Wednesday, 26 August 2020

केजीएफ़ चैप्टर २ की शूटिंग बेंगलुरु में शुरु

 









Tuesday, 25 August 2020

किसके साथ टाइगर की हीरोपंथी : कैटरीना या सारा?

अभिनेता टाइगर श्रॉफ, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान की तिकड़ी दूसरी बार हीरोपंथी करने जा रही है। पहली  हीरोपंथी (२०१४) का निर्देशन सब्बीर खान ने किया  था। यह टाइगर श्रॉफ की पहली हिंदी फिल्म थी। फिल्म हिट हुई। लेकिन, सब्बीर खान को दूसरी हीरोपंथी निर्देशित करना नसीब नहीं हुआ।

सब्बीर खान नहीं बना सके सीक्वल -टाइगर  श्रॉफ को आज का टाइगर, सब्बीर खान की हीरोपंथी के बाद निर्देशित फिल्म बागी ने बनाया था। लेकिन, इन दोनों ही फिल्मों के सीक्वल सब्बीर खान नहीं बना सके । बागी २ (२०१८) और बागी ३ (२०२०) का निर्देशन अहमद खान ने ही किया था। अलबत्ता, वह भी इन दोनों सीक्वेल फिल्मों को हिट फ़िल्में बना पाने में कामयाब हो गए।  इसी सफलता का नतीजा है कि अहमद खान, बागी ३ के बाद बागी ४ भी निर्देशित कर रहे हैं और हीरोपंथी २ भी ।

सिर्फ श्रद्धा कपूर के साथ दो फ़िल्में - टाइगर श्रॉफ ने, अपने फिल्म करियर में, सिर्फ एक अभिनेत्री के साथ ही दो फ़िल्में की हैं । वह अभिनेत्री हैं श्रद्धा कपूर, जो टाइगर की फिल्म बागी और बागी ३ में नायिका थी । बाकी सभी फिल्मों में उनकी नायिकाए भिन्न थी । हीरोपंथी कृति सेनन की भी पहली फिल्म थी । अब, जबकि हीरोपंथी २ बनाई जा रही है ऐसा लगता नहीं कि टाइगर कृति सेनन के जोड़ीदार बनेंगे ?  बेशक आज कृति का कद काफी बढ़ गया हो, लेकिन वह हीरोपंथी २ की हीरोइन नहीं बनने जा रही ।

बड़ा कैनवास, बड़ी हीरोइन - हीरोपंथी २ के लिए कैटरीना कैफ और सारा अली खान का नाम उछल रहा है । क्योंकि, साजिद और अहमद को लगता है कि हेरोपंथी का कैनवास बड़ा है तो टाइगर की हीरोइन भी बड़ी होनी चाहिए । इस लिहाज़ सारा अली खान या कैटरीना कैफ में से कोई एक ही हीरोपंथी २ में टाइगर की नायिका बन सकती है !

कैटरीना कैफ या सारा अली खान !- कैटरीना कैफ व्यस्त हैं । वह अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी कर ही रही हैं । उन्हें, सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ की नायिका फिर बना दिया गया है । उनकी प्राथमिकता यह दोनों फ़िल्में ही हैं। इस लिहाज़ से, सारा अली खान खाली लगती है । उनकी फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर रिलीज़ होने को है । उन्हें सिर्फ अतरंगी रे की कुछ शूटिंग करनी है । इस लिहाज़ से वह टाइगर श्रॉफ की हीरोपंथी २ की हीरोइन बन सकती हैं।

२०२१ में द एक्सॉर्सिस्ट रिबूट


हॉरर सीरीज द एक्सॉर्सिस्ट की वापसी होने जा रहे है।  फिल्म निर्माण कंपनी मॉर्गन क्रीक एंटरटेनमेंट के स्टूडियो में  इस फिल्म के रिबूट पर काम चल रहा है।  यह रिबूट फिल्म २०२१ में रिलीज़ होगी।  लेकिन, इसकी रिलीज़ किसी ओटीटी प्लेटफार्म से नहीं, बल्कि  सिनेमाघरों में प्रदर्शित कर की जाएगी।  अलबत्ता, रिबूट फिल्म का विवरण जारी नहीं किया गया है कि फिल्म में अभिनय कौन करेगानिर्देशन किसका होगा !

कैसी होगी रिबूट फिल्म !

इसलिए, यह पता लगना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि रिबूट फिल्म किस प्रकार से बनाई जाएगी। अर्थात अभी यह साफ़ नहीं है कि रिबूट फिल्म पूरी तरह से रिबूट होगी या एक्सॉर्सिस्म किसी नई कहानी में शामिल होगा। अगर यह फिल्म पूरी तरह से रिबूट नहीं होगी तो इसका स्वरुप क्या होगा? यह किस प्रकार से और कितनी मूल कहानी और चरित्रों से सम्बन्ध रखेगी !

१९७३ में द एक्सॉर्सिस्ट

परदे पर एक्सॉर्सिस्ट की शुरुआत, १९७३ में निर्देशक विलियम फ़्रिएडकिन की विलियम पीटर ब्लाट्टी की कहानी पर फिल्म द एक्सॉर्सिस्ट से हुई थी।  युवती रेगन अजीबोगरीब हरकते करने लगती है। घबराई माँ उसे स्थानीय पादरी के  पास ले जाती है।  पादरी सुझाव देता है कि एक एक्सपर्ट से एक्सॉर्सिस्म करवाया जाए। इस फिल्म  दो सीक्वल १९७७ और १९९० मे प्रदर्शित हुए। १४ साल बाद एक्सॉर्सिस्ट द बेगिनिंग और डोमिनियन रिलीज़ हुए।  फॉक्स ने टीवी सीरीज द एक्सॉर्सिस्ट का निर्माण भी किया।

दो ऑस्कर पुरस्कार

हॉलीवुड में हिट फिल्मों के रिबूट और रीमेक बनाये जाते रहे हैं। लेकिन, इनमे से कोई भी मूल फिल्म की बराबरी नहीं कर पाए।  द एक्सॉर्सिस्ट के  १९७७  और २००४ के सीक्वल भी न तो बहुत सफल हुए, न समीक्षकों द्वारा सराहे गए।  मगर,   मूल फिल्म एक्सॉर्सिस्ट (१९७३) को बॉक्स ऑफिस  पर १२ मिलियन डॉलर  के  बजट  की एवज में ४२८ मिलियन डॉलर का कारोबार कर पाने में भी सफलता मिली।  इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारो में श्रेष्ठ पटकथा रूपांतरण और श्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार मिला।  क्या रिबूट फिल्म इसकी बराबरी कर पाएगी ?

सुपर हीरो हृथिक रोशन की सुपर हीरोइन कृति सेनन


बॉलीवुड की उड़ती चिड़िया की सुने तो कृष ४ की कहानी दिलचस्प होती जा रही है। २००३ में कोई मिला गया से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की इस चौथी फिल्म को वापसी फिल्म कहा जा सकता है। सुपरपावर का इस्तेमाल जम कर होगा। कहा जा रहा है कि एक सुपरहीरोइन भी हो सकती है। 

सुपर पावर वाला हीरो 

राकेश रोशन ने, जब अपने बेटे हृथिक रोशन को लेकर कोई मिला गया का निर्माण किया तो उन्हें इसकी बड़ी सफलता का अंदाजा नहीं रहा होगा। इस फिल्म में रोहित को अपने वैज्ञानिक पिता की एक पुरानी मशीन से एलियंस से संपर्क करने का मौक़ा मिलता है। उसे सुपरपावर मिलती हैं। कृष में हृथिक रोशन दोहरी भूमिका में थे। कृष ३ में एक सुपरपावर रखने वाला विलेन और कृष से सहानुभूति रखने वाली वैम्प भी थी. लेकिन, हृथिक रोशन की भूमिका दोहरी नहीं थी। 

वापसी फिल्म कृष ४ 

कृष ४ को वापसी फिल्म कहना उपयुक्त होगा। इस फिल्म में कोई मिल गया के एलियन करैक्टर जादू की वापसी हो रही है। सुपर हीरो कृष यानि कृष्णा के वैज्ञानिक पिता रोहित भी वापस आ रहे हैं। यानि हृथिक रोशन दोहरी भूमिका में होंगे। कृष ३ में शरीर बदल लेने वाली काया थी। क्या कृष ४ में सुपर पावर  रखने वाले दुष्ट चरित्र काया और काल की वापसी भी होगी ?

कृष की सुपर हीरोइन !

राकेश रोशन की कृष ४ अभी स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि विलेन होंगे तो कितने ! परन्तु इतना ज़रूर है कि कृष ३ की काया की भरपाई ज़रूर की जायेगी। अपुष्ट समाचारों की माने तो कृष ४ में सुपर हीरो हृथिक रोशन के साथ एक अदद सुपरहीरोइन भी होगी। बताते हैं कि यह सुपर पॉवर रखने वाली शक्ति कृष ४ की मित्र होगी। 

प्रियंका चोपड़ा नहीं कृति सेनन !

कोई मिल गया में, हृथिक रोशन के रोहित की निशा प्रीटी जिंटा थी। कृष और कृष ३ में कृष्णा की नायिका प्रिया मेहरा प्रियंका चोपड़ा थी। हालाँकि, राकेश रोशन कृष ४ में भी प्रियंका चोपड़ा को ही लेना चाहते थे। लेकिन, ऐसा संभव नहीं हो पाया। अब खबर है कि कृष्णा की सुपर पावर रखने वाली नायिका कृति सेनन होंगी। हालाँकि, अभी फाइनल कुछ भी नहीं हुआ है। क्योंकि फिल्म को अगले साल के अंत में शुरू होना है। 

फार्महाउस से किक २ तक जैक्वेलिन फर्नांडेज़ !


११ अगस्त की सुबह फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने पत्रकारों को सूचित किया  कि उन्होंने आज सुबह ४ बजे किक २ की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है।  उन्होंने साथ में यह भी बताया कि किक २ की नायिका  जैक्वेलिन फर्नांडेज़  होंगी।  ११ अगस्त को श्रीलंकाई ब्यूटी जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का जन्मदिन था। इसे, साजिद नाडियाडवाला की तरफ से जैक्वेलिन को तोहफा बताया गया। पर यहाँ दूसरे सुर भी थे।

सलमान के फार्महाउस में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ -लॉकडाउन के दौरान, किक २ अभिनेता सलमान खान अपने फार्म हाउस  में थे। फार्म हाउस में उनके साथ दूसरे लोगो के अलावा लुलिआ वेंतुर और जैक्वेलिन फर्नांडेज़ भी थे। जैक्वेलिन ने सलमान के फार्म हाउस में दो तीन महीने  बिताये। लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने तो बहुत से काम किये। अपनी फिल्म राधे और अगली फिल्मों की शिड्यूल तैयार किये और म्यूजिक वीडियो बनाये। लेकिन वहां जैक्वेलिन ने क्या किया ! परन्तु, काफी लोगों का कहना है कि सलमान खान की निकटता का फ़ायदा जैक्वेलिन को किक २ के तौर पर मिला है।

फ्लॉप फिल्मों के रेस - इधर कुछ समय से जैक्वेलिन का समय अच्छा नहीं चल रहा।  उनकी पिछली  फ़िल्में ड्राइव और मिसेज सीरियल किलर नेटफ्लिक्स फिल्म के तौर पर रिलीज़ हुई। इन्हे सिनेमाघर नसीब नहीं हुए।  सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ भी बहुत अच्छी नहीं गई।  वह म्यूजिक वीडियो या आइटम  गीतों में नज़र आ रही थी। ऐसे में उन्हें सलमान खान की फिल्म मिलना फार्म हाउस में सलमान खान के नज़दीक रहना माना जा रहा है। इस फिल्म से जैक्वेलिन के ठन्डे पड़ते फिल्म करियर को पॉजिटिव किक मिली है।

सलमान खान की मज़बूरी- हालाँकि, किक २ के लिए जैक्वेलिन के नाम का ऐलान उनकी फार्म हाउस की मशक्कत को बताया जा रहा है। लेकिन,  यह सलमान खान की मज़बूरी भी लग रहा है।  सलमान खान को ए लिस्टर अभिनेत्रियों का टोटा है। अनुष्का शर्मा ने अभिनय को अलविदा सा कह दिया है।  दीपिका पादुकोण ने प्रभास का रुख कर लिया है।  प्रियंका चोपड़ा जोनास के होने का  सवाल ही नहीं उठता।  करीना कपूर खान दूसरी बार गर्भ से हैं।  टाइगर ३  के लिए कैटरीना कैफ के नाम का ऐलान पहले  ही किया जा चुका था। ऐसे में विकल्पहीन सलमान खान को जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को किक २ की नायिका बनाना ही था। 

लंदन कॉन्फिडेंशियल में मौनी रॉय

लन्दन में, एक के बाद एक क़त्ल हो रहे हैं। यह सभी भारतीय एजेंट हैं, जिनकी निर्दयता से ह्त्या की जा रही है। भारतीय एजेंसी रॉ हैरत में हैं। किस प्रकार से उनके जासूसों की पहचान खुल रही है और वह दुश्मनो के हाथों मारे जा रहे हैं ! इस मामले की जांच करने का जिम्मा रॉ के दो एजेंट उमा और अर्जुन को सौंपा जाता है। यह कहानी ज़ी ५ की ओरिजिनल सीरीज लंदन कॉन्फ़िडेंटियल की है। 

रॉ एजेंट मौनी रॉय और पूरब कोहली - आजकल, जी ५ की इस ओरिजिनल सीरीज की शूटिंग लन्दन में हो रही है। इस शूटिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय और वीजे और अभिनेता पूरब कोहली हिस्सा ले रहे हैं। भारत की जासूसी एजेंसी रॉ के लन्दन में ऑपरेशन पर इस स्पाई थ्रिलर में मौनी रॉय रॉ एजेंट उमा और पूरब कोहली ने अर्जुन की भूमिका कर रहे है। 

रॉ में भेदिया - बॉलीवुड में रॉ या किसी दूसरी भारतीय एजेंसी के अंडरकवर एजेंट्स पर फ़िल्में बनाने का सिलसिला काफी लम्बे समय से चला रहा है। लेकिन, लंदन कॉन्फिडेंशियल आम स्पाई थ्रिलर फिल्मों या सीरीज से काफी अलग है। यह, सिर्फ दुश्मन देशो के एजेंटों से रॉ के एजेंटों के टकराव के घटनाक्रम पर फिल्म नहीं है। इस फिल्म में, रॉ में रह कर, देश के दुश्मनों के लिए काम कर रही एक महिला भेदिये का एंगल भी है। उमा और अर्जुन के बीच तीसरा कोण कौन बना रहा है ?

क्या है भेदिया एंगल ?- लंदन कॉन्फिडेंशियल की भेदिया कौन है ? निर्देशक कँवल सेठी की इस फिल्म में मौनी रॉय और पूरब कोहली के अलावा कुलराज रंधावा, सागर आर्य, परवेश राणा, जस बीनाग, दिलजॉन सिंह और किरण जोगी भी है। क्या कुलराज रंधावा इस रखैल की भूमिका कर रही है या फिल्म में कोई चौंकाने वाला रहस्य छुपा हुआ है ? यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय जी५ पर ही स्ट्रीम होगी। 

संजय दत्त को कैंसर, फ़िल्में कोमा में !

संजय दत्त को जांच में फेफड़े के कैंसर की चौथी स्टेज में पाया गया है। उन्होंने अपने  प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वह अपने ईलाज के लिए कुछ दिन फिल्मों से दूर रहेंगे। संजय दत्त, फ़िल्में फ्लॉप होने के बावजूद व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं।  उनकी एक फिल्म सड़क २ डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने वाली है।  लेकिन, संजय दत्त को अभी इस फिल्म की डबिंग पूरी करनी है। संजय दत्त ने एक बयान द्वारा फिर साफ़ किया  कि वह ईलाज के लिए जाने से पहले सड़क २ की डबिंग पूरी करेंगे।

चार फ़िल्में है अधूरी - परन्तु, केवल सड़क २ ही संजय दत्त की अधूरी फिल्म नहीं। संजय दत्त की कम से कम चार, दूसरी फ़िल्में अधूरी हैं। इन फिल्मों में भुज द प्राइड ऑफ़  इंडिया, केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २. शमशेरा और पृथ्वीराज हैं। संजय दत्त के साथ दो दूसरी फिल्मों को लेकर भी बात चल रही थी। संजय दत्त के द्वारा एक तीसरी फिल्म भी साइन कर लेने की खबर है ।

दूसरे से केजीएफ़ चैप्टर २ की डबिंग - संजय दत्त की अधूरी फिल्मों में से दो, केजीएफ़ चैप्टर २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में संजय दत्त की डबिंग और कुछ काम बाकी है । केजीएफ़ चैप्टर २ की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन की वजह से २० बीस दिन पहले रोकनी पड़ी थी । डबिंग के अलावा संजय दत्त का तीन दिन का काम बाकी था । निर्माताओं की लिहाज़ से यह हिस्सा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं । संजय दत्त से डबिंग नहीं हो पाई तो इसे किसी दूसरे डबिंग आर्टिस्ट से पूरा करवा लिया जायेगा ।

पैचवर्क बाकी - भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया को भी ओटीटी पर रिलीज़ होना है । इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसका १० दिनों का पैचवर्क बाकी है । संजय दत्त अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं । उनके हिस्से की डबिंग अभी होनी बाकी है । अगर वह उपलब्ध न भी हो पाए तो किसी दूसरे आर्टिस्ट से डबिंग करा ली जायेगी ।

पृथ्वीराज अधूरी - संजय दत्त की तीसरी फिल्म शमशेरा रणबीर कपूर के साथ है । इस फिल्म में वह डकैत बने रणबीर कपूर के विरोधी की भूमिका में है । अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में उनकी भूमिका जयचंद या पृथ्वीराज के चाचा की है । शमशेरा में भी संजय दत्त का काम पूरा हो चुका है । डबिंग बाकी है । वही पृथ्वीराज की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी । संजय दत्त ने इस फिल्म की सिर्फ १४ दिन ही काम किया था ।

यशराज फिल्म्स के ५० साल, फिल्मों का बुरा हाल

अगले महीने, यशराज फिल्म्स की स्थापना के ५० साल मनाये जाएंगे। खबर है कि आदित्य चोपड़ा अपने पिता और यशराज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा के ८९वे जन्मदिन पर २७ सितम्बर को ५० फिल्मों का ऐलान करेंगे। यह फ़िल्में मेगा बजट  होंगी, कास्टिंग कू करने वाली होंगी, छोटे मंझोले बजट की भी होंगी। कुछ स्थापित निर्देशक इन्हे निर्देशित कर सकते हैं तो नए निर्देशकों और चेहरों को भी  मौक़ा मिलेगा। 

पचास साल पर पचास फ़िल्में - इन फिल्मों के बारे में आधिकारिक ऐलान तो २७ सितम्बर को ही होगा। मगर अनुमानों की गंगा पिछले कई हफ़्तों से बह रही है कि क्या तीनों खान अभिनेताओं के साथ फिल्मो का ऐलान होगा ? शाहरुख़  खान की फिल्म का पठान नाम बताया भी जा चुका है । कैटरीना कैफ टाइगर ३ में तीसरी बार सलमान खान के टाइगर की ज़ोया बनेंगी। अक्षय कुमार के साथ भी एक एक्शन फिल्म बनाई जायेगी । अजय देवगन अपने फिल्म करियर में पहली बार, यशराज फिल्म्स की किसी फिल्म में काम करेंगे। यशराज फिल्म्स के लिए रानी मुख़र्जी अभिनीत फिल्म हिचकी निर्देशित करने वाले निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा एक एक्शन फिल्म हृथिक रोशन के साथ बना सकते हैं । करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बाद, विक्की कौशल का यशराज फिल्म्स में भी प्रवेश होने जा रहा है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी । आदित्य चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत मामले में बाद भी इत्मीनान से हैं । वह चंकी पाण्डेय के भतीजे अहान पाण्डेय को लेकर एक फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। आदि आदि ऎसी तमाम खबरे पुष्टि होने तक हवा में तैर रही हैं।

फिल्मों के प्रति उदास दर्शक - यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्टो पर बात तो लम्बे समय तक होती ही रहेगी । यहाँ सवाल यह है कि यशराज फिल्म्स के चालू प्रोजेक्ट का क्या यशराज फिल्म्स की पांच फ़िल्में बंटी और बबली २, शमशेरा, जयेशभाई जोरदार, पृथ्वीराज और संदीप और पिंकी फरार बाकायदा ऐलान हो चुकी हैं तथा निर्माण के भिन्न चरणों में हैं । आम तौर पर, बॉलीवुड फिल्म दर्शक यशराज फिल्म्स की फिल्मो के प्रति उत्साहित रहता है । लेकिन,  इन फिल्मों के प्रति फिल्म प्रेमियों का रवैया बड़ा विचित्र लगता है। बंटी और बबली २ की शूटिंग अगस्त में शुरू होनी की सूचना थी। पर सैफ अली खान, रानी मुख़र्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी के बावजूद सोशल मीडिया पर इस फिल्म का कोई ज़िक्र नहीं। हालाँकि, कुछ दिनों पहले सैफ और रानी को कोरोना को लेकर चिंता खबर बनी थी ।  

पूरी हैं रणबीर और रणवीर की फ़िल्में - यशराज फिल्म्स की बड़े बजट और बड़े सितारों वाली दो फ़िल्में लगभग पूरी हो चुकी हैं । रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा लगभग पूरी हो चुकी है। अगर  कोरोना के कारण लॉकडाउन न होता तो फिल्म इस साल रिलीज़ होती। फिलहाल, इस फिल्म की डबिंग होनी है । इसी प्रकार से रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार भी बन कर तैयार है। यह एक गुजराती मानुष की हास्य कथा है । यह दोनों ही अभिनेता बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में है । उनकी किसी भी फिल्म का ऐलान होते ही, इनके प्रशंसकों के बीच चर्चा होने लगती है । प्रशंसक, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की फिल्मों के बारे में जानने के लिए बेचैन हो जाते हैं । लेकिन, इन दो बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखने वाले अभिनेताओं के बावजूद शमशेरा और जयेशभाई जोरदार को लेकर दर्शकों में उत्साह नहीं है, वह इन फिल्मों की जानकारी नहीं ले रहे। फिलहाल तो यह भी नहीं पता कि यह फ़िल्में कब रिलीज़ होंगी।

क्या रिलीज़ हो पायेगी संदीप और पिंकी फरार !- ऐसे में सवाल उठता है कि यशराज बैनर की दो साल से बनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार। क्या सिनेमाघरों में की रिलीज़ होगी ? इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा, क्रमशः संदीप और पिंकी की भूमिका कर रहे हैं । यह दोनों, इशकजादे जैसी हिट फिल्म के नायक-नायिका हैं । ऐसे में दोनों की इस फिल्म के प्रति उत्साह होना ही चाहिए । लेकिन, नमस्ते इंग्लैंड (२०१८) की असफलता के बाद, यह जोड़ी अपना आकर्षण खो चुकी लगती है । हालाँकि, बैनर इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज़ नहीं करने की बात कर चुका है। पर इस साल की बड़े बजट की तमाम रुकी फिल्मों के मद्देनज़र ऐसा लगता नहीं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में परदे मिल पायेंगे । उधर, अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म बेल  बॉटम की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड निकल गए हैं। जबकि यशराज फिल्म की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज का थोड़ा काम ही बाकी था । 

नवोदय टाइम्स २५ अगस्त २०२०

 







Monday, 24 August 2020

फातमा बेगम : फिल्म निर्देशन करने वाली पहली महिला


फातिमा बेगम का जन्म एक मुस्लिम परिवार  मे १८९२ में हुआ था।  उन्होंने स्टेज आर्टिस्ट के बतौर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।  फिल्मों की बढाती लोकप्रियता ने उन्हें मुस्लिम समाज का होने के बावजूद फिल्मों में जाने के लिए प्रेरित किया।  अर्देशर ईरानी की मूक फिल्म वीर अभिमन्यु (१९२२) उनकी पहली फिल्म थी।  फातिमा बेगम को भारतीय सिनेमा पहली महिला फिल्म निर्देशक के रूप में याद करता है।  उन्होंने १९२८ में फातिमा फिल्म्स की स्थापना की।  बाद में यह विक्टोरिया-फातिमा फिल्म्स कहलाई।  इस बैनर के तहत फातिमा बेगम ने बुलबुल-ए- परिस्तान का निर्माण और निर्देशन किया।  इस फिल्म ने उन्हें पहली महिला फिल्म निर्देशक बना दिया।  इस फिल्म की लेखिका भी फातिमा ही थी।  फिल्म में उनकी दोनों बेटियों ज़ुबैदा और सुल्ताना ने भी अभिनय किया था।  ज़ुबैदा हिंदुस्तान की पहली बोलती फिल्म 'आलमआरा' की नायिका थी।  फातिमा बेगम अपने स्टूडियो की फिल्म के अलावा वह कोहिनूर और इम्पीरियल की फ़िल्में भी करती थी।  फातिमा बेगम ने वीर अभिमन्यु के अलावा सती सरदारबा, पृथ्वी वल्लभ, काला  नाग, गुल- ए- बकावली और मुंबई नी मोहिनी में भी अभिनय किया।  उन्होंने गॉडेस ऑफ़ लव, हीर  राँझा, चन्द्रावलीशकुंतला, मिलान दिनार, कनकतरा और गॉडेस ऑफ़ लक का निर्देशन किया।  उनकी आखिरी फिल्म दुनिया क्या है १९३८ में रिलीज़ हुई थी।  १९८३ में ९१ साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Panorama Studios expands its footprint by setting up an office in Ahmedabad


Fresh from the success of Khuda Haafiz (available on Disney+ Hotstar VIP), Panorama Studios has expanded its footprint in the country by opening an office in Ahmedabad, Gujarat. The huge milestone comes for the leading production & distribution house after having produced over 50 films in Hindi and other regional languages and distributed over 500 films in multiple languages across India and overseas.

The new office is an addition to the existing three offices (in Mumbai, Delhi and Bangalore) that Panorama Studios operates from, within India. It has been established in Ahmedabad for the production, marketing & distribution of Gujarati films as an addition to their existing slate of releases.


Panorama Studios, in association with VCS Industries Ltd, will jointly run operations in order to provide the said services to the producers & exhibitors of Gujarat with the expertise available locally. The entity will offer a wide range of services including production, distribution, marketing, social media marketing, online and offline PR, publicity design & audiovisual campaign, P&A support, co-production support, in-film branding, co-branding for ready films, etc.

Abhishek Pathak, Director - Panorama Studios says, “We at Panorama Studios are very positive and excited about having planted a new arm of business in Ahmedabad. It is one of the most vibrant cities in India and we hope to cater generously to its populace. This new office will be an extension of our voice in cinema for the Northwest region.”


Murlidhar Chhatwani, Managing Partner - Panorama Studios says, “We are glad to be able to set a base in a city that is culturally rich and is so perceptive to cinema. Gujarati cinema has evolved to a great extent and tapping into the talent and craft that comes from there will fortify our repertoire.”

Co-Founder and Directors at VCS Industries Ltd. Rahul Dhyani & Anish Patel jointly say, “Just one great partnership with the right production & distributor company like Panorama Studios will have an incredible impact on our business horizons with film market leading “VCS” Company in Gujarat. Insiders of the Gujarati film industry have had to travel to and from Mumbai for solutions such as marketing, movie release, overseas distribution, etc. Gollywood producers will have easy access to these solutions with our new office in Ahmedabad."

Khaali Peeli का Teaser

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की ‘खाली पीली’ जल्द ही

 

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की मसाला एंटरटेनर खाली पीली, दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म निर्माताओं आज इसका टीज़र लॉन्च किया। फिल्म के रूप में तापमान बढ़ने वाला है, एक मसाला मनोरंजन के साथ मकबूल खान द्वारा निर्देशित, जो पहली बार ईशान और अनन्या को एक साथ लाएगा, दर्शकों को लुभाने के लिए है।

निर्माता अली अब्बास जफर ने कहा, “खाली पीली एक पूर्ण देसी मनोरंजन है। ईशान, अनन्या की ऊर्जावान केमिस्ट्री और जयदीप की विश्वसनीयता इस अनुभव को शानदार बनाती है।

निर्माता हिमांशु किशन मेहरा कहते हैं, “हमने इस फिल्म को बहुत ही दिल से और कड़ी मेहनत के साथ बनाया है, और मैं सुपर उत्साहित हूं कि दर्शकों को जल्द ही हमारी फिल्म का अनुभव मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि खाली पीली ऐसे अभूतपूर्व समय में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

निर्देशक मकबूल खान ने कहा, "ईशान और अनन्या के साथ काम करना एक खुशी की बात है- दो पॉवरहाउस जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है! खाली पीली एक युवा, आकर्षक, पागल रोलर-कोस्टर की सवारी है जो मुझे आशा है कि दर्शकों को अच्छी तरह से मज़ा आएगा।

ज़ी स्टुडिओस के सीईओ, शारिक पटेल ने कहा, "खली पीली उच्च-ऑक्टेन एक्शन, गीत और नृत्य और भावनाओं का एक पूरा पैकेज है। यह लंबे समय के बाद फिल्म में प्रयुक्त बंबइया भाषा की भावना को वापस लाने वाला है। ऐसे समय में जब दर्शक नए कॉन्टेंट की तलाश में हैं, हम इस फिल्म को लाने की प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं!

हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास ज़फर और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, मकबूल खान द्वारा निर्देशित, खली पीली के सितारे ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, जयदीप अहलावत, अन्य।

Sunday, 23 August 2020

भारतीय फिल्मों में काम करने वाली पहली महिलाएं


दुर्गाबाई कामथ और कमला बाई का नाम भारतीय सिनेमा के पन्नों पर अमर हो गया है।  दुर्गाबाई और कमला बाई ने उस समय फिल्मों में काम करना मंज़ूर किया था, जब इस काम को घटिया माना जाता था।  दुर्गाबाई का अपने पति के साथ तलाक़ हो चूका था।  उन्हें अपनी बेटी को पालने के लिए तीन रास्तों में से एक को चुनना था। उन्होंने घरेलु नौकरानी का काम करने, अभिनय करने या वेश्यावृत्ति करने में से किसी एक को चुनना था।  दुर्गाबाई ने अभिनय का रास्ता चुना। वह मराठी नाटकों में काम करने लगी।  उस समय के ब्राह्मण समुदाय को यह नागवार गुजरा। उनका ज़ोरदार विरोध हुआ। लेकिन, दुर्गाबाई ने अपना काम ज़ारी रखा। १९१३ में पहली मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र का प्रदर्शन हुआ था। लेकिन, इस फिल्म में तारामती की भूमिका के लिए दादासाहेब फालके को कोई महिला नहीं मिली थी। इसलिए उन्हें एक पुरुष सालुंके को धोती पहनानी पड़ी थी। राजा हरिश्चंद्र की सफलता के बाद महिलाएं फिल्मों की ओर आकर्षित  होने लगी। इनमे से एक दुर्गाबाई कामत भी थी।  जब फाल्के ने अपनी दूसरी फिल्म मोहिनी भस्मासुर का निर्माण किया तो उन्हें महिला किरदार के लिए कलाकार ढूँढने में ख़ास परेशानी नहीं हुई।  दुर्गा बाई ने मोहिनी भस्मासुर में पार्वती का किरदार करना मंज़ूर कर लिया। उनके साथ उनकी बेटी कमलाबाई भी थी, जो मोहिनी के किरदार में थी। इस प्रकार से कामत परिवार की माँ बेटी ने पहली बार  फिल्मों में कदम रख कर इतिहास रच दिया।  कमलाबाई ने रघुनाथराव गोखले से  विवाह किया था।  इस  विवाह से उनके तीन बेटे चंद्रकांत गोखले, लालजी गोखले और सूर्यकांत गोखले हुए।  चंद्रकांत गोखले की संतान फिल्म और टीवी अभिनेता विक्रम गोखले हैं।

हिंदी फिल्मों की परी चेहरा सायरा बानू

निर्माता शशधर मुख़र्जी के भाई सुबोध मुख़र्जी ने, जब निर्माता बनने का निश्चय किया तो पहली फिल्म देवानंद और माला सिन्हा के साथ लव मैरिज (१९५९) बनाई. इससे पहले उन्होंने भाई शशधर के लिए फिल्म मुनीमजी और पेइंग गेस्ट का निर्देशन किया था. यह उनकी आखिरी श्वेत श्याम फिल्म थी. इस दौरान फिल्मों में रंगों ने प्रवेश कर लिया था. हिंदी फिल्म उद्योग बड़ी तेज़ी से सेल्युलाइड पर रंग उतार रहा था. श्वेत श्याम रंग विदा ले रहे थे. १९६१ में उनकी निर्मित और निर्देशित पहली रंगीन फिल्म जंगली थी. इस फिल्म में नायक शम्मी कपूर के साथ अपने जमाने की ब्यूटी क्वीन नसीम बानू की १७ साल की बेटी सायरा बानू को नायिका बनाया था. सायरा बानू का तीखा हुस्न और तीखी आवाज आँखों के साथ साथ दिमाग में घर कर गई. फिल्म, हिट हुई. सायरा बनू के पास फिल्मों की भरमार हो गई. अगला साल, उनके लिए असफलता का साल था. जंगली के दौर में सायरा बानू ने दो श्वेत श्याम फ़िल्में मनोज कुमार के साथ  शादी और शम्मी कपूर के साथ ब्लफ मास्टर साइन कर ली थी. शादी को असफलता हाथ लगी. उस समय कई समीक्षकों ने सायरा की आलोचना करते हुए लिखा कि वह रंगीन पिक्चर में सुन्दर लगती है. श्वेत श्याम में उनका चेहरा अच्छा नहीं लगता. इसके साथ ही सायरा बानू ने कसम खा ली कि वह आगे से केवल रंगीन फिल्मों में ही काम करेंगे. ऐसा हुआ भी. उनकी अगली फ़िल्में आई मिलन की बेला, आओ प्यार करें, अप्रैल फूल, दूर की आवाज़साज़ और आवाज़, प्यार मोहब्बत, शागिर्द, आदि रंगीन थी. अब यह बात दीगर है कि इनमे से आओ प्यार करें और साज़ और आवाज़ जैसी कुछ फ़िल्में असफल भी हुई. अप्रैल फूल और साज़ और आवाज़, सुबोध मुख़र्जी निर्देशित फ़िल्में ही थी. साज़ और आवाज़ की असफलता के बाद, सुबोध मुख़र्जी ने सायरा बानू से किनारा कर लिया और हेमा मालिनी और शशि कपूर के साथ अभिनेत्री और शशि कपूर के साथ राखी को लेकर शर्मीली फ़िल्में बनाई. यह दोनों फ़िल्में हिट हुई. उधर सायरा बानू, पड़ोसनझुक गया आसमान, आदमी और इंसान, गोपी, पूरब और पश्चिम, विक्टोरिया नंबर २०३, ज्वार भाटा, रेशम की डोरी, सगीना, आरोप, ज़मीर और साजिश जैसी फिल्मों के जरिये सफलता हासिल करती चल गई. १९६६ में उनका दिलीप कुमार के साथ निकाह हो गया. निर्देशक प्रकाश मेहरा की फिल्म हेरा फेरी, सायरा बानू की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन से रोमांस फरमा रही थी. हालांकि, वास्तविक उम्र में सायरा बानू अमिताभ बच्चन से दो साल छोटी थी. लेकिन, फिल्म में अमिताभ से रोमांस करते हुए, ३१ साल की सायरा बड़ी लग रही थी. इसके साथ ही सायरा बानू को अपने ढलते हुस्न का एहसास हो गया. उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दी. सायरा बानू का जन्म २३ अगस्त १९४४ को मसूरी में हुआ था.

Wonder Woman 1984 का तेलुगु ट्रेलर

 

Wonder Woman 1984 का तमिल ट्रेलर

 

Wonder Woman 1984 - का अंग्रेजी Trailer

Wonder Woman 1984 का हिंदी ट्रेलर

The Batman का ट्रेलर