Thursday 6 February 2014

माधुरी ने बच्चों से सीखे गुलाब गैंग के लिए एक्शन

                       
                          अपने रोल में डूब जाना तो कोई माधुरी दीक्षित से सीखे। वह अपनी भूमिका को बेदाग़ बनाने की हरचंद कोशिश करती हैं. अगर कुछ सीखना हो तो उसे सीखने में गुरेज नहीं करती।  चाहे यह सीख बच्चों से ही क्यों न लेनी हो. निर्देशक सौमिक सेन की फ़िल्म गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित गुलाब गैंग की लीडर की भूमिका कर रही हैं।  इस फ़िल्म में उनकी भूमिका में ज़बरदस्त एक्शन की गुंजाईश है. जब,  पिछले दिनों इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो दर्शक माधुरी दीक्षित के हीरो अवतार को देख कर हैरान रह गए. माधुरी ने किसी हिंदी फिल्म के एक्शन हीरो की तरह फ़िल्म में खतरनाक एक्शन किये है. इस फ़िल्म के कुछ एक्शन सींस को करने के लिए माधुरी दीक्षित ने टायक्वोंडो शैली के सबक लिए हैं. उन्हें यह सबक अमेरिका में रह रहे उनके बच्चों से उन्हें मिले। पिछले साल, जब वह अमेरिका गयी थीं तो उन्होंने  डेन्वर अमेरिका में रह रहे अपने बच्चों के साथ टायक्वोंडो क्लास अटेंड कर इसे सीखा। बताते हैं कि इस क्लास में वह ब्लू सीनियर लेवल तक पहुँच गयी थीं।  यह लेवल ब्लैक बेल्ट से पांच स्टेप पीछे है।  फ़िल्म की यूनिट बताती है कि माधुरी ने सेट पर अन्य महिलों को भी हाथ से हाथ मिला कर कुश्ती के गुर बताये और सीन खूबसूरती से करने में अपना हाथ बंटाया।  गुलाब गैंग अगले महीने ७ मार्च को रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment