Tuesday, 28 April 2020

ZEE5 AND COSMOS-MAYA SIGN MULTI-PROJECT DEA

Leading India and Singapore-based animation studio Cosmos-Maya and India’s Entertainment Super-app ZEE5 have entered into a far-reaching multi-project partnership which will see 250+ episodes of Cosmos-Maya’s content air on the OTT App’s new offering ZEE5 Kids.

The deal will see the exclusive digital premier of three of Cosmos-Maya’s properties: Guddu (Season 2), Bapu, and Gadget Guru Ganesha. This new agreement brings a total of 500+ episodes of Cosmos-Maya’s content broadcasting on ZEE5 platforms following a previous agreement for 250+ episodes for three other Cosmos-Maya’s series: ViR: The Robot Boy, Eena Meena Deeka and Chacha Bhatija, which have been airing on ZEE5 as part of its library.

With around 11.4 million Daily Active Users as of Dec 2019, the Zee Enterprises’ owned ZEE5 is India’s Entertainment super-app. With ZEE5 Kids, they aim to provide a bespoke amalgamation of entertainment and education content for kids in a safe and secured environment. ZEE5 Kids will also educate parents on the content slate, features and safety precautions through blogs, stories, challenges, and tutorials.

Aparna Acharekar, Programming Head, ZEE5 India said: “Responsible and entertaining homegrown content for kids is the need of the hour and ZEE5 Kids is launching to meet that. It is great working with a partner like Cosmos-Maya, which has captured the imagination of children and has been successful through the years in bringing kids’ content to the masses. With our new offering, we want kids and parents at large to have #NonStopBACHFUN anytime, anywhere.”

Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya, added: “We are delighted to be working with ZEE5. They have been successful in reaching all parts of the country in a very short span of time, and this deal means six of our shows overall will be made available to ZEE5’s viewers in an array of regional languages. All of these are in line with ZEE5’s vision of democratization of content and our USP of ‘Novelty with Relatability’, and we are glad that this move will provide engaging entertainment to children nationwide during this challenging time.”

Guddu chronicles the exploits of the circus lion Guddu, a spin-off character from the Motu Patlu franchise. Bapu is a first of its kind IP inspired by the teachings of Mahatma Gandhi. Gadget Guru Ganesha is a slice of life buddy comedy set on a quintessential Indian family and beautifully encapsulates the nuances of Indian culture in an entertaining format.

Cosmos-Maya is Asia’s leading kids’ animation studio with 18 series on air globally and a 60% market share of the Indian kids’ content market including two of the country’s most popular children’s shows Motu Patlu and Selfie with Bajrangi.

Sona Mohapatra ने अपनी स्टाइल में रिप्राइज किया रईस का ज़ालिमा गीत



गायिका सोना मोहपात्रा अपने भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गाने के लिए चर्चित है। जहाँ बॉलीवुड फिल्मो महिला गायिका की सोलो गाने काम नज़र आते है वहीँ यह एक सुखद आश्चर्य होगा जहाँ सोना ने इस लॉकडाउन में शाह रुख खान स्टार्रर फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत करने जा रही है।

सोना में एक अनोखा योग्यता है वह किसी भी पुराने गाने को अपनी आवाज़ से नयापन ले आती है। उनके ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जो ओरिजिनल वर्शन अरिजीत सिंह का गया गाने से काम नहीं है। सोना ने घर में रह कर इस वर्शन को क्रिएट किया है जिसमे कुछ दिलचस्प ग्राफ़िक्स नज़र आएगा जो आज से कुछ समय पहले की हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री गायिकाओं के प्रति दर्शाती है। इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का एक ही मकसद है इस लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना।

सोना कहती है, "यह एक कठिन प्रस्तिथि है ख़ास कर सभी संगीतकारों और गायको के लिए। हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री में गायक और संगीतकारों को किसी भी प्रकार की कोई रॉयल्टी नहीं मिलती पश्चिम देशको के मुक़ाबले। यहाँ हम कलाकारों को स्टेज कंसर्ट्स करने पड़ते पैसे कमाने के लिए। लॉकडाउन और इस महामारी की वजह से हम संगीतकारों बिना किसी स्टेज शो या कॉन्सर्ट के नुकसान उठाना पद सकता है। इस विकट समय में मेरे जैसे कई संगीकारों ने अपनी भावनाओ को कण्ट्रोल करते हुए अपने सभी प्रशंषको को लिए लाइव प्रदर्शनी दे रहे है उनके बीच हर्ष और मोहब्बत बाँट रहे है। मैंने ये भी समझा इस कठिन परिस्तिथि में एक संगीतकार ही अपने हुनर और काबिलियत और बिना आदिक सादन लोगो का मनोरंजन कर सकते है। घर में बनाया हुआ मेरा म्यूजिक वीडियो एक छोटा सा प्रयास है लोगो के बीच ईमानदारी से खुशियां बांटना है।" 

ज़ालिमा को रेक्रिएट करने की एक और वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत काम ही लोग जानते है महिला गायिका की आवाज़ में ज़ालिमा का ओरिजिनल गाना गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था लेकिन मैंने मना  कर दिया था क्यों इस गाने की आखरी कुछ कड़ी महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे योग्य नहीं लगा, किसी ऐसे गाने का हिसस नहीं बनना था जहाँ रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।"

वीडियो कॉल पर एक विलेन के सीक्वल की तैयारी


फिल्म मलंग की हालिया सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर ने २०१४ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है । फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए, आदित्य कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह अपने डायरेक्टर मोहित सूरी की मदद से फिल्म के सीक्वल के लिए तैयारियां शुरू कर चुकें हैं । उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग २०२० की दूसरी छमाही में शुरू होगी । कोरोनो वायरस महामारी के भारत में आने से कुछ हफ्ते पहले आदित्य, मोहित के साथ अपने फार्महाउस पर थे । उन्होंने यहाँ सीक्वल की स्क्रिप्ट और अपने किरदार के बारे में भी चर्चा की । लॉकडाउन के बाद, मोहित और आदित्य अपने-अपने घरों से अलग-अलग काम कर रहे हैं । दोनों एक दूसरे को रोज़ वीडियो कॉल करते हैं और फिल्म के किरदार और प्लॉट की बारीकियों पर चर्चा करते हैं । 'एक विलेन' के सीक्वल में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया प्रमुख भूमिका में हैं।

लॉकडाउन के बीच Pankaj Tripathi का प्रशंसकों से संवाद


बॉलीवुड की तमाम हस्तियाँ अपनी अपनी तरह से वर्तमान लॉकडाउन के भावनात्मक प्रभावों से निपटने और अपने प्रशंसकों का मार्गदर्शन करने की कोशिश कर रही है। जहां कुछ हस्तियां अपने फिटनेस शेड्यूल के बारे में बताते हैं, वहीं अन्य अपने प्रशंसकों से उनकी रचनात्मक सलाह के बारे में बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने का सबसे अनूठा तरीका अपनाया है। पंकज त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर एक श्रंखला शुरू की है, जिसमे वह अपने स्वयं के अनुभवों से जुडी ऎसी कहानियों को सुनाते है, जिन्होंने उनके जीवन के दृष्टिकोण को बदल दिया। वह अपनी बचपन की यादों को साझा करते हैं । यह ऎसी कहानियाँ है, जिन्होंने उनके दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ऐसी कहानियों में से एक में, पंकज बताते हैं कि कैसे ट्रेन और उसकी आवाज़ उनके बचपन के दिनों की यादों को ताजा करती है। उस दौरान, ट्रेन की आवाज़ उनके लिए घड़ी का काम करती थी । इस श्रंखला में वह अपने से जुडी हर चीज की याद करते हैं, जिससे वह अपने लक्ष्यों के प्रति और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित हुए। लॉकडाउन के समय, अपने माता-पिता से मीलों दूर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में रह रहे पंकज स्वीकार करते है कि अब माता- पिता के साथ का पहले से कहीं अधिक महत्व समझने लगे है।

कोरोना योद्धाओं से Kartik Aryan का कोकी पूछेगा


बॉलीवुड के युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन से हमेशा ही किसी अप्रत्याशित की उम्मीद की जाती है । पिछले दिनों, उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश के प्रधान मंत्री की मदद के लिए पीएम केयर्स में १ करोड़ की धनराशी देने का ऐलान क्या था । कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्मों में उनके मोनोलोग काफी चर्चित रहे हैं । कार्तिक आर्यन ने अपनी इसी विशेषता का उपयोग सामजिक सन्देश देने में भी किया है । उन्होंने, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताने के लिए २ मिनट और २४ सेकंड लम्बे मोनोलोग #कोरोनास्टॉपकरोना जारी किया है । सोशल मीडिया पर कार्तिक का यह सन्देश देखते ही देखते वायरल हो गया । यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इस सन्देश के बारे में बात की। आज अभिनेता ने जनता के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी नई श्रृंखला की झलक देता है। कोविद १९ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्सपर एक नया शो लेकर आ रहे है। श्रृंखला को कोकी पूछेगा नाम दिया गया है । यह कार्तिक का उपनाम है, जो उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिया है । इस में आर्यन वास्तविक जीवन के कोरोना योद्धा नायकों, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और घातक वायरस से लड़ने और जीवित रहने वाले लोगों का साक्षात्कार लेंगे।

पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर को मिला Shahrukh Khan का साथ


लॉकडाउन के इस कठिन समय में बहुत से लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल के दौर में पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई हैं। उनका 'एक साथ फाउंडेशन' ज़रूरतमंदो को खाना उपलब्ध करवा रहा है । उनकी इस पहल को मीर फाउंडेशन के माध्यम से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से समर्थन मिला है। प्रज्ञा कपूर के फाउंडेशन एक साथ और शाहरुख़ खान के  मीर फाउंडेशन ने मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए साढ़े पांच हजार से अधिक परिवारों के दैनिक भोजन की आवश्यकता को करने का फैसला किया है । इतना ही नहीं वे घर और अस्पतालों की मदद के लिए हर दिन दो हजार लोगों के लिए ताजा पकाया भोजन भेजने के लिए एक रसोईघर भी स्थापित करेंगी। इसके अलावा  एक साथ, शाहरुख़ खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन के सहयोग से कई लोगो की अन्य जरूरतों को भी पूरा करेंगी।

Urvashi Sharma को हस्तकला का सहारा


अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के साथ निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान की फिल्म नकाब से फिल्म डेब्यू करने वाली मॉडल अभिनेत्री उर्वशी शर्मा को हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली । २०१२ में, उर्वशी ने एक उद्योगपति के बेटे और अभिनेता सचिन जोशी से विवाह कर लिया । विवाह के बाद, उर्वशी ने अभिनय तो छोड़ दिया. लेकिन समय बिताने के लिए हस्तकला के क्षेत्र में रूचि लेनी शुरू कर दी । उर्वशी शर्मा ने मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का नया शौक अपनाया। वह इस समय मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और मोती पिरोने का काम कर रही हैं। उर्वशी शर्मा ने अपने पति सचिन जोशी के साथ, २०१२ में बिग ब्रदर फाउंडेशन को एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में स्थापित किया था। इस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के खास कार्य किये जाते हैं। हाल ही में, इस संगठन ने कोरोना वायरस की महामारी के कठिन समय में देश भर में खाद्य पदार्थ  वितरण कर जरूरतमंदों की मदद करने की पहल की है। उर्वशी का इरादा अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बेच कर ज़रुरतमंदों के लिए धनराशी जुटाने का है ।

कोरोना से बचाने की गुहार है नइया पार करोना



कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए सब लोग अपनी अपनी प्रकार से कुछ न कुछ कर रहे हैं । इसी कड़ी में अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी एक हैं । उन्होंने एक गीत लिखा है जो कि सिर्फ गीत ही नहीं है एक प्रकार की प्रार्थना है । यह ईश्वर से प्रार्थना है कि इस मुसीबत को संसार से दूर कीजिये । इस गीत के म्यूजिक वीडियो का शीर्षक है नइया पार करोना । इसके गायक और संगीतकार बृजेश शांडिल्य है और म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया है । इस विडियो के गीत को परितोष त्रिपाठी ने लॉक डाउन के दौरान लिखा है ।  कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद हो गया लोग अपने घरो में कैद गए है सभी की हालत बहुत ख़राब हो रही होगी।  इसी बात को सोचते हुई परितोष ने इस प्रार्थना गीत को लिखा है । इसे लिखने के बाद परितोष ने इस गीत के बोल गायक बृजेश शांडिल्य को फ़ोन करके सुनाये । बृजेश को यह बोल अच्छे लगे और तय पाया गया कि इस गीत को प्रार्थना के रूप में बनाया जाएगा । इस प्रार्थना गीत के म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया । ख़ास बात यह है कि इस गीत को पूरी सावधानी और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए पूरा किया गया है । म्यूजिक वीडियो नइया पार करोना  डिजिटल मीडियम पर रिलीज हो गया है ।

Sonu Sood ने दिया अपना ऑफिस और खिला रहे हैं खाना


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने घातक कोरोनावायरस से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के ठहरने के लिए मुंबई के अपने जुहू होटल में व्यवस्था की है। सोनू सूद के लिए देश भर में चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दृढ़ता से खड़ा होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोग सबसे आगे खड़े हो कर कोरोनोवायरस से युद्ध लड़ रहे हैं और देश को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद ने अब जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशेष भोजन और राशन अभियान भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने दिवंगत पिता, शक्ति सागर सूद के नाम पर यह पहल की है, जिसका उद्देश्य मुंबई में दैनिक आधार पर पैतालीस हजार से अधिक लोगों को भोजन कराना है। इस भोजन और राशन ड्राइव को शक्ति अन्नदानम कहा जा रहा है । यह उनके दिल के बहुत करीब है । यह पहली बार नहीं है जब सूद ने अपने पिता के नाम पर जनता की मदद की है।  इससे पहले भी उन्होंने अलग-अलग गुरुद्वारों में लोगों को भोजन कराया है।

अब साइन लैंग्वेज में भी मुस्कुराएगा इंडिया


कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे देश को उत्साहित करती अक्षय कुमार और जैकी भगनानी की संयुक्त पहल मुस्कुराएगा इंडिया की पहल की प्रधान मंत्री ने भी सराहना की है । इसे समाज के सभी वर्गों ने भी बहुत सराहा। देश की एकता की भावना और आशा का संचार करने वाले इस गीत को इंडियन सिंगिंग हैंड्स नामक एक समूह ने वधिर लोगों तक पहुंचाने के लिए सांकेतिक भाषा में दोबारा तैयार किया है । अक्षय कुमार और उनके साथ जैकी भगनानी का इस प्रेरणादायक गीत को बनाने के पीछे भयंकर महामारी की आशंका से जूझ रहे लोगों में आशा का संचार करना तो था ही यह विचार भी था कि इससे होने वाली पूरी आय, पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को दान दी  जायेगी । इस गानें में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, तापसी पन्नू, शिखर धवन, और रकुल प्रीत नज़र आते हैं । इस गानें को विशाल मिश्रा ने संगीत देने के साथ साथ अपनी आवाज़ भी दी है। इस गीत को कौशल किशोर ने लिखा है ।

Sunday, 26 April 2020

रूपहले परदे पर भी गीतिका विद्या का शानदार प्रदर्शन


इसमें कोई शक नहीं है कि गीतिका विद्या अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेत्रीओं में से एक हैं। अभिनेत्री ने लगातार एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन दिए हैं और अपनी अभिनय क्षमता को साबित किया है।  गीतिका ने थप्पड़ फ़िल्म में एक नौकरानी का किरदार निभाया है, जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का सामना करती है । यह किरदार इस लिहाज़ से ख़ास है कि यह फिल्म में नायिका की कहानी में अहम् मोड़ लाने वाला है । अभिनेत्री पूरी तरह से अपने किरदार में रच बस गयी थी । गीतिका विद्या अपने अभिनयशीलता से दर्शकों की उम्मीदों पर हमेशा खरी उतरी हैं । समीक्षक फिल्मों में उनके प्रदर्शन की लगातार तारीफ़ करते रहे हैं । एक समीक्षक अनुसार गीतिका विद्या थप्पड़ फ़िल्म में अमृता की (तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत) बातूनी नौकरानी के रूप में बहुत अच्छी लगी है। दूसरे क्रिटिक का मानना हैं कि गीतिका विद्या थप्पड़ में अपने सीमित स्क्रीन स्पेस से ही यादगार अभिनेत्री की छाप छोड़ती हैं। गीतिका विद्या ने फ़िल्म थप्पड़ से पहले अपने फिल्म करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स की फीचर फिल्म 'सोनी' से की थी । अभिनेत्री को उनकी पहली ही फिल्म ने २०१९ में वेनिस से लंदन तक के अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में प्रशंसा दिलाई थी । उन्हें हाल ही में 'सोनी' की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री २०२० ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।

Nag Ashwin की फिल्म में Prabhas की KATRINA KAIF

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों में बाहुबली फिल्मों से सुपरहिट एक्टर प्रभास की २०वी और २१वी फिल्म निर्माण के भिन्न चरणों में है। बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद उनकी १०वी फिल्म साहो थी. जो तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई गई थी। साहो में, प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर थी। जब उनकी २१वी फिल्म रिलीज़ होगी, तब वह बॉलीवुड की किसी टॉप एक्ट्रेस के साथ  रोमांस करते नज़र आएंगे। एक्शन बाहुबली सीरीज और एक्शन कॉमेडी साहो के बाद, हिंदी फिल्म दर्शकों को प्रभास का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिलेगा। प्रभास की २०वी फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार है। इस रोमांस फिल्म जान में प्रभास की भूमिका एक ज्योतिष की है। इस फिल्म को शेक्सपियर के नाटक रोमियो एंड जूलिएट पर आधारित बताया जा रहा है। इस फिल्म में, प्रभास की जान, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में सामान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओँ तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ शूट किया जा रहा है। प्रभास की २१वी फिल्म को विज्ञान फंतासी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को प्रभास की  सुपरहीरो फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास सुपरहीरो वाली शक्ति का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे। इस की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।  फिल्म का बजट २५० करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन हैं। नाग आश्विन की पिछली फिल्म महानटी के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को श्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। नाग आश्विन की इस सुपरहीरो फिल्म के लिए प्रभास की नायिका की खोज की जा रही है। इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच प्रतिस्पर्द्धा है। दीपिका पादुकोण का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुआ था। वह एक तमिल फिल्म में रजनीकांत की नायिका बन चुकी हैं।  प्रभास की फिल्म की नायिका के तौर पर उनका पलड़ा भारी लगता है। लेकिन, प्रभास व्यक्तिगत रूप से कैटरीना कैफ को पसंद करते है। इसलिए कोई शक नहीं अगर प्रभास की अगली बहुभाषी फिल्म की नायिका के तौर पर कैटरीना कैफ नज़र आएं।

फिल्म 'वलीमाई' में एक्शन करेंगी Huma Qureshi


रजनीकांत की फिल्म काला से तमिल फिल्म डेब्यू करने के बाद, हुमा कुरैशी अपनी अगली तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वलीमाई में अजित कुमार की नायिका बनने जा रही  हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी का अजित कुमार के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी। आजकल हुमा, चेन्नई में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच, हाल में ही हुमा कुरैशी को चेन्नई शहर में बाइक चलाते हुए देखा गया। वह एक क्लासिक रेड रॉयल एनफील्ड की सवारी करते हुए दिखाई दी । सर से पैर तक काली पोशाक  में हुमा बेहद आकर्षक नज़र आ रहीं थी। उन्होंने बाइक की सवारी करते अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किये। वलीमाई' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो कि इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। इससे ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी 'वलीमाई' में एक्शन भूमिका कर रही है तथा अपने एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए ही वह बाइक चलाना सीख रही थी। इस  रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म को एच विनोद, निर्माता बोनी कपूर के लिए निर्देशित कर रहे हैं। हुमा कुरैशी, एक हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड भी कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक जस्टिस लीग, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ द जस्टिस और मैन ऑफ़ स्टील के निर्देशक जैक स्निडर कर रहे हैं। फिल्म के नायक एवेंजर्स एन्डगेम के डेव बॉटिस्टा हैं।

Rajanikanth की चंद्रमुखी २ में Raghav Lawrence


फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद, इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३: कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ : कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन, मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है, वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका हैं।

Zoya Akhtar के साथ तीसरी बार Ranveer Singh !


ज़ोया अख्तर और रणवीर सिंह तीसरी बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। लेखक-निर्देशक ज़ोया अख्तर की स्क्रिप्ट के नायक के तौर पर रणवीर सिंह फिट बैठते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज़ोया अख्तर जानती हैं कि रणवीर सिंह, आज के ऐसे अभिनेताओं में हैं, जो किसी भी प्रकार की भूमिका को  आसानी से कर सकते हैं।  खुद रणवीर सिंह को भी मालूम है कि ज़ोया उनके एक्टर से मनचाहा निकाल कर स्क्रीन पर ला सकती है। रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर का साथ पांच साल पुराना है। इन दोनों ने पहली बार, फिल्म दिल धड़कन दो में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म में अनिल कपूरप्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शेफाली शाह जैसे कई एक्टरों की भीड़ थी। इसके बावजूद, रणवीर सिंह उभर कर आये थे।  दिल धड़कने दो के चार साल बाद, ज़ोया अख्तर ने जो स्क्रिप्ट लिखी, उसमे एक बार फिर रणवीर सिंह फिट बैठते थे। फिल्म का नाम था गली बॉय। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई। इसके बाद से, रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर एक दूसरे के मुरीद बन गए।  रणवीर सिंह के करियर में, निर्देशकों का बड़ा सहयोग रहा है।  उनके करियर की पहली दो फ़िल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल के निर्देशक मनीष शर्मा थे।  यह दोनों फ़िल्में हिट साबित हुई थी। फिर रणवीर सिंह के करियर में संजय लीला भंसाली आये। संजय लीला भंसाली ने, पांच सालों के अंदर, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों के ज़रिये रणवीर सिंह को टॉप पर पहुंचा दिया।  गोलियों की रास लीला राम-लीला (२०१३), बाजीराव मस्तानी (२०१५) और पद्मावत (२०१८) को बड़ी सफलता मिली थी। साफ तौर पर, रणवीर सिंह के करियर में दो निर्देशकों ज़ोया अख्तर और संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बड़ा महत्व है।  छह सालों के अंतराल मेंरिलीज़ इन दो निर्देशकों की पांच फिल्मों ने रणवीर सिंह को सुपरस्टार का दर्जा दे दिया है।  यही कारण है कि वह कबीर खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में भी शामिल किये जा रहे हैं। इसके बावजूद, रणवीर सिंह को नवोदित निर्देशकों के साथ फिल्म करने से कोई परहेज नहीं।  वह दिव्यांग ठक्कर की पहली हिंदी फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर के लिहाज़ से इसलिए ख़ास है कि फिल्म में उनकी भूमिका खालिस हास्य अभिनेता की है।  जयेशभाई ज़ोरदार से  पहले उनकी कोई भी फिल्म हास्य शैली में नहीं थी। 

