Sunday, 15 December 2019

दशक (२०१०- २०१९) की श्रेष्ठ फ़िल्में


विचारणीय दशक मेंकाफी ऐसी फ़िल्में बनी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई हो या न पाई हो, कथ्य की विशेषता और भिन्नता दिखाई दी।  इन फिल्मों ने दर्शकों की सोच में बदलाव किया। फिल्मकारों को नए कथानक वाली फ़िल्में बनाने के लिए प्रेरित किया।  आइये जानते हैं दशक के हरेक साल की कुछ ऐसी ही  फिल्मों के बारे में-

२०१० में इश्क़िया- विशाल भरद्वाज ने, जब अभिषेक चौबे को निर्देशन की कमान सौंप कर इश्क़िया का निर्माण किया तो फिल्म के प्रति उत्सुकता तो पैदा हो चुकी थी।  लेकिन, विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की लम्पट अपराधी तिकड़ी में अनोखापन नज़र आया। इस फिल्म ने, महिला प्रधान फिल्मों के लिए रास्ता बना दिया।  अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार की फिल्म को मात दी।

२०१० में लव सेक्स और धोखा- निर्माता एकता कपूर ने ऑनर किलिंग, एमएमएस स्कैंडल और स्टिंग ऑपरेशन पर आधारित तीन कहानियों के निर्देशन का जिम्मा दिबाकर बनर्जी को सौंपा था।  स्टारकास्ट  में उस समय बिलकुल नए अंशुमान झा, राजकुमार राव, नुसरत भरुचा, आदि को शामिल किया गया था। इस फिल्म ने निर्माताओं के सामने छोटे बजट में बड़ी कमाई करने का रास्ता खोल दिया।

२०१० में काइट्स - निर्माता राकेश रोशन की अनुराग बासु निर्देशित फिल्म काइट्स ऎसी बड़ी फिल्म थी, जिसमे विदेशी नायिका थी। फिल्म में हृथिक रोशन और कंगना रनौत के साथ स्पेनिश एक्ट्रेस बारबरा मोरी नायिका की भूमिका में थी।  इस फिल्म को इंग्लिश और स्पेनिश भाषा में भी प्रदर्शित किया गया। काइट्स बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

२०१० में पीपली लाइव - निर्माता आमिर खान की अनुषा रिज़वी निर्देशित इस फिल्म में गाँव की दशा, न्यूज़ चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ और नेताओं की कैमरापरस्ती पर व्यंग्य किया गया था। ओमकार दास मानकपूरी, नसीरुद्दीन शाह, राजपाल यादव और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस फिल्म को भी सफलता मिली।

२०१० में कालो- निर्देशक विल्सन लुइस को श्रेय  जाता है कि उन्होंने भारत की पहली डेलाइट क्रीचर हॉरर फिल्म कालो का  निर्माण किया।  इस फिल्म को साउथ अफ्रीकन हॉरर फेस्टिवल २०१० में श्रेष्ठ फिल्म और छायांकन की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।

२०११ में नो वन किल्ड जेसिका- दिल्ली मशहूर बारबाला जेसिका लाल हत्याकांड पर, राजकुमार गुप्ता ने फिल्म नो वन किल्ड जेसिका का निर्माण किया था।  इस फिल्म को विद्या बालन और रानी मुख़र्जी  के दमदार अभिनय के कारण सराहा भी गया और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली।  इस फिल्म ने यह साबित किया कि अगर फिल्म दमदार हो तो बॉलीवुड की कुख्यात फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स कोई मायने नहीं रखती।

२०११ में तनु वेड्स मनु- कंगना रनौत के ज़बरदस्त अभिनय और माधवन के सपोर्टिंग अभिनय वाली कानपूर की लड़की और लंदन के दूल्हे के बीच धीरे धीरे पनपे रोमांस की फिल्म तनु वेड्स मनु को  दर्शकों ने खूब पसंद किया।  उस समय तक स्ट्रेंजरस और थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक जैसी फ्लॉप फिल्मों के निर्देशक माने जाने वाले आनंद एल राय यकायक बड़े निर्देशक बन गए।  इस फिल्म को जर्मन भाषा में डब किया गया और कई भारतीय भाषाओं में रीमेक किया गया।

२०११ में रा.वन- अभिनेता शाहरुख़ खान को इसका श्रेय तो दिया ही जाना चाहिए कि उन्होंने भारत की पहली सुपरहीरो फिल्म बनाने में १३० करोड़ झोंक दिए।  लेकिन, अगर वह एक अच्छी कथा-पटकथा लिखवा कर फिल्म बनाते तो दर्शकों को अवेंजर्स फिल्मों का इंतज़ार न करना पड़ता।  अनुभव सिन्हा की कचरा कहानी और कल्पनाहीन निर्देशन ने फिल्म को ऊबाऊ बना दिया।

२०११ में द डर्टी पिक्चर- साउथ की एक सी ग्रेड पोर्न एक्ट्रेस सिल्क स्मिता पर मिलन लुथरिया की फिल्म द डर्टी पिक्चर ने पूरे देश के दर्शकों को अपील किया।  इश्क़िया और नो वन किल्ड जेसिका के बाद विद्या बालन ने खुद को ऐसी एक्ट्रेस साबित कर दिया, जो अपने कन्धों पर फिल्म सम्हाल सकती है।

२०१२ में विक्की डोनर- शूजित सरकार निर्देशित फिल्म विक्की डोनर ने जॉन अब्राहम को बतौर निर्माता और आयुष्मान खुराना को बतौर एक्टर बॉलीवुड में स्थापित कर दिया।  स्पर्म डोनर की इस कथानक का अनूठापन दर्शकों को भा गया। फिल्म निर्माताओं को भी समाज के अंदर से इस प्रकार के विषय ढूंढ कर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।

२०१२ में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर- निर्देशक अनुराग कश्यप की क्राइम थ्रिलर फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पूर्वांचल के अपराधियों की कहानी की श्रंखला थी।  इस फिल्म से मनोज बाजपेई और पियूष मिश्रा जैसे सशक्त अभिनेताओं के सामने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, ऋचा चड्डा, हुमा कुरैशी, आदि को चमकने का मौका मिला।

२०१२ में बर्फी- निर्देशक अनुराग बासु की रोमांस कॉमेडी फिल्म बर्फी के गूंगे बहरे बर्फी, एक खूबसूरत लड़की और ऑटिस्टिक दोस्त की अनोखी प्रेम कहानी को रणबीर कपूर, इलीना डिक्रूज़ और प्रियंका चोपड़ा के ज़रिये कुछ इतनी खूबसूरती से कहा गया था कि दर्शक सुधबुध खो बैठे। यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों में भारतीय प्रविष्टि के तौर पर भेजी गई थी।

२०१२ में ओएमजी ओह माय गॉड- गुजराती नाटक पर आधारित उमेश शुक्ल निर्देशित फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड में धर्म के पाखण्ड पर चोट तो की गई थी, लेकिन ईश्वर के अस्तित्व को नकारा नहीं गया था।  अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और परेश रावल के सशक्त अभिनय से  सजी इस फिल्म ने दूसरे निर्माताओं को ऐसे विषय पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। 

२०१२ में इंग्लिस विंग्लिश- एक गृहणी के अपने इंग्लिश न जानने की कमजोरी के बावजूद विदेश में तमाम कठिनाइयों का दिलचस्प चित्रण श्रीदेवी के अभिनय के कारण इंग्लिश विंग्लिश को दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बना गया।

२०१३ में जॉली एलएलबी- कोर्ट-कचहरी, न्याय व्यस्त और बड़े वकीलों की दबंगई पर सुभाष कपूर का व्यंग्य जॉली एलएलबी दर्शकों को भा गया।  अरशद वारसी की यह सोलो फिल्म ज़बरदस्त हिट हुई।

२०१३ में रांझना- कोई सामान्य सी प्रेम कथा, ज़बरदस्त अभिनय के बलबूते बॉक्स ऑफिस पर हिट होती ही है, एक साधारण शक्लसूरत के एक्टर को बॉलीवुड  दर्शकों का पसंदीदा हीरो भी बना देती है। आनंद एल राय निर्देशित, साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म रांझणा  इसका प्रमाण थी।

२०१३ में एबीसीडी- फालतू फिल्म से डेब्यू करने वाले निर्देशक रेमो डिसूज़ा की इस डांस फिल्म ने नई स्टारकास्ट के बावजूद कहानी और नृत्य के बल पर दर्शकों को प्रभावित किया था। इस फिल्म में प्रभुदेवा और केके मेनन केंद्रीय भूमिका में थे।

२०१४ में हाईवे- इम्तियाज़ अली की रोड मूवी हाईवे में एक  लड़की को ट्रक ड्राइवर द्वारा अपहरण किये जाने के बाद ज़िन्दगी और स्वतंत्र का मतलब समझ में आता है।  इस फिल्म में आलिया भट्ट ने बेहतरीन  अभिनय किया था।

२०१४ में क्वीन- कंगना रनौत और राजकुमार राव की मुख्य भूमिका वाली फिल्म क्वीन की कहानी  अनोखी थी।  एक लड़की, ऐन शादी के मौके पर प्रेमी द्वारा इंकार किये जाने के बाद अकेले हनीमून मनाने के लिए निकल पड़ती है।  विकास बहल के इस अनोखे हनीमून ने कंगना रनौत को श्रेष्ठ अभिनेत्री और फिल्म को श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिलवा दिया था।

२०१४ में मैरी कॉम- ओमंग कुमार के निर्देशन और प्रियंका चोपड़ा के क्लास अभिनय के फलस्वरूप मणिपुर की बॉक्सर मैरी कॉम  के जीवन को पूरे देश से परिचित करा दिया।  इस फिल्म के बाद फीमेल सेंट्रिक स्पोर्ट्स  फिल्मों का सिलसिला बन गया।

२०१५ में पीकू - शूजित सरकार ने साबित कर दिया कि वह टैक्सी पर सफर कर रहे एक बाप, बेटी और टैक्सी ड्राइवर के बीच की आपसी नोकझोंक के बूते मनोरंजक फिल्म में बदल सकते हैं।  इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

२०१५ में मांझी द माउंटेनमैन- गया बिहार के एक गांव के माउंटेनमैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी की अकेले बूते पर पहाड़ काट कर रास्ता बनाने की कहानी को केतन मेहता के निर्देशन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के बेहतरीन अभिनय ने पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया।

२०१६ में नीरजा - १९८६ में आतंकवादियों द्वारा एक जहाज का अपहरण किये जाने और उस जहाज एयरहोस्टेस नीरजा भनोट के ३५९ यात्रियों की जान बचाने की साहसिक कहानी का चित्रण निर्देशक राम माधवानी की फिल्म नीरजा में हुआ था।  इस फिल्म में मुख्य  करने वाले एक्ट्रेस सोनम कपूर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विशेष उल्लेख किया गया था।

२०१६ में पिंक- निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म पिंक यह स्थापित करती थी कि अगर लड़की की मर्जी नहीं है तो उस पर किसी काम को करने  के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता।  यानि न तो न ! इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी  उभर कर आई थी।

२०१७ में हिंदी मीडियम - साकेत चौधरी की इस फिल्म में मध्यम वर्ग में अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम के स्कूल में पढ़ाने के लिए सभी हथकंडे अपनाने का बढ़िया चित्रण हुआ था।  इस फिल्म में इरफ़ान खान के साथ पाकिस्तान की अभिनेत्री सबा कमर ने सधा हुआ अभिनय किया था।

२०१७ में जग्गा जासूस- रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत तथा अनुराग बासु निर्देशित फिल्म जग्गा जासूस फ्लॉप हुई थी। लेकिन, यह फिल्म बच्चों के मनोरंजन कर पाने में सफल होती थी।

२०१७ में तुम्हारी सुलु-  एक गृहणी स्वावलम्बन के लिए रेडियो जॉकी का काम करने लगती है।  लेकिन, इस पेशे के कारण पैदा हुई जटिलताओं से वह किस प्रकार से अपने पति और परिवार के सहारे पार करती है, इसका बढ़िया चित्रण फिल्म तुम्हारी सुलु में हुआ था।  विद्या बालन ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि नायिका प्रधान फिल्मों के लिए उनसे बढ़िया कोई एक्ट्रेस नहीं।

२०१८ में रेड- राज कुमार गुप्ता और अजय देवगन की जोड़ी बेहद प्रभावशाली साबित होती थी, सूखे विषय एक इनकम टैक्स रेड पर केंद्रित फिल्म रेड में। फिल्म निर्देशक, लेखक और अभिनेता की सफलता थी।  सभी एक्टरों ने अच्छा अभिनय किया था।

२०१८ में सुई धागा- शरत कटारिया ने एक दरजी (वरुण धवन) और एक कढ़ाई-बुनाई करने वाली (अनुष्का शर्मा) के परस्पर प्रेम, विश्वास और समर्पण के जरिये उनके आत्मनिर्भर होने की कहानी का बढ़िया चित्रण सुई धागा से किया था।

२०१८ में बधाई हो - निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा की फिल्म बधाई हो मध्यम वर्गीय लोगों के बीच एक अधेड़ महिला के यकायक माँ बनने की खबर से पैदा सनसनी का हास्यास्पद चित्रण करती थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने इस जोड़े के जवान बेटे की भूमिका की थी।  फिल्म की जान नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी थी।

२०१९ में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक- युद्ध के विषय पर देशभक्तिपूर्ण फिल्म बनाई जाए तो दर्शक ज़रूर मिलेंगे।  विक्की कौशल की फिल्म उरी की बड़ी सफलता इसे प्रमाणित करती थी। 

२०१९ में द ताशकंद फाइल्स- भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में आकस्मिक और रहस्यपूर्ण मौत की पड़ताल करती विवेक अग्निहोत्री की  फिल्म द ताशकंद फाइल्स गहरी रिसर्च, ईमानदार कोशिश और उपयुक्त चरित्र चित्रण के कारण दर्शकों की पसंदीदा फिल्म साबित हुई।  यह फिल्म २०१९ की स्लीपर हिट फिल्मों में शुमार है।

२०१९ में सुपर ३०- बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर विकास बहल की बायोपिक फिल्म सुपर ३० अभिनेता हृथिक रोशन के उत्कृष्ट अभिनय की बदौलत दर्शकों की पसंदीदा बन गई।

राष्ट्रीय सहारा १५ दिसम्बर २०१९ (बॉलीवुड राउंडअप २०१०-२०१९)





Saturday, 14 December 2019

विनीत कुमार से प्रेरित हुई उनकी बहन, जीता गोल्ड मेडल



अभिनेता विनीत कुमार के अभिनय का जुनून ही था कि उन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़कर एक अभिनेता बनने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला लिया। मुक्काबाज़ से उन्हें बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म मुक्केबाज़ में उनके काल्पनिक बॉक्सर किरदार और असल ज़िन्दगी के सफर से हज़ारो युवा प्रेरित हुए। 

लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि वह खुद उनकी बहन को प्रेरित कर रहे हैं। विनीत की बहन तृप्ति सिंह ने हाल ही में मलेशिया में हुए एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से १०० मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। 

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए विनीत ने तृप्ति की तस्वीर शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा, "उसने मुक्काबाज़ देखा और मुझसे कहा, "भईया आप कर सकते हैं तो मैं भी कर सकती हूं।"

तृप्ति, शादी और अपनी बेटी के जन्मने के बाद मैदान पर उतरी। एक दशक से अधिक समय लगा और और तृप्ति ने मलेशिया में मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीत लिया। 

Friday, 13 December 2019

Enter The Girl Dragon का ट्रेलर


तुम फिर से आ गयी ? - Ragini M M S 2 Returns का ट्रेलर


Netflix की चार कहानियों वाली हॉरर फिल्म Ghost Stories का ट्रेलर


Elnaaz Norouzi का मदहोश ग्लैमर









Varun Dhawan और Shraddha Kapoor का Street Dancer 3D ट्रेलर १८ दिसम्बर को



मालदीव के ५ स्टार लक्ज़री रिसोर्ट The Sun Siyam Iru Fushi में Nusrat Bharucha




Yami Gautam का स्टाइल स्टेटमेंट





Cricketer Dwayne Bravo with actor Kamal Haasan





'THE TARA SHARMA SHOW SEASON 5 PROMO IS IMPRESSIVE AND HOW'



Actress and Entrepreneur Tara Sharma Saluja has wonderfully played several roles as creator, co-producer and host of The Tara Sharma Show. And with the show’s Season 5 promo releasing today we must say that Tara’s hard work and efforts have culminated into a brilliant outcome. 5 seasons and 9 years of making this show and her Dad Partap Sharma’s 80th Birthday is an especially significant day for her to Launch the trailer. Before he passed on, her Dad often told Tara, ‘If something you want to do doesn’t exist, create it!’ And Tara often attributes that advice to spurring her on to create this long running successful show.

The new season of the show Tara describes as a platform where she chats with inspirational guests who are using their celebrity and or other platforms to help bring about positive change in areas that impact families, parents, children and women. The guest list is impressive with Inspiring celebrities like Salman Khan, Sonali Bendre, Jasprit Bumrah, Sunil Chhetri, Kalki Koechlin, Lara Dutta, Alia Bhatt, Shaheen Bhatt, Soni Razdan and many more. And with the promo, we can say that this one is not just your typical Bollywood chat show, but much beyond that. This season every episode will have a theme and the Tara and her guests will have a candid chat and also weave in raising awareness for that particular theme. Like inspiring kids through sport, inclusion and special needs, health and fitness? giving back, and more.

Tara says she is so grateful to her wonderful guests and team and audience. Co-produced by Tara Sharma Saluja and Roopak Saluja’s The 120 Media Collective and directed by Ishita Puri, the Tara Sharma Show Season 5 will air every Sunday on Star World from 22nd December at 11:30 am and on The Tara Sharma Show YouTube channel at noon. She says hope you love it touch wood.

ALTBalaji AND ZEE5 LAUNCH THE TRAILER OF RAGINI MMS RETURNS SEASON 2 on 12/12 at 21:21 pm



Ragini is back to spook everyone out once again. Putting an end to the long wait for fans of the series, ALTBalaji and ZEE5 finally launched the trailer of the brand new season of their most awaited franchise-Ragini MMS Returns 2. The dhamakedar duo just dropped the trailer of one of the most awaited horrex franchise, in a double dhamakedar manner. Punting on the relevance of Season 2, the trailer was launched at 21:21 PM on 12.12.2019.

Packed with heavy doses of suspense, action and all the thrills one expects in the horrex show, Ragini MMS Returns Season 2 stars real-life couple Divya Agarwal and Varun Sood along with the sizzling Sunny Leone who is already making headlines with her ‘Hello Ji!’ number and will be seen playing a paranormal expert in the series. ALTBalaji and ZEE5 also created a special 10 minutes VR clip for a surreal experience to transport the fans of Ragini MMS to her world. The web-series launches on 18th December on ALTBalaji and ZEE5. 

The trailer gives a glimpse into the world of Ragini Shroff, a final year student played by Divya Agarwal. The leader of the pack, she knows how to fight back and hence no one likes to mess with her. As her closest friend, Varsha is getting married; she goes on an all-girls trip with her friends to celebrate the bachelorette. Unaware of the fact that a gang of boys, who also happen to be their friends from college followed them on this trip, the girls reach a recently opened hotel in the woods.  The owner of the hotel, Rahul, played by the handsome Varun Sood, meets Ragini here for the first time and there is an instant chemistry between them. Rahul is good looking and the quintessential nice guy. He is smart, intelligent and genuinely likes Ragini. Running a hotel for his family, he also knows what responsibility is.

Things start to slip out of hand on the first night itself when Ragini feels something is wrong with the place, but others don’t take her seriously. Soon things go from bad to worse and the whole group succumbs to the paranormal activities one by one and go missing one by one. Soon they all decide to leave the place. What follows next is a series of scary events that turn their world upside down. Devastated by this, Ragini decides to take matters into her own hands and soon secrets tumble out.

Adding the oomph factor to the latest season is its peppy song ‘Hello Ji!’ featuring the stunning Sunny Leone which is already taking audiences across the country by storm and clearly emerged as the party anthem of the year. Composed by accomplished music-director duo Meet Bros and choreographed by the talented Vishnu Deva, the song is sung by the Baby Doll singer, Kanika Kapoor.

On the trailer launch, Content Czarina Ekta Kapoor said, “We had these 2 young faces Divya and Varun as the lead who enjoy a massive fan following but wanted this one slam dunk moment which only the face of Ragini MMS could bring in. That's how we roped in Sunny Leone for the song as well as for a cameo in the series. She is truly magnificent and so are all other actors of the series. I love the fact that the series has this young and vibrant cast who has performed impeccably well. I am so happy and equally proud of doing this franchise.”

Aparna Acharekar, Programming Head, ZEE5 India said, “It has been a fantastic year for us at ZEE5 and we have successfully managed to establish ourselves as a platform, where everyone can find something of their interest to binge-watch. Our collaboration with ALTBalaji is further helping us grow from strength to strength. We are now, looking forward to add Ragini MMS Returns Season 2 to our content library. It is an exciting series and we are certain it will be loved by our audiences.”

Sunny Leone said, “I had a great time shooting for the song as well as my cameo in the series. The lyrics are very catchy and I rehearsed multiple times just so that I get the hook step perfectly. It actually feels amazing that the song has already become so popular and everyone is dancing to its tunes. I am glad I could be a part of this.”

On the trailer launch, Divya Agarwal said, “I feel proud to be a part of a show like Ragini MMS. I have been following this franchise and it is a dream come true moment for me that I am a part of this finally. The journey has been overwhelming and challenging and I would like to thank Ekta ma’am for believing in me and giving me this huge opportunity to take this legacy forward. I hope I have done justice to the show  and viewers will enjoy it the way they have enjoyed the previous season and the films.” 

Varun Sood quipped, “I am happy that through Ragini MMS Returns 2, I got the chance to share screen-space with Divya in a full-fledged acting project like this.  This is like a dream debut for me as this is the biggest horrex franchise in India. We had great fun while shooting, especially our mini-reunion with Sunny Ma’am. We both have worked together in reality show with Sunny but this experience was something different for us and will always stay close to my heart.”

The show promises to be a whirlwind of suspense, action, thrills, and chills and will have secrets spilling out that will keep the audience hooked and how!

The new season of India’s most popular horrex franchise is all set to launch on December 18. Stay Tuned to ALTBalaji and ZEE5 for more updates!

Ajay Devgn wraps up the third schedule of Maidaan in Kolkata

 

Ajay Devgn who was shooting for Amit Sharma's 'Maidaan' has wrapped up the third schedule of the film in Kolkata.

It was a huge privilege for everyone on the sets when the football legend PK Banerjee, who was an integral part of the team during this Golden era of Football, met  Ajay Devgn and the players. He shared his knowledge and experiences with the team as it was a huge walk down memory lane for him reliving those glory years.

The team shot across different locales around Kolkata and also on the outskirts, starting early at 4 am and finishing in the evening. The team started at 4 am and finished at 5 pm each day.

Ajay Devgn visited the city after almost 13 years and expressed his desire to come back soon. He also blames Kolkata food and sweets for his unexpected weight gain.

Maidaan is based on the Golden years of Indian Football and will see Ajay Devgn essay the role of the legendary coach Syed Abdul Rahim who is also known as the father of Indian football for his achievements in making India a top nation in Football during his lifetime.

Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla, and Arunava Joy Sengupta, 'Maidaan' directed by Amit Ravindernath Sharma is all set to release on 27th November 2020.

Hrithik Roshan Takes The Dheeme Dheeme Challenge With Kartik Aaryan



Couple of days back, Deepika Padukone and Kartik Aaryan had send the paparazzi into a tizzy when the two danced to Dheeme Dheeme at the airport, where the Pati Patni Aur Woh actor taught Queen bee how to effortlessly move to his song and burn the dance floor. We were still not over that yet and now we have Hrithik Roshan  dance to this hit number.

We all know that Hrithik Roshan is an ace dancer and no one can dance like him. No wonder at the recently concluded Star Screen Awards,  Hrithik Roshan was on stage and the actor was asked to flaunt his moves. The Greek God, soon asked to sway on the latest hit number Dheeme Dheeme. Kartik Aaryan who was hosting the event was also on stage and Hrithik called out to him, for some inspiration for those signature moves. Once the two actors were on stage it was pure magic and literally the two stars burned the stage with their moves. A video has gone viral on the Internet where we see two of them swaying to the song on stage and it’s surely an epic moment the two shared.

There’s also a video from the awards doing the rounds where we see Deepika Padukone again dancing to the song and doing the signature steps with Kartik Aaryan. Looks like no one can get enough of this number and the effect that Chintu Tyagi aka Kartik Aaryan has. The actor’s Dheeme Dheeme dance challenge has taken the nation by storm and PPAW has hit the bulls eye at the box-office! This boy and his magic is unbeatable.

इन पांच वजहों से देखें Emran Hashmi और Rishi Kapoor की फिल्म The Body



अगर आप अपने इस साल को थ्रिलर और दिलचस्प नोट पर ख़त्म करना चाहते है और कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जोकि आपके मूड को बेहतर कर सके तो आपकी लिस्ट में 'द बॉडी' ज़रूर होनी चाहिए। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर यह फिल्म थ्रिल और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर ने पहले से ही फिल्म को दिलचस्प बना दिया है. लेकिन अगर आप अभी भी फिल्म को देखने के लिए आश्वश्त नही है तो यह 5 बहुत ही स्ट्रांग कारण है कि आपको यह फिल्म देखे बिना अपने साल ख़त्म नही करना चाहिए।

1 )इमरान हाशमी: यह फिल्म पूरी तरह से इमरान हाशमी की फिल्म है. वह हमेशा से ही थ्रिलर फिल्मों में माहिर रहे हैं और उन्होंने थ्रिलर फिल्मों में सफलता हासिल की है. जब-जब ऑडियंस को थ्रिलर फिल्म से आश्चर्यचकित करने, उनमे रोमांच जगाने की बात आती है तो उसमें इमरान हाशमी से बेहतर कोई और हो ही नही सकता।

२)ऋषि कपूर: एक लंबे समय के बाद हम इस दिग्गज अभिनेता को अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। कैंसर के खिलाफ जंग जीतने के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. लेकिन हम  ऋषि कपूर के अभिनय को देखने का कोई मौका हम नही छोड़ना चाहते। वह इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे जो केस की जांच-पड़ताल कर रहा है.

3)निर्देशक जीतू जोसेफ: अगर आपको थ्रिलर पसंद है और आपको दृश्यम पसंद आई थी तो आप द बॉडी देखना बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते। इस बहुप्रशिक्षित थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दृश्यम की कहानी लिखने वाले राइटर जीतू जोसेफ ने किया है. थ्रिलर फिल्मों में निपुण इस निर्देशक ने फिल्म में लव, धोखा और सस्पेंस को बहुत ही अच्छे तरह से दर्शाया है.

4)फिल्म का संगीत : किसी भी फिल्म का अच्छा संगीत फिल्म के प्रति विश्वसनीयता को और दृढ़ कर देता है और यह बात 'द बॉडी' के मेकर्स बहुत ही अच्छे से जानते है. इस थ्रिलर फिल्म के म्यूजिक को इइंडस्ट्री के दिग्गज लोगो द्वारा डायरेक्ट किया गया है. म्यूज़िक कंपोज़र शमीर टंडन, आर्को और तनीष्क  बागची ने साथ  मिलकर फिल्म में न सिर्फ सिचुएशन के अनुसार गाने बनाए है बल्कि उन्होंने बहुत ही अच्छे रोमांटिक सांग और पार्टी नंबर भी दिए है. 'एक बार आजा-आजा' के रीमेक गाने ने पहले ही बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसलिए अगर आपकी फिल्म का म्यूज़िक हिट है तो फिल्म की स्टोरी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में ज़रूर सफल होगी।

5)पूरा पैकेज: अगर आप थ्रिलर फिल्मों के फैन नही हैं तो भी आपके पास इस फिल्म को देखने की कई वजहें है. यह फिल्म सिर्फ डार्क, सस्पेंस गंभीर और प्लॉटिंग ही नही दर्शाती बल्कि इस फिल्म में रोमांस, एंटरटेनमेंट और इमरान हाश्मी और उनकी को-स्टार के बीच में एक मज़ेदार केमिस्ट्री भी आपको देखने  को मिलेगी। जो आपको फुल एंटरटेन करेगी। तो आप इस कम्पलीट पॅकेज वाली फिल्म को बिलकुल भी मिस नही करना चाहेंगे।

सिनेमाघरों में विद्यार्थी देख रहे हैं Paanipat



निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की फिल्म पानीपत को प्रशंसकों समालोचकों से भी बहुत सराहना मिल रही है। फिल्म को हर दिन बहुत सारी प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी जगह अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ से फिल्म को ज़्यादा दर्शक भी मिल रहे है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर द्वारा बनाये गए इतिहास के इस खूबसूरत हिस्से को देखने के लिए न केवल वयस्क बल्कि युवा स्कूली बच्चे भी बहुत उत्सुक हैं।


इतिहास की पुस्तकों में पानीपत की तीसरी लड़ाई को एक खोई हुई लड़ाई बताया गया है। इस युद्ध के बारे में स्कूल की पाठ्य पुस्तकों में बहुत कुछ नहीं कहा या लिखा गया है। अब  निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने पानीपत की तीसरी लड़ाई पर यह फिल्म बनाई है, तो इस फिल्म को लेकर स्कूल के शिक्षक और अधिकारी भी उत्सुक हैं कि बच्चे फिल्म देखें ताकि उन्हें पता चले कि पानीपत की तीसरी लड़ाई का हमारे इतिहास में क्या महत्व है।


निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में तीसरी लड़ाई में ऐतिहासिक लड़ाई से आगे क्या है, यह विस्तार से दर्शाया गया है। अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक भी बच्चों को यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके बच्चे इतिहास के इस शानदार हिस्से को देखें । इसी लिए देश के तमाम हिस्सों में बच्चे इस युद्ध फिल्म को स्क्रीन पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े पड़ रहे हैं।

Rakesh Sawant की फिल्म Mudda 370 J&K का प्रीमियर



मुददा ३७० जे एंड के इस फिल्म का प्रीमियर अँधेरी के पीवीआर में आयोजित किया गया । इस दौरान फिल्म के निर्माता अतुल कृष्णा और  भंवरसिंग पुंडीर, निर्देशक राकेश सावंत, राखी सावंत, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, अंजली पांडे, तन्वी टंडन, निसार अख्तर, सैयद अहमद, साहील मल्तीखान, दीपक शर्मा, राज झुत्शी, सौरभ दुबे, सुजाता मेहता समेत अन्य कास्ट और क्रू भी उपथित थे।

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित मुददा ३७० जे एंड के उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लुहान हो गया। कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो कई बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फ़िज़ाओं में बारूद बिखेरा।

यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे। कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है। फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुयी,  एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी के लिए।


यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है। क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा ?  जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में  कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म  मुददा ३७०,जे एंड के ।

इस फिल्म में हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत इन उम्दा कलाकारों का समावेश है। अंजली पांडे और तन्वी टंडन  इन दो नवोदित कलाकारों का भी इस फिल्म में परिचय किया गया है। मुददा ३७० जे एंड के का म्यूजिक कंपोज्ड किया है सईद अहमद, साहिल मुल्ती खान और राहुल भट्ट ने , जबकि गीतों के इन भावपूर्ण गीतों के बोल निसारअख्तर, सीमा भट्ट और शाहिद अंजुमन ने  लिखे है। और इन गीतों को गाया है ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, शान, पलक मुंचाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चटर्जी ने।

यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को सिनेमाघरों मे प्रदर्शित होगी।

Tanhaji: The Unsung Warrior का Maay Bhavani गीत का वीडियो


अजय देवगन की अगले साल रिलीज़ होने जा रही युद्ध फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का माय भवानी गीत रिलीज़ हो चुका है। इस गीत को तमाम दूसरे एक्सट्राओं के साथ अजय देवगन और काजोल पर फिल्माया गया है।  यही दोनों, रियल लाइफ जोड़ों का रील पर नृत्य गीत देखने के काबिल है।  बाकी कोई खासियत इस गीत में नहीं है।

इस गीत के संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल हैं।  गीत को सुखविंदर के साथ श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गीत में कोई नयापन नहीं है।  संगीतकार जोड़ी कुछ नया  नहीं दे पाई है।  शायद इस प्रकार के जश्न के मौके पर कुछ नया नहीं करा जा सकता होगा।  सुखविंदर के गाने की एक शैली है। वह इस शैली से कभी उबर नहीं पाते। श्रेया घोषाल की आवाज़ मधुर है।  उन्होंने इसे गीत में ही बनाये रखा है।


ओम राउत के निर्देशन में फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल मुख्य भूमिका मे हैं। यह फिल्म ३डी प्रभाव के साथ १० जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है।