिया । इसका बुरा तो अनुराग बासु को ज़रूर लगा होगा । कंगना रानौत की खेल फिल्म पंगा कबड्डी पर है । पूरी फिल्म कंगना के चरित्र पर ही लिखी गई है । अनुराग बासु की फिल्म रोमांस फिल्म बताई जा रही है । लाइफ इन अ मेट्रो की लाइन पर इस फिल्म को छोटे शहर पर फिल्म बताया जा रहा है । वक़्त बतायेगा कि गुरु-चेली यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर कैसे रंग बिखेरता है !
रमेश तौरानी के साथ श्रीराम की आज की रात !
आयुष्मान खुराना , राधिका आप्टे और तब्बू जैसी साधारण स्टारकास्ट के साथ अंधाधुन जैसी हिट फिल्म बनाने वाले श्रीराम राघवन की अगली फिल्म के बारे में जानने की दर्शकों में उत्सुकता है। वह जानना चाहते हैं कि श्रीराम की अगली फिल्म क्या होगी ? बीच में यह खबर आई थी कि वह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करेंगे। लेकिन, इस फिल्म की पुष्टि नहीं हुई। खबर थी कि श्रीराम राघवन के साथ संगीतमय फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह खबर कुछ समय पहले की थी। अब ताज़ा खबर है फिल्म का टाइटल। निर्माता रमेश तौरानी और निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म का टाइटल आज की रात रखा गया है। यह टाइटल म्यूजिकल और मिस्टीरियस लगता है। पर अभी कुछ साफ़ नहीं है कि इस फिल्म का जॉनर क्या होगा ! रमेश तौरानी ने इस खबर की पुष्टि की है कि आज की रात की शूटिंग जून से शुरू हो जायेगी। फिल्म के कलाकारों का भी अभी ऐलान नहीं हुआ है। इससे मामला थोड़ा मिस्टीरियस लगता है। इसके बावजूद एक हसीना थी, जोहनी गद्दार, बदलापुर और अंधाधुन जैसी सफल रहस्य अपराध फ़िल्में बनाने वाले श्रीराम राघवन की फिल्म के बारे में उनके प्रशंसक कुछ सुनना चाहेंगे।

पुलिस भूमिका में रणदीप हूडा
फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म की बात करने का मतलब सलमान खान और आलिया भट्ट की रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह नहीं होता।  संजय लीला भंसाली, बतौर निर्माता फिल्मो का लगातार निर्माण कर रहे हैं।  उनकी ऎसी एक अनाम फिल्म में रणदीप हूडा पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।  मुबारकां, फिरंगी और आगामी फिल्म सांड की आँख के लेखक बलविंदर सिंह जंजुआ की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है।  मगर इस फिल्म की कई खासियतें ज़रूर गिनाई जा रही हैं। इस फिल्म को थ्रिलर कॉमेडी ! रोमांटिक कॉमेडी ! छोटे शहरों में टैबू माने जाने वाले विषय पर संदेशात्मक फिल्म कहा जा रहा है। इसी फिल्म के नायक पुलिस वर्दी वाले नायक रणदीप हूडा बने हैं।  अभी उनके लिए नायिका की तलाश जारी हैं। सामान्य तौर पर, रणदीप हूडा के नायक वाली फ़िल्में सफल नहीं हो पाती।  रंग रसिया, मैं और चार्ल्स, दो लफ़्ज़ों की कहानी, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण है। इसके बावजूद, रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका वाली इस अनाम फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होगी। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ किये जाने की संभावना है। रणदीप हूडा को अगले साल, इम्तियाज़ अली की फिल्म आज कल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ चरित्र भूमिका में देखा जा सकता है।  

राष्ट्रीय सहारा १२ मई २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा १२ मई २०१९

Saturday 11 May 2019

फिल्म नक़्क़ाश का ट्रेलर, भगवान कौन है ? अल्ला मियाँ के भाई !