Bhushan Kumar की दो सीक्वल फ़िल्में


भूषण कुमार का दिल है कि मानता नहीं। वह एक के बाद एक, अपने पिता गुलशन कुमार द्वारा १९९० के दशक में बनाई गई संगीतमयी फिल्मों के रीमेक या सीक्वल बनाते जा रहे हैं। २०१३ में उन्होंने, अपने पिता की १९९० की संगीतमय रोमांस फिल्म आशिक़ी की सीक्वल फिल्म आशिक़ी २ बनाई थी। हालाँकि, आशिक़ी टाइटल के साथ फिल्म वास्तव में सीक्वल फिल्म नहीं थी। बल्कि नई स्टारकास्ट और नई कहानी के साथ रोमांस फिल्म थी। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। अब भूषण कुमार फिर से सीक्वल के मैदान में उतरे हैं। वह अपने पिता द्वारा निर्मित और १९९१ में प्रदर्शित आमिर खान और पूजा भट्ट की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म दिल है कि मानता नहीं की सीक्वल फिल्म बनाने जा रहे हैं। २०१३ में प्रदर्शित फिल्म आशिक़ी २ की सफलता के बाद, इस फिल्म का अगला हिस्सा बनाने का अनुमान लगाया जा रहा था। आशिक़ी २ के तीन साल बाद, आशिक़ी ३ की सुगबुगाहट सुनाई दी। पता चला कि आशिक़ी २ के निर्देशक मोहित सूरी ही आशिक़ी ३ के निर्देशक होंगे। परन्तु, जहाँ आशिक़ी २ में, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी थी, आशिक़ी ३ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लिए जाने की खबरें थी। उस समय, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म कपूर एंड संस की सफलता से चमक रही थी। लेकिन, आशिक़ी ३ की बात स्क्रिप्ट लिखने में अटक गई।  अब पता चला है कि आशिक़ी ३ को बनाये जाने का सिलसिला फिर शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही दिल है कि मानता नहीं की भी सीक्वल फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ बनाई जाएगी।  हालाँकि, आशिक़ी और दिल है  कि मानता नहीं के निर्देशक महेश भट्ट सड़क २ से वापसी कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा लगता नहीं कि वह इस सीक्वल फिल्म के भी निर्देशक हों।

भारत की वीमेन एचीवर पर हिंदी फ़िल्में

पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शित कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आँख के अलावा मिशन मंगल और गुल मकई की दो खासियत हैं।  पहली यह कि यह सभी फ़िल्में अपनी एकाधिक नायिकाओं पर केंद्रित यानि नायिका चरित्र प्रधान फ़िल्में हैं।  दूसरी यह कि यह सभी फ़िल्में बायोपिक है। यानि इनके चरित्र वास्तविक जीवन से लिए गए हैं। बेशक फिल्मांकन के लिए थोड़ी स्वतंत्रता ली गई है, जिसे फिल्म वालों की भाषा में सिनेमेटिक लिबर्टी कहा जाता है।

महिला प्रधान फिल्मों की सफलता
इधर कुछ समय से महिला प्रधान फिल्मों को सफलता मिली है। इस कारण से नारी प्रधान चरित्रों वाली फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया है। यही कारण था कि कंगना रनौत को फिल्म पन्गा में शादी और बच्चा  होने के बाद कबड्डी टीम में वापसी करने वाली महिला की भूमिका में देखा गया। तापसी पन्नू भी फिल्म थप्पड़ में अपने पति का थप्पड़ खाने के बाद प्रतिरोध में घर छोड़ गई थी। सोनम कपूर को एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर में केंद्रीय चरित्र करते देखा गया। यानि यह फ़िल्में अपनी नायिका या नायिकाओं पर केंद्रित कथानक वाली फ़िल्में थी। इनमे कुछ फ़िल्में सफल हुई और ज़्यादातर असफल भी हुई।

चर्चित बायोपिक फ़िल्में
इस लिहाज़ से बायोपिक फिल्मों को काफी चर्चा भी मिली और काफी हद तक सफलता भी मिली। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जैसी सफलता मिली, ऐसी सफलता नायिका प्रधान फिल्मों को पहले कभी नहीं मिली थी। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी भारत के पहले स्वतंत्र संग्राम की एक सेनानी रानी लक्ष्मी बाई पर फिल्म थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने झाँसी की रानी की भूमिका बखूबी निबाही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ९२ करोड़ के आसपास का कारोबार किया था। लेकिन, लागत अधिक होने के कारण मणिकर्णिका हिट फिल्मों में शामिल नहीं की जा सकी। दीपिका पादुकोण को इसी साल एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अगरवाल की रील लाइफ में देखा गया। फिल्म करने के लिए दीपिका पादुकोण के साहस की सराहना हुई। फिल्म सांड की आँख में बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो महिला शूटरों की कहानी को परदे पर उतारने के लिए अपने सर पर खड़िया लगाने का साहस किया था। इस फिल्म को सफलता भी मिली। पाकिस्तान की लड़कियों को शिक्षा की वकालत करने के कारण आतंकवादियों की गोली का शिकार और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर फिल्म गुल मकाई, इस साल ३१ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में टीवी अभिनेत्री रीम शैख़ ने केंद्रीय भूमिका की थी। महिला प्रधान और रियल लाइफ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिहाज़ से मिशन मंगल का जिक्र करना उपयुक्त होगा। हालाँकि, इस फिल्म के नायक अक्षय कुमार थे। लेकिन, भारत के मंगल पर यान भेजने सफल अभियान पर इस फिल्म के मुख्य चरित्र महिला ही थे। इन भूमिकाओं को विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी।

