Showing posts with label IIFA. Show all posts
Showing posts with label IIFA. Show all posts

Tuesday 28 November 2023

राधिका मदान की Sanaa को #54thIFFI में स्टैंडिंग ओवेशन



राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'सना' अपनी जबरदस्त कहानी और शानदार परफॉर्मन्स के साथ एक और ऐतिहासिक पल बना रही है। राधिका मदान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 54वें एडिशन में 'इंडियन पैनोरमा' सेक्शन में प्रीमियर हुआ और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म को भारत सरकार द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने और विदेशी मेहमानों के लिए महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था।



 

अपार प्रशंसा प्राप्त करते हुए, 'सना' को उपस्थित लोगों से खड़े होकर सराहना भी मिली। प्रीमियर ने फिल्म के निर्देशक सुधांशु सरिया और राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तलसानिया और निखिल खुराना सहित पूरी कास्ट के लिए एक विशेष क्षण चिह्नित किया, जो पहली बार एक साथ आए। इसने एक यादगार अनुभव प्रदान किया, खासकर शिखा तलसानिया और निखिल खुराना के लिए क्योंकि उन्होंने पहली बार इतनी प्रतिष्ठित सेटिंग में फिल्म देखी।

 



इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया से सम्मानित होकर, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, “मैं खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस करता हूं। हमें मान्यता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमें जो अविश्वसनीय सराहना मिली है, उससे ऐसा लगा जैसे मुझे यह मेरे परिवार से मिली है क्योंकि हमारे देश ने इसे स्वीकार किया है। यह तथ्य कि हमें भारत सरकार द्वारा उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया और मंच दिया गया, यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। दर्शकों से मिलना और बातचीत के साथ-साथ उनके प्यार  को महसूस करना अभूतपूर्व था। यह फिल्म से जुड़े हर किसी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।' सही लोगों ने फिल्म के लिए हां कहा और इसमें अपना दिल और जान लगा दी और सब ठीक हो गया। मैं इस तरह के सम्मान के लिए बेहद आभारी हूं और उन यादों के साथ घर वापस जा रहा हूं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।''

 



इससे पहले, 'सना' को अन्य प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों जैसे शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ), टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली थी।

 



'सना', एक सोशल ड्रामा है, जो एक जिद्दी और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, जो एक आंतरिक लड़ाई के खिलाफ लड़ रही है, जो न ठीक हुए आघात में निहित है।

 



सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन बैनर फोर लाइन फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'सना' में सह-कलाकार सोहम शाह, शिखा तल्सानिया और पूजा भट्ट महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Tuesday 30 May 2023

Shantanu Maheshwari bags the IIFA Best Debutante Male Award for ‘Gangubai Kathiawadi’

When they say hard work and consistency can really make your dreams true, it’s definitely true for actor Shantanu Maheshwari.  Last seen in the OTT series ‘Tooth Pari’, the actor delivered a noteworthy performance in his debut film last year - Sanjay Leela Bhansali’s biographical crime drama ‘Gangubai Kathiawadi’. The actor portrayed the role of Alia Bhatt’s love interest, named Afsaan. Making it all worth it and rightly so, Shantanu has now bagged the prestigious ‘Best Debutante Male’ Award for ‘Gangubai Kathiawadi’ at the IIFA Awards 2023 in Yas Island, Abu Dhabi.

 




An iconic moment for Shantanu today, the actor earned a lot of love and appreciation from both the audience and the industry for his performance in Sanjay Leela Bhansali’s masterpiece.

 




Expressing his gratitude for the honour, Shantanu said in his acceptance speech, “ It's my first, and it means a lot. It has been a long journey to reach this point, but the best part is that it's only the beginning. I began my career in the TV industry, and I would like to express my gratitude to Palki Malhotra for giving me my first opportunity in TV. If that hadn't happened, I wouldn't have discovered my passion for acting. I want to thank my parents and my family, as well as the individuals directly involved in the film Gangubai Kathiawadi. A big thank you to Leela ma'am for spotting me, Sanjay sir for giving me that opportunity, and introducing me to the world in a completely different light. I have learned a lot, and Alia Bhatt, thank you for being so helpful. I also extend my gratitude to Sudeep sir, Shruti ma'am, Krutee, and everyone else who was involved in Gangubai. Your support means a lot to me. Thank you all so much for everything.”                                                   

 




Meanwhile, on the work front, the award winning actor will be next seen in director Neeraj Pandey’s ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ alongside the likes of Ajay Devgn and Tabu.      

Monday 25 June 2018

आइफा के स्टेज पर रेखा का जादू !

रविवार की रात, २४ जून को, बॉलीवुड की गुजरे जमाने की अभिनेत्री रेखा ने पूरे बैंकाक को लूट लिया।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकडेमी (आइफा) के स्टेज पर, रेखा ने अपनी तथा दूसरे एक्टरों की  पुरानी फिल्मों के गीतों के मेडले पर समा बाँध दिया। वह बीस साल बाद किसी प्रोग्राम में अपना नृत्य पेश कर रही थी।  

उन्होंने, जहाँ फिल्म मुगले आज़म के प्यार किया तो डरना क्या गीत पर अनारकली की याद ताज़ा कर दी तो वहीँ फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के सलाम ए इश्क़ मेरी जान पर थिरक रही रेखा को देख कर चालीस साल पहले की ज़ोहरा बेगम की याद ताज़ा हो गई ।

जब रेखा, फिल्म उमराव जान के इन आँखों की मस्ती के और दिल चीज़ क्या है गीतों पर डांस कर रही थी, उस समय दर्शकों की आँखों के सामने अवध की शायरा और नर्तकी उमराव जान अदा घूम रही थी।

ख़ास बात यह थी कि रेखा आइफा के स्टेज पर जिन फिल्मो के गीतों पर नृत्य कर रही थी, वह सब फ़िल्में १९७०-१९८० के दशक में रिलीज़ हुई थी।  उस समय रेखा मात्रा ट्वेंटी प्लस की युवा अभिनेत्री थी।  आज रेखा ६३ साल की हो गई हैं।  इसके बावजूद उनके नृत्य में वही नज़ाकत, नफासत और खूबसूरती तथा अदाए थी। 

रेखा को इस तरहा नाचते देख कर, ३१ साल के वरुण धवन खुद को न रोक सके और स्टेज पर पहुँच कर रेखा से बेतहाशा लिपट गए। 

इस फिल्म समारोह में श्रद्धा कपूर ने भी अपना कार्यक्रम पेश किया था। लेकिन, वह भी रेखा के परफॉरमेंस पर मुग्ध थी।  उन्होंने रेखा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं भौंचक रह गई।

रिलीज़ हुआ सूरमा एंथम - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 June 2017

आइफा को पेश करेंगे सैफ और करण जौहर और डेब्यू करेंगे वरुण धवन

आइफा  पेश करेंगे करण जौहर और..... 

सैफ अली खान 

डेब्यू करेंगे वरुण धवन