Saturday, 14 December 2019

विनीत कुमार से प्रेरित हुई उनकी बहन, जीता गोल्ड मेडल



अभिनेता विनीत कुमार के अभिनय का जुनून ही था कि उन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़कर एक अभिनेता बनने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला लिया। मुक्काबाज़ से उन्हें बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म मुक्केबाज़ में उनके काल्पनिक बॉक्सर किरदार और असल ज़िन्दगी के सफर से हज़ारो युवा प्रेरित हुए। 

लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि वह खुद उनकी बहन को प्रेरित कर रहे हैं। विनीत की बहन तृप्ति सिंह ने हाल ही में मलेशिया में हुए एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से १०० मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। 

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए विनीत ने तृप्ति की तस्वीर शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा, "उसने मुक्काबाज़ देखा और मुझसे कहा, "भईया आप कर सकते हैं तो मैं भी कर सकती हूं।"

तृप्ति, शादी और अपनी बेटी के जन्मने के बाद मैदान पर उतरी। एक दशक से अधिक समय लगा और और तृप्ति ने मलेशिया में मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीत लिया। 

No comments: