Showing posts with label Mithila Palkar. Show all posts
Showing posts with label Mithila Palkar. Show all posts

Thursday 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा


कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत करता। लेकिन, इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।



बनिता संधू
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता तो नहीं मिली।  लेकिन, सुजीत सरकार के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।



मौनी रॉय
मौनी रॉय को, टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक बच्चन की, जीवा निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना कर रही हैं।



मिथिला पालकर
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ था।  फिल्म के न चलने  के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई फिल्म नहीं मिली है।



राधिका मदान
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के निर्देशक विशाल भरद्वाज थे।  इस फिल्म में, राधिका को सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।



मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हुआ।  इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय था।  उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी। 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर - क्लिक करें 

Monday 30 July 2018

क्या बॉलीवुड में बन पायेगा दुलकर सलमान का 'कारवां' ?

रोड मूवी कारवां की कहानी दिलचस्प है।

तीन चरित्र हैं।

इरफ़ान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर के तीन प्रमुख किरदार हैं।

इन्हे खो गए एक मृत शरीर की तलाश है।

दुलकर सलमान के पिता का मृत शरीर गलती से किसी और को दे दिया जाता है।  दुलकर को जो शरीर दिया गया है वह मिथिला की नानी का है। तीनों को उस गायब शरीर की तलाश है।

इस फिल्म में, गंभीरता या नीरसता की जगह नहीं है।  डेब्यूटांट डायरेक्टर आकर्ष खुराना ने फिल्म को हल्का फुल्का और हास्य से भरपूर रखा है। 

इरफ़ान खान के बीमार होने के बाद, यह पहली फिल्म होगी, जो रिलीज़ हो रही है।  दर्शक इरफ़ान के कारण कारवां को देखना ज़रूर चाहेंगे।

फिल्म में दो नए चहरे भी हैं।

मराठी एक्ट्रेस मिथिला पालकर, कंगना रनौत की फिल्म कट्टी बट्टी की छोटी भूमिका के बाद इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं।

इस फिल्म से मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दुलकर सलमान, मलयालम फिल्मों के मशहूर एक्टर मम्मूट्टि के बेटे हैं।

कारवां के कारवां में कृति खरबंदा भी हैं।  कृति खरबंदा दक्षिण की नामचीन एक्ट्रेस हैं।  उनकी चार हिंदी फ़िल्में राज़ रिबूट, गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना और वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो चुकी है।  वह इस समय, यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल ४  में भी काम कर रही हैं।

अमला अक्किनेनी की फिल्म में चरित्र भूमिका है।  हिंदी दर्शक उनसे परिचित हैं।

उनका हिंदी फिल्म डेब्यू १९८८ में रिलीज़ विनोद खन्ना, फ़िरोज़ खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म दयावान से हुआ था।

टी प्रकाश राव  की फिल्म कब तक  चुप रहूंगी की वह नायिका थी।

दोस्त (१९८९), जुर्रत (१९८९) और शिवा (१९९०) के बाद वह हिंदी फिल्मों से दूर हो गई।

उन्होंने शिवा के नायक नागार्जुन से शादी कर ली।

लिसेन अमाया (२०१३) से उन्होंने वापसी की।  फिर वह हमारी अधूरी कहानी (२०१५)  में नज़र आई। 


एनबी का विटामिन तोड़ वीडियो एल्बम हु इज दैट छोरी ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 26 June 2018

कारवां का पोस्टर

निर्देशक उत्कर्ष खुराना की फिल्म कारवां का पोस्टर आज जारी हुआ।

इस पोस्टर में, फिल्म के तीनों मुख्य एक्टर इरफ़ान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर, एक पीले रंग की छोटी कार में  बैठे नज़र आ रहे है। लेकिनइरफ़ान मज़ाकिया स्टाइल में कार से बाहर निकले पड़ रहे हैं।

इन्ही तीनों को पोस्टर के ऊपरी हिस्से पर भी देखा जा सकता है। तीनों ही हँसते मुस्कुराते किरदार।

पृष्ठभूमि में केरल की सीनरी है।

फिल्म की कहानी में तीन भिन्न पेशे से जुड़े तीन अलग स्वभाव के किरदार परिस्थितियोंवश एक साथ यात्रा पर चल निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान के अनुभव, उन्हें खुद को बदलने में मदद करते हैं।

यह फिल्म मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान की पहली हिंदी फिल्म होगी।

मिथिला पालकर की ख़ास  बात यह है कि उन्हें लोकप्रियता मिली यू-ट्यूब पर एक सीरीज लिटिल थिंग्स से। कट्टी बट्टी (२०१५) उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।

इरफ़ान खान किसी परिचय के मोहताज़ नहीं।

इन तीनों के अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, अमला अक्किनेनी और प्रीति राठी गुप्ता भी हैं।

इस फिल्म के निर्देशक उत्कर्ष खुराना की यह पहली फिल्म है।

फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।

यह फिल्म ३ अगस्त को रिलीज़ होगी। 

फन्ने खान के टीज़र में ऐश्वर्य राय की झलक - देखने के लिए क्लिक करें