Showing posts with label Prerana Arora. Show all posts
Showing posts with label Prerana Arora. Show all posts

Thursday 30 November 2017

सामजिक विषयों पर फिल्म बनाने की प्रेरणा

सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरणा अरोडा को  जश्न ए यंगिस्तानपुरस्कार से नवाजा गया! जब मेहनत के साथ सहीं राह और सोच हो तो सपने सच होने में देर नही लगती,  इस बात को सच साबित कर दिखाया है क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट की प्रेरणा अरोडा ने। मनोरंजन के क्षेत्र में आज एक ब़डा नाम बन चुकी प्रेरणा अरोडा का सफर फर्श से अर्श तक का रहा हैं। रूस्तम और टॉयलेट एक प्रेमकथा की सफलता के बाद प्रेरणा अब अपनी अगली फिल्मों के लिए इंडस्ट्री की कुछ बडी हस्तियों और बेहतरीन फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रहीं हैं। उनकी अगली कुछ फिल्मों में  पैडमेन, परमाणु, परी, केदारनाथ, बत्ती गुल मीटर चालू, आदि हैं । वह दीपिका पादुकोण और इरफान खान को लेकर एक अनाम फिल्म भी बना रही हैं। ख़ास बात यह है कि यह सभी फिल्में सामाजिक विषयों के साथ ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण भी हैं। हाल ही में सामजिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरणा अरोडा को जश्न-ए-यंगिस्तान पुरस्कार से नवाजा गया।  जश्न ए यंगिस्तान अव़ॉर्ड्स में विभिन्न क्षेत्रों में अपने काम से योगदान करने वाली हस्तियाँ को  दिया जाता है।