Showing posts with label Dulqer Salman. Show all posts
Showing posts with label Dulqer Salman. Show all posts

Thursday 12 March 2020

Dulquer Salmaan की Hey Sinamika में Kajal Aggarwal और Aditi Rao Hydari


मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार, मगर हिंदी सहित दक्षिण की दूसरी सभी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके दुलकर सलमान की नई तमिल फिल्म हे सिनमिका का आज महूरत हुआ।  इस महूरत शॉट का क्लैप अभिनेत्री खुशबू ने दिया।  इस फिल्म का पहला शॉट फिल्मकार के भाग्यराज और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया।


दुलकर सलमान की इस रोमांस फिल्म का टाइटल मणिरत्नम की हिट फिल्म ओह कधल कणमणि के गीत ओके कणमणि हे सिनमिका से प्रेरित है।  हे सिनमिका से तमिल फिल्मों की मशहूर नृत्य निर्देशिका बृंदा गोपाल का बतौर फिल्म निर्देशक आगमन हो रहा है।  इस फिल्म में दुलकर की दो नायिकाएं काजल अगरवाल और अदिति राव हैदरी हैं।


बृंदा के परिचय के लिए इतना बताना काफी होगा कि उन्होंने तमिल फिल्मों के तमाम बड़े सितारों के गीतों का नृत्य  संयोजन किया है।  उन्होंने वारणाम आईराम, मान कराटे, कदल और थेरी जैसी फिल्मों में गीतों की कोरियोग्राफी की है।  बृंदा के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशबू ने ट्वीट किया- मेरी अच्छी दोस्त का ड्रीम प्रोजेक्ट।



दुलकर सलमान ने की पिछली तमिल फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलैयादिताल हिट साबित हुई थी।  उनकी इस तमिल  रोमांस फिल्म का निर्माण जिओ स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।  कहा जा सकता है कि बृंदा भी अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफरों प्रभुदेवा और राघव लॉरेंस के नक़्शे कदम पर चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें भी बतौर निर्देशक सफलता मिलेगी।

Wednesday 22 May 2019

अब क्रिकेट से डरा क्रिकेट का Zoya Factor


Sonam Kapoor की फिल्म The Zoya Factor की रिलीज़ की तारीख़ फिर बदल दी गई है।  पहले द ज़ोया फैक्टर को ५  अप्रैल को रिलीज़ होना था।  फिर इसे १५ जून तक के लिए टाल दिया गया। लेकिन, अब यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, तय नहीं है।

एक लड़की... की असफलता के बाद !
द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) उस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म है, जिनकी  रियल लाइफ फिल्म नीरजा (Neerja) सुपरहिट हुई थी। लेकिन, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki ko Dekha Toh Aisa  की असफलता के बाद, सोनम कपूर की फिल्मों के निर्माताओं का आत्मविश्वास डिगा है। यही कारण है कि क्रिकेट की ज़ोया क्रिकेट से भयभीत हो कर भाग खडी हुई है।

अनिश्चितता के क्रिकेट में अंध विश्वास
सोनम कपूर की फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) की कहानी, एडवरटाइजिंग एजेंट ज़ोया सिंह सोलंकी की है, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली समझा जाता था।  यह इत्तेफ़ाक़ ही था कि वह जिस मैच के दौरान पहुंची, भारतीय टीम उस मैच को जीत गई।  इसे देखते हुए ही ज़ोया को भारत के हर मैच में बुलाया जाने लगा था। यह अनिश्चितताओं के खेल क्रिकेट एक अन्धविश्वास की कहानी भी कही जा सकती है।


मोहब्बत और जंग का कथानक
अनुजा चौहान द्वारा रियल लाइफ ज़ोया सोलंकी पर लिखी गई इस उपन्यास में रोमांस के भी रंग है। किताब में ज़ोया का भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान निखिल खोड़ा के साथ मोहब्बत और जंग का रिश्ता था। इस किताब पर फिल्म में, जहाँ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ज़ोया सोलंकी की भूमिका की है, वही मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulqer Salman) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान निखिल खोड़ा की भूमिका की है।

एक दिन बाद पाकिस्तान से मुकाबला
इसके बावजूद की ज़ोया सोलंकी भारतीय क्रिकेट टीम का भाग्यशाली चेहरा थी, इस चहरे पर फिल्म को क्रिकेट से भागना पड़ रहा है।  एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप के मैच ३० मई से शुरू हो रहे हैं।सोनम कपूर की फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) १४ जून को रिलीज़ होनी थी।  उस समय तक क्रिकेट का बुखार पूरे देश पर चढ़ चुका होगा।  १६ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुक़ाबला होगा।  १४ जून को भी, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच मुक़ाबला है।  जून मे लगातार क्रिकेट टेलीकास्ट होगी।  यह सभी मैच दोपहर बाद शुरू होंगे।  ऐसे में किसके पास मौका होगा, परदे पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की ज़ोया सोलंकी को देखने का !

काम नहीं आएगा क्रिकेट का फैक्टर
निर्माताओं द्वारा कहा जा रहा है कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बकाया है। लेकिन, यह फिल्म अप्रैल से जून इसी लिए शिफ्ट हुई होगी।  ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) में कौन सा ऐसा पोस्ट प्रोडक्शन वर्क है ? सच्चाई यह है कि निर्माता खुद विश्व कप क्रिकेट का फायदा उठाने के लिए इसे १४ जून को रिलीज़ करना चाहते थे।  लेकिन, ९ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) रिलीज़ हुई होगी।  अगर भारत रिलीज़ हुई तो ज़ोया का क्रिकेट फैक्टर भी फिल्म के काम नहीं आएगा। 

पिता की भूमिका चाहें Tiger Shroff- क्लिक करें 

Saturday 1 September 2018

भाईजान चीन में साबित नहीं हुए सुल्तान

पहले आमिर खान और फिर इरफ़ान खान की फिल्मों दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार तथा हिंदी मीडियम की सफलता के बाद, सलमान खान ने भी खुद को चीन का सुलतान साबित करने का बीड़ा उठाया था।

उनकी चीन में रिलीज़ पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान को सफलता मिली थी।

इसलिए, सलमान खान को उम्मीद थी कि आम आदमी के संघर्ष को पसंद करने वाला चीन, उनकी एक युवक के पहलवान बनने और ओलंपिक्स का स्वर्ण जीतने की कहानी सुल्तान को पसंद करेगा।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुलतान साबित होगी।

परन्तु, सलमान खान चीनी बॉक्स ऑफिस के सुल्तान नहीं साबित हो सके।

दंगल की सफलता को देखते हुए, सुल्तान की सफलता भी सुनिश्चित सी लग रही थी। इस फिल्म को ३६,४७४ शो में दिखाया जा रहा था।

लेकिन, फिल्म का कारोबार निराशाजनक रहा।

सुल्तान, बॉक्स ऑफिस पर बेहद मामूली ९.४० लाख डॉलर यानि ६.६६ करोड़ रुपये की ही ओपनिंग ले सकी।

यह इस लिहाज़ से भी खराब थी कि सलमान खान की पिछली रिलीज़ फिल्म बजरंगी भाईजान ने २.२५ मिलियन डॉलर यानि १५.९५ करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वह भी तब, जब बजरंगी भाईजान सिर्फ १९, ९८२ शो में ही दिखाई जा रही थी।


वहीँ, चीनी दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म, टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल फॉल आउट ने मोह लिया। 

फिल्म ने पहले दिन २८ मिलियन डॉलर यानि १९ करोड़ का भारी कारोबार किया है।

इस प्रकार से फॉल आउट ने पूरी दुनिया में अपने झंडे गाड़ दिए हैं।  


देओलों पर छाया स्त्री का हॉरर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 30 July 2018

क्या बॉलीवुड में बन पायेगा दुलकर सलमान का 'कारवां' ?

रोड मूवी कारवां की कहानी दिलचस्प है।

तीन चरित्र हैं।

इरफ़ान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर के तीन प्रमुख किरदार हैं।

इन्हे खो गए एक मृत शरीर की तलाश है।

दुलकर सलमान के पिता का मृत शरीर गलती से किसी और को दे दिया जाता है।  दुलकर को जो शरीर दिया गया है वह मिथिला की नानी का है। तीनों को उस गायब शरीर की तलाश है।

इस फिल्म में, गंभीरता या नीरसता की जगह नहीं है।  डेब्यूटांट डायरेक्टर आकर्ष खुराना ने फिल्म को हल्का फुल्का और हास्य से भरपूर रखा है। 

इरफ़ान खान के बीमार होने के बाद, यह पहली फिल्म होगी, जो रिलीज़ हो रही है।  दर्शक इरफ़ान के कारण कारवां को देखना ज़रूर चाहेंगे।

फिल्म में दो नए चहरे भी हैं।

मराठी एक्ट्रेस मिथिला पालकर, कंगना रनौत की फिल्म कट्टी बट्टी की छोटी भूमिका के बाद इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं।

इस फिल्म से मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दुलकर सलमान, मलयालम फिल्मों के मशहूर एक्टर मम्मूट्टि के बेटे हैं।

कारवां के कारवां में कृति खरबंदा भी हैं।  कृति खरबंदा दक्षिण की नामचीन एक्ट्रेस हैं।  उनकी चार हिंदी फ़िल्में राज़ रिबूट, गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना और वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो चुकी है।  वह इस समय, यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल ४  में भी काम कर रही हैं।

अमला अक्किनेनी की फिल्म में चरित्र भूमिका है।  हिंदी दर्शक उनसे परिचित हैं।

उनका हिंदी फिल्म डेब्यू १९८८ में रिलीज़ विनोद खन्ना, फ़िरोज़ खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म दयावान से हुआ था।

टी प्रकाश राव  की फिल्म कब तक  चुप रहूंगी की वह नायिका थी।

दोस्त (१९८९), जुर्रत (१९८९) और शिवा (१९९०) के बाद वह हिंदी फिल्मों से दूर हो गई।

उन्होंने शिवा के नायक नागार्जुन से शादी कर ली।

लिसेन अमाया (२०१३) से उन्होंने वापसी की।  फिर वह हमारी अधूरी कहानी (२०१५)  में नज़र आई। 


एनबी का विटामिन तोड़ वीडियो एल्बम हु इज दैट छोरी ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 26 June 2018

कारवां का पोस्टर

निर्देशक उत्कर्ष खुराना की फिल्म कारवां का पोस्टर आज जारी हुआ।

इस पोस्टर में, फिल्म के तीनों मुख्य एक्टर इरफ़ान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर, एक पीले रंग की छोटी कार में  बैठे नज़र आ रहे है। लेकिनइरफ़ान मज़ाकिया स्टाइल में कार से बाहर निकले पड़ रहे हैं।

इन्ही तीनों को पोस्टर के ऊपरी हिस्से पर भी देखा जा सकता है। तीनों ही हँसते मुस्कुराते किरदार।

पृष्ठभूमि में केरल की सीनरी है।

फिल्म की कहानी में तीन भिन्न पेशे से जुड़े तीन अलग स्वभाव के किरदार परिस्थितियोंवश एक साथ यात्रा पर चल निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान के अनुभव, उन्हें खुद को बदलने में मदद करते हैं।

यह फिल्म मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान की पहली हिंदी फिल्म होगी।

मिथिला पालकर की ख़ास  बात यह है कि उन्हें लोकप्रियता मिली यू-ट्यूब पर एक सीरीज लिटिल थिंग्स से। कट्टी बट्टी (२०१५) उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।

इरफ़ान खान किसी परिचय के मोहताज़ नहीं।

इन तीनों के अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, अमला अक्किनेनी और प्रीति राठी गुप्ता भी हैं।

इस फिल्म के निर्देशक उत्कर्ष खुराना की यह पहली फिल्म है।

फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।

यह फिल्म ३ अगस्त को रिलीज़ होगी। 

फन्ने खान के टीज़र में ऐश्वर्य राय की झलक - देखने के लिए क्लिक करें