Sunday, 6 September 2020

कुछ बॉलीवुड की ६ सितम्बर २०२०

टाइगर श्रॉफ के साथ विकास बहल की एक्शन फिल्म - टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने, विकास बहल की तपस्या भी भंग कर दी। अभी तक चिल्लर पार्टी, क्वीन और सुपर ३० जैसी कॉमेडी और गंभीर फ़िल्में निर्देशित करने वाले विकास बहल अभी खालिस एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म मार्शल आर्ट्स पर होगी तथा टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में होंगे।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में जान जोखिम में डालने वाले एक्शन होंगे। इस फिल्म को निर्माता वाशु भगनानी निर्मित कर रहे हैं। लेकिन, यह फिल्म तभी शुरू हो पाएगी, जब टाइगर श्रॉफ, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान की फिल्म बागी २ तथा विकास बहल, निर्माता एकता कपूर के लिए कृति सेनन के साथ अनाम कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इससे साफ़ है कि यह दोनों फ़िल्में २०२१ के मध्य तक ही शुरू हो पायेगी।

हर्षद मेहता पर हंसल मेहता की सीरीज -फिल्मकार हंसल मेहता को अब एक आर्थिक अपराधी हर्षद मेहता के जीवन ने प्रभावित किया है। उन्होंने हर्षद मेहता के जीवन पर सीरीज स्कैम १९९२ का निर्माण किया है। सोनी लाइव से स्ट्रीम होने वाली यह सीरीज १९८० और १९९० के दशक के शेयर दलाल हर्षद मेहता पर है, जिसने अकेले ही भारत का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला किया। उसकी वजह से शेयर मार्किट ने आकाश की ऊँचाइयाँ छुई और कई लोगों को बर्बाद करता हुआ धराशाई भी हो गया। यह हर्षद मेहता के द्वारा किया गया ५०० करोड़ का घोटाला था। यह सीरीज कारोबारी पत्रकार सुचेता दलाल और उनके पति देबाशीष बासु की लिखी पुस्तक द स्कैम: हु वन, हु लॉस्ट, हु गोट अवे पर आधारित है। स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका प्रतीक गाँधी ने की है। हर्षद मेहता के घोटाले का पर्दाफाश करने वाली पत्रकार की भूमिका श्रेया धन्वन्तरी कर रही है। इस सीरीज की स्ट्रीम किये जाने की तारीख़ अभी तय नहीं है। 

सुशांत की बहन ने शशांक का बहिष्कार करने को कहा - पिछले दिनों, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर एक फिल्म शशांक का ऐलान किया गया था। इस फिल्म के निर्माताओं में से एक करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह है। उनका दावा है कि वह कूपर हस्पिटल में सुशांत के पोस्टमार्टम के समय मौजूद था, उस समय भी जब रिया हॉस्पिटल आई थी। वह अपनी फिल्म को विश्वसनीय भी बताते हैं। शशांक के निर्देशन का जिम्मा सनोज मिश्र को सौंपा गया है। सनोज मिश्र ने गांधीगिरी, मुंगेरीलाल बी टेक, राम जन्मभूमि, जैसी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया है। शशांक में प्रमुख भूमिकाओं के लिए प्रतीक बब्बर और राजवीर सिंह को लिया गया है।  लेकिन, यह फिल्म शुरू होने से पहले ही विवाद में जाती नज़र आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शशांक के दो पोस्टरों वाले एक ट्वीट पर, सुशांत के प्रशंसकों से शशांक तथा जो लोग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, का बहिष्कार करने के लिए कहा है।  

शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में- कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि शाहरुख़ खान, निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म के नायक होंगे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू हो जानी चाहिए थी। लेकिन, कोरोना महामारी ने इसे अगले साल के मध्य तक के लिए टाल दिया है। फिल्म की शूटिंग कनाडा और पंजाब के अलावा कुछ दूसरी अंतर्राष्ट्रीय लोकेशनो पर होगी। अब दूसरी खबर यह है कि शाहरुख़ खान की लम्बे समय से दक्षिण के निर्देशक एटली कुमार के साथ चल रही बातचीत पूरी हो चुकी है। शाहरुख़ खान, एटली की फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका करेंगे। इस भूमिका के लिए उन्हें कई अवतार लेने होंगे। यानि वह वेश बदल कर जासूसी करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है। शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में तीसरी खबर यह है कि वह राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के प्रोजेक्ट पर भी विचार कर रहे हैं। लेकिन, अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। पहली दो खबरों के बाद यह कहा जा सकता है कि जीरो (२०१८) के बाद, फिल्मों से गायब हो गए शाहरुख़ खान २०२१ के अंत और २०२२ के शुरू में दो बड़ी फिल्मों में एक्शन रोमांस और हास्य करते नज़र आयेंगे।

फाइटर पायलट अवतार में कंगना रानौत - सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत आग सी उगल रही है। वह बॉलीवुड में ड्रग, गैंगस्टर और अपराध कनेक्शन पर धड़ल्ले से अपने विचार रख रही है। इससे कोई ऐसा महसूस कर सकता है कि कंगना रानौत का बॉलीवुड करियर ख़त्म है, इसलिए वह इस तरह से बोल रही हैं। लेकिन, वास्तविकता कुछ दूसरी नज़र आती है। उनकी, तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर बायोपिक फिल्म थलैवी की दर्शक बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह दिसम्बर से, अपनी एक युद्ध पर एक्शन फिल्म तेजस की शूटिंग करने जा रही है। इस बात का ऐलान, कंगना रानौत ने अपने ट्विटर हैंडल से, अपनी इंडियन एयर फ़ोर्स की यूनिफार्म में चित्र के साथ किया। पहले ऐसा लगता था कि कंगना के विद्रोही मूड के कारण इस फिल्म में रुकावट आ सकती है। तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवाडा कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी। 

बॉलीवुड फिल्म स्टार्स की अजब गजब शर्तें


परदे पर नज़र आने वाले अभिनेता- अभिनेत्रियाँ निजी जीवन में इससे बिलकुल अलग भी हो सकते हैं। वह एक नंबर के नखरेबाज़ और आये दिन शर्ते रखने वाले होते है। कोई भी सितारा अपने निजी कर्मचारियों यथा ड्राईवर
, मेकअप- मैन या वुमन को अपने निर्माताओं से दैनिक भत्ता तो लगभग हर सितारा दिलवाता है। कभी यह सितारे अपने परिवार को विदेश में ले जाकर होटल के बिल निर्माता के मत्थे मार देते हैं। फिल्म अभिनेत्रियों की कुछ अतिरिक्त शर्ते भी सामने आ जाती है। वह सेट पर अड़ जाती है कि वह सामने वाले को चुम्बन नहीं देगी, उनकी पोशाक से उनके स्तन नज़र आ रहे हैं, आदि आदि। कुछ दूसरे कारण भी बन जाते हैं. किज़्ज़ी एंड मैन्नी के सेट पर नवोदित अभिनेत्री संजना सांघी ने यह कहते हुए सेट पर बवाल मचा दिया कि सुशांत सिंह राजपूत उनसे कुछ ज्यादा पर्सनल हो रहे थे, वह सेट छोड़ कर चली गई। नौबत फिल्म को बंद कर देने की आ गई। लेकिन, हम यहाँ ज़िक्र करते हैं, कुछ ऐसी शर्तों का, जो कॉन्ट्रैक्ट में दर्ज होती है, सामान्य नहीं होती । उस ख़ास अभिनेता या अभिनेत्री तक सीमित रहती हैं।

नायिका को नहीं चूमते सलमान खान !- सलमान खान, अपनी फिल्मों के जरिये समाज को किसी प्रकार का गलत सन्देश नहीं देना चाहते। इसलिए, वह अपनी फिल्म में नशीली दवाओं का जिक्र पसंद नहीं करते। उनकी एक फिल्म में नशीली दवाओं की स्मगलिंग का ज़िक्र किया गया था। उन्होंने इसे बदलवा कर हीरे की स्मग्लिंग करवा दिया। वह चुम्बन का आदान- प्रदान भी नहीं करते। ध्यान से देखें तो उनकी हर फिल्म में इसे अनुभव किया जा सकता है।


सिर्फ ९ से ५ तक शूट-अक्षय कुमार, अपनी पसंदीदा विषय की कोई भी फिल्म कर सकते हैं। उनकी फिल्मों में समाज की हर बुराइयाँ होती है। बस हीरो वह होते हैं। लेकिन, शर्त उनकी भी होती है। अक्षय कुमार की हर साल ४ से ५ तक फ़िल्में रिलीज़ होती हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग ४५ दिनों के अन्दर पूरी कर लेते हैं। लेकिन, क्या वह ऐसा रात रात शूटिंग कर के कर पाते हैं? नहीं, अक्षय कुमार कभी भी आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करते। उनकी शिफ्ट हर दिन सुबह ९ से शाम ५ बजे तक की होती है। किसी भी निर्माता-निर्देशक को इसी के अन्दर अपना काम पूरा करना होता है। अन्यथा, हीरो सेट छोड़ का चला जाता है। उनके द्वारा ऐसा करने के कारण भी हैं, वह जल्दी सो जाते हैं और सुबह ज़ल्दी उठ कर वर्जिश आदि करते है।


घुड़सवारी नहीं -क्या अपने शाहरुख़ खान को परदे पर कभी अपनी नायिका का चुम्बन लेते देखा है ? आप कहेंगे हाँ देखा है। जवाब होगा जब तक है जान में कैटरीना कैफ का तथा फिल्म जब हैरी मेट सजल में अनुष्का शर्मा का। इन दो फिल्मों के अलावा ? जी हाँ, शाहरुख़ खान के कॉन्ट्रैक्ट की शर्त होती है कि वह अपनी नायिका का चुम्बन नहीं लेंगे। उनके कॉन्ट्रैक्ट में दूसरी शर्त होती है कि वह घोड़े पर नहीं चढ़ेंगे। वह खुद बताते हैं कि एक बार शूट के दौरान एक घोड़ा उन्हें ले कर भाग निकला। इसके बाद से उन्होंने घुड़सवारी से तौबा कर ली।


बॉडी डबल से कामुक दृश्य नहीं - तब्बू की शर्त तो बड़ी अजीब  है। वह कहती हैं कि उनकी गैर मौजूदगी में, उनके अन्तरंग दृश्य बॉडी डबल पर नहीं फिल्माए जायेंगे। वह किसी अश्लील दृश्य को भी इस तरह से फिल्माए जाने के खिलाफ हैं। हालाँकि, उन्होंने कभी चुम्बन भी दिए हैं और कामुक दृश्य भी किये। हालिया सीरीज अ सूटेबल बॉय में उनके और ईशान खट्टर के बीच के दृश्य इसका प्रमाण हैं।


कोई लिखित शर्त नहीं - कॉन्ट्रैक्ट में शर्त के लिहाज़ से अजय देवगन बहुत सादगी वाले लगते है। वह सिर्फ रविवार को शूटिंग नहीं करना चाहते। बशर्ते फिल्म सम्पूर्णता की ओर हो और रविवार को शूटिंग ज़रूरी हो। वह आठ से दस घंटे से अधिक काम करना पसंद नहीं करते। लेकिन, यह सब आपसी समझ और मौके की नजाकत देख कर होता है। कॉन्ट्रैक्ट में वह इस प्रकार की कोई शर्त नहीं रखते।


छोटे मिया सुभान अल्लाह - अपनी फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट के लिहाज़ से बड़े सितारे ही अपवाद नहीं। छोटे सितारे भी खूब शर्त रखते हैं। एक्शन स्टार विद्युत् जामवाल की शर्त होती है कि सामने वाले का कोई भी घूँसा उनके चेहरे पर भूल से भी नहीं लगना चाहिए। एक फिल्म में खलनायक की भूमिका करने के बावजूद, उन्होंने अपने हीरो के लिए यह शर्त रखी थी। इसी प्रकार से दिलजीत दोसांझ के कॉन्ट्रैक्ट में शर्त होती है कि फिल्म में सिखों पर कोई चुटकुला नहीं होगा।

Friday, 4 September 2020

ज़ी टीवी के ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में लीप

देश की सबसे कम उम्र की सास के अनोखे और अभूतपूर्व कॉन्सेप्ट के साथ ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगाटीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बन गया है। इसमें एक ऐसी सास दिखाई गई, जो उम्र में अपने ससुराल की बहुओं से भी छोटी रहती है! गुड्डन और अक्षत की लव लाइफ से जुड़ी दिलचस्प कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए अब यह शो अपने आगामी एपिसोड्स में 20 साल का लीप लेने जा रहा है, जिसमें अपनी इकलौती बेटी को बचाने की कोशिश में अक्षत जिंदल (निशांत सिंह मलकानी) और गुड्डन (कनिका मान) की मौत हो जाती है। जहां दुर्गा बहू (श्वेता महादिक) गुड्डन की बेटी यानी छोटी गुड्डन की परवरिश करती नजर आएंगी, वहीं इस कहानी में एक और नया मोड़ आएगा, जिसमें नए मेल लीड अगस्त्य बिरला के किरदार में टेलीविजन एक्टर सवि ठाकुर की एंट्री होगी। कनिका मान, जिन्होंने पर्दे पर गुड्डन का किरदार बखूबी निभाया था, अब लीप के बाद अपनी बेटी छोटी गुड्डन के रोल में नजर आएंगी।

 

अपने इस नए किरदार के लिए कनिका ने अपने लुक और व्यक्तित्व में काफी बदलाव किया है और अब वो एक क्यूट और आकर्षक अवतार में नजर आएंगी। इससे पहले इस शो में लुभावनी साड़ियों और सुंदर ज्वेलरी में नजर आने वाली यह एक्ट्रेस अब कुर्ती और लेगिंग्स पहनी नजर आएंगी और उनके बाल पोनीटेल में बंधे होंगे। हालांकि छोटी गुड्डन के लुक में एक खास बात यह भी होगी कि इस बार वो चश्मा लगाएंगी, जिससे इस किरदार की मासूमियत और बचपना खुलकर नजर आएगा।

 

अपने नए लुक को लेकर उत्साहित कनिका ने बताया, “गुड्डन की तरह उसकी बेटी भी जिंदगी के हर रंग का खुलकर मजा लेती है और इसलिए हमने इस किरदार के लिए एक जोशीला लुक रखा है। असल में उसका लुक बिल्कुल वैसा ही है, जैसे मैं अपनी असल जिंदगी में ड्रेसअप होती हूं और इसलिए मैं रोज इस अवतार में आने को लेकर उत्साहित रहती हूं। हालांकि अपनी मां के विपरीत छोटी गुड्डन थोड़ी सीधी-सादी है और अपने विचार हमेशा अपने अंदर ही रखती है। लेकिन मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं और इसलिए यह मेरे लिए मुश्किल होगा, खासतौर से उसके लुक में मासूमियत दिखाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। हमने छोटी गुड्डन को चश्मा पहनाकर उसके लुक को और आकर्षक और मासूम बनाने की कोशिश की है। अब सेट पर सभी मुझे चश्मिश कहकर बुलाते हैं, लेकिन मुझे अपने नए अवतार से प्यार है।

 

वैसे हमें भी यकीन है कि कनिका मान छोटी गुड्डन के अवतार में दर्शकों का दिल जीत लेंगी। आप भी गुड्डन तुमसे ना हो पाएगामें लीप के बाद सवि ठाकुर की एंट्री के साथ आए दिलचस्प मोड़ देखने के लिए तैयार हो जाइए।

केजीएफ़ के अलावा भी हिट हैं कन्नड़ फ़िल्में

जो लोग यह सोचते हैं कि अभिनेता यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का हिंदी संस्करण ही, हिंदी बेल्ट के दर्शकों का परिचय कन्नड़ फिल्मों से कराता था, तो वह गलतफहमी में है. पहले भी कन्नड़ फिल्मों के डब संस्करण हिंदी दर्शकों में चर्चित और सफल होते रहे है. अगर यूट्यूब को पैमाना माने तो हिंदी में डब कन्नड़ फ़िल्में अपनी रिलीज़ के बाद से यूट्यूब पर करोड़ों की संख्या में दर्शकों द्वारा देखी जा चुकी हैं. सबसे अधिक ११ करोड़ ८० लाख दर्शक जुटाने वाली फिल्म का टाइटल मास्टरपीस है. इस फिल्म के नायक केजीएफ़ चैप्टर १ के यश ही हैं. शान्तु स्ट्रैट फॉरवर्ड ने ७ करोड़ ४० लाख से ज्यादा दर्शक जुटाए हैं. यह फिल्म भी यश की एक्शन कॉमेडी फिल्म है. दूसरी फिल्म दर्शन और उर्वशी रौतेला की मिस्टर ऐरावत है, जिसे ६ करोड़ ८० लाख से ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है. निखिल की फिल्म जैगुआर ने ६ करोड़ दर्शक जुटाए हैं. अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म मैं हूँ लकी को ५ करोड़ ५८ लाख से ज्यादा दर्शको ने देखा. इसी प्रकार से यश की ही फिल्म जानू, सुदीप की हेब्बुली, यश की ड्रामा, सुदीप की कोटिगोब्बा २ तथा चेतन की अतिराथा ने ३ से पांच करोड़ तक दर्शक जुटाए हैं.

Thursday, 3 September 2020

Trailer 2- NO TIME TO DIE

Trailer 2- NO TIME TO DIE

नो टाइम टू डाय के हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु पोस्टर

 





पैनोरामा स्टूडियोज़ की खुदा हाफ़िज़ चैप्टर II

पैनोरामा स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और फारूक कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म खुदा हाफ़िज़ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत ही बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा है। जहां एक तरफ इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पैनोरामा स्टूडियोज़ ने इस फिल्म के नए वेंचर कि अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका नाम होगा खुदा हाफ़िज़ चैप्टर II l 

इस फिल्म के निर्माण के लिए समय निर्धारित किया गया है। फिल्म के सेकंड चेप्टर में लीड कैरेक्टर्स ( विद्युत जामवाल और  शिवालिका ओबेरॉय द्वारा निभाए गए किरदार) की लव स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर प्रोड्यूस करने के पीछे खास वजह यह है कि इसमें एक्शन सीन्स के साथ लवस्टोरी भी देखने को मिलेगी। 

विद्युत जामवाल का मानना है कि "कहानी वहां नहीं ख़तम होती जहां समीर को ( विद्युत द्वारा निभाया गया किरदार समीर)  उसकी पत्नी मिल जाती है, बल्कि कई मुश्किलों से गुजरने के बाद उस महिला का (शिवालिका ओबेरॉय द्वारा निभाया गया किरदार नर्गिस) एडजस्ट करना और समाज में सफलतापूर्वक रह पाना, यह प्रेम कहानी की वास्तविक शुरुआत है। हम सेकंड चैप्टर में यही दर्शाने की प्लैनिंग कर रहे हैं।"

पैनोरामा स्टूडियोज़ के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर अभिषेक पाठक का मानना है कि " हमें बेहद खुशी है कि हम बड़े पर्दे पर फिल्म की कहानियों के समर्थन और प्रचार के लिए अग्रदूत हैं। फिल्म खुदा हाफ़िज़ के लिए मिलीं प्रतिक्रियाएं उल्लेखनीय हैं और हमें उम्मीद है कि खुदा हाफ़िज़ के दूसरे चैप्टर पर भी दर्शक इतना ही प्यार बरसाएंगे। यह फिल्म सरप्राईज से भरपूर होगी, और निश्चित रूप से लोगों को थियेटर में बनाए रखेगी। हमें गर्व है कि हम ऐसी फ़िल्में बना रहें हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, और हम आगे भी ऐसी ही सिनेमा बनाएंगे। हमारा एकमात्र प्रयत्न है कि हम फ्रेश कॉन्टेंट की खोज करें और दर्शकों के पसंद के साथ एक्सपेरिमेंट करें। हम खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2 के ज़रिए ऐसा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।" 

डायरेक्टर राइटर फारूक कबीर का मानना है कि "मैं हमेशा से फिल्म की कहानी को और आगे ले जाना चाहता था, लेकिन मुझे फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतज़ार था । खुदा हाफिज चैप्टर 2  बहुत ही प्रबल और दिल को छूने  वाली प्रेम कहानी जहां मुख्य किरदार उनके साथ घटी घटना को स्वीकार करते हैं। ये अब दोनों किरदारों के लिए अग्नि परीक्षा के समान है और बतौर कहानीकार मुझे अपनी  उम्मीदों पर खरा उतरना है, क्यूंकि दर्शको ने खुदा हाफ़िज़ को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि कुमार जी, अभिषेक और विद्युत् इस सफर के बारे में वैसे ही महसूस कर रहे हैं जैसे हम। ये फ्रैंचाइज़ फ़िल्म नहीं है बल्कि यह अंतिम घातक चैप्टर है। इस फिल्म से लोग बड़े पर्दे पर भरपूर प्यार और एक्शन कि उम्मीद कर सकते हैं।" 

कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक (पैनोरामा स्टूडियोज़) द्वारा निर्मित और संजीव जोशी और आदित्य चौकसी द्वारा सह-निर्मित, फारूक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित और विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत, खुदा हाफिज़ चैप्टर II की शूटिंग 2021 की पहली तिमाही में शुरू की जाएगी।

Anupam Kher and Satish Kaushik all set to shoot for director Vivek Ranjan Agnihotri’s next film ‘The Last Show’

Actors Anupam Kher and Satish Kaushik will start shooting for director Vivek Ranjan Agnihotri’s film ‘The Last Show’ with proper safety precautions amidst the coronavirus pandemic. Since the lockdown, which was enforced in March, this will be the first time Kher and Kaushik will visit a set. The Bombay High Court recently permitted actors above 65 to resume shooting. Earlier, actors beyond this age were barred from partaking in any kind of shoot.  

Talking about the safety measures being taken by the team, Anupam Kher says, “ Of course, people feel concerned, especially our families. But once they knew about the safety measures, they felt secure. We have professionals Covid marshals, ensuring all the required precautions are taken. But above all, everyone has to be considerate and caring towards others.” Further added “struggle, pain, suffering, celebration and success. We compete professionally but bond personally. We’ve never lost love and respect for each other. We’ve never looked at life from tragic point of view. We always found humour and inspiration in every situation. When Vivek discussed this inspirational story -full of beauty, love and laughter -we were fascinated by vision of human psyche. We realised that during the Covid crisis, the world needs inspiration, positivity, and above all humour. So, in a way Vivek is celebrating our unique friendship for the world to fall in love with friendship, again,” 

Veteran Satish Kaushik admits he had certain hesitation about shooting for any project. “Most films shoots haven’t started and there was a sense of pessimism in people, with predictions of a slow death of cinema. Both of us and Vivek are born fighters and eternal optimists. So, we started shooting to inspire others, experiment and innovate in these times and send a message that cinema lives to entertain, inspire and fill this world with laughter.”

Director Vivek Ranjan Agnihotri says “I had worked meticulously on SOP and other technical aspects about the shoot in details. I proposed to do mock shoots just to make the crew used to shooting in the new environment and change habits. Plus, we are carrying three medicines with us. We believe they protect everyone against the most rigid challenges. These medicines are: Positivity, love and laughter.”

Vivek Ranjan Agnihotri's next directorial feature 'The Last Show', will celebrate 45 years of friendship shared by Anupam Kher and Satish Kaushik. The film will be jointly produced by Anupam Kher, Rumi Jafry, Satish Kaushik and Vivek Ranjan Agnihotri.

Wednesday, 2 September 2020

तीस टेक्स में सुमन और श्रवण का डांस सीक्वेंस

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो एक दूजे के वास्ते 2, दिलचस्पी के चरम पर पहुंच गया है। इसमें श्रवण, सुमन से अपने प्यार का इजहार करने की कगार पर है। स्टूडियो नेक्स्ट प्रोडक्शन के निर्माण में बना यह शो पहले ही सबका पसंदीदा बन चुका है। दर्शक, श्रवण और सुमन की केमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं। चाहे सिनेमा हो या छोटा पर्दा, रोमांस को दर्शाने के लिए डांस सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अब एक दूजे के वास्ते 2 के कलाकार मोहित कुमार और कनिका कपूर भी इसी राह पर नजर आएंगे।

असल में सुमन और श्रवण एक असाइनमेंट के लिए डांस वीडियो शूट करने का फैसला करते हैं, जिसमें उनकी केमिस्ट्री सभी को आकर्षित करेगी। लेकिन जहां वो पर्दे पर एक दूसरे की आंखों में डूबे नजर आएंगे, वहीं पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है। दरअसल, सुमन और श्रवण के बीच इस रोमांटिक डांस सीक्वेंस को पूरा करने में 30 से ज्यादा टेक्स देने पड़े। श्रवण का रोल निभा रहे मोहित कुमार डांस में इतने अच्छे नहीं हैं इसलिए 'सुवन' यानी सुमन और श्रवण को परफेक्शन में आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। दोनों एक्टर्स ऑफस्क्रीन भी अच्छे दोस्त हैं और इसलिए कनिका कपूर डांस को परफेक्ट बनाने में मोहित की मदद करती नजर आईं, जिसमें वो उनके डांस मूव्स को लेकर मजाक भी कर रही थीं।

इस बारे में बताते हुए एक्टर मोहित कुमार ने कहा, "हमने हाल ही में एक दूजे के वास्ते 2 के लिए एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग की। इससे पहले मैंने सिर्फ विसर्जन और बारातों में परफॉर्म किया था। तो ऐसे में आप सोच सकते हैं कि मेरी डांसिंग कैसी होगी। इसकी शूटिंग के लिए मैंने कई रीटेक्स दिए। मैं कनिका का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ना सिर्फ धैर्यपूर्वक मेरे साथ रीटेक्स दिए बल्कि मेरे डांस मूव्स सुधारने में मेरी मदद भी की। मुझे लगता है कि यदि वो ना होतीं तो इस सीन को परफेक्ट बनाने में कई दिन लग गए होते।"

Tuesday, 1 September 2020

राजकपूर को 'राज' कहने वाले के एन सिंह

 
अपनी भौहों के सञ्चालन, खास प्रकार की संवाद अदायगी और मुंह से सिगार का धुआ उगलते हुए, सामने वाले के पसीने छुडा देने वाले विलेन के एन सिंह ने अभिनय के दुनिया में जाने की कभी नहीं सोची थी. वह तो अपने क्रिमिनल लॉयर पिता की तरह वकील बनना चाहते थे. लेकिन, एक दिन पिता के डिफेन्स की वजह से एक वास्तविक अपराधी के छूट जाने पर उन्हें लगा की न्यायालय से न्याय नहीं दिलाया जा सकता. उनका मन वकालत से हट गया. वह खेल में रूचि रखते थे. वह जेवेलिन थ्रो के खिलाड़ी थे. उनका १९३६ के ओलंपिक्स में चयन होना था. लेकिन, उसी दौरान उन्हें अपनी बीमार बहन को देखने कलकत्ता जाना पडा. वह ओलिंपिक नहीं खेल पाए. क्योंकि, वह तो फिल्मों में खेल दिखाने के लिए बने थे. पृथ्वीराज कपूर उनके पारिवारिक मित्र थे. उन्होंने, कलकत्ता में के एन सिंह का परिचय देबकी बोस से करा दिया. देबकी बोस ने उन्हें फिल्म सुनहरा संसार में डॉक्टर की छोटी सी भूमिका सौंप दी. इसके साथ ही अभिनेता के एन सिंह का जन्म हो गया. कलकत्ता में उन्होंने चार दूसरी फ़िल्में हवाई डाकू, अनाथ आश्रम, विद्यापति और मिलाप भी की. मिलाप का निर्देशन ए आर कारदार ने किया था. जब कारदार बॉम्बे जाने लगे तो उन्होंने के एन सिंह को भी साथ ले लिया. इसके बाद, के एन सिंह बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री में इतना रमे कि उन्होंने १९८० के दशक तक कोई २५० फ़िल्में कर डाली. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में एक रात, इशारा, ज्वार भाता, द्रौपदी, इंस्पेक्टर, हावड़ा ब्रिज, बरसात, आवारा, तीसरी मंजिल, एन इवनिंग इन पेरिस, लाट साहब, हाथी मेरे साथी उल्लेखनीय थी. फिल्म इशारा में के एन सिंह ने उम्र में बड़े पृथ्वीराज के पिता की भूमिका की थी. उस समय पृथ्वीराज कपूर ने उनसे कहा था कि फिल्म में तुम साबित करो की एक्टिंग में तुम मेरे बाप हो. के एन सिंह ने राजकपूर की निर्देशित लगभग सभी फिल्मों में अभिनय किया था. लेकिन, उन्होंने कभी राजकपूर को दूसरों की तरह राज साब नहीं कहा. वह कहते थे यह लड़का तो मेरी गोद में खेला है. के एन सिंह का जन्म आज के दिन १ सितम्बर १९०८ को देहरादून में हुआ था. उनका देहांत ३१ जनवरी २००० को मुंबई में हुआ.

Ronit Bose Roy reminiscing about Hostages season 1 ahead of the launch of season 2

A gripping crime thriller with unexpected twist, Hotstar Specials presents Hostages (Season 1) is the story of a renowned surgeon who is ordered to assassinate the chief minister, in exchange for the survival of her family who have been taken hostage. Directed by Sudhir Mishra, season 1 featured Tisca Chopra and Dalip Tahil in pivotal roles and was well received by audiences across the country.

Ronit Bose Roy reminisces ahead of the launch of season 2, talking about the most important moments from season 1, he says, "Season 1 was one amazing ride, every character had many  unseen layers, each character had a hidden agenda. I just loved the way it unfolded and I think season 2 has a lot more characters. It's faster than season 1, it more other way round, tables have turned in season 2.

He further adds, "I feel season 2 is much bigger than season1. It has all the revelations, all the questions that were left unanswered in season1 and I think season 2 is answering all those questions"

Recap Video :  https://www.instagram.com/p/CEjkp9YDlqI/

Hotstar Specials Hostages season 2 is set to launch on 9th September on Disney+ Hotstar VIP

BTS “DYNAMITE” DEBUTS AT NO.1 ON BILLBOARD'S HOT 100

SEOUL – September 1, 2020 – Global superstars BTS’ mega-hit “Dynamite” debuts at No. 1 on Billboard’s Hot 100. This feat is not only an all time high for the band, but makes them the first Korean pop act to top the chart. According to Billboard, “Dynamite” “roars in with 33.9 million U.S. streams and 300,000 sold” and marked the biggest digital sales week in nearly 3 years since Taylor Swift’s “Look What You Made Me Do” launched in September 2017.

BTS has been shattering record after record with their latest single “Dynamite” performed fully in English. The music video reached new heights on Youtube, amassing 101.1 million views within 24 hours after its release and garnering over 3 million peak concurrent viewers immediately upon release. The song has also topped the iTunes charts in 104 regions, and Spotify’s “Global Top 50” chart, the very first for a Korean act. They recently performed “Dynamite” for the first time at the MTV Video Music Awards, where they won all four categories they were nominated for: BEST POP, BEST GROUP, BEST K-POP and BEST CHOREOGRAPHY



About BTSBTS, an acronym of Bangtan Sonyeondan or “Beyond the Scene,” is a South Korean boyband that has been capturing the hearts of millions of fans globally since their debut in June 2013. The members of BTS are RM, Jin, SUGA, j-hope, Jimin, V, and Jung Kook. Gaining recognition for their authentic and self-produced music, top-notch performances, and the way they interact with their fans, the band has established themselves as global superstars breaking countless world records. While imparting a positive influence through activities such as the LOVE MYSELF campaign and the UN ‘Speak Yourself’ speech, BTS has mobilized millions of fans across the world (named ARMY), topped prominent music charts, performed multiple sold-out stadium shows across the world and has been named as one of TIME 100: The Most Influential People of 2019. The band has also been recognized with numerous prestigious awards like the Billboard Music Awards and American Music Awards..


नवोदय टाइम्स ०१ सितम्बर २०२०

 








क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी के मेहमान जॉन और अदिति

काशिव नायर की अनाम फिल्म क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है। यह फिल्म भारत के विभाजन के बाद की, पीढ़ियों तक चलने वाली प्रेम कहानी है। इस प्रेम कहानी के प्रमुख पत्र अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के हैं। लेकिन, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की जोड़ी बेहद ख़ास है। फिल्म में इन दोनों की मेहमान भूमिका है।

सिख भूमिका में जॉन अब्राहम -आजकल, इस फिल्म की इंडोर शूटिंग की जा रही है। इस शूट में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी हिस्सा ले रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के चरित्रों के एक झलक वाला चित्र प्रेस को जारी किया गया है। इसमें, जॉन सिख युवा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी का यह शूटिंग शिड्यूल १० दिनों का है। वैसे इसमें उन्हें सिर्फ ७ दिन ही काम करना है। इसके बाद यह दोनों, अक्टूबर में कुछ समय के लिए विदेश में हो रही फिल्म की शूटिंग में फिर शामिल होंगे।

अधूरी कहानी -काशिव नायर की अनाम फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के किरदार दिलचस्प हैं। यह दोनों एक प्रेमी जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। इन दोनों के किरदारों की कहानी अधूरी रह गई है। इनका प्यार १९४६ और १९४७ के दौरान चढ़ता है। लेकिन, विभाजन के कारण अधूरा रह जाता है। इन दोनों को मिलाने की ज़रुरत अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह करते हैं। फिल्म में जॉन और अदिति, अर्जुन कपूर के दादा दादी की भूमिका कर रहे हैं।

नीना गुप्ता के युवा अवतार में अदिति - फिल्म पद्मावत में मेहरुन्निसा की छोटी भूमिका स्वीकार करने वाली अदिति का करियर बॉलीवुड में  कुछ ख़ास नहीं रहा। उनकी एक फिल्म द गर्ल ऑन रिलीज़ होनी है। पर उसमे भी, परिणीति चोपड़ा  नायिका है। इस लिहाज़ से, काशिव नायर की इस फिल्म में अदिति की भूमिका बेहद ख़ास है। वह नीना गुप्ता के युवा अवतार को करेंगी। उनकी भूमिका का प्रभाव पूरी फिल्म में रहेगा। अदिति और जॉन की जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  

केसी बोकाडिया की दूसरी पंजाबी फिल्म

कभी हिंदी फिल्म दर्शकों की नब्ज़ समझने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक केसी बोकाडिया अब पंजाबी फिल्म बनाने में रम गए लगते हैं। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स (२०१५) थी। आज उन्होंने अपनी दूसरी पंजाबी फिल्म का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। इस फिल्म का टाइटल भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो रखा गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को खुद बोकाडिया ने लिखा है और वह ही इसके निर्माता और निर्देशक भी हैं।

गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म -केसी बोकाडिया की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी और गुग्गु गिल प्रमुख भूमिका में होंगे। फिल्म मे करमजीत अनमोल, राणा रणबीर, राणा जंग बहादुर और सतवंत कौर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है।

समीप कांग की भूत जी ! - ऐसा लगता है कि पंजाबी फिल्मों में हॉरर कॉमेडी शैली जगह बनाती जा रही है। बोकाडिया की फिल्म से पहले निर्देशक समीप कांग ने भी मिलते जुलते टाइटल वाली फिल्म भूत जी का ऐलान किया था। यह फिल्म भी हॉरर कॉमेडी है। इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ११ जून २०२१ को प्रदर्शित होगी।

प्रकाश झा करेंगे एडिट - भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो, केसी बोकाडिया के बीएमबी प्रोडक्शन की दूसरी पंजाबी फिल्म है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म मेरी वहुटी का विआह थी। इस फिल्म का पहला पोस्टर पिछले दिनों ही जारी हुआ है। भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो का संगीत गुरमीत सिंह दे रहे हैं। फिल्म के संवाद रशपाल पाली ने लिखे हैं। इस फिल्म को प्रकाश झा एडिट करेंगे। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का खुलासा नहीं किया गया है।

राम गोपाल वर्मा की खुद पर ट्राइलॉजी!

आरजीवी वर्ल्ड के माध्यम से कई फ़िल्में फीस पर रिलीज़ करने के बाद, राम गोपाल वर्मा खुद पर मुग्ध नज़र आते हैं। वह खुद के जीवन पर फिल्म बनाने की ज़ोरदार तैयारी में हैं। यह फिल्म एक दो नहीं, तीन हिस्सों में होगी। यानि इसे आरजीवी ट्राइलॉजी फिल्म भी कहा जा सकता है। इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा के फिल्मकार बनने तक का सफ़र अलग अलग हिस्सों में दिखाया जायेगा। 

पहला हिस्सा हिंसा और मासूमियत - आरजीवी ट्राइलॉजी के पहले हिस्से में हिंसा और मासूमियत होगी। यह फिल्म वर्मा की युवावस्था का चित्रण करने वाली होगी। इसमे वर्मा का फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष का चित्रण, घरेलु और निजी ज़िन्दगी के साथ होगा। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए वर्मा किसी युवा अभिनेता का चुनाव करेंगे।

दूसरा हिस्सा रोमांस और गैंगस्टर - ट्राइलॉजी का दूसरा हिस्सा उनकी फ़िल्मी सफ़र का गवाह बनेगा। उनकी प्रारंभिक फिल्मों में रोमांस ख़ास हुआ करता था। आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला इसका उदाहरण है। रंगीला के बाद, वर्मा की गैंगस्टर फिल्म सत्या ने हिंदी फिल्मों में गैंगस्टर विषय को स्थापित कर दिया था। इन सभी का चित्रण दूसरे हिस्से में हो सकता है।

तीसरा हिस्सा सेक्स और विवाद - सबसे दिलचस्प होगा राम गोपाल वर्मा ट्राइलॉजी का तीसरा हिस्सा। इस हिस्से में सेक्स और विवाद होंगे। इस हिस्से में उनकी फिल्मों में सेक्स और कामुकता की भरमार तथा इससे उठे विवाद चित्रित हो सकते हैं। राम गोपाल वर्मा फिल्म में अपनी भूमिका खुद ही करेंगे। 

ट्राइलॉजी के लिए नया निर्देशक - राम गोपाल वर्मा ज़ल्दी में लगते हैं। उन्होंने पहली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। इसमे फिल्म का नाम रामू बताया गया है। राम गोपाल वर्मा फिल्म के निर्माता नहीं है, न ही वह फिल्म का निर्देशन कर रहे। निर्माता बोम्माकू मुरली की इस ट्राइलॉजी को नवोदित निर्देशक दोरासई तेजा निर्देशित करेंगे। हालाँकि, फिल्म को खुद रामू लिख रहे हैं तथा दूसरे कई पहलू भी देख रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर मे शुरू हो जायेगी। 

केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज शामिल !

करीब छः महीने के अंतराल के  बाद, निर्देशक प्रशांत नील की कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की शूटिंग  बेंगलुरु में फिर शुरू हो गई। सभी जानते है कि कोलार  के गोल्ड माफिया पर यह फिल्म २०१८ में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ की दूसरा चैप्टर है। केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को अभूतपूर्व सफलता मिली थी।  इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने मुक़ाबले में आई  शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पछाड़ दिया था।

पैन-इंडिया अपील - चैप्टर १ की सफलता को देखते हुए ही, दूसरे चैप्टर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने की कोशिश भी की गई है।  फिल्म के मुख्य खलनायक अधीरा की भूमिका संजय दत्त कर रहे हैं। फिल्म में १९८१ के काल्पनिक प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका रवीना टंडन कर रही है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में प्रकाश राज लिए गए हैं। खल भूमिकाओं से प्रकाश राज की पहचान हिंदी फिल्म दर्शकों में बन गई है।

प्रकाश राज भी शामिल- केजीएफ चैप्टर २ का बेंगलुरु शिड्यूल पूरे छह महीने बाद शुरू हुआ है।  इससे पहले, कोरोना  प्रकोप के कारण फिल्म की शूटिंग रद्द कर देनी पड़ी थी।  इस शिड्यूल में, फिल्म के नायक यश के साथ प्रकाश राज और मालविका अविनाश ने  भी हिस्सा लिया। सूत्र बताते हैं कि केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज की नई एंट्री हैं। क्योंकि,वह भारत की सभी प्रमुख भाषाओं के दर्शकों के जाने पहचाने एक्टर हैं। कुछ का कहना था कि प्रकाश राज ने अनंत नाग की जगह ली है।  लेकिन, उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शामिल किया गया बताया जा रहा है। मालविका अविनाश अपनी २४ न्यूज़ की एडिटर की मूल  भूमिका में ही  हैं।

कीर्तिमान दामों में बिकी - लॉकडाउन के दौरान यह खबर थी कि केजीएफ चैप्टर २ भी ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। उस समय कई बड़े  बजट की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज़ किये जाने की खबर थी।   लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने इसका पुरजोर खंडन कर दिया। हालाँकि,  अब चैप्टर २ पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन, इसकी अखिल भारतीय अपील को देखते हुए अमेज़न प्राइम ने फिल्म के डिजिटल अधिकार ५५ करोड़ में खरीद लिए हैं। इसके सॅटॅलाइट अधिकार १२० करोड़ में खरीदे गए हैं।