रियल किरदार करने का साहस
हिंदी फिल्म दर्शकों द्वारा अब महिला प्रधान फिल्मों को पसंद किया जाने लगा है। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की अच्छी शुरुआत इसका प्रमाण भी है। यही कारण है कि बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों को महिला प्रधान चरित्रों वाली (यहाँ रियल लाइफ चरित्रों वाली) फ़िल्में करने  को प्रेरित किया है। दीपिका पादुकोण का एसिड विक्टिम लक्ष्मी अगरवाल को जले चहरे के साथ परदे पर उतरने का साहस इसका प्रमाण था। आगे भी बॉलीवुड की काफी अभिनेत्रियां रियल लाइफ चरित्रों को सेलुलॉइड पर उतरने जा रही है।

मैरी कॉम के बाद माँ शीला
बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक प्रियंका चोपड़ा की सबसे पहले, संजय लीला भंसाली की बायोपिक फिल्म मैरी कॉम में भारत की ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ मैरी कॉम की भूमिका को परदे पर बखूबी उतारा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई थी। उसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी की शिकार आइशा चौधरी की माँ अदिति चौधरी की रियल लाइफ भूमिका की थी। अब प्रियंका चोपड़ा, अमेज़न स्टूडियोज की फिल्म शीला में, ओशो की विवादित सचिव माँ  आनंद शीला की भूमिका करने जा रही है।

मणिकर्णिका के बाद थलेवि
नारी प्रधान फ़िल्में करने के लिहाज़ से कंगना रनौत सबसे आगे हैं। उन्होंने मणिकर्णिका के बाद जजमेन्टल है क्या और पन्गा जैसी खुद पर केंद्रित फ़िल्में की। इस समय भी वह नारी प्रधान दो फिल्मों से चर्चित हो रही है। निर्देशक ए एल विजय के तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म थलेवि में कंगना रनौत ने तमिलनाडु की तमिल फिल्म अभिनेत्री से मुख्य मंत्री पद तक का सफर तय करने वाली जयललिता की भूमिका की है। जयललिता को तमिलनाडु के लोग थलेवि कह कर बुलाते थे। इस फिल्म में कंगना रनौत की अभिनेत्री के कई रूप देखने को मिलेंगे। कंगना रनौत को लेकर एक खालिस एक्शन फिल्म धाकड़ भी बनाई जा रही है।

मिशन मंगल से शकुंतला देवी तक
अभिनेत्री विद्या बालन ने दक्षिण की सी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार को परदे पर उतार कर अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था। इससे पहले फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में मृतक जेसिका की बहन सबरीना की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित किया था। विद्या बालन ने मिशन मंगल में भी इसरो की वैज्ञानिक के चरित्र पर आधारित तारा शिंदे की भूमिका से प्रभावित किया था। विद्या बालन ने फिल्म तुम्हारी सुलु से एक बार फिर यह साबित किया था कि नारी प्रधान फिल्मो के लिए वह सबसे उपयुक्त है। अब वह फिल्म शकुंतला देवी में भारत की ह्यूमन कंप्यूटर के सम्बोधन से विख्यात शकुंतला देवी को परदे पर उतार रही है। इस फिल्म के अलावा वह शेरनी फिल्म में भी केंद्रीय भूमिका करेंगी।

गंगूबाई के लिए राज़ी
ज़्यादातर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों से पहचाने जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट को रियल लाइफ फिल्म राज़ी में सहमत की भूमिका से काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफलता मिली थी। हालाँकि, इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट ने नायिका प्रधान फ़िल्में करने पर बल नहीं दिया। उनकी फिल्म कलंक असफल भी हुई। लेकिन, अब दर्शकों को उनकी दो फिल्मों ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ी की बेसब्री से प्रतीक्षा है। गंगूबाई काठियावाड़ी में वह कुख्यात कमाठीपुरा कोठों की मालकिन गंगूबाई की भूमिका कर रही है। यह भूमिका इस लिहाज़ से प्रतिष्ठित है, क्योंकि संजय लीला भंसाली इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते थे। यह बायोग्राफिकल फिल्म है।

पहली बार गुंजन सक्सेना
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की अब तक केवल एक फिल्म धड़क और नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर अन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज ही रिलीज़ हुई है। उनकी दूसरी रिलीज़ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल एक बायोपिक फिल्म है। कारगिल के युद्ध में, फाइटर प्लेन उड़ा कर युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने का साहसिक कारनामा करने वाली कारगिल गर्ल से विख्यात गुंजन सक्सेना को फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में परदे पर उतारने जा रही है।

मितली राज और सायना नेहवाल
मिशन मंगल और सांड की आँख में रियल किरदार करने वाली तापसी पन्नू को नारी प्रधान फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। वह इस साल थप्पड़ फिल्म में देखी जा चुकी है। वह, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के करियर पर फिल्म शाबास मिथु में मिताली राज की भूमिका करने जा रही है। पिछले साल की हिट फिल्म केसरी में हवलदार ईशर सिंह की पत्नी की काल्पनिक भूमिका करने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पहली बार वास्तविक चरित्र करने जा रही है। वह फिल्म साइना में बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका करेंगी। पहले इस भूमिका को  श्रद्धा कपूर करने वाली थी। इसके अलावा अभिनेत्री जैकलिन फेर्नान्देज़ के अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट डेबोरा हेरॉल्ड की भूमिका करने की भी खबर है।  

कुछ बॉलीवुड की २६ अप्रैल २०२०

भूषण कुमार की दो सीक्वल फ़िल्में 
भूषण कुमार का दिल है कि मानता नहीं। वह एक के बाद एक, अपने पिता गुलशन कुमार द्वारा १९९० के दशक में बनाई गई संगीतमयी फिल्मों के रीमेक या सीक्वल बनाते जा रहे हैं। २०१३ में उन्होंने, अपने पिता की १९९० की संगीतमय रोमांस फिल्म आशिक़ी की सीक्वल फिल्म आशिक़ी २ बनाई थी। हालाँकि, आशिक़ी टाइटल के साथ फिल्म वास्तव में सीक्वल फिल्म नहीं थी। बल्कि नई स्टारकास्ट और नई कहानी के साथ रोमांस फिल्म थी। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। अब भूषण कुमार फिर से सीक्वल के मैदान में उतरे हैं। वह अपने पिता द्वारा निर्मित और १९९१ में प्रदर्शित आमिर खान और पूजा भट्ट की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म दिल है कि मानता नहीं की सीक्वल फिल्म बनाने जा रहे हैं। २०१३ में प्रदर्शित फिल्म आशिक़ी २ की सफलता के बाद, इस फिल्म का अगला हिस्सा बनाने का अनुमान लगाया जा रहा था। आशिक़ी २ के तीन साल बाद, आशिक़ी ३ की सुगबुगाहट सुनाई दी। पता चला कि आशिक़ी २ के निर्देशक मोहित सूरी ही आशिक़ी ३ के निर्देशक होंगे। परन्तु, जहाँ आशिक़ी २ में, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी थी, आशिक़ी ३ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लिए जाने की खबरें थी। उस समय, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म कपूर एंड संस की सफलता से चमक रही थी। लेकिन, आशिक़ी ३ की बात स्क्रिप्ट लिखने में अटक गई।  अब पता चला है कि आशिक़ी ३ को बनाये जाने का सिलसिला फिर शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही दिल है कि मानता नहीं की भी सीक्वल फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ बनाई जाएगी।  हालाँकि, आशिक़ी और दिल है  कि मानता नहीं के निर्देशक महेश भट्ट सड़क २ से वापसी कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा लगता नहीं कि वह इस सीक्वल फिल्म के भी निर्देशक हों।
जोया अख्तर के साथ तीसरी बार रणवीर सिंह !
ज़ोया अख्तर और रणवीर सिंह तीसरी बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। लेखक-निर्देशक ज़ोया अख्तर की स्क्रिप्ट के नायक के तौर पर रणवीर सिंह फिट बैठते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज़ोया अख्तर जानती हैं कि रणवीर सिंह, आज के ऐसे अभिनेताओं में हैं, जो किसी भी प्रकार की भूमिका को  आसानी से कर सकते हैं।  खुद रणवीर सिंह को भी मालूम है कि ज़ोया उनके एक्टर से मनचाहा निकाल कर स्क्रीन पर ला सकती है। रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर का साथ पांच साल पुराना है। इन दोनों ने पहली बार, फिल्म दिल धड़कन दो में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म में अनिल कपूर,  प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शेफाली शाह जैसे कई एक्टरों की भीड़ थी। इसके बावजूद, रणवीर सिंह उभर कर आये थे।  दिल धड़कने दो के चार साल बाद, ज़ोया अख्तर ने जो स्क्रिप्ट लिखी, उसमे एक बार फिर रणवीर सिंह फिट बैठते थे। फिल्म का नाम था गली बॉय। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई। इसके बाद से, रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर एक दूसरे के मुरीद बन गए।  रणवीर सिंह के करियर में, निर्देशकों का बड़ा सहयोग रहा है।  उनके करियर की पहली दो फ़िल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल के निर्देशक मनीष शर्मा थे।  यह दोनों फ़िल्में हिट साबित हुई थी। फिर रणवीर सिंह के करियर में संजय लीला भंसाली आये। संजय लीला भंसाली ने, पांच सालों के अंदर, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों के ज़रिये रणवीर सिंह को टॉप पर पहुंचा दिया।  गोलियों की रास लीला राम-लीला (२०१३), बाजीराव मस्तानी (२०१५) और पद्मावत (२०१८) को बड़ी सफलता मिली थी। साफ तौर पर, रणवीर सिंह के करियर में दो निर्देशकों ज़ोया अख्तर और संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बड़ा महत्व है।  छह सालों के अंतराल में,  रिलीज़ इन दो निर्देशकों की पांच फिल्मों ने रणवीर सिंह को सुपरस्टार का दर्जा दे दिया है।  यही कारण है कि वह कबीर खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में भी शामिल किये जा रहे हैं। इसके बावजूद, रणवीर सिंह को नवोदित निर्देशकों के साथ फिल्म करने से कोई परहेज नहीं।  वह दिव्यांग ठक्कर की पहली हिंदी फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर के लिहाज़ से इसलिए ख़ास है कि फिल्म में उनकी भूमिका खालिस हास्य अभिनेता की है।  जयेशभाई ज़ोरदार से  पहले उनकी कोई भी फिल्म हास्य शैली में नहीं थी। 
रजनीकांत की चंद्रमुखी २ में राघव लॉरेंस
फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद, इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३: कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ : कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन, मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है, वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका हैं।
फिल्म 'वलीमाई' में एक्शन करेंगी हुमा कुरैशी
रजनीकांत की फिल्म काला से तमिल फिल्म डेब्यू करने के बाद, हुमा कुरैशी अपनी अगली तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वलीमाई में अजित कुमार की नायिका बनने जा रही  हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी का अजित कुमार के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी। आजकल हुमा, चेन्नई में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच, हाल में ही हुमा कुरैशी को चेन्नई शहर में बाइक चलाते हुए देखा गया। वह एक क्लासिक रेड रॉयल एनफील्ड की सवारी करते हुए दिखाई दी । सर से पैर तक काली पोशाक  में हुमा बेहद आकर्षक नज़र आ रहीं थी। उन्होंने बाइक की सवारी करते अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किये। वलीमाई' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो कि इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। इससे ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी 'वलीमाई' में एक्शन भूमिका कर रही है तथा अपने एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए ही वह बाइक चलाना सीख रही थी। इस  रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म को एच विनोद, निर्माता बोनी कपूर के लिए निर्देशित कर रहे हैं। हुमा कुरैशी, एक हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड भी कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक जस्टिस लीग, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ द जस्टिस और मैन ऑफ़ स्टील के निर्देशक जैक स्निडर कर रहे हैं। फिल्म के नायक एवेंजर्स एन्डगेम के डेव बॉटिस्टा हैं।
नाग आश्विन की फिल्म में प्रभास की कैटरीना
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों में बाहुबली फिल्मों से सुपरहिट एक्टर प्रभास की २०वी और २१वी फिल्म निर्माण के भिन्न चरणों में है। बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद उनकी १०वी फिल्म साहो थी. जो तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई गई थी। साहो में, प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर थी। जब उनकी २१वी फिल्म रिलीज़ होगी, तब वह बॉलीवुड की किसी टॉप एक्ट्रेस के साथ  रोमांस करते नज़र आएंगे। एक्शन बाहुबली सीरीज और एक्शन कॉमेडी साहो के बाद, हिंदी फिल्म दर्शकों को प्रभास का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिलेगा। प्रभास की २०वी फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार है। इस रोमांस फिल्म जान में प्रभास की भूमिका एक ज्योतिष की है। इस फिल्म को शेक्सपियर के नाटक रोमियो एंड जूलिएट पर आधारित बताया जा रहा है। इस फिल्म में, प्रभास की जान, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में सामान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओँ तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ शूट किया जा रहा है। प्रभास की २१वी फिल्म को विज्ञान फंतासी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को प्रभास की  सुपरहीरो फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास सुपरहीरो वाली शक्ति का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे। इस की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।  फिल्म का बजट २५० करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन हैं। नाग आश्विन की पिछली फिल्म महानटी के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को श्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। नाग आश्विन की इस सुपरहीरो फिल्म के लिए प्रभास की नायिका की खोज की जा रही है। इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच प्रतिस्पर्द्धा है। दीपिका पादुकोण का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुआ था। वह एक तमिल फिल्म में रजनीकांत की नायिका बन चुकी हैं।  प्रभास की फिल्म की नायिका के तौर पर उनका पलड़ा भारी लगता है। लेकिन, प्रभास व्यक्तिगत रूप से कैटरीना कैफ को पसंद करते है। इसलिए कोई शक नहीं अगर प्रभास की अगली बहुभाषी फिल्म की नायिका के तौर पर कैटरीना कैफ नज़र आएं।
रूपहले परदे पर भी गीतिका विद्या का शानदार प्रदर्शन
इसमें कोई शक नहीं है कि गीतिका विद्या अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेत्रीओं में से एक हैं। अभिनेत्री ने लगातार एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन दिए हैं और अपनी अभिनय क्षमता को साबित किया है।  गीतिका ने थप्पड़ फ़िल्म में एक नौकरानी का किरदार निभाया है, जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का सामना करती है । यह किरदार इस लिहाज़ से ख़ास है कि यह फिल्म में नायिका की कहानी में अहम् मोड़ लाने वाला है । अभिनेत्री पूरी तरह से अपने किरदार में रच बस गयी थी । गीतिका विद्या अपने अभिनयशीलता से दर्शकों की उम्मीदों पर हमेशा खरी उतरी हैं । समीक्षक फिल्मों में उनके प्रदर्शन की लगातार तारीफ़ करते रहे हैं । एक समीक्षक अनुसार गीतिका विद्या थप्पड़ फ़िल्म में अमृता की (तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत) बातूनी नौकरानी के रूप में बहुत अच्छी लगी है। दूसरे क्रिटिक का मानना हैं कि गीतिका विद्या थप्पड़ में अपने सीमित स्क्रीन स्पेस से ही यादगार अभिनेत्री की छाप छोड़ती हैं। गीतिका विद्या ने फ़िल्म थप्पड़ से पहले अपने फिल्म करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स की फीचर फिल्म 'सोनी' से की थी । अभिनेत्री को उनकी पहली ही फिल्म ने २०१९ में वेनिस से लंदन तक के अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में प्रशंसा दिलाई थी । उन्हें हाल ही में 'सोनी' की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री २०२० ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।
अब दर्शक अगले साल मिलेंगे लाल सिंह चड्डा से !
कोरोना वायरस के बाद, फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला रुक गया है । सिनेमाघर भी बंद हो गए हैं । बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों की रिलीज़ लम्बे समय तक टालने का सिलसिला शुरू हो गया है । क्योंकि, ऐसा नहीं लगता कि भारत में सिनेमाघर जून में भी अच्छी तरह से खुल सकेंगे । ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की नई तारीखें तय की जानी है । इसके फलस्वरूप कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है । ऎसी ही एक फिल्म आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ! इस फिल्म में, आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी ३ इडियट्स और तलाश के बाद तीसरी बार साथ आने जा रही है । हालांकि, आमिर खान और करीना कपूर ने अपने हिस्से का काफी शूट पूरा कर दिया है । लेकिन, अभी भी फिल्म की काफी शूटिंग होनी है । इस शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कैसे रखा जाएगा, यह बिचार का विषय है । क्योंकि, कोरोना वायरस का कहर ख़त्म हो जाने के बावजूद, इसका डर बरकरार रहेगा, सावधानी बरतनी ही होगी । इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शित नहीं की जा सकी कुछ फिल्मों के बाकी के पाच या छः महीनों में रिलीज़ होना है । ऐसे में बड़ी फिल्मों का या तो टकराव हो या रिलीज़ टाली जाए । ऐसे में नहीं लगता कि लाल सिंह चड्डा अपनी मूल रिलीज़ की तारीख़ २२ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित हो पायेगी । अफवाह है कि अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी ।