भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 July 2019
Sanjay Dutt की फिल्म Prasthanam का motion poster
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Featurette "The King Returns" फिल्म The Lion King
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rishi Kapoor दूसरी बार फिल्म Jhootha Kahin Ka में
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्मों के सितारे टीवी पर
बॉलीवुड फिल्म एक्टरों को, जब से छोटे परदे से परहेज नहीं रहा, तब से यह
कभी किसी रियलिटी या फिक्शन शो में अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए या रियलिटी
शो को होस्ट करने के लिए नज़र लगे हैं । इसी कड़ी में कुछ बड़े सितारों हाल- फिलहाल
टीवी से जुड़ रहे हैं,
अपनी नई फिल्म के प्रचार के लिए या रियलिटी शो होस्ट करने के लिए ।
फैशन जज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा
अगले महीने सोनाक्षी सिन्हा की दो फ़िल्में खानदानी शफाखाना और मिशन मंगल
रिलीज़ होने जा रही हैं. वह अगले साल रिलीज़ होने की लिए तय भुज : द प्राइड ऑफ़
इंडिया की शूटिंग की भी तैयारी कर रही हैं. इतनी व्यस्त सोनाक्षी सिन्हा द ज़ूम
स्टूडियो और फैशन कंपनी मिंत्रा के लिए एक फैशन रियलिटी शो होस्ट करेंगी। नए फैशन
डिज़ाइनरों के डिज़ाइन वह कैसे परखेंगी ? सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि वह फैशन है, जो किसी
व्यक्ति के व्यक्तित्व को उभारे।
मनीष पॉल का बन्दा बड़ा फिल्मी है
झलक दिखला जा,
सारेगामा पा और डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके मनीष पॉल
मिक्की वायरस और तेरे बिन लादेन २ जैसी फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड में अपना मुकाम
नहीं बना पाए। पिछले साल इंडियन आइडल
होस्ट करने वाले मनीष पॉल,
इस साल ज़ी टीवी के लिए एक गेम शो बन्दा बड़ा फिल्मी है की प्रस्तुति
करेंगे। इस शो में कई मशहूर हस्तियों के अलावा कई हास्य अभिनेता हिस्सा
लेंगे। इन हस्तियों के साथ प्रतिभागी कई
राउंड्स में चलने वाली क्विज सुलझाएंगे। ज़ाहिर है कि मनीष पॉल इन प्रतिभागियों को
उलझाने की भरपूर कोशिश करेंगे।
माधुरी दीक्षित के डांस दीवाने हृथिक रोशन
आजकल माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने २ को जज कर रही हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता
है कि अभिनेता हृथिक रोशन,
१२ जुलाई को रिलीज़ हो रही अपनी फिल्म सुपर ३० का प्रमोशन करेंगे। वह इस शो में माधुरी दीक्षित के साथ शाहरुख़ खान
की फिल्म कोयला के घुंघटे में चाँद है गीत पर
डांस करेंगे।
नाच बलिये में नाचेंगे रणवीर-दीपिका
जुलाई के मध्य से,
स्टार प्लस पर,
डांस रियलिटी शो नच बलिये का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। स्टार प्लस ने अपने शो को सफल बनाने के लिए कमर
कस ली है। इस हेतु,
इस शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की पूर्व रोमांस
जोड़ी नज़र आएगी। यह जोड़ी सिर्फ बातचीत ही नहीं करेगी, डांस भी करेगी। वैसे चैनल का इरादा दीपिका
के साथ रणवीर सिंह को लेने का था। लेकिन, रणवीर आजकल '८३ में व्यस्त है।
यो यो हनी सिंह में मुग्धा गोडसे
यो यो हनी सिंह,
कलर्स के नए शो का नाम है। यह एक फिक्शन शो है। कथानक एक ऐसे युवक के इर्दगिर्द घूमता है, जिसके पास
सुपर पावर हैं। शिविन नारंग के इस शो में, फैशन एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे एक बुरे किरदार में होंगी। इस किरदार मे, खूबसूरत मुग्धा को काली पोशाकों में, अजीबोगरीब
मेकअप में नज़र आना है।
Labels:
Television,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नए चेहरों को बॉलीवुड से मलाल मिलेगा या होंगे खुशहाल ?
आज संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से
दो नए चेहरे पेश होने जा रहे हैं। २००७ के बाद, संजय
लीला भंसाली फिर दो नए चेहरों पेश कर रहे हैं। फिल्म के नायक मीजान जाफ़री हैं। वह पुराने जमाने के हास्य अभिनेता जगदीप के पोते और जावेद जाफ़री के बेटे हैं। वही, शरमीन सहगल का संजय लीला भंसाली से भांजी
का रिश्ता है। वह भंसाली की बहन बेला सहगल की बेटी हैं। २००७ मे, निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली की
फिल्म सांवरिया के दो नए चेहरों रणबीर कपूर और सोनम कपूर को दर्शकों से मलाल मिला था। यह बात दीगर है कि फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपूरों की इन संतानों का, बाद में सितारा चमक गया। इस बार, निर्माता संजय लीला भंसाली के इन दो नए चेहरों को मलाल मिलेगा या वह खुशहाल होंगे ?
दो हफ्ते बाद अमरीश पूरी का पोता
लेकिन, पिक्चर
अभी बाकी है दोस्त ! मलाल के दो हफ्ते बाद, निर्देशक चिराग रुपारेल की ड्रामा
रोमांस फिल्म पागल से एक दूसरा जोड़ा दर्शकों के सामने होगा। इस फिल्म के नायक
वर्धन पुरी, मशहूर खलनायक अमरीश पूरी के पोते
हैं। इस फिल्म का निर्माण वर्धन की घरेलु कंपनी अमरीश पुरी फिल्म्स के अंतर्गत हो रहा है। इस फिल्म की पटकथा और संवाद में भी वर्धन का योगदान हैं। फिल्म में उनकी नायिका शिवालीका ओबेरॉय का फिल्म मे प्रवेश वाया यशराज फिल्म्स
हुआ है। वह इस कंपनी के लिए कास्टिंग किया करती थी।
सनी देओल का बेटा
सितम्बर में, एक्टर और सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल का
हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। पिता द्वारा निर्देशित फिल्म पल पल दिल के पास में
रोमांस, एक्शन और थ्रिल सब कुछ है। यह करण के व्यक्तित्व को सूट करने वाला है। इस फिल्म में करण का
साथ खूबसूरत सहर बाम्बा दे रही हैं, उन्होंने २०१६ में टाइम्स फ्रेश फेस अवार्ड
जीता था।
कुछ दूसरे सिंगल चेहरे
इन जोड़ियों के अलावा आने वाले महीनों
में, कुछ दूसरे नए चेहरे दर्शकों को लुभाने आ रहे
हैं। कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू सूरज पंचोली के साथ
डांस फिल्म टाइम टू डांस से हो रहा है। कबीर बेदी की नातिन और पूजा बेदी की बेटी
अलिया फर्नीचरवाला का फिल्म डेब्यू, सैफ
अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से होगा। वह इस फिल्म में सैफ की बेटी की भूमिका
कर रही हैं। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को, निर्देशक
मिलन लुथरिया,
तेलुगु फिल्म आरएक्स १०० के हिंदी
रीमेक में तारा सुतारिया के साथ पेश कर रहे है। तारा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २
इसी साल रिलीज़ हुई है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ०३ जुलाई २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Jabariya Jodi के ट्रेलर रिलीज़ पर Sidharth Malhotra और Parineeti Chopra
Labels:
Parineeti Chopra,
Siddharth Malhotra,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 2 July 2019
Sasmira ने मनाया फैशन शो Enchante 2019
ससमीरा ने इस साल पवई के रेनेसांस होटल में एन्चैंट २०१९ का वार्षिक फैशन
शो किया, जिसका आयोजन टेफ़्लास के असीम सिंह ने किया।
टेफ़्लास इंडिया की एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।
इस फैशन शो के लिए स्टूडेंट्स ने खुद कपड़े डिज़ाइन किये। जानेमाने मॉडल्स
जैसे सुचेता शर्मा और कैंडिस पिंटू ने नए डिज़ाइनर्स के लिए रैंप पे वाक किया और
उनके डिज़ाइन किये कपड़ो की तारीफ़ की।
वैशाली एस, सुनिपा एस, अमित रंजन,
तसनीम मर्चेंट और मैहर कैस्टेलिनो फैशन शो के जज थे । जजों ने बताया कि
उन्हें डिजाईन सेलेक्ट करने में काफी मुश्किल हुई, क्यूंकि सभी डिज़ाइनर ने बहुत
कमाल का काम किया है।
इस फैशन शो में टीवी के जानेमाने सिंगर शहज़ाद अली ने परफॉरमेंस दी।
स्टूडेंट्स ने इंडियन, इंडो
-वेस्टर्न, वेस्टर्न और फैशन एक्सेसरीज का कलेक्शन
डिज़ाइन किया था। इन कलेक्शन में विभिन्न तरह के रंग और फैब्रिक का इस्तेमाल किया
गया था।
कृष्णेन्दु दत्ता ने कहा की एन्चैंट जैसे इवेंट से स्टूडेंट को अपना काम
दिखाने और फैशन इंडस्ट्री को नज़दीक से समझने का मौका मिलता है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
‘वायुसेना’ में Emraan Hashmi?
इमरान हाश्मी ने गैंगस्टर से लेकर क्रिकेटर और शिक्षा माफिया तक के किरदार
किये हैं। किसी में उन्हें सफलता मिली, किसी में असफलता। अब वह एक बिलकुल नए अवतार में
नज़र आने वाले हैं।
उन्हें लेकर, निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने फिल्म वायुसेना
का ऐलान किया है। विजय रत्नाकर ने ही द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्देशन
किया था।
उनकी फिल्म वायुसेना एक सेवानिवृत एयर कमोडोर करियादिल चेरियन कुरूविला के जीवन पर है।
केसी कुरिविला के नाम से जाने जाने वाले एयर कमोडोर ने अपने वायुसेना करियर की शुरुआत, १९७१ में २६ साल की उम्र में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर की थी। उन्होंने १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विशिष्ट वीरता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस युद्ध में, अपने बमवर्षक विमान से लगातार तीन दिनों तक उड़ान भर कर दुश्मनों के विभिन्न ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
इस फिल्म में कुरूविला की युद्ध में दिखाई गई इन्हीं वीरतापूर्ण घटनाओं का चित्रण किया गया है। फिल्म में कुरूविला के कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने का भी चित्रण है।
अगर इजाज़त मिली तो गुट्टे का इरादा, फिल्म को वास्तविक युद्धक विमानों का इस्तेमाल करते हुए शूट करने का है।
इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और एक ही शिड्यूल में पूरी कर ली जायेगी।
Labels:
Emran Hashmi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 July 2019
हॉलीवुड फिल्म Jumanj The Next Level का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नई पीढ़ी का सबसे कामयाब नायक Kartik Aryan
बॉलीवुड की युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में
कार्तिक आर्यन सबसे सफल है। अपनी पहली फिल्म,
निर्देशक लव रंजन की प्यार का पंचनामा
से कार्तिक आर्यन ने, दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। उनकी
प्रतिभा को भांप कर ही, सुभाष घई ने अपने बैनर और निर्देशन में, फिल्म
कांची : द अनब्रेकेबल का नायक बना दिया। लेकिन,
कांची बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसके
बावजूद, लव रंजन की फिल्मों प्यार का पंचनामा २ और सोनू
के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से वह सफलता प्राप्त करते रहे। इधर उनकी बिना लव
रंजन के फिल्म लुका-छुपी हिट हुई है। वह अब बड़े बैनर की फिल्मों के नायक बनाने के
लायक समझे जाने लगे हैं।
चार फ़िल्में, चार
निर्देशक
इस समय, कार्तिक आर्यन की चार फ़िल्में
उल्लेखनीय हैं। यह फ़िल्में इम्तियाज़ अली निर्देशित आजकल, मुदस्सर
अज़ीज़ की पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म, अनीस बज्मी की अनाम फिल्म और निर्माता करण जौहर
की कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित फिल्म दोस्ताना २ हैं।
चार फ़िल्में, पांच
हसीनाएं
ख़ास बात यह है कि इन चारों फिल्मों में
कार्तिक आर्यन, पिछले साल या इस साल डेब्यू करने वाली
अभिनेत्रियों के नायक हैं। आजकल में सारा अली खान, पति पत्नी और वह में अनन्या पाण्डेय और
भूमि पेडनेकर, अनीस बज्मी की अनाम फिल्म में दिशा पटानी तथा
दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं।
सब पर भारी
नुसरत
कार्तिक आर्यन के प्रशंसक, नई
उम्र की इन अभिनेत्रियों के साथ उनकी फ़िल्में देखना चाहेंगे। सवाल है कि इनमे से
किस अभिनेत्री के साथ, कार्तिक की जोड़ी ज्यादा उत्तेजना पैदा करती है ? इस
सवाल का जवाब ढूँढने लगे तो याद आती हैं नुसरत भरुचा की। कार्तिक आर्यन ने नुसरत
भरुचा के साथ अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा की
जोड़ी प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी,
प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की
स्वीटी जैसी हिट फ़िल्में दे चुकी हैं। क्या इतनी हिट फ़िल्में सारा अली खान, अनन्या
पाण्डेय, दिशा पटानी और जाह्नवी कपूर में से कोई
अभिनेत्री दे सकेगी ?
Labels:
Kartik Aryan,
खबर चटपटी,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Alia Bhatt से आगे Kiara Advani
कबीर सिंह के ब्लॉकबस्टर होने का फायदा, फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी को मिलने लगा है। उनके आलिया
भट्ट को पछाड़ कर, आज
की टॉप अभिनेत्री में शुमार होने की भविष्यवाणी की जा रही है। उनको लेकर यह भविष्यवाणी इस लिए की जा रही है कि फिल्म कबीर
सिंह में प्रीती की भूमिका में वह अपनी मासूमियत और अभिनय का सिक्का जमा ले जाती
हैं।
फगली की फ्लॉप किआरा
यह वही किआरा अडवाणी हैं, जिन्होंने
फगली फिल्म से डेब्यू करने के बाद, बायोपिक
फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में, धोनी
की पत्नी साक्षी की भूमिका से दर्शकों के बीच पहचान बनाई थी।लेकिन, अगली फिल्म मशीन फ्लॉप हो गई ।
करण जौहर की गुडबुक में
करण जौहर निर्देशित लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन
मशीन का उपयोग कर अपनी सेक्स की भूख मिटाने वाली पत्नी की भूमिका से, किअरा फिर सुर्ख़ियों
में आ गई। इस बोल्ड भूमिका ने किआरा को
करण जौहर की पसंदीदा अभिनेत्री बना दिया । नतीजे के तौर पर उन्हें ख़ास तौर पर कलंक फिल्म में एक आइटम करने का
मौक़ा मिला तथा फिल्म गुड न्यूज़ में, अक्षय
कुमार, करीना
कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनय करने का मौका भी मिला।
गुड न्यूज़ से लक्ष्मी बॉम्ब
गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार के संपर्क में रहने का फायदा
