Wednesday, 3 December 2025

#AvatarFireandAsh के साथ #UFOmovie #TheOdyssey #AvengersDoomsday के ट्रेलर





निर्माता, लेखक और निर्देशक जेम्स कैमेरॉन की, १८ दिसंबर २००९ को प्रारम्भ विज्ञानं फंतासी महाकाव्य फिल्म अवतार की तीसरी फिल्म अवतार फायर एंड ऐश १९ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस काल्पनिक महाकाव्य गाथा का कथानक २२ शताब्दी के मध्य का एक संसार पैंडोरा है।





अवतार फायर एंड ऐश के कथानक के अनुसार मेटकेयिना कबीले में बसने के एक साल बाद, जेक और नेतिरी का परिवार नेतेयम की मौत के बाद दुख से जूझ रहा है। उनका सामना एक नए, गुस्सैल नावी कबीले, मैंगक्वान कबीले से होता है, जिसे ऐश पीपल भी कहा जाता है, जिसका लीडर गुस्सैल कबीले का लीडर वरंग है, जिसने जेक के दुश्मन क्वारिच के साथ मिलकर काम किया है। इससे पेंडोरा पर लड़ाई खतरनाक परिणामों वाली बन जाती है।






अवतार की दूसरी कड़ी अवतार द वे ऑफ़ वाटर १६ दिसंबर २०२२ को प्रदर्शित हुई थी।  इस प्रकार से जहाँ अवतार की दूसरी कड़ी को प्रदर्शित होने में १३ साल लगे, क्योंकि, यह निर्णय लिया गया कि अवतार फ्रैंचाइज़ी चार सीक्वल फिल्मों में बनाई  जाएगी।  इसके परिणामस्वरुप फिल्म के विस्तार दूसरी फिल्म को प्रदर्शित होने में १३ साल लग गए। साथ  साथ शूट किये जाने के कारण फिल्म की तीसरी कड़ी मात्र तीन साल बाद ही प्रदर्शित हो रही है।  किन्तु, भारतीय दर्शकों के लिए यह तीसरी फिल्म कुछ विशेष है। 







सूचनाओं के अनुसार, अवतार फायर एंड ऐश के साथ हॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों के ट्रेलर भी दर्शकों को देखने के मिलेंगे। यह फिल्मे विज्ञान फंतासी, एक्शन फंतासी और सुपरहीरो शैली में बनी फ़िल्में है।




 


फिल्म यूएफओ मूवी एक अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा स्पीलबर्ग के कथानक पर डेविड कोएप ने लिखी है। फिल्म के निर्माता स्वयं स्टीवन स्पीलबर्ग है। फिल्म में एमिली ब्लंट, जोश ओ'कॉनर, कॉलिन फर्थ, ईव हेवसन, कोलमैन डोमिंगो और वायट रसेल की प्रमुख भूमिका है। इस फिल्म के १२ जून २०२६ को प्रदर्शित होने की संभावना है। 






दूसरी फिल्म द ओडिसी का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन कर रहे है। यह फिल्म होमर के लिखे प्राचीन ग्रीक महाकाव्य ओडिसी पर आधारित है। फिल्म का निर्माण नोलन के साथ उनकी पत्नी एमा थॉमस ने किया है।  इस  फिल्म में टॉम हॉलैंड, ऐनी हैथवे, ज़ेंडाया, लुपिता न्योंगो, रॉबर्ट पैटिनसन, चार्लीज़ थेरॉन और जॉन बर्नथल प्राचीन ग्रीक चरित्रों को परदे पर साकार कर रहे होंगे।  यह फिल्म १७ जुलाई २०२६ को प्रदर्शित होगी। 







तीसरी फिल्म, भारतीय दर्शकों के प्रिय अवेंजर्स चरित्रों पर है। मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो को एक बार फिर रूसो बंधू साथ ला रहे है। यह फिल्म अवेंजर्स श्रृंखला में पांचवी फिल्म है। फिल्म का कथानक २०१९ में प्रदर्शित अवेंजर्स एन्डगेम के अंत से प्रारम्भ होगा।  १८ दिसंबर २०२६ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म का शीर्षक अवेंजर्स डूम्सडे रखा गया है ।





 

इस फिल्म का कथानक २०२५ की फिल्म थंडरबोलट्स के बाद के घटनाक्रम का है, जिसमे  रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम का  एवेंजर्स, वकांडा, फैंटास्टिक फोर, न्यू एवेंजर्स और एक्स-मेन मिलकर सामना करते हैं। इसलिए इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, वैनेसा किर्बी, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, लेटिटिया राइट, पॉल रुड, वायट रसेल, टेनोच हुएर्टा मेजिया, एबन मॉस-बचराच, सिमू लियू, फ्लोरेंस पुघ, केल्सी ग्रामर, लुईस पुलमैन, डैनी रामिरेज़, जोसेफ क्विन, डेविड हार्बर, विंस्टन ड्यूक, हन्ना जॉन-कामेन, टॉम हिडलस्टन, पैट्रिक स्टीवर्ट, इयान मैककेलेन, एलन कमिंग, रेबेका रोमिजन, जेम्स मार्सडेन, चैनिंग टैटम, पेड्रो पास्कल, और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे   हॉलीवुड के विश्व प्रसिद्द सितारे एक साथ दिखाई देंगे। 

Sunday, 23 November 2025

#SandeepReddyVanga और #Prabhas की फिल्म #Spirit की शूटिंग प्रारंभ !



अंततः, तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों की चार साल लम्बी प्रतीक्षा समाप्त हुई।






७ अक्टूबर २०२१ को, फिल्म निर्माता तिकड़ी यूवी क्रिएशन्स, टी-सीरीज और वंगा पिक्चर्स ने घोषणा की थी कि वह प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट का निर्माण करने जा रहे है। यह भी बताया गया कि इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा करेंगे और निर्माता भूषण कुमार होंगे।




इसके पूर्व, जनवरी २०२१ में, संदीप  रेड्डी वंगा के निर्देशन में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मन्दाना और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म  एनिमल की घोषणा की गई थी।  संदीप इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए।  अंततः फिल्म एनिमल १ दिसंबर २०२३ को प्रदर्शित हुई। फिल्म एनिमल  बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट स्थापित हुई।  





यद्यपि, एनिमल प्रदर्शित हो कर, सफल भी हो गई।  संदीप ने, रणबीर कपूर के साथ  एनिमल से अधिक क्रूर खूनखराबे वाली सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क की घोषणा कर दी। यह भी  बताया गया कि एनिमल पार्क के बाद, एनिमल ट्राइलॉजी में एक अन्य फिल्म भी बनाई जाएगी। किन्तु, स्पिरिट के सन्दर्भ में कोई समाचार नहीं मिला। 




अब चार साल लंबी  प्रतीक्षा के पश्चात् फिल्म स्पिरिट की शूटिंग आज, हैदराबाद में महूरत पूजा के साथ प्रारम्भ हो गई। इस पूजा के विशेष अतिथि चिरंजीवी थी। इस पूजा में संदीप रेड्डी वंगा, भूषण कुमार, फिल्म की नायिका तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी सम्मिलित हुए।  





संदीप रेड्डी वंगा, सामान्य रूप से अपनी निर्देशित फिल्म को स्वयं लिखते है. स्पिरिट के लेखक भी वह स्वयं है. संदीप की विगत फ़िल्में कबीर सिंह और एनिमल हिंसा के अतिरेक वाली हिट फिल्मे थी. संदीप की फिल्मों की विशेषता होती है कि उनकी फिल्मे हिंसा को महत्त्व देती है, किन्तु, इनमे संवेगों की कमी नहीं होती. संवेदनशील क्षण बहुतायत में होते है. स्पिरिट में भी धुंआधार एक्शन के साथ संवेदनों की गहराई, रोमांस की चुभन भी होगी.





संदीप ने स्पिरिट का कथानक कोरोना महामारी के दौरान सोचा था. वह हॉलीवुड की फिल्मों द गॉड फादर और किल बिल से प्रभावित है. यही कारण है कि उनकी फिल्म एनिमल में माफिया प्रभावशाली था और अनियंत्रित रक्तपात था. स्पिरिट में भी उससे कही अधिक है. फिल्म एक ईमानदार पुलिस वाले के विवाद में फंस कर नौकरी से हाथ धो बैठने और जेल चले जाने के कथानक से प्रारंभ होती है.




स्पिरिट का विवादस्पद पुलिसकर्मी जेल से छूटकर ड्रग माफिया के विरुद्ध युद्ध छेड़ देता है। इस प्रयास में उसे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया से टकराव मोल लेना पड़ता है। वह अपने माथे पर लगे कलंक को मिटाने के लिए स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी क्रम में वह अनियंत्रित खूनखराबा भी करता है।





प्रभास की फिल्म स्पिरिट का आज महूरत हो चुका है। अब फिल्म की शूटिंग निरंतर चलती रहेगी। बताते हैं कि प्रभास ने फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे एक साल दे दिए है। इस दौरान, स्पिरिट की शूटिंग हैदराबाद से प्रारंभ हो कर, कई अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन पर फिल्माई जाएगी। इस शूटिंग में, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज के अतिरिक्त फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय आपराधी के रूप में दक्षिण कोरियाई अभिनेता डॉन ली को लिया गया है।   




फ़िल्म स्पिरिट २०२६ या २०२७ में तेलुग, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कुछ विदेशी भाषाओँ में प्रदर्शित हो सकती है। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है। किन्तु, निर्माताओं  को विश्वास है कि स्पिरिट का पहला दिन ही १५० करोड़ का होगा।  

बंद हो गई सलमान खान और अलिया भट्ट की जोडी वाली इंशाअल्लाह !



जैसे ही मार्च २०१९ में, सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा हुई, सलमान खान के प्रंशक दर्शक उन्हें ईद २०२० में ईदी देने के लिए तैयार हो गए। फिल्म में, सलमान खान के ४० साल के व्यवसाई की २० साल की फिल्म अभिनेत्री (आलिया भट्ट) से प्रेम की कहानी थी। इस फिल्म को ईद २०२० को प्रदर्शित होना था। मुसलमानों का यह त्यौहार खान अभिनेताओं के लिए ईदी पाने वाला जैसा होता है।





किन्तु, फिल्म अभी प्रारम्भ नहीं हुई थी। किन्तु, सलमान खान, अपने प्रिय निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने के लिए अत्यंत उत्सुक थे। सलमान खान ने, २००७ में प्रदर्शित और बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरने वाली फिल्म सांवरिया में एक छोटी किन्तु महत्वपूर्ण भूमिका की थी। सांवरिया की असफलता के बाद, सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के साथ कोई फिल्म नहीं की थी।





संजय लीला भंसाली ने, सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल और हम दिल चुके सनम जैसी फ़िल्में की थी। हम दिल दे चुके सनम को, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी, बल्कि फिल्म में सलमान खान के अभिनय की प्रशंसा हुई थी। इसलिए, स्वाभाविक था कि सलमान खान, भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म करने का इच्छुक हो। किन्तु, रुकावट !





मार्च में, इंशाअल्लाह की घोषणा के पश्चात् फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई समाचार नहीं मिला। यद्यपि, आलिया भट्ट के ट्रेनिंग सेशन करने के समाचार आ रहे थे। यकायक, अगस्त २०१९ को समाचार पत्रों में यह समाचार था कि सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह अब ईद २०२० पर प्रदर्शित नहीं होगी। किन्तु, यह अवश्य सूचित किया गया कि अब यह फिल्म ईद २०२१ पर प्रदर्शित होगी।





सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह का जीवन दो घोषणाओं से अधिक जीवित नहीं रह सका। इस फिल्म को छह महीने के अंदर, सितम्बर २०१९ को बंद कर दिए जाने की घोषणा कर दी गई। कारण यह बताया गया कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली के मध्य क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो जाने के कारण बंद कर दी गई है। इस प्रकार से आलिया भट्ट के हाथों से सलमान खान की नायिका बनने का अवसर निकल गया।





इंशाअल्लाह के बंद हो जाने का सबसे अधिक दुःख आलिया भट्ट को हुआ। बताते हैं कि इंशाअल्लाह के बंद हो जाने के समाचार से आलिया भट्ट बहुत रोई चिल्लाई थी। तब संजय लीला भन्साली ने उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी की लॉली पॉप थमा कर उन्हें बहला दिया था। अब यह बात दूसरी है कि आलिया भट्ट आज भी इस उम्मीद में है कि संजय सर एक दिन, सलमान खान के साथ या उनके बिना इंशाअल्लाह का निर्माण करेंगे।





इंशाल्लाह बनेगी या नहीं, कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि, इंशाअल्लाह के बाद से, संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बना कर गोलियाँ की रास लीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत बना चुके है। उन्होंने आलिया को भी गंगूबाई काठियावाड़ी की गंगूबाई बना कर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवा दिया है।





