Wednesday 24 September 2014

बैंग बैंग का तूफ़ान आने से पहले बॉक्स ऑफिस पर भगदड़ मचाती आठ फ़िल्में

 कहावत है कि  तूफ़ान से पहले शांति छा जाती है।   लेकिन, अपनी फिल्म नगरी, बॉलीवुड में इसका उल्टा होता है।  तूफ़ान की शंका से पहले भगदड़ मच जाती है।  बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की भरमार हो जाती है।  इस २ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ़िल्में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म बैंग  बैंग  और शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की विशाल भरद्वाज निर्देशित ड्रामा फिल्म हैदर रिलीज़ होगी. ख़ास तौर पर दर्शकों को  ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग  बैंग  की बेताबी से प्रतीक्षा है।  इन दो बड़ी फिल्मों के टकराव से काम बजट की छोटी के बीच भगदड़ जैसी स्थिति है. २६ सितम्बर को सिनेमाघरों में फिल्मों की कतार लगी हुई है. स्क्रीन कम  पड़  रहे हैं।  कुछ फ़िल्में दो से तीन शो में ही  रिलीज़ हो पायेंगी , वह भी मल्टीप्लेक्स में।  इन फिल्मों में सतीश रजवाड़े की शिव पंडित और पिया बाजपेई  अभिनीत ड्रामा फिल्म मुंबई डेल्ही मुंबई, अभिषेक बिंदल की पुरू छिब्बर, रघुवीर यादव और रिचा सिन्हा अभिनीत सामाजिक व्यंग्य फिल्म मेनू एक लड़की चाहिए, आनंद कुमार की सुनील शेट्टी, अखिल कपूर, जय भानुशाली, साशा आगा और टिया बाजपेई  अभिनीत ड्रामा एक्शन फिल्म देशी कट्टे, संजीव विद्वान की उत्तर कुमार और लवली जोशी अभिनीत रोमांस थ्रिलर फिल्म डिअर वर्सेस बेयर, मानसिह हरिशंकर की सोहा अली खान और हर्ष मायर  अभिनीत सोशल ड्रामा फिल्म चार फुटिये छोकरे, शिराज हेनरी की नताशा  और जय तारी  अभिनीत सोशल थ्रिलर बियॉन्ड द  थर्ड काइंड, सुनील अग्निहोत्री की मीका सिंह, शान और गैब्रिएला बेरटन्ते अभिनीत फिल्म बलविंदर सिंह फेमस हो गया तथा विशाल इस महाडकर की रणविजय सिंह, अनिंदिता नायर और केविन दवे अभिनीत हॉरर फिल्म ३ए एम रिलीज़ होंगी। इस प्रकार कुल आठ फ़िल्में रिलीज़ होंगी. विचार किया  जा सकता है कि  इन फिल्मों को कितने स्क्रीन मिलेंगे और कितने दर्शक! क्योंकि, इन फिल्मों को पहले की रिलीज़ खूबसूरत, दावत ए इश्क़, मैरी कॉम, आदि फ़िल्में सभी स्क्रीन देने नहीं जा रहीं।   बहरहाल,एक दो स्क्रीन में और छुट्टा दर्शकों तक ही सही, इन फिल्मों की  नई स्टार कास्ट को परदे पर नज़र आने का सुख मिलेगा ही।  वैसे बलविंदर सिंह फेमस हो गया, देसी कट्टे  और चार फुटिया छोकरे के अलावा हॉरर कंटेंट के कारण ३ए एम को दर्शक ज़रूर मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment