Tuesday 17 November 2015

माय नाम इज बांड, जेम्स बांड !

ब्रितानी जासूसी संस्था एमआई-६ के एजेंट जेम्स बांड की वर्ल्डवाइड लोकप्रियता अभूतपूर्व है । हर अगली फिल्म के साथ जेम्स बांड का काल्पनिक चरित्र दुनिया के दर्शको का चाहीता बनता चला जाता है । उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग की कलम से १९५३ में जन्मा बांड दस साल बाद १९६२ में रुपहले परदे पर आया । डॉक्टर नो के प्रदर्शन के साथ ५३ साल पहले रुपहले परदे पर जन्मा बांड आज भी उतना ही फुर्तीला, बुद्धिमान और आकर्षक है । रॉजर मूर और सीन कांनरी की परंपरा को पियर्स ब्रोसनन के बाद डेनियल क्रैग भी बखूबी निबाह रहे हैं । बांड करैक्टर के साथ अब तक २३ ऑफिसियल और २ अनऑफिसियल फ़िल्में कैसिनो रोयाले’ (१९६७) और नेवर से नेवर अगेन’ (१९८३)  बनाई जा चुकी हैं । बांड फिल्मों का ऑफिसियल प्रोडक्शन हाउस निर्माता जोड़ी अल्बर्ट आर ब्रोक्कोली और हैरी  साल्ट्ज़मैन  द्वारा स्थापित ईआन प्रोडक्शन है । रुपहले परदे पर जेम्स बांड को सीन कांनरी, डेविड निवेन (अनऑफिसियल फिल्म कैसिनो रोयाले’), जॉर्ज लेज़ेन्बी, रॉजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स ब्रोसनन और डेनियल क्रैग सहित सात एक्टर कर चुके हैं । सीन कांनरी और रॉजर मूर सात सात बार और पियर्स ब्रोसनन और डेनियल क्रैग चार चार बार जेम्स बांड के किरदार को किया है । स्पेक्ट्र से पहले तक जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों के निर्माण में १.२५७९ मिलियन डॉलर का खर्च हुआ तथा इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५.९८४ बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया । सीन कांनरी को पहली बांड फिल्म के लिए ०.१ मिलियन डॉलर का पारिश्रमिक मिला था । जबकि, स्काईफॉल के लिए डेनियल क्रैग को १७ मिलियन डॉलर दिए गए । कुल कलेक्शन के लिहाज़ से ईआन प्रोडक्शन की सीरीज तीसरी सबसे ज्यादा कमाई की फिल्म है । पहले नंबर पर हैरी पॉटर सीरीज और दूसरे नंबर पर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मे हैं । जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूटर मेट्रो-गोल्डविन मेयर हैं ।
डॉक्टर नो (१९६२) 
बजट- १ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ५९.५६ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- टेरेंस यंग
एक्टर- सीन कांनरी
फ्रॉम रसिया विथ लव (१९६३)
बजट- २ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ७८.९ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- टेरेंस यंग
एक्टर- सीन कांनरी
गोल्डफिंगर (१९६४)
बजट- ३ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १२४.९ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- गय हैमिलटन
एक्टर- सीन कांनरी
थंडरबॉल (१९६५)
बजट- ९ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १४१.२ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- टेरेंस यंग
एक्टर- सीन कांनरी
यू ओनली लिव ट्वाइस (१९६७)  
बजट- ९.५ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १११.६ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- लेविस गिल्बर्ट
एक्टर- सीन कांनरी
कैसिनो रोयाल (१९६७)*
बजट- १२ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ४४.४ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- केन हूजेस और पांच अन्य
एक्टर- डेविड निवेन
ऑन हर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस (१९६९) 
बजट- ८ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ८२ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- पीटर आर हंट
एक्टर- जॉर्ज लेजेंबी
डायमंड्स आर फ़ॉरएवर (१९७१)
बजट- ७.२ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ११६ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- गय हैमिलटन
एक्टर- सीन कांनरी
लिव एंड लेट डाई (१९७३)
बजट- ७ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १६१.८ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- गय हैमिलटन
एक्टर- रॉजर मूर
द मैन विथ द गोल्डन गन (१९७४)
बजट- ७ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ९७.६ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- गय हैमिलटन
एक्टर- रॉजर मूर 
द स्पाई हु लव्ड मी (१९७७) 
बजट- १४ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १८५.४ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- लेविस गिल्बर्ट
एक्टर- रॉजर मूर 
मूनरेकर (१९७९)
बजट- ३१ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- २१०.३ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- लेविस गिल्बर्ट
एक्टर- रॉजर मूर
फॉर योर आईज ओनली (१९८१)
बजट- २८ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १९५.३ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- जॉन ग्लेन
एक्टर- रॉजर मूर 
ऑक्टोपसी (१९८३)
बजट- २७.५ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १८२ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- जॉन ग्लेन
एक्टर - रॉजर मूर 
नेवर से नेवर अगेन (१९८३)*
बजट- ३६ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १५९.९३ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- इरविन केर्श्नेर
एक्टर- सीन कांनरी
अ व्यू टू किल (१९८५)
बजट- ३० मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १५१.९६ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- जॉन ग्लेन
एक्टर- रॉजर मूर 
द लिविंग डेलाइट्स (१९८७) 
बजट- ४० मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १९०.११ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- जॉन ग्लेन
एक्टर- टिमोथी डाल्टन 
लाइसेंस टू किल (१९८९)
बजट- ४२ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १५४.६९ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- जॉन ग्लेन
एक्टर- टिमोथी डाल्टन 
गोल्डनऑय (१९९५)
बजट- ६० मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ३५५.९४ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- मार्टिन कैम्पबेल
एक्टर- पियर्स ब्रोसनन
टुमारो नेवर डाईज (१९९७)
बजट- ११० मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ३३९.४७ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- रॉजर स्पॉट्सवुडे
एक्टर- पियर्स ब्रोसनन 
द वर्ल्ड इज नॉट एनफ (१९९९)
बजट- १३५ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ३६१.७३ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- माइकल अपटेड
एक्टर- पियर्स ब्रोसनन 
डाई अनदर डे (२००२)
बजट- १४२ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ४३१.९३ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- ली तमाहोरी
एक्टर- पियर्स ब्रोसनन
कैसिनो रोयाल (२००६)
बजट- १०२ मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ५९४.२७ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- मार्टिन कैम्पबेल
एक्टर- डेनियल क्रैग
क्वांटम ऑफ़ सोलेस (२००८)
बजट- २३० मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- ५९१.६९ मिलियन डॉलर
डायरेक्टर- मार्क फोर्स्टर
एक्टर- डेनियल क्रैग 
स्काईफॉल (२०१२)
बजट- २०० मिलियन डॉलर
बॉक्स ऑफिस- १.११ बिलियन डॉलर
डायरेक्टर- सैम मेंडेस
एक्टर- डेनियल क्रैग
स्पेक्ट्र (२०१५)- जेम्स बांड सीरीज की यह २४ वी ऑफिसियल फिल्म है । डेनियल क्रैग चौथी बार बांड के किरदार में हैं । यह फिल्म ब्रिटेन में २६ अक्टूबर तथा अमेरिका में २ नवम्बर को रिलीज़ हो चुकी है । इस बार भारत में बांड सीरीज की फिल्म तीन हफ्ते बाद २० नवम्बर को रिलीज़ हो रही है । वैसे यह फिल्म दुनिया की तरह भारत में ज़बरदस्त सफलता हासिल करने जा रही है । फिल्म के डायरेक्टर सैम मेंडेस हैं ।

No comments:

Post a Comment