Wednesday 13 May 2020

Om Raut के निर्देशन में Hrithik Roshan ?

खबर काफी गर्म है कि हृथिक रोशन, निर्देशक ओम राउत की फिल्म करने जा रहे है । यह वही ओम राउत हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर इस साल की शुरू में रिलीज़ हुई थी तथा इस फिल्म ने अभिनेता अजय देवगन को सबसे बड़ी हिट फिल्म का नायक बना दिया था । तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर २७९ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था । इन्ही ओम राउत की हृथिक रोशन के साथ फिल्म को काफी बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है ।
पिछले साल दो बड़ी हिट फ़िल्में
हृथिक रोशन के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था । उनकी दो फिल्मों सुपर ३० और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी । दोनों ही फिल्मों ने १०० क्लब तो बनाया ही, वॉर ने २०१९ की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म होने का गौरव भी हासिल किया । सुपर ३०, जहाँ हृथिक रोशन की एकल नायक फिल्म थी, वही वॉर के दूसरे नायक टाइगर श्रॉफ थे । लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि हृथिक रोशन की भूमिका काफी ज़बरदस्त थी ।
सशक्त भूमिका की शर्त
वॉर की सफलता के बाद, हृथिक रोशन को कई फिल्मों के ऑफर मिले। इनमे फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक फिल्म भी थी । परन्तु, हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया । इसके बाद, उन्हें द बर्निंग ट्रेन के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव भी मिला । परन्तु, कहा गया कि हृथिक रोशन दो नायकों वाली फिल्म नहीं करना चाहते । जब तक कि ऐसी फिल्म में दूसरे नायक के मुकाबले उनकी भूमिका काफी सशक्त न हो ।
रीमेक फिल्मों का नायक नहीं बनना
वास्तविकता यह है कि हृथिक रोशन, अब रीमेक फ़िल्में नहीं करना चाहते हैं । उनकी हिट फिल्मों में अग्निपथ, बैंग बैंग और काबिल क्रमशः अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ (१९९०). टॉम क्रूज की फिल्म नाइट एंड डे और कोरियाई फिल्म ब्रोकन की रीमेक फ़िल्में थी । ऐसे में वह, सत्ते पे सत्ता और द बर्निंग ट्रेन रीमेक करके, खुद को रीमेक फिल्मों के हीरो के तौर पर दिखाई देना नहीं चाहते थे ।
क्या आ रहा है जादू
एक दिलचस्प खबर ! पिछले दिनों, हृथिक की माँ पिंकी ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर हृथिक की एलियन फिल्म कोई मिल गया के जादू का रोहित के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रिय जादू, हमें तुम्हारी कमी खल रही है । हमें तुम्हारी ज़रुरत है । तुम वापस आ जाओ ।इससे ऐसा एहसास भी होता है कि फ्रैंचाइज़ी फिल्म कृष ४ की शुरुआत भी होने जा रही है ।  

नवोदय टाइम्स १३ मई २०२०





Tuesday 12 May 2020

कोरोना के दौर में जिम को मिस कर रही है Elnaaz Norouzi



Salman Khan के लिए Salman Khan ने गाया Tere Bina

Rozlyn Khan rocks Marathi TikTok video with Riteish Deshmukh



TikTok 'Comedy Princess' Rozlyn Khan never fails to amuse us! One of the recent videos she has come out with, is titled 'Marathi TikTok.'

And guess who she is featured with? Cool dude Riteish Deshmukh. The duet clip has Rozlyn and Riteish juxtaposed side-by-side, with her pestering him to tell her a joke. What happens next is to be seen in the video.

Just for the record, Rozlyn shot to fame with her acts as a model and then in Bollywood movies. Her famous desi rip-off video of the South Korean megahit Gangnam Style had us wondering what she will come up with next. And then she made a foray into TikTok and reinvented herself as India's 'Comedy Princess'. Way to go!

Sunday 10 May 2020

राष्ट्रीय सहारा १० मई २०२०



Subhash Ghai का दूसरा खलनायक, कालीचरन का नया अवतार

कोरोना वायरस के कारण देश के काफी हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इससे फिल्म नगरी मुम्बई भी अछूती नहीं है। इसके बावजूद कि तमाम बड़े-छोटे सितारे, फिल्म निर्माता और निर्देशक स्टूडियो के बजाय घरों में बंद है, इनकी सक्रियता बरकरार है। इस लॉकडाउन पीरियड को सबसे बेहतर तरीके से ७५ साल के वरिष्ठ फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई बिताते लगते हैं। वह अपने एक्टिंग स्कूल की देखभाल तो कर ही रहे हैं। लिखने के काम को भी अच्छी तरह से अंजाम दे रहे हैं। पता चला है कि सुभाष घई ने अपनी पुरानी दो फिल्मों को नए अवतार में लाने के लिए बाउंड स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। वह अपनी दो पुरानी फिल्मों के नायकों को नए अवतार में लाने जा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद, वह इस फिल्म के लिए एक्टरों का चुनाव कर फिल्मों का औपचारिक ऐलान भी कर देंगे। सुभाष घई की बाउंड स्क्रिप्ट वाली दो फ़िल्में खलनायक और कालीचरण पर होंगी। यह दोनों ही फ़िल्में सुभाष घई के फिल्म करीयर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी हिट खलनायक
१९९३ में रिलीज़ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म खलनायक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म का खलनायक बलराम प्रसाद उर्फ़ बल्लू, गिरफ्तारी के लिए वेश बदल कर पीछे लगी पुलिस अफसर के प्रेम में पड़ जाता है। वह अपने प्रेम की खातिर खुद का कानून के सामने आत्मसमर्पण कर देता है। ६ अगस्त १९९३ को प्रदर्शित फिल्म खलनायक, उस साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्म थी। खलनायक को इतनी बड़ी सफलता इसलिए भी मिली कि उस समय फिल्म के नायक संजय दत्त, बॉम्बे बॉम्ब ब्लास्ट के मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। उस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके साथ थी। अलबत्ता, उस समय उनसे गहरा रोमांस करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने उनसे किनारा कर लिया था। इस फिल्म की सफलता में, माधुरी दीक्षित और इला अरुण पर फिल्माए गए गीत चोली के पीछे क्या है का भी भारी योगदान था।

नया खलनायक
मुंबई के एक अख़बार को सुभाष घई ने बताया कि खलनायक की नई कहानी, बल्लू (खलनायक) के जेल से बाहर निकलने के बाद से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि सुभाष घई ने अपनी स्क्रिप्ट में एक नए विलेन-हीरो को शामिल किया है। इस लिहाज़ से, फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के होने की पूरी उम्मीद है। माधुरी दीक्षित होंगी या नहीं, इस पर शक की पूरी गुंजाईश है। हालाँकि, यह दोनों एक्टर, निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक में साथ काम कर चुके है। लेकिन, निगाहें नए खल नायक पर होंगी। कौन बनाता है नया बलराम प्रसाद उर्फ़ बल्लू?

कालीचरण थी पहली फिल्म
सुभाष घई की लॉकडाउन में लिखी गई दूसरी स्क्रिप्ट उनकी सबसे पहली निर्देशित फिल्म कालीचरण का नया अवतार होगी । १९७६ में रिलीज़ एक्शन ड्रामा फिल्म कालीचरण में शत्रुघ्न सिन्हा ने शीर्षक भूमिका की थी । इस फिल्म में रीना रॉय नायिका थी । खलनायक के तौर पर अजित की भूमिका थी । प्रेमनाथ पुलिस अधिकारी बने थे । शत्रुघ्न सिन्हा की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी से मिलती जुलती कहानी अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण की फिल्म डॉन की भी थी । कालीचरण को भारी सफलता मिली थी । इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड के युवा सितारों में से किसी के साथ बनाया जाएगा ।

दिलचस्प तथ्य
खलनायक और कालीचरण के सन्दर्भ में कुछ बाते बेहद दिलचस्प हैं । सुभाष घई ने  खलनायक को हॉलीवुड फिल्म की तरह तैयार किया था । इस फिल्म को ओमर शरीफ के साथ अशोक अमृतराज बनाने वाले थे । फिर सुभाष घई को लगा कि अगर वह इस फिल्म को किसी ऐसी भाषा में बनायेंगे, जिसे वह अच्छी तरह से परिचित नहीं तो स्क्रिप्ट के साथ न्याय नहीं कर पायेंगे । इसलिए खलनायक को हॉलीवुड फिल्म के तौर पर बनाने का इरादा छोड़ दिया गया । बाद में खलनायक को जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर के साथ कला फिल्म की तरह बनाने की भी सोची गई ।

शत्रुघ्न सिन्हा के लिए कालीचरण
सुभाष घई ने कालीचरण को अपने अच्छे दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा को ध्यान में रख कर ही लिखा था । उस समय शत्रुघ्न सिन्हा की दूकान बतौर खलनायक अच्छी चल रही थी । इसलिए उन्होंने पहली बार में इस फिल्म को एक और कोप फिल्म बता कर इनकार कर दिया था । लेकिन, सुभाष घई की जिद्द के बाद,  उन्होंने फिर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी । तब उन्हें यह बहुत पसंद आई । इसके बाद तो इतिहास बन गया ।

कालीचरण की सफलता
कालीचरण की सफलता का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इसे दक्षिण की चारों प्रमुख भाषाओं में रीमेक किया गया । तमिल में इसे शिवाजी गणेशन, प्रभु और श्रीप्रिया के साथ संगिली.  तेलुगु में शोभन बाबू के साथ कैदी कलिदासु,  कन्नड़ विष्णुवर्द्धन, रति अग्निहोत्री और उदय कुमार के साथ कालिंगा और मलयालम में मोहनलाल के साथ पथमुदायम टाइटल के साथ बनाया गया ।

कुछ बॉलीवुड की १० मई २०२०

लखनऊ में होगी सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह की शादी?
लखनऊ वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं कि लखनऊ के बुलबुल मैरिज हाल में सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह तथा पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी होगी। वैसे इन दोनों जोड़ियों की शादी वास्तव में नहीं बल्कि फिल्म के लिए होगी। यह चारों फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में फेरे लेते नज़र आयेंगे। निर्माता सलमान खान की फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल  वेडिंग मूवी है । फिल्म की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर दो जोड़ों की है। इस रोमकॉम फिल्म मे लखनऊ की पारंपरिक शादी और भरपूर ड्रामा होगा। सलमान खान की फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल का निर्देशन रोहित नय्यर करेंगे। रोहित की पिछली फिल्म शैडो २००९ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म के संवाद राज शांडिल्य ने लिखे हैं। राज शांडिल्य की पिछले साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल को बड़ी सफता मिली थी। राज शांडिल्य उत्तर प्रदेश के ही हैं। वह यहाँ की परम्पराओं, संवाद और स्वभाव को अच्छी तरह से जानते हैं। इसी लिए सलमान खान ने बुलबुल मैरिज हाल के संवाद लेखन की ज़िम्मेदारी राज को सौंपी। बुलबुल मैरिज हाल की जोड़ियों के तीन सदस्य सुनील ग्रोवर, डेज़ी शाह और पुलकित सम्राट के मेंटर सलमान खान हैं। सुनील ग्रोवर को, सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत में बड़ा मौका दिया था। डेज़ी शाह तो फिल्म जय हो में सलमान खान की नायिका थी। पुलकित सम्राट ने सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। 
पांच भाषाओं में आइटम करेंगी दिशा पाटनी
तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा यह है कि इस फिल्म के एक गीत के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लिया गया है। वह एक डांस नंबर में अल्लू अर्जुन के साथ बदन थिरकाती नज़र आयेंगी। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के अच्छे डांसर एक्टरों में गिने जाते हैं। खुद दिशा पाटनी भी उनकी प्रशंसक है। पुष्पा, तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी। यह पहला मौका होगा, जब अल्लू अर्जुन बड़े परदे पर हिंदी संवाद बोलते नज़र आयेंगे। दिशा पाटनी भी पहली बार पांच भाषाओं में आइटम गीत करेंगी। किसी तेलुगु फिल्म में काम करने का दिशा पाटनी के लिए यह पहला मौका नहीं है। दरअसल, दिशा का फिल्म डेब्यू ही, २०१५ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म लोफर से वरुण तेज़ के साथ हुआ था। इस फिल्म के बाद ही, दिशा की पहली हिंदी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज़ हुई थी। दिशा पाटनी की इस साल दो हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म मलंग की वह नायिका थी। जबकि, बागी २ में नायिका रह चुकी, दिशा पाटनी बागी ३ में एक आइटम गीत डू यू लव मी कर रही थी। 
क्या शेरशाह की कमज़ोर कड़ी है सिद्धार्थ मल्होत्रा ?
चर्चा है कि ओटीटी प्लेटफार्म के कुछ सीईओ, फिल्म शेरशाह के निर्माताओं के संपर्क में हैं। वह चाहते है कि शेरशाह को थिएटर के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाए। शेरशाह, परम वीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा पर बायोपिक फिल्म है। हालाँकि, फिल्म के निर्माता करण जौहर फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने के बाद ही डिजिटल फॉर्म में रिलीज़ करना चाहते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म क्यों चाहते है कि शेरशाह सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करे ? दरअसल, वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। वह इस फिल्म में जुड़वाँ बत्रा भाइयों की दोहरी भूमिका कर रहे हैं। उनकी कपूर एंड संस (२०१६) के बाद रिलीज़ तमाम फ़िल्में बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तेफाक, ऐयारी और जबरिया जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। पिछली फिल्म मरजावां ही बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी। शेरशाह की पृष्ठभूमि युद्ध है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रिलीज़ होने वाली शेरशाह दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म होगी। इसलिए, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अनुमान किया जा रहा है। लेकिन, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दोहरी भूमिका और उनकी अभिनय में कमजोरी फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित होती है। शायद इसी लिए डिजिटल प्लेटफार्म के सीईओ शेरशाह की डिजिटल रिलीज़ पर दांव लगा रहे है। फिलहाल इस फिल्म को ३ जुलाई को रिलीज़ होना है।
न हेडलाइट न बम्पर !
ज़्यादातर हिंदी फिल्म दर्शक, अभिनेत्री कृति सेनन से परिचित हैं। वह दिलवाले, लुका छुपी और पानीपत जैसी फ़िल्में कर चुकी है। अक्षय कुमार की पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म हाउसफुल ४ की एक नायिका कृति सेनन भी थी। एक अन्य एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी से शायद कुछ ही दर्शक परिचित होंगे। उनका नाम याद दिलाने के लिए बता दें कि मॉडल से अभिनेत्री बनी भैरवी गोस्वामी ने मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी (२०१२) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। हेट स्टोरी और भेजा फ्राई की इस एक्ट्रेस की अभिनय की पारी कामसूत्र द पोएट्री ऑफ़ सेक्स (२०१४) के साथ ख़त्म हो गई। भैरवी और कृति का टकराव हुआ एक विडियो के कारण। कृति ने अपनी फिल्म मुबारकां के एक गीत हवा हवा पर अपने डांस का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस विडियो पर भैरवी गोस्वामी का कमेंट था, “यह (कृति) एक्ट्रेस कैसे बन गई ? न हेडलाइट, न बम्पर ! इससे सुंदर तो कॉलेज की छात्रा लगती है !जब भैरवी के इस कमेंट पर कृति से पूछा गया तो उन्होने जवाब दिया, “यह कौन है ? मैं इसके लिए खुश हो सकती हूँ कि इसे इतनी पब्लिसिटी मिल गई। आप लोग भी इसे जान गए न !इसे कहते हैं ब्यूटी विथ ब्रेन।