किआरा अडवाणी को अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका बनने
के तौर पर मिला। वह करण जौहर के दो अन्य प्रोजेक्ट में भी काम कर रही हैं। वह एक
बायोग्राफिकल फिल्म शेरशाह भी कर रही हैं ।
नेटफ्लिक्स की रॉकस्टार
इस फिल्म के अलावा वह नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही करण
जौहर की फिल्म गिल्टी में भी मुख्य भूमिका करेंगी। इस फिल्म में वह एक रॉकस्टार की भूमिका में
होंगी। ज़ाहिर है कि यह भूमिका काफी आधुनिक और सेक्सी होगी। इसमें उन्हें अभिनय के
मौके भी होंगे। लेकिन, यह
भूमिका कबीर सिंह की भूमिका से बिलकुल अलग है।
Labels:
Kiara |Advani,
खबर है,
नई फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tamannah Bhatia की बोले चूड़ियां
मौनी रॉय ने, निर्माताओं के गैर पेशेवर रुख अपनाने के आरोप लगते हुए,
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ अपनी फिल्म बोले चूड़ियाँ छोड़ दी थी। अब खबर है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए मौनी
रॉय के बजाय, तमन्ना भाटिया की चूड़ियां बोलेंगी ।
तीसरी पसंद तमन्ना
नवाज़ुद्दीन के भाई शमस सिद्दीक़ी द्वारा निर्देशित की जा रही बोले चूड़ियां
में तमन्ना भाटिया द्वारा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए चूड़ियां खनकाना,
हिंदी दर्शकों की नज़रों में बने रहने की
बेताबी लगता है। क्योंकि,
बोले चूड़ियां सोनाक्षी सिन्हा और मौनी रॉय से होते हुए,
तमन्ना के पास आई है।
रोशन नहीं हो सका चाँद
तमन्ना भाटिया मूल रूप से बॉलीवुड की है।
२००५ में, निर्माता सलीम ने,
अपने बेटे को हीरो बनाने के लिए चाँद सा रोशन चेहरा का निर्माण किया
था। फिल्म में समीर आफताब की नायिका
तमन्ना थी। लेकिन,
फिल्म बुरी तरह से असफल हुई। बॉलीवुड में चाँद की तरह चमकने की समीर और
तमन्ना की तमन्ना अधूरी रह गई। अलबत्ता, तमन्ना का
भाग्य साउथ की फिल्मो में चमक उठा। वह
साउथ के तमाम बड़े अभिनेताओं की फिल्मों की नायिका बनी।
बॉलीवुड मे असफलता
फ़िल्में गवाह हैं कि तमन्ना
बॉलीवुड में चमकने वाला चाँद हैं ही नहीं। उन्होंने आठ साल बाद,
अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला से वापसी करने की कोशिश की। फिल्म असफल
हुई। इसके बाद,
अक्षय कुमार के साथ हमशकल्स और एंटरटेनमेंट भी दर्शकों का मनोरंजन करने
में असफल रही। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों में तमन्ना की अवंतिका बॉलीवुड को
प्रभावित नहीं कर सकी। बची खुची कसर, पिछले दिनों
रिलीज़ तमन्ना और प्रभुदेवा की फिल्म ख़ामोशी की बुरी असफलता ने पूरी कर दी।
फ्लैट के लिए तमन्ना का ज़िक्र
विडम्बना देखिये कि बॉलीवुड का चाँद साउथ की फिल्मों में रोशन हो रहा
है। तमन्ना के पास साउथ के बड़े अभिनेताओं
की फ़िल्में हैं। बाहुबली ३ बनाये जाने की
खबर भी आ रही है। लेकिन,
मुंबई में तमन्ना का ज़िक्र होता है तो उनके मुंबई में खरीदे नए फ्लैट को
लेकर, जिसके लिए तमन्ना ने बड़ी रकम चुकाई है। तमन्ना
फिल्म की बात नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ बोले चूड़ियां से ही होती है ।
ऐसे में, जब बॉलीवुड में चमकने की तमन्ना की तमन्ना, अजय देवगन
और अक्षय कुमार नहीं पूरी कर सके तो क्या नवाज़ के साथ तमन्ना की बोले चूडिया इसे
पूरी कर पाएगी ?
Labels:
Tamanna Bhatia,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Gajraj Rao का तारा फ्रॉम सुतारा
,sls dbZ O;fäRo gksrs gSa] tks O;fä dks ilan vkrs gSa] vkSj
vxj vkidks muds lkFk feydj dke djus dk ekSdk feyrk gS] rks ;g fuf'pr :i ls liuk
lp gksus tSlk gksrk gSA gky gh esa çfl) fQYe fuekZrk vkSj c‚yhoqM ds cgqeq[kh
O;fäRo xtjkt jko ds lkFk Hkh dqN ,slk gh gqvkA foKkiu fQYe fuekZrk vkSj
vfHkusrk ftUgksaus c/kkbZ gks esa viuh d‚fed Vkbfeax vkSj dyk ls lHkh dk fny
thr fy;k] gky gh esa lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ds fy, çkseks 'kwV fd;kA
'kks rkjk Ý‚e lrkjk ,d [kwclwjr vo/kkj.kk gS ftlds ckjs esa
n'kZdksa tYn gh irk py tk,xkA 'kks esa dbZ çfl) dykdkj gSa] tSls fd jks'ku
okfy;k vkSj ejkBh vfHkusrk misaæ fyek;s o vU;A misaæ ftUgksaus 2009 dh ejkBh
fQYe ^tksxok* esa viuh Hkwfedk ds fy, jk"Vªh; iqjLdkj thrk Fkk] os VªSfQd
flXuy] pkanuh ckj] ist 3] dSjh vkfn tSlh dbZ vU; jk"Vªh; iqjLdkj fotsrk
fQYeksa dk fgLlk jgs gSaA
xtjkt jko tks dbZ lkyksa ls ,d vfHkusrk ds :i esa misUæ dks
ilan djrs gSa] og 'kks ds çkseks dks funsZf'kr djrs gq, vfHkusrk dh vkHkk ls
csgn çHkkfor gq,A misaæ csgn lqyHk vkSj okLrfod thou esa lk/kkj.k O;fä gSa vkSj
lsV ij muds vklikl ekgkSy dkQh thoar jgrk gSA mudh cqf) vkSj gkL; xtjkt jko ds
lkFk pqIih rksM+us okyk lkfcr gqvk vkSj blds ckn nksuksa ds chp cgqr vPNh
Hkkouk fodflr gks xbZA
xtjkt ds ikl igqapus ij mUgksaus lk>k fd;k] Þmisaæ ,d
çsj.kknk;d vfHkusrk gSa vkSj mudk O;fäRo cgqr ldkjkRed gSA dFkd Mkalj ds fdjnkj
dks fuHkkus esa mUgksaus ftruh esgur vkSj dksf'k'k dh gS] og ljkguh; gSA eSa
muds tSls vfHkusrk ds lkFk dke djus dk ekSdk ikus ds fy, [kqn dks HkkX;'kkyh
ekurk gwaA og vius vklikl ds vU; yksxksa dks Hkh viuk loZJs"B nsus ds fy,
çsfjr djrs gSa vkSj esjs vuqlkj ;g muds O;fäRo dk lcls vPNk fgLlk gSAß
rkjk Ýke lrkjk] rkjk vkSj ,d y{;ghu yM+dh gksus ls thou esa ,d
mís'; [kkstus rd dh mldh ;k=k dh dgkuh gSA
rkjk Ýke lrkjk tYn gh lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ij vkus okyk
gSA
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Maldives में जल बिन मछरिया बनी Nidhi Agerwal
Labels:
Nidhi Agerwal,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रिलीज़ हुआ फिल्म Jabariya Jodi का Trailer
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
The Verdict State Vs Nanavati – The Case That Divided India
India of 1959: A growing country
with a patriarchal society dominating it. Also, the year of India’s most
debated and controversial judicial case.
Parsi Naval Commander Kawas Nanavati fired three
gunshots at his wife’s alleged extramarital partner, Sindhi businessman Prem
Ahuja, leading to his death… Triggering a war of Communities, Genders,
Moralities and Opinions.
While the nation’s hero stood on trial, the wife
was blamed. This case sparked a national debate; the society and media passed
the Verdict outside the courtroom before the jury could even decide if
’innocent or guilty’…
#TheVerdictStateVsNanavati – The case that divided
India.
#StreamingSoon #ALTBalajiOriginal
Disclaimer - This show is based on true events and
facts and reference to plots, incidents and people shall be made. Any diversion
or error is completely unintentional. We do not intend to be disrespectful to
Indian Judiciary, Indian naval forces, community, religious sentiments or
beliefs of any person.
Labels:
ALTBalaji,
ट्रेलर,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Angrezi Medium के लिए 3B cop की तैयारी में Kareena Kapoor Khan
Labels:
Kareena Kapoor Khan,
फोटो फीचर,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Coolie Remake में कौन होगा Varun Dhawan का दूसरा रोमांस ?
हालाँकि, गोविंदा और करिश्मा कपूर की १९९५ में
प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म की शूटिंग अगस्त में,
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू होने वाली है। लेकिन,
अभी तक फिल्म की पूरी कास्ट का ऐलान नहीं हो पाया है।
मूल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर के अलावा कादर खान,
सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, कुलभूषण
खरबंदा, आदि के अहम् किरदार था। गोविंदा और करिश्मा
कपूर की भूमिकाओं के लिए वरुण धवन और सारा अली खान के नामों का ऐलान पहले ही कर
दिया गया था। अब,
कादर खान वाली भूमिका के लिए परेश रावल के नाम का ऐलान हुआ है। मगर,
अभी काफी अहम् किरदार बाकी है।
कुली नंबर १ (१९९५) में, करिश्मा
कपूर की बहन का चरित्र ख़ास था। मूल फिल्म
में, इस भूमिका को अभिनेत्री कंचन ने किया
था। कंचन ने फिल्म सनम बेवफा में सलमान
खान के अपोजिट काम किया था। बतौर नायिका
उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिली। फिल्म
कुली नंबर १ में उन्हें करिश्मा कपूर की बहन की भूमिका सौंप दी गई। यह भूमिका इसे
लिए ख़ास थी कि करिश्मा और कंचन के पिता बने कादर खान चाहते थे कि गोविंदा का
किरदार कंचन से शादी करे। इसके लिए वह, गोविंदा के
दूध में वियाग्रा की गोलिया मिला देते हैं। अब यह बात दीगर है कि वह दूध कंचन पी लेती है और एक रोमांटिक गीत गाते हुए
गोविंदा को पटाने की कोशिश करती है।
खबरों में बताया जा रहा है कि कंचन की भूमिका के लिए दिशा पाटनी के नाम पर
विचार किया जा रहा है। कुछ समय पहले, इस रोल के
लिए जैक्विलिन फर्नांडेज का नाम सुर्ख़ियों में आया था। अगर ऐसा होता तो एक और रीमेक फिल्म जुड़वाँ २
में वरुण धवन के किरदार के साथ रोमांस करने वाली जैक्विलिन,
दूसरी बार वरुण धवन के किरदार के साथ रोमांस करती। अब, शायद पहली
बार दिशा पाटनी, वरुण धवन को पटाने की कोशिश करेंगी।
इस कहानी में पेंच है। क्योंकि,
मूल फिल्म में एक दूसरी भूमिका भी थी।
इस भूमिका को दक्षिण के सितारे हरीश ने किया था। हरीश का हिंदी फिल्म डेब्यू करिश्मा कपूर के
साथ फिल्म प्रेम क़ैदी में हुआ था। इस
फिल्म में हरीश और कंचन की रोमांटिक जोड़ी थी।
सवाल बड़ा यह है कि हरीश की भूमिका के लिए किस अभिनेता को लिया जाएगा।
Labels:
Paresh Rawal,
Sara Ali Khan,
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)