Wednesday 27 November 2019

Shashank Khaitan की फिल्म में Varun Dhawan का रोमांटिक त्रिकोण


अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक शशांक खेतान तीसरी बार फिर एक फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म न तो दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों में से होगी, न ही काफी पहले ऐलान की गई कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म रणभूमि होगी। यह फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ तीन किरदारों के इर्दगिर्द घूमती रोमांस फिल्म होगी।

डेविड धवन के साथ फिर रीमेक  
वरुण धवन, इस समय अपने पिता के निर्देशन में कुली नंबर १ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म डेविड धवन की गोविंदा के साथ १९९५ में प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म है।  यह दूसरी फिल्म है जिसमे डेविड धवन और वरुण धवन की पिता-बेटा जोड़ी कैमरे के पीछे और आगे काम कर रही है।  इसके पहले डेविड धवन ने वरुण धवन के लिए जुड़वाँ (१९९७) की सीक्वल फिल्म जुड़वाँ २ का निर्देशन किया था। फिल्म जुड़वाँ २ में, वरुण धवन के जुड़वाँ किरदार के साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और तापसी पन्नू रोमांस कर रही थी।

अलिया नहीं वरुण का रोमांस
यह इत्तेफ़ाक़ की ही बात है कि शशांक खेतान की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन की रोमांस आलिया भट्ट, इस फिल्म में उनका रोमांस नहीं है।  इतना ही नहीं, वरुण धवन एक नहीं दो दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।  वरुण धवन के यह रील लाइफ रोमांस किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं।

तीसरी बार रोमांटिक एंगल
जुड़वाँ २ में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करने वाले वरुण धवन ने नरगिस फाखरी और इलेना डिक्रूज़ (मैं तेरा हीरो), श्रद्धा कपूर (एबीसीडी २) ,  कृति सैनन (दिलवाले), बनिता संधू (अक्टूबर) और  अनुष्का शर्मा (सुई धागा) के साथ फ़िल्में की हैं। अब वह तीसरी बार दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक एंगल बनाने जा रहे हैं।

वरुण धवन के साथ पहली बार
शशांक खेतान की फिल्म में किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर, पहली बार वरुण धवन के साथ जोड़ी बना रही हैं। किआरा ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत, मुस्तफा बर्मावाला और शाहिद कपूर के साथ फ़िल्में की हैं। वह तेलुगु फिल्मों में महेश बाबु और रामचरण जैसे सुपर सितारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । अक्षय कुमार के साथ किआरा की दो फ़िल्में गुड न्यूज़ और  लक्ष्मी बॉम्ब हैं। पर गुड न्यूज़ में किआरा के नायक दिलजीत दोसांझ हैं।

भूमि का दूसरी बार प्रेम त्रिकोण
भूमि पेडनेकर भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी हैं। वैसे उनकी ज़्यादा फ़िल्में आयुष्मान खुराना के साथ ही हैं।  वह पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन को अनन्या पांडेय का साथ शेयर कर रही हैं। पति पत्नी और वह के बाद, भूमि की यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह रोमांटिक त्रिकोण बनायेंगी ।

Bharat Goel releases his new single 'Hun Nahin Jeena'



Music Composer Bharat Goel has been involved in several big Bollywood hits and is mainly known for his fast dance numbers and popular film songs. Recently his song "Hun Nahin Jeena" featuring actor Ankit Bathla & Sanjana Vij dropped online, in which Asees Kaur lent her voice in the Album.

Bharat, who prefers his work do all the talking, is quite excited about his latest music video Hun Nahin Jeena being hugely appreciated by the music buffs! For the first time, Bharat has collaborated with the singing icon Asees Kaur for the latest music video. The composer-singer musical collaboration in the video has gradually and successfully made its way to every locker room, college campus, club, and airwaves.

Bharat Goel who has composed this music for Hun Nahin Jeena, says," I’m so overwhelmed by the response to the song! It feels amazing to receive so much love and appreciation for your debut single. The whole unit was very good, and I am looking forward to working with the team again."

Music maestro Bharat has been in the industry, known for his DJing and remixing songs. He has given many hits in Bollywood such as Dekhte Dekhte (Bati Gul Meter Chalu), Cutie Pie (Aye Dil Hai Mushkil), Dilli Wali Girlfriend (Yeh Jawani Hai Deewani), Sajan Bade Senti (Badhai Ho), Kukdookoo (Bajrangi Bhaijaan), Titli Dubstep Version (Chennai Express) and many more

On the work front, Bharat Goel has many projects lined up for which he is prepping in full swing and is ready to treat all his fans with more hits after another massive milestone.

Special screening of Hotel Mumbai on 11th Anniversary of 26/11

Chef Hemant Oberoi with Shariq Patel


The event of 26/11 is made up of stories of incredible courage. Anthony Maras' debut film Hotel Mumbai headlined by Dev Patel, Armie Hammer, Anupam Kher amongst others presents a fresh perspective putting the spotlight on the heroes who laid their lives saving others and helped rescue others when the gunmen attacked Taj Mahal Palace in Mumbai. The attacks that killed 166 people and injuring over 300, the city’s bravehearts have found a befitting tribute in the film that celebrates their spirit.

The producers of Hotel Mumbai in India a special screening of the film on the event of the 11th anniversary of the ghastly attacks. From Chef Hemant Oberoi, the real-life hero and then head chef in 2008 of the Taj was present at the screening. At the event, Chef Oberoi was even felicitated with an emotional standing ovation by the crowd for his real-life act of courage and incredible bravery.

An emotional, Hemant Oberoi expressed, "I am really honored and honestly very emotional tonight. The movie is brilliant and I am thankful to everyone who's been a part of it. I am most grateful to those who helped save the lives of others and those who laid their lives in an attempt to save the lives of others. As the movie says and we believe too, that guest is god, that is something I truly believe in. I feel as humans we are selfish but an act of kindness really goes a long way in saving humanity".

The screening was attended Raveena Tandon, Nupur Sanon, Kirti Kulhari, Abhishek Sharma, Abhishek Chaubey, Sayani Gupta, Aditya Seal, Satish Kaushik, Isha Talwar, Vivek Oberoi, Shaan, Meet Brothers, Priyanshu Painyuli, Meera Chopra amongst others.

बेस्ट सेलर उपन्यास पर डिजिटल सीरीज में Nakul Mehta


इस समय, स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में आदित्य हरीश की  भूमिका करने वाले एक्टर नकुल मेहता, ओटीटी प्लेटफार्म जी५ की आगामी वेब सीरीज में नायक की भूमिका करेंगे।

इश्कबाज़ के शिवाय सिंह ओबेरॉय से मशहूर एक्टर नकुल मेहता, लेखक सुमृत शाही के बेस्टसेलर उपन्यास नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड पर आधारित वेब सीरीज में नायक की भूमिका में नज़र आएंगे।अभी इस सीरीज का नाम नहीं रखा गया है। मगर, शो में नकुल की नायिका का चुनाव कर लिया गया है। वह अभिनेत्री सुरभि चांदना के साथ दो प्रमुख भूमिकाएं करेंगे।
सुमृत शाही का यह उपन्यास यह दिखाता है कि दो बेस्ट फ्रेंड के बीच हुआ एक अदद चुम्बन इन दोनों के रिश्तों की गर्माहट को किस प्रकार से बदल देता है ! उपन्यास के दो दोस्तों को, डिजिटल माध्यम पर नकुल मेहता और सुरभि चांदना करेंगे। सुरभि के साथ नकुल की जोड़ी शो इश्कबाज़ में काफी पसंद की गई थी।

नकुल मेहता और जी५ के रिश्ते पुराने हैं। नकुल का डिजिटल डेब्यू, जी५ की सीरीज आई डोंट वाच टीवी से हुआ था। टीवी और डिजिटल माध्यम में कदम रखने से पहले नकुल मेहता ने अध्ययन सुमन और अमिता पाठक के साथ फिल्म हाल-ए-दिल में अभिनय किया था। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।

बाद में, नकुल का टीवी डेब्यू शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा के पहले सीजन से हुआ था। खबर यह भी है कि नकुल मेहता को, रोहित शेट्टी और फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक सेवेन में एक भूमिका के लिए ले लिया गया है। 

नवोदय टाइम्स २७ नवम्बर २०१९






पहले कौन ? Singham 3 या Golmal 5 ?


२०१७ में, जब दिवाली वीकेंड पर, आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की मौजूदगी में भी अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन सफलता के झंडे गाड़ रही थी, उस समय यह सोचा गया था कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में अगली फिल्म  गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म ही होगी। लेकिन, उस समय तक रोहित शेट्टी, करण जौहर के लिए सिम्बा शुरू कर चुके थे।

सिम्बा नहीं थी सिंघम ३ 
२०१८ में, सिम्बा के निर्माण के दौरान ही, रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के कॉप यूनिवर्स का शोशा छोड़ा था। डीसीपी बाजीराव सिंघम पर दो कॉप फ़िल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न्स प्रदर्शित हो कर सफल हो चुकी थी। उस समय यह खबर आई थी कि सिम्बा ही सिंघम ३ है। लेकिन, इसका खंडन तो हुआ ही, फिल्म के नायक भी अजय देवगन नहीं रणवीर सिंह थे। इधर दिलवाले के बाद, रोहित शेट्टी के सिम्बा बनाने से अजय देवगन के नाखुश होने की अफवाहें भी हवा में तैर रही थी।

सनी देओल की सि ३ से टकराव 
तभी खबर आई कि सूर्या के डीसीपी दुराई सिंगम की तीसरी तमिल फिल्म सिंगम ३ सि ३ टाइटल के साथ रिलीज़ हो गई थी। इस फिल्म की सफलता ने फिल्म निर्माता जयंतीलाल गाड़ा को सि ३ के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदने के लिए प्रेरित किया। गाड़ा का इरादा सि ३ को सनी देओल के साथ बनाने का था।  अजय देवगन के प्रशंसक इसे अजय के सिंघम से सनी के सिंगम के टकराव के तौर पर देख रहे थे।

सिम्बा के बाद सूर्यवंशी 
सिम्बा, २८ दिसंबर २०१८ को प्रदर्शित हुई।  लेकिन, इससे पहले ही, रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया। डीसीपी वीर सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का तीसरा किरदार था। यह फिल्म अगले साल २७ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी। परन्तु, इससे पहले ही अनुमान लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शेट्टी सिंघम ३ बनाएंगे या गोलमाल ५ ?

पहले सिंघम ३ या गोलमाल ५ ?
क्या रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के बाद अजय देवगन के साथ सिंघम ३ या गोलमाल ५ बनाएंगे ? ऐसा सोचा जा रहा था कि रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के बाद गोलमाल ५ बनाएंगे।  क्योंकि, फिल्म सिम्बा के आँख मारे गीत में डांस करती गोलमाल टीम के सदस्य पांच का संकेत चिन्ह बना रहे थे।  खुद रोहित शेट्टी ने भी कहा था कि अब अगली फिल्म कॉप ड्रामा नहीं। मगर, स्थिति साफ़ हुई तानाजी के ट्रेलर लांच के दौरान। जैसे ही स्टेज पर रोहित शेट्टी की एंट्री हुई, सामने बैठी फिल्म से आवाज़े आने लगी 'सिंघम ३ सिंघम ३'। इस पर रोहित शेट्टी ने हँसते हुए कहा, "हाँ हाँ आएगी सिंघम ३।" 

Tanjhaji की कमला देवी Neha Sharma


फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते करते फिल्मों में आ गये नेहा शर्मा, अगले साल रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में कमला देवी की भूमिका कर रही हैं।  मराठा शासक   छत्रपति शिवाजी  महाराज के सेनापति और मित्र तानाजी मालुसरे की वीरता का बखान करती इस फिल्म के कमला देवी के किरदार का क्या महत्त्व है और कितना फुटेज मिला है, उसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन, तानाजी नेहा शर्मा के फिल्म करियर की एक बड़ी हिंदी फिल्म ज़रूर साबित होती है।

नेहा शर्मा को उनकी फिल्मों और भूमिकाओं से अधिक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हर रोज अपलोड होने वाले चित्रों से पहचाना जाता है।  हालाँकि, उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन २ की नायिका की भूमिका की थी।  लेकिनफिल्म तुम बिन (२००१) की यह सीक्वल फिल्म अपनी ओरिजिनल फिल्म के आसपास तक नहीं थी। इसलिए नेहा शर्मा की यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई।

तुम बिन से पहले भी नेहा शर्मा की तमाम रिलीज़ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का  कोर्स करने के दौरान ही, रजत कपूर की फिल्म रघु रोमियो में बहुत छोटी भूमिका की थी।  फिर नेहा ने दो दक्षिण की फ़िल्में की।  मोहित सूरी की फिल्म क्रूक : इट्स गुड टू बी बैड की वह नायिका थी।  फिर तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल हैं हम, जयंती भाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना २ और यंगिस्तान जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई और फ्लॉप होती चली गई। सिर्फ क्या सुपर कूल हैं हम ही औसत चली। नेहा की  पिछली हिंदी फिल्म अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म मुबारकां (२०१७) थी।


ऐतिहासिक फिल्मों में सितारों की भीड़ होती है। फिल्म पूरी तरह से मुख्य  चरित्रों पर केंद्रित होती है।  ऐसे में सह भूमिकाओं के लिए ख़ास गुंजाईश नहीं होती है। तब फिल्म तानाजी की कमला बाई में नेहा शर्मा के लिए कितनी गुंजाईश होगी ! ध्यान रहे कि फिल्म पद्मावत रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों पर टिकी हुई थी।  बाजीराव मस्तानी भी बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी थी। जोधा अकबर भी जोधा-अकबर पर केंद्रित थी।  इसके बावजूद इन फिल्मों में मेहरुन्निसा से अदिति राव हैदरी, राधा माँ से तन्वी आज़मी और माहम अंगा से इला अरुण उभर का आई थी। क्या ऐसा ही कुछ नेहा शर्मा के साथ भी घट सकता है ?


Tuesday 26 November 2019

Nikesha Patel की फिल्म Market Raja MBBS २९ नवम्बर को


दुबई की रेतीली नरमी में गर्मी फैलाती Sunny Leone


Pooja Hegde ने शुरू की तेलुगु फिल्म Ala Vaikunthapurramloo की डबिंग



पूजा हेगड़े हर फिल्म के साथ अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करती रही हैं। उन्होंने, भिन्न फिल्मों में कई अलग -अलग भूमिकाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अब पूजा हेगड़े के प्रशंसकों को उनकी बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुर्रामलू का इंतज़ार है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े के अपोज़िट सॉउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नज़र आने वाले हैं।

इस महीने की शुरुआत में ही पूजा ने पेरिस की खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म के लिए एक रोमांटिक सांग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की है। कुछ समय पहले ही पूजा ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली है। और अब वह इस फिल्म अपने हिस्से की डबिंग कर रही है। 

पूजा हेगड़े को फिल्म 'अरविंद समेथा' में डबिंग के लिए त्रिविक्रम श्रीनिवास ने सराहा था। पूजा हेगड़े 'अला वैकुंठपुर्रामलू' की डबिंग को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। क्योंकि इससे उन्हें पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने का मौका मिला.

पूजा ने बॉलीवुड और टॉलीवूड की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी है। उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल ४ सुपरहिट साबित हुई है। इस लिहाज़ से, पूजा दोनों ही इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीत रही हैं और अपने करियर में लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं। 

World Television Premiere of Arjun Patiala on Sony MAX



Sony MAX is all set to bring to you the World Television Premiere of Arjun Patiala on November 30, 2019 at 8 PM. The movie starring Diljit Dosanjh, Varun Sharma and Kriti Sanon will be the 6th World Television Premier on Sony MAX this month after Romeo Juliet, Rowdy, MLA No.1, Diljale Khiladi, Badshah Pehelwan and Khaandani Shafakhana.

Arjun Patiala’s story revolves around sub-inspector Arjun (Diljit Dosanjh) and his partner-in-crime Onida Singh (Varun Sharma) embarking upon a mission to sweep away crime from the city. Their lives take a dramatic turn when a journalist Ritu Randhawa (Kriti Sanon) enters the scene.

The man with the charming voice Diljit has teamed up with the actor who is loved for his comic timing Varun Sharma for the first time ever promising a journey full of laughter. The dynamic duo has been supported by the lovely Kriti Sanon who shines as the pretty journalist with her own hidden agenda.

Directed by Rohit Jugraj and co-produced by Bhushan Kumar and Dinesh Vijan, Arjun Patiala is one of the most loved comedy movies of the year. The music for the movie has been composed by the rhythmic duo Sachin-Jigar, Akash D and Guru Randhawa.

Tik Tok पर टीन तिगाड़ा का रुला के गया इश्क



टिकटोक स्टार विशाल पांडे का जन्मदिन इस लिहाज़ से ख़ास हो गया कि इस जश्न के साथ-साथ टीन तिगाड़ा का पहला म्यूजिक वीडियो रुला के गया इश्क भी लॉन्च किया गया। यह पहला म्यूजिक वीडियो हे जिनमें तीन तिगाड़ा एक साथ नज़र आये। म्यूजिक वीडियो एक प्रेम त्रिकोण जैसी कहानी है नज़र आती है । 

इस गाने मैं भाविन भानुशाली, समीक्षा सुद और विशाल पांडे की दोस्ती के साथ एक बहुत ही करीबी रिश्ता पेश करते है। लेकिन जब तीनो को पता चलता है कि उनमें से प्रत्येक का प्यार एकतरफा है, तो यह बहुत ही मुश्किल सा होने लगता है।

क्युकी के सीओओ सागर गोखले कहते हैं, - "टीन तिगाड़ा, गाना "रुला के गया इश्क" के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यह दोस्ती और प्यार के बारे में है और आज की पीढ़ी के साथ एक राग मैं जुड़ने के लिए सुनिश्चित है। इस तरह की प्रतिभाओं को एक साथ लाने के लिए, यह गीत भावनाओं और धड़कनों के बीच एक आदर्श संतुलन बनाता है

भाविन भानुशाली, समीक्षा सूद और विशाल पांडेय का कहना है, "क्या और कोई दिन इस गाने को लांच करने से अच्छा दिन हो सकता है ? यह हमारे लिए दुगने ख़ुशी की बात है जहाँ एक तरफ विशाल पांडेय का जन्मदिन और साथ ही रुला के गया इश्क़ गाने का लांच भी। हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें जितना प्यार मिला है, उससे हमें बेहद ख़ुशी है ।" 

कल जारी होगा Rajinikanth की फिल्म Darbar का नाप दे किल्ली गीत


बेस्ट टॉप टेन में Gulzar और Zaved Akhtar के साथ Paritosh Tripathi



अभिनेता पारितोष त्रिपाठी को उनके कमाल के अभिनय और परफेक्ट कॉमेडी के लिए सभी जानते है मगर अब उनके लेखन ने भी कमाल कर दिखाया है | अपनी पहली हिंदी की कविता किताब 'मन पतंग दिल डोर' से उनका नाम जाने माने लेखकों जैसे की गुलज़ार , जावेद अख्तर, राहत इंदौरी , पियूष मिश्रा के साथ जुड़ गया है |

दरअसल टॉप १० बेस्ट विक्री हुई हुई हिंदी की कवितावों की किताब में ३ नंबर पर पारितोष त्रिपाठी की किताब 'मन पतंग दिल डोर' का नाम है | इस टॉप १० किताबो में  गुलज़ार की 'पाजी नज्में', जावेद अख्तर की 'ख़्वाब के गांव में' , राहत इंदौरी की 'नाराज़', 'दो कदम और सही' , पियूष मिश्रा की 'कुछ इश्क किया कुछ काम किया' जैसे अन्य जाने माने लेखकों की भी कवितावों की किताब है | परितोष के लिए यह गर्व की बात है कि इतने काम समय में इनका नाम इस स्तर पर पहुंच गया है |

इस पर पारितोष त्रिपाठी का कहना है कि "यह मेरे लिए एक सपने के जैसा है कि मेरा नाम लेखन की दुनिया के महान लेखकों गुलज़ार , जावेद अख्तर, राहत इंदौरी , पियूष मिश्रा जैसे लोगो के साथ इतनी जल्दी जुड़ गया है |  बचपन से उनकी किताबो को मैंने पढ़ा है कभी सोचा नहीं था की मेरी पहली ही किताब से मुझे इतना प्यार मिलेगा | यह सब माँ और ईश्वर के आशीर्वाद और हिंदी लेखन के प्रति मेरी लगन से संभव हुआ है | इतना प्यार देने के लिए मैं अपने सभी चाहने वालो को आभार व्यक्त करता हूँ , इस प्यार से प्रेरित होकर बहुत ही जल्द कविता प्रेमियों के लिए मेरी दूसरी किताब भी आने वाली है |"

राम मंदिर विवाद पर Kangana Ranaut की अपराजित अयोध्या



फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, बतौर निर्देशक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के कुछ दृश्य फिल्माने के बाद, फिल्म निर्माता बनने की तैयारी में है। इसकी सूचना, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये दी। कंगन रानौत की इस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम मणिकर्णिका होगा। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी, कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसमे कंगना ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। कंगना रानौत अपने इस प्रोडक्शन हाउस के ज़रिये जो फ़िल्में बनाएंगी, उसकी जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी। लेकिन, कंगना की पहली फिल्म का विषय काफी चौंकाऊ लगता है। उन्होंने अपनी बतौर निर्माता पहली फिल्म का नाम अपराजित अयोध्या रखा है। इस फिल्म का विषय अयोध्या मे राम मंदिर के प्रकरण से जुड़ी हुई घटनाओं को समेटे है। इस मामले में फैसला हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। फिल्म की स्टारकास्ट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बाहुबली सीरीज के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं। विजयेन्द्र प्रसाद ने, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भी लिखा था। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि उनकी कलम से कोई बढ़िया देशभक्तिपूर्ण और रोचक कथानक निकलेगा, जिस पर कंगना रानौत फिल्म बना रही हैं। कंगना रानौत की, तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता बायोपिक फ़िल्म थालैवी के लेखक भी विजयेन्द्र प्रसाद ही हैं। 

Akshay Kumar आयेंगे पाच जोड़ियों के साथ Housefull 5 में


हाउसफुल ४ की सक्सेस पार्टी में, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सीरीज के स्थाई अभिनेता अक्षय कुमार ने इशारों इशारों में हाउसफुल ५ के बनाये जाने और इस हाउस में पांच जोड़ों के रहने का भी खुलासा कर दिया।  हाउसफुल ४ की सफलता के जश्न में, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक सामजी के अलावा अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म के सभी सितारे शामिल हुए।  खासियत यह थी कि पिछली हाउसफुल फिल्मों के एक्टर भी इस पार्टी में शामिल हुए।

खबर है कि हाउसफुल ५ की कहानी पांच जोड़ों की कहानी होगी।  यह पांच जोड़े पिछली हाउसफुल फिल्मों से ही होंगे। फिल्म हाउसफुल ५ में किसकी जोड़ी किसके साथ बनेगी, फिल्म का ऐलान होने के समय ही पता चलेगा।  वैसे पुनर्जन्म पर फिल्म  हाउसफुल ४ में जोड़ियों की घालमेल की गई थी। जो पिछले जन्म में जोड़ीदार था, उसका इस जन्म में जोड़ा नहीं बैठ पा रहा था।  क्या हाउसफुल ५ में भी ऐसी कोई गलतफहमी होगी ?


हाउसफुल सीरीज की पहली फिल्म हाउसफुल ३० अप्रैल २०१० को रिलीज़ हुई थी।  साजिद खान निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान, बोमन ईरानी, रणधीर कपूर, चंकी पांडेय और मलाइका अरोरा खान जैसे सितारों की भीड़ थी।  इस फिल्म की दीपिका पादुकोण को हाउसफुल ५ में शामिल किया गया है।


सीरीज की दूसरी फिल्म हाउसफुल २, ५ अप्रैल २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन भी साजिद खान ने ही किया था।  फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ जॉन अब्राहम, असिन थोट्टूमकलजैक्वेलिन फर्नॅंडेज़, श्रेयस तलपड़े, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, शहजान पद्मसी की नई एंट्री हुई थी।  हाउसफुल ५ में हाउसफुल २ की जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और जॉन अब्राहम को शामिल किया गया है।


३ जून  २०१६ को, हाउसफुल ३ रिलीज़ हुई थी।  हाउसफुल ३ शुरू होने से पहले साजिद खान और साजिद  नाडियाडवाला के बीच मनमुटाव हो जाने के कारण, साजिद खान की जगह फरहाद के साथ तीसरे साजिद आ गए। यानि हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद की जोड़ी ने किया था।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, लिसा हैडन और जैकी श्रॉफ की नई एंट्री हुई थी।  जैकलिन फर्नॅंडेज़ को दोहराया गया था।  हाउसफुल ५ में इस फिल्म से अभिषेक बच्चन को लिया गया है।



हाउसफुल ४दीवाली वीकेंड पर २५ अक्टूबर २०१९ को प्रदर्शित हुई है।  इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा साजिद खान को फिर सौंपा गया था।  लेकिन, नाना पाटेकर के साथ उन पर भी मीटू का आरोप लगने के बाद, उन्हें यह जिम्मा फरहाद सामजी को सौंपना पड़ा।  हाउसफुल ४ में बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े की नई एंट्री हुई थी।  हाउसफुल ५ में इन सभी को भी शामिल किया गया है।

इस प्रकार से, हाउसफुल ५ की पांच जोड़ियां बनाने के लिए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़. अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा को  शामिल कर लिया गया है। अभी यह एक्टर कांसेप्ट के अनुसार हैं।  फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने पर इनमे बदलाव भी हो सकता है।  तारीखों की समस्या और समायोजन के लिहाज़ से परिवर्तन स्वाभाविक भी है।  उम्मीद की जाती है कि हाउसफुल ४ जैसी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी को ही हाउसफुल ५ के निर्देशन का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Karan Mehra ने मनाया एनिवर्सरी के साथ पत्नी निशा रावल का जन्मदिन भी



पिछले दिनों, यह रिश्ता क्या कहलाता के नैतिक सिंघानिया की भूमिका करने वाले एक्टर करण मेहरा ने पत्नी निशा रावल के जन्मदिन के साथ साथ अपनी शादी का जश्न भी मनाया।  इस मौके पर, दोनों को बधाई देने के लिए फिल्म और टीवी जगत के फराह खान, सनी लियॉन, पुलकित सम्राट, मौनी रॉय, संजीदा शेख एंड आमिर अली, किश्वर मर्चेंट, सुय्यश राइ, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, रित्विक धनजानी एंड आशा नेगी, कारन वाही, विकास गुप्ता, करणवीर बोहरा एंड टीजे सिद्धू, दृष्टि धामी, करिश्मा तन्ना, गौतम रोड़े, मुघ्दा गोडसे, राहुल देव, गौरव चोपड़ा, सोनल सहगल, पूजा गौर, कुशल टंडन, मनमीत सिंह, हरमीत सिंह, रोहित वर्मा, गौहर खान, अनु रंजन, शशि रंजन, राहुल वैद्य, शालीन भनोट, और भी कई सितारे नज़र आये।

Ajay Devgan ने Maidan की टीम को दिखाया Tanaji का ट्रेलर



अजय देवगन ने अपनी अदम्य वीरता की बदौलत इतिहास रचने वाले योद्धा तानाजी मालुसरे की कहानी को फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में जीवंत कर दिया है। पिछले दिनों जारी तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर इसे साबित करता था । यही कारण है कि पूरे देश का हिंदी फिल्म दर्शक इस साहसी योद्धा की भव्य विजय यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हो रहा है । अजय देवगन पिछले दिनों कोलकाता में फिल्म मैदान की शूटिंग के लिए फिल्म की यूनिट में शामिल हुए थे । ट्रेलर की सफलता से उत्साहित अजय देवगन ने मैदान की टीम के लिए भी ट्रेलर की एक विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की। फिल्म का ट्रेलर देख कर, ख़ास तौर पर अजय देवगन के अभिनय से मैदान की टीम काफी प्रभावित हुई । ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर १० जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है ।