Showing posts with label Jassi Gill. Show all posts
Showing posts with label Jassi Gill. Show all posts

Friday 6 March 2020

Jassi Gillk, पत्नी और वह छोटी बच्ची



'
पंगा' में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल अपने प्रशंसकों को खुश रखना जानते हैं। भारत के सबसे बड़े पंजाबी त्यौहार क्रॉस ब्लेड में एक शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद, अभिनेता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है| बहुत कम लोगों को पता है कि जस्सी गिल शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है| हाल ही में जस्सी गिल ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ पहली फोटो शेयर की|

हाल में ही जस्सी की बेटी रूजस ने अपना दूसरा जन्मदिन मनाया ऐसे में उन्होंने इस पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसी के साथ उन्होंने पहली बार अपनी बेटी और पत्नी को भी दुनिया के सामने पेश किया। पंजाबी हार्टथ्रोब ने बहुत कम समय में सभी के दिल में जगह बना ली है, और अब उन्होंने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने लेटेस्ट फोटोज़ के साथ लोगों का दिल जीत लिया है| हैप्पी फ़िर भाग जाएगी एक्टर को इस तस्वीर पर कई अच्छे कमेंट्स मिले| नेहा कक्कड़ ने लिखा, "आखिरकार!", टोनी कक्कड़, रंजीत बावा, बी प्रैक, जगदीप सिद्धू ने हार्ट इमोजी पोस्ट की|

पंगा के बाद जल्द ही जस्सी गिल 'सोनम गुप्ता बेवफा है' में दिखाई देंगे।

Friday 24 January 2020

पंगा की Kangana Ranaut साबित होगी बॉक्स ऑफिस क्वीन !


अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा, एक प्रकार से कंगना रनौत की सोलो फिल्म है।  यह फिल्म कबड्डी की एक चैंपियन खिलाड़ी की शादी और माँ बनने के बाद, कबड्डी के मैदान में सफल वापसी की कहानी है।  इस कहानी में, कबड्डी खिलाडी का परिवार है, पति, सास और बच्चा है, लेकिन दर्शकों की आँखों के सामने कबड्डी खिलाडी के रूप में कंगना रनौत का अभिनय ही होगा। क्योंकि, फिल्म में काम कर रही ऋचा चड्डा का कोई नाम लेवा नहीं, फिल्म में पति की भूमिका कर रहे पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल की हिंदी बेल्ट में ख़ास पहचान नहीं। उनकी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (२०१८) फ्लॉप हुई थी।  यानि जो कुछ है, अश्विनी का निर्देशन और कंगना का अभिनय फिल्म की जान होगा।

आधा दर्जन असफल फ़िल्में ?
यही कंगना रनौत को साबित करना है कि वह आज भी किसी फिल्म को अपने कंधे पर धो कर सकुशल पार लगा सकती हैं। उनकी पिछली आधा दर्जन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ पाने में नाकामयाब रही थी। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की। लेकिन फिल्म का बजट इतना ज़्यादा था कि इसे सफल फिल्म नहीं कहा जा सकता। बाकी की फ़िल्में आई लव न्यू योर, कट्टी -बट्टी, रंगून, सिमरन और जजमेन्टल है क्या बुरी तरह से मार खाई थी।

सफल होती खेल फ़िल्में !
पंगा खेल पर फिल्म है।  इधर खेल पर फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। गोल्डसूरमा, सुल्तान, भाग मिल्खा भाग, मैरी कोम, आदि स्पोर्ट्स फ़िल्में दर्शकों द्वारा  देखी और सराही गई है। कंगना रनौत की फिल्म पंगा उनकी पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। इस फिल्म में, कबड्डी की राजनीति नहीं, बल्कि परिवार का सहयोग ख़ास है। ऐसी कहानी में कंगना रनौत चमक सकती है।

सफलता है कंगना की चुनौती !
कंगना के सामने बड़ी चुनौती है।  उन्हें वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनुशूटआउट एट वडाला, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स वाला दौर वापस लाना है, जिसमे कंगना के नाम पर फ़िल्में देखी जाती थी। खास तौर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और क्वीन की तरह खुद के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनय का प्रदर्शन करना है। यह फ़िल्में सफल भी हुई थी। क्या बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म स्ट्रीट डांसर से सफलतापूर्वक पंगा ले सकेगी ?

Wednesday 11 September 2019

आइफा रॉक्स में Jassi Gill



'हैप्पी फिर भाग जायेगी' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले जस्सी गिल ने सिंगिंग के बाद अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है| अब जल्द ही पंजाबी अभिनेता-गायक बी प्राक के साथ प्रतिष्ठित आईफा रॉक्स में परफॉर्म करते नज़र आएंगे| आईफा रॉक्स का 20 वां एडिशन म्यूज़िकल होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी|

जस्सी गिल के परफॉर्मेंस की बात करें तो वो अपने गानों में पंजाब की देसी सुगंध और फ्यूजन लाएंगे। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर पंजाबी गाने शामिल हो चुके हैं तो ऐसे में पंजाबी सिंगर्स की लिस्ट में जस्सी गिल ने अपनी खास पहचान बनाई है| मल्टी टैलेंटेड एंटरटेनर ने निकले करंट और सुरमा काला जैसे गानों के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाले गाने दिए हैं| इन गानों ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोरे। खैर, दर्शक उनके परफॉर्मेंस को लेकर खासा उत्साहित हैं| हालाँकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो किन गानों पर परफॉर्म करेंगे| 

इसके बारे में बात करते हुए जस्सी गिल ने कहा, "मैं आइफा रॉक्स में परफॉर्म करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूँ| मैं श्रोताओ की तरफ से रिक्वेस्ट किये गए कुछ गानों को छांट चूका हूँ| इतने टैलेंटेड सिंगर्स के साथ गाना बहुत ही मज़ेदार होने वाला है| मुझे इसका बेसब्री से इंतज़ार है|

अपने चार्टबस्टर गानों के सफलता के बाद जस्सी गिल जल्द ही पंगा नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसे अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित करेंगी|

Thursday 25 October 2018

Jassie Gill at the International Kullu Dussehra Festival



At the recently held International Kullu Dussehra Festival in Kullu (Himachal Pradesh), the open ground was swamped with people who could not stop grooving to the electrifying performance by popular singer-composer-actor Jassie Gill.

The crowd-puller Jassie with his charisma and spectacular voice mesmerized the onlookers, especially the female populace with his electrifying performance. 

The crowd danced to the tunes of chart-topping numbers of recent times including Nikle Currant, Guitar Sikhda and True Talk among others thumping their feet nonstop and kept asking their favorite singer for more.

Interestingly, Jassie who entered in Bollywood with debut film, Happy Phirr Bhag Jayegi and will be soon seen opposite Kangana Ranaut in Ashwiny Iyer’s Panga, performed in front of 30,000 crowds touted as the highest ever in the last three decades.






Thursday 23 August 2018

जस्सी गिल की मिल गई दूसरी हिंदी फिल्म

पंजाबी फिल्म एक्टर और गायक जस्सी गिल की निकल पड़ी है।

वह, सोनाक्षी सिन्हा और  डायना पेंटी के साथ अपनी हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का प्रचार कर रहे थे, जब उनको खबर मिली कि उन्हें पंगा में ले लिया गया है।

पंगा, वही फिल्म है, जिसमे अभिनेत्री कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कर रही हैं।

अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा में जस्सी गिल की भूमिका क्या है, फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।  वैसे जस्सी गिल का इस रोल के लिए भी स्क्रीन टेस्ट किया गया था।

जस्सी कहते हैं, "मुझे जब, हैप्पी... टीम द्वारा बुलाया गया तो मैं समझा कि मुझे इस फिल्म में कोई पंजाबी गीत गाना है।  लेकिन, जब मैं मुदस्सर अज़ीज़ से मिला तो उन्होंने बताया कि मुझे सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट एक पंजाबी किरदार खुशवंत सिंह ख़ुशी के लिए साइन किया गया है। " 

हैप्पी फिर भाग जाएगी के लिए भी जस्सी का स्क्रीन टेस्ट किया गया था।  हालाँकि, उस समय तक वह, मिस्टर एंड मिसेज ४२०, दिल विल प्यार व्यार, दिलदारियां, मुंडियां तो बचके रहीं, सरगी, आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। पंजाबी फिल्मों में उनका मुकाम बन चुका था।

दरअसल, जस्सी गिल को पंगा का प्रस्ताव हैप्पी फिर भाग जाएगी से पहले ही मिल चुका था। लेकिन, फिल्म के निर्माता इस बात का खुलासा कुछ अलग ढंग से ही करना चाहते थे, ताकि फिल्म की थीम दर्शकों तक पहुँच सके।

जस्सी गिल की पहली फिल्म रिलीज़ होनी है।  उन्होंने इससे पहले ही पंगा साइन कर ली है।  दो दूसरी फिल्मों के लिए बात चल रही हैं।

वह सोनाक्षी सिन्हा और कंगना रनौत जैसी स्थापित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसके बावजूद वह नहीं चाहते कि फिल्मकार उन्हें साइन करने से पहले दो बार सोचें।

हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 


‘ए बैंड ऑफ़ बॉयज’ का अगला गाना मचाएगा धूम- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 July 2018

हैप्पी फिर भाग जायेगी के लिए जस्सी गिल ने सीखी मैंडरिन

पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल, अपनी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित इस फिल्म में जस्सी गिल, चीन में रहने वाले एक पंजाबी लडके की भूमिका कर रहे हैं। जस्सी गिल ने, अपनी भूमिका को स्वाभाविक बनाने के लिए करैक्टर के लिहाज़ से ज़रूरी चीनी भाषा मैंडरिन सीखी।

इस बारे में जस्सी बताते हैं, "मैंडरिन सीखना मुश्किल है। इसे बोलना तो भूल ही जाओ। शुरू में, इसे समझना मुश्किल था, लेकिन मैंने शब्दों को सही तरीके से उच्चारण करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ मैंडरिन भाषा में कई वीडियो देखे। जब मैंने, एक बार भाषा सीख ली  तो फिर मैंने शूटिंग से पहले डिक्शन पर काम किया।"

फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि जस्सी के करैक्टर का सोनाक्षी सिन्हा के हैप्पी करैक्टर से टकराव होता है। उनके बीच की नोकझोंक दिलचस्प लगती है।

पंजाबी भाषा में सात फ़िल्में कर चुके, जस्सी गिल की पहली पंजाबी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० की सीक्वल फिल्म मिस्टर एंड मिसेज ४२० रिटर्न भी इसी साल रिलीज़ होने जा रही है।

गायक होने के बावजूद अपने फिल्म करियर को लेकर जस्सी गिल बताते हैं, "मुझे पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है और मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए आभारी हूं। बॉलीवुड का हिस्सा होना सपने जैसा है। इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहो से स्वागत किया है।"

जस्सी गिल, इरॉस इंटरनेशनल और कलर यलो प्रोडक्शंस के अंतर्गत बनाई जा रही फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी की रिलीज़ का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है।

हैप्पी फ़िर भाग जाएगी, २४ अगस्त २०१८ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है ।


सोनी मैक्स से प्रसारित होने वाली फ़िल्में (१ से १५ ... क्लिक करें 

Tuesday 19 December 2017

सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी के लिए जस्सी गिल

उडता पंजाब से दिलजीत दोसांझ और सेकंड हैंड हस्बैंड से गिप्पी ग्रेवाल के बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब तीसरे पंजाबी पॉप सिंगर और पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  खन्ना,  लुधियाना के जसदीप सिंह गिल पॉप म्यूजिक के क्षेत्र में जस्सी गिल के नाम से मशहूर हैं।  बैचमेट उनका पहला एल्बम था, जो २०११ में रिलीज़ हुआ।  उनका पंजाबी फिल्म डेब्यू २०१४ में फिल्म मिस्टर  एंड मिसेज ४२० से हुआ।  अब वह हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की  सीक्वल फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स  से हिंदी फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं।  २०१६ की हैप्पी भाग जाएगी एक सिख लड़की हैप्पी की थी, जो  शादी की रात घर से भाग जाती है और संयोगवश पाकिस्तानी पहुँच जाती है।  फिल्म में हैप्पी का किरदार डायना पेंटी ने किया था।  सीक्वल फिल्म में भी डायना पेंटी है।  इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को भी शामिल किया गया है।  सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म  में हैप्पी की भूमिका कर रही हैं।  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि  हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स में दो दो हैप्पी हैं।  जस्सी गिल सोनाक्षी सिन्हा वाली हैप्पी के साथ रोमांस कर सकते हैं।  इस फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ ही हैं।  जस्सी गिल को अभिनय से लगाव है।  वह हरचंद कोशिश करते हैं अपने अभिनय को मांजने की।  हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स के डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ इस काम में जस्सी की काफी मदद  करते हैं।  सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह किसी पंजाबी पॉप सिंगर के साथ अभिनय करेंगी।  सोनाक्षी सिन्हा को भी गाने का शौक हैं।  उनका एक सिंगल आज दिल इश्कहॉलिक है २०१५ में रिलीज़ हुआ है।  जस्सी के लिए सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म करना स्वप्न के सच  साबित होने जैसा है।  वह किसी भी दशा में ऐसा  सुनहरा मौक़ा जाने नहीं देंगे।  वह कहते हैं, "मैं पूरी मेहनत से अपना काम करूंगा और दिखा दूंगा।" जहाँ तक संगीत का सवाल है, अभिनय में व्यस्त  होने के बावजूद जस्सी संगीत रचना भी कर रहे हैं।  उनका एक सिंगल गिटार सिखदा  हाल ही में रिलीज़ हुआ है।  यह एक सरल रोमांटिक पंजाबी गीत है।