Thursday 9 April 2020

Quarantine inspired Paritosh, Brijesh and Kunal to make Corona prayer



Due to Coronavirus Indian Government has announced Lockdown in the entire country till 14th April. These days everyone is at home, being at home people are doing interesting things.

Actor Paritosh Tripathi is also enjoying his quarantine time. We all know Paritosh is a good actor, he has perfect comedy timing and master in writing. When everyone is home doing their own interesting thing, the actor in this time has done his debut as a lyricist. He has written a very emotional song, which is basically a corona prayer titled ‘Naiya Paar Karona’. This song is sung and composed by popular singer Brijesh Shandilya and directed by Kunal Hriday which will release digital platform. The song shows current situation of the country also it is prayer to the humble almighty to cure and save everyone from this pandemic. 

On this Paritosh comments “During Quarantine I’m spending most of time in writing. Last week when I was writing, I thought that when will this corona problem will be solved and this thought inspired me to write Corona prayer. After completing this prayer, I called my brother singer Brijesh Shandilya, and over phone I narrated him whatever I had written luckily, he loved what I had written. We then decided to take this thing forward and make this Corona prayer single music video ‘Naiya Paar Karona’. The song shows current situation of the country also it is prayer to the humble almighty to cure and save everyone from this pandemic. Seeing the current situation, apart from the precautions that the government has issued, I think such kind of prayer will not only help us to come out from the bad situation, but also gives us the courage to fight with this disease. Further we called our friend Kunal Hriday who shot and directed the entire prayer album in the house only. Keeping all the precautions in mind and maintaining social distancing we have made this album. When I was writing this song, I got so emotional, that I couldn’t control my tears. We are just hoping and praying hard may all this end soon. I’m sure people will love this album. Quarantine has inspired us to make such nice prayer album.” 

So, get set ready to be a part of ‘Naiya Paar Karona’ Prayer single music video. Is the first time Paritosh Tripathi, Brijesh Shandilya and Kunal Hriday working together. After this success audience will see more collaboration of them.

The Yellow Diary-Akasa collaborate for Dhoondti Firaan



The Yellow Diary, one of India's best-loved modern Hindi alt-rock bands has announced Dhoondti Firaan, their first-ever collaboration with pop princess, Akasa.

The Akasa-led single is a fresh version of TYD's latest hit, Rab Raakha, which received overwhelming love from all quarters.

Viewed through a different prism, Dhoondti Firaan throws light on a universal belief: that while you seek yourself, someone up above is looking after the ones you love.

An apt melody in the time of a nationwide lockdown, there is a persistent need for maintaining positivity believing that a better tomorrow will come. This song fulfills that need and serves as an anthem of hope.

Akasa, fresh off Bollywood hits like Bharat's Aithey Aa and Good Newwz's Dil Na Jaaneya and the record-breaking (200mn+ views and counting!) pop chartbuster, Naagin is palpably excited about the collaboration.

She says, "I have always been an admirer of The Yellow Diary's songs, 'Rab Raakha', of course, is my favourite. I am very excited to be collaborating with such a talented band. 'Dhoondti Firaan' will definitely fill hearts with positivity and light, which is the need of the hour."

A favourite on the college circuit, The Yellow Diary, recently returned from their month-long countrywide Rab Raakha Tour and have generated a fast-growing fan following since then.

The Yellow Diary collectively said, "The warmth and love we have received from the audience for Rab Raakha has been astonishing. Dhoondti Firaan is an emotional rendition of Rab Raakha in the soulful voice of Akasa, marking our first-ever collaboration. We are all going through difficult times, and we hope Dhoondti Firaan, a song that represents hope, faith and positivity can add a touch of brightness in everyone’s lives."

The single is now available across all leading streaming platforms.

क्या Sujoy Ghosh की ब्लाइंड Sonam Kapoor ?



निर्देशक सुजॉय घोष अपनी निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म में सोनम कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। हालाँकि, सोनम कपूर ने नीरजा, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन, वीरे दी वेडिंग के बाद प्रदर्शित उनकी प्रमुख भूमिका वाली दो फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार लगी। इस लिहाज़ से, सुजॉय घोष की फिल्म सोनम कपूर को फायदा पहुंचा सकती है। क्योंकि, सुजॉय घोष की फिल्मों में महिला केंद्रित कहानी होती है। सुजॉय घोष की शुरूआती तीन फिल्मों म्यूजिकल रोमांस झंकार बीट्स, कॉमेडी रोमांस होम डिलीवरी तथा फंतासी एक्शन फिल्म अलादीन को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्वागत नहीं मिला था। लेकिन, सुजॉय को पहचाना जाने लगा था। २०१२ में प्रदर्शित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म विद्या बालन की, अपने पति की तलाश करती गर्भवती बिद्या बागची पर केंद्रित थी। हालाँकि, इस फिल्म की सीक्वल कहानी दुर्गा रानी सिंह को उतनी सफलता नहीं मिली। इसके बाद, २०१९ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म बदला में तापसी पन्नू की नैना सेठी उभर कर आई। सोनम  कपूर के, सुजॉय घोष की जिस फिल्म ब्लाइंड में काम करने की खबर है, वह दक्षिण कोरिया की २०११ में रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पुलिस अकादमी की कैडेट नायिका एक एक्सीडेंट में अपने भाई और अपनी आँखे खो बैठती है। तीन साल बाद, वह जिस टैक्सी से जा रही होती है, वह एक्सीडेंट में एक औरत को मार देती है। लेकिन, नायिका बच जाती है। इस दुर्घटना जांच कर रहा पुलिस अधिकारी महसूस करता है कि आँखें खो देने नायिका की चार इन्द्रियां देख सकती है । सशक्त कथानक के लिहाज़ से यह भूमिका काफी दिलचस्प लगती है । पिछले साल, सुजोय घोष की हॉरर ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इस सीरीज को काफी पसंद किया गया । इस समय सुजोय घोष एक थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेक्ट एक्स पर काम कर रहे हैं । अगर कोरोना वायरस के कारण कोई बाधा नहीं पहुंची तो उनकी फिल्म ब्लाइंड जून से लन्दन में शूट होनी शुरू हो जायेगी ।

रीमेक होगी १९८० की The Burning Train



चालीस साल पहले, २८ मार्च १९८० को निर्माता बलदेव राज चोपड़ा की उनके बेटे रवि चोपड़ा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म द बर्निंग ट्रेन रिलीज़ हुई थी। यह रवि चोपड़ा के निर्दशन में बनी दूसरी फिल्म थी। जापान की डिजास्टर फिल्म बुलेट ट्रेन के जवाब में बॉलीवुड की फिल्म द बर्निंग ट्रेन की खासियत इसकी सितारों की भीड़ थी। इस फिल्म में तत्कालीन तमाम बड़े सितारे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, परवीन बाबी, डैनी डेंग्ज़ोप्पा, विनोद मेहरा, इफ़्तेख़ार, रणजीत. सिमी ग्रेवाल, आशा सचदेव, आदि बॉलीवुड की इस ट्रेन में सवार थे। दर्शकों की भीड़ खींचने के लिहाज़ से सितारों की यह भीड़ काफी होनी चाहिए थी। हालाँकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३.२० करोड़ का नेट किया था। लेकिन, भारी बजट के लिहाज़ से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। अब इसी फिल्म का पुनर्निर्माण किये जाने की खबर है। इस फिल्म को फ्लॉप अभिनेता जैकी भगनानी के साथ रवि चोपड़ा के बेटे जूनो चोपड़ा कर रहे हैं। अभी इस फिल्म के रीमेक की बात शुरूआती दौर में ही है। इसलिए अभी स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण ज्ञात नहीं है। लेकिन, ध्यान रखने की बात यह  है कि द बर्निंग ट्रेन एक सितारा बहुल फिल्म थी। बड़े सितारे इसका आकर्षण थे। क्या रीमेक द बर्निंग ट्रेन भी उसी जोड़ की मल्टीस्टारर होगी ? ऎसी दशा में यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा। आजकल सितारा बहुल फिल्मों का ज़माना नहीं है। इसे देखते हुए क्या द बर्निंग ट्रेन का निर्माण फायदेमंद होगा ? 

Dinesh Vijan का घोस्ट यूनिवर्स !



हॉलीवुड की नक़ल की दौड़ में दौड़ता बॉलीवुड अब यूनिवर्स बनाने की दौड़ में शामिल होता लगता है। हॉलीवुड के प्रख्यात मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी सिनेमेटिक यूनिवर्स को बॉलीवुड में कॉप  यूनिवर्स में बदलने का पहला कारनामा रोहित शेट्टी ने किया था। उन्होंने कॉप फिल्म सिंघम और उसका सीक्वल बनाने के बाद, सिम्बा बनाने के दौरान कॉप यूनिवर्स का शोशा उछला था। सिम्बा के रिलीज़ होते होते कॉप यूनिवर्स कागजों में आ गया। सिम्बा के रिलीज़ होने से पहले ही, रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया था। सिम्बा के क्लाइमेक्स में अजय देवगन का सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा के साथ अक्षय कुमार का वीर सूर्यवंशी इस कॉप यूनिवर्स की तरफ इशारा कर रहा था। हालाँकि, रोहित शेट्टी ने अभी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, निर्माता दिनेश विजन इससे कहीं आगे निकल गए लगते हैं। निर्माता दिनेश विजन की, २०१८ में रिलीज़ घोस्ट कॉमेडी फिल्म स्त्री को बड़ी सफलता मिली थी। उसके बाद, स्त्री के सीक्वल की बात तो चली, लेकिन आगे नहीं बढ़ी। दिनेश विजन ने दूसरी घोस्ट फिल्म रूही अफ़ज़ाना का ऐलान जो कर दिया था। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भूत और दुल्हन की दोहरी भूमिका कर रही है। स्त्री की सफलता और रूही अफ़ज़ाना की ज़बरदस्त चर्चा को देखते हुए दिनेश विजन ने घोस्ट यूनिवर्स का विचार काफी कुछ साफ़ कर दिया है। दिनेश विजन इस समय एक अन्य घोस्ट फिल्म मुंझा पर काम कर रहे हैं। उनका विचार है कि उनकी फिल्मों के तीन घोस्ट स्त्री, रूही और मुंझा एक साथ बैठे। हो सकता है कि मुंझा के बाद, दिनेश विजन के बैनर से जो फिल्म निकले वह स्त्री और रूही का गठजोड़ हो। क्योंकि, तब तक दर्शकों का परिचय मुंझा से भी हो जाएगा। इसलिए, पहली स्त्री-रूही फिल्म के बाद स्त्री, रूही और मुंझा यूनिवर्स सामने आयेगा। अगर दर्शकों के बीच यह घोस्ट यूनिवर्स क्लिक कर गया तो आगे ऎसी ही कई घोस्ट फ़िल्में देखने को मिलेंगी।

बैजू बावरा में गली बॉय के एक्टर !