इस समय, संजय लीला भंसाली फिल्म लव एंड वॉर के निर्माण में व्यस्त है। यह फिल्म आलिया भट्ट के लिए घरेलु परियोजना जैसी है। क्योंकि, फिल्म में आलिया भट्ट के एक नायक उनके पति रणबीर कपूर है। उनके दूसरे नायक विक्की कौशल है। संजय ने, विक्की कौशल को फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण की पद्मावती के पति की भूमिका दी थी। किन्तु, दीपिका की आपत्ति के बाद, विक्की के स्थान पर शाहिद कपूर को ले लिया गया था।

Saturday, 22 November 2025

क्यों बंद हो गई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैडमजी?



यद्यपि, अप्रैल २०१५ में ही निश्चित हो चुका था कि मैडमजी बंद कर दी जाएगी। कारन यह नहीं था कि मैडमजी के कथानक में बदलाव किये जाने थे।  क्योंकि, मैडमजी की कहानी भी मल्लिका शेरावत की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती थी।







निर्देशक केसी बोकाडिया की फिल्म  डर्टी पॉलिटिक्स का कथानक भी एक नर्तकी पर केंद्रित था, जो राजनीति में पकड़ बनाने के लिए एक राजनेता का बिस्तर गर्म करती है और फिर उसे ब्लैकमेल करती है।  इस पर नाराज नेता उसकी हत्या करवा देता है। बाकी की फिल्म इस हत्या की जाँच पर केंद्रित हो जाता है।






किन्तु, मैडमजी का निर्देशन मधुर भंडारकर करने वाले थे।  इसलिए ऐसा नहीं लगता कि वह इतना मिलता जुलता कथानक लेकर फिल्म निर्माण करेंगे।  वह रियल चरित्रों और घटनाओं पर प्रभावशाली फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है।  फिर चाहे फिल्म चांदनी बार हो या पेज 3फैशन और हीरोइन, उनकी शैली चुटीली ही होती थी।






निर्माता प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैडमजी का मैडमजी एक आइटम गर्ल के पॉलिटिक्स से रिश्ते के कथानक पर थी । मैडमजी, अपनी राजनीतिक यात्रा में संघर्ष करते हुए भिन्न शहरों में भटकती फिरती है। इस भूमिका को फिल्म की निर्माता प्रियंका चोपड़ा ही करने वाली थी। २९ अक्टूबर २०१४ को समाचार था कि फिल्म मैडमजी की शूटिंग १ नवंबर २०१४ से प्रारम्भ होगी । 






किन्तु, मैडमजी के निर्माण की घोषणा के बाद, प्रियंका चोपड़ा सब कुछ छोड़ कर अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में व्यस्त हो गई।  इस पर निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म कैलेंडर गर्ल्स को प्राथमिकता दे दी। इस प्रकार से मैडमजी की शूटिंग १ नवंबर २०१४ से प्रारम्भ नहीं हो सकी। 






क़्वान्टिको की शूटिग से वापस आ कर प्रियंका चोपड़ा ने, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग प्रारम्भ कर दी। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण की तवायफ मस्तानी के विरुद्ध बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका कर रही थी।  





मैडमजी एक आइटम गर्ल की राजनीतिक यात्रा और संघर्ष को दिखाती थी, जो अपने शरीर का उपयोग कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली जाती है और एक प्रसिद्द राजनेता बन जाती है। इस फ़िल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग शहरों भोपालदिल्ली, जौनपुरलखनऊ और मुंबई में होनी थी ।






इसी समय यह समाचार आया कि प्रियंका चोपड़ा, मैडमजी को लेकर काफी उत्साहित हैं। किन्तु, वह मैडमजी की शूटिंग संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग समाप्त होने के पश्चात् ही करना चाहती थी, ताकि मैडमजी की शूटिग  में कोई रुकावट न आये। इस पर फिल्म को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। किन्तु, एबीसी के साथ एक अनुबंध के बाद, मैडमजी को मई २०१५ तक के लिए फिर टाल दिया गया। 





निर्माता प्रियंका चोपड़ा, मधुर भंडारकर और राम मीरचंदानी की फिल्म मैडमजी की घोषणा विवादों में फंसने  के लिए ही की गई थी। क्योंकि एक समाचार आया कि मैडमजी के निर्देशक के रूप में मधुर भंडारकर को हटा दिया गया है।  कहा गया कि मधुर ने फिल्म के निर्देशन के लिए पांच करोड़ की फीस की मांग रख दी थी। इस पर प्रियंका ने मैडमजी से मधुर भंडारकार को अलग कर किसी दूसरे निर्देशक की तलाश प्रारम्भ कर दी। यद्यपि, मधुर भंडारकर के निकट सूत्रों ने स्पष्ट किया कि मैडमजी एक सहकार फिल्म थी तथा मधुर स्वयं एक निर्माता थे। इसलिए उनके द्वारा इतनी फीस मांगे जाने का प्रश्न ही नहीं था। 






बताते हैं कि जब मैडमजी की शूटिंग मई २०१५ से प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया था, तभी यह निर्णय हो चुका था कि मैडमजी अब नहीं बनेगी। इसका कारण यह था कि फ़िल्मकार मधुर भंडारकर क्षुब्ध थे कि बिना उनसे मिले,  प्रियंका चोपड़ा ने क़्वान्टिको की शूटिंग से वापस आने के बाद, संजय लीला भन्साली की फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ कर दी। इसके बाद, वह अन्य नए प्रोजेक्ट साइन करने लगी। बाजीराव मस्तानी की शूटिंग पूरी करने के पश्चात् प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान के साथ रीमा कागती की अनाम फिल्म की शूटिंग करने का निर्णय ले लिया। किन्तु, मैडमजी पर कोई बात नहीं की। 






इसके बाद, लम्बे समय तक यह कहा जाता रहा कि मैडमजी की शूटिंग प्रारम्भ होगी।  क्योंकि, यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा के दिल के काफी नजदीक है। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थी। जब जब प्रियंका चोपड़ा से मैडमजी के विषय पर प्रश्न किये गए, प्रियंका चोपड़ा ने यही कहा कि मैडमजी होल्ड पर है, वह फिल्म प्रारम्भ करेंगी। तब से पंद्रह साल बीत गए है। मैडमजी का होल्ड समाप्त नहीं हुआ। 

Friday, 21 November 2025

वहीदा रहमान ने फिर क्यों नहीं की राज खोसला के साथ फिल्म ?



देवानंद और गीताबाली की साथ फिल्म मिलाप (१९५५) का निर्देशन करने वाले निर्देशक राज खोसला हिंदी दर्शकों की रूचि समझते थे।  वह जानते थे कि किसी भी युग के दर्शकों को सबसे अधिक रूचि हत्या रहस्य और रोमांच से मिलती है।  इस शैली में बनी फिल्मे, दर्शकों को अवश्य पसंद आएंगी।

 

 

 

 

 

यही कारण था कि उन्होंने कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिलाप के बाद, क्राइम थ्रिलर एक्शन फिल्मों का निर्माण प्रारम्भ किया। उन्होंने समय के अनुरूप भिन्न शैली की फिल्म का निर्माण भी किया।

 

 

 

 

 

 

राज खोसला के निर्देशन में सीआईडी क्राइम थ्रिलर शैली में बनी, अगली फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, उन्होंने थ्रिलर फिल्मों को अधिक महत्त्व दिया।  राज खोसला की इसी समझ का परिणाम था कि वह हर अगली फिल्म दर्शकों की पसंद के अनुरूप सुपरहिट बना देते।

 

 

 

 

 

 

 

उनके नाम के पारस पत्थर ने काला पानी, सोलहवा साल, बम्बई का बाबू, एक मुसाफिर एक हसीना, वह कौन थी, मेरा साया, दो बदन, अनीता, चिराग, दो रास्ते, मेरा गांव मेरा देश, शरीफ बदमाश, कच्चे धागे, आदि फिल्मे हिट करा डाली।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने अपनी फिल्मों का ट्रैक भी बदला। पारिवारिक प्रेम कथानक वाली फ़िल्में प्रेम कहानी, मैं तुलसी तेरे आँगन की, दो प्रेमी, दोस्ताना, दो रास्ते, आदि फ़िल्में उनकी भिन्न शैली और दर्शकों की रूचि के अनुरूप फिल्मे बना सकने की क्षमता का प्रमाण है।

 

 

 

 

 

 

हर अभिनेता या अभिनेत्री उनकी निर्देशित फिल्मों की स्टारकास्ट में सम्मिलित होना चाहती। किन्तु, वहीदा रहमान ही, कदाचित ऎसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने, राज खोसला के साथ दो हिट फिल्मे करने के बावजूद फिर २६ साल तक कोई फिल्म नहीं की।

 

 

 

 

 

 

 

ऐसा क्या हो गया था कि वहीदा रहमान ने, सोने के हाथ वाले निर्देशक की बाद की फिल्मों में अभिनय नहीं किया, जबकि वह उनके साथ सीआईडी और सोलहवा साल जैसी हिट फिल्मो में अभिनय कर चुकी थी? इसका कारण भी इन्ही फिल्मों  के शूटिंग के समय हुए घटनाक्रम में छुपा है।

 

 

 

 

 

 

 

वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों में अवसर दिया, स्वर्गीय गुरुदत्त ने। उन्होंने, वहीदा रहमान की तमिल और तेलुगु फिल्मों को देखा था। वह वहीदा रहमान से प्रभावित हुए। उन्होंने, वहीदा रहमान को, राज खोसला द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म सीआईडी में देवानंद और शकीला के साथ सह-भूमिका में ले लिया। राज खोसला के साथ मनमुटाव का प्रारम्भ इसी फिल्म से हुआ।

 

 

 

 

 

 

 

सीआईडी की कामिनी एक क्लब डांसर थी। राज खोसला के साथ मनमुटाव का प्रारम्भ इसी फिल्म के गीत कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना की शूटिंग दौरान से हुआ था। इस गीत के लिए, राज खोसला क्लब डांसर के अनुरूप वहीदा रहमान को थोड़ा लो कट कुर्ता पहनाना चाहते थे। किन्तु, अपने परिधान के लिए सचेत वहीदा रहमान ने ऎसी कोई पोशाक पहनने से साफ मना कर दिया।

 

 

 

 

 

 

दोनों के बीच तीखी बहस हुई।  शूटिंग में व्यवधान भी पड़ा। अंत में, फिल्म के नायक देवानंद के बीच में पड़ने के बाद, वहीदा रहमान ने एक दुपट्टा डाल कर ही फिल्म का गीत किया। इसी फिल्म में, वहीदा रहमान ने, एक सीन में अपना दुपट्टा गिराने से मना कर दिया।

 

 

 

 

 

 

दूसरा टकराव हुआ, देवानंद के साथ वहीदा रहमान की राज खोसला निर्देशित फिल्म सोलहवा साल की शूटिंग के दौरान। हॉलीवुड फिल्म इट हैप्पेन्स वन नाईट की नक़ल पर बनी फिल्म सोलहवा साल एक युवती के शादी के ठीक पहले अपने प्रेमी के साथ भाग निकलने के एक रात के कथानक पर थी। फिल्म मुख्य रूप से वहीदा रहमान, उनके प्रेमी जगदेव और रिपोर्टर देवानंद पर केंद्रित थी।

 

 

 

 

 

 

इस फिल्म के एक दृश्य में नायिका वहीदा रहमान, भारी बारिश में भीग जाती है। एक घर में उन्हें शरण मिलती है। वहां वहीदा रहमान अपने कपडे बदलती है। राज खोसला इस दृश्य में चाहते थे कि नायिका को उनके साइज और पसंद के कपडे नहीं मिलने के कारण थोड़ी खुली ड्रेस पहननी पड़ती है। किन्तु, यहाँ भी वहीदा रहमान ने ऎसी ड्रेस न पहनने की का निर्णय लिया।

 

 

 

 

 

 

 

इस पर, निर्देशक राज खोसला के साथ वहीदा रहमान की गर्मागर्म बहस हुई। क्रुद्ध राज खोसला ने, फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी।  यहाँ भी देवानंद बीच में पड़े। उन्होंने वहीदा रहमान का पक्ष लेते हुए, राज खोसला को उनकी पसंद की ड्रेस पहनने के लिए मना लिया। किन्तु, इस घटना के बाद, वहीदा रहमान ने, फिर कभी राज खोसला के साथ फिल्म करने से मना कर दिया।

 

 

 

 

 

 

 

वहीदा रहमान की, राज खोसला के साथ मनमुटाव का परिणाम था कि राज खोसला के हाथ से, गाइड के हिंदी संस्करण के निर्देशन का अवसर निकल गया। जैसे ही वहीदा रहमान को गाइड के निर्देशक के रूप में राज खोसला के नाम का पता चला, उन्होंने देवानंद को साफ कर दिया कि यदि गाइड का निर्देशन राज खोसला करते हैं तो वह फिल्म नहीं करेंगी। ऐसे में वहीदा रहमान पर मोहित देवानंद ने  गाइड के निर्देशन की कमान राज खोसला से लेकर अपने भाई विजय आनंद को सौंप दी।

 

 

 

 

 

 

 

वहीदा रहमान ने, राज खोसला के साथ अपने मतभेद भुलाते हुए, २६ साल बाद फिल्म सनी करने पर सहमति दी थी। इस फिल्म के नायक सनी देओल थे। नायिका अमृता सिंह और शर्मीला टैगोर के साथ, वहीदा रहमान ने फिल्म सनी में एक नकारात्मक चरित्र किया था।  इस फिल्म में धर्मेंद्र का कैमिया हुआ था। किन्तु, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी।  इस प्रकार से, वहीदा रहमान की राज खोसला के साथ २६ साल बाद तीसरी फिल्म असफल हुई।  

#WakeUpDeadMan के डिटेक्टिव #DanielCraig #Netflix पर भी





बेनॉइट ब्लैंक  का नया युग, पूरी दुनिया के चुनिंदा छविगृहों में २६ नवंबर से और नेटफ्लिक्स पर १२ दिसंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। यह फिल्म ग्लास अनियन (२०२२) की  स्वतंत्र सीक्वल और नाइव्स आउट फ़िल्म श्रृंखला की तीसरी किस्त है।






वेक अप डेड मैन : अ नाइव्स आउट मिस्ट्री का जासूस बेनॉइट ब्लैंक एक नया मामला हाथ में लेता है।  इस मामले को सुलझाने में उसे एक करिश्माई पादरी मोनसिग्नोर जेफरसन विक्स और उसकी धर्मपरायण मण्डली के संदेह के घेरे में आ जाती है। जब एक रहस्यमयी मृत्यु होती है, तो ब्लैंक को सच्चाई का पता लगाने के लिए रहस्यों के एक जटिल जाल और समुदाय के भीतर पनपते तनावों से निपटना पड़ता है ।






अमेरिकी मिस्ट्री फ़िल्म वेक अप डेड मैन का लेखन और निर्देशन रियान जॉनसन ने किया है। फिल्म वेक अप डेड मैन जासूस बेनॉइट ब्लैंक की भूमिका डैनियल क्रेग मुख्य भूमिका में हैं। इस मास्टर जासूस बेनोइट ब्लैंक की भूमिका को डेनियल क्रैग ने पहली बार, २७ नवंबर २०१९ को प्रदर्शित फिल्म नाइव्स आउट में किया था। 







फिल्म के अन्य  कलाकारों में जॉश ओ'कोनोर, ग्लेन क्लोज, जॉश ब्रोलिन, मिला कुनिस, जेरेमी रेनर, केरी वाशिंगटन, एंड्रू स्कॉट, कैली स्पैनी, डेरिल मैककर्मक और थॉमस हेडेन चर्च के नाम सम्मिलित है। 
नाइव्स आउट की तीनों फिल्मों के लेखक, निर्माता और निर्देशक  रिआन जॉनसन थे और सह निर्माता रैम बेर्गमन। नाइव्स आउट सीरीज की तीनों फिल्मों का बजट १२० करोड़ है। पहली दो फ़िल्में अब तक ३२७.८९८ का ग्रॉस कर चुकी है। 

Thursday, 20 November 2025

#Nayanthara की #NandamuriBalakrishna के साथ चौथी फिल्म #NBK111



दक्षिण की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री नयनतारा का ४१वां जन्मदिन, उनके प्रशंसकों को चौंकाने वाला और गदगद कर देने वाला था। इस अवसर पर स्वयं नयनतारा और फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की कि आगामी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म अस्थाई शीर्षक    NBK111 में कर लिया गया है ।





इस प्रकार से, तेलुगु दर्शकों में लेडी सुपरस्टार के रूप में प्रसिद्ध नयनतारा, तेलुगु दर्शकों के भगवान नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अभिनय करने जा रही है। इस फिल्म में नयनतारा के सम्मिलित होने की घोषणा के प्रभावशाली मोशन पोस्टर के माध्यम से की गई। इसमें नयनतारा को एक रानी के  राजसी और प्रचंड अवतार में दिखाया गया है। इस पोस्टर में वह एक अभेद्य किले के सामने युद्ध भूमि में घोड़े पर सवार हैं।





इस पोस्टर की टैगलाइन द क्वीन एंटर्स द एम्पायर द्विअर्थी है। इसका पहला अर्थ तो यह है कि वह इस फिल्म में एक रानी की भूमिका कर रही है। दूसरा अर्थ फिल्म के सन्दर्भ में है कि लेडी सुपरस्टार नयनतारा फिल्म एनबीके १११ के साम्राज्य में प्रवेश कर रही है। स्पष्ट रूप से यह नयनतारा के लिए एक विशाल मंच बनाने जैसा है।  





 एनबीके १११, नयनतारा और बालकृष्ण के लिए पुनर्मिनल जैसा है।  यह इन दोनों प्रतिष्ठित कलाकारों की एक साथ चौथी फिल्म होगी।  इस फिल्म से पूर्व, इन दोनों का सफल सहकार एक्शन ड्रामा फिल्म  सिम्हा (२०१०), भक्ति फ़िल्म श्री राम राज्यम (२०११), और जय सिम्हा (२०१८) में एक दूसरे की प्रतिभा का आंकलन किया था । उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को लगातार अट्रैक्ट करती रही है। यही कारण है कि एनबीके १११ दर्शकों के लिए तेलुगु सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।





एनबीके १११ का निर्देशन  गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं। यह उनका बालकृष्ण के साथ दूसरा सहकार है। २०२३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी में बालकृष्ण ने गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में पहली बार अभिनय किया था।  गोपीचंद ने, सनी देओल की फिल्म जाट का लेखन और निर्देशन किया था।  यह गोपी की पहली हिंदी फिल्म थी। 






रोचक तथ्य यह है कि इस फिल्म से गोपीचंद मालिनेनी पहले बार कोई ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे है।  वह अभी तक आम दर्शकों को पसंद आने वाली मसाला एक्शन फिल्मों का ही निर्देशन करते रहे है।  बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म इतिहास के एक स्वर्णिम पृष्ठ का प्रारम्भ करेगी। इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ संवेदनायुक्त पात्र होंगे, फिल्म लार्जर-दैन-लाइफ़ एक्शन तो होगी ही ।





एनबीके १११ का निर्माण वेंकट सतीश किलारू वृद्धि सिनेमाज़ के बैनर तले निर्मित कर रहे हैं। यद्यपि अभी शेष स्टार कास्ट और क्रू की घोषणा नहीं हुई है, किन्तु, यह निश्चित हो गया है कि प्रसिद्ध संगीकार एस. थमन फिल्म का संगीत देंगे।  फिल्म को २६ नवंबर को आधिकारिक रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। तब तक संभव है कि अन्य विवरण भी मिल जाये। 

Wednesday, 19 November 2025

#SamyukthaMenon की पहली हिंदी फिल्म #Maharagni:QueenofQueens



पलक्कड़, केरल में ११ सितम्बर १९९५ को जन्मी संयुक्ता मेनन का कैमरा से पहला परिचय मलयालम फिल्म पॉपकॉर्न (२०१६) से हुआ था। उन्हें २०१८ में प्रदर्शित फिल्म तीवंडी में  अपनी देवी की भूमिका से प्रसिद्धि मिली ।






संयुक्ता अब तक, २३ मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उनकी लिल्ली, कल्कि, वेलम, वुल्फ, एरिडा, भीमला नायक, कडुवा, बिम्बिसार, वाती, विरुपाक्ष, डेविल के नाम उल्लेखनीय है। उनकी इस साल फिल्म अखण्डा २ प्रदर्शित होने जा रही है। 





संयुक्ता का हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रथम परिचय फिल्म महाराज्ञी क्वीन ऑफ़ क्वींस से होने जा रहा है। इस फिल्म में वह मोहिनी की भूमिका कर रही है।  निर्देशक चरण तेज उप्पलपति की इस एक्शन थ्रिलर अपराध फिल्म की महारानी काजोल है।  संयुक्ता, काजोल की माया की पुत्री की भूमिका कर रही है। 





महाराज्ञी की पूरी शूटिंग हिंदी में हुई है।  किन्तु, यह फिल्म हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी प्रदर्शित की जाएगी।  इस फिल्म में काजोल के अतिरिक्त  हिंदी फिल्म फिल्म दर्शकों के परिचित प्रभुदेवा,नसीरुद्दीन शाह,  जिशुआ सेनगुप्ता और आदित्य सील के चेहरे दिखाई देंगे।