Wednesday 14 August 2019

आज भी Desi Boys हैं Akshay Kumar और John Abraham


अभी अक्षय कुमार ने, ट्विटर पर जॉन अब्राहम की पीठ पर सवार अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।  इसे पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "कुछ शोर शराबा हो जाए....एक साथ हम दोनों कोलाहल हैं।" इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार की ट्वीट के अपने मायने हैं।  वह भी तब, जब इन दोनों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं।

मिशन मंगल बनाम बाटला हाउस
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों ही फ़िल्में देश में घटी सच्ची घटनाओं पर फिल्म है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल, इसरो के द्वारा मंगल ग्रह पर अपना यान भेजे जाने की घटना पर आधारित है।  जबकि, जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, १९ सितम्बर २००८ को दिल्ली के बाटला हाउस में हुई आतंकवादियों के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ पर फिल्म है। चूंकि, यह दोनों ही फ़िल्में, देश के जनमानस को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर फिल्मे हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही  फिल्मों को लेकर है।

दूसरी बार टकराव से....!
यही कारण है कि बार बार सुर्खियां बन रही हैं कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों में हो रहे टकराव से, अक्षय कुमार खुश नहीं है। यह लगातार दूसरे साल मौका है कि अक्षय कुमार की फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म का टकराव हो रहा है।  पिछले साल, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव हुआ था।  हालाँकि, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म उतने फायदे में नहीं रही है।

इसलिए देसी बॉयज की तस्वीर !
इसीलिए कहा जा रहा है कि मिशन मंगल से बाटला हाउस के टकराव से अक्षय कुमार खुश नहीं हैं। दिलचस्प शीर्षक लगाए जा रहे हैं कि कभी के दोस्त अब दोस्त नहीं रहे। इन दोनों एक्टरों ने फिल्म गरम मसाला और देसी बॉयज एक साथ की हैं। यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट हुई थी। ट्विटर पर  अक्षय कुमार द्वारा लगाया गया चित्र देसी बॉयज के सेट्स से ही हैं।  इस तस्वीर के साथ कमेंट करके, अक्षय कुमार शायद यह जताना चाहते हैं कि दोनों अभी भी देसी बॉयज हैं। वैसे इन दोनों के एक फिल्म साथ करने की अफवाहें भी हवा में लहरा रही हैं। 

क्या फिर बनेगी Ajay Devgan और Abhishek Bachchan की जोड़ी


अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म शुरू होने की खबर है।  कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित की जानी वाली यह फिल्म सत्य घटनाओ पर बताई जा रही है। यह घटनाये १९९० से २००० के बीच देश में घटी थी । इन घटनाओं के फलस्वरूप  देश की अर्थ व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हुआ था । इस विषय पर, कहानी अजय देवगन को काफी पसंद आई।  इसलिए उन्होंने, इस फिल्म का निर्माण करना स्वीकार कर लिया।

अभिषेक की जोड़ीदार कौन !
निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ को शामिल कर लिया गया है।  बताते हैं कि इस फिल्म में इलीना की भूमिका काफी अहम् होगी।  लेकिन, अभिषेक और इलीना के नामों का ऐलान एक साथ होने के बावजूद, फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ की जोड़ी नहीं होगी।  अभिषेक का साथ देने के लिए किसी दूसरी अभिनेत्री की तलाश की जा रही हैं।

क्या तीसरी बार अजय और इलीना ?
क्या अर्थ व्यवस्था पर केंद्रित इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ और अजय देवगन की जोड़ी बनेगी इलीना ने, अजय देवगन के साथ पहली बार फिल्म बादशाओ में अभिनय किया था।  फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी थी।  इसके बाद यह दोनों२०१८ में रिलीज़ थ्रिलर फिल्म रेड में भी पति- पत्नी की भूमिका मे नज़र आ रहे थे। बादशाओ तो असफल हुई थी, लेकिन रेड को बड़ी सफलता मिली।

अभिषेक के साथ अजय की तीसरी फिल्म !
जहाँ तक, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन की फिल्मों का सवाल है, इन दोनों ने भी दो फ़िल्में एक साथ की हैं। रोहित शेट्टी के बतौर निर्देशक करियर की पहली फिल्म ज़मीन (२००३) में  अजय और अभिषेक ने दर्शकों को प्रभावित किया था।  लेकिन, इस सफलता के बावजूद, नौ साल तक इस तिकड़ी ने दूसरी फिल्म नहीं की।  रोहित  शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन दूसरी बार फिल्म बोल बच्चन (२०१२) में नज़र आये। इन दो हिट फिल्मों के बावजूद अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने कोई तीसरी फिल्म साथ नहीं की है।

साल के अंत में शूटिंग
क्या कूकी गुलाटी की फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन एक साथ परदे पर आएंगे ? इस सवाल का जवाब तभी मिलेगा, जब अजय देवगन फिल्म में अभिनय करना भी मंजूर कर लें।  फिलहाल तो वह इस फिल्म से बतौर निर्माता ही जुड़े हैं।  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक ही शुरू हो पाएगी।  

Remake अभिनेता का ठप्पा नहीं चाहते Shahid Kapoor


जिस समय, तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड रिलीज़ भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार ७ करोड़ में खरीद लिए थे।  उसी समय यह खबर भी आई थी कि फिल्म के रीमेक में शाहिद कपूर  अभिनय करेंगे।  इसके लिए उन्हें ४० करोड़ की फीस भी प्रस्तावित है।  ऎसी खबरें स्वाभाविक भी थी।

अर्जुन रेड्डी बनाम कबीर सिंह
डिअर कामरेड, तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म है।  अर्जुन की  पिछली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।  इस फिल्म का हिंदी रीमेक, मूल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने ही बनाया था।  रीमेक फिल्म कबीर सिंह को मूल फिल्म से कहीं बहुत ज़्यादा सफलता मिली थी। इस फिल्म में नायक की भूमिका शाहिद कपूर ने की थी।

शाहिद कपूर ने मना कर दिया !
स्वाभाविक था कि करण जौहर, विजय देवरकोंडा जैसे सफल अभिनेता की फिल्म का रीमेक बनाने को तैयार हो जाते।  इसलिए यह सोचा जाना भी स्वाभाविक था कि विजय देवरकोंडा की फिल्म के एक रीमेक में अभिनय करने वाले शाहिद कपूर, दूसरी फिल्म के लिए भी तैयार हो जाते । लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।  शाहिद कपूर ने, डिअर कामरेड का हिंदी रीमेक करने से मना कर दिया। शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी संस्करण का कामरेड बनने से क्यों इंकार किया ?

रीमेक फिल्म के एक्टर का ठप्पा
डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को, मूल फिल्म के विजय देवरकोंडा ने भी मना कर दिया था।  क्यों मना क्या पता नहीं ? शायद तेलुगु फिल्मों की व्यस्तता ? लेकिन, शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के रीमेक को इसलिए मना किया कि वह नहीं चाहते थे कि उन पर विजय देवरकोंडा की फिल्मों के रीमेक के नायक का ठप्पा लगे । वह भी एक फिल्म के बाद लगातार दूसरी फिल्म ।

शाहिद कपूर का सही फैसला

शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को इंकार करके सही फैसला किया।  डिअर कामरेडएक कॉलेज के यूनियन लीडर और राज्य स्तर की महिला क्रिकेट खिलाडी के रोमांस की कहानी है। जबकि अर्जुन रेड्डी मेडिकल कॉलेज की छात्र और  छात्रा के रोमांस की कहानी थी।  दूसरी सबसे बड़ी समानता यह कि दोनों ही  फिल्मों का नायक चैतन्य और अर्जुन रेड्डी ज़बरदस्त क्रोधी एंगर मैनेजमेंट के शिकार थे। हिंदी  दर्शकों के दिमाग में कबीर सिंह अभी जीवित है। वह कैसे उसी प्रकार के दिमागी बीमार चैतन्य को स्वीकार कर सकता है।  


Monday 12 August 2019

कल्चर मशीन की फिल्म अमोली’ ने जीता 66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार



हाल ही में घोषित ६६वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों डिजिटल मीडिया कंपनी कल्चर मशीन की फिल्म  अमोली ने सर्वश्रेष्ठ खोजपरक फिल्म (Best Investigative Film) का पुरस्कार जीता।

अमोली में भारतीय फिल्म उद्योग के जाने-माने बड़े कलाकारों विद्या बालन, राजकुमार राव, कमल हासन, नानी, और जिस्सू‍ सेनगुप्ता ने नैरेटर के रूप में काम किया है। फिल्म अमोली बच्चियों के दमनकारी व्यावसायिक यौन शोषण पर बनी डॉक्यूमेंट्री है, जो समाज में गहरी जड़ें जमा चुके इस संगठित आपराधिक उद्योग के बारे बताती है।

सात भाषाओं में जारी इस डॉक्यूमेंट्री में चार अध्याय मोल (मूल्य), माया (भ्रम), मंथन (आंतरिक संघर्ष), मोक्ष (मुक्ति) हैं। प्रत्येक अध्याय दर्शकों को बाल यौन शोषण की गंभीर दुनिया के बारे में बताता है।

६६वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि पर बोलते हुएकल्चर मशीन के संस्थापक और सीईओ समीर पीतलवाला ने कहा, कंपनी के लिए ऐसे महत्वपूर्ण अवार्ड से सम्मानित होना गर्व का विषय है। अमोली के माध्यम से, हमने भारत में बच्चों के यौन शोषण की गंभीरता और मानवीय मूल्ये को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की है। डॉक्यूमेंट्री की हो रही प्रशंसा देखकर हमें खुशी हुई है।"

फिल्म के अंग्रेजी संस्करण में नैरेटर का काम कर चुकी शानदार व्यक्तित्व वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया, "फिल्म अमोली की कहानी सशक्त है। मुझे खुशी है कि मैं इस डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी हुई हूं। यह फिल्मे दिल दहला देने वाली कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो बच्चों के व्यावसायिक यौन शोषण के भयावह व्यवसाय को उजागर करती है। मैंने फिल्म का अंग्रेजी संस्करण नैरेट किया है। फिल्म को ६६वां राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई है। यह निश्चित रूप से पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है।

फिल्म का निर्देशन करने वाले, चर्चित डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता जैस्मीन कौर रॉय और अविनाश रॉय ने इस शानदार जीत पर कहा, "यह पुरस्कार न केवल टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि उन लोगों की अदम्य भावना की भी प्रशंसा है जो बाल तस्करी को समाप्तम करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह राष्ट्रीय पुरस्कार इन आवाजों को उजागर करने और इस भीषण अपराध के खिलाफ एक मजबूत कानून लाने में मदद करेगा।

कल्चर मशीन के बारे में:
कल्चर मशीन डिजिटल मीडिया कंपनी है जो लोगों की पसंद के शानदार डिजिटल ब्रांड बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और कहानी कहने की कला का उपयोग करती है। शानदार सामग्री को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ पेश करने के कारण यह वर्तमान में भारत के कुछ सर्वाधिक बड़े डिजिटल मीडिया ब्रांड को संचालित करती है और पूरे विश्वर के विज्ञापनदाताओं, मीडिया कंपनियों और एजेंसी पार्टनर्स को अपनी मुख्य तकनीकों का लाइसेंस देती है।

फिलहाल कल्चर मशीन के नेटवर्क में कई स्थापित डिजिटल मीडिया ब्रांड जैसे बीइंग इंडियन, ब्लश, पुट चटनी, वीवा और ऑसम सॉस शामिल हैं।

Ayushman Khurana की फिल्म Dream Girl का ट्रेलर


Nitesh Tiwari की फिल्म Chhichhore का नया पोस्टर


तमिल ड्रामा फिल्म BAKRID का टीज़र

Hrithik Roshan और Tiger Shroff की बंदूकों के बीच Vaani Kapoor की WAR


Govinda नहीं, Varun Dhawan Coolie no. 1



Sunday 11 August 2019

THE FIRST-EVER DADASAHEB PHALKE AWARDS SOUTH 2019 TO BE HELD ON SEPTEMBER 20



After five successful marquee events in Mumbai & Delhi, Dadasaheb Phalke International Film Festival (DPIFF) is all set to launch its first-ever Most Prestigious Dadasaheb Phalke Awards South to honour and appreciate the creativity & talent of South Film Industry on September 20, 2019, in Hyderabad, Telangana. The ceremony has recognized and feted South Indian actors and films for their achievements in the past. DPIFF AWARD is a unique initiative intended to honour the entertainment industry and to appreciate the creativity, in the presence of celebrities, dignitaries, industrialists, delegates and media personnel.

After witnessing the contribution of South Indian Film Industry into the Indian Cinema, team DPIFF makes sure to set a platform in South where the talent & creativity can be honoured. The DPIFF platform will set a realistic benchmark to motivate, inspire & nurture the talent of South Indian Cinema on National Level. This award is different from the prestigious Dadasaheb Phalke Awards instituted by the Government of India.



Abhishek Mishra CEO of DPIFF Says – “The Dadasaheb Phalke International Film Festival is to honour the lifetime effort of the father of Indian cinema, Dadasaheb Phalke ji. The Award Function will celebrate the brilliance of the Indian Cinema, which is making an effort to acknowledge as well as aid nascent projects by bringing them to mainstream audiences”. The main aim & motive of DPIFF is "Appreciation to the Creation".

The event at N-Convention, Madhapur, in Hyderabad will honour some of Tollywood's biggest names. Chief guest for the first ever Most Prestigious Dadasaheb Phalke Award South will be Hon’ble Governor of Telangana Shri E.S.L. Narashiman Ji and Shri Chandrasekhar Pusalkar Ji Grandson of Dadasaheb Phalke Ji will grace the event and do the lamp-lighting.

A report said that they got confirmation from Mahesh Babu who will be present at the function as a Guest. He reportedly said he is honoured and delighted to accept the invitation. Besides Mahesh, Samantha Akkineni, JagapathiBabu, Rakul Preet Singh, Devi Sri Prasad, Anushka Shetty, Nandita Swetha, Paayal Rajput, Charmy Kaur, PuriJagannadh, Lakshmi Manchu, Mohan Babu are among the A-list of celebrities who will grace the awards gala.


Political leaders, industrialists, some well-known artists and Telugu cinema's biggest names and chief guests of the event will also present at the event. It is a great event when everyone's favourite actors and chief guests come together and honour the awards that have deserving the young talent from South India. Tollywood fansalready started discussing the prestigious Dadasaheb Phalke Awards South on social media. It looks like everyone except award show organizers is aware of this growing hype.

Even celebrities and filmmakers need a public boost of confidence here and there. Movie award shows give Tollywood entertainers a chance to receive recognition for their contribution and sincere efforts for the cinema. Tollywood is one of the biggest industries in the world and in addition to supporting this festival, they gave their nod to participate in the gala. With that said, the team DPIFF is excited to host the event in the city.

All eyes are on 20th September 2019 and the fans just can’t wait to watch their favourite celebrities enthral them with their performances. DPIFF has decided to paint joy and smiles on the faces of those who cannot be in Hyderabad, to witness what may be the biggest celebration of South Indian Films, by ensuring every candid aspect reaches the social media circles through tons of live posts on their own social media network and through the official celebrity profiles.

४ महीने ६ फ़िल्में ७ डेब्यू

२०१९ की पहले छमाही में, अनन्या पाण्डेय, तारा सुतारिया, श्रेया धन्वन्तरी और मृणाल ठाकुर जैसे नवोदित और ताजगी भरे चेहरे देखने के बाद, दूसरी छमाही में भी कुछ नए चेहरों को देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह ६ फ़िल्में ६ सितम्बर से रिलीज़ होनी शरू हो जाएंगी।

तीन हफ्ते तीन फ़िल्में चार डेब्यू
निर्देशक इरफ़ान कमल की एक्शन रोमांस फिल्म सॅटॅलाइट शंकर (६ सितम्बर) में सूरज पंचली के साथ दक्षिण की सितारा मेघा आकाश का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। अगले ही हफ्ते डेब्यूटांट  डायरेक्टर स्नेह तौरानी की कॉमेडी फिल्म भांगड़ा पा ले (१३ सितम्बर) से सनी कौशल के साथ रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है। रुखसार भी दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री हैं। इसके बाद, २० सितम्बर को सनी देओल, अपने बेटे करण का फिल्म डेब्यू खुद के निर्देशन में फिल्म पल पल दिल के पास से, नया चेहरा सहर बाम्बा के साथ करवा रहे हैं। यह ड्रामा रोमांस एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म होगी ।

दो नए चेहरों का टकराव
नवम्बर में दो नए चेहरों का टकराव होगा । ९ नवम्बर को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा की बतौर फिल्म डायरेक्टर रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिल बेचारा और नितिन कक्कर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जवानी जानेमन रिलीज़ हो रही हैं । इन दो फिल्मों से दो नए चेहरे टीवी एक्ट्रेस संजना संघी और कबीर बेदी की नातिन अलिया फर्नीचरवाला का टकरा रहे है । अलबत्ता, अपनी फिल्मों में इन दोनों नए चेहरों को सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान जैसे स्थापित अभिनेताओं का साथ मिला हुआ है ।

और आखिर में सई मांजरेकर
साल के आखिरी शुक्रवार से पहले, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ रिलीज़ हो रही है । प्रभुदेवा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा तो हैं ही, फिल्म के अतीत के दौर में, चुलबुल पाण्डेय के रोमांस के रूप में महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई मांजरेकर नज़र आयेंगी l

Alia Bhatt तीसरी बार बनेंगी ‘दुल्हनिया’ ?


अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहें गर्म है। रणबीर कपूर, इस साल के अंत तक अलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाते हैं या नहीं, बाद में मालूम पड़ेगा। लेकिन, निर्माता करण जौहर अलिया भट्ट को दुल्हनिया बनाने के लिए कमर कस चुके हैं। खबर है कि करण जौहर, तीसरी बार अलिया भट्ट को वरुण धवन की दुल्हनिया बनाना चाहते हैं। वरुण धवन और अलिया भट्ट का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से हुआ था। इसके बाद, धर्मा प्रोडक्शन्स ने अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी के साथ तीन फ़िल्में और बनाई। इस जोड़ी की पिछली फिल्म कलंक थी। इस फिल्म के अलावा, वरुण धवन और अलिया भट्ट फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी जोड़ी बना चुके थे। करण जौहर, शशांक खेतान की इस सफल दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।  इसलिए वह चाहते हैं कि अलिया भट्ट तीसरी बार दुल्हनिया बने। पिछले दिनों, स्ट्रीट डांसर ३डी की शूटिंग के बाद, वरुण धवन करण जौहर से मिले थे। उस समय तक, करण जौहर के पास शशांक खेतान का दुल्हनिया सीरीज की तीसरी फिल्म का खाका पहुँच चुका था। करण जौहर ने, इस दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का प्रस्ताव वरुण धवन के सामने रखा। वरुण धवन को इस पर ऐतराज़ नहीं था। अब देखने की बात होगी कि क्या रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनने की तैयारी कर रही अलिया भट्ट तीसरी बार वरुण धवन की दुल्हनिया बनेगी ? अगर बनेंगी तो क्या शशांक खेतान ही इसका निर्देशन करेंगे ? 

हिंदी टैग लाइन और गीत वाली बांगला फिल्म Panther


इसी शुक्रवार रिलीज़, बांगला फिल्म पैंथर देश भक्ति से भरी फिल्म है. इस बांगला फिल्म की टैग लाइन हिंदुस्तान मेरी जान है. इस फिल्म से बांगला एक्टर जीत का बतौर एक्शन हीरो डेब्यू हो रहा हैं. इस एक्शन फिल्म में जीत की नायिका श्रद्धा दास हैं, जो जीत के मिशन में बराबर का साथ देती है. श्रद्धा दास को हिंदी फिल्म दर्शक लाहौर, दिल तो बच्चा है जी, ज़िद, लकी कबूतर और सनम तेरी  कसम में देख चुके हैं। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ थी। फिल्म  पैंथर हिन्दुस्तान मेरी जान की कहानी मुंबई पर २६/११ हमले से शुरू होती है। फिल्म का नायक जीत एक अंडरकवर एजेंट पैंथर हैं। वह अपना भेष बदल बदल कर मिशन पूरे करता है। फिल्म में बंगला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौरव चक्रवर्ती खल भूमिका में हैं। पहली बार कोई फिल्म निर्देशित कर रहे अंशुमान प्रत्युष की इस फिल्म में बंकिम चन्द्र चटर्जी के देशभक्ति गीत वन्दे मातरम को भी शामिल किया गया है। सबसे ख़ास बात यह है कि पैंथर का पहला टीज़र २२ जुलाई को रिलीज़ किया गया था। इसी तारीख़ को १९४७ मे भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था। वैसे यह फिल्म पूरी तरह से मसाला फिल्म है। क्योंकि, श्रद्धा दास का आतंकवादियों के अड्डे पर बेले डांस करना इसका प्रमाण है। पैंथर हिन्दुस्तान मेरी जान के निर्माता खुद जीत ही हैं।

अंतरिक्ष पर Bollywood की फ़िल्में


अब जबकि निर्देशक जगन शक्ति की इसरो के वैज्ञानिकों के मंगल अभियान पर फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ होने जा रही है, १०० से भी ज्यादा साल से फिल्म बना रहे बॉलीवुड की अंतरिक्ष फिल्मों की पड़ताल की जाए तो निराशा हाथ लगती है। हालाँकि, जिस साल अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर पहुंचा था, उसके दो साल पहले ही भारत के निर्देशक टीपी सुन्दरम ने चाँद की उड़ान भर ली थी। टीपी सुन्दरम के निर्देशन में फिल्म ट्रिप टू मून यानि चाँद पर चढ़ाई (१९६७) में बॉलीवुड एक्टर दारा सिंह  के कदम चाँद पर पड़ चुके थे। एक अन्य फिल्म वहां के लोग में मंगल गृह के एलियंस से हिन्दुस्तानी लोहा ले रहे थे। इस फिल्म में मंगल गृह के वासियों द्वारा पृथ्वी पर हमले की कल्पना की गई थी। इससे पहले, तमिल फिल्म कलाई अरसी (१९६३) में काले गृह के एक आदमी को अपने गृह के लोगों को नृत्य और संगीत सिखाने के लिए नायिका का अपहरण करते दिखाया गया था, जिसे बचाने के लिए हीरो उस गृह में जाता है। इसके बाद, लम्बे समय तक, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की कल्पना मंगल या चाँद के आसपास तक नहीं पहुँच सकी। २०१७ में निर्देशक संजय पूरण सिंह चौहान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म चन्दा मामा दूर के का ऐलान किया। इस फिल्म के लिए सुशांत ने काफी रिसर्च भी की। लेकिन, यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो सकी। इसके बाद, आमिर खान के साथ राकेश शर्मा बायोपिक सारे जहाँ से अच्छा की शुरुआत की गई। जो आमिर द्वारा छोड़ देने के बाद शाहरुख़ खान को सौंपी गई इसका टाइटल सेल्यूट कर दिया गया। लेकिन, यह फिल्म भी सिरे नहीं चढ़ सकी। इसी दौरान स्पेस शटल कोलंबिया से दो बार, अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाल कल्पना चावला एक हादसे में अंतरिक्ष में ही मारी गई थी। उन पर एक फिल्म का निर्माण प्रिया मिश्र करना चाहती थी। उन्होंने, कल्पना चावला की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात भी कर ली थी. लेकिन, कल्पना चावला के पति जीन पिएरे हैरिसन ने फिल्म बनाने अधिकार देने से मना कर दिया था। अब जबकि, मिशन मंगल रिलीज़ होने जा रही, दक्षिण एक बार फिर आगे नज़र आता है. क्योंकि, दक्षिण से जयम रवि की तमिल फिल्म टिक टिक टिक और तेलुगु फिल्म अन्तरिक्षम ९००० केएमपीएच २०१८ में ही रिलीज़ हो चुकी है।  

Akshay Kumar और John Abraham का यह कैसा दोस्ताना !


अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के करियर को देखे तो इसमे काफी अंतर नज़र आता है । ५१ साल के अक्षय कुमार का हिंदी फिल्म डेब्यू सौगंध फिल्म से १९९१ में हुआ था, जबकि ४६ साल के जॉन अब्राहम की पहली फिल्म जिस्म थी, जो २००३ में रिलीज़ हुई थी । बॉलीवुड फिल्म करियर में १२ साल के फासले के बावजूद अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी बनी २००५ में रिलीज़, निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म गरम मसाला में । गरम मसाला की जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी ने, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की शादी नंबर १ तथा सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म क्योंकि को फ्लॉप करवा दिया था । इसके बाद यह जोड़ी देसी बॉयज और हाउसफुल २ में भी नज़र आयी । जॉन अब्राहम के नायक वाली फिल्म दिशूम में अक्षय कुमार का कैमियो था । ज़ाहिर है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का यह दोस्ताना ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही था । इस दोस्ताना को नज़र लगी संजय लीला भंसाली की, जब अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत के लिए अपनी फिल्म बार बार शिफ्ट करनी शुरू कर दी । अक्षय कुमार से दोस्ताना के खातिर जॉन अब्राहम भी अपनी फिल्म शिफ्ट करते रहे । लेकिन, एक समय बाद पानी सर से ऊपर पहुँच गया । जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म परमाणु को, क्लैश के बावजूद शिफ्ट करने से मना कर दिया । अब यह बात दीगर है कि बार बार शिफ्ट करने से जॉन अब्राहम की परमाणु को नुकसान हुआ । इसके बाद, जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार से दोस्ताना निभाना छोड़ दिया । नतीजे के तौर पर, इन दोनों की फिल्म का पहला टकराव १५ अगस्त २०१९ को, सत्यमेव जयते और गोल्ड के ज़रिये हुए। हालाँकि, दोनों ही फिल्मों का कोई नुकसान नहीं हुआ । अब दूसरे साल लगातार जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से टकरा रही है । इन दोनों ही फिल्मों के विषय ने दर्शकों में सुगबुगाहट पैदा कर रखी है । क्या जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार का दूसरा टकराव दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा ?

फिल्में हिट हों या फ्लॉप Bollywood में रहेंगे Item Songs

पिछले कुछ महीनों की फिल्मों के गीतों को सुनें तो आइटम सांग का जलवा नज़र आता है । फिल्म सलमान खान की रही हो या दिलजीत दोसांझ या फिर ऋषि कपूर की, आइटम से चोली दामन वाला साथ नज़र आता है । भारत के सलमान खान, सेक्सी दिशा पटानी के साथ स्लो मोशन में थिरकते नज़र आ रहे थे । सनी लियॉन दो फिल्मों में आइटम कर रही थी । ऋषि कपूर की फिल्म झूठा कहीं का में फंक लव और अर्जुन पटियाला में क्रेजी हबीबी गीत में युवा अभिनेताओं के साथ धमाल मचा रही थी । हालाँकि, कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल है क्या डार्क कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म में भी कंगना रानौत और राजकुमार राव के साथ वखरा स्वाग कर रही थी । टाइगर श्रॉफ को भी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में हुक अप सांग पर अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते दिखाए गए थे । एकता कपूर तथा परिणीती चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हसी तो फसी जोड़ी का खडके ग्लासी गीत दर्शकों के बीच हलचल नहीं मचा सका तो मैदान में एली एवरम को उतारा गया । वह एक भोजपुरी गीत के रीमिक्स जिला हिले ला में अपनी कमर को बेतहाशा हिलाती नज़र आती हैं । क्या स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को, अपने आइटम  नोरा फतेही साकी साकी रे से हिट करा ले जायेगी ? प्रभास की ३०० करोड़ की फिल्म साहो के एक्शन को भी एक अदद आइटम की दरकार है । क्योंकि, श्रद्धा शर्मा के साथ सिया साइको गीत में रोमांटिक होने वाले प्रभास  जैक्विलिन फर्नांडेज के साथ एक आइटम गीत भी करते दिखाई देंगे में । सलमान खान की दबंग फिल्मों को भी आइटम गीतों की ज़रुरत होती है । इस बार, दबंग ३  में खुद सलमान खान मुन्ना बदनाम हुआ कर रहे होंगे । क्या फिल्मों के लिए आइटम ज़रूरी है ? अब यह बात दूसरी है कि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का आइटम शहर की लड़की डायना पेंटी और बादशाह के साथ रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की मौजूदगी के बावजूद फिल्म हिट नहीं करा सका ।

Bollywood की Real Life जोड़ियां


रोमांस तो बॉलीवुड की रगरग में हैं। लेकिन इधर कुछ युवा चेहरों के आने के बाद, बॉलीवुड पर रोमांस का सुरूर छाया हुआ है। तमाम नए युवा सितारे अपनी फिल्मों के काफी व्यस्त हैं।  लेकिन, इनके पास रोमांस का भी वक़्त है। वह यह नहीं कहते कि हम किसी को डेट नहीं करते।  उनसे कहना नहीं पड़ता कि कहो न प्यार है। वह बेबाकी से कहते हैं कि हमें रोमांस हैं।

Kartik Aryan हिंदी फिल्मों में आये तो २०११ में। लेकिन, उनकी सफलता को पिछले साल फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद। इसके बाद ही उन्हें बड़ी फ़िल्में मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और वह Sara Ali Khan से रोमांस में व्यस्त हो गए।

Ishaan Khattar और Jahnvi Kapoor का हिंदी फिल्म करियर एक साथ फिल्म धड़क से शुरू हुआ था । इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़का । इन दोनों को जब तब साथ डिनर को जाते यह पार्टी से देर रात निकलते देखा जा सकता है ।

Tiger Shroff और Disha Patani का रोमांस भी बागी २ की शूटिंग के दौरान ही पैदा हुआ । फिल्म हिट हुई । बागी २ के बाद, दोनों ने कोई दूसरी फिल्म साथ नहीं की । लेकिन, रोमांटिक आज भी हैं ।

Shraddha Kapoor के, बॉलीवुड स्टार फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा से रोमांस की खबरें हैं, जबकि स्ट्रीट डांसर ३डी में उनके जोड़ीदार Varun Dhawan तो अपनी लम्बे समय से दोस्त नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं।

वरुण धवन की दुल्हनिया फिल्मों की जोड़ीदार Alia Bhatt का Ranbir Kapoor के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट्स पर पनपा रोमांस भी शादी की दहलीज तक पहुँचने वाला है ।

ऎसी खबर है कि Arjun Kapoor भी Malaika Arora से रोमांस के बाद शादी करेंगे ।

इस लिहाज़ से Siddharth Malhotra और Jacquiline Ferandez के रोमांस का मामला थोड़ा अलग है । इन दोनों का रोमांस फिल्म अ जेंटलमैन सुंदर सुशील रिस्की से शुरू हुआ था । मगर, इस फिल्म की रिलीज़ होने और फ्लॉप होने के साथ ही ख़त्म भी हो गया ।  अब इन दोनों को फिर से रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है । 

कुछ बॉलीवुड की ११ अगस्त २०१९



बॉलीवुड की रियल लाइफ जोड़ियां
रोमांस तो बॉलीवुड की रगरग में हैं। लेकिन इधर कुछ युवा चेहरों के आने के बाद, बॉलीवुड पर रोमांस का सुरूर छाया हुआ है। तमाम नए युवा सितारे अपनी फिल्मों के काफी व्यस्त हैं।  लेकिन, इनके पास रोमांस का भी वक़्त है। वह यह नहीं कहते कि हम किसी को डेट नहीं करते।  उनसे कहना नहीं पड़ता कि कहो न प्यार है। वह बेबाकी से कहते हैं कि हमें रोमांस हैं। कार्तिक आर्यन हिंदी फिल्मों में आये तो २०११ में। लेकिन, उनकी सफलता को पिछले साल फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद। इसके बाद ही उन्हें बड़ी फ़िल्में मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और वह सारा अली खान से रोमांस में व्यस्त हो गए। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का हिंदी फिल्म करियर एक साथ फिल्म धड़क से शुरू हुआ था । कहते हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़का । इन दोनों को जब तब साथ डिनर को जाते यह पार्टी से देर रात निकलते देखा जा सकता है । टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का रोमांस भी बागी २ की शूटिंग के दौरान ही पैदा हुआ । फिल्म हिट हुई । बागी २ के बाद, दोनों ने कोई दूसरी फिल्म साथ नहीं की । लेकिन, रोमांटिक आज भी हैं । श्रद्धा कपूर के, बॉलीवुड स्टार फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा से रोमांस की खबरें हैं, जबकि स्ट्रीट डांसर ३डी में उनके जोड़ीदार वरुण धवन तो अपनी लम्बे समय से दोस्त नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं। वरुण धवन की दुल्हनिया फिल्मों की जोड़ीदार अलिया भट्ट का रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट्स पर पनपा रोमांस भी शादी की दहलीज तक पहुँचाने वाला है । ऎसी खबर है कि अर्जुन कपूर भी मलैका अरोरा से रोमांस के बाद शादी करेंगे । इस लिहाज़ से सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के रोमांस का मामला थोड़ा अलग है । इन दोनों का रोमांस फिल्म अ जेंटलमैन सुंदर सुशील रिस्की से शुरू हुआ था । मगर, इस फिल्म की रिलीज़ होने और फ्लॉप होने के साथ ही ख़त्म भी हो गया ।  अब इन दोनों को फिर से रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है ।   

फिल्में हिट हों या फ्लॉप, मगर रहेंगे आइटम
पिछले कुछ महीनों की फिल्मों के गीतों को सुनें तो आइटम सांग का जलवा नज़र आता है । फिल्म सलमान खान की रही हो या दिलजीत दोसांझ या फिर ऋषि कपूर की, आइटम से चोली दामन वाला साथ नज़र आता है । भारत के सलमान खान, सेक्सी दिशा पटानी के साथ स्लो मोशन में थिरकते नज़र आ रहे थे । सनी लियॉन दो फिल्मों में आइटम कर रही थी । ऋषि कपूर की फिल्म झूठा कहीं का में फंक लव और अर्जुन पटियाला में क्रेजी हबीबी गीत में युवा अभिनेताओं के साथ धमाल मचा रही थी । हालाँकि, कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल है क्या डार्क कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म में भी कंगना रानौत और राजकुमार राव के साथ वखरा स्वाग कर रही थी । टाइगर श्रॉफ को भी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में हुक अप सांग पर अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते दिखाए गए थे । एकता कपूर तथा परिणीती चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हसी तो फसी जोड़ी का खडके ग्लासी गीत दर्शकों के बीच हलचल नहीं मचा सका तो मैदान में एली एवरम को उतारा गया । वह एक भोजपुरी गीत के रीमिक्स जिला हिले ला में अपनी कमर को बेतहाशा हिलाती नज़र आती हैं । क्या स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को, अपने आइटम  नोरा फतेही साकी साकी रे से हिट करा ले जायेगी ? प्रभास की ३०० करोड़ की फिल्म साहो के एक्शन को भी एक अदद आइटम की दरकार है । क्योंकि, श्रद्धा शर्मा के साथ सिया साइको गीत में रोमांटिक होने वाले प्रभास  जैक्विलिन फर्नांडेज के साथ एक आइटम गीत भी करते दिखाई देंगे में । सलमान खान की दबंग फिल्मों को भी आइटम गीतों की ज़रुरत होती है । इस बार, दबंग ३  में खुद सलमान खान मुन्ना बदनाम हुआ कर रहे होंगे । क्या फिल्मों के लिए आइटम ज़रूरी है ? अब यह बात दूसरी है कि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का आइटम शहर की लड़की डायना पेंटी और बादशाह के साथ रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की मौजूदगी के बावजूद फिल्म हिट नहीं करा सका ।

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का यह कैसा दोस्ताना !
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के करियर को देखे तो इसमे काफी अंतर नज़र आता है । ५१ साल के अक्षय कुमार का हिंदी फिल्म डेब्यू सौगंध फिल्म से १९९१ में हुआ था, जबकि ४६ साल के जॉन अब्राहम की पहली फिल्म जिस्म थी, जो २००३ में रिलीज़ हुई थी । बॉलीवुड फिल्म करियर में १२ साल के फासले के बावजूद अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी बनी २००५ में रिलीज़, निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म गरम मसाला में । गरम मसाला की जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी ने, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की शादी नंबर १ तथा सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म क्योंकि को फ्लॉप करवा दिया था । इसके बाद यह जोड़ी देसी बॉयज और हाउसफुल २ में भी नज़र आयी । जॉन अब्राहम के नायक वाली फिल्म दिशूम में अक्षय कुमार का कैमियो था । ज़ाहिर है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का यह दोस्ताना ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही था । इस दोस्ताना को नज़र लगी संजय लीला भंसाली की, जब अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत के लिए अपनी फिल्म बार बार शिफ्ट करनी शुरू कर दी । अक्षय कुमार से दोस्ताना के खातिर जॉन अब्राहम भी अपनी फिल्म शिफ्ट करते रहे । लेकिन, एक समय बाद पानी सर से ऊपर पहुँच गया । जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म परमाणु को, क्लैश के बावजूद शिफ्ट करने से मना कर दिया । अब यह बात दीगर है कि बार बार शिफ्ट करने से जॉन अब्राहम की परमाणु को नुकसान हुआ । इसके बाद, जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार से दोस्ताना निभाना छोड़ दिया । नतीजे के तौर पर, इन दोनों की फिल्म का पहला टकराव १५ अगस्त २०१९ को, सत्यमेव जयते और गोल्ड के ज़रिये हुए। हालाँकि, दोनों ही फिल्मों का कोई नुकसान नहीं हुआ । अब दूसरे साल लगातार जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से टकरा रही है । इन दोनों ही फिल्मों के विषय ने दर्शकों में सुगबुगाहट पैदा कर रखी है । क्या जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार का दूसरा टकराव भी दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा ?

अंतरिक्ष पर बॉलीवुड की फ़िल्में
अब जबकि निर्देशक जगन शक्ति की इसरो के वैज्ञानिकों के मंगल अभियान पर फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ होने जा रही है, १०० से भी ज्यादा साल से फिल्म बना रहे बॉलीवुड की अंतरिक्ष फिल्मों की पड़ताल की जाए तो निराशा हाथ लगती है। हालाँकि, जिस साल अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर पहुंचा था, उसके दो साल पहले ही भारत के निर्देशक टीपी सुन्दरम की फिल्म ट्रिप टू मून यानि चाँद पर चढ़ाई (१९६७) में बॉलीवुड एक्टर दारा सिंह  के कदम चाँद पर पड़ चुके थे। एक अन्य फिल्म वहां के लोग में मंगल गृह के वासियों द्वारा पृथ्वी पर हमले के खिलाफ हिन्दुस्तानी लोहा ले रहे थे। इससे पहले, तमिल फिल्म कलाई अरसी (१९६३) में काले ग्रह का एक आदमी को अपने गृह के लोगों को नृत्य और संगीत सिखाने के लिए नायिका का अपहरण कर लेता था । इसके बाद, लम्बे समय तक, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की कल्पना मंगल या चाँद के आसपास तक नहीं पहुँच सकी। २०१७ में निर्देशक संजय पूरण सिंह चौहान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म चन्दा मामा दूर के का ऐलान किया। इस फिल्म के लिए सुशांत ने काफी रिसर्च भी की। लेकिन, यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो सकी। इसके बाद, आमिर खान के साथ राकेश शर्मा बायोपिक सारे जहाँ से अच्छा की शुरुआत की गई। जो आमिर द्वारा छोड़ देने के बाद शाहरुख़ खान को सौंपी गई इसका टाइटल सेल्यूट कर दिया गया। लेकिन, यह फिल्म भी सिरे नहीं चढ़ सकी। इसी दौरान स्पेस शटल कोलंबिया से दो बार, अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाल कल्पना चावला एक हादसे में अंतरिक्ष में ही मारी गई थी। उन पर एक फिल्म का निर्माण प्रिया मिश्र करना चाहती थी। उन्होंने, कल्पना चावला की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात भी कर ली थी. लेकिन, कल्पना चावला के पति जीन पिएरे हैरिसन ने फिल्म बनाने अधिकार देने से मना कर दिया था। अब जबकि, मिशन मंगल रिलीज़ होने जा रही, दक्षिण एक बार फिर आगे नज़र आता है. क्योंकि, दक्षिण से जयम रवि की तमिल फिल्म टिक टिक टिक और तेलुगु फिल्म अन्तरिक्षम ९००० केएमपीएच २०१८ में ही रिलीज़ हो चुकी है।

अलिया भट्ट तीसरी बार बनेंगी दुल्हनिया’ ?
अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहें गर्म है। रणबीर कपूर, इस साल के अंत तक अलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाते हैं या नहीं, बाद में मालूम पड़ेगा। लेकिन, निर्माता करण जौहर अलिया भट्ट को दुल्हनिया बनाने के लिए कमर कस चुके हैं। खबर है कि करण जौहर, तीसरी बार अलिया भट्ट को वरुण धवन की दुल्हनिया बनाना चाहते हैं। वरुण धवन और अलिया भट्ट का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से हुआ था। इसके बाद, धर्मा प्रोडक्शन्स ने अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी के साथ तीन फ़िल्में और बनाई। इस जोड़ी की पिछली फिल्म कलंक थी। इस फिल्म के अलावा, वरुण धवन और अलिया भट्ट फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी जोड़ी बना चुके थे। करण जौहर, शशांक खेतान की इस सफल दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।  इसलिए वह चाहते हैं कि अलिया भट्ट तीसरी बार दुल्हनिया बने। पिछले दिनों, स्ट्रीट डांसर ३डी की शूटिंग के बाद, वरुण धवन करण जौहर से मिले थे। उस समय तक, करण जौहर के पास शशांक खेतान का दुल्हनिया सीरीज की तीसरी फिल्म का खाका पहुँच चुका था। करण जौहर ने, इस दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का प्रस्ताव वरुण धवन के सामने रखा। वरुण धवन को इस पर ऐतराज़ नहीं था। अब देखने की बात होगी कि क्या रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनने की तैयारी कर रही अलिया भट्ट तीसरी बार वरुण धवन की दुल्हनिया बनेगी ? अगर बनेंगी तो क्या शशांक खेतान ही इसका निर्देशन करेंगे ?

हिंदी टैग लाइन और गीत वाली बांगला फिल्म पैंथर
इसी शुक्रवार रिलीज़, बांगला फिल्म पैंथर देश भक्ति से भरी फिल्म है. इस बांगला फिल्म की टैग लाइन हिंदुस्तान मेरी जान है. इस फिल्म से बांगला एक्टर जीत का बतौर एक्शन हीरो डेब्यू हो रहा हैं. इस एक्शन फिल्म में जीत की नायिका श्रद्धा दास हैं, जो जीत के मिशन में बराबर का साथ देती है. श्रद्धा दास को हिंदी फिल्म दर्शक लाहौर, दिल तो बच्चा है जी, ज़िद, लकी कबूतर और सनम तेरी  कसम में देख चुके हैं। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ थी। फिल्म  पैंथर हिन्दुस्तान मेरी जान की कहानी मुंबई पर २६/११ हमले से शुरू होती है। फिल्म का नायक जीत एक अंडरकवर एजेंट पैंथर हैं। वह अपना भेष बदल बदल कर मिशन पूरे करता है। फिल्म में बंगला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौरव चक्रवर्ती खल भूमिका में हैं। पहली बार कोई फिल्म निर्देशित कर रहे अंशुमान प्रत्युष की इस फिल्म में बंकिम चन्द्र चटर्जी के देशभक्ति गीत वन्दे मातरम को भी शामिल किया गया है। सबसे ख़ास बात यह है कि पैंथर का पहला टीज़र २२ जुलाई को रिलीज़ किया गया था। इसी तारीख़ को १९४७ मे भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था। वैसे यह फिल्म पूरी तरह से मसाला फिल्म है। क्योंकि, श्रद्धा दास का आतंकवादियों के अड्डे पर बेले डांस करना इसका प्रमाण है। पैंथर हिन्दुस्तान मेरी जान के निर्माता खुद जीत ही हैं।

४ महीने ६ फ़िल्में ७ डेब्यू
२०१९ की पहले छमाही में, अनन्या पाण्डेय, तारा सुतारिया, श्रेया धन्वन्तरी और मृणाल ठाकुर जैसे नवोदित और ताजगी भरे चेहरे देखने के बाद, दूसरी छमाही में भी कुछ नए चेहरों को देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह ६ फ़िल्में ६ सितम्बर से रिलीज़ होनी शरू हो जाएंगी। निर्देशक इरफ़ान कमल की एक्शन रोमांस फिल्म सॅटॅलाइट शंकर (६ सितम्बर) में सूरज पंचली के साथ दक्षिण की सितारा मेघा आकाश का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। अगले ही हफ्ते डेब्यूटांट  डायरेक्टर स्नेह तौरानी की कॉमेडी फिल्म भांगड़ा पा ले (१३ सितम्बर) से सनी कौशल के साथ रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है। रुखसार भी दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री हैं। इसके बाद, २० सितम्बर को सनी देओल, अपने बेटे करण का फिल्म डेब्यू खुद के निर्देशन में फिल्म पल पल दिल के पास से, नया चेहरा सहर बाम्बा के साथ करवा रहे हैं। यह ड्रामा रोमांस एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म होगी । नवम्बर में दो नए चेहरों का टकराव होगा । ९ नवम्बर को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा की बतौर फिल्म डायरेक्टर रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिल बेचारा और नितिन कक्कर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जवानी जानेमन रिलीज़ हो रही हैं । इन दो फिल्मों से दो नए चेहरे टीवी एक्ट्रेस संजना संघी और कबीर बेदी की नातिन अलिया फर्नीचरवाला का टकरा रहे है । अलबत्ता, अपनी फिल्मों में इन दोनों नए चेहरों को सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान जैसे स्थापित अभिनेताओं का साथ मिला हुआ है । साल के आखिरी शुक्रवार से पहले, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ रिलीज़ हो रही है । प्रभुदेवा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा तो हैं ही, फिल्म के अतीत के दौर में, चुलबुल पाण्डेय के रोमांस के रूप में महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई मांजरेकर नज़र आयेंगी l