Thursday 2 January 2014

भोजपुरी होली गीतों के एल्बम में दीपिका पादुकोण की चोली

 
                यह इनले कार्ड एक भोजपुरी भाषा के होली गीतों के एल्बम नारायण साईं के चोली आसाराम के होली का है. यह एल्बम भोजपुरी लोकगायक गुड्डू रंगीला और खुशबू उत्तम के गाये हुए भोजपुरी होली गीतों का है. इस एल्बम में कैसे गीत हैं ? क्या इनमे अश्लीलता का स्वाभाविक मिश्रण है ? इनका संगीत कैसा है और गायिकी का क्या स्तर  है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर तो कसेट सुन कर ही पता चल सकता है. लेकिन,इस कार्ड  को देखने से यह तो साफ़ हो जाता है कि इसमे छींटाकसी  की गयी होगी। आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साई को निशाना बनाया गया होगा। यह निशानेबाजी किस स्तर  की है, यह एल्बम के गीत सुनकर ही पता चल सकता है. इस एल्बम पर नारायण साईं  और आसाराम बापू को ऐतराज़ है या नहीं, यह इन दोनों का विषय है. लेकिन, बात नैतिकता की है. इस एल्बम के कवर पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चोली और हॉट पैंट  में सज़ा फ़ोटो नरायण साई और आसाराम बापू के बीच जड़ा हुआ है. जैसे इन दोनों से दीपिका का कभी या वर्त्तमान में कोई रिश्ता हो. दीपिका पादुकोण हिंदी फिल्मों की एक बड़ी और २०१३ की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. वह जिस किसी चीज़ को बेचें वह हॉट केक की तरह बिकेगी। इसके लिए उत्पादक कम्पनियां उन्हें अनुबंधित करने के लिए करोड़ों की रकम खर्च करती हैं. निश्चित भोजपुरी एल्बम निकालने वाली इस कंपनी ने उन्हें हायर नहीं किया होगा।  तब दीपिका का इस होली एल्बम में क्या काम ? उन्होंने कभी कोई भोजपुरी फ़िल्म नहीं की है कि कोई उनका उपयोग करे. उनका नारायण साई और आसाराम बापू के आश्रम और इन दोनों से जुड़े चर्चित प्रसंगों से भी कोई जुड़ाव नहीं। तब एल्बम के कवर पर दीपिका का चित्र क्यों ? क्या यह एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पेश करने और बदनाम करने की साज़िश नहीं? क्या एल्बम जारी करने वाले जानते हैं कि अगर दीपिका को इस एल्बम के बारे में पता चल जाए और वह मुक़दमा कर दें तो इन सभी लोगों की ऎसी बजेगी कि यह लोग गली गली गाने के लायक तक नहीं रह जायेंगे।

No comments:

Post a Comment