पिछले साल, फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की कुछ फिल्मों की चर्चा हुई थी । इनमे सलमान खान के साथ इंशाल्लाह, प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगुबाई और अजय देवगन को लेकर बैजू बावरा बनाए जाने की चर्चा प्रमुख थी । अब यह बात दीगर है कि इंशाल्लाह डब्बाबंद हो गई । गंगुबाई में, प्रियंका चोपड़ा की जगह अलिया भट्ट आ गई । सिर्फ बैजू बावरा की स्टारकास्ट में ख़ास तब्दीली नहीं हुई । अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि संजय लीला भंसाली द्वारा म्यूजिकल रोमांस फिल्म बैजू बावरा बनाई जायेगी । २०२१ के बैजू बावरा में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिए जाने की खबर है । इस फिल्म में रणवीर सिंह बैजू की भूमिका करेंगे । बैजू की प्रेरणा और प्यार गौरी की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी । अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में सफीना और मुराद की भूमिका की थी । यह दोनों काफी हद तक काल्पनिक चरित्र थे । लेकिन, बैजू बावरा की कहानी काफी हद तक काल्पनिक होने के बावजूद रियल जैसी लगती है । क्योंकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा, १९५२ में प्रदर्शित विजय भट्ट निर्देशित फिल्म बैजू बावरा की रीमेक है । १९५२ की बैजू बावरा में बैजू और गौरी की भूमिका भारत भूषण और मीना कुमारी ने की थी । इस फिल्म के लिए मीना कुमारी को पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था । इस फिल्म में ऐतिहासिक चरित्र अकबर की भूमिका बिपिन गुप्ता और तानसेन की भूमिका सुरेन्द्र ने की थी । रीमेक फिल्म में तानसेन की भूमिका में दर्शकों को दिलचस्पी हो सकती है । क्योंकि, विजय भट्ट की बैजू बावरा में तानसेन और बैजू बावरा का संगीत मुकाबला बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण था । अजय देवगन का नाम भंसाली की फिल्म में तानसेन की भूमिका के लिए ही सामने आया था । अब वक़्त बतायेगा कि संजय लीला भंसाली के बैजू बावरा, गौरी और तानसेन कौन एक्टर बनते हैं । फिलहाल तो संजय लीला भंसाली गंगुबाई की शूटिंग में व्यस्त है, जो इस समय रुकी पड़ी है ।


Wednesday 8 April 2020

Corona संक्रमण रोकने के लिए कस कर तैयार Sunny Leone




Paresh Rawal के बेटे का एक्टिंग डेब्यू


चरित्र अभिनेता परेश रावल और पूर्व मिस इंडिया और टीवी एक्ट्रेस स्वरुप संपत के बटे आदित्य का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। उनकी पहली फिल्म रोमांटिक बमफाड़ होगी। लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म जी५ पर स्ट्रीम होगी।

इलाहाबाद का रोमांस
इस फिल्म की कहानी रोमांटिक है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश का शहर इलाहबाद है। इस रोमांटिक फिल्म की पृष्ठभूमि छोटे शहर की होने के बावजूद पूरी तरह से मसाला है। क्योंकि, फिल्म की रोमांटिक नायिका सुंदर होने के साथ बोल्ड भी है। कहने का मतलब यह है कि फिल्म की कहानी रोमांटिक होने के बावजूद लीक पर चलती नहीं है। इसे देखते समय दर्शक परदे पर से निगाहें नहीं हटा पायेंगे।

तीन डेब्यू वाली फिल्म
बमफाड़ की खासियत है इसके तीन डेब्यू। फिल्म से परेश रावल के बेटे आदित्य का डेब्यू तो ही रहा है, दो दूसरे डेब्यू भी हो रहे हैं। फिल्म के निर्देशक रंजन चंदेल की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की नायिका शालिनी पाण्डेय की भी यह पहली हिंदी फिल्म है। वह दक्षिण का बड़ा नाम है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम के साथ अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्म दर्ज है, जिसकी हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह को भी बड़ी सफलता मिली थी। शालिनी पाण्डेय, यशराज फिल्मस की फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की नायिका बन कर आ रही हैं।

बमफाड़ मुस्लिम-हिन्दू रोमांस
बमफाड़ को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया है। इसलिए स्वभाविक है कि उनकी फिल्म में बम फटे।  वह कहते भी है कि जहाँ दिल लगाना नहीं आसान, वहां आशिकी होगी बमफाड़। अब चूंकि, यह फिल्म मुस्लिम लडके के हिन्दू लड़की से प्रेम की कहानी है और पृष्ठभूमि इलाहबाद की है तो बम फटना लाजिमी है। यह सीरीज जी५ ओरिजिनल के अंतर्गत १० अप्रैल से स्ट्रीम होगी।

नवोदय टाइम्स ०८ अप्रैल २०२०





Masakali 2.0 रीक्रिएशन में Sidharth Malhotra और Tara Sutaria .

देर से रिलीज़ होंगी Sony की फिल्मे


कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से, दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघर मई तक बंद पड़े हैं। इसके फलस्वरूप इन महीनों में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें आगे बढ़ा दी गई है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स तथा यूनिवर्सल स्टूडियोज ने अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में भारी फेर बदल किया है। अब ऐसा ही कुछ फेर बदल सोनी को भी करना पड़ रहा है। सोनी द्वारा २०२० में प्रदर्शित की जाने वाली फ़िल्में २०२१ तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पता नहीं कब खुलें सिनेमाघर !
स्वाभाविक रूप से, जब किसी निर्माता या स्टूडियोज को यह नहीं मालूम की विश्व के तमाम बाज़ारों पर से लॉकडाउन कब उठाया जाएगा, फिल्मों को रिलीज़ की तारीख़ तय करना फायदेमंद नहीं है। इस लिए, सोनी ने इस साल सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली अपनी फिल्मों की तारीखों में बदलाव कर दिया है। इन फिल्मो मेंसबसे ज्यादा इंतज़ार की जा रही फ्रैंचाइज़ी फिल्म घोस्टबस्टर्स आफ्टरलाइफ भी है।

५ मार्च २०२१ को घोस्टबस्टरस २
१९८४ में रिलीज़, सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर्स की २०१६ में रीमेक फिल्म घोस्ट बस्टरस को बड़ी सफलता मिली थी। पॉल फीज निर्देशित इस फिल्म की सीक्वल फिल्म है घोस्टबस्टर्स आफ्टरलाइफ। यह फिल्म इस साल १० जुलाई को प्रदर्शित की जानी थी। लेकिन, अब इस फिल्म को अगले साल ५ मार्च २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा।

दूसरी फ़िल्में भी
सोनी द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में से एक जैरेड लेटो की फिल्म मॉर्बियस को ३१ जुलाई के बजाय अगले साल १९ मार्च २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा। टॉम हॉलैंड की वीडियो गेम की  रूपांतरण फिल्म अनचार्टेड ५ मार्च २०२१ के बजाय ८ अक्टूबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। लाइव-एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म पीटर रैबिट : द रनअवे अब ७ अगस्त २०२० के बजाय १५ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित की जाएगी।



नागिन से नागिन ४ तक नागिनों का आना-जाना


उतरन सीरियल की तपस्या रश्मि देसाई नागिन ४ : भाग्य का ज़हरीला खेल में शलाका बन कर आ चुकी है । जब उनका नागिन में आने का समाचार आया था, तब यह कहा जा रहा था कि रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन की जगह ले रही हैं। नागिन ४ में नयनतारा और बृंदा को काफी पसंद किया जा रहा था । यानि जैस्मिन भसीन और निया शर्मा की जोडी की केमिस्ट्री खूब जम रही थी । ऐसे में इन दोनों को साथ देखने की तमन्ना रखने वाले दर्शकों को इससे निराशा हुई है ।

दूसरी नयनतारा            
लेकिन, अगर नागिन ४ की नयनतारा यानि जैस्मिन भसीन की मानी जाए तो शो में उनकी भूमिका पहले से ही निश्चित थी । इसे इस जगह पर ख़त्म होना ही था । लेकिन, वास्तविकता यह है कि रश्मि देसाई की शलाका, नयनतारा का बदला हुआ रूप है । इसके मायने यह भी हो सकते हैं कि रश्मि देसाई ने, जैस्मिन भसीन की जगह ले ली या बाद में जैस्मिन भसीन की नयनतारा का फिर आगमन हो सकता है ।

पहले सीजन में मौनी का डबल रोल
नागिन का पहला सीजन १ नवम्बर २०१५ को शुरू हुआ था । इस पहले सीजन में, मौनी रॉय ने इच्छाधारी नागिन शिवन्या और शिवांगी की दोहरी भूमिका की थी । इस सीजन में अदा खान ने नागिन शेषा की भूमिका की थी । नागिन के दूसरे सीजन में शिवांगी यानि मौनी रॉय मुख्य थी । इसमे अदा खान, तक्षक वंश की नागरानी तक्षिका की भूमिका कर रही थी ।

नागिनों में फेर बदल
नागिन के तीसरे सीजन से नागिनों में बड़ा फेर बदल होना शुरू हो गया । नागिन १ और २ में जहाँ दो दो नागिने थी, वही नागिन ३ में समय समय पर तीन या ज्यादा नागिने देखने को मिली । यह पूरा सीजन सुरभि ज्योति पर निर्भर था । इस सीजन में करिश्मा तन्ना, रूही की मेहमान भूमिका कर रही थी । रूही का पुनर्जन्म बेला के रूप में होता है । लेकिन, बेला सुरभि ज्योति बनी थी । वही बेला के मरने के बाद, श्रावणी के रूप मे पुनर्जन्म लेती नज़र आ रही थी। इस सीजन की तीसरी नागिन सुमित्रा की भूमिका रक्षंदा खान कर रही थी । शो में, रूही, बेला और श्रावणी की सहेली विशाखा उर्फ़ विष की भूमिका में अनीता हसनंदानी भी आ गई थी ।

नागिन ४ में ४ नागिनें

अब नागिन ४ में, जैस्मिन भसीन की नयनतारा और निया शर्मा की बृंदा के अलावा शयन्तानी घोष बृंदा की माँ नागिन मान्यता तथा रश्मि देशाई की शलाका के रूप में चार चार नागिनें दर्शकों के सामने आ चुकी है । हो सकता है कि नागिन ४ में दर्शकों की रोचकता बनाए रखने के लिए एकता कपूर पांचवी या छठी नागिन का परिचय भी दर्शकों से कराएं ।

९० करोड़ की लेडी सुपर हीरो


अली अब्बास ज़फर ने, शेखर कपूर के कड़े विरोध के बाद, मिस्टर इंडिया को रीमेक करने का इरादा छोड़ दिया है। १९८७ में रिलीज़ इस फिल्म के नायक को एक गैजेट के द्वारा अदृश्य होने के शक्ति मिल जाती है। अब्बास इस सुपर हीरो का जादू एक बार फिर रुपहले परदे पर बिखेरना चाहते थे।

अब लेडी सुपर हीरो
रूपहले परदे पर सुपर हीरो पेश करने का अपना इरादा, अली अब्बास ज़फर ने नहीं छोड़ा है। वह मिस्टर इंडिया के रीमेक के साथ एक महिला सुपर हीरो फिल्म भी बनाना चाहते थे। अब अब्बास ने इस फिल्म पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में, अली की लेडी सुपर हीरो कैटरीना कैफ होंगी, जो उनकी मेरे ब्रदर की दुल्हन, भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों की नायिका थी।

कैटरीना के साथ पहली फिल्म
महिला सुपर हीरो फिल्म बनाने पर, फिल्म की सुपर हीरो कैटरीना कैफ होंगी, अली ने इसका इशारा काफी पहले कर दिया था। कैटरीना के साथ फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन से अपने फिल्म निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले अली अब्बास ज़फर ने कैटरीना कैफ के साथ कुल तीन फ़िल्में की हैं। टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ ने एक्शन भी किये थे। अली जानते हैं कि शारीरिक गठन और एक्शन के लिहाज़ से कैटरीना कैफ पहली भारतीय लेडी सुपर हीरो बनने के लिए दुरुस्त हैं।

महँगी लेडी सुपर हीरो 
हालाँकि हॉलीवुड में कई महिला सुपर हीरो फ़िल्में बन चुकी है।  पिछले कुछ सालों में वंडर वुमन, ब्लैक विडो और कैप्टेन मार्वल जैसी महिला सुपर हीरो को दुनिया के, ख़ास तौर पर भारतीय दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। लेकिन, भारत में सुपर हीरो फिल्मों का कोई चलन नहीं है। इसके बावजूद, अली एक महिला सुपर हीरो फिल्म बनाने का खतरा मोल ले रहे हैं। उनका यह खतरा काफी महंगा भी है। यह फिल्म ९० करोड़ के बजट से बनाई जायेगी। इसे बॉलीवुड की पहली सबसे महँगी नारी चरित्र प्रधान फिल्म कहा जा सकता है।


Allu Arjun की फिल्म Pushpa का हिंदी पोस्टर





Tuesday 7 April 2020

Mask India के समर्थन में Mehreen Pirzadaa


तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस  मेहरीन पीरज़ादा नेप्रधान मंत्री द्वारा समर्थित, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अभियान मास्क इंडिया (#MaskIndia)  अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मास्क के साथ फोटो डाल कर इसका आगाज़ किया।

मेहरीन पीरज़ादा ने लिखा - मास्क इंडिया, खतरनाक # COVID19 से खुद को बचाये रखने का इकलौता रास्ता है। इसलिए लॉकडाउन का कठोरता से पालन करें। इस दौरान घर से न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा पालन करें। अगर, आपको खांसी, सर्दी है और आप कुछ खरीदने बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगा कर ही निकलिये।


अपने प्रशंसकों को शुभकामनाये देने के साथ अपनी पोस्ट ख़त्म करने वाली अभिनेत्री मेहरीन ने फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी (२०१७) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। फिलहाल दो पंजाबी फ़िल्में कर चुकी मेहरीन पीरज़ादा के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है।


Chris Hemsworth की फिल्म Extraction का ट्रेलर


“I haven’t found a role that fits my caliber- Rajesh Puri



A brilliant actor and a talented director, Rajesh Puri is the face everyone recalls as the most adorable and affable father on television and is arguably one of the finest actors on the small screen. Puri who currently essays the role of Mannbahadur Singh on &TV’s mythological show Santoshi Maa Sunaye Vrat Kathayein recently revealed his disappointment on the kind of roles he has played on the big screen. Rajesh’s journey has been eventful. It has taken him through the chaotic, vivid scenes of theatre, acting classes in National School of Drama (NSD) to Mumbai and tinsel town’s bittersweet fantasy world from a rooted middle-class Delhi background.

The defining moments of Rajesh’s career were his breakthrough performance in ‘Hum Log’ for his character Lallu, which brought him success. Ever since then, the actor has been part of over 500 plays and has a whopping 130 films to his credit. The actor believes theatre gave him the intensity to live his roles which is why that is probably his first love. Yet he feels that his work on the silver screen hasn’t been quite fulfilling for him as an actor.

Rajesh Puri shares “I think it is deeply problematic for an artist when talent is not used as much as it should be. I’ve done over 130 films and still haven’t found a role that fits my caliber. While I don’t condone any of my work on the big screen, I honestly feel I can truly do much complicated and varied roles, and my work in the theatre is the testimony of the same. It doesn’t even matter if the role of my character is merely for 15 minutes, my character should be able to move the audience in an inexplicable way”.

Over three decades of experience and Puri still strives for perfection, this indeed is the hallmark of a true and passionate actor.

Tune in to watch Santoshi Maa – Sunaye Vrat Kathayein only on &TV at 9.00pm from Monday to Friday

जेनिफर गार्नर की वैश्विक पहल में शामिल Huma Qureshi



एमी एडम्स के साथ मिलकर हॉलीवुड स्टार जेनिफर गार्नर ने गर्व के साथ 'सेव विथ स्टोरीज' नामक एक नया प्रयास शुरू किया है, जिसका उद्देश्य कोरोनोवायरस महामारी के दौरान बच्चों की मदद करना है। जिन्हें ज्ञात नही है उन्हें बता दें कि ये अभियान 'सेव द चिल्ड्रन' और 'नो किड हंग्री' के लिए एक फंड रेज़र है। दोनों आइकनों ने #SaveWithStories को एक इंस्टाग्राम हैंडल के रूप में लॉन्च किया, जिसमें  बच्चों की किताबों को दुनिया भर की मशहूर हस्तियों द्वारा पढ़ा जाएगा।

इस अभियान को क्रिस प्रैट, रीज़ विदरस्पून, केली क्लार्कसन, क्रिस इवांस, इवा लोंगोरिया जैसे सेलेब्स का सपोर्ट मिला है वहीं अब बॉलीवुड स्टार हुमा एस कुरैशी भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रही हैं।

 हुमा ने कहानी पढ़ते हुए खुद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और Covid 19 से प्रभावित बच्चों की मदद करने के लिए इस पहल के लिए @savethechildren    @savewithstories @savethechildren_india and Ofcourse @jennifer.garner @pmcgetrick और @pragyavats को धन्यवाद दिया।

उन्होंने लिखा " स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व को हम सभी जानते हैं- विशेषकर आज की परिस्थिति में।  लेकिन, हम अपने तात्कालिक दायरे से परे सोचकर और दूसरों की देखभाल के लिए #SlowtheCurve कर सकते हैं, खासकर ऐसे बच्चों के लिये जिनका आश्रय जोखिम में हैं। आप सेव द चिल्ड्रन का समर्थन करके अब उनकी मदद कर सकते हैं जो अपने प्रोग्राम के माध्यम से उन बच्चों तक पहुंचते हैं जिन्हें बीमारी और संक्रमण का ख़तरा है।

 मैं 'मुल्ला नसीरुद्दीन फीड्स हिज कोट' की कहानी भारत के उन सभी बच्चों को # SavewithStories के साथ समर्पित करती हूं। मैं सभी को बच्चों के लिए अपनी पसंदीदा कहानी लेने और पढ़ने के लिए नॉमिनेट करती हूं।
यह बहुत ही सिंपल है, बच्चों की कोई भी कहानी लें जोकि बचपन में आपको प्रेरित करती हों उसे पोस्ट करें और www.savethechildren.in/savewithstories में डोनेशन देकर अपना सहयोग दें।

प्रधान मंत्री ने सराहना की मुस्कुराएगा इंडिया की



कोरोना वायरस के डर के बीच देश के साहस को बनाये रखने के लिए बॉलीवुड सितारे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  एक तरफ जहां अपना देश लॉकडाउन के अधीन हैं ऐसे में जैकी भगनानी और अक्षय कुमार एक साथ मिलकर एक प्रेरित कर देने वाला गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' लाये है जोकि देश की एकता को दर्शाता है। ये गाना कल शाम को रिलीज़ किया गया।

इस पहल की सराहना करते हुए, पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस गाने की तारीफ करते हुए जैकी भगनानी, अक्षय कुमार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे कठिन समय में एकसाथ आकर देश में सकारात्मकता और प्रेरणा लानें के लिए सराहा है।

 जे जस्ट म्यूज़िक के संस्थापक जैकी भगनानी कहते हैं, "अक्षय सर और मुझे ये बात महसूस हुई कि इस अनिश्चितता के समय में "आशा" ही एक ऐसी चीज़ है जो मदद करेगी। इस गाने से होने वाली आय वायरस से लड़ने में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में दी जाएगी। इन कठिन समय के दौरान अपना समर्थन देने के लिए मैं इंडस्ट्री के मित्रों का धन्यवाद करना चाहूंगा। श्री नरेंद्र मोदीजी ने हमारे प्रयासों की सराहना की है और यह वास्तव में विनम्रता दर्शाती है। मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

इस तरह के समय में इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ खड़े होते हुए देखना वाकई शानदार है। इस गानें में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, तापसी पन्नू, शिखर धवन, और रकुल प्रीत नज़र आये। इस गानें की रचना विशाल मिश्रा ने की है।

Monday 6 April 2020

बिकिनी बेब Mouni Roy