जब क्रोध से लाल हुई सुष्मिता सेन !
कभी कभी फिल्म पत्रकार अपने लेखों के कारण अख़बार और खुद के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं। इंटरनेशनल बिज़नस टाइम्स के फिल्म पत्रकार प्रमोद गायकवाड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने वेब पेज के लिए एक गॉसिप लेख व्हाट वेंट रॉंग बिटवीन अनिल अम्बानी एंड सुष्मिता सेन! लिखा था। इस लेख के प्रकाशित होते ही सुष्मिता सेन बिफर गई। उन्होंने ट्वीट किया, “तुम पत्रकारिता पर शर्मिंदगी हो। तुम्हे शर्म आनी चाहिए। एक शब्द भी सत्य नहीं। अपनी रोजी रोटी बनाने से पहले सोचो कि हरेक को इज्ज़त से जीने का अधिकार है। ईश्वर तुम्हे बुद्धि दे।सुष्मिता सेन क्रोध से इतनी लाल क्यों हो गई ? आइये बताते हैं। दरअसल, इस पत्रकार ने उपरोक्त लेख में उद्योगपति अनिल अम्बानी और सुष्मिता सेन के रोमांस के बारे में कुछ घटनाओं का ज़िक्र करते हुए, लिखा था। उस समय अनिल की शादी टीना मुनीम के साथ हो गई थी। इस लेख में कहा गया कि अनिल अम्बानी ने सुष्मिता को अपने प्रेम की निशानी के तौर पर महंगे हीरे की अंगूठी दी थी।  लेख में इस रोमांस को टीना मुनीम के हस्तक्षेप के बाद ख़त्म होना बताया गया। लेखक ने तो यहाँ तक दावा किया था कि सुष्मिता सेन की बेटी रीनी इन दोनों के प्रेम की निशानी है। अब यह बात दीगर है कि सुष्मिता सेन की इस ज़बरदस्त आपत्ति के बाद, आईबी टाइम्स ने अपने वेब पेज से यह लेख निकाल दिया।
आचार्य में चिरंजीवी की भतीजी और बेटा
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मेगा स्टार के तौर पर मशहूर अभिनेता चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी  २ अक्टूबर २०१९ को, हृथिक  रोशन की हिंदी फिल्म वॉर के सामने रिलीज़ हुई थी। हिंदी में डब कर रिलीज़ इस फिल्म कोअमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका के बावजूद ने तो पर्याप्त स्क्रीन मिले, न दर्शक ही मिले । लेकिन, इसके कुछ दिनों बाद ही, चिरंजीवी की प्रमुख भूमिका वाली एक और फिल्म आचार्य का ऐलान हो गया। इस एक्शन फिल्म में, चिरंजीवी के नक्सल की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में, चिरंजीवी के बेटे रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया होगा । इस फिल्म में चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला भी होंगी । बताते हैं कि फिल्म में रामचरण और निहारिका, उनके बेटा-बेटी की भूमिका में नज़र आयेंगे । फिल्म में जहां रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया है, निहारिका की भूमिका छोटी मगर सशक्त होगी । वैसे बताते चलें कि निहारिका भी फिल्म एक्ट्रेस है । उन्होंने चिरंजीवी की पिछले साल प्रदर्शित फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में भाग्यम की भूमिका की थी ।
लॉकडाउन में सोना मोहपात्रा, रिप्राइज किया रईस का जालिमा
सोना मोहपात्रा अपनी भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गीतों के लिए चर्चित है। आम तौर पर हिंदी फिल्मो में पार्श्वगायिकाओं की सोलो गाने काम नज़र आते है वहीँ सोना मोहपात्रा ने डुएट के साथ साथ कुछ अच्छे सोलो गीत भी गाये हैं. अब सोना ने लॉकडाउन में रहते हुए शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। सोना में ऐसी अनोखा योग्यता है कि वह किसी पुराने गीत को अपनी आवाज़ से नयापन दे जाती है। ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. यह अरिजीत सिंह के गाये  मूल गीत से कम मधुर और दिलचस्प नहीं है। इस गीत के विडियो में कुछ दिलचस्प ग्राफ़िक्स नज़र आते हैं, जो हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की गायिकाओं के प्रति राजनीति को दर्शाती है। हालाँकि, सोना मोहापात्रा का इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का मकसद इस लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना।  ज़ालिमा को रेक्रिएट करने की एक वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत कम ही लोग जानते है कि ज़ालिमा के ओरिजिनल फीमेल वर्शन को गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना  कर दिया था. क्यों इस गाने की कुछ पंक्तियाँ ही महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे किसी ऐसे गाने का हिस्सा नहीं बनना था, जहाँ रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।" 
अब दर्शक अगले साल मिलेंगे लाल सिंह चड्डा से !
कोरोना वायरस के बाद, फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला रुक गया है । सिनेमाघर भी बंद हो गए हैं । बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों की रिलीज़ लम्बे समय तक टालने का सिलसिला शुरू हो गया है । क्योंकि, ऐसा नहीं लगता कि भारत में सिनेमाघर जून में भी अच्छी तरह से खुल सकेंगे । ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की नई तारीखें तय की जानी है । इसके फलस्वरूप कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है । ऎसी ही एक फिल्म आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ! इस फिल्म में, आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी ३ इडियट्स और तलाश के बाद तीसरी बार साथ आने जा रही है । हालांकि, आमिर खान और करीना कपूर ने अपने हिस्से का काफी शूट पूरा कर दिया है । लेकिन, अभी भी फिल्म की काफी शूटिंग होनी है । इस शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कैसे रखा जाएगा, यह बिचार का विषय है । क्योंकि, कोरोना वायरस का कहर ख़त्म हो जाने के बावजूद, इसका डर बरकरार रहेगा, सावधानी बरतनी ही होगी । इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शित नहीं की जा सकी कुछ फिल्मों के बाकी के पाच या छः महीनों में रिलीज़ होना है । ऐसे में बड़ी फिल्मों का या तो टकराव हो या रिलीज़ टाली जाए । ऐसे में नहीं लगता कि लाल सिंह चड्डा अपनी मूल रिलीज़ की तारीख़ २२ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित हो पायेगी । अफवाह है कि अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी । 

Saturday 9 May 2020

Esha Gupta की Zee 5 Originals REJCTX 2

Vidya Balan को नहीं मिली ए-लिस्टर अभिनेताओं की फिल्म


विद्या बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खुद के बूते पर इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी और तुम्हारी सुलू जैसी फ़िल्में बड़ी हिट बनाई है। विद्या बालन की फिल्मों पर नज़र डालें तो सैफ अली खान के साथ फिल्म परिणीता से डेब्यू करने वाली विद्या बालन ने ज्यादा फ़िल्में छोटे या बॉक्स ऑफिस पर बहुत पकड़ न रखने वाले अभिनेताओं के साथ की। हालाँकि, उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ भी फ़िल्में की। लेकिन, बड़े सितारों के सामने उन्हें बहुत कम लिया गया। अलबत्ता, विद्या बालन ने अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल तक हे बेबी और भूल भुलैया जैसी तीन फ़िल्में की। परन्तु, उनकी शाहरुख़ खान, आमिर खान और हृथिक रोशन के साथ जोडी बनाने की कोशिश नहीं की गई। सलमान खान की फिल्म सलाम ए इश्क की एक नायिका विद्या बालन थी, लेकिन, उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ नहीं थी। हालाँकि, विद्या बालन को कभी लगता है कि उन्हें ए ग्रेड के अभिनेताओं की नायिका नहीं बनाया गया। मगर, वह जिस प्रकार की फिल्मे खुद के लिए चुनती है, उनमे कहानी होती है और उनकी भूमिका मज़बूत होती है। किसी खान की फिल्म में उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकती।

अलादीन के लिए रिजेक्ट की गई थी Ananya Pandey


पति पत्नी और वह के बाद, अनन्या पाण्डेय बॉलीवुड में अपना स्थान बना पाने में कामयाब हो गई लगती है। फ्लॉप फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से शुरुआत करने वाली अनन्या पाण्डेय की एक फिल्म खाली पीली इस साल रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में उनके नायक ईशान खट्टर हैं। अनन्या पाण्डेय, निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण और ईशान चतुर्वेदी के साथ अभिनय कर रही है। वह तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवराकोण्डा की अनाम बहुभाषी फिल्म की भी रोमांटिक नायिका हैं। ज़ाहिर है कि उन्होंने एक ही साल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अलादीन के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। जब अलादीन की टीम ऑडिशन के लिए भारत आई थी, तब अनन्या ने भी अपना संवाद रिकॉर्ड कर स्टूडियो के पास भेजा था। उनसे फिल्म में जैस्मिन के संवाद बुलवाए भी गए थे। इसके बावजूद उन्हें इनकार कर दिया गया।  जानते हैं क्यों ? दरअसल, फिल्म के निर्माता चाहते थे कि जैस्मिन के लिए जो अभिनेत्री ली जाए, वह गीत भी गा सकती हो। अनन्या को गीत गाना नहीं आता है। इसलिए वह अलादीन की जैस्मिन के तौर पर नकार दी गई।

Mohit Suri का विलेन यूनिवर्स


कोरोना के दौर में, अपने अपने घरों में बंद फिल्म निर्माता-निर्देशकों को नए नए ख्याल आने लगे हैं। कोई अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लिखने में जुटा है तो कोई अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिल्म के नायक के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन, फिल्म निर्देशक मोहित सूरी किसी दूसरे यूनिवर्स में घूम रहे हैं। वह इस समय अपनी फिल्म एक विलेन २ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जोड़ी बना रही है। लेकिन, मोहित सूरी का इरादा अपनी इस फिल्म से विलेन यूनिवर्स बनाने का है। वह इस यूनिवर्स की कहानियों में बुरे व्यक्ति के नए नए पहलुओं को सामने लाना चाहते है। इसके लिए वह एक से ज्यादा विलेन अपनी कहानी में शामिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन २ का टाइटल दो विलेन किया जा सकता है। इस फिल्म के खालिस खलनायकों को अगली फिल्मों में अलग अलग या क्रॉसओवर कर दिखाया जा सकेगा । यह विलेन यूनिवर्स कैसा होगा, इसका पता तो एक विलेन २ या दो विलेन की रिलीज़ के बाद ही चल पायेगा!

डिजिटल प्लेटफार्म पर हॉलीवुड की फ़िल्में


बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी या नहीं, भविष्य बतायेगा। लेकिन, हॉलीवुड में बड़ी फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ का सिलसिला शुरू हो गया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर १० अप्रैल से डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने लगी है। यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा अपनी दूसरी फ़िल्में भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का है। इस स्टूडियो की द इनविजिबल मैन, द हंट और एमा डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी। अलबत्ता, काफी महँगी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी। इतना ही नहीं एक दूसरा स्टूडियो पैरामाउंट और डिज्नी भी अपनी फिल्मों द लवबर्ड्स और आर्टेमिस फाउल जैसी फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे रिलीज़ करने जा रहा है।

मध्यम-छोटी फ़िल्में ओटीटी पर


बड़ी हिंदी फिल्मों के थिएटर के बजाय डिजिटल मध्यम से रिलीज़ होने की खबरों पर अभी संशय की स्थिति ज़रूर बनी हुई है। लेकिन, छोटी और मध्यम दर्जे की फिल्मों की स्थिति बिलकुल साफ़ है। इन फिल्मों को लॉकडाउन खुलने के बाद भी परदे नहीं मिलने जा रहे। तमाम प्रदर्शक बड़ी फिल्मों को अपने परदे देकर बड़ा मुनाफा कमाना चाहेंगे। यही कारण है कि रिलीज़ के एक ही दिन बाद, सिनेमाघरों से उतार दी गई इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम अब ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगी है। दो छोटी फिल्मों को लेकर खबर पक्की है कि यह फ़िल्में डिजिटल माध्यम पर प्रसारित होंगी। यह दो फ़िल्में कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी और सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी की फिल्म शिद्दत हैं, जो डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने जा रही है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे भारी भरकम प्लेटफार्म की निगाहें कम और मंझोले बजट की फिल्मों पर लगी हुई है। ज़ल्द ही इन फिल्मों के प्रसारण की तारीखों का पता चल सकता है। पर सबसे सनसनीखेज खबर तो यह है कि हॉटस्टार पर लक्ष्मी बॉम्ब, नेटफ्लिक्स पर सूर्यवंशी और उल्लू पर राधे स्ट्रीम हो सकती है।

अब दूरदर्शन पर श्री कृष्णा भी


दूरदर्शन पर, रामानंद सागर की रामायण की अपार सफलता के बाद, रामानंद सागर का एक दूसरा धार्मिक शो श्री कृष्णा भी टेलीकास्ट होने जा रहा है। इस सीरियल को लेकर दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सीरियल को पहली बार दूरदर्शन से प्रसारित करने से इनकार कर दिया गया था। ऐसा उस समय के राजनीतिक माहौल के मद्देनज़र किया गया था। तब इस शो का मॉरिशस में प्रीमियर हुआ। इसे कनाडा में प्रसारित किया गया। इसे इटली के रिमी सिनेमा फेस्टिवल में भी पुरस्कृत किया गया। इसके बाद, १९९३ में, एक विज्ञापनदाता की कोशिशों के परिणामस्वरुप श्री कृष्णा को नए शुरू डीडी २ से प्रसारित किया गया। उस समय इस शो को बड़े शहरों के दर्शक ही मिले। १९९६ में अरुण जेटली इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गये। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद यह शो डीडी १ से रात ९ बजे प्रसारित हो सका। बाद में इसकी जगह चंद्रकांता को दे दी गई। फिर यह जी टीवी से प्रसारित होने लगा। २००१ में यह शो सोनी से प्रसारित हुआ। अब यह उत्तर रामायण के बाद, फिर दूरदर्शन से प्रसारित होगा। श्री कृष्णा के प्रसारण पर दूरदर्शन ने अपने दर्शकों से राय भी मांगी थी। जिसे ज़बरदस्त समर्थन मिला है।

कवयित्री की भूमिका में Alia Bhatt


सबसे पहले, सेल्फ कॉरेन्टाइने के समय में कृति सेनन ने अपने अंदर के काव्य कौशल का प्रदर्शन किया था । उनकी कविता थम जा, ठहर जा बताने की कोशिश थी कि इस दौड़ भाग की दुनिया में थोड़ा स्लो होना भी अच्छा है। उनकी इस कविता को उनके प्रशंसकों ने पसंद किया । उनके  कविता लिखने के कौशल से सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, आदि भी कविता लिखने को प्रेरित हुए। अब इस कड़ी में अलिया भट्ट का नाम भी आ जुड़ा है । आलिया भट्ट ने पृथ्वी दिवस के मौके पर एक बहुत ही खूबसूरत कविता लिखकर अपने इंस्टाग्राम पर वीडियों शेयर किया। इन अभिनेत्रियों द्वारा शुरू किये गए ट्रेंड को सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है । जहाँ तक फिल्मों की बात है कृति सेनन काफी व्यस्त है । हाउसफुल ४ की अभिनेत्री कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी अब डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित होने जा रही है । इसके अलावा कृति सेनन अक्षय कुमार के अपोज़िट बच्चन पांडेय में नज़र आएंगी। वही दूसरी और गली बॉय की सफलता के बाद आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी।

Wednesday 6 May 2020

नवोदय टाइम्स ०६ मई २०२०





भारत में सेंसर नहीं डिजिटल प्रोग्राम

नेटफ्लिक्स को, सरकार नियंत्रित टर्की सेंसर बोर्ड के आदेश पर, अपनी पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज डेसिग्नेटेड सर्वाइवर सीरीज के एक एपिसोड को हटाने के लिए मज़बूर होना पडा है। टर्की सरकार के अनुसार इस सीरीज के दूसरे सीजन के एक एपिसोड में तुर्की के काल्पनिक प्रेसिडेंट को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है । इस ऐतराज़ के बाद, नेटफ्लिक्स को डेसिग्नेटेड सर्वाइवर के इस एपिसोड को सिर्फ टर्की में काट फेंकना पडा है।
पहले भी सेंसर हुआ था
यह पहला मौका नहीं है, जब नेटफ्लिक्स को इस प्रकार से राजनीतिक तथा दूसरे कारणों से अपने शो के कुछ हिस्सों को या एपिसोड को काटना पड़ा था। नेटफ्लिक्स की विवादित कॉमेडी सीरीज द लास्ट टेम्पटेशन ऑफ़ क्राइस्ट को सिंगापुर में अपने प्रोग्राम से बाहर करना पडा था। इसी प्रकार से हसन मिन्हाज की वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खाशोगी की ह्त्या पर सीरीज पेट्रियट एक्ट के उसे एपिसोड को सऊदी अरब में हटाना पड़ा, जिसमे हसन मिन्हाज, पत्रकार की इस्ताम्बुल में सऊदी अरब के दूतावास के अन्दर हत्या पर सवाल उठाते हैं।

५ देश ९ शिकायतें
यह सेंसर तो २०१९ की घटनाएं हैं। इससे पहले भी नेटफ्लिक्स के शोज को कुछ देशों के स्थानीय सेंसर बोर्ड की कैंची का सामना करना पडा है। कुल ऐसे ९ उदाहरण हैं, जिनमे नेटफ्लिक्स को अपनी सामग्री पर कैंची चलानी पड़ी। नेटफ्लिक्स के अनुसार ही, इससे पहले सिंगापुर में ५ तथा जर्मनी, न्यू ज़ीलैण्ड, वियतनाम और सऊदी अरबिया में एक एक बार अपने भिन्न शोज के कुछ या किसी हिस्से पर कैची चलानी पड़ी।

भारत अपवाद
इस लिहाज़ से, भारत का शासन सबसे ज़्यादा उदार प्रतीत होता है, जिसे दुनिया के देशों में खुद की आलोचना के प्रति अनुदार बताया जाता है। नेटफ्लिक्स को एक बार भी भारत सरकार से शिकायत नहीं प्राप्त हुई तथा इस शिकायत के कारण अपनी सामग्री पर कैंची नहीं चलानी पड़ी। हालाँकि, नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स तथा लेइला जैसे शो की सामग्री या संवाद सरकार या सरकारों के कटु आलोचक पाए गए हैं।

Varun Dhawan के लिए क्यों ज़रूरी है थेरी रीमेक?

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन के, तमिल एक्शन फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में काम करने की खबर है। इस रीमेक फिल्म को वरुण धवन के करियर के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण मना जा रहा है। क्योंकि, तमिल फिल्म थेरी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी है। इस फिल्म को दिलचस्प कथानक और ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों के कारण काफी पसंद किया गया था।
विजय की सुपरहिट थेरी
२०१६ में प्रदर्शित तमिल हिट थेरी का निर्देशन तमिल सुपरस्टार विजय के लिए एटली ने किया था।  इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की है, जो नौकरी छोड़ कर अपनी बेटी के साथ गाँव आ जाता है। क्योंकि, उसने पत्नी के मरते समय यह वचन दिया था कि वह नौकरी छोड़ कर अपनी बेटी पर ध्यान देगा। लेकिन, पांच साल बाद, उसकी ज़िन्दगी में फिर उसी विलेन का प्रवेश होता है। इस फिल्म में, एक्टर विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका थी।
कोई एक्शन फिल्म नहीं
वरुण धवन ने अपने १० साल लम्बे फिल्म करियर में कोई भी एक्शन फिल्म नहीं की है। उन्होंने २०१६ में रिलीज़ तथा अपने भाई द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म ढिशूम में पुलिस किरदार किया था। लेकिन, इस फिल्म के ज्यादा एक्शन दृश्य जॉन अब्राहम को मिले थे। वरुण धवन की बाकी फ़िल्में रोमांटिक कॉमेडी या कॉमेडी फ़िल्में ही हैं। इस बीच उन्होंने सुई धागा और अक्टूबर से खुद को बतौर अभिनेता स्थापित करने की कोशिश भी की।
क्या एटली करेंगे निर्देशन
श्रीराम राघवन की फिल्म बदलापुर से खुद की इमेज बदलने की पहली कोशिश करने वाले वरुण धवन के लिए थेरी की रीमेक फिल्म काफी मददगार साबित हो सकती है। इस फिल्म से वह खुद को खालिस एक्शन हीरो के तौर पर पेश कर सकते हैं। लेकिन, अभी यह पता नहीं चला है कि इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल थेरी के निर्देशक एटली ही करेंगे! क्योंकि, एटली के शाहरुख़ खान के साथ एक फिल्म करने की खबर भी है।
श्रीराम राघवन के साथ दूसरी फिल्म
वरुण धवन, दूसरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म में सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र विजेता असीम खेतरपाल की भूमिका कर रहे है। उनकी कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ की रिलीज़ को लॉकडाउन के कारण १ मई से टल गई है। वरुण धवन को इस साल डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में मुख्य डांसर की भूमिका में देखा गया। 

अल कैपोन की भूमिका में Tom Hardy

फिल्म मैड मैक्स फरी रोड में, मैक्स रॉकटान्सकी की भूमिका में, मेल गिब्सन की जगह लेने वाले अभिनेता टॉम हार्डी, अब निर्देशक जॉश ट्रैंक की बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म कैपोन में,  अपराध की दुनिया के सरगना अल कैपोन की भूमिका करेंगे। यह एक वास्तविक जीवन चरित्र है।
शिकागो ऑउटफिट का अल कैपोन
अल कैपोन ने, दूसरे अपराधी संगठनों से मिल कर शिकागो ऑउटफिट की स्थापना की थी। यह फिल्म कैपोन की ११ साल की सज़ा पाने के बाद एटलांटा की एक जेल मे बिताये जीवन पर केंद्रित होगी । कैपोन का यह समय सिफलिस की बीमारी और विक्षिप्तता की दशा में बीता । यानि, इस भूमिका में टॉम हार्डी को अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा ।

बॉक्स ऑफिस पर सफल टॉम हार्डी
जहाँ तक बॉक्स ऑफिस पर टॉम की पकड़ की बात है, वह इसका परिचय सुपर हीरो फिल्म वेनम (२०१८), डंकिर्क ((२०१७), आदि फिल्मों में दे चुके हैं । एडी ब्रोक एक खोजी पत्रकार है, लेकिन वह एक स्य्बिओते का शिकार हो जाता है, जो उसे मानवेतर शक्तिया दे देता है । यह एक हाइब्रिड चरित्र है. टॉम हार्डी ने इस भूमिका को बेहतरीन तरीके से किया था।

फैंटास्टिक फोर के जॉश ट्रैंक
कैपोन के निर्देशक जॉश ट्रैंक को सुपर हीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर की असफलता से बड़ा झटका लगा था । अब उन्हें फैंटास्टिक फोर के पांच साल बाद, फिर ऐसा मौक़ा मिल रहा है कि वह अपनी निर्देशकीय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित कर पाए ।

विडियो ऑन डिमांड पर कैपोन
लिंडा कार्डेलिनी कार्डेलिनी, मैट डिलन, जैक लौडेन और नोएल फिशर की भूमिका वाली फिल्म कैपोन १२ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अब यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड सेवा के जरिये दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी।