नमित दास अच्छे एक्टर हैं, इसे जानना
है तो उनकी वेक अप सिड से लेकर पटाखा तक, भिन्न जॉनर
की भिन्न चरित्रों वाली फ़िल्में देखे। उन्होंने हर चरित्र को स्वाभाविक ढंग से
जिया है। हॉट स्टार पर हालिया रिलीज़ सीरीज आर्या में वह,
सुष्मिता सेन के चरित्र के समान्तर चरित्र कर रहे हैं। इस चरित्र में
भिन्न शेड हैं। नमित इन्हे आसानी से निभा ले जाते हैं। नामित ने करीब डेढ़ दर्जन
नाटक किये हैं। कहा जाए तो उनके करियर की शुरुआत ही नाटकों से हुई थी। नाटकों से
वह टीवी सीरियलों में गए। उन्होंने आर्या के अलावा ज़ी५ के लिए दो डिजिटल सीरीज
टेबल नंबर २ और अभय की हैं। वह बीबीसी १ के लिए मीरा नायर की वेब सीरीज अ सूटेबल
बॉय भी कर रहे हैं। अब उनकी एक गायिकी प्रतिभा भी सामने आई है। उन्होंने क्वारंटाइन के दौर में मदन मोहन के
संगीतबद्ध गीत ज़रुरत है को पॉप शैली में परिवर्तित कर पेश किया है। इस गीत के
वीडियो में नामित दास की गायिकी और गायिकी के साथ भावाभिनय की अभिव्यक्ति होती है।
वैसे नमित को गायन प्रतिभा अपने पिता से मिली है। नमित के पिता चन्दन दास मशहूर
शास्त्रीय गायक है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 10 July 2020
बहुमुखी प्रतिभा के Namit Das
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sony Liv पर डिजिटल अनदेखी
ऐसा लगता है कि डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लाइव पर क्राइम रियलिटी शो जैसे
कार्यक्रम स्ट्रीम होते नज़र आयेंगे। सोनी लाइव का ओरिजिनल शो अनदेखी उत्सुकता पैदा
करने वाला क्राइम थ्रिलर शो है। १० जुलाई से स्ट्रीम होने जा रहे इस शो का
निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है। यह शो वास्तविक अपराध घटनाओं पर आधारित होगा।
इस शो की झलक में किसी शादी में नाचती लड़कियों के बीच कुछ लोग डांस करते और फायर
करते नज़र आते हैं। इसी में एक गोली नर्तकी के माथे को चीर कर निकल जाती है। इस
प्रकार की एक घटना चार साल पहले भटिंडा में घटी थी। इस सीरीज में प्रमुख भूमिकाये
हर्ष छाया, दिब्येंदु भट्टाचार्य,
अंकुर राठी, सूर्य शर्मा, अंचल सिंह,
अभिषेक चौहान, अयन जोया, अपेक्षा
पोरवाल और संदीप सेन की है। ख़ास बात यह है कि इस शो में संवाद मेरे डैड की दुल्हन
के डैड वरुण बडोला ने लिखे हैं। वरुण बडोला को सीरीज योर ऑनर में काशी की भूमिका
में काफी सराहा गया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी म्यूज़िक इन्डिया पर दिल बेचारा के गीत
मुकेश छाबड़ा कि आगामी फिल्म "दिल बेचारा" के सारे गाने ऑस्कर
विजेता लेजेंडरी ए. आर रहमान ने कंपोज किए हैं, जिसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की
लेगेसी को सेलिब्रेट करते हुए आज रिलीज़ किया गया। इस फिल्म में सुशांत के ऑपोजिट
संजना सांघी नज़र आएंगी,
वे इस फिल्म से डेब्यूट कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़
किया गया और यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखा
जाने वाला विडियो बन गया।इतना ही नहीं 24 घंटो में एवेंजर: एंड गेम के व्यूवरशिप
और पसंद के आंकड़े को भी पार कर गया।
बतौर निर्देशक मुकेश छाबड़ा कि यह पहली फिल्म है और इस फिल्म का ट्रेलर
रिलीज़ होने के बाद लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।सुशांत के फैंस और फिल्म जिस
बुक की अड़पटेशन हैं उसके राइटर् (जॉन ग्रीन) इस फिल्म को देखने का बेसब्री से
इंतज़ार कर रहे हैं।इसकी स्ट्रीमिंग के लिए अभूतपूर्व प्रत्याशा को देखते हुए, सोनी
म्यूजिक इंडिया ने ए आर रहमान द्वारा रचित पूरा एल्बम रिलीज़ किया।
'दिल बेचारा' के साउंड ट्रैक में आपको विविध प्रकार की
संगीत का मेल देखने को मिलेगा जो आज के युवा और पुराने रोमांटिक सॉन्ग्स सुनने
वालों को पसंद आएगा. रहमान द्वारा गाया हुआ फिल्म का ये स्पेशल ट्रैक जिंदगी के
उतार-चढ़ाव के जश्न को पेश करता है और उस युवा पीड़ी की आत्मा को दर्शाता है जो अपनी
भावनाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। दोस्ती पर आधारित सॉन्ग 'मसखरी' को सुनिधि
चौहान और ह्रदय गट्टानी ने गाया है तो वहीं सॉन्ग 'तारे गिन' को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया है
और ये नए प्यार की भावनाओं को व्यक्त करता है। ए आर रहमान के अप्रकाशित तमिल ट्रैक
'कन्निल ओरु
थली' के हिंदी
वर्जन 'खुलके जीने
का' को अरिजीत
सिंह और शशा तिरुपती ने गाया है और ये युवाओं के जोश को पेश करता है।जोनिता गाँधी
और हृदय गट्टानी द्वारा गाया हुआ सॉन्ग 'मैं तुम्हारा' बेहद अहम है और ये फिल्म की कहानी से बंधा
है।देखा जाए तो फिल्म की इस अधूरी कहानी में कीजि (संजना संघी) और मैनी (सुशांत
सिंह राजपूत) इस गाने को पूरा करने के लक्ष्य पर आधारित हैं।
ए .आर रहमान का मानना है कि, " म्यूज़िक हमेशा दिल से आता है इसका कोई
फॉर्मूला नहीं है,
मैं जब भी कोई सॉन्ग लिखता हूं उसे कुछ समय के बाद डायरेक्टर को दिखाता
हूं।निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अदभुत रहा। सुशांत को याद करते हुए यह पूरा एल्बम बड़े ही सावधानी और प्यार के साथ
बनाया गया है क्योंकी यह फिल्म दिल को छू जाती है । लिरिसिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य
के साथ इस लव सांउडट्रेक पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा।ये गाने बहुत ही
उदार हैं और भारत के शीर्ष गायक और संगीतकार इससे जुड़े हुए है। मुझे उम्मीद है कि आप इस एल्बम को ज़रूर
पसंद करेंगे। ”
मुकेश छाबड़ा का मानना है कि "कहानी को ध्यान में रखते हुए, इस फिल्म का संगीत एल्बम रोमांस और दोस्ती का एक भावनात्मक
रोलरकोस्टर है जो यह दर्शाता है कि किस तरह
प्यार में पड़े दो युवाओं को बाधाओं का सामना करना पड़ा। मेरे पहली फिल्म
में ए. आर रहमान का म्यूज़िक होना किसी सपने के सच होने के समान है । ए आर रहमान
की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने इस एल्बम में
कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से सुशोभित करते हैं।मैं उम्मीद करता हूं
कि लोग इस एल्बम को ज़रूर एंजॉय करेंगे।"
जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' पर आधारित
है दिल बेचारा दो आम लोग किज़ी और मैनी की कहानी है, जो उन पर घटी घटनाओं के बावजूद प्यार में
पड़ जाते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित
फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी नजर आएंगे, जिसकी
स्ट्रीमिंग 24 जुलाई को डिजनी हॉटस्टार पर
की जाएगी। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा निर्मित और ए.आर.रहमान द्वारा कंपोज्ड, इस फिल्म का
म्यूज़िक एल्बम अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 9 July 2020
भाई-भतीजावाद में गले गले तक डूबी सड़क २
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के खिलाफ
पटना में कुछ लोगों ने नेपोमीटर की स्थापना की है। यह संस्था नेपोमीटर में फिल्मों
का आंकलन कर, उनके किस हद तक भाई-भतीजावाद में फंसी फिल्म है, तय करेगी। अब यह दर्शकों को तय करना है कि वह
ऎसी किसी फिल्म को देखेगा या नहीं, जो नेपोटिस्म में गले गले तक डूबी हो।
बॉलीवुड से रिश्तों की परख
इस मीटर के लिए तय किये गए मानक किसी
फिल्म के निर्माता, निर्देशक,
प्रमुख कलाकार और सह कलाकार तथा लेखक
के हैं। यह प्रमुख लोग किसी फिल्म के निर्माण और प्रदर्शन में प्रमुख भूमिका
निभाते हैं। इन लोगों का इंडस्ट्री से कितना रिश्ता है ! नेपोमीटर इसकी परख करेगा।
इस मानक के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार से प्रसारित होने वाली फिल्म सड़क २ को
मापा गया है। इस प्रकार से सड़क २ ऎसी जांच परख वाली पहली फिल्म बन गई है।
नानाभाई भट्ट के बेटों-पोतियों की
फिल्म
इस फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट, पुराने
जमाने के फिल्म निर्माता और निर्देशक नानाभाई भट्ट के बेटे हैं। फिल्म के निर्देशक
महेश भट्ट भी नाना के बेटे हैं। फिल्म की एक निर्माता सोनी राजदान की योग्यता महेश
भट्ट की पत्नी और अलिया भट्ट की माँ की है। खुद फिल्म की नायिका अलिया भट्ट के
पिता महेश भट्ट हैं। फिल्म की एक दूसरी सह नायिका पूजा भट्ट भी महेश भट्ट की बेटी
है।
हस्तियों के बेटा-भाई
फिल्म के एक नायक संजय दत्त के माता और
पिता नर्गिस और सुनील दत्त थे, जो बॉलीवुड के बड़े एक्टर और राजनेता थे। सड़क २
के दूसरे नायक आदित्य रॉय कपूर है, जो फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई
और विद्या बालन के देवर है। नेपोमीटर की गणना के अनुसार यह ९८ प्रतिशत तक
भाई-भतीजावाद में डूबी फिल्म है।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक जन्म-तिथि वाले संजीव कुमार और गुरुदत्त
हिंदी फिल्म उद्योग के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में गुरु दत्त और संजीव
कुमार का नाम उल्लेखनीय हैं. अभिनय के लिहाज़ से इन दोनों का कोई जोड़ नहीं. सूक्ष्म
भावाभिनय तो इनके बाए हाथ का खेल था. यह प्रतिभाशाली दुर्भाग्य के नाम पर काफी
समानता रखते थे. दोनों ही अल्पायु थे. शराब में डूबे रहने वाले. शराब ने ही दोनों
की जान ली. संजीव कुमार जहाँ ४७ साल की उम्र में स्वर्गवासी हुए,
गुरुदत्त ने तो सिर्फ ३९ साल की उम्र में जान दे दी. दोनों की जन्म तिथि
समान थी. गुरुदत्त, ९ जुलाई १९२५ को जन्मे थे,
जबकि संजीव कुमार १३ साल बाद १९३८ में. दोनों ने ही एक ऎसी फिल्म में काम
किया, जिसे यह दोनों पूरा नहीं कर पाए. यह फिल्म
थी के आसिफ की लव एंड गॉड (मोहब्बत खुदा है). के आसिफ की फ़िल्में काफी लंबा समय
लेकर बनती थी. आसिफ ने लैला मजनू पर अपनी इस फिल्म मे लैला निम्मी के साथ कैस यानि
मजनू की भूमिका के लिए गुरुदत्त को लिया था. लेकिन, जब तक फिल्म
बनती बनती १० अक्टूबर १९६४ को गुरुदत्त का निधन हो गया. इसके बाद,
फिल्म में मजनू की भूमिका में संजीव कुमार को ले लिया गया. संजीव कुमार ने
काफी हद तक यह फिल्म शूट की. लेकिन ९ मार्च १९७१ को के आसिफ के निधन के बाद फिल्म
डब्बा बंद हो गई. पंद्रह साल बाद, के आसिफ की
विधवा ने इस फिल्म को केसी बोकाडिया की मदद से आधा अधुरा रिलीज़ किया. क्योंकि,
तब तक संजीव कुमार की भी ६ नवम्बर १९८५ को मृत्यु हो चुकी थी।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 8 July 2020
प्रियंका चोपड़ा की मदद न लेने वाली मीरा !
भाई-भतीजावाद से ग्रस्त बॉलीवुड में मीरा चोपड़ा एक ऐसा नाम है,
जिसने कभी भी बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए किसी सिफारिश का सहारा लिया.
मीरा चोपड़ा, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
की कजिन हैं. प्रियंका चोपड़ा तो हमेशा तैयार थी, लेकिन,
मीरा ने अपना फिल्म करियर बनाने के लिए बॉलीवुड के बजाय टॉलीवूड का रुख
किया। दक्षिण में उनकी डेब्यू फिल्म तमिल
अनबे आरुईरे हिट साबित हुई थी। मीरा ने दक्षिण में मीरा चोपड़ा के बजाय नीला
नाम से फ़िल्में की। इसके बाद,
नीला ने कई तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में की। मीरा चोपड़ा,
दक्षिण की फिल्मों में नाम कमा कर, बॉलीवुड में
फ़िल्में करना चाहती थी। दक्षित्रिया ण में
सफलता के दौरान ही मीरा चोपड़ा कानूनी पेंचीदिगियों में फस गई. २०११ में उन पर
हत्या का आरोप लगा. खबर थी कि दिल्ली पुलिस को २८ साल की एक विवाहिता की हत्या में
मीरा चोपड़ा की तलाश है. मीरा चोपड़ा कथित तौर पर उस औरत के आदमी के साथ अम्बंधों
में थी. इससे पहले उन्हें एमएमएस स्कैंडल में फसाया गया. इन विवादों के बीच नीला
के हाथ से कई अच्छी फ़िल्में निकल गई. उन्हें विवादों से निजात पाने के लिए अपने
नाम को नीला से मीरा करने को भी मज़बूर कर दिया. फिर उन्होंने दक्षिण को छोड़ कर
मुंबई का रुख किया. अब वह हिंदी फिल्मों अपना भाग्य आजमाना चाहती थी. २०१४ में, मीरा
चोपड़ा को सतीश कौशिक की फिल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स मिल गई. फिर वह विक्रम भट्ट की १९२०
सीरीज की फिल्म १९२०- लन्दन में नज़र आई. २०१९ में उन्हें फिल्म सेक्शन ३७५ में
देखा गया. इस समय वह, नास्तिक और सीक्रेट में अभिनय कर रही है. कभी भी, अपनी
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त अभिनेत्री बहन प्रियंका चोपड़ा की मदद न लेने वाली
मीरा चोपड़ा आज ३७ साल की हो गई. वह ८ जुलाई १९६३ को नई दिल्ली में जन्मी थी.
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या शेखर कपूर बनाएंगे ‘मासूम’ सीक्वल !
मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर ने, अपने
इन्स्टाग्राम हैंडल पर जुगल हंसराज परिवार की फोटो डालते हुए लिखा कि १९८३ की
फिल्म मासूम के सीक्वल के लिए परफेक्ट स्टारकास्ट मिल गई. यहाँ बताते चले कि मासूम
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के साथ बाल भूमिकाओं में उर्मिला मातोंडकर
के साथ जुगल हंसराज भी थे. वही नसीरुद्दीन शाह के अवैध बेटे बने थे. शेखर कपूर ने
जुगल हंसराज को याद दिलाया कि किस प्रकार से जुगल को मासूम की भूमिका करने के लिए
मनाने के लिए, कितने पापड बेले. उन्होंने याद दिलाया,
“पता नहीं तुम्हे याद है! मैंने तुम्हे अमूल दादा के विज्ञापन में देखा था.
मुझे तुम्हे मासूम में काम करने के लिए मनाने में महीनों लग गए थे. मैंने तुम्हे
रिकॉर्डिंग दिखाई, सेट पर ले गया,
ताकि तुम्हे फिल्म में रूचि पैदा हो और मेरी फिल्म में काम करो. कितना
उत्तेजनापूर्ण और मज़ेदार था !
इससे ऐसा लगता है कि शेखर कपूर, मासूम की
सीक्वल फिल्म बनाने का इरादा रखते हैं. हालांकि, वह साफ़ करते
हैं कि मेरा मासूम का सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं है. पर चित्र जुगल हंसराज,
उनकी पत्नी जैस्मिन और बेटे सिदक के प्यार चित्र देख कर उनका इरादा भी तो
बदल सकता है ! तभी तो वह जुगल को करीब ३७ साल पहले का घटनाक्रम याद दिला रहे थे.
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एसओएस कोलकाता में सांसद नुसरत जहाँ और मिमी चक्रवर्ती
बांगला फिल्म एसओएस कोलकाता, लॉकडाउन के
बाद, शुरू होने वाली पहले भारतीय फिल्म बन गई है.
इस फिल्म की, कोलकाता में ८ जुलाई से शूटिंग शुरू हो गई.
अंशुमन प्रत्युष निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में तृणमूल कांग्रेस की दो सांसद
मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहाँ प्रमुख भूमिका कर रही है. कोलकाता पर आतंकवादी हमले
के कथानक वाली इस फिल्म के नायक यश दासगुप्ता है. सावधानी के लिए इस फिल्म की पूरी
शूटिंग कोलकाता में ही होगी. मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहाँ,
फिल्म एक्ट्रेस होने के बावजूद आपस में अच्छी दोस्त हैं. यह दोनों बिरसा
दासगुप्ता के साथ फिल्म क्रिस क्रॉस में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. एसओएस कोलकाता
के नायक यश के साथ इन दोनों ने अलग अलग फ़िल्में की हैं. बिरसा दासगुप्ता निर्देशित
यश की पहली फिल्म गैंगस्टर की नायिका मिमी चक्रवर्ती थी. नुसरत जहाँ ने,
बिरसा की फिल्म वन में यश के साथ स्क्रीन शेयर की थी. आतंकवाद के खिलाफ
फिल्म होने के कारण एसओएस कोलकाता में गोलीबारी की सम्भावनाये तो हैं ही,
इसमे शारीरिक मारपीट भी काफी है. हो सकता है कि दोनों संसद उठापटक करती
नज़र आयें.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रभास की २०वी फिल्म, ऐलान १० जुलाई
विगत एक साल से बनाई जा रही प्रभास की २०वी फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच
काफी उत्सुकता रही है. वह इस फिल्म का टाइटल और फिल्म की कहानी के बारे में जनाने
के लिए उतावले थे. लेकिन, इस फिल्म के टाइटल में बारे में सिर्फ
अनुमान लगाए जाते रहे. अब प्रभास के करियर की २०वी फिल्म का शीर्षक जानने का समय आ
गया है. परसों यानि १० जुलाई को ठीक १० बजे सुबह इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ
फिल्म के टाइटल का खुलासा हो जाएगा. निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की फिल्म के फर्स्ट
लुक और टाइटल के जारी किये जाने की सूचना देने वाला कार्ड दिलचस्प है. इस कार्ड को
आप ध्यान देखें तो आपको फिल्म की कहानी का काफी अंदाज़ा हो जाएगा. इस फिल्म में
प्रभास की नायिका दक्षिण की फिल्मों की स्टार अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं. पूजा
हेगड़े ने दो हिंदी फ़िल्में,
हृथिक रोशन के साथ मोहनजोदड़ो और अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ की
हैं.बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो
प्रदर्शित हो चुकी है.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 7 July 2020
बड़े सितारों के साथ बड़ी फ़िल्में बनाने वाले हरीश शाह का निधन !
अशोक कुमार,जॉय मुख़र्जी और शर्मीला टैगोर के साथ दिल और मोहब्बत, राजेश खन्ना और तनूजा के साथ मेरे जीवन साथी, फिरोज खान, परवीन बाबी, प्रेम चोपड़ा और देनी द्न्ग्जोपा के साथ फिल्म काला सोना, नवीन निशचल, राकेश रोशन और बिंदिया गोस्वामी के साथ हॉरर फिल्म होटल, संजीव कुमार, रेखा और प्रेम चोपड़ा के साथ राम तेरे कितने नाम और सनी देओल, तब्बू और अमरीश पूरी के साथ जाल द ट्रैप जैसी फिल्मों के निर्माता ऋषि कपूर, नीतू सिंह और प्राण को फिल्म धन दौलत, धर्मेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, किमी काटकर और रति अग्निहोत्री के साथ ज़लज़ला और रेखा, मिथुन चक्रवर्ती और प्रेम चोपड़ा को अब इन्साफ होगा में निर्देशित करने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक हरीश शाह का मंगलवार ७ जून की सुबह निधन हो गया. वह दस सालों से कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें श्रद्धांजलि।
नोट- यहाँ दिलचस्प तथ्य ! हरीश शाह गले के कैंसर से पीड़ित थे. इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर सक्रीय थे. वह ट्विटर पर हर दिन ट्वीट करते थे. उनकी आखिरी ट्वीट १७ मई को की थी, जिसमे उन्होंने सुरेश चवानके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गृह मंत्री से दिल्ली में सेना भेजने की अपील की थी. उन्होंने कैंसर पर एक शॉर्ट फिल्म व्हाई मी का निर्माण किया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Amazon और Netflix के साथ Priyanka Chopra
प्रियंका
चोपड़ा अब पूरी तरह से फिल्मों में रमने जा रही हैं। प्रियंका ने शादी से पहले अपनी
फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल पिक्चर्स की स्थापना की थी। इसके अंतर्गत वह क्षेत्रीय भाषा वाली फ़िल्में बना चुकी हैं। अब वह अमेज़न और नेटफ्लिक्स के साथ कई
बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं। हॉलीवुड की फ़िल्में तो वह कर ही है।
प्रियंका
चोपड़ा के संगीत और सिटाडेल
हाल ही में
प्रियंका चोपड़ा ने अमेज़न स्टूडियोज के साथ समझौता किया है। प्रियंका चोपड़ा में
मौलिक सामग्री और चरित्रों वाली कहानियाँ दिखाने की इच्छा है। भारतीय दर्शक जानते
हैं कि प्रियंका चोपड़ा का अपना बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स है। इसके अंतर्गत वह भारतीय
भाषाओँ में कुछ फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। वह अमेज़न के साथ टेलीविज़न प्रोजेक्ट
संगीत कर रही हैं। पति निक जोनस के साथ यह प्रोजेक्ट भारतीय शादी के पूर्व की
रस्मों पर होगा। वह अन्थोनी और जो रूसो की स्पाई सीरीज सिटाडेल में रिचर्ड मैडेन
के साथ देखा जाएगा।
अमेज़न प्राइम
के लिए फ़िल्में
प्रियंका
चोपड़ा अमेज़न प्राइम के लिए महिला प्रधान टेलीविज़न शो का सिलसिला जमाने जा रही है। उनके यह शो यूनिवर्सल अपील वाले इस लिहाज़ से होंगे कि इनमे किसी भी देश की, किसी
भी भाषा में बात की जायेगी। यानि वह हिंदी कार्यक्रम तो बनायेंगी ही, अंग्रेजी तथा
दूसरी भाषाओँ में भी शो तैयार करेंगी।
प्रियंका
चोपड़ा की फ़िल्में
प्रियंका
चोपड़ा के पास फिल्मों का सिलसिला बना हुआ है। वह नेटफ्लिक्स की फिल्म कर रही है। शीला टाइटल वाली इस फिल्म में वह ओशो की सेक्रेटरी माँ आनंद शीला बनी है। नेटफ्लिक्स की ही, निर्देशक रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ के निर्देशन में वी कैन बी हीरोज
तथा अरविन्द अडिगा के उपन्यास द वाइट टाइगर पर इसी नाम की फिल्म कर रही है। वह
वार्नर ब्रदर्स की फिल्म फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिंग भी कर रही हैं।
Labels:
Priyanka Chopra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
समय पर रिलीज़ होगी Disney की Mulan
वार्नर ब्रदर्स ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के बाद, दुनिया के
थिएटर खुलने पर,
वह १७ जुलाई को लिओनार्दो डी'केप्रिओ अभिनीत और क्रिस्टोफर नोलन
निर्देशित विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म इन्सेप्शन प्रदर्शित करेंगे। इसके फलस्वरूप
उन्होंने क्रिस्टोफर नोलन द्वारा ही निर्देशित और जॉन डेविड वाशिगटन अभिनीत स्पाई
फिल्म टेनेट की रिलीज़ को दो हफ्ते के लिए टाल दिया है। अब यह फिल्म ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी । इसे
देखते हुए सोल्स्टिस स्टूडियोज ने अपनी रोड रेज थ्रिलर अनहिन्जड़ को १ जुलाई के
बजाय १० जुलाई के लिए खिसका दिया है।
गाँधी जयंती पर वंडरवुमन
हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से बड़ा परिवर्तन वंडर वुमन १९८४ के
प्रदर्शन की तारीख़ में हुआ है। पैटी जेंकिन्स निर्देशित फिल्म वंडर वुमन १९८४, पहले
१४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होने
जा रही थी। अब यह फिल्म २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होगी। वंडर वुमन १९८४ के प्रदर्शन की तारीख़ मे बदलाव यूनिवर्सल द्वारा
अपनी फिल्म बायोज को २ अक्टूबर २०२० के बजाय १६ अप्रैल २०२१ करने के फैसले के बाद
लिया गया। इसे देखते हुए एसटीएक्स ने अपनी फिल्म ग्रीनलैंड को ३१ जुलाई से शिफ्ट
कर १४ अगस्त कर दिया है।
२०२२ में मैट्रिक्स ४
फिलहाल के लिए डिज्नी की फिल्म
मुलन के प्रदर्शन की तारीख़ २४ जुलाई और द स्पंज बॉब मूवी स्पंज ऑन रन की तारीख़ ७
अगस्त में को बदलाव नहीं किया गया है। वार्नर ब्रदर्स ने अपनी बहुचर्चित फिल्म
गॉडजिला वर्सेज कॉंग का प्रदर्शन भी आगे बढ़ा दिया है। पहले यह फिल्म इसी साल २०
नवंबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही थी। अब इस फिल्म को २१ मई २०२१ को प्रदर्शित
किया जाएगा। वही जेम्स गन की द सुसाइड स्क्वाड अगस्त २०२१ को ही प्रदर्शित होगी।
मैट्रिक्स ४ की रिलीज़ भी अब २१ मई २०२१ के बजाय १ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ज़ी५ पर Vidyut Jammwal की यारा
२९ जून को यह ऐलान हुआ था कि विद्युत् जामवाल की रोमांस एक्शन फिल्म खुदा हाफिज
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। अब विद्युत् जामवाल की एक दूसरी फिल्म
यारा के ज़ी५ से स्ट्रीम किये जाने की खबर है। खुदा हाफिज की स्ट्रीम होने की तारीख़
तो अभी तय नहीं है। लेकिन,
यारा ज़ी५ पर २५ जुलाई से स्ट्रीम करने लगेगी।
यारा की छह साल की यात्रा
विद्युत् जामवाल के प्रशंसक उनकी इस फिल्म का जिक्र सुन कर हैरान होंगे।
क्योंकि, फ्रेंच
ड्रामा फिल्म लेस ल्योनैस (२०११) पर आधारित इस फिल्म के निर्माण की शुरुआत २०१४ में हो गई थी। उस समय, तिग्मांशु
धुलिया ने फिल्म में इरफ़ान खान को शामिल किया था। बाद में, उनकी जगह विद्युत् जामवाल ने ले ली।
श्रुति की तीन फ़िल्में रिलीज़
यारा के बनने और प्रदर्शित होने में विलम्ब का अंदाजा इसी बात से लगया जा
सकता है कि इस फिल्म में विद्युत् जामवाल की नायिका श्रुति हासन हैं। जिस समय
श्रुति यारा की यूनिट में शामिल हुई, उस समय वह विशाल के साथ तमिल फिल्म पूजै की
शूटिंग कर रही थी। पूजै पूरी हो कर २०१४ में रिलीज़ भी हो गई। इस फिल्म के साथ और
बाद बन रही श्रुति की दो फ़िल्में गब्बर इज बैक और वेलकम बैक भी २०१५ में प्रदर्शित
हो गई।
विद्युत् जामवाल की कड़ी मेहनत
इस फिल्म में विद्युत् जामवाल का तीन दशक लंबा सफ़र है। वह २१ साल से ५०
साल के व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं। १९७० के दशक के गैंगस्टरो के बीच के खुनी
संघर्ष पर फिल्म के लिए विद्युत् ने काफी मेहनत की है। उन्हें कई बार अपना वजन
घटाना और बढ़ाना पडा है। फिल्म में श्रुति हासन के भी दो रूप देखने को मिलेंगे।
फिल्म में अमित साध,
विजय वर्मा,
आदि भी प्रमुख भूमिका मे हैं।
Labels:
Vidyut Jammwal,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब ३ जुलाई को नहीं सरोज का रिश्ता !
बेटी और बाप के रिश्तों को उकेरने वाली
निर्देशक अभिषेक सक्सेना की फिल्म सरोज का रिश्ता ३ जुलाई २०२० को रिलीज़ होनी थी।
लेकिन, लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के न खुल पाने के
कारण फिल्म के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बाद के
लिए टाल दी जाए।
स्टार नदारद
कुमुद मिश्र, सना कपूर, गौरव
पाण्डेय और रणदीप राय की भूमिका से सजी इस फिल्म
की कहानी बेटी बनी सना कपूर और उनके पिता कुमुद मिश्र के इर्दगिर्द ही
घूमती है। इससे किसी बड़े सितारे का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। सिनेमाघरों के उपलब्ध न
हो पाने और फिल्मों की लम्बी कतार को देखते हुए, बड़े
फिल्म निर्माता भी अपनी फ़िल्में ओटीटी पर प्रसारित करने के लिए दे रहे हैं। इसलिए, यह सोचना स्वाभाविक है कि छोटे बजट की इस फिल्म
को भी इसके निर्माता किसी ओटीटी प्लेटफार्म को बेच देंगे! फिल्म के निर्माताओं का
कहना है कि उनकी फिल्म अनिश्चित काल तक लिए टाली जरूर गई है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी।
ओटीटी की गुंजाईश है!
किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के
स्ट्रीम होने की संभावना पर निर्माताओं का कहना है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
लेकिन, अगर ऐसा कुछ होगा तो वह इसकी खबर मीडिया को
ज़रूर देंगे। इसका एक मतलब यह भी हुआ कि ओटीटी पर स्ट्रीम होने की गुंजाइश है।
'शानदार' शुरुआत
एक खबर यह भी है कि सरोज का रिश्ता ६
दिसम्बर २०२० को रिलीज़ हो सकती है। वैसे इस तारीख़ को रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के
फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ हो रही है। यहाँ बता दें कि सना कपूर, अभिनेता शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर और
सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। उन्होंने शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म शानदार
में उनकी बहन की भूमिका की थी।
Labels:
गप्प-सड़ाका
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डिजिटल माध्यम के Amit Sadh
बॉलीवुड फिल्म एक्टर अमित साध की पिछली
फिल्म सुपर ३० पिछले साल रिलीज़ हुई थी। फूँक २ से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले
अमित साध ने काई पो छे, सुल्तान,
गोल्ड और सुपर ३० में अपनी भूमिकाओं से
समीक्षकों की सराहना बटोरी है। हृथिक रोशन की सुपर ३० जैसी सफल फिल्म में अपनी
मौजूदगी दर्ज कराने के बावजूद, अमित साध की अभी तक कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं
हो पाई है।
ज़ी५ पर ऑपरेशन परिंदे और बरोट हाउस
क्या अमित साध को भी बाहरी होने का दंश
झेलना पड़ रहा है। मगर, वास्तविकता यह है कि अमित साध बेकार नहीं बैठे हैं। वह डिजिटल
माध्यम जी५ पर ऑपरेशन परिंदे और बारोट हाउस में नज़र आते हैं। वास्तविकता तो यह है
कि कोरोना वायरस के कारण उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पा रही है तो
डिजिटल माध्यम से प्रसारित हो रही है।
अमित साध की जुलाई
यही कारण है कि जुलाई का महीना अमित
साध का बताया जा रहा है। वह भिन्न डिजिटल माध्यमों पर अपने डिजिटल शो और फिल्मों
के ज़रिये छाये रहेंगे। १० जुलाई को, प्राइम विडियो पर उनकी ओरिजिनल सीरीज ब्रेथ की
दूसरी क़िस्त ब्रेथ इनटू द शैडोज प्रसारित होने लगेगी। इसमे वह इस बार फिर पुलिस
इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका मे अभिषेक बच्चन का पीछा करते नजर आयेंगे।
रुकी हुई फिल्म
जी५ पर, २५ जुलाई से उनकी लम्बे समय से रुकी, विद्युत्
जामवाल के साथ फिल्म यारा स्ट्रीम होने लगेगी। ३१ जुलाई को प्राइम विडियो पर, विद्या
बालन की फिल्म शकुंतला देवी स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में, अमित
साध शकुन्तलादेवी के दामाद की महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे। उनकी एक सीरीज
अवरोध द सीज वीथिन सोनी लिव पर प्रसारित होने जा रही है। यह सीरीज भारतीय सेना
द्वारा पाकिस्तान पर की गई सफल सर्जिकल स्ट्राइक पर है।
Labels:
Amit Sadh,
Web Series,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ०७ जुलाई २०२०
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 6 July 2020
डिरेल हो गई सितारों से भरी बीआर चोपड़ा की द बर्निंग ट्रेन !
निर्माता राजकुमार कोहली के बैनर शंकर मूवीज के तहत बनाई गई नागिन और जानी
दुश्मन जैसी सितारा बहुल फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता ने, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं
में सितारा बहुल फिल्मों के प्रति रुझान पैदा किया था. हालाँकि, बीआर चोपड़ा ने,
१९६५ में एक सितारा बहुल फॅमिली ड्रामा फिल्म वक़्त का निर्माण कर सफलता हासिल की
थी. लेकिन, इसके बाद, उन्होंने १५ साल तक, किसी सितारा बहुल फिल्म के निर्माण की
नहीं सोची. नागिन और जानी दुश्मन के बाद, बलदेव राज चोपड़ा ने फिल्म द बर्निंग
ट्रेन का निर्माण किया. इस फिल्म की खासियत यह थी कि यह जापानी फिल्म बुलेट ट्रेन
(१९७५) की तर्ज पर बनाई जा रही थी. द बर्निंग ट्रेन की कहानी की ट्रेन सुपर
एक्सप्रेस थी, जो पहली बार नई दिल्ली से मुंबई जा रही थी. बीआर चोपड़ा के बेटे रवि
चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस ट्रेन में धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, हेमा
मालिनी, जीतेंद्र, परवीन बाबी, नीतू सिंह, डेनी डेंगजोप्पा, विनोद मेहरा,
इफ़्तेख़ार, रणजीत, नज़ीर हुसैन, सुजीत कुमार, ओम शिवपुरी, मदन पूरी, असरानी, केस्टो
मुख़र्जी, पेंटल, नवीन निश्चंल, सिमी ग्रेवाल, इन्द्राणी मुख़र्जी, आशा सचदेव,
पद्मिनी कोल्हापुरे, कोमिला विर्क, राजेंद्र नाथ, युनुस परवेज़, खुशबू, दिनेश
ठाकुर, जानकीदास और मास्टर बबलू जैसे उस समय के लोकप्रिय चहरे सवाल थे. चूंकि इस
फिल्म को कमलेश्वर ने लिखा था, इसलिए उम्मीदें कुछ ज्यादा ही थी. फिल्म का
मसालेदार संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था. फिल्म का छायांकन, बीआर चोपड़ा के भाई
धरम चोपड़ा ने किया था. सितारों की भीड़ की वजह से २८ मार्च १९८० को रिलीज़ इस फिल्म ने, शुरुआत में, सिनेमाघरों में भीड़ भी खूब जुटाई.
परन्तु, कमज़ोर कथा- पटकथा के कारण इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म ने ३.२
करोड़ का टॉप १० वाला कलेक्शन किया था. लेकिन, सितारा बहुल होने के कारण इस फिल्म
की लागत इतनी ज्यादा थी कि फिल्म को फ्लॉप घोषित करना पडा. बीआर चोपड़ा का एक
प्रयोग बेक-फायर कर गया. कुछ समय पहले जैकी भगनानी ने इस फिल्म का रीमेक बनाये जाने का ऐलान किया था।
Labels:
झिलमिल अतीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म Dil Bechara का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ram Gopal Verma की Thriller अप्सरा रानी
यह है अप्सरा रानी ! इनका परिचय खुद फिल्म निर्माता -निर्देशक राम गोपाल
वर्मा ने करवाया है. शायद वह, वर्मा की
अगली फिल्म की नायिका हों ! अप्सरा रानी, ओड़िसा में
जन्मी हैं. लेकिन, उनका पालन पोषण उत्तराखंड की पहाड़ियों में
देहरादून में हुआ है. राम गोपाल वर्मा का दावा है कि अप्सरा रानी गज़ब की डांसर तो
हैं ही, उतनी ही गज़ब की एक्ट्रेस भी हैं. वह
रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्म थ्रिलर की नायिका हैं. रामगोपाल वर्मा के द्वारा
ट्विटर पर चित्र में तो अप्सरा रानी ग्लैमर डॉल ही लग रही हैं.मगर जब उनकी फिल्म
थ्रिलर रिलीज़ होगी तब पता चलेगा कि वह सिर्फ अप्सरा है या एक्टिंग भी कर लेती हैं!
Labels:
Ramgopal Varma,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'माई मेलबर्न' के लिए कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने घोषणा की
कि भारत के चार सबसे लोकप्रिय फ़िल्मकार चार फिल्म निर्माता कबीर खान,
रीमा दास, ओनिर और इम्तियाज़ अली विक्टोरियन फिल्म
निर्माण टीमों के साथ काम करेंगे और
रेसिस्म, डिसेबिलिटी, सेक्सशुअलिटी
और जेंडर के विषयों पर शार्ट फिल्मों की
शूटिंग करेंगे। चारों शार्ट फिल्म 'माय
मेलबोर्न' नामक एक फिल्म में संकलित किया जाएगा,
जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भेजने से पहले IFFM
2021 में प्रीमियर होगा।
चयनित चार टीमों में से प्रत्येक को रचनात्मकता,
मौलिकता और शुद्ध कहानी कहने के लिए मूल स्क्रिप्ट बनाने के लिए एक बजट
सौंपा जाएगा। कबीर खान,
इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर चुनिंदा कहानियों का विकास
करेंगे और ज़ूम वीडियो कॉलिंग ऐप के माध्यम से टीमों के साथ प्री-प्रोडक्शन की
देखरेख करेंगे। एक बार यात्रा प्रतिबंध
हटा दिए जाने के बाद, चार फिल्म निर्माता फिल्मों की शूटिंग के
लिए मेलबर्न की यात्रा करेंगे। इस रोमांचक
शार्ट फिल्म पहल के लिए, IFFM ने ब्लैक मैजिक डिजाइन के साथ भागीदारी की
है।
IFFM फेस्टिवल के निदेशक मितु भौमिक लैंगे ने कहा,
"यह रोमांचक पहल विक्टोरियन सिनेमा प्रेमियों को दुनिया के कुछ बेहतरीन
फिल्म निर्माताओं और निर्दर्शक के साथ काम करने और उनके साथ संबंध विकसित करने के
लिए सुनेहरा मौका है। मैं खुश और रोमांचित हूं कि FFFM ने इन् चार
मुकामी नाम को वर्कशॉप और चरों शार्ट फिल्म को बनाने के लिए रज़ामंद किया हैं जो
भारत में स्वतंत्र सिनेमा की सबसे विविध आवाजें है।
रीमा दास ने कहा, "यह निमंत्रण प्राप्त करना एक सम्मान की बात
है।" फिल्म निर्माताओं के लिए यह
आवश्यक है कि वे अपने सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ के चश्मे से अपने आसपास की दुनिया
की जांच करें। शार्ट फिल्म हमें प्रामाणिक
जीवित कहानियों में लाने की अनुमति देगी जो अक्सर लोकप्रिय संस्कृति में खो जाती
हैं।”
कबीर खान कहते हैं, “हमारी विविधता का उत्सव एक संवाद है जिसे
वर्तमान समय में बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
महामारी के बाद की दुनिया में, एक समुदाय
में एक दूसरे के साथ एक होना सबसे महत्वपूर्ण रास्ता होना चाहिए। वायरस ने हमें हर चीज की निरर्थकता दिखाई
है। मैं IFFM द्वारा
प्रस्तुत अवसर पर उत्साहित हूं और अनुभव की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
इम्तियाज अली कहते हैं, “पिछले कुछ
महीने हम सभी के लिए जीवन के सबक हैं।
विविध समाज के संदर्भ में पहचान की कहानियों को देखते हुए कि हम सभी हमारे
लिए आगे का रास्ता तय करने के लिए ज़रूरी हैं।
मैं बिलकुल नए लोगो से मिलने के लिए और स्क्रीन के लिए उनकी जीवन की कहानियों
को समझने के लिए उत्सुक हूं।”
ओनिर ने कहा, "मेरा मानना है कि एक फिल्म निर्माता की
भूमिका एक संवाद को गति प्रदान करने के लिए है।
जिस दुनिया में हम फ़िलहाल जी रहे है अपने दर्शकों के लिए एक मजबूत प्रणाली
के लिए समावेशी और परिवर्तन पर नए सिरे से चर्चा के लिए मांग कर रही हैं। मैं इस
अवसर के लिए खुश हूं और आशा करता हूं कि यह सही दिशा में एक कदम है।”
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)