निर्माता राजकुमार कोहली के बैनर शंकर मूवीज के तहत बनाई गई नागिन और जानी
दुश्मन जैसी सितारा बहुल फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता ने, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं
में सितारा बहुल फिल्मों के प्रति रुझान पैदा किया था. हालाँकि, बीआर चोपड़ा ने,
१९६५ में एक सितारा बहुल फॅमिली ड्रामा फिल्म वक़्त का निर्माण कर सफलता हासिल की
थी. लेकिन, इसके बाद, उन्होंने १५ साल तक, किसी सितारा बहुल फिल्म के निर्माण की
नहीं सोची. नागिन और जानी दुश्मन के बाद, बलदेव राज चोपड़ा ने फिल्म द बर्निंग
ट्रेन का निर्माण किया. इस फिल्म की खासियत यह थी कि यह जापानी फिल्म बुलेट ट्रेन
(१९७५) की तर्ज पर बनाई जा रही थी. द बर्निंग ट्रेन की कहानी की ट्रेन सुपर
एक्सप्रेस थी, जो पहली बार नई दिल्ली से मुंबई जा रही थी. बीआर चोपड़ा के बेटे रवि
चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस ट्रेन में धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, हेमा
मालिनी, जीतेंद्र, परवीन बाबी, नीतू सिंह, डेनी डेंगजोप्पा, विनोद मेहरा,
इफ़्तेख़ार, रणजीत, नज़ीर हुसैन, सुजीत कुमार, ओम शिवपुरी, मदन पूरी, असरानी, केस्टो
मुख़र्जी, पेंटल, नवीन निश्चंल, सिमी ग्रेवाल, इन्द्राणी मुख़र्जी, आशा सचदेव,
पद्मिनी कोल्हापुरे, कोमिला विर्क, राजेंद्र नाथ, युनुस परवेज़, खुशबू, दिनेश
ठाकुर, जानकीदास और मास्टर बबलू जैसे उस समय के लोकप्रिय चहरे सवाल थे. चूंकि इस
फिल्म को कमलेश्वर ने लिखा था, इसलिए उम्मीदें कुछ ज्यादा ही थी. फिल्म का
मसालेदार संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था. फिल्म का छायांकन, बीआर चोपड़ा के भाई
धरम चोपड़ा ने किया था. सितारों की भीड़ की वजह से २८ मार्च १९८० को रिलीज़ इस फिल्म ने, शुरुआत में, सिनेमाघरों में भीड़ भी खूब जुटाई.
परन्तु, कमज़ोर कथा- पटकथा के कारण इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म ने ३.२
करोड़ का टॉप १० वाला कलेक्शन किया था. लेकिन, सितारा बहुल होने के कारण इस फिल्म
की लागत इतनी ज्यादा थी कि फिल्म को फ्लॉप घोषित करना पडा. बीआर चोपड़ा का एक
प्रयोग बेक-फायर कर गया. कुछ समय पहले जैकी भगनानी ने इस फिल्म का रीमेक बनाये जाने का ऐलान किया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 6 July 2020
डिरेल हो गई सितारों से भरी बीआर चोपड़ा की द बर्निंग ट्रेन !
Labels:
झिलमिल अतीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment